Back to homepage

Latest News

गंगा जमुनी तहजीब से मनाई गई ईद

गंगा जमुनी तहजीब से मनाई गई ईद724

👤12-04-2024-

 हर नुक्कड़ पर मुस्तैद रही रौनाही पुलिस

सोहावल अयोध्या ।जनपद के तहसील सोहावल में मुस्लिम भाइयों का त्योहार ईद हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक से मनाई गई।ईद के मौके पर हिन्दू भाइयों ने अयोध्या की गंगा जमुनी तहजीब को पेस करते हुए मुस्लिम भइयो के घर पहुचकर एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी।बृहस्पतिवार  की सुबह सबसे पहले क्षेत्र में स्थित  ईदगाह  पर ईद की नमाज  सकुशल संपन्न हुई जिसमे सभी भइयो ने पुराने गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। मुस्लिम भाइयों ने  कहा कि ईद का त्यौहार 30 दिन रोजा रख करके भूखे, प्यासे, अपने शरीर की हर इच्छा को त्याग कर अपने आप को खुदा को समर्पित करने के बाद ईद का त्यौहार नसीब होता है। क्षेत्र के रौनाही कोला रसूल पुर जगनपुर चिर्रा बड़ागांव, ड्यौढ़ी बाजार,सुचित्तागंज सहित क्षेत्र के सभी  ईदगाहों पर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा हुई। ईद के मौके पर रौनाही पुलिस का सुरक्षा घेरा मजबूत रहा पुलिस लगातार गस्त करते हुए लोगो से प्रेम पूर्वक त्योहार मनाने की अपील करते हुए । ईद के दिन सारे शिकवे गिले भुलाकर एक दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी जाती है यही तो हमारे देश की महान परंपरा है चाहे जिस भी संप्रदाय का पर्व आता है तो दूसरे संप्रदाय के लोग भी बढ़-चढ़कर उस खुशी में शामिल हो जाते हैं आपसी भाईचारा मेल मिलाप के साथ एक दूसरे की खुशी में शामिल होकर एकता की मिसाल कायम करते हुए शामिल होते हैं। ईद हो, बकरीद हो, होली हो या दीपावली हो, या हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई किसी भी धर्म का त्यौहार हो सभी के त्योहारों में एक-दूसरे का सहयोग तहे दिल से करते हैं सभी त्योहारों को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।बीकापुर विधान सभा से सपा प्रत्यासी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर के आवास पर सभी धर्म के लोगो ने पहुचकर गले मिलकर ईद की बधाई दी।वही सपा के जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, प्रधान नदीम, प्रधान प्रतिनिधि खुर्शीद खान ,सभासद अबरार खान, शोएब खान, फैयाज खान,फजील अहमद,आमिर खान,किसान यूनियन नेता फरीद अहमद, सलीम खान, अलीम, मुहीब, पत्रकार कमाल अहमद,अफरोज अहमद फहीम अहमद,दानिश खान के आवास पर लोगो ने गले मिलकर ईद की बधाई दी।

🕔 मोहम्मद फहीम

12-04-2024-


 हर नुक्कड़ पर मुस्तैद रही रौनाही पुलिस

सोहावल अयोध्या ।जनपद के तहसील सोहावल में मुस्लिम भाइयों का त्योहार ईद हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक से मनाई...

Read Full Article
भाजपा सरकार जबसे सत्ता में आई है चारों तरफ अराजकता और अव्यवस्था का बोलबाला है - गौरव रावत

भाजपा सरकार जबसे सत्ता में आई है चारों तरफ अराजकता और अव्यवस्था का बोलबाला है - गौरव रावत65

👤12-04-2024-

बाराबंकी- भाजपा सरकार जबसे सत्ता में आई है चारों तरफ अराजकाता और अव्यवस्था का बोलबाला है, कानून व्यवस्था की स्थित गंभीर है, मंहगाई की मार से जनता पूरी तरह से पीडित है जनता भाजपा के असली चेहरे को पहचान गयी है वर्तमान संसदीय चुनाव में विधानसभा क्षेत्र जैदपुर के सभी बूथों पर इण्डिया गठबन्घन का कार्यकर्ता मजबूती से चुनाव लड़कर इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया की जीत दर्ज करायेगा हवाओं से एहसास हो रहा है कि संसदीय क्षेत्र की आवाम 2024 के चुनावों में भाजपा प्रत्याशी की पराजय और इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी की एैतिहासिक जीत का इतिहास लिखने जा रही है। 
उक्त उद्वगार जैदपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक गौरव रावत ने आज विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड सिद्धौर की न्याय पंचायत नवाबपुर कोड़री, कन्हवापुर, न्योछना तथा सिद्धौर में इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के साथ मेें व्यापक जनसम्पर्क अभियान मे आयोजित चौपालों में व्यक्त किये। 
इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने जनसम्पर्क के दौरान विकास के वास्ते इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान की अपील करते हुये कहा की कांग्रेंस पार्टी जुमलों में नहीं विकास में विश्वास करती है पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में देश के अन्नदाता को जो गारण्टी देने का वादा किया है उसके लागू होने पर किसान परिवार में खुशहाली आयेगी और देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मजबूत होगी आज हमें लोकसभा क्षेत्र में नौजवान, किसान, महिलायें, श्रमिक, व्यवसायी समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है और मैं आपके बीच दावे के साथ कहता हूँ कि कांग्रेस पार्टी का घोषण पत्र एैतिहासिक दस्तावेज है जिसकेे पांच न्याय, पच्चीस गारण्टी 300 वादों मंें देश की आवाम की समस्याओं का निदान है। 
श्री पुनिया ने कहा कि किसान न्याय के तहत पहली गारण्टी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देना होगा। दूसरी गारण्टी किसानों की कर्ज माफी तथा इसके लिये एक कर्जमाफी आयोग का गठन होगा, तीसरी गारण्टी किसानों की फसल की आयात निर्यात की नीति किसानो के हित को देखकर बनायी जायेगी, चौथी गारण्टी नई फसल बीमा योजना लायी जायेगी किसान की फसल की बरबादी का फैसला 30 दिन में होकर उसको भुगतान मिलेगा, पांचवी गारण्टी किसानों के उत्पाद को कर मुक्त करवाया जायेगा। किसानों की तरह ही कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में नौजवानों के लिये युवा न्याय देश की आधी आबादी महिलाओं के लिये नारी न्याय श्रमिकों के लिये श्रमिक न्याय और समाज के हर वर्ग को हिस्सेदारी न्याय देकर प्रत्येक वर्ग को 5 गारण्टी दी है जो देश में इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही लागू होगी।
विकास खण्ड सिद्धौर के जनसम्पर्क अभियान में जलालूद्दीन गुड्डू, जितेन्द्र वर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, चन्द्रेश यादव, सहजराम यादव, ओमप्रकाश, प्रदीप वर्मा, हरताश यादव, रंजीत मिश्रा, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद कैश, मंशाराम यादव, अजीजुल हसन, देवेन्द्र सिंह मोनू, मोनू वर्मा, गजराज रावत, मुरलीधर वर्मा, उमेश कुमार, बनवारी लाल, सुरेन्द्र वर्मा, नन्दकिशोर वर्मा, लवकुश वर्मा, चन्दन वर्मा, भुलान सिंह, जसवन्त यादव, आनन्द गौतम, अजय प्रताप सिंह सहित दर्जनों की संख्या में इण्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

12-04-2024-


बाराबंकी- भाजपा सरकार जबसे सत्ता में आई है चारों तरफ अराजकाता और अव्यवस्था का बोलबाला है, कानून व्यवस्था की स्थित गंभीर है, मंहगाई की मार से जनता पूरी तरह से पीडित...

Read Full Article
अनुसूचित मोर्चा पदाधिकारियों ने लाभार्थी जन-संपर्क अभियान चलाया

अनुसूचित मोर्चा पदाधिकारियों ने लाभार्थी जन-संपर्क अभियान चलाया 787

👤12-04-2024-

गोरखपुर। भाजपा महानगर अध्यक्ष अनु. मोर्चा कृष्ण कुमार के नेतृत्व में वार्ड नं 12 अशोकनगर व वार्ड नं 05 बाबा गंभीरनाथ नगर में लाभार्थियों के घर जाकर संपर्क किया व विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले लोगों को पत्रक देकर उन्हें मोदी योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार ने सरकार द्वारा बाबा साहेब के पंचतीर्थ स्थल समेत अनुसूचित समाज के लिए किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृष्ण कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को फिर से वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए निवेदन किया।
इंजीनियर बृजमोहन ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जो योजनाएं चलाई हैं वह सीधे तौर पर जरुरतमंद लोगों तक पहुंची हैं। जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतार कर जनता से किए गए एक एक वायदों को पूरा किया है। जनसंपर्क में मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमृत लाल भारती, पार्षद प्रतिनिधि बरकत अली, उपाध्यक्ष अखिलेश आर्या मनीराम कोदई सिंह कोमल पासवान रामकेवल समीर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

12-04-2024-


गोरखपुर। भाजपा महानगर अध्यक्ष अनु. मोर्चा कृष्ण कुमार के नेतृत्व में वार्ड नं 12 अशोकनगर व वार्ड नं 05 बाबा गंभीरनाथ नगर में लाभार्थियों के घर जाकर संपर्क किया व...

Read Full Article
बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व बसपा चेयरमैन प्रत्याशी महेश वर्मा

बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व बसपा चेयरमैन प्रत्याशी महेश वर्मा930

👤12-04-2024-

देवरिया। राजनीतिक उठा-पटक और चढ़ते राजनीतिक पारे के बीच रुद्रपुर नगर में बसपा के पूर्व चेयरमैन पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी महेश वर्मा को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक जयप्रकाश निषाद एवं रुद्रपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठे लाल निगम एवं  पूर्व चेयरमैन सुभाष मद्धेशिया ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। महेश वर्मा ने अपने सैकड़ो समर्थन के साथ भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया। महेश वर्मा ने कहां की मैं भारतीय जनता पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा।पार्टी का जो भी निर्णय होगा, मैं उस  निर्णय का सम्मान करुंगा।महेश वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव में 400 प्लस सीटों के साथ अपना परचम लहराएगी।भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें सबका साथ सबका विकास हो रहा है। यह एक विश्वसनीय पार्टी है। महेश वर्मा के साथ उनके समर्थकों राजेश वर्मा, दीपक वर्मा, संतोष वर्मा, रतन वर्मा, भोला वर्मा, राज वर्मा, शिवनारायण वर्मा, शिवम वर्मा, सत्यम वर्मा, मुन्ना शर्मा, सिन्टू पटेल, वीरेंद्र वर्मा, धर्मवीर गुप्ता, विनय वर्मा और पिंटू वर्मा आदि ने भी सदस्यता ग्रहण किया।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

12-04-2024-


देवरिया। राजनीतिक उठा-पटक और चढ़ते राजनीतिक पारे के बीच रुद्रपुर नगर में बसपा के पूर्व चेयरमैन पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी महेश वर्मा को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व...

Read Full Article
नवागत सहायक चकबन्दी अधिकारी को संस्था प्रबंधक ने दी शुभकामनाएं

नवागत सहायक चकबन्दी अधिकारी को संस्था प्रबंधक ने दी शुभकामनाएं692

👤09-04-2024-
बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे नवागत सहायक चकबंदी अधिकारी बाजार शुक्ल जय शंकर पाण्डेय से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया एवं बतौर संस्था प्रबंधक श्री कृष्ण प्रतिमा भेंटकर शुभकामनाएं दी वहीं सहायक चकबंदी अधिकारी जय शंकर पाण्डेय ने संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की।

🕔असद हुसैन

09-04-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
सेवानिवृत शिक्षको का विदाई एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सेवानिवृत शिक्षको का विदाई एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन475

👤09-04-2024-

सोहावल अयोध्या। दिनांक 09/04/2024 को विकासखण्ड सोहावल, मे दिनांक  31/03/24 को सेवानिवृत्त शिक्षक  मनीराम जी, राम प्रताप सिंह जी,  राम सरन सिंह, श्रीमती विभा त्रिवेदी जी का विदाई / सम्मान समारोह बी आर सी  सोहावल (पू०मा० अरकुना) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री रविता राव जी के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया इसके पश्चात सेवा निवृत शिक्षको को माल्यार्पण एवम साल  भेट करके सम्मानित किया तथा अयोजन मण्डल द्वारा स्मृति चिन्ह व रामचरित मानस भेट कर सभी सेवानिवृत्त शिक्षको की सम्मानित किया गया।  दीपक शुक्ल ने शिक्षको के के बारे में विस्तृत चर्चा की। सेवानिवृत शिक्षकों  द्वारा अपने कार्य अनुभव को साझा किया । इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक राम प्रताप ने कहा कि रिटायरमेंट होने पर जीवन में बहुत भावुक क्षण होता है. इस दौरान वह ज्वॉइनिंग से लेकर अब तक की सारी घटनाओं को याद कर भावुक हो जाते हैं. स्कूल में भी यह क्षण देखने को मिला. जहां सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक ने बड़ी बात कह दी. उन्होंने उपस्थित साथियों और छात्रों को कहा कि जिंदगी में कभी कुछ सीखने को मिले तो इसको जरुर इंप्लिमेंट करना. बता दें कि शिक्षक राम प्रताप सिंह की विदाई व सम्मान समारोह अयोजित हुआ.बिना सीख इंसान को कुछ नहीं मिल पाता विदाई की बेला पर अपनी सेवा काल में साथी रहे लोगो से जब विछड़ने का समय आया तो मौजूद काफी संख्या में शिक्षको की आंखे नम हो गई । इस अवसर पर कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिह्न एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में शिक्षको ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में  शिक्षक अवधेश कुमार, उमाशंकर, सूरज प्रकाश, सुनील कुमार मौर्य, राममूरत राय, दिनेश सिंह, तारिक अहमद, पंकज वर्मा, रोहित शुक्ल, डा.राजेन्द्र तिवारी , मो. गौस, श्री मती पुष्पा देवी, सुचित्रा श्रीवास्तव, इन्द्र पाल, रामप्रसाद, रुमा चौरसिया सुनैना रानी, संदीप सिंह, महेन्द्र अर्चना श्रीवास्तव सुधा श्रीवास्तव, ज्योतिमा पाण्डेय, विजयप्रकाश यादव राजेन्द्र प्रसाद, अनुज कुमार आदि शिक्षक एवम शिक्षिका उपस्थिति रहे। कार्यक्रम आयोजक मण्डल उमा शंकर(ब्लॉक सयोंजक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ) अवधेश यादव ,सूरज प्रकाश,सुनील मौर्य, विजय प्रकाश यादव,ने किया

🕔 मोहम्मद फहीम

09-04-2024-


सोहावल अयोध्या। दिनांक 09/04/2024 को विकासखण्ड सोहावल, मे दिनांक  31/03/24 को सेवानिवृत्त शिक्षक  मनीराम जी, राम प्रताप सिंह जी,  राम सरन सिंह, श्रीमती विभा त्रिवेदी जी...

Read Full Article
भारत की जनता के दुख दर्द और चुनौतियों के लिये जवाब है कांग्रेस का न्याय पत्र–आराधना मिश्रा मोना

भारत की जनता के दुख दर्द और चुनौतियों के लिये जवाब है कांग्रेस का न्याय पत्र–आराधना मिश्रा मोना816

👤09-04-2024-

बाराबंकी। कांग्रेस का न्याय पत्र जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के खेमें में भारी निराशा का माहौल है। प्रथा यह है कि दलों के चुनावी घोषणा पत्र अब तक दलों के नेताओं द्वारा बनाकर जनता को प्रस्तुत किया जाता रहा है लेकिन जननायक राहुल गांधी ने अपनी दोनों यात्राओं (भारत जोड़ों यात्रा एवं भारत जोड़ो न्याय यात्रा) के दौरान लगभग दस हजार किलोमीटर से अधिक चलने के दौरान देश और समाज के प्रत्येक वर्ग से बातचीत के दौरान उनकी समस्याओं और उनकी आकांक्षाओ को समझने का प्रयास किया है। पहली बार कांग्रेस का घोषणा पत्र देश की जनता ने तैयार किया है जिसका नाम न्याय पत्र रखा गया है। यह न्याय पत्र भारत की जनता के दुख दर्द और चुनौतियों के लिये जवाब है।
उक्त उदगार कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता श्रीमती अराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार को पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के ओबरी आवास पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस पार्टी इस लोेकसभा चुनाव में 5 न्याय (हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय) के तहत 25 गारण्टियों के माध्यम से देश की तस्वीर बदलने का संकल्प लेती है। आज उत्तर प्रदेश के लिये इस न्याय पत्र की प्रासंगिकता सर्वाधिक है बीते वर्षों में भाजपा की यू0पी0 और केन्द्र सरकार ने देश और प्रदेश के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और संवैधानिक ताने बाने को तहस नहस कर दिया है। किसानों को आमदनी से, युवाओं को रोजगार से महिलाओं को सुरक्षा के भाव से और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को समृद्धि से वंचित कर दिया है।
नेता विधानमंडल दल ने कहा कि, कुछ मृठ्ठी भर लोगों को बेपनाह दौलत दी गयी और देश के वंचित वर्ग को अन्याय और अत्याचार के दलदल में ढकेल दिया गया। कांग्रेस पार्टी संकल्प लेती है कि, भाजपा के इस अन्याय को खतम कर हम इण्डिया गठबन्धन के न्याय का राज स्थापित करेंगे, और 53 लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी, (अ0जा0) से इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया की एैतिहासिक मतों से जीत दर्ज करायेंगे।

🕔फहीम सिद्दीकी

09-04-2024-


बाराबंकी। कांग्रेस का न्याय पत्र जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के खेमें में भारी निराशा का माहौल है। प्रथा यह है कि दलों के चुनावी घोषणा पत्र अब तक दलों के...

Read Full Article
शारदा विद्या मंदिर इंटर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल/पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

शारदा विद्या मंदिर इंटर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल/पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन689

👤09-04-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। क्षेत्र के शारदा विद्या मंदिर इंटर कालेज छेदा में वार्षिक परीक्षाफल/पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।   विद्यालय परिवार द्वारा प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को  प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया। विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्य  सुनील सिंह ने आए हुए सभी अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बच्चे के विकास  और भाषा के लिए माता पिता को प्रयास करना पड़ेगा क्योंकि जब परिवार के लोग संयमित भाषा में बात करेंगे तो बच्चे पर इसका प्रभाव पड़ेगा। परीक्षाफल पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर प्रधान करुणा शंकर शुक्ल रामकुमार निषाद अमर कृष्ण शुक्ल अनूप मिश्र डॉ उपेंद्र शुक्ल,महेश सिंह,सोनू गुप्ता,सत्य नारायण अवस्थी,निर्मल मिश्र,बबलू यादव,हुकुम चंद्र मिश्र समेत अभिभावक व अध्यापकगण मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

09-04-2024-


फतेहपुर बाराबंकी। क्षेत्र के शारदा विद्या मंदिर इंटर कालेज छेदा में वार्षिक परीक्षाफल/पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।   विद्यालय परिवार द्वारा...

Read Full Article
बाराबंकी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए हिसाल बारी किदवाई ने किया नामांकन

बाराबंकी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए हिसाल बारी किदवाई ने किया नामांकन747

👤09-04-2024-

बाराबंकी। बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर गहगेहमी जोरो पर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम मे आज मंगलवार को सीनियर अधिवक्ता हिसाल बारी किदवाई ने नामांकन का पर्चा भर उनके साथ में काफी संख्या में भारी  हुजूम  नजर आया जिसमे नौजवान युवा और महिला व बुजुर्ग साथ दिखे। मालूम हो इससे पूर्व वर्ष 2023 में के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव मे हिसाल बारी किदवई रनर रहे थे। इस बार के चुनाव में सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर हिसाल बारी किदवाई को मैदान में उतारा है। हिसाल बारी किदवाई अपने मृद स्वभाव के कारण वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं में काफी लोकप्रिय है। 
नामांकन के मौके पर अधिवक्ता कैलाश दीक्षित, अजहर हनीफ शेख. रमेश चंद्रा , दिनेश त्रिपाठी, सुरेश चंद्र गौतम, अजय प्रताप सिंह, प्रकाश शुक्ला, दारा यादव, राहुल प्रताप सिंह, ब्रजेश प्रताप सिंह, इरशाद अंसारी, आसिफ अंसारी, रोहित निगम , राजा सरदार, सचिन विश्वकर्मा, उत्तम श्रीवास्तव, सीता शरण यादव,  मोहित श्रीवास्तव, प्रमोद यादव , शिवेंद्र प्रताप सिंह कुक्कू, सरफराज़ हुसैन, अमित सिंह, मुस्तेहसन जिम्मी , संदीप यादव, मान सिंह, दीप जैसवाल, मो रईस, मो इस्लाम , अंकुर सिंह, प्रदीप सिंह, विजय दिवेदी, प्रदीप पांडेय, शावेज़ ख़ान, नमिता पंकज,आमिर ख़ान, यास्मीन , फरहीन, अबु बकर, मो शादाब , नीतीश पांडेय,वली ख़ान, शिवकेश वर्मा,शफीक किदवई, रूद्र दिवेदी, मो अलीम  आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

09-04-2024-


बाराबंकी। बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर गहगेहमी जोरो पर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम मे आज मंगलवार को सीनियर अधिवक्ता...

Read Full Article
इण्डोरामा जन सेवा ट्रस्ट हास्पिटल पहुंचकर समाजसेवी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं

इण्डोरामा जन सेवा ट्रस्ट हास्पिटल पहुंचकर समाजसेवी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं820

👤09-04-2024-

औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे नवरात्रि के पावन अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर स्थित इण्डोरामा जन सेवा ट्रस्ट हास्पिटल पहुंचकर हास्पिटल सीएमओ डा.पी. पी.पटेल, वरिष्ठ चिकित्सक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा.पूनम पटेल, बाल रोग विशेषज्ञ डा.स्मिता चतुर्वेदी, वरिष्ठ चिकित्सक डा.यू.सी. शुक्ला एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी आर.के.पाठक से मुलाकात कर बतौर संस्था प्रबंधक मां दुर्गा प्रतिमा भेंटकर नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

🕔असद हुसैन

09-04-2024-


औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article