Back to homepage

Latest News

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं फार्मासिस्ट फेडरेशन द्वारा मतदाता जागरूकता एवं मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं फार्मासिस्ट फेडरेशन द्वारा मतदाता जागरूकता एवं मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन670

👤06-04-2024-

बाराबंकी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बाराबंकी तथा संबद्ध संगठन फार्मासिस्ट फेडरेशन के तत्वाधान में आज शनिवार को मलिक मैरिज हॉल, लखपेडाबाग में मतदाता जागरण शपथ ग्रहण तथा मीडिया सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त विशेष न्यायाधीश श्री सुनील कुमार निगम ने उपस्थित कर्मचारियों तथा मीडिया कर्मियों को अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की शपथ दिलाई।    उपस्थित कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बाराबंकी के जिला अध्यक्ष डॉ आर पी सिंह बिसेन ने कहा कि मतदान एक पुनीत कार्य है और आगामी 20 मई को लोकसभा चुनाव में हम सभी को इसे एक पर्व के रूप में मनाना चाहिए तथा पहले मतदान एवं उसके बाद जलपान के अनुसार पूरे परिवार सहित जाकर मतदान करना चाहिए तथा अपने मित्रों एवं समाज के लोगों को भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश श्री सुनील कुमार निगम जी ने मीडिया कर्मियों का माल्यार्पण कर तथा डायरी कलम एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से प्प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें सुमंगल दीप त्रिवेदी, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, रंजीत गुप्ता, विकास शुक्ला, संतोष शुक्ला, मोहम्मद वसीम, अरशद जमाल, चौधरी उस्मान, अनुराग शुक्ला, चंद्रकांत मौर्य, दानिश अंसारी, फहीम सिद्दीकी, विपिन सिंह, अनिरुद्ध शुक्ला, संजय यादव, सत्येंद्र यादव, अशोक सैनी, मोहम्मद सोहेल, सैयद खालिद महमूद, विशाल गुप्ता, तथा सचिन कुमार सहित कई मीडिया कर्मी उपस्थित रहे ।
  कार्यक्रम में कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री अनुज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, मनोज दुबे, वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रशांत  कुमार, मंत्री अवनीश दुबे, फार्मासिस्ट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा, मंत्री रमापति रावत, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र त्रिवेदी,मंडलीय सचिव रविंद्र सिंह, मंडलीय उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष शिवकरण यादव, विकास भवन कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा खान, पशुधन प्रकाश अधिकारी संघ के जिला मंत्री पंकज वर्मा, अमीन संघ के प्रांतीय महामंत्री राजेश मिश्रा, लैब टेक्नीशियन संघ के संरक्षक दीपक वर्मा, अध्यक्ष वीर प्रकाश वर्मा, मातृ शिशु कल्याण संघ की जिला सचिव लता कुमारी, एनएमए संघ के जिला मंत्री नरसिंह वर्मा, आरसी वर्मा, श्यामू सोनी, हरगोविंद वर्मा, संजीव वर्मा, अवधेश गुप्ता सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे ।
   अंत में राज कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ आर पी सिंह बिसेन ने जनपद के सभी विभागों के कर्मचारियों को एक संगठन बनाने का प्रस्ताव रखा जिसमें विकास भवन कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा खां तथा अमीन संघ के प्रांतीय महामंत्री श्री राजेश मिश्रा को संयोजक नामित किया गया।
   कार्यक्रम के अंत में फार्मेसिस्ट फेडरेशन  के अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

06-04-2024-


बाराबंकी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बाराबंकी तथा संबद्ध संगठन फार्मासिस्ट फेडरेशन के तत्वाधान में आज शनिवार को मलिक मैरिज हॉल, लखपेडाबाग में मतदाता जागरण...

Read Full Article
सांई पीजी कॉलेज मे आयोजित पंचम वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी का आज हुआ समापन

सांई पीजी कॉलेज मे आयोजित पंचम वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी का आज हुआ समापन581

👤06-04-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। चित्रकला विभाग सांई पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित पंचम वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी का आज समापन हुआ जिसमें 3000 से अधिक चित्रों को प्रदर्शित किया गया था। इस प्रदर्शनी का समापन राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ कलाकार एवं भूतपूर्व प्रोफेसर(लखनऊ यूनिवर्सिटी, पटना यूनिवर्सिटी ) ने किया।
महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र, पहनकर एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। कलायात्रा चित्रकला प्रदर्शनी के संयोजक प्रवक्ता चित्रकला  विनोद सिंह  ने बताया कि इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से लोक कला एवं भारतीय पर्व एवं त्योहारों  गोदना,हरछठ, तीज, करवाचौथ, पीड़िया, नवरात्रि, काली पूजा, गोवर्धन पूजा, शादी विवाह, कोहबर आदि जैसे विषयों पर आधारित चित्र प्रदर्शित किए गए थे जिनका निर्माण लगभग 1 वर्ष पूर्व से किया जा रहा था। इसके अतिरिक्त धार्मिक, राजनीतिक प्राकृतिक एवं व्यक्ति चित्र के साथ-साथ कलश सज्जा ,मंडलाआर्ट, वर्लीआर्ट, स्केचिंग, क्रिएटिव पेंटिंग, सुतली आर्ट, माटी कला इत्यादि माध्यम और तकनीकी में कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया था। समस्त कलाकृतियों की दर्शकों ने खूब प्रशंसा की और  मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कलाकार कला के ही छात्र नहीं है बल्कि महाविद्यालय के नक्षत्र हैं, अर्थात ईश्वर के प्रतिनिधि हैं जिन्होंने अपनी कल्पना से यहां कला का एक नया संसार बनाया है।
 उनकी समस्त कलाकृतियां जीवन्त और संदेशवाहक हैं जिनमे अपार आनंद और सौंदर्य की अनुभूति होती है।
महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा कि मैं चित्रकला विभाग द्वारा निरंतर हो रहे बेहतर कार्यों की प्रशंसा करता हूं और आशा करता हूं कि हमारा क्षेत्र एक दिन एक नई कला के लिए जाना जाएगा। इसके लिए चित्रकला विभाग को महाविद्यालय द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।  प्रबंधक ने चित्रकला विभाग की प्रवक्ता एवं प्रदर्शनी सहसंयोजक शिखा नाग,  विवेक कुमार के परिश्रम की सराहना की और कहा कि इनके निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में बनाई गई समस्त कलाकृतियां एक से बढ़कर एक हैं जिनका मूल्यांकन कर पाना असंभव है। उन्होंने कला विभाग से अपेक्षा की कि प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार से नए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।
कैलीग्राफी आर्टिस्ट प्रयागराज से पधारे अशोक कुमार पाल जी ने दूसरे दिन लेखन कला का प्रशिक्षण देकर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी
इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से अंजली वर्मा, अंजली देवी, अंजली मौर्या, अंकिता वर्मा, अंशिका वर्मा, अंशी सोनी, अंशु, जवेरिया साजिद, काजल, रूपा, लक्ष्मी देवी, सपना गुप्ता, तनु गुप्ता, पूजा गुप्ता, शिल्पी यादव, प्रियंका, मानसी, मानसी वर्मा, नाजिया खातून, पंखुड़ी, अमित,  अनुज, धनपाल, जयप्रकाश, मुकेश,संदीप, राममिलन, आकांक्षा, अंजू रावत, अंजू वर्मा, अंशिका, अपूर्वा, आराधना, रीना, अंशिका, आसिफा खातून, सायमा बानो, फरजाना,  उमा देवी, असरबा,  आंचल, खुशी, नेहा, गुप्ता, राधा, मुस्कान मिश्रा,  खुशी, निशी जोशी, मुस्कान विश्वकर्मा, निधि वर्मा, प्राची, शीतू, वर्तिका शुक्ला, अर्पिता शुक्ला, पूजा, मोनू सिंह, सौरभ राही, रवि कुमार प्रमुख थे।
मुख्य अतिथि ने सभी छात्र-छात्राओं को कलायात्रा  प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु प्रतिभागिता प्रमाण पत्र, मेडल पहनाकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष जी राव, उपप्राचार्य दिनेश शुक्ला, दिग्विजय सिंह, दुर्गेश सिंह, मो.जावेद  सहित कई अध्यापिकाएं अभिभावक एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

06-04-2024-


फतेहपुर बाराबंकी। चित्रकला विभाग सांई पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित पंचम वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी का आज समापन हुआ जिसमें 3000 से अधिक चित्रों को प्रदर्शित किया...

Read Full Article
  मुस्लिम धर्म गुरु  श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी मुफ्ती ए अवध ने जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया

मुस्लिम धर्म गुरु श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी मुफ्ती ए अवध ने जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया 983

👤06-04-2024-

 जनपद अयोध्या के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सभी मस्जिदों में सकुशल अलविदा की नमाज संपन्न हुई अयोध्या धाम अयोध्या से श्री काशिफ शेख चौधरी, महफूज वारसी ने बताया की अयोध्या धाम की लगभग तीन दर्जनों से अधिक मस्जिदों में अलविदा की नमाज मुस्लिम धर्मगुरु मस्जिद के इमामो ने अदाकाराई जिसमें सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रशासनिक सहयोग रहा जिसके लिए श्री काशिफ शेख चौधरी ,महफूज वारसी आदि ने जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।

इसी तरह अयोध्या कैंट अयोध्या स्थित जमथरा घाट क़िला वाली मस्जिद /दरगाह हजरत दौलत शाह रहमतुल्लाह अलैह का के सेक्रेटरी श्री नसीम खान (ठेकेदार) ने बताया कि मस्जिद के ईमाम मौलाना शम्स फैज़ी ने रमजान की फजीलत बयान की और फीतरे की रकम के मुताबिक बताया इस बार  कम से कम ₹60 प्रत्येक व्यक्ति पर तहपाया गया है और जकात के बारे में बताते हुए कहा कि सभी को चाहिए अपनी जकात समय से निकाल कर गरीबों तक पहुंचा दे ताकि उनके मॉल में बरकत होती रहे और जुम्मे की नमाज मौलाना शम्स फैज़ी ने पढ़ाई मौके पर मस्जिद के मुख्य इमाम मो अक़ीर, के साथ-साथ मस्जिद/ दरगाह कमेटी - सचिव नसीम खाँ (ठेकेदार), फारुख खान, तरावीह ईमाम हाफिज मोहम्मद मुस्तकीम,उप सचिव फिरोज अहमद , अज़ीमउल्ला,एडवोकेट अबदाल अहमद,  हाजी मुस्तकीम, जाहिद खाँ वारसी (बाबा)मो बाबर,फिरोज अहमद ,मेराज ,परवेज (छोटू )मोइन सलमान,मो जलील, मो जमील,असलम, सकील पहलवान, बाबा कयूम,   सैफ अली ,साहिल , इरशाद , मुस्ताक आलम, इम्तियाज, अरशद, अहद, सानू, नौशाद आदि मौजूद रहे! 
 इसी तरह जनपद अयोध्या केंट अयोध्या की मुख्य जमा मस्जिद टाट शाह के नायब इमाम क़ारी अब्दुल मुक़ीत ने रमजान के आखिरी शुक्रवार (अलविदा) की नमाज अदा करवाई।
जामा मस्जिद सहादतगंज के शाही इमाम हाफिज ताहिर लखनवी ने अलविदा की नमाज अदा कराई।
जामा मस्जिद सराय तरकारी मंडी चौक के इमाम मुफ्ती जियाउद्दीन ने अलविदा की नमाज अदा कराई।
मस्जिद बिलाल सुभाष नगर के इमाम श्री कारी मारूफ।
मस्जिद पालकी खाना के इमाम हाफिज मोहम्मद अहमद।
मस्जिद एक मिनारा वजीरगंज के इमाम हाफिज मुनव्वर।
मोहम्मदी मस्जिद वजीरगंज कारी अब्दुल वाहिद।
कंगी गली मक्का मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद समीम।
मकबरा मस्जिद उमर मौलाना गुलाम अली।
शाही मस्जिद मुगलपुरा मौलाना फैसल हाशमी।
मस्जिद अहले सुन्नत रजा जामा मस्जिद सदर बाजार कैंट ईमाम सदरुल वला।
तरंग रोड जिन्नति मस्जिद मौलाना बशीर।
बेगमगंज गढ़िया इमाम कारी जाफर।
नाका मकबरा मस्जिद अरब शाह इमाम वाजिद अली फैजी।
नूरानी मस्जिद मेवाती पुरा इमाम हाफिज अबुल हसन।
मस्जिद 12 पत्थर नियवा बकरा मंडी इमाम मोहम्मद शाहिद।
वक्फ जामा मस्जिद लालबाग इमाम हाफिज असद।
मस्जिद अमीर खाँ
मुफ्ती रेफिउजजमा।
मस्जिद इमामे आज़म इमाम हाफिज इसहाक।
मस्जिद खीर वाली गली इमाम हाफिज अहमद राजा हाशनी।
मस्जिद दहोरी पुरानी सब्जी मंडी इमाम हाफिज अब्दुल कयूम।
मस्जिद छेला छावनी वजीरगंज इमाम हाफिज मुशाहिद राजा।
मस्जिद ऋषि टोला इमाम हाफिज हिमायतुल्लाह।
शाही मस्जिद मुगलपुरा इमाम नौशाद अहमद रिजवी।
कादरी मस्जिद बकरा मंडी नियवा इमाम कारी सलाहुद्दीन।
मस्जिद अडगडा रोडवेज इमाम हाफिज हेलाल अहमद।
मस्जिद रेलवे कॉलोनी हाफिज मोहम्मद अरबी।
मस्जिद कैंट रेलवे स्टेशन इमाम हाफिज मोहम्मद जहूर।
 इसी तरह जनपद अयोध्या के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सभी मस्जिदों के मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा अलविदा की नमाज पढ़ाई जिसमें जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहा अंत में जनपद अयोध्या के वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी (मुफ्ती ए अवध) आदि ने जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।

🕔तुफैल अहमद

06-04-2024-


 जनपद अयोध्या के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सभी मस्जिदों में सकुशल अलविदा की नमाज संपन्न हुई अयोध्या धाम अयोध्या से श्री काशिफ शेख चौधरी, महफूज वारसी ने बताया की अयोध्या...

Read Full Article
अविस्मरणीय बन गया सेंट जेवियर्स का वार्षिकोत्सव

अविस्मरणीय बन गया सेंट जेवियर्स का वार्षिकोत्सव914

👤06-04-2024-

देवरिया। सफलता का मूल मंत्र है, कठिन परिश्रम और अच्छा व्यवहार। यदि किसी व्यक्ति के अन्दर कठिन परिश्रम करने की भावना है, अच्छे मानवीय व्यवहार हैं तो वो कठिन से कठिन परिस्थितियों व झंझावातों को हिम्मत के साथ सामना करता हुआ सफलता के चरमोत्कर्ष पर पहुँच सकता है। उक्त विचार सेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर के तत्वाधान में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम "उदयन" में व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि सुपर-30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार जी ने कहा। यह कार्यक्रम सेंट जेवियर्स स्कूल के 45वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि ने कहा कि मैं सेंट जेवियर्स स्कूल में दिए गए सम्मान से अभिभूत हूँ। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मुझे एक बहुत सुखद अहसास से भर दिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस वर्ष सुपर-30 की प्रवेश परीक्षा का एक सेन्टर सेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर मे भी होगा। विशिष्ट अतिथि राफ्टेक एकेडमी प्राईवेट लिमिटेड सउदी अरबिया और रहमान-30 के संस्थापक प्रबन्ण निदेशक ओबैदुर्रहमान जी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को सिर्फ 6 वर्ष दे दें तो उनका 60 वर्ष सुखमय हो जायेगा और वह वह है कक्षा 6वीं से 12वीं तक का सबसे महत्वपूर्ण समय।
विद्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति ने उमड़े जन सैलाब का मन मोह लिया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया नाटक ‘हृदय परिवर्तन‘ ने सभी को भाव विभोर कर दिया। वहीे नृत्य नाटिका ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ ने सबको द्रवित कर सोचने पर विवस कर दिया। गीत, संगीत और नृत्य कार्यक्रमो पर जनमानस थिरकने लगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुरेश यादव, स्वामीनाथ यादव, ब्लाक प्रमुख अमरेश सिंह, जयनाथ कुशवाहा, नन्दलाल जायसवाल, प्रेम कुशवाहा, संजय मिश्र, रवि प्रकाश मिश्र, अनिल मिश्र, संदीप श्रीवास्तव, मोहन द्विवेदी, हर्षित मिश्रा, भुवनेश्वर श्रीवास्तव, अजय यादव, जयन्त श्रीवास्तव, डॉ0 धर्मेंद्र पाण्डेय, पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्त, सम्भू दयाल, रतन चन्द्र गुप्ता, सुनील पाण्डेय, कवि गिरिधर करूण, वाई शंकर मूर्ति, मानवेन्द्र त्रिपाठी, एम0 फ्रेडरिक, इब्राहिम और सभी प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मिडिया कर्मी बन्धु तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय मिश्र एवं विद्यालय के बच्चों के द्वारा किया गया।
बलिया ब्रांच की प्रधानाचार्या शुभ्रा अपूर्वा ने स्वागत उद्बोधन एवं सलेमपुर ब्रांच के प्रधानाचार्य वी0के0 शुक्ल ने आभार व्यक्त किया। संस्था के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 अभिनव नाथ तिवारी ने दूरभाष पर सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएँ दीं।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

06-04-2024-


देवरिया। सफलता का मूल मंत्र है, कठिन परिश्रम और अच्छा व्यवहार। यदि किसी व्यक्ति के अन्दर कठिन परिश्रम करने की भावना है, अच्छे मानवीय व्यवहार हैं तो वो कठिन से...

Read Full Article
हर घर गंगाजल पहुचाना राजकुमार चाहर द्वारा एक ऐतिहासिक काम-बीएल वर्मा

हर घर गंगाजल पहुचाना राजकुमार चाहर द्वारा एक ऐतिहासिक काम-बीएल वर्मा177

👤05-04-2024-

आगरा। देश के संसाधनों कर पहला हक अल्पसंख्यकों का बताने वाली कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देश में कोई जानता तक नहीं था। उनका पूरा सिस्टम रिमोट कंट्रोल से चलता था। देश का प्रधानमंत्री बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास का जो बीड़ा उठाया, उसका परिणाम आज सभी के सामने है।
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के रोहता स्थित पीएस गार्डन में केंद्रीय कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर पधारे केंद्रीय सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने आगरा आकर पुरानी यादों में खो गए। क्षेत्रीय अध्यक्ष के अपने तत्कालीन कार्यकाल के दौरान साथ रहे अपने पदाधिकारियों से उन्होंने अपनत्व जताया। बीएल वर्मा ने निषादराज गुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी को उनकी जयंती की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कांग्रेस पर हमलावर रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 11.5 लाख करोड़ के घोटाले हुए। कांग्रेस नेताओं को जेल जाना पड़ा। प्रधानमंत्री बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की दिशा में कार्य करते हुए बैंकों में गरीबों के जनधन खाते खुलवाए। डिजिटल क्रांति को बढ़ावा दिया। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने जो मॉडल बनाया था, आज उसी मॉडल को पूरा देश साकार कर रहा है। गरीबों को पक्के मकान, शौचालय, उज्ज्वला कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड आदि जनकल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों लोगों के जीवन में उजाला हो रहा है। देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का भी कार्य भाजपा सरकार में ही हुआ है। आज हमारे सैनिक दुश्मन की गोली का जवाब गोला से देते हैं और दुश्मन के घर में घुसकर वार करते हैं।
वही वर्मा ने कहा सांसद राजकुमार चाहर ने अपने प्रयासों से अपनी लोकसभा क्षेत्र में हर घर गंगागजल पहुचाने का एक ऐतिहासिक काम किया है।

देश को विश्वगुरु बनाने के लिए फिर एक बार मोदी सरकार जरूरी-बेबीरानी मौर्य


कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अथक परिश्रम से देश को आज बुलंदियों पर पहुंचाया है। पूरा विश्व आज भारत के पीछे खड़ा है। देश में नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दोनों का ही होना नितांत आवश्यक है। मातृशक्ति का मान सिर्फ भाजपा सरकार में ही सुरक्षित है। भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संकल्प सिर्फ नरेंद्र मोदी पूरा कर सकते हैं।
केंद्रीय कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर पूरे लोकसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुचे। इस दौरान सांसद चाहर ने कहा कि पांच वर्ष के कार्यकाल में अपने संसदीय क्षेत्र से लेकर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का निर्वहन कर देवतुल्य जनता के हित में कार्य किया है। चार हजार करोड़ की गंगाजल योजना हो या पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिनी स्टेडियम, अटल आवास, अपने अथक परिश्रम से इनको मुकाम दिलवाया है। पिछले चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जिताकर जो आशीर्वाद मिला था, उसका आजीवन ऋणी रहूंगा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र को विकास का सिरमौर बनाने के लिए फिर एक बार मोदी सरकार का होना बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार प्रमुख ने किया

कार्यालय उदघाटन कार्यक्रम में  केबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य,राज्यसभा सांसद नवीन जैन,जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह,महापौर हेमलता दिवाकर,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया,पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, रामसकल गुर्जर, लोकसभा प्रभारी कन्हैया लाल गुप्ता, लोकसभा संयोजक हेमेंद्र शर्मा ,चेयरमेन प्रदीप भाटी, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक महेश गोयल,डॉ राजेन्द्र सिंह,मधुसूदन शर्मा, कालीचरण सुमन, जितेंद्र वर्मा, राष्ट्रीय लोकदल ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष ब्रजेश चाहर, जिलाध्यक्ष महेश जाटव, यशपाल चौधरी,सुग्रीव चौहान, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, यशपाल चौधरी, लाल सिंह लोधी,उपेंद्र सिंह,भगत सिंह चौहान,राजू लवानिया,धीरज बघेल,दिगम्बर सिंह धाकरे,मनीष गौतम,कप्तान सिंह चाहर,सोनू शर्मा,संजय,आकाश,समस्त ब्लॉख प्रमुख,प्रधान,मंडल अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

05-04-2024-


आगरा। देश के संसाधनों कर पहला हक अल्पसंख्यकों का बताने वाली कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देश में कोई जानता तक नहीं था। उनका पूरा सिस्टम रिमोट...

Read Full Article
लोधी युवा महासभा ने किया बी एल वर्मा का जोशीला स्वागत

लोधी युवा महासभा ने किया बी एल वर्मा का जोशीला स्वागत 402

👤05-04-2024-

आगरा। भाजपा फतेहपुर सीकरी लोकसभा के केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन में पीएस गार्डन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा का फतेहपुर सीकरी लोधी युवा महासभा के द्वारा 51 मी लंबा साफा बांधकर जोशीला स्वागत किया गया। भव्य स्वागत के दौरान लोधी युवा महासभा के विधानसभा अध्यक्ष मिथुन राजपूत ने कहा कि लोधी समाज पूरा एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के साथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी के साथ खड़ा है। स्वागत के दौरान प्रमुख रूप से खड़क सिंह प्रधान ,मिथुन लोधी ,वीरेंद्र लोधी ,घनश्याम ,मनीष ,रवि , शिवा ,नाहरसिंह फौजी ,एडवोकेट प्रमोद ,राजहंस ,सोनू आदि युवा मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

05-04-2024-


आगरा। भाजपा फतेहपुर सीकरी लोकसभा के केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन में पीएस गार्डन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा का फतेहपुर सीकरी लोधी युवा महासभा...

Read Full Article
चिनहट तिराहे पर आयोजित रोजा अफ्तार में अमन चैन की माँगी गयीं दुआएं

चिनहट तिराहे पर आयोजित रोजा अफ्तार में अमन चैन की माँगी गयीं दुआएं985

👤05-04-2024-

लखनऊ- रमजान के आखिरी जुमा अलविदा के दिन आज  चिनहट तिराहा पर रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो़ रोजे़दारों ने एक साथ रोजा़ अफ्तार किया ।
 अफ्तार के बाद मगरिब की नमाज अदा की गयी जिसमें पूरे देश और दुनिया में खुशहाली तथा अमन और चैन की दुआ माँगी गयी । अफ्तार का इंतजाम समाजसेवी मुनीरुद्दीन द्वारा किया गया जिसमें इमरान अहमद, गुफरान मियाँ, फुरकान अहमद,मो० फिरोज,माबूद,नोमान अनवर,सुनील सिंह,आशीष,मो० सलीम,सारिक अलबैक आदि लोगों ने बढ़चढ़ कर रोजेदारों की खिदमात को अंजाम दिया

🕔tanveer ahmad

05-04-2024-


लखनऊ- रमजान के आखिरी जुमा अलविदा के दिन आज  चिनहट तिराहा पर रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो़ रोजे़दारों ने एक साथ रोजा़ अफ्तार किया ।
 अफ्तार...

Read Full Article
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली55

👤05-04-2024-

अमेठी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप सूरज पटेल के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकालकर आगामी 20 मई 2024 को लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। रैली में ट्रांसजेंडरों द्वारा "हम अपना कर्तव्य निभाएंगे-सबसे मतदान कराएंगे", "सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो", "पहले मतदान-फिर जलपान" आदि नारों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, ट्रांसजेंडर समुदाय के बबली किन्नर, ज्योति किन्नर, मुन्नी किन्नर एवं रेखा किन्नर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

05-04-2024-


अमेठी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप...

Read Full Article
डीएम व एसपी ने अस्थाई गो आश्रय स्थल लोशनपुर, बगाही का किया आकस्मिक निरीक्षण

डीएम व एसपी ने अस्थाई गो आश्रय स्थल लोशनपुर, बगाही का किया आकस्मिक निरीक्षण775

👤05-04-2024-

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत अस्थाई गो आश्रय स्थल लोशनपुर, बगाही का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंशों को हरा चारा, पशु आहार आदि दिए जाने के संबंध में जानकारी ली तथा जिन गोवंशो की ईयर टैगिंग अभी तक नहीं हुई है उनकी ईयर टैगिंग कराने एवं बीमार गोवंशों की नियमित देखभाल करने के निर्देश दिए साथ ही गर्मी के दृष्टिगत पर्याप्त छांव तथा पीने का पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कमजोर गोवशों पर विशेष ध्यान देने एवं गौशाला में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश केयरटेकर को दिए।

🕔असद हुसैन

05-04-2024-


अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत अस्थाई गो आश्रय स्थल लोशनपुर, बगाही का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक...

Read Full Article
अलविदा की नमाज के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

अलविदा की नमाज के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा651

👤05-04-2024-

अमेठी अलविदा की नमाज के अवसर पर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान कस्बा जगदीशपुर का भ्रमण किया गया तथा जुमा की नमाज के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात किये गये पुलिस अधि0/कर्म0गण की उपस्थिति को जांचा गया। उपस्थित सभी अधि0/कर्म0गण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में महत्वपूर्ण/आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ब्रीफ किया गया एवं धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से वार्ता कर शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। तदोपरान्त कस्बा जगदीशपुर में स्थित ईदगाह का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे। वही जमातुलविदा की नमाज के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह द्वारा जायस के धर्मगुरुओं, मस्जिदों के ईमाम और मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गई तथा शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया।

🕔असद हुसैन

05-04-2024-


अमेठी अलविदा की नमाज के अवसर पर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान कस्बा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article