Back to homepage

Latest News

संस्था प्रबंधक पी के तिवारी के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

संस्था प्रबंधक पी के तिवारी के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई34

👤05-04-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी का मतदाता जागरूकता अभियान अनवरत जारी है उसी क्रम में क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित किया एवं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया,उन्होने कहा कि वह क्षेत्र के गांव गांव पहुंचकर यह अभियान जारी रखेंगे और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते रहेंगे।

🕔 असद हुसैन

05-04-2024-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
महाराजा निषाद राज की 12वीं जयंती के अवसर पर निषाद समाज के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद कि अध्यक्षता में 21 कन्याओं का हुआ विवाह हुआ सम्पन्न

महाराजा निषाद राज की 12वीं जयंती के अवसर पर निषाद समाज के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद कि अध्यक्षता में 21 कन्याओं का हुआ विवाह हुआ सम्पन्न886

👤05-04-2024-

अयोध्या मे भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष महराज निषाद राज की 12वीं जयन्ती धूम धाम से मनाई गई। महाराजा निषाद राज कि जयंती के अवसर पर भगवान राम व निषाद राज झाकिया व अन्य प्रकार कि झाकिया निकाल कर शोभा यात्रा निकली गयी। यात्रा में निषाद समाज के लोग रहे. वही महाराजा निषाद राज की शोभायात्रा जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया. महाराजा निषाद राज की शोभायात्रा पहलवान मुन्ना निषाद के घर (रेतिया)से चल कर हसनु कटरा,नियावां,चौक,रिकाबगंज मिशन स्कूल होते हुए,थाना कैन्ट के पीछे माँ पाटेश्वरी देवी पर शोभायात्रा पहुंची इस यात्रा मे हजारों की संख्या में निषाद समाज की महिलाए पुरूष व बच्चें शामिल हुए। पतेश्वरी मंदिर में निषाद राज की जयंती के अवसर पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह व विशिष्ट अतिथि के तौर पर पी डब्लू डी के सहायक इंजीनियर अशोक कुमार साई रहे। आए हुए अतिथियों का निषाद समाज के अध्यक्ष श्यामलाल निषाद व कोषाध्यक्ष अरुण निषाद और संरक्षक डॉक्टर नानक शरण ने माला पहनकर और राम जी का चित्र भेंट कर स्वागत किया।वही निषाद जयन्ती पर 21 जोड़ों की समूहिक शादी भी समाज के द्वारा कराई गई और उन्हें उपहार भी भेट किया गया।सांसद लल्लू सिंह ने बताया निषाद राज भगवान राम के विशेष शुभ चिन्तक थे। निषाद समाज के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद ने कहां हम समाज को साथ लेकर चलेगें और आगे भी सामूहिक शादी निरन्तर करवाने का प्रयास करता रहूगा।निषाद समाज के कोषा अध्यक्ष अरुण निषाद ने कहां महराजा निषाद राज कि जयन्ती एकता का मिशाल है। आने वाले समय में निषादों का भविष्य उज्जवल रहेगा।अरूण निषाद ने कहा हमारे पिता स्व0 मुन्ना पहलवान की तरह मैं भी समाज को आगे बढ़ाने मेें निरन्तर कोशिश करता रहूंगा। महा मंत्री मोती राम निषाद ने कहा हमारे समाज में शिक्षा का अभाव है। हमारे समाज को शिक्षा पर जोर देना होगा।  डा0 नानक शरन निषाद पूर्व सी0एम0ओ0 ने कहा समाज में शिक्षा को लेकर हम लोग निरन्तर प्रयासरत हैै। इस समाज के लोग आई0एस0,पी0सी0एस0 बनकर निकलें ऐसा हमारा मानना हैै। इस कार्यक्रम के अवसर पर अयोध्या नगर निगम के मेयर गिरिश पति त्रिपाठी,महानगर अध्यक्ष भाजपा कमलेश श्रीवास्तव, राम कृष्ण निषाद,रामचरन निषाद, मनीराम निषाद, रम बहोर निषाद, राम आशीष निषाद, दुर्गेश निषाद, श्याम बाबू निषाद, अरविन्द पहलवान पूर्व अध्यक्ष, अरूण पहलवान कार्यकारी अध्यक्ष, कुष निषाद पूर्व अध्यक्ष, जीतेन्द्र निषाद पूर्व पार्षद, डाॅ0 विजय निषाद, पप्पू निषाद, राम मिलन निषाद, वीरन्द्र निषाद निर्मलीकुण्ड, राजकुमार निषाद नवाबगंज, जल्दू निषाद, टिर्रू निषाद, रामतीर्थ निषाद, राम शरण निषाद,हीरा लाल निषाद, संकटा निषाद एडवोकेट, समरजीत निषाद सभासद, राजीतराम निषाद प्रधान, आनिका प्रसाद प्रधान, सूरज निषाद, रामधन निषाद, हेमन्त निषाद, पतिराम निषाद, राहुल निषाद फौजी, जसपाल, अरविन्द निषाद रोशननगर, लड्डू निषाद, किशोर निषाद रूदौली राजकुमार ठेकेदार, राजा बाबू विकास निषाद, रामफल निषाद,विक्रम निषाद, पाँचू निषाद, सुन्दर निषाद, जमुना प्रसाद निषाद, आदि उपस्थित रहे।

🕔आजम खान

05-04-2024-


अयोध्या मे भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष महराज निषाद राज की 12वीं जयन्ती धूम धाम से मनाई गई। महाराजा निषाद राज कि जयंती के अवसर पर भगवान राम व निषाद राज झाकिया व अन्य प्रकार...

Read Full Article
भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग के साथ धोखा किया है - विधायक सुरेश यादव

भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग के साथ धोखा किया है - विधायक सुरेश यादव573

👤05-04-2024-

बाराबंकी - भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग के साथ धोखा किया है नौजवान किसान, मध्यम वर्ग की बदहाली की कीमत हर हाल में 2024 के चुनाव में भाजपा को चुकानी पड़ेगी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाने लगी है संसदीय क्षेत्र की आवाम ने इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी के पक्ष में एैतिहासिक निर्णय देने का मन बना लिया है आप भी आवाम की दिल की बात समझकर साम्प्रदायिक ताकतों को मुँह तोड़ जवाब देने के लिए ईवीएम मशीन पर हाथ के पंजे के निशान का बटन दबाकर इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से विजयी बनायें।
उक्त उद्वगार सदर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव ने आज इण्डिया  गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के साथ निकाय खण्ड बंकी की न्याय पंचायत मौथरी, गदिया, खसपरिया, बंकी देहात, जहाँगीराबाद में व्यापक जनसम्पर्क अभियान के दौरान विभिन्न चौपालों में व्यक्त करके इण्डिया गठबन्ध के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की जनसम्पर्क अभियान नगरपालिका नवाबगंज की चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। 
उक्त अवसर पर इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान की अपील आवाम से करते हुये कहा कि देश की जनता ने मोदी सरकार के झूठ को समझ लिया है विगत 10 वर्षो में संसदीय क्षेत्र के विकास का पहिया रूक सा गया है भाजपा के निवर्तमान तथा मौजूद सांसद जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं। संसदीय क्षेत्र की आवाम ने किसान, नौजावान, समाज की भाजपा सरकार में बदहाली को देखकर इण्डिया गठबन्घन के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है मै, आपसे यह अनुरोध करने आया हूँ कि मै समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा जननायक राहुल गांधी का सिपाही बनकर उनके बनाये इण्डिया गठबन्धन का प्रत्याशी बनकर आपके बीच में आपका आर्शीवाद ओर वोट मांगने आया हूँ आप इस जालिम निरंकुश भाजपा सरकार को हटायें और संसदीय क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिये इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान करके हमारे हाथों को ताकत प्रदान करें।
विकास खण्ड बंकी के ग्राम कुरौली, करखा, होँसेमाऊ दनियालपुर, बस्ती, जगसण्डा, गनौरा, चन्दौली, गुलरिहा, फतेहसरांय, में आयोजित चौपालों को मूख्य रूप से नगर पालिका नवाबगंज चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह, श्रीमति गौरी यादव बंकी कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश वर्मा, विनय यादव विधानसभा अध्यक्ष ने सम्बोधित किया तथा विनोद यादव प्रधान, हरिकरन यादव प्रधान, सन्तोष जायसवाल, प्रीतम वर्मा मिश्री लाल प्रधान लवकुश वर्मा नीलू प्रधान शिवकुमार राकेश कर्ररा सोनू सभासद, दीपक गुप्ता, के0सी0 श्रीवास्तव राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, अजय रावत, प्रदीप वर्मा, रामसागर वर्मा, अनूप शर्मा, विक्रान्त सैनी रोहित यादव, सहित दर्जनों इण्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

05-04-2024-


बाराबंकी - भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग के साथ धोखा किया है नौजवान किसान, मध्यम वर्ग की बदहाली की कीमत हर हाल में 2024 के चुनाव में भाजपा को चुकानी पड़ेगी, समाजवादी...

Read Full Article
भारतीयों के पास प्रतिभा, क्षमता अपार है,पूरी दुनिया भारतीयों की प्रतिभा, लगन का लोहा मनवाया है - डा पंकज पटवा

भारतीयों के पास प्रतिभा, क्षमता अपार है,पूरी दुनिया भारतीयों की प्रतिभा, लगन का लोहा मनवाया है - डा पंकज पटवा489

👤05-04-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। एनएसएस शिविर के सात दिवसीय विशिष्ट शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर पंकज पटवा ने अपने जोशीले अंदाज में स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस के कार्यसंचालन के अपने नियम होते हैं। हमारे देश का स्वर्णिम अतीत है, शानदार भविष्य है, हम युवा इसके आधार है, हमे अपनी सभ्यता, संस्कृति, और स्वर्णिम अतीत को ध्यान रखना होगा, हमारे प्रेरणा डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम, विवेकानंद, भगत सिंह आदि है, उपभोक्तवाद के इस दौर में हम इन्हे भूल गए हैं। हमने अपने आदर्श ऐसे व्यक्तियों को चुनना शुरू कर दिया है जो हमे सटीक मार्गदर्शन नहीं दे पा रहे हैं। कछुए और खरगोश की कहानी के माध्यम से डॉक्टर पंकज पटवा ने स्वयं सेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के लिए अनुशासन, दृढ़ निश्चय,निरंतर प्रयास जरूरी होते हैं।
भारतीयों के पास प्रतिभा, क्षमता अपार है,पूरी दुनिया भारतीयों की प्रतिभा, लगन का लोहा मनवाया है लेकिन हमारे अतीत को भुलवाने को, लोगों को आपस में लड़ाने की, देश को कमजोर करने, देश को बांटने की साजिश हो रही है हम सबको सतर्क होना होगा।
यह उद्गार साई पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के आयोजन का आज अंतिम दिवस था। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ पंकज और महाविद्यालय के उपप्राचार्य  डॉक्टर दिनेश कुमार शुक्ला द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। इसके पश्चात एनएसएस की स्वयंसेवियों विशेषता श्रीवास्तव, कुरैशा खातून ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉक्टर शुक्ला ने महाविद्यालय और एनएसएस की तरफ से मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि एनएसएस स्वयं में और समाज में परिवर्तन लाने का महत्वपूर्ण माध्यम है, एनएसएस राष्ट्र की सेवा का आधार है। कार्यक्रम की इस कड़ी में एनएसएस की तरफ से गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने का अवसर पाने वाले स्वयंसेवक जय गुप्ता, विनीत यादव ने अपने शानदार अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह से एनएसएस से युवा अपने जीवन में उच्चतम ऊंचाइयों तक जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में अनुशासन प्रमुख यूपी सिंह ने मुख्य अतिथि और अन्य आगंतुकों का अभिवादन करते हुए कहा कि एनएसएस जीवन में बदलाव लाने का स्वर्णिम अवसर देता है। कार्यक्रम का संचालन  प्रीति ने किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

05-04-2024-


फतेहपुर बाराबंकी। एनएसएस शिविर के सात दिवसीय विशिष्ट शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर पंकज पटवा ने अपने जोशीले अंदाज में स्वयं सेवकों को संबोधित...

Read Full Article
जुमा अलविदा की नमाज सकुशल हुई सम्पन्न।पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

जुमा अलविदा की नमाज सकुशल हुई सम्पन्न।पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट602

👤05-04-2024-

सोहावल अयोध्या ।पवित्र रमजान माह में आखिरी जुमे की नमाज अदा की गई।जिसमें मुस्लिम भाइयो द्वारा शिद्दत के साथ मस्जिदों  में पहुचकर नमाज अदा  करते हुए पूरे मुल्क में अमन चैन कायम बना रहे इसके लिए दुआ की गई।सोहावल तहसील क्षेत्र में आज सुबह से ही रौनक देखी गई जहाँ  मुस्लिम भाइयों ने अपने तय समय पर  मस्जिदों में पहुँच कर नमाज अदा की ।आज शेखपुर जाफर, कोला ,चिर्रा जगनपुर, रसूलपुर, ड्यौढ़ी बाजार, बड़ागांव, रौनाही की मस्जिदों में नमाज अदा की गई।इस अवसर पर पुलिस पार्टियां लगातार चक्कर लगाती रही कि नमाज अदा करने वाले को किसी प्रकार की असुविधा न हो। नमाज स्थलों पर मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें हिन्दू, मुस्लिम दोनों धर्म के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अयोध्या की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए मेले का आनन्द उठाया।पूरे क्षेत्र में अमन चैन का माहौल बना रहा।इस बारे में पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि क्षेत्र में आखरी जुमे की नमाज शांति पूर्वक सम्पन्न हो गई है।पूरे क्षेत्र की मस्जिदों में सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस की लगातार कांबिग चलती रही।उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों व धर्मगुरुओं को ईद की अग्रिम बधाई देते हुए अलविदा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।

🕔मोहम्मद फहीम

05-04-2024-


सोहावल अयोध्या ।पवित्र रमजान माह में आखिरी जुमे की नमाज अदा की गई।जिसमें मुस्लिम भाइयो द्वारा शिद्दत के साथ मस्जिदों  में पहुचकर नमाज अदा  करते हुए पूरे मुल्क...

Read Full Article
होली मिलन समारोह में कुछ भाजपा महिला कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया

होली मिलन समारोह में कुछ भाजपा महिला कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया348

👤05-04-2024-

अयोध्या। सोहावल मंडल ग्राम खिरौनी ज्वाला माई में होली मिलन का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। होली मिलन कार्यक्रम में दर्जनों  भाजपा महिला  कार्यकर्ता महिलाएं  एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर होली मनाया।  कार्यक्रम में महिलाओं ने रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया , साथ ही कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने  होली मधुर गीत भी गाकर सुनाया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सरोज मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोदी योगी ने महिलाओं को जागरूक किया है उनके लिए अनेक योजनाएं दी हैं जैसे उजाला गैस योजना राशन किसान सम्मान निधि योजना आदि महिलाओं को दिया है हमें मोदी योगी का धन्यवाद देना चाहिए और हमें दोबारा उनकी सरकार बनाने का लक्ष्य उठाना है, भाजपा सरकार में महिलाओं को हर तरह से सम्मान मिला है। वही कार्यक्रम में कुछ भाजपा महिला कार्यकर्ता को माला पहनकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान लोकसभा प्रभारी अशोक द्विवेदी,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सरोज मिश्रा जिला महामंत्री ममता सिंह जिला मीडिया प्रभारी करुणा पांडे जिला मंत्री सीमा सिंह मंडल अध्यक्ष प्रेमलता पांडे मंडल अधिकारी अरुण तिवारी और  महानगर उपाध्यक्ष मालती चौहान उपाध्यक्ष नीलम जायसवाल सहित तमाम महिलाएं कार्यकर्ता मौजूद रही।

🕔राकेश सिंह

05-04-2024-


अयोध्या। सोहावल मंडल ग्राम खिरौनी ज्वाला माई में होली मिलन का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। होली मिलन कार्यक्रम में दर्जनों  भाजपा महिला  कार्यकर्ता...

Read Full Article
दावते इफ्तार में शामिल हुए सैकड़ो रोजेदार

दावते इफ्तार में शामिल हुए सैकड़ो रोजेदार796

👤04-04-2024-

इफ्तार में गंगा जमुनी संस्कृति की दिखी झलक

मिल्कीपुर-अयोध्या। ग्राम पंचायत खिहारन में रोजेदारों के लिए इफ्तार का आयोजन किया गया। पूर्व उपप्रधान रवीउल्लाह खान के घर पर इफ्तार की दावत में सैकड़ो रोजेदारों ने दुआ पढ़कर अपना रोजा खोला। इस अवसर पर बिलाल मस्जिद के पेश इमाम मौलाना असलम रजा ने रोजेदारों को इफ्तार की दुआ पढ़ाई। देर शाम को आयोजित इफ्तार में गंगा जमुनी संस्कृत का परिचय देते हुए बड़ी संख्या में हिंदू वर्ग के लोग शामिल हुए। दावते इफ्तार में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान अजीत मौर्य,इंद्रजीत बीडीसी,नौशाद खान,महताब खान सिब्लू,मोहित यादव,संतोष गुप्ता,रवि साहू,जाहिद हुसैन कल्लू,राजेंद्र विश्वकर्मा,आरिफ खान,महताब खान,शमशाद खान,सऊद खान,इसरार खान,रिजवान खान,शकील अंसारी,सूफियान खान,आफताब अंसारी समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

04-04-2024-


इफ्तार में गंगा जमुनी संस्कृति की दिखी झलक

मिल्कीपुर-अयोध्या। ग्राम पंचायत खिहारन में रोजेदारों के लिए इफ्तार का आयोजन किया गया। पूर्व उपप्रधान...

Read Full Article
डीएम एवं एसपी ने सदर विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक बूथों का किया भ्रमण, दिए आवश्यक निर्देश

डीएम एवं एसपी ने सदर विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक बूथों का किया भ्रमण, दिए आवश्यक निर्देश798

👤04-04-2024-

सभी मतदान केंद्रों पर होगी छायादार स्थल की व्यवस्था : डीएम

देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बृहस्पतिवार को पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप जिला प्रशासन सभी बूथों को वोटर फ्रेंडली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कम वोटिंग प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
       जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम संविलियन विद्यालय बलियवा स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उक्त केंद्र पर दो बूथ बनाये गए हैं। बूथ नंबर 113 में कुल 713 मतदाता तथा बूथ नंबर 114 में 768 मतदाता आगामी एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीएम ने बूथ पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधा की उपलब्धता के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा ग्राम प्रधान राजकुमार गौड़ को पाती सौंपी और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने का अनुरोध किया। इसके पश्चात डीएम एवं एसपी ने पांडेयचक स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उक्त केंद्र में रैंप सुधार करने का निर्देश दिया। यहां बूथ संख्या 110 में 360 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। संविलियन विद्यालय रामपुर लाला के बूथ संख्या 109 में कूल 840 मतदाता पंजीकृत है। डीएम ने यहां बुनियादी सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा डीएम एवं एसपी ने संविलियन विद्यालय बेलावर-दुबावर, प्राथमिक विद्यालय जैतपुरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय परसौना, प्राथमिक विद्यालय बलटिकरा, प्राथमिक विद्यालय महवाँ देसही, प्राथमिक विद्यालय भटनी दादन, प्राथमिक विद्यालय मुंडेरा चंद व उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतिमपुर का निरीक्षण किया।
         डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर संकेतक लगाने, मतदान कार्मिकों के लिए फर्नीचर की उपलब्धता, रैंप, शौचालय, चार्जिंग पॉइंट, प्रकाश व्यवस्था, पंखा, पेयजल, मतदान कक्ष में प्रवेश एवं निकास के अलग-अलग द्वारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर छायादार स्थल एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। इस दौरान एएसडीएम अवधेश निगम, सीओ संजय रेड्डी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

04-04-2024-


सभी मतदान केंद्रों पर होगी छायादार स्थल की व्यवस्था : डीएम

देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बृहस्पतिवार को...

Read Full Article
सोलर पंप लगने से हुआ किसानों में नई ऊर्जा का संचार,खेती में सिंचाई को मिली नई रफ्तार

सोलर पंप लगने से हुआ किसानों में नई ऊर्जा का संचार,खेती में सिंचाई को मिली नई रफ्तार487

👤04-04-2024-

सोहावल,अयोध्या । विकास खंड सोहावल अंतर्गत सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत कृषि विभाग अयोध्या द्वारा सोलर पंप  के लिए आवेदन किए किसानों के खेतोँ में लगाया सोलर पंप सोलर पंप से लाभान्वित पिरखौली के किसान कप्तान तिवारी,भवानी प्रसाद मौर्य,डेरामूसी के किसान महेंद्र प्रताप सिंह, मंगलसी के किसान राम अवध,मोईया कपूरपुर के किसान परमेश्वर दत्त मौर्य, देवरा कोट के किसान दुर्गा प्रसाद पांडेय,आर्थर की किसान सीमा,रामजीत सिंह, रामनगर धौरहरा के किसान रघुराज सिंह, और कपासी के किसान वीरेंद्र प्रताप सिंह नें बताया कि हम किसानों को सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई करने से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ रहा है फ्री में फसलों की सिंचाई हो रही है जिससे हम किसान सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से गौरवांतित है। इससे पहले हम लोग डीजल पंप एवं बिजली  के माध्यम से फसलों की सिंचाई करते थे जो हम लोगों को काफी महंगा पड़ता था 
पीएम कुसुम सोलर पंप योजना  2023-24 के अंतर्गत  राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा सोलर पंप पर 60% सब्सिडी राशि प्रदान की जा रही है जिन सीमांत किसानों के पास दो हेक्टयर तक भूमि है वह सोलर पंप के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते हैं। उक्त किसानों ने पीएम कुसुम योजना पर हर्ष जताते हुए उपनिदेशक कृषि डॉo संजय कुमार त्रिपाठी का आभार जताया किसानों ने बताया की डॉo त्रिपाठी ने कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करके गांव गांव तक पहुंचाया जिससे हम लोग प्रेरित होकर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।

🕔 मोहम्मद फहीम

04-04-2024-


सोहावल,अयोध्या । विकास खंड सोहावल अंतर्गत सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत कृषि विभाग अयोध्या द्वारा सोलर पंप  के लिए आवेदन किए किसानों...

Read Full Article
साई कॉलेज मे वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी के अंतर्गत पोर्टेट प्रतियोगिता का आयोजन

साई कॉलेज मे वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी के अंतर्गत पोर्टेट प्रतियोगिता का आयोजन350

👤04-04-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। चित्रकला विभाग सांई पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित कला यात्रा वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी का दूसरे दिन छात्र-छात्राओं के लिए व्यक्ति चित्र ( पोर्टेट)की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के मुखिया विपिन राठौर का व्यक्ति चित्र बनाया। प्रयागराज से पधारे हुए अशोक कुमार पाल ने कैलीग्राफी "लेखन कला" से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया। छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी से संबंधित अपने अनुभव और विचार व्यक्त किये। डॉ.जावेद अली  ने अपनी खूबसूरत गजलें पेश करते हुए छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। प्रदर्शनी के संयोजक चित्रकला प्रवक्ता विनोद सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी का समापन कल दिनांक 5 मार्च को किया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राओं को चित्रकला प्रदर्शनी से संबंधित प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, व्यक्ति चित्र का लाइव डेमोंसट्रेशन दिया जाएगा। इस अवसर पर कॉलेज के मुखिया विपिन राठौर, डॉ. आशुतोष जी राव प्राचार्य, डॉ दिनेश कुमार शुक्ला एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं प्रदर्शनी अवलोकनार्थ उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

04-04-2024-


फतेहपुर बाराबंकी। चित्रकला विभाग सांई पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित कला यात्रा वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी का दूसरे दिन छात्र-छात्राओं के लिए व्यक्ति चित्र ( पोर्टेट)की...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article