Back to homepage

Latest News

डीएम एवं एसपी ने लोकसभा निर्वाचन डयूटी में लगाए गए प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक

डीएम एवं एसपी ने लोकसभा निर्वाचन डयूटी में लगाए गए प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक189

👤04-04-2024-

निर्वाचन संबन्धी कार्यदायित्वों के प्रति सजग रहे अधिकारी : डीएम

देवरिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन डयूटी में लगाए गए प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक देर सायं विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आयोजित हुई।
           बैठक में डीएम ने कहा कि  सभी अधिकारियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं सकुशल चुनाव संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्वाचन से जुड़े कार्यदायित्वों के निर्वहन में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
       जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में 1575 मतदान केंद्रों पर 2514 बूथ बनाये गए हैं, जिनमें से 1322 बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। मतदान केंद्रों पर स्वच्छ शौचालय, पेयजल, छायादार स्थल, रैंप, व्हीलचेयर, संपर्क मार्ग, प्रकाश व्यवस्था, चार्जिंग पॉइंट, पंखा एवं फर्नीचर इत्यादि की उपलब्धता सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। इस बार जून की संभावित गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर लू-हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश भी डीएम ने दिया। डीएम ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के संबन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष रणनीति बनाने के निर्देश दिए। कहा कि पिछले चुनाव में जिन 60 मतदान केंद्रों पर कम मतदान हुआ था वहां विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। बुलावा टोली के गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। सभी अधिकारियों का दायित्व है कि अपनी-अपनी निर्धारित निर्वाचन ड्यूटी के अनुसार समय रहते पूरी तरह से अपने कार्यों से भली भांति परिचित होते हुए सम्पूर्ण तैयारी बना लें, जिससे कार्य के दौरान असहज स्थिति न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्य के संबंध में तत्काल कार्रवाई प्रारंभ करते हुए अपने कार्य को पूर्ण कराएं ताकि चुनाव के दौरान समस्त चुनाव के कार्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप समय के साथ संपन्न हो सकें।
            एडीएम प्रशासन ने मतदान/मतगणना कार्मिक, ईवीएम, लेखन सामग्री, डाक मतपत्र, कन्ट्रोल रूम का संचालन, एमसीएमसी, स्ट्रॉग रूम, खान-पान, टेन्ट फर्नीचर, सूचना का आदान-प्रदान, दूरसंचार की व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था आदि से सम्बंधित समस्त व्यवस्थाओं पर अबतक की गई तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने नियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
          बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय सीएमओ डॉ राजेश झा, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, मुख्य राजस्व अधिकारी जेआर चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अतुल पांडेय, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, एएसडीएम अवधेश निगम, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डीपीओ कृष्णकांत राय, डीएसओ संजय पांडेय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

04-04-2024-


निर्वाचन संबन्धी कार्यदायित्वों के प्रति सजग रहे अधिकारी : डीएम

देवरिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस...

Read Full Article
जिलाधिकारी के मानवीय पहल, आगजनी से पीड़ित परिवार को दिए डेढ़ लाख रुपये

जिलाधिकारी के मानवीय पहल, आगजनी से पीड़ित परिवार को दिए डेढ़ लाख रुपये283

👤04-04-2024-

21 अप्रैल को है बेटी की शादी, गृहस्थी की समस्त सामग्री हुई थी खाक

देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने एक मानवीय पहल की है, जिसकी हर-तरफ चर्चा हो रही है। डीएम की इस पहल से न केवल एक बेटी की शादी होगी बल्कि आगजनी में नष्ट हुई गृहस्थी की भी भरपायी संभव होगी। 
           भोला, निवासी ग्राम अहिरौली, ब्लाक रामपुर कारखाना मजदूरी करके अपना गुजारा करते हैं। उनकी चार पुत्रियां एवं एक बेटा है। गत एक अप्रैल को भोला के घर आग लगी थी जिसमें उसकी गृहस्थी की सामग्री जलकर खाक हो गई थी। धान, गेहूं, साइकिल मशीन, कपड़ा, दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं जल गई थी। इसके अलावा 21 अप्रैल को भोला की तीसरी बेटी की शादी तय है। घर में शादी की तैयारियों से जुड़ी सामग्री, उपहार व नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि इस विपत्ति का सामना कैसे करे। गांव के प्रबुद्ध लोगों ने उसकी कुछ तात्कालिक मदद की लेकिन, ये नाकाफी थी। ऐसे में उसे जिलाधिकारी का सहारा मिला। विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित ख़बर के माध्यम से प्रकरण जिलाधिकारी की संज्ञान में आया। जिलाधिकारी ने प्रकरण को संवेदनशीलता के साथ लिया और संवेदनात्मक पहल की, जिस पर जनसहयोग से डेढ़ लाख रुपये एकत्र हुए, जिसे आज डीएम ने कमलेश पुत्र भोला को ग्राम प्रधान मोहम्मद इमरान की उपस्थिति में सौंपा। डीएम ने कमलेश को उसकी बहन की शादी के लिए शुभकामना दी और उसे हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। कमलेश ने इस सहयोग के लिए डीएम का आभार व्यक्त किया और 21 अप्रैल को होने वाली शादी में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दिया।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

04-04-2024-


21 अप्रैल को है बेटी की शादी, गृहस्थी की समस्त सामग्री हुई थी खाक

देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने एक मानवीय पहल की है, जिसकी हर-तरफ चर्चा हो रही...

Read Full Article
बापू इंटर कॉलेज सलेमपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बापू इंटर कॉलेज सलेमपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन144

👤04-04-2024-

बाबू इंटर कॉलेज बूथ लो टर्न आउट के अंतर्गत है, जहाँ वोटिंग प्रतिशत 30 से कम है 

देवरिया। बृहस्पतिवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बापू इंटर कॉलेज सलेमपुर में किया गया। बाबू इंटर कॉलेज बूथ लो टर्न आउट के अंतर्गत है, जहाँ वोटिंग प्रतिशत 30 से कम है। 
          इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय ने कहा कि जनपद में 60 लो टर्न आउट बूथों का चयन किया गया है, जहाँ पर मतदान 30 फीसदी से कम है ऐसे मतदान केंद्रों पर लो टर्न आउट बुलावा टोली का गठन किया है। बुलावा टोली में सम्बंधित क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्री, शिक्षामित्र, प्रधानाध्यापक, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी की एक टीम है जो घर घर जाकर मतदान करने हेतु लोगो को प्रेरित करते हुए जागरूक करेंगे। 
           डीपीओ ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और एक जून को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। उन्होंने छात्रों के अभिभावकों से भी संवाद किया और उन्हें भोजपुरी भाषा में लिखित जिलाधिकारी की पाती सौंपी। कार्यक्रम में मतदाता शपथ एवं जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 
            इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी विमल पाल सिंह, प्रधानाचार्य, बापू इंटर कॉलेज, सलेमपुर, मुख्य सेविका उपस्थित थी।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

04-04-2024-


बाबू इंटर कॉलेज बूथ लो टर्न आउट के अंतर्गत है, जहाँ वोटिंग प्रतिशत 30 से कम है 

देवरिया। बृहस्पतिवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदाता...

Read Full Article
कलेक्ट्रेट सभागार अयोध्या मे आगामी त्यौहार ईद उल फितर एवं अलविदा की नमाज के दृष्टिगत संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ हुई बैठक

कलेक्ट्रेट सभागार अयोध्या मे आगामी त्यौहार ईद उल फितर एवं अलविदा की नमाज के दृष्टिगत संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ हुई बैठक222

👤04-04-2024-
अयोध्या - आगामी त्यौहार ईद उल फितर एवं अलविदा की नमाज के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार मे श्रीमान जिलाधिकारी महोदय अयोध्या की अध्यक्षता में एक बैठक जनपद के संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ संपन्न हुई।
बैठक में मौजूद जनपद अयोध्या जामा मस्जिद टाट शाह के सचिव श्री सिराजुल हक,सदर श्री सैयद सुल्तान अशरफ,श्री आसिफ अंसारी सहित मरकजी अंजुमन तब्लीग अहले सुन्नत जामा मस्जिद टाट शाह के श्री फरीद कुरैशी, फज़ल हुसैन अज़हरी, डॉक्टर इरफान,एडवोकेट आफताब खान ,मोहम्मद लकी , मो.उवैस, मो.अनस, शारिक आलम व ताजिया दार कमेटी के सचिव श्री मोनू मिर्जा, आदि ने ईद उल फितर एवं अलविदा की नमाज को लेकर क्षेत्र की समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया तथा यह भी अनुरोध किया कि अयोध्या कैंट अयोध्या की सिविल लाइन ईदगाह में विगत वर्षों की भांति ईद उल फितर की नमाज संपन्न कराई जाए।
 वही अयोध्या धाम अयोध्या से श्री काशिफ शेख चौधरी* ने अपने दिए गए पत्र के माध्यम से अवगत कराया की अयोध्या धाम अयोध्या में लगभग तीन दर्जन से अधिक मस्जिदों में 5 अप्रैल को अलविदा की नमाज एवं चांद दर्शन अनुसार ईद उल फितर की नमाज समस्त ईदगाहों में होगी जिसमें जिला प्रशासन द्वारा परंपरागत मिलने वाली समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया गया है।
दूसरी तरफ अंजुमन गुलिस्तान ए अहले सुन्नत मोहल्ला लालबाग के सेक्रेटरी श्री अब्दुल समद अंसारी ने एक पत्र प्रेषित कर वक्फ मस्जिद लालबाग के पश्चिम मार्ग को दुरुस्त कराए जाने एवं लालबाग सब्जी मंडी से कुम्हार टोला मार्ग को रिपेयरिंग मरम्मत कराए जाने तथा कुम्हार टोला तिराहे की नाली के टूटे पत्थर को नया लगवाए जाने की मांग की है।
 साथ ही शहर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री जाहिद खाँ वारसी बाबा ने ईद उल फितर एवं अलविदा की नमाज के संबंध में दिए गए पत्र के माध्यम से अयोध्या कैंट अयोध्या अयोध्या धाम अयोध्या सहित जनपद अयोध्या के शहरी ग्रामीण क्षेत्र की समस्त मस्जिद ईदगाहों के आसपास साफ सफाई चूना छिड़काव खराब रास्तों की मरम्मत पेयजल व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्था सहित विशेष सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किए जाने का अनुरोध किया है अंत में जिला प्रशासन द्वारा समस्त समस्याओं को संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। बैठक में समाजसेवी मोहम्मद रिजवान (बुलेट), नजमुल हसन गनी,एडवोकेट नदीम सिद्दीकी,शादमान खान,आसिफ नवाब,आजम कादरी,उवैस खान सहित भादरसा ,रुदौली आदि के कई संभ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।

🕔तुफैल अहमद

04-04-2024-

अयोध्या - आगामी त्यौहार ईद उल फितर एवं अलविदा की नमाज के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार मे श्रीमान जिलाधिकारी महोदय अयोध्या की अध्यक्षता में एक बैठक जनपद के संभ्रान्त...

Read Full Article
अलविदा एवं ईद उल फित्र पर  साफ सफाई के लिए चेयरमैन ने दिए कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश

अलविदा एवं ईद उल फित्र पर साफ सफाई के लिए चेयरमैन ने दिए कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश139

👤04-04-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। पवित्र माह रमज़ान के अंतिम शुक्रवार को अदा की जाने वाली अलविदा की नमाज़ एवं ईद उल फित्र की नमाज़ के लिए तमाम मस्जिदों एवं ईदगाह के आस पास सफाई व्यवस्था के लिए नगर पंचायत फतेहपुर चेयरमैन इरशाद अहमद कमर ने ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए।
श्री इरशाद द्वारा नगर पंचायत सीमा क्षेत्र मे स्थित विभिन्न मस्जिदों जहां पर अलविदा एवं ईद की नमाज़ अदा की जाती है वहां पर नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने के साथ चुनाकरी करने के लिए नियुक्त सफाई कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अलविदा एवं ईद उल फित्र के मौके पर सफाई व्यवस्था मे किसी तरह की कोई ढिलाई बरती न जाए।

🕔फहीम सिद्दीकी

04-04-2024-


फतेहपुर बाराबंकी। पवित्र माह रमज़ान के अंतिम शुक्रवार को अदा की जाने वाली अलविदा की नमाज़ एवं ईद उल फित्र की नमाज़ के लिए तमाम मस्जिदों एवं ईदगाह के आस पास सफाई...

Read Full Article
स्कूल चलो स्कूल चलो के नारे के साथ नामांकन रैली

स्कूल चलो स्कूल चलो के नारे के साथ नामांकन रैली 987

👤04-04-2024-

देवरिया। जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा चलाए रहे जा रहे नामांकन अभियान के तहत खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय बभनौली कला और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बभनौली कला के प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण मिश्रा और शशि किरण की देखरेख में स्कूल चलो स्कूल चलो के नारे एवं आधी रोटी खाएंगे पढ़ने जरूर जाएंगे के नारों के साथ नामांकन रैली निकाली गई। यह रैली सभी बच्चों के साथ पूरे गांव का भ्रमण करते हुए विद्यालय पहुंची। बच्चे बैनर पोस्टर और दफ्तियो के साथ उत्साहपूर्वक नारे लगा रहे थे। तथा अभिभावकों से अनुरोध कर रहे थे कि नामांकन प्रक्रिया चालू है बच्चों का नामांकन कराये प्रधानाध्यापिका शशि किरण ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को निशुल्क ड्रेस, पुस्तक, जूता, मोजा तथा स्वेटर की धनराशि अभिभावको के खाते में भेजी जा रही है। निशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में अपने बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में ही कराये। वही प्रधानाध्यापक चन्द्रभूषण मिश्रा ने कहा कि सरकार हर संभव बच्चों की मदद कर रही है। सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। योग्य अध्यापक उपलब्ध हैं। सारे संसाधन उपलब्ध हैं। ऐसे में अपने बच्चों का नामांकन सरकारी  विद्यालय में ही कराये। इस  मौके पर पूजा तिवारी, इंद्रेश यादव, सविता यादव, राकेश तिवारी,  नीलम यादव,  इंदू यादव, जैतून निशा, दिनेश यादव, सुमित्रा देवी कृष्णा देवी राजकुमारी देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

04-04-2024-


देवरिया। जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा चलाए रहे जा रहे नामांकन अभियान के तहत खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय बभनौली कला और...

Read Full Article
पूर्वांचल भोजपुरी बिरहा एवं नृत्य कलाकार सम्मेलन आयोजित

पूर्वांचल भोजपुरी बिरहा एवं नृत्य कलाकार सम्मेलन आयोजित573

👤04-04-2024-

अरविन्द सिंह पटेल रहे मुख्य अतिथि एवं शनिवेष द्विवेदी रहे विशिष्ट अतिथि

देवरिया। बुधवार को खुखुंदू चौराहे पर पूर्वांचल भोजपुरी बिरहा एवं नृत्य कलाकार सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसका आयोजन पूर्वांचल भोजपुरी बिरहा कलाकार संघ देवरिया के द्वारा किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अरविन्द सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि शनिवेष द्विवेदी रहे। भोजपुरी बिरहा नृत्य कलाकारों ने अपनी कलाओं से सबका मन मोह लिया। सैकड़ों की संख्या मे भीड़ डटी रही। फरुहा नाच पर कलाकारों अपनी छवि को बिखेर रहे थे। भोजपुरी लोक गायन भी हो रहा था। जिस पर कलाकार नृत्य कर रहे थे। यह दो दिवसीय कार्यक्रम बुधवार को 11 बजे से शुरु हुआ। जिसका समापन बृहस्पतिवार को हुआ। इस दौरान कलाकारों मे पुनम सिंह, कमला सेंगर, विन्दु भारती, विपिन विहारी पाठक, उमेश विहारी, सतीश यादव, चंद्रवली यादव, मोहन अकेला आदि कलाकार उपस्थित थे। आयोजक कमेटी के तरफ से पूर्वांचल भोजपुरी कलाकार संघ के अध्यक्ष अवध विहारी चौरसिया, संरक्षक लालजी यादव, राजवंशी चौरसिया, रामबाबु कोटेदार, घनश्याम चौरसिया, जगरनाथ चौरसिया, राजीव यादव, अमित यादव, पप्पू मद्धेशिया आदि मौजूद थे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

04-04-2024-


अरविन्द सिंह पटेल रहे मुख्य अतिथि एवं शनिवेष द्विवेदी रहे विशिष्ट अतिथि

देवरिया। बुधवार को खुखुंदू चौराहे पर पूर्वांचल भोजपुरी बिरहा एवं नृत्य...

Read Full Article
राष्ट्रीय सचिव व कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने की कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक

राष्ट्रीय सचिव व कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने की कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक35

👤04-04-2024-

पार्टी के नीतियों व कार्यकर्ताओं के बल पर विजय पताका फहराएगी कांग्रेस - अखिलेश प्रताप सिंह

देवरिया। देवरिया संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक नगर के भीखमपुर रोड स्थित संस्कृति मैरेज हाल में जिलाध्यक्ष रामजी गिरि की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह चुनाव भारतीय लोकतंत्र व संविधान की रक्षा करने का चुनाव है। कांग्रेस पार्टी इसे अपने जनहितकारी नीतियों व निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बल पर जीत कर देश से भाजपा सरकार के कुशासन से आम अवाम को मुक्ति दिलाएगी। यहां के जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के कारण यह क्षेत्र विकास के मामले में बहुत ही पिछड़ गया है।घोषणा के बाद भी यहां की चीनी मीलों को चालू नही किया गया। गडकरी जी के रिंग रोड के शिलान्यास के बाद भी काम शुरू नही हुआ। भाजपा ने देवरिया के लोगों के साथ धोखा किया है।अगर आप मुझे मौका देते हैं तो यहां हम विकास का कीर्तिमान स्थापित करेंगे। कार्यकर्ता का मान सम्मान कभी कम नही होने दूंगा। इस सरकार में जो भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई उसका पर्चा लीक हो गया। अगर कांग्रेस की सरकार आई तो नौजवानों को हर वर्ष 30 लाख नौकरी दी जाएगी।सहारा व अन्य फाइनेंस कंपनी में देश के लोगों का जो पैसा फंसा हुआ है, उसे हमारी सरकार बनते ही तुरंत दिया जाएगा। राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने कहा कि भाजपा ने देश की आमजनता को धोखा दिया है। एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है।आप कार्यकर्ताओं के ताकत से ही हम यह लड़ाई जीत सकते हैं। यह सरकार नौजवान विरोधी है, युवा शक्ति इससे छुटकारा पाना चाहती है। जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि हर कार्यकर्ता अपने बूथ को जिताने का काम करे।आप संगठन के रीढ़ की हड्डी हैं, केवल आपके दो महीने के परिश्रम से इस जनविरोधी सरकार से मुक्ति मिल सकती है। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद, केशवचन्द यादव, अवधेश सिंह, जैनेन्द्र पाण्डेय मिंटू, मनोज यादव,सुयशमणि त्रिपाठी, बिस्मिल्लाह मुन्ना लारी, राघवेन्द्र सिंह राकेश, जिलाध्यक्ष कुशीनगर मनोज सिंह, आनन्द श्रीवास्तव सोनू, पुरुषोत्तम नारायण सिंह, मुकुन्द भाष्कर मणि त्रिपाठी, मकसूद आलम, दीनानाथ भारती, जयदीप त्रिपाठी, डॉ धर्मेन्द पाण्डेय, आलोक त्रिपाठी राजन, गोविंद मिश्र, समीर पाण्डेय, सत्यम पाण्डेय, मानवेन्द्र तिवारी, लालसाहब यादव, अशोक गौंड, बदरे आलम, वरुण राय, नौशाद रजा, नागेन्द्र शुक्ल, प्रेम प्रजापति, सत्यप्रकाश मिश्र, सुनील द्विवेदी, दिनेश गुप्ता, हरिश्चंद्र सिंह, गोविंद शर्मा, मुलायम यादव, प्रेमलाल भारती, जुलेखा खातून, शाकिर हुसैन, ऋषिकेश मिश्र, उत्तेज मिश्र, विवेक मिश्र, महेन्द्रनाथ गुप्ता, कमलेश मिश्र,रीता देवी, विजय शंकर मिश्र, सुनील तिवारी, वशिष्ठ मोदनवाल, सुनील उपाध्याय, जयप्रकाश पाल, उपेन्द्र कुमार,वजीर अहमद, बालचन्द पटेल, धर्मेन्द कुमार पांडेय, राहुल मिश्र, अविनाश मिश्र, पन्ना लाल पाठक, दीपक पटवा, आदि ने संबोधित किया।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

04-04-2024-


पार्टी के नीतियों व कार्यकर्ताओं के बल पर विजय पताका फहराएगी कांग्रेस - अखिलेश प्रताप सिंह

देवरिया। देवरिया संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं...

Read Full Article
नवजात की हो गई थी मौत फिर भी बिल बढ़ाता रहा निजी अस्पताल परिजनों ने लगाया आरोप

नवजात की हो गई थी मौत फिर भी बिल बढ़ाता रहा निजी अस्पताल परिजनों ने लगाया आरोप182

👤03-04-2024-

अयोध्या के महिला अस्पताल रोड स्थित बल्ला हाता क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पीछे श्री चाइल्ड केयर अस्पताल में एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो जाने का आरोप लगाकर सोमवार को परिजनों ने खूब हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल बिल पर बिल बनाता गया और बच्चे की मौत हो गई।वही पीड़ित पहाड़गंज घोशियाना निवासी हिमांशु गौड़ ने मामले की शिकायत नगर कोतवाली में दी थी। हिमांशु ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी नैना को डिलीवरी के लिए 23 मार्च को देवकाली स्थित देवांश अस्पताल में भर्ती कराया था। पुत्र पैदा हुआ था। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को सांस लेने में समस्या हो रही है। इसे श्री चाइल्ड केयर अस्पताल में भर्ती करा दो। हिमांशु रात में ही बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि उस समय उनका बच्चा स्वस्थ दिख रहा था। 31 मार्च को अस्पताल के डॉक्टर ने बच्चे को कहीं और दिखाने की बात कह दी। परिजनों का आरोप है कि भर्ती करते समय 14 हजार रुपये जमा कराए गए थे। इसके बाद जब डॉक्टर ने बच्चे को रेफर करने की बात कही तो 17 हजार रुपये जमा कराए। ननद पूजा ने बताया कि उन्होंने बच्चे को मांगा तो देने से मना कर दिया। इसके बाद बच्चे को एम्बुलेंस में ले जाने को कहा। पूजा ने बच्चा मांगा तो उसे नहीं दिया। पूजा का आरोप है कि एम्बुलेंस में एक आदमी को साथ जाने की बात कही गई। इसके बाद पूजा की बहन दीपा बच्चे को लेकर बैठ गई। साथ ही हिदायत दी गई कि बच्चे से छेड़छाड़ न करना। इसके बाद मेडिकल कालेज ले जाया गया। पूजा का आरोप है कि वहां चिकित्सको ने बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है।वर्जन मेरे यहां बच्चे की डिलीवरी हुई थी। तबियत गड़बड़ थी। उसे श्री चाइल्ड केयर में भर्ती कराया गया था। मैं अस्पताल गई थी। डॉक्टर से मुलाकात नहीं हो पाई थी। मुझे जानकारी मिली है कि बच्चे की मौत हो गई है। डॉ. साक्षी, देवांश हॉस्पिटल


परिजनों के द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। बच्चे की तबियत पहले से ही गड़बड़ थी। इसकी जानकारी परिजनों को दे दी गई थी। 
डॉ. सचिन राय, श्री चाइल्ड केयर अस्पताल

परिजनों ने शिकायत दी थी। विधिक कार्रवाई के लिए मामले को आगे बढ़ाया गया। साथ ही पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया, ताकि मौत के कारण स्पष्ट हो जाएं, लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए।
अश्वनी पांडेय, नगर कोतवाल

🕔tanveer ahmad

03-04-2024-


अयोध्या के महिला अस्पताल रोड स्थित बल्ला हाता क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पीछे श्री चाइल्ड केयर अस्पताल में एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो जाने का आरोप लगाकर सोमवार...

Read Full Article
श्रीमद्भागवत कथा व्यास से संस्था प्रबंधक ने लिया आशीर्वाद

श्रीमद्भागवत कथा व्यास से संस्था प्रबंधक ने लिया आशीर्वाद97

👤03-04-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, लखपेड़ाबाग सांईगंज मे मुख्य यजमान श्रीराम शुक्ला एवं किरण शुक्ला द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा कथा व्यास आचार्य कंचन शुक्ला के मुखारविन्द से कथा रसपान करने दूर सुदूर से श्रृद्धालुओं का आगमन हो रहा है और कथा रसपान कर अपने को धन्य कर रहे हैं वहीं ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संंस्थान रजि.के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी ने भी कथा मे पहुंचकर कथा रसपान किया एवं आरती में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया और बतौर संस्था प्रबंधक श्री कृष्ण प्रतिमा भेंटकर आचार्य जी से आशीर्वाद लिया एवं पप्पी तिवारी ने आचार्य जी को अंगवस्त्र भेंटकर आशीर्वाद लिया,वहीं आचार्य जी ने संतोष तिवारी "पप्पी",समाजसेवी पी के तिवारी,जितेन्द्र सिंह, अरुण शुक्ल को अंगवस्त्र भेंटकर आशीर्वाद दिया उक्त अवसर पर ओंकार नाथ तिवारी,सरदार शुक्ल, सुरजीत यादव,शिव कुमार मिश्रा, पवन कुमार शुक्ला पुन्नू,सहित काफी संंख्या मे भक्तों की उपस्थिति रही।

🕔असद हुसैन

03-04-2024-


बाजार शुक्ल अमेठी, लखपेड़ाबाग सांईगंज मे मुख्य यजमान श्रीराम शुक्ला एवं किरण शुक्ला द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा कथा व्यास आचार्य कंचन शुक्ला के मुखारविन्द...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article