Back to homepage

Latest News

परिषदीय विद्यालयों के बच्चे खेलकूद में विभाग का नाम कर रहे रोशनः डीएम

परिषदीय विद्यालयों के बच्चे खेलकूद में विभाग का नाम कर रहे रोशनः डीएम188

👤12-11-2024-

बच्चे जीत हार नहीं बल्कि खेल भावना से करें प्रतियोगिता में प्रतिभाग: एसपी

आज प्रतियोगिता में जीते बच्चे कल के बनेंगे नेशनल चैम्पियनः सीडीओ

बेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

रायबरेली,-बेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को पुलिस लाइंस के मैदान में शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह और सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने किया। हल्की ठंडी हवाओं के बीच में मैदान पर बच्चों के थिरकते कदम, तयताल के साथ चलते बच्चों के आगे बढते कदम और नौनिहालों का बहता पसीना एक अलग ही जोश पैदा कर रहा था।
 
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे आज नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में खेलकर विभाग और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। आज यहां के बच्चे शिक्षकों की मेहनत की वजह से शूटिंग और आर्चरी जैसे गेम्स में प्रतिभाग कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ ही साथ अब बच्चे शिक्षकों के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता स्तर पर भी बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यहां पर प्रतिभाग करने वाले बच्चों को हमेशा ही यह सोचकर खेलना चाहिए कि हम मैदान को फतेह करके ही रहेंगे। आज यहां पर आप जीतेंगे या फिर कोई और लेकिन मैदान से बहुत कुछ सिखकर जाएंगे।

सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास के साथ ही साथ भविष्य में प्रतियोगिता में भाग लेने का एहसास भी होता है। आज प्रतियोगिता में जीते बच्चे कल के नेशनल चैम्पियन बनेंगे। खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का जहां विकास होता है तो वही उनके अंदर की प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यहाँ से जीतने वाले बच्चे ही आगे चलकर प्रदेश और नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। उन्होंने जीत-हार की भावना से नहीं बल्कि खेल के प्रति समर्पण के माध्यम से प्रतियोगिता में खेलने की अपील की।

खेल भावना की शपथ छात्रा संध्या यादव ने दिलाई और जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विगत वर्ष की विजेता खिलाड़ी पूरे मौहारी हरचंदपुर की छात्रा राशी को मशाल देकर खेलों का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सरस्वती वंदना उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकरगंज और रामगंज के बच्चों ने देशभक्ति व अन्य गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। आदिवासियों का नृत्य लालगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ढकवा के बच्चों ने प्रस्तुत करके सभी को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन मुन्नालाल साहू व डॉ. अभिषेक द्विवेदी ने किया।  

इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता के नोडल बीईओ बृजलाल व डॉ. सत्यप्रकाश यादव, बीईओ राम मिलन यादव, धर्मप्रकाश, वीरेंद्र नाथ द्विवेदी, विजय कुमार, सुधा वर्मा, ऋचा सिंह, अनिल मिश्रा, अश्वनी गुप्ता, सत्यप्रकाश सिंह, शिव सिंह, राजीव ओझा, नंदलाल रजक, शीतल शिक्षक संघ से समर बहादुर सिंह, राघवेंद्र यादव, बीरेंद्र सिंह, मधुकर सिंह, संजय सिंह, राजेश शुक्ला, चंद्रमणि, महेंद्र यादव, शैलेष यादव, जिला व्यायाम शिक्षिका रेनू शुक्ला, स्काउट मास्टर शिवशरण सिंह, निरूपमा बाजपेई, ऊषा, नीरज कुमार, लक्ष्मी सिंह, ब्रजेन्द्र, सुनीता सिंह, शोएब हसन, ज्ञानदेवी, मीनाक्षी, विजय सिंह, सूर्यप्रकाश, रामभरत राजभर आदि लोग मौजूद रहे।

बॉक्स
पहले दिन का यह रहा परिणाम

मंगलवार को पहले दिन पुलिस मैदान में सभी ब्लॉकों व नगर क्षे़त्र की आई टीमों के टीम इवेंट का आयोजन किया गया। मंगलवार को हुई प्रतियोगिताओं में बैडमिण्टन सिंगल में शुभम प्रजापति, डबल्स में रितिक कुमार प्रथम रहे। कुश्ती में प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रमशः 25 से 30 किलो वर्ग में अभय, सचिन, ताज मोहम्मद, 30 से 35 किलो वर्ग में नंदन, वीरेंद्र, अनुराग, 35 से 40 किलो वर्ग में अंकित, साहिल, ग्यांशू, आलोक, 40 से 45 किलो वर्ग में अभय, सचिन, 45 किलो वर्ग में शिवम, धीरज, आयुष विजयी रहे। इसके साथ ही मंगलवार को हुई प्रतियोगिताओं में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक बालक व बालिका की कबड्डी, खो-खो, एकांकी, लोकगीत, योगा सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

🕔tanveer ahmad

12-11-2024-


बच्चे जीत हार नहीं बल्कि खेल भावना से करें प्रतियोगिता में प्रतिभाग: एसपी

आज प्रतियोगिता में जीते बच्चे कल के बनेंगे नेशनल चैम्पियनः सीडीओ

बेसिक...

Read Full Article
डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर डीएम ने डलमऊ तहसील में किया मीटिंग और लिया मेला क्षेत्र का जायजा

डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर डीएम ने डलमऊ तहसील में किया मीटिंग और लिया मेला क्षेत्र का जायजा321

👤12-11-2024-रायबरेली/जनपद के डलमऊ तहसील क्षेत्र में तीन दिनों तक चलने वाला जनपद का डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेला जो कि प्रदेश सरकार द्वारा पार्टी मेले के रूप में घोषित कर दिया गया है इसी को लेकर आगामी 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का त्यौहार है किसी को देखते हुए जनपद की जिलाधिकारी श्रीमती हरित माथुर द्वारा डलमऊ तहसील परिसर में कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर संबंधित अधिकारियों को मेले को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं तथा उन्होंने सभी संबंधितों से कहा कि मेले में किसी प्रकार की स्नान स्नानार्थियों किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा उन्होंने सभी संबंधितों को आदेशित किया है कि मेला क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष नजर बनाई रखी जाए और बिजली पानी गंगाजल में नावों की व्यवस्था यातायात पुलिस व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष सावधानी बरतने का दिशा निर्देश भी जारी किया गया तथा उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र में तहसील ब्लॉक नगर पंचायत सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों को सेक्टर में बताकर उनको गंगा के किनारे के घाटों पर एवं मेला क्षेत्र में जिम्मेदारी दिया गया जिससे समय पर पहुंचकर मेला क्षेत्र में निगरानी किया जा सके।  इस अवसर पर मेला बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्यायपुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा तहसीलदार डलमऊ उमेश चंद क्षेत्र अधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर बड़े बाबू शोहराब अलीसहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे
🕔 उमानाथ यादव

12-11-2024-रायबरेली/जनपद के डलमऊ तहसील क्षेत्र में तीन दिनों तक चलने वाला जनपद का डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेला जो कि प्रदेश सरकार द्वारा पार्टी मेले के रूप में घोषित कर दिया गया है इसी...

Read Full Article
जिलेभर में देवस्थानी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

जिलेभर में देवस्थानी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया96

👤12-11-2024- रायबरेली/जनपद में मंगलवार को कार्तिक मास की पूर्णिमा से 3 दिन पहले देवस्थान एकादशी का पर्व होता है जिसको लेकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है उसी को लेकर गांव से लेकर शहर तक एवं कस्बों में पर्व को लेकर चहल-पहल देखने को मिली तथा पर्व में पूजा करने वाली सामग्री सिंघाड़ा गन्ना गुड सहित विभिन्न प्रकार की सामग्री के द्वारा पूजन अर्चन किया जाता है तथा महिलाएं व्रत भी रखती हैं और बाजारों में दो दिनों से गन्ना ₹10 से लेकर ₹25 तक की बिक्री की गई है इसी तरह से सिंघाड़ा भी₹40 से लेकर ₹60 तक किलो में बिक्री कराई गई है जिसको देखते हुए हमारे संवाददाता ने जिले के डलमऊ कस्बे के मुराई बाग में राम प्रकाश मौर्य से बात किया जो गन्ना बेच रहे थे उन्होंने बताया कि हम लोग कुंडा प्रतापगढ़ से लेकर आते हैं और ऊंचाहार से लेकर लालगंज तक गाने जगह-जगह लगाकर बिक्री करते हैं जो कि हम लोगों को भी₹7 से लेकर अच्छे गाने ₹10 तक मिलते हैं इसी तरह से इस पर्व को लेकर लोगों के बीच बहुत चहल-पहल देखने को मिली है
🕔उमानाथ यादव

12-11-2024- रायबरेली/जनपद में मंगलवार को कार्तिक मास की पूर्णिमा से 3 दिन पहले देवस्थान एकादशी का पर्व होता है जिसको लेकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है उसी को लेकर गांव से...

Read Full Article
खंड शिक्षा अधिकारी ने न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

खंड शिक्षा अधिकारी ने न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ164

👤08-11-2024-

सोहावल अयोध्या । विकासखंड सोहावल के न्याय पंचायत करेरु में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कम्पोजिट  विद्यालय करेरु किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी सो हावल सुश्री रविता राव ने रिबन काटकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया इस अवसर सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया विद्यालय के लोगों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया 
इस अवसर पर न्याय पंचायत के वरिष्ठ अध्यापक अमरचंद जी, रामप्रकाश रावत, हृदय राम, अनुजकुमार, धर्मवीर सिंह, जमाल अहमद, वंदना वर्मा, आशा शुक्ला, शिव कुमार यादव, अरविन्द सिंह, पप्पू कुमार, शशिकांत विश्वकर्मा, सत्यदेव, बकनिवेदन वर्मा, विनोद यादव, सुनील मौर्य, वृजेश प्रजापति,दिनेश श्रीवास्तव,मदनलाल मौर्य आदि लोगों ने अपनी टीम के साथ प्रतिभाग की पूरे खेल प्रतियोगिता में ओवर आल चैंपियन राम पुर ग्रंट रहा वही पहली बार प्राथमिक विद्यालय बनपुकरा ने ने भी जोर तरीके से प्रतिभाग किया

🕔tanveer ahmad

08-11-2024-


सोहावल अयोध्या । विकासखंड सोहावल के न्याय पंचायत करेरु में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कम्पोजिट  विद्यालय करेरु किया गया इसमें मुख्य...

Read Full Article
धान क्रय केंद्र जामों का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

धान क्रय केंद्र जामों का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण785

👤08-11-2024-

किसानों से समन्वय बनाकर अधिक से अधिक धान खरीद करने के दिए निर्देश

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने धान क्रय केंद्र जामों प्रथम व द्वितीय का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना एवं संबंधित केंद्र प्रभारी से अब तक की गई खरीद के बारे में जानकारी ली जिस पर केंद्र प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा बताया गया कि अब तक 4 किसानों से 298 कुंतल धान की खरीद की गई है जिसमें से तीन किसानों को भुगतान कर दिया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि धान क्रय केंद्र पर किसानों को इंतजार ना करना पड़े जिसको जिस दिन का टोकन दिया गया हो उसी दिन खरीद की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में क्रय केंद्रों पर किसानों को कोई परेशानी न होने पाए खरीद के उपरांत भुगतान की कार्यवाही भी समयांतर्गत सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने धान खरीद के उपरांत उसे संबंधित मिलों पर भी समय से भिजवाने के निर्देश केंद्र प्रभारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र पर मौजूद कांटा, छन्ना, नमी मापक यंत्र, बोरे इत्यादि का भी अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डिप्टी आरएमओ राजेश्वर सिंह, केंद्र प्रभारी अर्चना सिंह, मंडी सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व किसान बंधु मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

08-11-2024-


किसानों से समन्वय बनाकर अधिक से अधिक धान खरीद करने के दिए निर्देश

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने धान क्रय केंद्र जामों प्रथम व द्वितीय का स्थलीय निरीक्षण...

Read Full Article
डीएम व एसपी द्वारा जनपद के अधिकारीगण के साथ कानून व्यवस्था व अभियोजन की समीक्षा बैठक की गई

डीएम व एसपी द्वारा जनपद के अधिकारीगण के साथ कानून व्यवस्था व अभियोजन की समीक्षा बैठक की गई 252

👤08-11-2024-
अमेठी कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा जनपद के अधिकारीगण के साथ कानून व्यवस्था व अभियोजन कार्यों के संबंध में बैठक की गयी। बैठक में अभियोजन कार्यों के स्पीडी ट्रायल, संबंधित मामलों, सामान्य वाद तथा राजस्व से संबंधित वादों की समीक्षा की गई तथा गत माह में दायर मामलों, मामलो में हुए निर्णय, डिस्पोज्ड मामले सहित पुराने मामलों की पेंडेंसी एवं डिस्पोजल तथा न्यायालयों में विचाराधीन मुकदमों की स्थिति की समीक्षा करते हुए मामलो को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारीगण, जनपद के थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन

08-11-2024-

अमेठी कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा जनपद के अधिकारीगण के साथ कानून व्यवस्था व अभियोजन कार्यों के संबंध...

Read Full Article
कुचेरा बाजार में अतिक्रमण को हटवाया गया

कुचेरा बाजार में अतिक्रमण को हटवाया गया 113

👤08-11-2024-

मिल्कीपुर। अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर कुचेरा बाजार में सड़क की दोनों पटरियों के फुटपाथ पर हुए जबरदस्त अतिक्रमण को हटवाया गया।कुचेरा बाजार में मौजूद सैकड़ो दुकानदारों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर उसे जाम कर रखा था।एनएचएआई की टीम दोपहर में जैसे ही कुचेरा बाजार पहुंची तो वहां अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हड़कंप मच गया,लोग स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाने में जुट गए।अस्थाई रूप से ठेलों,गुमटियों व सड़क किनारे लग रही फलों,सब्जियों की दुकानों को एनएचएआई की टीम ने फुटपाथ से हटवाया और अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि आगामी मिल्कीपुर उपचुनाव के दृष्टिगत शनिवार को कुचेरा बाजार स्थिति मॉडल बूथ का निरीक्षण अयोध्या कमिश्नर के द्वारा किया जाना है जिसको लेकर प्रशासनिक अमला सक्रिय है।

🕔tanveer ahmad

08-11-2024-


मिल्कीपुर। अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर कुचेरा बाजार में सड़क की दोनों पटरियों के फुटपाथ पर हुए जबरदस्त अतिक्रमण को हटवाया गया।कुचेरा बाजार में मौजूद सैकड़ो...

Read Full Article
श्रीमद् भागवत कथा में वामन अवतार का हुआ वर्णन

श्रीमद् भागवत कथा में वामन अवतार का हुआ वर्णन556

👤08-11-2024-

जगदीशपुर अमेठी। विकास क्षेत्र के डोमा डीह गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन आचार्य विपिन नंदन शुक्ला जी महाराज ने भगवान विष्णु के पांचवे अवतार की सुंदर कथा भक्तों को सुनाई। उन्होंने कहा कि भगवान की लीला अनंत है और उसी में से एक वामन अवतार है।जहां मुख्य यजमान तारकेश्वर तिवारी व सुषमा तिवारी मौजूद रहे।वामन अवतार कथानुसार देव और दैत्यों के युद्ध में दैत्य पराजित होने लगते हैं। पराजित दैत्य मृत एवं आहतों को लेकर अस्ताचल चले जाते हैं और दूसरी ओर दैत्यराज बलि इंद्र के वज्र से मृत हो जाते हैं। तब दैत्यगुरु शुक्राचार्य अपनी मृत संजीवनी विद्या से बलि और दूसरे दैत्य को भी जीवित एवं स्वस्थ कर देते हैं।राजा बलि के लिए शुक्राचार्य जी यज्ञ करते हैं तथा अग्नि से दिव्य रथ, बाण, अभेद्य कवच पाते हैं इससे असुरों की शक्ति में वृद्धि हो जाती है और असुर सेना अमरावती पर आक्रमण करने लगती है। कहा कि वामन अवतारी श्रीहरि, राजा बलि के यहां भिक्षा मांगने पहुंच जाते हैं। ब्राह्मण बने श्री विष्णु भिक्षा में तीन पग भूमि मांगते हैं। राजा बलि दैत्यगुरु शुक्राचार्य के मना करने पर भी अपने वचन पर अडिग रहते हुए, श्री विष्णु को तीन पग भूमि दान में देने का वचन कर देते हैं । वामन रुप में भगवान एक पग में स्वर्गादि उर्ध्व लोकों को ओर दूसरे पग में पृथ्वी को नाप लेते हैं।अब तीसरा पग रखने को कोई स्थान नहीं रह जाता है।बलि के सामने संकट उत्पन्न हो गया महाराज श्री ने बताया ऐसे मे राजा बलि यदि अपना वचन नहीं निभाए तो अधर्म होगा।वही श्रीमद् भागवत कथा में वामन अवतार की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई जिसे देख सभी भक्त मनमोहित हो गए।मुख्य यजमान तारकेश्वर तिवारी व सुषमा तिवारी ने आरती की और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।उक्त अवसर पर सुरेश यज्ञसैनी,रमेश मिश्रा प्रधान पिछुती,शिवांशु मिश्रा पत्रकार,गौरव मिश्रा जिला प्रभारी जनता सुरक्षा फाउंडेशन व उनके सहयोगी पदाधिकारी रितेश तिवारी जिलाध्यक्ष अमेठी, एसपी मिश्रा जिला संगठन मंत्री,बजरंग तिवारी सहित अन्य संभ्रांत जन व भक्तगणों को कथा व्यास जी द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

🕔असद हुसैन

08-11-2024-


जगदीशपुर अमेठी। विकास क्षेत्र के डोमा डीह गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन आचार्य विपिन नंदन शुक्ला जी महाराज ने भगवान विष्णु के पांचवे अवतार की...

Read Full Article
स्वर्गीय सर्वादीन शिक्षक/प्रधान की 16 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई

स्वर्गीय सर्वादीन शिक्षक/प्रधान की 16 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई392

👤08-11-2024-

हैरिग्टनगंज।  हैरिग्टनगंज ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलिया लोहानी पूरे पासीन का पुरवा स्वर्गीय सर्वादीन की 16 वीं पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि रामचंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव, रामसुंदर सरोज जिला प्रतिनिधि के सुपुत्र अमित कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों ने समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित किए। स्वर्गीय सर्वादीन शिक्षक/ प्रधान के बड़े सुपुत्र अरविंद कुमार ने समाधि स्थल पर उन्नाव रायबरेली के निवासी राम रथ पांडेय के टीम के द्वारा आल्हा का कार्यक्रम रखा। 
कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव ने स्वर्गीय शिक्षक के गुणों के बारे में वर्णन किया, स्वर्गीय शिक्षक का कहना था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो जितना पियेगा वह उतना ही दहाड़ेगा। 
कार्यक्रम के अंत में श्रद्धांजलि सभा में वस्त्र वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें गरीब महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गंगा राम इंसान ने किया, श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय शिक्षक की धर्मपत्नी लखपति, श्रीश कुमार , विकास अग्रहरि,रणधीर यादव एडवोकेट, कन्हैया लाल यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय रावत, हरीराम कोरी, दरोगा यादव कोटेदार, जमुना प्रसाद, कुशचंद लाल श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि हरि मौर्य , ओमप्रकाश यादव आदि समस्त ग्रामवासियों उपस्थित रहे।।

🕔tanveer ahmad

08-11-2024-


हैरिग्टनगंज।  हैरिग्टनगंज ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलिया लोहानी पूरे पासीन का पुरवा स्वर्गीय सर्वादीन की 16 वीं पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से...

Read Full Article
उसको लेकर गया था कांधे पर, खुद को दफना के आ रहा हूं मैं

उसको लेकर गया था कांधे पर, खुद को दफना के आ रहा हूं मैं433

👤08-11-2024-

मखदूम शेख हिसामुद्दीन (रह0) के उर्स के मौके पर आल इंडिया मुशायरा का आयोजन।

फतेहपुर बाराबंकी। सूफी संत हज़रत मखदूम शेख हिसामुद्दीन (रह०) के उर्स के मौके पर आयोजित 10 दिवसीय मेला मे जुमेरात को आल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया।
मुशायरा की सदारत शायर व वरिष्ठ पत्रकार शोएब अनवर ने की जबकि निज़ामत वासिफ फारूकी ने की। जलसे को खिताब करते हुए सदर शोएब अनवर ने कहा सूफी संतों ने सदा अमन व सौहार्द का जो पैगाम दिया उसको नस्ल दर नस्ल आगे बढ़ाने मे मुशायरों का अहम किरदार रहा है। प्रोग्राम मे स्थानीय पत्रकारों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। पूरी रात चले मुशायरा मे जिन अशआर ने श्रोताओं से खूब वाह वाह हासिल की वो कुछ इस तरह रहे -
सोचता हूं कि सारे सितम तोड़ दूं,
घुट के जीने से बेहतर है दम तोड़ दूं।
जहूर फैजी बाराबंकवी

कैसे खुद को वो ढाल लेते हैं,जिस्म जां निकाल लेते हैं,
बूढ़े मां बाप को भगाकर के लोग कुत्तों को पाल लेते हैं।
डा ओम शर्मा ओम

तभी तो फैज नसब पर मुझे गुरुर भी है,
खुमार भी है रगों मे मेरे सुरूर भी है।
फैज खुमार बाराबंकवी

लोग कहते गंजा हूं काला हूं मै,
मां तो कहती है घर का उजाला हूं मै।
सुंदर मालेगांव

सारे जहां को उनका खरीददार देखकर,
डर लग रहा है मिस्र का बाजार देखकर।
सबा बलरामपुरी

मिस्र से तशरीफ लाई प्रोफेसर वला जमाल ने पढ़ा –
करार छीना है जिसने उसे करार नही,
शिकस्त उसको हुई ये हमारी हार नही।

हर खित्ते पर रहने मे आसानी हो,
पानी बन जो बहने में आसानी हो।
डॉ नदीम शाद

हिज़्र मे तेरे भटकता रहा सेहरा सेहरा,
इस सफर मे कहीं आराम किया हो तो बता।
खुर्शीद हैदर

फ़कत तुम्ही को नही इश्क़ मे दरबदरी,
तुम्हारी चाह मे गर्दों गुबार हम भी हैं।
अज्म शाकरी

धूप को आजमा रहा हूं मै,
मोम का घर बना रहा हूं मै,
उसको लेकर गया था कांधे पर,
खुद को दफना के आ रहा हूं मै।
जौहर कानपुरी

तुझे आरज़ू थी जिसकी वही प्यार ला रही हूं,
मेरे गम मे रोने वाले तेरे पास आ रही हूं।
शबीना अदीब

बड़ा जो बनने की जिद है वह बड़ा हो जाए,
किसी तरह से मगर हल ये मसला हो जाए।
शोएब अनवर
मुशायरा के समापन पर कन्वीनर मुशायरा चौधरी वकार ने आए हुए मेहमानों व शायरों का मेला कमेटी की तरफ से शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा, इंस्पेक्टर डी के सिंह, पूर्व चेयरमैन/अध्यक्ष मो मशकूर, सेक्रेट्री राहत अली, सांझी विरासत परवेज अहमद, सपा प्रवक्ता फराजुद्दीन किदवई,फरहतुल्लाह एडवोकेट,नसीम गुड्डू,सय्यद जफरूल इस्लाम पप्पू,अबूजर सनम अंसारी,एडवोकेट हुमायूं नईम खां,आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

08-11-2024-


मखदूम शेख हिसामुद्दीन (रह0) के उर्स के मौके पर आल इंडिया मुशायरा का आयोजन।

फतेहपुर बाराबंकी। सूफी संत हज़रत मखदूम शेख हिसामुद्दीन (रह०) के उर्स के मौके...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article