Back to homepage

Latest News

अयोध्या मामला में 1 फरवरी 1986 का दिन मील का पत्थर है

अयोध्या मामला में 1 फरवरी 1986 का दिन मील का पत्थर है816

👤06-11-2019-\r\nराम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में 1 फरवरी, 1986 का दिन मील का पत्थर है। इस दिन 37 साल तक अटके विवाद में एक नया मोड़ आया। राजीव गांधी सरकार की पहल पर विवादित परिसर का ताला खुला। इसके बाद राम मंदिर निर्माण के आंदोलन ने पूरे देश में जोर पकड़ लिया। यह राजनीतिक तौर पर एक सोचा-समझा कदम था।अयोध्या के राम जन्मभूमि विवाद का एक महत्वपूर्ण पड़ाव वह है, जब दिनांक 1 फरवरी 1986 को फैजाबाद जिला न्यायाधीश के आदेश से विवादित स्थल का ताला खोला गया था। तब देश में राजीव गांधी की सरकार थी और उन्हीं की अनुमति से ताला खुलवाया गया था। विवाद की शुरुआत हुई 22-23 दिसंबर 1949 से, जब यहां राम दरबार से जुड़ी कुछ मूर्तियां मिलीं। तब उत्तर प्रदेश में गोविंद वल्लभ पंत मुख्यमंत्री थे। मामला अदालत पहुंचा, जिस कारण मंदिर पर ताला लगा दिया गया। मामला सुन्नी वक्फ बोर्ड ने दर्ज करवाया था। 1961 में हामिद अंसारी इस मुकदमे में वादी की तरह जुड़ गए थे। बाद में एक वकील उमेश चंद्र पांडेय ने अदालत में मंदिर का ताला खुलवाने की अपील की, जिस पर 1 फरवरी 1986 को फैसला आया। तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अनुमति से ताला खुलवाया गया था। राजीव गांधी आगे कुछ करते, इससे पहले ही उनकी *हत्या हो गई। कहा जाता है कि ताला खुलवाने का फैसला देने से पहले काफी तैयारी की गई थी। तत्कालीन जिला जज के.एम. पांडेय ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बैठक की। उन्होंने फैसले से होने वाले तमाम नतीजों पर भी विमर्श किया और यह पाया कि इसका कानून-व्यवस्था पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके बाद अदालत ने यह फैसला दिया कि विवादित स्थल का ताला खोल दिया जाए। फैसले के 40 मिनट बाद ही ताला खुल गया था। तत्कालीन केंद्रीय गृह सचिव रहे माधव गोडबोले की हाल ही में आई पुस्तक ‘द बाबरी मस्जिद-राम मंदिर डिलेमा : एन एसिड टेस्ट फॉर इंडियन कॉन्स्टीट्यूशन\' में इस पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया गया है। उन्होंने हाल ही में बयान दिया कि मंदिर का ताला खुलवाने से लेकर शिलान्यास करने तक का कार्य राजीव गांधी सरकार में हुआ था। इस तरह वह भी कारसेवक कहे जा सकते हैं। यह वह दौर था, जब शाहबानो केस में आए फैसले के बाद राजीव गांधी की छवि मुसलिम तुष्टिकरण वाली बन गई थी। माना जाता है कि इस छवि से बाहर निकलने के लिए ही यह फैसला लिया गया था। लेकिन चुनाव करीब थे, जिस कारण पूरे मुद्दे पर सियासत गहरा गई। मुस्लिम नेताओं ने इस फैसले का विरोध किया और लखनऊ में एक बैठक के बाद बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का गठन किया। इस कमेटी ने 26 जनवरी 1987 के गणतंत्र दिवस समारोह के बहिष्कार का आह्वान किया। यह अलग बात है कि बाद में आंदोलन भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में शामिल हो गया। राजीव गांधी फैसले के परिणामों के बारे में नहीं सोच पाए थे।\r\nपूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अपनी पुस्तक ‘द टर्बुलेट ईयर्स : 1980-1996\' में लिखा है कि अयोध्या में 1 फरवरी 1986 को राम जन्मभूमि मंदिर का ताला खुलवाना पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का एक गलत निर्णय साबित हुआ। इससे देश-विदेश में रहने वाले मुस्लिम समुदाय की भावनाएं बहुत आहत हुईं।\r\nराजनीति विश्लेषक जोया हसन अपनी पुस्तक ‘कांग्रेस आफ्टर इंदिरा\' में लिखती हैं, ‘राजीव गांधी सरकार में मंदिर का ताला खुलवाने के आदेश का विश्व हिन्दू परिषद ने लाभ उठाया। 1989 तक आते-आते मामला बहुत बढ़ गया। जब विहिप ने शिलान्यास के लिए पत्थर ले जाने की घोषणा की तो देश भर में माहौल गर्मा गया और कांग्रेस सरकार ने विवादित ढांचे में विहिप को शिलान्यास की अनुमति प्रदान कर दी। इस समूचे प्रकरण को लेकर राजीव गांधी ने कानूनसम्मत रुख अख्तियार किया कि राम मंदिर बनने से कोई विरोध नहीं है लेकिन मस्जिद को आंच नहीं आनी चाहिए। पार्टी को उम्मीद थी कि इससे चुनावों में उन्हें लाभ मिल सकता है लेकिन इससे पहले ही भाजपा और विहिप ने मुद्दे को अपने पक्ष में कर लिया था और हिंदुओं को यह भरोसा दिलाने का अभियान छेड़ दिया था कि शिलान्यास उनके प्रयासों का ही प्रतिफल है और उन्होंने ही उत्तर प्रदेश सरकार को ऐसा करने के लिए विवश किया। इस पूरे घटनाक्रम से कांग्रेस को क्षति पहुंची और खासतौर पर उत्तर प्रदेश में उनका जनाधार खिसक गया।\'
🕔tanveer ahmad

06-11-2019-\r\nराम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में 1 फरवरी, 1986 का दिन मील का पत्थर है। इस दिन 37 साल तक अटके विवाद में एक नया मोड़ आया। राजीव गांधी सरकार की पहल पर विवादित परिसर का ताला खुला।...

Read Full Article
शाहरुख खान-गौरी खान से लेकर विराट कोहली-अनुष्का शर्मा तक, बिग बी की दिवाली पार्टी पर छाए ये बॉलीवुड कपल्स

शाहरुख खान-गौरी खान से लेकर विराट कोहली-अनुष्का शर्मा तक, बिग बी की दिवाली पार्टी पर छाए ये बॉलीवुड कपल्स547

👤28-10-2019-\r\nरविवार को पूरे देशभर में दिवाली बड़े ही धूम-धाम से मनाई गई। अमिताभ बच्चन ने दिवाली के दिन अपने घर बडी ही शानदार पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा। इस दौरान सभी ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। साथ ही इस पार्टी में बॉलीवुड कपल्ज भी दिखे। शाहरुख खान-गौरी खान से लेकर शाहिद कपूर-मीरा राजपूत। सभी एक साथ बहुत ही प्यारे लग रहे थे। देखें Photos\r\nशाहरुख खान-गौरी खान\r\nशाहरुख खान पार्टी में पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे। दोनों हमेशा की तरह बहुत ही प्यारे लग रहे थे। शाहरुख ने इस दौरान ब्लैक कलर का कुर्ता-पजामा पहना था तो गौरी ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना था। दोनों की रॉयल जोड़ी परफेक्ट लग रही थी।\r\nविराट कोहली- अनुष्का शर्मा\r\nबॉलीवुड और क्रिकेट जगत के पावरफुल कपल कहे जाने वाले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एंट्री होते हीसब बस उनको देखते रह गए। अनुष्का ने इस दौरान हैवी लहंगा पहना था तो विराट व्हाइट कुर्ता-पजामा पहने नजर आए।\r\nमाधुरी दीक्षित-राम नेने\r\nमाधुरी दीक्षित पति के साथ पहुंचीं। माधुरी ने इस दौरान गोल्डन साड़ी पहनी थी, तो वहीं उनके पति ने गोल्डन कुर्ता के साथ पर्पल जैकेट पहनी थी।\r\nशाहिद कपूर-मीरा राजपूत\r\nशाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी में से एक है। पार्टी में मीरा ने ब्लू रफल साड़ी पहनी थी, तो शाहिद ने क्रीम कलर का कुर्ता पजामा पहना था।\r\nबिपाशा बसु- करण सिंह ग्रोवर\r\nशादी के सालों बाद भी एक दूसरे को एक कॉलेज कपल की तरह प्यार करने वाले बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी पार्टी में पहुंचे। इस दौरान बिपाशा ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी तो करण ने ब्लैक कुर्ता पजामा पहना था। दोनों की जोड़ी हमेशा की तरह प्यारी लग रही थी।
🕔 एजेंसी

28-10-2019-\r\nरविवार को पूरे देशभर में दिवाली बड़े ही धूम-धाम से मनाई गई। अमिताभ बच्चन ने दिवाली के दिन अपने घर बडी ही शानदार पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा। इस दौरान...

Read Full Article
J&K में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मूसा के बाद आतंकी संगठन संभालने वाला हामिद लल्हारी ढेर

J&K में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मूसा के बाद आतंकी संगठन संभालने वाला हामिद लल्हारी ढेर858

👤23-10-2019-जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मार गिराने को लेकर पिछले कुछ समय से चल रही कार्रवाई में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। आवंतीपोरा के एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अंसार गजावत उल हिंद के कमांडर हामिद लल्हारी को मार गिराया है। कश्मीर जोन पुलिस ने न्यूज एजेंसी को बताया कि जिन तीन आतंकियों को ढेर किया गया है उनके नाम नवीद ताक, हमीद लोन उर्फ हामिद लल्हारी और जुनैद भट्ट है। लल्हारी को मूसा के मारे जाने के कमांडर बनाया गया था। अलकायदा की कश्मीर इकाई अंसार गजवत उल हिन्द का तथाकथित प्रमुख जाकिर मूसा को इसी साल मई के महीने में सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था। मूसा दक्षिण कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। मूसा को पुलवामा के उसी इलाके में मार गिराया गया था, जहां साल 2016 में सेना ने हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को ढेर किया था। वार्ता के अनुसार, आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने संयुक्त अभियान छेड़ा था। सुरक्षा बल के जवान इलाके की  घेराबंदी कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने स्वाचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी। मुठभेड़ स्थल से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किये गये हैं। 
🕔 एजेंसी

23-10-2019-जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मार गिराने को लेकर पिछले कुछ समय से चल रही कार्रवाई में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। आवंतीपोरा के एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अंसार...

Read Full Article
UP: उपचुनाव में भाजपा को इस सीट पर हो सकता है बड़ा फायादा, कांग्रेस को लग सकता है झटका

UP: उपचुनाव में भाजपा को इस सीट पर हो सकता है बड़ा फायादा, कांग्रेस को लग सकता है झटका884

👤15-10-2019-\r\nप्रतापगढ़ में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है। प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से तीन बार की सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सामने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रतापगढ़ विधानसभा उपचुनाव में सहयोगी अपना दल के प्रत्याशी राजकुमार के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे। सीएम की दोपहर 12 बजे प्रतापगढ़ के गड़वारा इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाली चुनावी सभा के दौरान राजकुमारी रत्ना सिंह भी मंच पर हो सकती हैं। राजकुमारी रत्ना सिंह यदि भाजपा में शामिल होती हैं तो उनकी भाजपा में मौजूदगी से प्रतापगढ़ सदर की विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा के सहयोगी अपना दल के प्रत्याशी को मजबूती मिल सकती है।  भाजपा के एक बडो नेता ने भी राजकुमारी रत्ना सिंह के भाजपा में शामिल में होने की संभावना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने भाजपा में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी। राजकुमारी रत्ना सिंह पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय राजा दिनेश सिंह की पुत्री हैं। राजा दिनेश सिंह प्रतापगढ़ से चार बार और उनकी पुत्री राजकुमारी रत्ना सिंह तीन बार 1996, 99 व 2009 में सांसद रह चुकी हैं। 
🕔tanveer ahmad

15-10-2019-\r\nप्रतापगढ़ में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है। प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से तीन बार की सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सामने भारतीय...

Read Full Article
योगी आदित्यनाथ ईमानदार मुख्यमंत्री, लेकिन अफसर कर रहे मनमानी : शिवपाल यादव

योगी आदित्यनाथ ईमानदार मुख्यमंत्री, लेकिन अफसर कर रहे मनमानी : शिवपाल यादव941

👤04-10-2019-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव की गुरुवार को विधानसभा के विशेष सत्र में मौजदूगी ने सत्ता पक्ष को उत्साह में भर दिया। शिवपाल ने कहा कि यूपी की कमान योगी आदित्यनाथ जैसे ईमानदार मुख्यमंत्री के हाथ में है लेकिन अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। शिवपाल ने यह बात गुरुवार को विधानसभा में सतत विकास के लक्ष्य पर चल रही चर्चा में कही। शिवपाल यादव जब बोलने के लिए खड़े हुए तो, मुख्यमंत्री समेत समूचे सत्ता पक्ष ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया। प्रसपा अध्यक्ष ने सरकार के अच्छे कामों की तारीफ की तो कई मुद्दों सत्ता पक्ष को आईना भी दिखाया। उन्होंने कुंभ मेले, कार्ड वृक्षारोपण, उज्जवला योजना व स्वच्छता अभियान की तारीफ की। साथ यह भी कहा कि थानों व तहसीलों में स्थिति ठीक नहीं है।इन्वेस्टर्स समिट की तारीफ की गई पर यह भी कहा कि जितना निवेश होना चाहिए था, उतना नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना में गरीबों को सिलेंडर भरवाने के लिए सब्सिडी देनी चाहिए। शौचालयों के निर्माण में अधिकारियों ने गलत आंकड़े पेश किए हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। शौचालय ऐसे बने हैं जिन्हें इस्तेमाल करने में 50 साल से उपर वालों को खासी दिक्कत है। उन्होंने कहा कि अभी पुलिस के लोग वसूली करते हैं। उन्होंने जसवंत नगर में पुलिस द्वारा दुष्कर्म पीड़िता का मामला उठाते हुए कहा कि उसकी प्राथमिकी नहीं लिखी गई और पुलिस ने पैसा अलग से वसूल लिया। उन्होंने कहा कि बिजली का और भी बुरा हाल है।भारत को यूएन की स्थाई सदस्यता मिले
शिवपाल ने कहा कि विधानसभा एक प्रस्ताव पास करे कि संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी को अधिकारिक भाषा का दर्जा दिया जाए। इसके अलावा भारत को यूएन की सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा गांधी जयंती पर सबको सच बोलना चाहिए। उन्होंने आखिरी में कहा कि \'हमारी यादों में वह जिंदा हैं, बापू दुनिया से गए ही नहीं।\' सत्ता पक्ष के सदस्यों ने शिवपाल का तब जोरदार समर्थन जताया जब उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनते। 
🕔tanveer ahmad

04-10-2019-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव की गुरुवार को विधानसभा के विशेष सत्र में मौजदूगी ने सत्ता पक्ष को उत्साह में भर दिया। शिवपाल ने कहा कि यूपी की...

Read Full Article
तेजस एक्सप्रेस में सफर के दौरान घर में चोरी हुई तो एक लाख मुआवजा

तेजस एक्सप्रेस में सफर के दौरान घर में चोरी हुई तो एक लाख मुआवजा901

👤04-10-2019-देश की पहली तेजस ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के घर में चोरी होने पर एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
ये बातें शुक्रवार को लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान आईआरसीटीसी के सीएमडी एमपी मल ने कहीं। आईआरसीटीसी ने अपनी पहली ट्रेन की शुरुआत से पहले कहा कि एक घंटे से अधिक का विलंब होने पर 100 रुपये की राशि अदा की जाएगी जबकि दो घंटे से अधिक की देरी होने पर 250 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त आईआरसीटीसी की इस पहली ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपए का नि:शुल्क बीमा भी दिया जाएगा। ये सुविधाएंसीसीटीवी कैमरों से लैस बोगियांस्मोक व फायर डिटेक्शन सिस्टमसेंसर बेस्ड आटोमेटिक दरवाजेजीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टमटी-कॉफी वेंडिंग मशीनफ्री वाईफाईमंगलवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी तेजस60 दिन पहले टिकट करने की सुविधा6.15 घंटे में पूरी करेगी लखनऊ से दिल्ली दूरी50 चेयरकार व 5 एग्जीक्यूटिव क्लास सीटें विदेशी पर्यटकों के लिए होंगी रिजर्व
🕔tanveer ahmad

04-10-2019-देश की पहली तेजस ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के घर में चोरी होने पर एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
ये...

Read Full Article
पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, डेढ़ महीने में सबसे ज्यादा

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, डेढ़ महीने में सबसे ज्यादा514

👤19-09-2019-अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन तेज वृद्धि के साथ डेढ़ महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये।देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 29 पैसे बढ़कर 01 अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 72.71 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी। यह 06 जुलाई के बाद की सबसे बड़ी तेजी है जब करों में दो रुपये की बढ़ोतरी के कारण दाम अचानक बढ़ गये थे।दिल्ली में डीजल की कीमत 19 पैसे बढ़कर 66.01 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी जो 29 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है। पिछले तीन दिन में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 68 पैसे और डीजल 58 पैसे महंगा हो चुका है।तेल विपणन कंपनियाँ पिछले 15 दिन के औसत के आधार पर इनके दाम तय करती हैं और इसलिये अभी कुछ दिन कीमतों में तेज वृद्धि जारी रह सकती है। कोलकाता में भी पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 19 पैसे महँगा हुआ तथा क्रमश: 75.43 रुपये और 68.42 रुपये प्रति लीटर बिका।मुंबई में पेट्रोल 29 पैसे महँगा होकर 78.39 रुपये और डीजल 20 पैसे महँगा होकर 69.24 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की 20 पैसे बढ़ी तथा ये क्रमश: 75.56 रुपये और 69.77 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुँच गये।
🕔 एजेंसी

19-09-2019-अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन तेज वृद्धि के साथ डेढ़ महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुँच...

Read Full Article
वाह रे समाज: खाने में नमक-मिर्च ज्यादा हो गया तो पत्नी को पहले मारा-पीटा, फिर बोला- तलाक...तलाक...तलाक!

वाह रे समाज: खाने में नमक-मिर्च ज्यादा हो गया तो पत्नी को पहले मारा-पीटा, फिर बोला- तलाक...तलाक...तलाक!265

👤19-09-2019-उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तीन तलाक का एक और अजीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बुलंदशहर की महिला को दिल्ली में उसके पति ने सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया कि खाने में नमक-मिर्च ज्यादा थी। बुलंदशहर एसएसपी ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, मुजफ्फरनगर के खतौली में भी तीन तलाक का मामला सामने आया है।बुलंदशहर के पुलिस कार्यालय में बुधवार को जहांगीराबाद के मोहल्ला आनग्रान निवासी आरफा पहुंची। उसने एसएसपी संतोष कुमार सिंह को बताया कि 4 दिसंबर 2016 को उसका निकाह दिल्ली की जैदपुर खड्डा कालोनी निवासी आजाद के साथ हुआ था। दहेज को लेकर उसके ससुराली खुश नहीं थे और उसे परेशान करते थे। पीड़िता के अनुसार 9 सितंबर को पति ने खाने में नमक-मिर्च अधिक होने की बात कहते हुए उसे मार-पीटकर तीन तलाक दे दिया।दहेज की खातिर दिया तलाक: दूसरा मामला मुजफ्फरनगर के खतौली का है। गांव भंगेला निवासी फुरकाना की शादी करीब दस साल पूर्व मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शाहजहां कॉलोनी निवासी शहजाद के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की खातिर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। करीब एक साल पूर्व शहजाद ने विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। और अब ससुराल पहुंचकर उसे तीन तलाक दे दिया।अमरोहा में दहेज के लिए तीन तलाक दिया
डिडौली में दहेज में पांच लाख रुपये व कार नहीं मिलने पर विवाहिता को तीन तलाक देकर 13 सितम्बर को घर से निकाल दिया। देवर पर दुष्कर्म व शौहर पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। क्षेत्र के एक गांव की युवती का निकाह अमरोहा के एक मोहल्ला निवासी के साथ 2013 में हुआ था।रामपुर में तलाक पीड़िता को फिर दिया तीन तलाक
दौंकपुरी टांडा में तलाक पीड़िता को पति ने फिर तलाक देकर घर से निकाल दिया है। डेढ़ साल पहले पति ने तलाक के बाद हुई पंचायत पर अमल करते हुए इद्दत और हलाला के बाद पीड़िता से निकाह कर लिया था। आरोप है पति ने मंगलवार को मारपीट करते हुए फिर तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के दौंकपुरी टांडा गांव का है। यहां की फरहाना की शादी पांच साल पहले गांव के ही फरमान के साथ हुआ था। डेढ़ साल पहले घरेलू विवाद के चलते फरमान ने फरहाना को तलाक देकर घर से निकाल दिया था। बाद में फरमान ने दोबारा निकाह किया था।
🕔tanveer ahmad

19-09-2019-उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तीन तलाक का एक और अजीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बुलंदशहर की महिला को दिल्ली में उसके पति ने सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया कि खाने में...

Read Full Article
जम्मू-कश्मीर के हालात पर बोले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई- जरूरत पड़ी तो खुद जाऊंगा J&K हाईकोर्ट

जम्मू-कश्मीर के हालात पर बोले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई- जरूरत पड़ी तो खुद जाऊंगा J&K हाईकोर्ट235

👤17-09-2019-जम्मू-कश्मीर का हालातों पर सुवनाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे खुद जम्मू-कश्मीर जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से इस आरोप पर रिपोर्ट मांगी है कि लोगों को उच्च न्यायालय से संपर्क करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। इसी दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं खुद जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट जाऊंगा।  सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि उच्च न्यायालय में लोगों की पहुंच प्रभावित हुई है, हम मामले में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से जवाब चाहते हैं। अगर जरूरत पड़ी तो मैं उच्च न्यायालय जाऊंगा और मुख्य न्यायाधीश से बात करूंगा। यदि लोग हाई कोर्ट से संपर्क नहीं कर सकते हैं तो हमें कुछ करना होगा। सुनवाई के दौरान सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सभी अदालतें काम कर रही हैं, जिसमें लोक अदालत भी शामिल हैं। शीर्ष अदालत ने केंद्र से जल्द से जल्द कश्मीर घाटी में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी प्रयास करने को कहा। बता दें कि मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति एस ए बोबड़े और एस ए नाज़र की पीठ जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधों की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इस दौरान जस्टिस बोबड़े ने कहा कि “हम जानना चाहते हैं कि शट डाउन क्या है या क्यों है? क्या कोई खराबी है और किसने की और किस कारण से किया है?।
🕔 एजेंसी

17-09-2019-जम्मू-कश्मीर का हालातों पर सुवनाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे खुद जम्मू-कश्मीर जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर...

Read Full Article
आकाश के साथ समंदर की भी निगहबानी करेगा फाइटर प्लेन तेजस

आकाश के साथ समंदर की भी निगहबानी करेगा फाइटर प्लेन तेजस203

👤14-09-2019-हल्के लड़ाकू विमान तेजस के नौसेना संस्करण के विकास की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम के तहत इस विमान ने शुक्रवार को विमान वाहक पोत पर उतरने की अपनी काबिलियत प्रदर्शित की। विमानवाहक पोत पर लड़ाकू विमान को \'एरेस्टेड लैंडिंग\' के तहत उतारा जाता है। इस लैंडिंग के दौरान नीचे से लगे तारों की मदद से विमान की रफ्तार कम कर दी जाती है। स्वदेशी तकनीक से विकसित भारत के इस हल्के लड़ाकू विमान के \'एरेस्टेड लैंडिंग\' से जुड़े सैन्य अधिकारियों ने बताया कि इस सफल परीक्षण से भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में पहुंच गया है जो विमानवाहक पोत पर उतरने में सक्षम जेट विमान का डिजायन तैयार करने में समर्थ है। उन्होंने कहा कि गोवा के तट पर परीक्षण केंद्र में हुआ यह परीक्षण विमान के विमानवाहक पोत पर उतरने के बाद कुछ ही दूरी पर उसके रुक जाने की क्षमता दर्शाता है। इस लैंडिंग के दौरान विमान से विमानवाहक पोत का एक तार जुड़ जाता है जिससे उसकी गति घट जाती है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) एयरॉनोटिकल डेवलपमेंट एजेंसी, हिंदुस्तान एयरॉनोटिक्स लिमिटेड के एयरक्रॉफ्ट रिसर्च एंड डिजायन सेंटर और सीएसआईआर के साथ मिलकर तेजस के इस नौसेना संस्करण के विकास में जुटा है। मंत्रालय ने कहा, \'\'गोवा में आईएनएस हंस पर इस परीक्षण से विमान के भारतीय नौसेना के विमानवाहक विक्रमादित्य पर उतरने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।\" इस विमान का नौसैन्य संस्करण अभी विकास के चरण में है। मंत्रालय ने कहा, \'\'यह एरेस्टेड लैंडिंग सच्ची स्वदेशी क्षमता का आगमन संकेत है और इस उल्लेखनीय उपलब्धि को अंजाम तक पहुंचाने की हमारी वैज्ञानिक बिरादरी की पेशेवर क्षमता को दर्शाता है।\" इस बीच डीआरडीओ के सूत्रों ने बताया कि इस नौसेना हल्के लड़ाकू विमान के पहले प्रारूप (एनपी-1) ने करीब 40 मिनट तक उड़ान भरने के बाद 90 मीटर की पट्टी पर सफल लैंडिंग की। सूत्रों ने कहा, \'\'किसी भी सामान्य लड़ाकू हल्के विमान को उड़ान भरने और उतरने के लिए करीब एक किलोमीटर के रनवे की जरूरत होती है। लेकिन नौसेना संस्करण को उड़ान भरने के लिए 200 मीटर और उतरने के लिए 100 मीटर की पट्टी की आवश्यकता होती है। इस प्रकार यह टेक्स्ट बुक लैंडिंग (सटीक लैंडिंग) थी।\" वायुसेना तेजस विमानों की एक खेप अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है। शुरू में हिंदुस्तान एयरॉनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 40 तेजस विमानों के लिए आर्डर दिया गया था। पिछले साल वायुसेना ने 50,000 करोड़ रूपये में 83 और तेजस विमानों की खरीद के लिए एचएएल को अनुरोध प्रस्ताव दिया था।
🕔 एजेंसी

14-09-2019-हल्के लड़ाकू विमान तेजस के नौसेना संस्करण के विकास की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम के तहत इस विमान ने शुक्रवार को विमान वाहक पोत पर उतरने की अपनी काबिलियत प्रदर्शित की। विमानवाहक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article