Back to homepage

Latest News

रमजान उल मुबारक के मौके पर फातिहा व रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया

रमजान उल मुबारक के मौके पर फातिहा व रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया139

👤22-03-2024-

आगरा। हजरत अमीर शाह अबुल् उलाह सैयदना सरकार के जा नशीन हजरत आगा मोहम्मद कासिम अबुल उलाई की कोठी पर आ गई। सिलसिले के मुरीदन ने रमजान उल मुबारक के मौके पर फातिहा व रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। सिलसिले के अध्यक्ष रिजवान बेग ने कहा कि हमारे पीरो मुर्शीद हजरत आगा मोहम्मद कासिम साहब रमजान उल मुबारक में हर साल रोजा इफ्तार करते हैं। हम सभी को रोजा इफ्तार करना चाहिए क्योंकि अल्लाह रब्बुल इज्जत का फरमान है कि मेरा रोजेदार बंदा गरीब भी है और जिनको मैंने दौलत से नवादा है। वह सभी उन गरीबों को रोजा इफ्तार व शहरी कराए कि जिनके पास स्टार करने तथा शहरी करने के लिए समान नहीं होता रमजान उल मुबारक के पूरे महीने में अल्लाह रब्बुल इज्जत अपने हर रोजेदार बंदे को दुनिया की सारी नियमतें खिलता है। शहरी के वक्त भी अल्लाह रब्बुल इज्जत अपने रोजेदार बंदे के लिए उन चीजों शेर शायरी करता है कि जो हम सभी आम दिनों में नहीं खा सकते अल्लाह रब्बुल इज्जत फरमाता है कि रमजान उल मुबारक का पूरा महीना अपने गुनाहों की माफी मांगने वाला महीना होता है। इस महीने में अल्लाह रब्बुल इज्जत अपने हर रोजेदार बंदे से फरमाता है कि है कोई अपनी गुनाहों की माफी मांगने वाला है कोई मुझे अपनी मकबरा मांगने वाला रमजान उल मुबारक के आखिरी आश्रय में अल्लाह रब्बुल इज्जत ने पांच रातें ऐसी रखी है कि जिन में जैन के बाद अल्लाह रब्बुल इज्जत की इबादत करने के बाद अल्लाह रब्बुल इज्जत उसे अपने बंदे के सारे गुनाहों को मन फरमा देता है। उन पांच रातों को हम सभी शबे कद्र की रातें कहते हैं। उन रातों में अल्लाह रब्बुल इज्जत अपने बंदे की इबादत को अपनी बारगाह में मकबूल कर लेता है और अपने उसे बंदे के सारे गुनाहों को माफ फरमाकर अपने बंदे को ऐसा कर देता है कि जैसे मां के पेट से बच्चा दुनिया में आया हूं बाद नमाज असर दरगाह पर फूलों की चादरपोशी इत्रपोशी गुलपोशी फातिहा पढ़ी गई। वही रोजा इफ्तार भी कराया गया बाद नमाज मगरिब लंगर भी तकसीम किया गया। रोजा इफ्तार में मुख्य रूप से फैजान बेग हाजी अल्ताफ हुसैन सैयद हुजूर अली मोइनुद्दीन मुबिन् उद्दीन इस्लाम खान एडवोकेट  दाऊद एडवोकेट रियाजुद्दीन शानू वसीमुद्दीन आदि लोग शामिल रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

22-03-2024-


आगरा। हजरत अमीर शाह अबुल् उलाह सैयदना सरकार के जा नशीन हजरत आगा मोहम्मद कासिम अबुल उलाई की कोठी पर आ गई। सिलसिले के मुरीदन ने रमजान उल मुबारक के मौके पर फातिहा...

Read Full Article
मतदान के समय मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाने वाले मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिए 12 प्रकार के वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र की व्यवस्था सुनिश्चित

मतदान के समय मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाने वाले मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिए 12 प्रकार के वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र की व्यवस्था सुनिश्चित493

👤22-03-2024-

आगरा। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिये मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के संबंध में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने हेतु अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिये वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों यथा- आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको/ डाकघरों द्वारा जारी किये गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।
अपर जिलाधिकारी (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे यह भी अवगत कराया है कि फोटोयुक्त मतदाता फोटो पहचान पत्र में मामूली विसंगतियों को नजर अंदाज कर देना चाहियें बशर्त मतदाता की पहचान मतदाता फोटो पहचान पत्र द्वारा सुनिश्चित की जा सके। यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है, जो कि किसी अन्य विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है, ऐसे मतदाता फोटो पहचान पत्र भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किये जायेंगे, बशर्त निर्वाचक का नाम, जहाँ वह मतदान करने आया है, उस मतदेय स्थल से संबंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध होना चाहिए। फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना सम्भव न हो, तब मतदाता को उपरोक्त वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्त किसी भी बात के होते हुए भी प्रवासी निर्वाचक, जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 20 क के अधीन निर्वाचक नामाविलयों में पंजीकृत हैं, उन्हें मतदान केन्द्र में उनके केवल मूल पासपोर्ट (तथा किसी अन्य पहचान दस्तावेज के आधार पर नहीं) के आधार पर ही पहचाना जायेगा। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि मतदाता सूचना पर्ची को मतदाता के पहचान दस्तावेज के रूप में नहीं माना जायेगा। मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिये मतदाता सूचना पर्ची के साथ वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक साथ लाना अनिवार्य होगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

22-03-2024-


आगरा। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार लोक सभा सामान्य...

Read Full Article
चुनाव निर्धारित होने के दृष्टिगत जनपदीय/अन्तर्जनपदीय चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु दिये गये विस्तृत दिशा-निर्देश

चुनाव निर्धारित होने के दृष्टिगत जनपदीय/अन्तर्जनपदीय चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु दिये गये विस्तृत दिशा-निर्देश656

👤22-03-2024-

आगरा। शुक्रवार को आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को डीआईजी होमगार्ड्स,संजीव कुमार शुक्ल द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आगरा मण्डल के अधीनस्थ जनपदों मथुरा, आगरा, मैनपुरी एवं फिरोजाबाद के जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स तथा समस्त वैतनिक/ अवैतनिक कम्पनी पदाधिकारियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा/संवाद किया गया।
चर्चा में लोक सभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण में जनपद मथुरा एवं तृतीय चरण में जनपद आगरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी में चुनाव निर्धारित होने के दृष्टिगत जनपदीय/ अन्तर्जनपदीय चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु होमगार्डस जवानों के नामांकन-पत्र, परिचय-पत्र सहित होमगार्डस से सम्बन्धित अभिलेख पूर्ण कराने, होमगार्डस के लम्बित देयकों का समय से भुगतान करने तथा पूर्ण सजगता, निष्ठा व मनोयोग से डियूटी किये जाने हेतु हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए तथा उपस्थिति कम्पनी अधिकारियों को होमगार्डस द्वारा गत चुनावों को सफलतापूर्वक सम्पादन किये जाने का उदाहरण देते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 को पूर्ण निष्ठा, मनोयोग के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु उत्साहवर्धन किया गया। सभी अधिकारियों ने एडीजी श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ एवं पुलिस आयुक्त आगरा रवीन्द्र गौड़ से शिष्टाचार भेंट करते हुए लोक सभा निर्वाचन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश प्राप्त किए।
उक्त अवसर पर घनश्याम चतुर्वेदी, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, आगरा,अमित कुमार मिश्र, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र, होमगार्ड्स, आगरा, डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, मथुरा, संजय कुमार शर्मा, जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, मैनपुरी एवं विनोद कुमार झा, जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, आगरा/फिरोजाबाद तथा समस्त होमगार्ड्स कार्मिक उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

22-03-2024-


आगरा। शुक्रवार को आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को डीआईजी होमगार्ड्स,संजीव कुमार शुक्ल द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आगरा मण्डल के अधीनस्थ...

Read Full Article
नेशनल प्रोग्राम फॉर क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य“ विषय पर विकास भवन सभागार में अंतर्विभागीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

नेशनल प्रोग्राम फॉर क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य“ विषय पर विकास भवन सभागार में अंतर्विभागीय कार्यशाला का हुआ आयोजन758

👤22-03-2024-
2023 से भी ज्यादा गर्म वर्ष रहेगा 2024, विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने जारी किया है अलर्ट, हीट वेव के दुष्प्रभाव से रहें सावधान

जनपद में चलाया जाएगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से तीस अप्रैल तथा दस्तक अभियान दस से तीस अप्रैल के बीच, अंतर्विभागीय बैठक हुई संपन्न


कार्यशाला में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य हेतु भी किया गया संवेदीकरण

आगरा। शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरूण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नेशनल प्रोग्राम फॉर क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य विषय पर अंतर्विभागीय कार्यशाला, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर अंतर्विभागीय बैठक तथा मानसिक स्वास्थ्य हेतु संवेदीकरण विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम नेशनल प्रोग्राम फॉर क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि विश्व मौसम विज्ञान संगठन की ग्लोबल क्लाइमेट रिपोर्ट में यह इंगित किया गया है कि कार्बनडाई आक्साइड तथा अलीनीनो में निरंतर वृद्धी के कारण वर्ष 2023 से भी ज्यादा गर्म, वर्ष 2024 रहेगा।
कार्यशाला में  मुख्यतः हीट वेव से सम्बन्धित रोक-थाम, लक्षण व उपचार के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष सबसे ज्यादा तापमान रहने की संभावना व्यक्त करते हुए चेतावनी जारी की गई है, जिसके लिये विभिन्न विभागों द्वारा कार्यों का निर्धारण करते हुए उन्हें निष्पादित कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में बताया गया कि हीट स्टॉक से पीड़ित व्यक्ति के शरीर का तापमान लगभग 104 फारेनहाइट से अधिक होगा, उसके सिर में बहुत देज दर्द होगा, पीड़ित को घबराहट चक्कर आने के साथ-साथ उल्टी या मितली भी आने की आशंका रहती है, ऐसे व्यक्ति को छांव वाली जगह पर आराम से बैठायें और तरल पेय जो भी उपलब्ध हो जैसे- ठंडा पानी, ओआरएस का घोल आदि धीरे-धीने पिलायें और उसके शरीर को ठंडा करने के लिये कपड़े को ठंडे पानी से भिगोकर उसके शरीर को पोछें, साथ ही यह भी ध्यान रखें कि पेय पदार्थ सिर्फ सचेत अवश्था में ही दें, स्थिति सामान्य न होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा चिकित्सालय में ले जाकर चिकित्सक से परामर्श लें। हीट वेब से बचाव के लिये बताया गया कि यदि आवश्यक न हो तो बाहर धूप में न जायें, अधिक श्रम आदि से बचें, साथ ही मादक पदार्थों का प्रयोग न करें, इसके आलावा यदि आवश्यक है तो अपने साथ ठंडे पानी की बोतल अवश्य रखें और धूप से बचने के लिये हल्के ढीले सूती कपड़े पहनें। विशेष तौर पर बच्चों वयोवृद्धों और गर्भवती महिलाओं को धूप में न जाने दें।
कार्यशाला में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत भी संवेदीकरण किया गया, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान देते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 विशाल सिन्हा ने बताया कि मनोरोग कोई लाइलाज बीमारी नहीं है और ना ही इसे छिपाने की आवश्यकता है, सिर्फ ये मस्तिष्क के विकार के कारण उत्पन्न होती है, जिसका अब सार्थक व समुचित निदान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मानसिक विकार कई प्रकार के होते हैं, जिसमें चिन्ता के कारण, अवसाद के कारण, अवशेसिव-कम्पलसिव डिसआर्डर के कारण मस्तिष्क में विकार उत्पन्न होते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद में जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम द्वारा जिला अस्पताल आगरा में ओपीडी कक्ष संख्या-202 व 203 में मानसिक रोगियों को ओपीडी प्रदान की जाती है, जिसमें समुचित स्टाफ उपस्थित रहता है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 35 मेडिकल आफिसर्स, 20 स्टाफ नर्स और 05 फार्मासिस्टों को ग्रमीण क्षेत्र के चिकित्सालयों हेतु प्रशिक्षित किया गया है और नियमित रूप से जिला मांसिक स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर सेवायें प्रदान की जाती हैं। उक्त के अतिरिक्त स्कूल, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूलों में 02-02 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है, साथ ही स्कूल के 02 छात्रों को मन-दूत और मन-परी के रूप में नियुक्त कर स्कूली छात्रों में मानसिक विकार को चिन्हित करने के लिये प्रशिक्षित किया गया। भारत सरकार द्वारा मानसिक  रोगियों को दूरभाष के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श आदि प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत टेली मानस टॉल फ्री नंम्बर-14416 व 1800-89-14416 जारी किया गया।
कार्यक्रम में जनपद में चलाये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान पर अंतर्विभागीय संवेदीकरण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सह नोडल अधिकारी डा0 सुरेन्द्र मोहन प्रजापति ने बताया कि जनपद में दिनांक 01 से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान संचालित किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत राज्य/जनपद/ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। दिनांक 20 मार्च 2024 को ब्लॉक स्तरीय अंतर्विभागीय आयोजित की जा चुकी हैं, जिसमें ब्लॉकवार योजना बनाते हुए दिनांक 26 से 27 मार्च के मध्य नोडल अध्यापकों को संवेदीकरण किये जाने की रूपरेखा बनायी गयी है, इसी कड़ी में आज प्रथम जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक आयोजित की गई एवं द्वितीय जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक दिनांक 30 मार्च 2024 को आयोजित की जायेगी। इस योजना के तहत फ्रंट लाइन वर्कर जनपद के प्रत्येक नागरिक को क्षय रोग, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं काला अजार रोगों के प्रति संवेदीकरण का कार्य सम्पादित करेंगे। दस्तक अभियान के दौरान किसी व्यक्ति में रोगों के लक्षण पाये जाने पर उसका सम्पूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम विकास व पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा, साथ ही साथ शहरी क्षेत्रों में नगर विकास द्वारा सफाई अभियान चलाया जायेगा। इसके अलावा आईसीडीएस द्वारा कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनका उपचार किया जायेगा, शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के माध्यम से छात्रों व अभिभावकों को संचारी रोग से सम्बन्धित जानकारी देते हुए उनसे बचाव व उपचार के बारे में विस्तार से बताया जायेगा। इसके साथ ही सम्बन्धित विभागों को भी उनके क्रियाकलापों व संचारी रोग से सम्बन्धित कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।

🕔विष्णु सिकरवार

22-03-2024-

2023 से भी ज्यादा गर्म वर्ष रहेगा 2024, विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने जारी किया है अलर्ट, हीट वेव के दुष्प्रभाव से रहें सावधान

जनपद में चलाया जाएगा विशेष संचारी...

Read Full Article
इलेक्ट्रोरल बांड योजना आजाद भारत की सबसे बड़ी चुनावी चन्दे की भ्रष्ट योजना थी - तनुज पुनिया

इलेक्ट्रोरल बांड योजना आजाद भारत की सबसे बड़ी चुनावी चन्दे की भ्रष्ट योजना थी - तनुज पुनिया385

👤22-03-2024-
बाराबंकी - सर्वोच्च न्यायालय के पांच न्यायमूर्तियों की पीठ द्वारा एक मत से इलेक्ट्रोरल बांड योजना को असंवैधानिक घोषित करना साबित करता है कि भाजपा द्वारा इस सफेद तरीकेे से काला धन एकत्र करने की एक अपारदर्शी योजना बनाई गयी, इलेक्ट्रोरल बांड घोटाले के बाद भाजपा पूरी बेनकाब हो चुकी है मोदी जी का ना खाऊँगा ना खाने दूँगा का जुमला दिखावटी निकला सुप्रीम कोर्ट ने इस योजना पर ताला लगाकर सिद्ध कर दिया है कि भाजपा चोर दरवाजे से चन्दे के धन्धे का काला खेल खेल रही थी।
उक्त उद्वगार बाराबंकी संसदीय क्षेत्र के इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया तथा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो० मोहसिन ने पूर्व सांसद डा०पी०एल० पुनिया के ओबरी आवास पर इलेक्ट्रोरल बांड घोटाला योजना पर आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही, पत्रकार वार्ता में प्रवक्ता सरजू शर्मा तथा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला विशेष रूप से मौजूद थे। 
पत्रकारों से वार्ता करते हुये नेताद्वय ने कहा कि देश की सबसे बड़ी अदालत के निर्णय के बाद भी मोदी सरकार एस०बी०आई० को इलेक्ट्रोरल बांड से सम्बंधित सूचना साझा करने से रोक रही थी और इस महाघोटाले में लिप्त मोदी सरकार आगामी 30 जून तक यानी लोेकसभा चुनाव सम्पन्न हो जाने तक सारी जानकारी छुपाने का प्रयत्न कर रही थी परन्तु कोर्ट की शक्ति के बाद बैंक को जानकारी सार्वजनिक करनी पड़ी तो भाजपा की चन्दा दो धंधा लो, हफ्ता वसूली रिश्वत लेने का नया तरीका फर्जी कम्पनियों के माध्यम से चन्दा वसूलने की नीति उजागर हो गयी जिसके चलते यह साबित हो गया कि कई कम्पनियां जिन्होंने इलेक्ट्रोरल बांड दान किया और उसके तुरन्त बाद उनको सरकार से भारी लाभ प्राप्त हुआ जैसे मेघा इंजीनियरिंग एण्ड इंफ्रा ने अप्रैल 2023 में 140 करोड़ के बांड डोनेट किये और एक महीने बाद उन्हें 14,400 करोड़ रूपये की ठाणे-बोरीवली ट्विन टनल प्रोजेक्ट मिल गया घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल से गुजरात में मोरबी का झूला ब्रिज टूटने से सैंकड़ों लोगों की जान चली गयी। 
इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुये कहा कि मोदी सरकार के कारनामों से प्रतीत हो रहा है कि उसने संवैधानिक संस्थाओं का दुुरूपयोग करके चन्दा उद्योगपतियों और व्यापारियों में डर पैदा करके उनसे चन्दा लिया है जैसे 2 अप्रैल 2022 को ईडी ने फ्यूचर गेमिंग एण्ड होटल पर छापा मारा 5 दिन बाद 7 अप्रैल को 100 करोड़ रूपये के बांड कम्पनी द्वारा दान में दिए गयेे। इनकम टैक्स विभाग ने 23 दिसम्बर को साईं इलेक्ट्रिकल पर छापा मारा और जनवरी 2024 में कम्पनी ने 40 करोड़ रूपये के इलेक्ट्रोरल बांड दान किये इसी योजना के चलते मोदी सरकार ने कुछ खास उद्योगपति घरानों को नाजायज लाभ करवाया और भ्रष्ट नीतियों से देश का आर्थिक माहौल खराब किया जैसेे कि वेदांता को 3 मार्च 2021 को राधिकापुर पश्चिम प्राइवेट कोयला खदान का ठेका मिला, और अप्रैल 2021 को वेदांता ने 25 करोड़ के चुनावी बांड दान किये फर्जी कम्पनियों के खिलाफ अभियान छेड़ने का दावा करने वाले मोदी जी ने फर्जी कम्पनियों के माध्यम से चन्दा लिया इलेक्ट्रोरल बांड योजना आने के बाद अधिकतर फर्जी कम्पनियों ने सिर्फ भाजपा को चुनावी चन्दा देने के लिए अपना पंजीकरण कराया। 2018 के बाद कम से कम 43 ऐसी कम्पनियाँ स्थापित हुयी जिन्होंने अपनी स्थापना के कुछ ही महीनों के भीतर ही इलेक्ट्रोरल बांड खरीदे इसमें कई कम्पनियां ऐसी भी हैं जिन्होंने अपनी शेयर वैल्यू से कई गुना अधिक चन्दा मोदी सरकार को दिया जैसे की क्विक चैन लिमिटेड की मालियत 130 करोड़ रूपये है और इस कम्पनी ने 410 करोड़ रूपये चुनावी चंदा दिया है, हब पावर कम्पनी ने 95 लाख का दान किया है। 
इस प्रकार साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी को 2 जनवरी 2018 को अधिसूचित इलेक्ट्रोरल बांड योजना आजाद भारत की सबसे बड़ी चुनावी चन्दे की भ्रष्ट योजना थी जो सरकारी शक्ति के दुरूपयोग का नमूना बन गयी थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार देते हुये खारिज कर दिया कांग्रेस पार्टी शुरू से ही इस चन्दे के काले धन्धे का विरोध कर रही थी देश की सबसे बड़ी अदालत ने भाजपा की मोदी सरकार के मन्सूबों को कामयाब नहीं होने दिया और उसकी शक्ति से भाजपा का असली चेहरा आवाम के सामने आ गया कि मोदी का ना खाऊंगा न खाने दूंगा का नारा सिर्फ दिखावा था इस महान घोटाले से साबित हो गया है कि आजाद भारत की सबसे भ्रष्ट मोदी सरकार है, 2024 के आम चुनाव में देश की जनता वोट की चोट से इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी।

🕔फहीम सिद्दीकी

22-03-2024-

बाराबंकी - सर्वोच्च न्यायालय के पांच न्यायमूर्तियों की पीठ द्वारा एक मत से इलेक्ट्रोरल बांड योजना को असंवैधानिक घोषित करना साबित करता है कि भाजपा द्वारा इस सफेद तरीकेे...

Read Full Article
 कायस्थ समाज ने भगवान चित्रगुप्त मंदिर में  पूजन आरती के साथ खेली फूलों की होली

कायस्थ समाज ने भगवान चित्रगुप्त मंदिर में पूजन आरती के साथ खेली फूलों की होली354

👤22-03-2024-

अयोध्या।  सृष्टि के समस्त प्राणियों के जीवन का लेखा जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त के अयोध्या मंदिर में कायस्थ कुटुंब द्वारा होली का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।विशिष्ट अतिथि के रूप में कथावाचक अरविंद श्रीवास्तव व्यास ने आरती एवम मंदिर के महंत  द्वारा भगवान का भोग लगाया गया।कार्यक्रम की मुख्य अयोजिका एकता भटनागर एवम पल्लवी वर्मा ने बताया कि पौराणिक मंदिर में  अयोध्या के अधिकांश कायस्थ संगठनों  के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सामाजिक हित के लिए विचार विमर्श करते हुए आपसी सहयोग करने का आह्वान किया।कायस्थ समाज को एकजुट करने  एवम समाज हित में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु एकता भटनागर एवम उनकी टीम के प्रयास की सभी ने सराहना की ।भगवान चित्रगुप्त की पूजन एवम आरती के समय सैकड़ों की संख्या में कायस्थ समाज के लोगों की उपस्थिति रही ।आरती के बाद फूल एवम अबीर से आपस में  होली खेली गई ।कार्यक्रम में कायस्थ कुटुंब के विभिन्न पदाधिकारियों सहित कायस्थ धर्मसभा के अध्यक्ष सतीश सहाय,महासचिव श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ,कायस्थ जागरण संस्थान के अध्यक्ष सन्तोष कुमार श्रीवास्तव,महासचिव राजन श्रीवास्तव,विजय कुमार श्रीवास्तव ,महेश श्रीवास्तव,मनोज कुमार श्रीवास्तव,अभय श्रीवास्तव अंजनी कुमार सिन्हा ,शिप्रा श्रीवास्तव , दिलीप श्रीवास्तव ,सुरेंद्र श्रीवास्तव ,आशीष श्रीवास्तव ,सभासद रवि प्रकाश श्रीवास्तव ,डाक्टर अरविंद श्रीवास्तव ,वैभव  श्रीवास्तव ऋषभ श्रीवास्तव  ,स्वप्निल श्रीवास्तव,  दीपा श्रीवास्तव, प्रतिभा  श्रीवास्तव, डाक्टर निती श्रीवास्तव ,सोनाली श्रीवास्तव ,सपना श्रीवास्तव , चंद्र मोहन श्रीवास्तव,प्रीति श्रीवास्तव ,सुशील कुमार श्रीवास्तव आदि ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा आरती की ।अनिल कुमार श्रीवास्तव राजू ने कार्यक्रम सम्पन्न कराने में सराहनीय योगदान दिया। युवा कायस्थ नेता  शिखर श्रीवास्तव जय ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया ।तीन कलश तिवारी मंदिर के गुरु जी  शरद कुमार त्रिपाठी एवम गुरु माता महापौर जी की धर्म पत्नी राज लक्ष्मी त्रिपाठी जी ने  पूजन आरती एवम होली कार्यक्रम में पहुंचकर कायस्थ समाज का उत्साह वर्धन किया

🕔तुफैल अहमद

22-03-2024-


अयोध्या।  सृष्टि के समस्त प्राणियों के जीवन का लेखा जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त के अयोध्या मंदिर में कायस्थ कुटुंब द्वारा होली का भव्य कार्यक्रम आयोजित...

Read Full Article
अग्निपीड़ित की फैजाबाद फोटोग्राफर एसोसिएशन ने की मदद

अग्निपीड़ित की फैजाबाद फोटोग्राफर एसोसिएशन ने की मदद 829

👤22-03-2024-

सोहावल अयोध्या। तहसील मिल्कीपुर अंतर्गत बहादुरगंज चौराहा के बगल मटेरा गांव में अचानक लगी आग से  गांव निवासी प्रदीप कुमार की पूरी गृहस्थी जल कर  राख हो गई ।जिसकी सूचना मिलते ही फैजाबाद फोटोग्राफर एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा यह निर्णय लिया गया की संकट के इस घड़ी में हम लोग उसे परिवार के साथ में खड़े हो । जिले से सभी फोटोग्राफर भाइयों ने लगभग अपनी छोटी-छोटी धनराशि जमा करके  दिनांक 22/03/2024 जिले से चलकर आए पदाधिकारी और तहसील स्तर पर कुछ फोटोग्राफर भाई मिलकर उनके घर पहुंचे और संगठन की तरफ से₹11000 चेक उनको प्रदान किया गया।सहयोग राशि पाने के बाद पीड़ित परिवार ने फोटोग्राफर संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद दिया।वही इस सहायता पर स्थानीय ग्रामीणों ने फोटोग्राफर एसोसिएशन की खूब प्रशंसा की । इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान जिला प्रभारी शिव भजन संगठन प्रभारी शंभू कोषाध्यक्ष विशाल बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष मयंक सदर प्रभारी मुन्नू जिला प्रवक्ता अनुज कुमार सिंह तहसील प्रभारी सोहावल जमुना शिबू मनजीत रोहित समस्त फोटोग्राफर भाई उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

22-03-2024-


सोहावल अयोध्या। तहसील मिल्कीपुर अंतर्गत बहादुरगंज चौराहा के बगल मटेरा गांव में अचानक लगी आग से  गांव निवासी प्रदीप कुमार की पूरी गृहस्थी जल कर  राख हो गई ।जिसकी...

Read Full Article
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट  रौजागांव ने 14-03-2024 तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान जिससे कृषकों में खुशी की लहर!

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 14-03-2024 तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान जिससे कृषकों में खुशी की लहर!764

👤22-03-2024-

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 का दिनांक 14 मार्च 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 11.29 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 22-03-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है *चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से कोo15023 गन्ना प्रजाति, कोo 0118 गन्ना एवं कोoलखo14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई  जिन खेतों में  रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में  पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट  रौजागांव ने 14-03-2024 तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
 
रुदौली - बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 का दिनांक 14 मार्च 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 11.29 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 22-03-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है *चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से कोo15023 गन्ना प्रजाति, कोo 0118 गन्ना एवं कोoलखo14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई  जिन खेतों में  रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में  पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें।
इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे साथ ही बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु गन्ना बीज सुरक्षित कर ले। जिससे बीज की समस्या न हो। साथ इस समय बसंतकालीन बुआई तेजी से हो रही हैं इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक  क्षेत्र में  कोo15023, कोo0118 और कोo लखo14201 की बुआई करे।
विभागाध्यक्ष (गन्ना) रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें।*
इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे साथ ही बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु गन्ना बीज सुरक्षित कर ले। जिससे बीज की समस्या न हो। साथ इस समय बसंतकालीन बुआई तेजी से हो रही हैं इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक  क्षेत्र में  कोo15023, कोo0118 और कोo लखo14201 की बुआई करे।

🕔tanveer ahmad

22-03-2024-


बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 का दिनांक 14 मार्च 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 11.29 करोड़ रुपए का...

Read Full Article
88 आगरा दक्षिण विधानसभा में स्वीप के तहत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान अपर नगर मजिस्ट्रेट अभय सिंह ने दिलाई शपथ, कहा निर्भीक होकर करें मतदान

88 आगरा दक्षिण विधानसभा में स्वीप के तहत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान अपर नगर मजिस्ट्रेट अभय सिंह ने दिलाई शपथ, कहा निर्भीक होकर करें मतदान172

👤20-03-2024-
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान हेतु किया गया प्रेरित

आगरा। बुधवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) अभय सिंह के नेतृत्व में 88-आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) ने समस्त जन समुदाय से लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जागरूक करते हुए आगामी सात मई को मतदान दिवस पर, अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही कहा कि, आप सभी निर्भीक और जागरूक होकर मतदान करें। अपने मत का सही उपयोग करें, एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। उन्होंने नये मतदाताओं के बारे में बताया कि वह अपने मत का प्रयोग करने में दिलचस्पी नहीं लेते हैं, जबकि युवा ही देश का भविष्य हैं। इसलिए सभी को आगे आकर इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। कार्यक्रम में सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) ने इस अवसर पर कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है। मतदान करना हमारा नैतिक अधिकार और हमारा कर्तव्य है। राष्ट्र हित में, देश हित में मतदान करना चाहिये तथा युवा पीढ़ी को अपने मत का अधिकाधिक प्रयोग कर इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए।
इस अवसर पर होटल एण्ड ऐसोशिएशन के राकेश चौहान, नन्दू गुप्ता एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

20-03-2024-

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान हेतु किया गया प्रेरित

आगरा। बुधवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) अभय सिंह के नेतृत्व...

Read Full Article
लोधी महासभा ने वीरांगना अवन्तिबाई लोधी का बलिदान दिवस  मनाया

लोधी महासभा ने वीरांगना अवन्तिबाई लोधी का बलिदान दिवस मनाया78

👤20-03-2024-

आगरा। अखिल भारतीय लोधी महासभा ने वीरांगना अवन्तिबाई लोधी का 166वां बलिदान दिवस अवन्तिबाई चौक प्रताप पुरा आगरा में मनाया,लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह लोधी ने भारत सरकार से बीस मार्च के दिन को अवकाश घोषित करने की मांग की। लोधी युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी ने कहा वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का जन्म 16 अगस्त 1831 को मनकेहणी के जमींदार राव जुझार सिंह के यहां हुआ था, 20 मार्च 1858 को इस वीरांगना ने रानी दुर्गावती का अनुकरण करते हुए युद्ध लड़ते हुए अपने आप को चारों तरफ से घिरता देख स्वयं तलवार भोंक कर देश के लिए बलिदान दे दिया। वही फतेहपुर सीकरी सांसद द्वारा लोधी समाज को मरहम लगाने का काम किया।  समाज का हमेशा से भाजपा को जिताने में सबसे ज्यादा योगदान रहा है पूर्व मुख्य मंत्री बाबू जी कल्याण सिंह ने पार्टी को खून पशीने से सिचा है अयोध्या में राम मंदिर का बनना बाबू जी की ही देन है और कहा आचार सहिंता हटने के बाद देश में मोदी जी की सरकार आती है तो हमारे द्वारा आगरा में बाबू जी कल्याण सिंह की भव्य प्रतिमा का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए में बचन वद्य हूं मुख्य रूप से उपस्थित सांसद राजकुमार चाहर,एम एल सी विजय शिवहरे, विधायक जी एस धर्मेश, नारायण सिंह बाबू जी,छीतर सिंह,प्रकाश राजपूत, एड राकेश लोधी,बबलू लोधी, गुलाब सिंह लोधी, निहाल सिंह भोले, लालसिंह लोधी, डॉ सुनील राजपूत, पीतम सिंह लोधी, गोधन सिंह लोधी, मोहन सिंह लोधी,डॉ मुकेश राजपूत, अभिषेक लोधी, महाराज सिंह राजपूत, तेजवीर लोधी, मिश्रीलाल राजपूत,विजय सिंह लोधी,अर्जुन सिंह लोधी, अनेक सिंह वर्मा, क़े पी सिंह,राजन सिंह, चन्दन सिंह राजपूत,योगेश, विनोद प्रधान, हरिमोहन प्रधान,डॉ भरत सिंह, ज्ञान सिंह, रामविलास,धर्मेंद्र लोधी, मनीष लोधी हरिकिशन लोधी, आर क़े राजपूत,देवेंद्र लोधी रविंद्र लोधी, वीरेंद्र लोधी, दिनेश लोधी, दामोदर लोधी, रवि लोधी,इत्यादि समाज के सभी गणमान्य उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-03-2024-


आगरा। अखिल भारतीय लोधी महासभा ने वीरांगना अवन्तिबाई लोधी का 166वां बलिदान दिवस अवन्तिबाई चौक प्रताप पुरा आगरा में मनाया,लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article