Back to homepage

Latest News

सेन्ट जेवियर स्कूल के दो छात्रों को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे मिला तृतीय स्थान

सेन्ट जेवियर स्कूल के दो छात्रों को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे मिला तृतीय स्थान346

👤19-03-2024-

अंश गुप्ता व आदेश श्रीवास्तव को जनपद मे मिला तीसरा स्थान

देवरिया। भटनी क्षेत्र के सेन्ट जेवियर स्कूल के दो छात्रों ने जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
बता दे कि जूनियर हाई स्कूल  प्रबन्धक संघ के जिला अध्यक्ष संगीता सिंह द्वारा पिछले 24 दिसम्बर को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को एस.एस.बी.एल. इण्टर कालेज देवरिया मे पुरस्कार वितरण किया गया। इस प्रतियोगिता मे सेन्ट जेवियर स्कूल भटनी के कक्षा पांच के अंश गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता व कक्षा आठ के आदेश श्रीवास्तव पुत्र रितेश श्रीवास्तव को तृतीय स्थान मिला।प्रतियोगिता मे 4000 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। पुरे सलेमपुर तहसील मे दो छात्रो को ही तृतीय स्थान मिला। इस खुशी मे सेंट जेवियर स्कूल पर प्रबन्धक जयन्त श्रीवास्तव ने भी एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। और कहा मेडेल पाकर इन छात्रो ने मेरे स्कूल का ही नही पुरे जनपद मे अपना परचम लहराया है। और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

19-03-2024-


अंश गुप्ता व आदेश श्रीवास्तव को जनपद मे मिला तीसरा स्थान

देवरिया। भटनी क्षेत्र के सेन्ट जेवियर स्कूल के दो छात्रों ने जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता...

Read Full Article
रामनाथ विद्रोही पूर्वांचल की मीडिया प्रभारी बने

रामनाथ विद्रोही पूर्वांचल की मीडिया प्रभारी बने996

👤19-03-2024-

देवरिया। एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी सिंह के निर्देश पर पूर्वांचल के अध्यक्ष जितेंद्र दत्त पांडे ने भटनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाड़ौली निवासी जिला मीडिया प्रभारी रहे रामनाथ प्रसाद विद्रोही को पूर्वांचल का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। आशा और विश्वास किया है कि ये संगठन को गतिशील बनाते हुए आम लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम करेंगे। पूर्वांचल मीडिया प्रभारी बनने पर इनको देवरिया के जिला अध्यक्ष डॉक्टर टीवी सिंह कुशीनगर के जिला अध्यक्ष महेंद्र दुबे गोपालगंज के जिला अध्यक्ष गजेंद्र राय बैजनाथ यादव नवीन सिंह डॉक्टर राशिद जमाल नागमणि राय यादव लाल कुशवाहा नसीम अहमद आदि लोगों ने बधाई दिया है।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

19-03-2024-


देवरिया। एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी सिंह के निर्देश पर पूर्वांचल के अध्यक्ष जितेंद्र दत्त पांडे ने भटनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाड़ौली...

Read Full Article
नवागत थानाध्यक्ष बाजार शुक्ल से मुलाकात कर संस्था प्रबंंधक ने दी शुभकामनाएं

नवागत थानाध्यक्ष बाजार शुक्ल से मुलाकात कर संस्था प्रबंंधक ने दी शुभकामनाएं596

👤19-03-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे थाना बाजार शुक्ल पहुंचकर नवागत थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल से मुलाकात कर संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. बतौर प्रबंंधक श्री कृष्ण प्रतिमा भेंटकर शुभकामनाएं दी।

🕔असद हुसैन

19-03-2024-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल...

Read Full Article
चुनावी वर्ष में भी खाली रही शिक्षामित्रों की झोली, नहीं हुई मानदेय बृद्धि,आर्थिक तंगी,मानसिक अवसाद के कारण तिल तिल मर रहे शिक्षामित्र : वीरेन्द्र छौंकर

चुनावी वर्ष में भी खाली रही शिक्षामित्रों की झोली, नहीं हुई मानदेय बृद्धि,आर्थिक तंगी,मानसिक अवसाद के कारण तिल तिल मर रहे शिक्षामित्र : वीरेन्द्र छौंकर644

👤18-03-2024-

आगरा। प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 1.47 लाख शिक्षात्रों के हाथ चुनावी साल में भी खाली रह गए वहीं यदि जनपद आगरा की बात की जाए तो 2500 शिक्षामित्र कार्यरत हैं। अक्टूबर माह में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले शिक्षामित्रों ने लखनऊ के इको गार्डन में धरना दिया था सचिव  द्वारा सचिव बेसिक शिक्षा द्वारा शिक्षामित्र के प्रति मंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया और एक कमेटी बनाने का आश्वासन दिया था। 12 जनवरी 2024 को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार को निर्देश दिया गया था कि शिक्षामित्र को जीवकोपार्जन हेतु सम्मानजनक मानदेय दिया जाए और तीन महीने में इस पर निर्णय लिया जाए। मौजूदा समय में शिक्षामित्रों का मानदेय बहुत कम है इसलिए सरकार एक कमेटी घठित कर मानदेय बृद्धि पर निर्णय ले हाई कोर्ट के निर्देश के बाद 18 जनवरी 2024 को बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में लखनऊ में शिक्षा मित्र संघ के नेताओं के साथ बैठक हुई। शिक्षामित्रों को उम्मीद थी उनके पक्ष में जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका अब लोकसभा के चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है शिक्षामित्रों की निराशा बढ़ती जा रही है। क्योंकि अब लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद अगले तीन महीने तक कुछ नहीं होना है उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह छौंकर का कहना है कि शिक्षामित्रों को सरकार से बहुत उम्मीद थी क्योंकि 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व शिक्षामित्रों को छोड़कर सभी कर्मचारी व संविदा कर्मियों के बेतन भत्तों में 20 से 25% की बढ़ोत्तरी की गयी थी आज  शिक्षामित्र बहुत दुखी है और अवसाद में जी रहे हैं और अल्प मानदेय में परिवार का भरण पोषण करना दूभर हो रहा है। विगत एक वर्ष से शिक्षामित्र लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं और राजधानी लखनऊ में तीन बड़ी रैली भी कर चुके हैं। तीन सितंबर 2023 को प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सांसदों के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग उठाई गई थी। उसके बाद कोर्ट के निर्देश पर कमेटी बनी तो शिक्षामित्रों के दिलों में उम्मीद की एक किरण जागी थी लेकिन आज शिक्षामित्र बहुत दुखी है और बिगत सात साल से शिक्षामित्रों के मानदेय में कोई बृद्धि नहीं की गयी है। इससे शिक्षामित्र अपने भविष्य को लेकर सशंकित हैं यही कारण है आर्थिक तंगी,मानसिक अवसाद के कारण ह्रदयघात तथा आत्महत्या कर अबतक दस हजार से अधिक शिक्षामित्र असमय ही प्राण त्याग चुके हैं और तनाब में आकर आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं। अब चुनावी वर्ष में सरकार से उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन फिर एक बार मायूसी मिली है चुनाव के बाद जो कमेटी बनी है कमेटी की रिपोर्ट पर निर्णय लिया जाए और शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित व संरक्षित किया जाए अन्यथा संगठन विवश होकर आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

🕔विष्णु सिकरवार

18-03-2024-


आगरा। प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 1.47 लाख शिक्षात्रों के हाथ चुनावी साल में भी खाली रह गए वहीं यदि जनपद आगरा की बात की जाए तो 2500 शिक्षामित्र...

Read Full Article
असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया परिवार समेत रामलला के दरबार में पहुंचे

असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया परिवार समेत रामलला के दरबार में पहुंचे279

👤18-03-2024-
असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने परिवार समेत रामलला का दर्शन पूजन आज अयोध्या पहुँचे।जहाँ उन्होंने भगवान श्री रामलला का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद सर्किट हाउस में राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि भगवान राम लला का दर्शन करने का सौभाग्य मिला, मैं बहुत भाग्यशाली हूं, उन्होंने कहा कि मैं 1992 के कारसेवा में भी शामिल रहा, जब यह ढांचा गिरा था तब एक कारसेवक के रूप में इसी मैदान में मौजूद रहा, उस समय ये छोटी जगह थी, आज भव्य रूप लेकर भव्य और दिव्य मंदिर बना है।उन्होंने कहा कि 1992 के दौरान हनुमानगढ़ी ही सबसे बड़ा श्रद्धा का केंद्र था, जहां सब लोग जाकर दर्शन करते थे, 1992 में 5,7 दिन रहने का मौका मिला था तो घूम-घूम कर अयोध्या में दर्शन पूजन करने का मौका मिला, सरयू स्नान करने का भी मौका मिला था, यह सब सौभाग्य मिला, 500 साल का जो समाज का कलंक था जिसके लिए कई पीढियो ने संघर्ष किया अपना बलिदान, दिया प्रभु की इच्छा थी नरेंद्र मोदी के इस निर्णय पर, कोर्ट फैसला करें इसको टाले नहीं और कोर्ट ने लगातार सुनवाई करके पहला जजमेंट कोई दिया जिसे हिंदू और मुसलमान दोनों ने स्वीकार किया।असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने मथुरा काशी को लेकर कहा कि कानूनी दांव पेच के आधार पर हुआ है यह निर्णय किसी व्यक्ति और पार्टी ने नहीं किया है यह भी कोर्ट ने किया है, उसका निर्णय भी कोर्ट ही करेगी और कोर्ट के निर्णय को सब लोग मानेंगे।

🕔आजम खान

18-03-2024-

असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने परिवार समेत रामलला का दर्शन पूजन आज अयोध्या पहुँचे।जहाँ उन्होंने भगवान श्री रामलला का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद सर्किट...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने मासिक पंचायत की बैठक कर अपनी मांगो का ज्ञापन दिया

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने मासिक पंचायत की बैठक कर अपनी मांगो का ज्ञापन दिया245

👤18-03-2024-

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत तहसील सदर के तिकुनिया पार्क में लगाई गई पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि अयोध्या जनपद का जिला प्रशासन किसानों की अनदेखी कर रहा है माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार कहा जा रहा है गरीब की झोपड़ी नहीं उजड़ी जाएगी लेकिन मिल्कीपुर के मंजन पुरवा में अनुसुइया नाम की महिला की झोपड़ी गिराई गई राम सुरेश अकारीपुर का बिजली बिल न बकाया होने के कारण भी जेई हिम्मत सिंह द्वारा कनेक्शन कटवा दिया गया आवास विकास परिषद द्वारा जो जमीन अधिग्रहण की जा रही है वह जमीन मार्केट रेट पर ली जाए अयोध्या जनपद में बड़े पैमाने पर पशुचर की जमीन व भू माफियाओं द्वारा कब्ज की जा रही है उसको तत्काल खाली करवाया जाए वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने बताया किसानों की छोटी-छोटी समस्याओं को तहसील प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है मिल्कीपुर की समस्या को लेकर एसडीएम से  मिला एडीएम प्रशासन ने फोन से बात कर और लिखित आदेश कर एसडीएम मिल्कीपुर के पास भेजा जब पीड़िता और किसान संगठन के पदाधिकारी  एसडीएम के पास गये तो एसडीएम बात करने को तैयार नहीं उल्टे कह रहे हैं नेतागिरी करना है कर लो हमको कोई फर्क नहीं पड़ता किसानों मजदूरों के लिए खाली थोड़े बैठे हैं एसडीएम मिल्कीपुर तानाशाही रवैया अख्तियार कर जिला अधिकारी व जिला प्रशासन की बात भी नहीं मान रहे हैं पंचायत में सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा माननीय जिला अधिकारी महोदय को सात सूत्रीय ज्ञापन सौपागया संगठन के मजबूती हेतु सोहावल ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व प्रधान राम अभिलाखयादव को नियुक्त प्रमाण पत्र जिला अध्यक्ष अरविंद यादव द्वारा दिया गया तहसील अध्यक्ष बीकापुर रंजीत पांडे जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम जिला महासचिव जेपी किसान बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ महानगर अध्यक्ष अजय यादव माया ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव रामप्यारी धुरियामहिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या जिला उपाध्यक्ष राजमणि यादव एवं तमाम ग्राम सभा अध्यक्ष पंचायत में मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

18-03-2024-


भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत तहसील सदर के तिकुनिया पार्क में लगाई गई पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया संचालन वरिष्ठ प्रदेश...

Read Full Article
रमजान उल मुबारक के मौके पर  जरूरतमंद लोगों को गुल फाउंडेशन द्वारा वितरित की गई राशन किट

रमजान उल मुबारक के मौके पर जरूरतमंद लोगों को गुल फाउंडेशन द्वारा वितरित की गई राशन किट997

👤18-03-2024-

सामान की किट पाकर लोगों के चेहरे पर झलकी खुशी।

लखनऊ। गोमती नगर  में हर साल की तरह इस बार भी इंशाल्लाह इस बार भी गुल फाउंडेशन  रमजान उल  मुबारक के मौके पर किट का वितरण  कार्यक्रम आयोजन हुआ इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष गुलेराना सईद  व सीमा जोया गुल फाउंडेशन ने बात करते हुए पत्रकारों से उन्होंने बताया कि यह जो समाज सेवा उन लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं जिनका घरों में खाने को नहीं है ज्यादातर  हमारी कोशिश रहती है जरूरतमंद लोगों को पहुंच जाए आप नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का फरमान है कि अपना पड़ोसी अगर भूखा सो जाए तो आपकी इबादत कोई काम की नहीं है  जिसमें एक महीने का राशन खाद्य सामग्री उन गरीबों जरूरतमंदों को दी जाती है जिनके लिए दो वक्त का खाना जुटा पाना भी बहुत मुश्किल का काम होता है ऐसे परिवारों को हम ढूंढते हैं तलाश करते हैं फिर उन चुनिंदा परिवारों को हर रमजान पर रमजान किट के रूप में खाद्य सामग्री का वितरण करते हैं। इस रमजान हम 200 परिवारों को रमजान किट का वितरण कर रहे हैं इस रमजान किट को हम अलग-अलग तारीख को अलग-अलग जगह पर वितरण करेंगे फाउंडेशन लगातार कई वर्षों से हर फेस्टिवल को बड़े ही धूमधाम से मनाता है चाहे होली हो दिवाली हो हम उनका गरीबों जरूरतमंदों का ध्यान रखते हुए खाद्य सामग्री का वितरण करते आए हैं जो लोग त्यौहार को अपने घरो में धूमधाम से नहीं मना पाते गुल फाउंडेशन की यह कोशिश रहती है कि घर में हर त्यौहार का रंग दुगना हो।

🕔फहीम सिद्दीकी

18-03-2024-


सामान की किट पाकर लोगों के चेहरे पर झलकी खुशी।

लखनऊ। गोमती नगर  में हर साल की तरह इस बार भी इंशाल्लाह इस बार भी गुल फाउंडेशन  रमजान उल  मुबारक के...

Read Full Article
खाघ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिलाधिकारी के निर्देशानुसार होली के पर्व को लेकर मिलावट खोरो के खिलाफ सात टीमों का गठन किया

खाघ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिलाधिकारी के निर्देशानुसार होली के पर्व को लेकर मिलावट खोरो के खिलाफ सात टीमों का गठन किया16

👤18-03-2024-
अयोध्या खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने होली के पर्व को लेकर खोये व मिठाइयो मे मिलावट ना इसके लिए 7 टीम का गठन किया गया है। जो पुरे शहर मे जांचे करगे। वही सहायक आयुक्त खाघ मानिकचंद सिंह बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सात टीमों का गठन किया गया है. जो खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत होली के पर्व पर कोई भी दुकान दार मिलावट ना कर सके. इसके लिए हमारी टीम में लगातार छापेमारी करेगी और मिलावट करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सहायक आयुक्त खाघ मानिकचंद सिंह ने कहा कि त्योहारों के मद्देनज़र कोई भी दुकानदार खोये व मिठाइयों में मिलावट न करें अगर मिलावट करते हुए पाए गए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। जो भी लोग खोया या मिठाई ले जो उसको देखकर ही ले अगर मिलावट लगे। तो खाघ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को तत्काल सूचित करें.

🕔आजम खान

18-03-2024-

अयोध्या खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने होली के पर्व को लेकर खोये व मिठाइयो मे मिलावट ना इसके लिए 7 टीम का गठन किया गया है। जो पुरे शहर मे जांचे करगे। वही सहायक आयुक्त...

Read Full Article
नदियाँ जीवन रेखा हैं,इनका संरक्षण करना भावी पीढ़ी के सुखद जीवन के लिए जरूरी है - विनय कुमार शुक्ला

नदियाँ जीवन रेखा हैं,इनका संरक्षण करना भावी पीढ़ी के सुखद जीवन के लिए जरूरी है - विनय कुमार शुक्ला345

👤18-03-2024-
बाराबंकी। नदियाँ जीवन रेखा हैं  और इनका संरक्षण करना व इन्हें  स्वच्छ बनाये रखना भावी पीढ़ी के सुखद जीवन के लिए जरूरी है। उक्त विचार जिला गंगा समिति द्वारा अवशानेश्वर मंदिर के।निकट गोमती नदी के तट पर आयोजित गंगा स्वच्छता अभियान में विनय कुमार शुक्ला सहायक विकास अधिकारी त्रिवेदीगंज ने व्यक्त किये।
         उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए प्रदीप सारंग सदस्य जिला गंगा समिति ने कहा कि नदियाँ आर्थिक ऊन्नति में सहायक होने के साथ हमारी संस्कृति को समृद्ध करती हैं। हर नदी की एक कहानी है जिसे समझना होगा और नदियों को स्वच्छ बनाये रखने में योगदान देना चाहिए।  उमेश कुमार कनौजिया उप वन-क्षेत्राधिकारी ने कहा कि यदि हम पर्यावरण के प्रति सचेत नहीं हुए तो प्राकृतिक आपदाओं के रूप में आने वाले भयंकर परिणामों के लिए हमें तैयार रहना होगा।
          नमामि गंगे व जिला गंगा समिति के परियोजना अधिकारी दिवाकर सिंह ने कहा कि गंगा नदी सहित समस्त जलश्रोतों को स्वच्छ बनाने के लिए नियमित काम करना होगा। अपनी दैनिक आदतों में सुधार करते हुए हम गंदा करना बन्द कर दें तो स्वच्छता के लिए बड़ा योगदान होगा।
            विद्यालयी बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई तथा अभिव्यक्ति नामक संस्था1 द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। उपस्थित सभी ने ग्लब्स पहनकर गोमती नदीके तट पर विखरा पड़ा कुड़ा प्लास्टिक आदि उठाकर कूड़ेदान में एकत्रित किया गया तथा स्वच्छता संकल्प भी लिया गया।
              कार्यक्रम में अधिवक्ता जितेन्द्र त्रिवेदी, प्रधान अध्यापक जितेंद्र कुमार ने भी विचार रखे एवं वन दरोगा एके सिंह, अभिनेन्द्र प्रताप सिंह, 
ग्राम प्रधान रौनी सुनील कुमार वर्मा की विशेष उपस्थिति रही।

🕔फहीम सिद्दीकी

18-03-2024-

बाराबंकी। नदियाँ जीवन रेखा हैं  और इनका संरक्षण करना व इन्हें  स्वच्छ बनाये रखना भावी पीढ़ी के सुखद जीवन के लिए जरूरी है। उक्त विचार जिला गंगा समिति द्वारा अवशानेश्वर...

Read Full Article
भाजपा सरकार ने देश के नौजवानों को प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का हसीन सपना दिखाकर ठगा है- दीपक सिंह शिवहरे

भाजपा सरकार ने देश के नौजवानों को प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का हसीन सपना दिखाकर ठगा है- दीपक सिंह शिवहरे564

👤18-03-2024-

बाराबंकी - भाजपा सरकार ने देश के नौजवानों को प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का हसीन सपना दिखाकर ठगा है, इस सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न नौजवानों का हुआ है, आज युवक कांग्रेस के कार्यकार्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि,भाजपा सरकार की नौजवान विरोधी, रोजगार विरोधी नीति,पर्चा लीक प्रकरण और चुनावी बांड के जरिये किये गये महान घोटाले को नौजवानों के बीच में ले जायें और उन्हें इन्डिया गठबन्धन के युवा न्याय गारन्टी की जानकारी दे, इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही हर बेरोजगार युवक जो स्नातक या डिप्लोमा होल्डर है उसे पहली नौकरी के तहत 1 लाख रूपये सालाना सरकार देगी।
उक्त उद्गार आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में युवक कांग्रेस के      प्रदेश अध्यक्ष दीपक सिंह  शिवहरे ने व्यक्त किये। युवक कांग्रेस की बैठक में इण्डिया गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया तथा राष्ट्रीय सचिव एजाज चौधरी तथा विशाल चौधरी विशेेष रूप से मौेजूद थे, बैठक की अध्यक्षता युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सिंकदर अब्बास रिजवी तथा संचालन शिवम् तिवारी ने किया।
संसदीय क्षेत्र बाराबंकी से इण्डिया गठबन्ध के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा कि देश में बैठी भाजपा की निरंकुश और नादिरशाही सरकार जो देश में लोकतन्त्र और संविधान को खत्म करने पर उतारू है उसे उखाड़ फेकने की जिम्मेदारी आप नौजवानों की है  देश में इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही सरकार पहले नौजवानों के सपनों को साकार करने का काम करेगी देश में 30 लाख खाली पड़े सरकारी नौकरी के पदों को भरने का काम, युवा रोशनी गारन्टी के तहत पांच हजार करोड़ के राष्ट्रीय स्कीम से जिलास्तर पर युवाओं को स्टार्ट-अप फंड देकर नौजवानों को उद्यमी बनाने का, पेपर लीक की रोकथाम करने वाला नया कानून जो परीक्षाओं का विश्वसनीय आयोजन करेगा, कानून बनाने का काम इण्डिया गठबन्धन की सरकार करेगी आपका भविष्य सुरक्षित रहे आपके सपने साकार हो इसके लिये हम आपसे अनुरोध करने आये हैं कि नौजावनों जागो तुममें नयी ऊर्जा है। आप देश के सुनहरे भविष्य के लिए जाति धर्म के बन्धन से ऊपर उठकर अपनी ताकत का इस्तेमाल इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी को जिताने में लगाए। आज के इस माहौल में देश में लोकतन्त्र और संविधान को बचाने की लड़ाई सिर्फ और सिर्फ इण्डिया गठबन्धन लड़ रहा है, नौजवान भाईयों आपकों आगे बढ़कर इस धर्म युद्ध में अपनी नव ऊर्जा के साथ सिपाही की भूमिका निभाकर संसदीय क्षेत्र में इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर देश में इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनाने में अपनी अग्रणी भूमिका अदा करनी है यही आपके भाई आपसे अनुरोध करने आया है। 
युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी एजाज चौधरी ने इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी मातों से जिताने की अपील करते हुये कहा कि जनता ने भाजपा की जालिम सरकार को सत्ता से  हटाने का और इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनाने का मन बना लिया है जिसमें नौजवानों की अहम भूमिका होगी आपके पक्के इरादों और मेहनत से इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी की भारी मतांे से जीत होगी। 
जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सिकंदर अब्बास रिजवी ने राष्ट्रीय प्रदेशीय नेतृत्व के आये सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए जनपद के कोने-कोने से आये युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जिताने का अनुरोध किया। बैठक को मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव विशाल चौधरी प्रभारी  प्रदेश उपाध्यक्ष मो० शरीफ कार्यवाहक अध्यक्ष अंकित तिवारी प्रदेशीय महासचिव प्रद्युमन सिंह, मुकेश अवस्थी दीपक पाण्डेय सन्तोष चौहान तथा प्रदेश कांग्रेस के सदस्य रामानुज यादव ने सम्बोधित किया तथा मुख्य रूप से सना रिजवी, नीरज कुमार शुभम वर्मा, सत्यम सिंह अल्ताफ कुरेशी, अंकुर यादव मो सलमान सत्यम मिश्रा राज वर्मा, रामवचन रावत, मेंहदी रजा अनुराग तिवारी सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

18-03-2024-


बाराबंकी - भाजपा सरकार ने देश के नौजवानों को प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का हसीन सपना दिखाकर ठगा है, इस सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न नौजवानों का हुआ है, आज युवक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article