Back to homepage

Latest News

समाजसेवी लाल चन्द्र चौरसिया ने नर्सिंग ऑफिसर को सम्मानित किया

समाजसेवी लाल चन्द्र चौरसिया ने नर्सिंग ऑफिसर को सम्मानित किया 165

👤18-03-2024-

मिल्कीपुर। क्षेत्र के देवरिया मजरे भुलनापुर निवासी शिखा यादव का किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन होने पर क्षेत्रीय लोगों ने उसे सम्मानित किया। इस मौके पर शिखा यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता नेत्र चिकित्सक डॉ मस्तराम यादव संचालक अमन आई केयर अस्पताल बारुन बाजार एवं माता आरती यादव की संयुक्त प्रेरणा तथा गुरुजनों के मार्गदर्शन के साथ-साथ शुभचिंतकों को दिया है। शिखा यादव ने बताया कि वह दिन में 12 से 14 घंटा पढ़ाई करती थी जिसमें 8 घंटे टैबलेट पर ऑनलाइन पढ़ाई तथा शेष बचे समय में सेल्फ स्टडी करती थी।बचपन से ही मेधावी और टॉपर रही शिखा यादव की प्रारंभिक शिक्षा फैजाबाद के ग्रामर अकैडमी में हुई है। शिखा ने ग्रामर अकादमी में नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट तक पढ़ाई किया और उसके बाद अवध विश्वविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई किया। शिखा यादव इसके बाद लखनऊ चली गई और वहां किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा किया। बीएससी  नर्सिंग की डिग्री लेने के महज एक वर्ष बाद शिखा यादव ने नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास करते हुए किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय कैंपस में ही नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित हुई है।
उम्मीद किरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष  लाल चन्द्र चौरसिया की अगुवाई में मेधावी छात्र के घर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।सम्मान समारोह  में प्रमुख रूप से डॉ अरविंद सिंह,त्रिलोकीनाथ पासी,अनंतराम यादव,शिवराम यादव,देवनारायन प्रजापति,शिव नारायन यादव,अंकित यादव,सुमित यादव,महेश चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

18-03-2024-


मिल्कीपुर। क्षेत्र के देवरिया मजरे भुलनापुर निवासी शिखा यादव का किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन होने पर क्षेत्रीय लोगों...

Read Full Article
टेलर मास्टर ने सर्प को पकड़ कर एक परिवार को किया सुरक्षित

टेलर मास्टर ने सर्प को पकड़ कर एक परिवार को किया सुरक्षित875

👤18-03-2024-

भटनी निवासी आस मोहम्मद कपड़ें सिलने के साथ-साथ सर्प को पकड़ने का करते है कार्य

देवरिया। सोमवार को भटनी कस्बा निवासी टेलर मास्टर के नाम से प्रसिद्ध आस मोहम्मद ने एक सर्प को पकड़ कर एक परिवार को सुरक्षित किया। बता दे कि भटनी क्षेत्र के गांव महुरांव मे रामजी यादव के घर मे बहुत बड़ा कोबरा सर्प घुस गया था। जिससे परिवार के लोगों मे दहसत पैदा हो गया था। सर्प इतना बिशाल था कि पुरे मुहल्ले(डीह) के लोग परेशान हो गये थे। इसी बीच किसी ने भटनी कस्बे मे रहने वाले आस मोहम्मद टेलर मास्टर को सूचना दी। सूचना पाकर टेलर तुरन्त महुरांव पहुंच गये और अपने सुझबुझ से कोबरा सर्प को पकड़ कर घर से बाहर निकाल दिये। इस दौरान सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित भीड़ अपने दांतों तले अंगुली दबा ली थी। सर्प इतना भयानक था कि हर कोई अचम्भित था। बता दे कि भटनी कस्बा निवासी आस मोहम्मद टेलर मास्टर पेशे दर्जी का काम करते है। कपड़ों की सिलाई मे पुरे क्षेत्र मे मसहूर भी है। इसके साथ ही वे सापों को पकड़ कर उसकी जान बचाने के लिए भी जाने जाते है। सर्प पकड़े जाने दौरान मनोज यादव, उमेश यादव, अनिल यादव, पवन यादव, हरिओम यादव, विनोद यादव, किसन यादव, विश्वास यादव, आदि लोग उपस्थित थे।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

18-03-2024-


भटनी निवासी आस मोहम्मद कपड़ें सिलने के साथ-साथ सर्प को पकड़ने का करते है कार्य

देवरिया। सोमवार को भटनी कस्बा निवासी टेलर मास्टर के नाम से प्रसिद्ध आस...

Read Full Article
डीएम ने जनपद के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराये जाने हेतु की बैठक

डीएम ने जनपद के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराये जाने हेतु की बैठक569

👤18-03-2024-

आदर्श आचार संहिता के प्राविधानो की दी विस्तृत जानकारी

देवरिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए आदर्श आचार संहिता के दायरे में रहकर ही चुनाव में प्रचार-प्रसार करने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के प्राविधानो की विस्तृत जानकारी दी।
        बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि प्रशासन लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर कटिबद्ध है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का बारीकी से अध्ययन करते हुए स्वयं पालन करें और अपने कार्यकर्ताओं को भी पालन करने का निर्देश दें। कोई भी दल या अभ्यर्थी ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नही होगा, जिससे भिन्न जातियों और धार्मिक या भाषाई समुदायों के बीच विद्यमान मतभेद अधिक गंभीर हो सकते है। दलों एवं अभ्यर्थियों को अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं की सार्वजनिक गतिविधियों से असंबद्व निजी जीवन के सभी पहलुओं की आलोचना करने से बचना होगा। मस्जिदों, चर्चो, मंदिरों और पूजा के अन्य स्थलों को निर्वाचन प्रचार के मंच के रुप में प्रयुक्त नही किया जायेगा। अभ्यर्थी ऐसे गतिविधियों से ईमानदारी से परहेज करेंगे जो निर्वाचन विधि के अधीन भ्रष्ट आचरण एवं अपराध है जैसे कि मतदाताओं को धन देना, मतदाताओं को डराना-धमकाना, मतदाताओं के प्रतिरुपण मतदान केंद्रों से 100 मीटर की दूरी के अतर्गत प्रचार करना, मतदान समाप्त होने के लिए निर्धारित समय के समाप्त होने वाले 48 घटों की अवधि के दौरान सार्वजनिक सभाए आयोजित करना और मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक ले जाने और वापस लाने के लिए परिवहन और वाहन उपलब्ध कराना। किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी भूमि, भवन, परिसर की दीवारों इत्यादि पर झंडा लगाने, बैनर लटकवाने, सूचना चिपकाने, नारा लिखने इत्यादि की अनुमति नही देगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके समर्थक अन्य दलों द्वारा आयोजित सभाओं और जुलूसों में बाधा खड़ी नही करेंगे या उन्हें भंग नहीं करेंगे। किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता या समर्थक अन्य राजनीतिक दल द्वारा आयोजित सार्वजनिक सभा में मौखिक या लिखित रूप में सवाल पूछकर या अपने दल के पर्चे बाँटकर बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे। किसी दल द्वारा उन स्थानों के आसपास जुलूस न निकाला जाए जहाँ अन्य दल की सभाएं आयोजित हो रही हैं। किसी दल के कार्यकर्ता अन्य दल के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टर नहीं हटाएंगे। दल या अभ्यर्थी स्थानीय पुलिस प्राधिकारियों को किसी भी प्रस्तावित सभा के स्थल और समय के बारे में काफी पहले से सूचित करेंगे ताकि पुलिस यातायात को नियंत्रित करने और शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था कर सके। दल या अभ्यर्थी अग्रिम रूप से सुनिश्चित करेगा कि क्या सभा के लिए प्रस्तावित स्थल पर कोई रोक या निषेधाज्ञा लागू तो नहीं है और यदि ऐसे आदेश मौजूद है तो उनका कड़ाई से पालन किया जाएगा। यदि ऐसे आदेशों से किसी रियायत की आवश्यकता हो तो अग्रिम रूप से इसके लिए आवेदन किया जाएगा और प्राप्त किया जाएगा। जुलूस का आयोजन करने वाला दल या अभ्यर्थी जुलूस शुरू करने का स्थान और समय, अनुगमन किए जाने वाले मार्गों और जुलूस समाप्त होने का स्थान और समय पहले से ही तय करेगा। साधारण तौर पर कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं होगा। किसी भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी द्वारा अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों या उनके नेताओं को निरूपित करने वाले पुतले ले जाने जनता के बीच इन पुतलों को जलाने और इस तरह के अन्य प्रकार के प्रदर्शन का समर्थन नहीं किया जाएगा। सभी राजनीतिक दल और अभ्यर्थी शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित मतदान और मतदाताओं को किसी भी तरह से परेशान किए बिना या कोई अडचन पैदा किए बिना उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने की पूरी स्वतंत्रता का सुनिश्चय करने के लिए निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे। अपने प्राधिकृत कार्यकर्ताओं को उचित बैज और पहचान पत्र प्रदान करेंगे। इस बात पर सहमति देंगे कि उनके द्वारा मतदाताओं को प्रदान की गई पहचानपर्ची सादे (सफेद) कागज पर होगी और उस पर कोई प्रतीक अभ्यर्थी का नाम या दल का नाम नहीं होगा। मतदान के दिन और इससे अड़तालीस घंटे पहले शराब देने या बाटने से दूर रहेंगे।  राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों द्वारा मतदान बूथों के पास लगाए गई शिविरों के निकट अनावश्यक भीड़ इकट्ठा नहीं होने देंगे ताकि दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों और अभ्यर्थियों के मध्य टकराव और तनाव से बचा जा सके।
        डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सभी आदर्श आचार संहिता के दायरे में रहते हुए सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही प्रचार-प्रसार का कार्य करें। प्रचार-प्रसार के दौरान ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी व्यक्ति अथवा समुदाय की भावना को ठेस न पंहुचें। डीएम ने कहा कि सभी सरकारी मशीनरी को पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव कार्य को संपन्न कराने में लगा दिया गया है।
          डीएम ने बताया कि चुनाव में सि-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण अनिवार्य होगा। इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रीयल टाइम तस्वीर अथवा वीडियो अपलोड करेगा जिसका 100 मिनट की समयसीमा में निस्तारण अनिवार्य होगा। सि-विजिल एप पर पुराने वीडियो या तस्वीर अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। फ्लाइंग स्क्वायड टीम अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहेगी और सि-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करेगी। जनपद में विधानसभावार तीन-तीन एफएसटी टीमों का गठन किया गया है, जो शिफ्टवार सक्रिय रहेगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 7 मई, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 14 मई, नाम निर्देशनों की संवीक्षा 15 मई, नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई, मतदान की तिथि 01 जून, मतगणना की तिथि 04 जून तथा वह दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा 06 जून निर्धारित है।
          बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष सपा व्यास यादव बीजेपी से डा गंगा शरण पाण्डेय, कांगेस पार्टी से अशोक कुशवाहा एवं संजय यादव, जिला प्रभारी बसपा सन्तोष कुमार, आम आदमी पार्टी से हरिनारायण चौहान, मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी से जयप्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष सपा छेदी लाल यादव, जिलाध्यक्ष अपना दल रविंदर पटेल आदि मौजूद रहे।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

18-03-2024-


आदर्श आचार संहिता के प्राविधानो की दी विस्तृत जानकारी

देवरिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद...

Read Full Article
डबल इंजन सरकार ने गांवों में बिछाया बेहतर सड़कों का जाल: राजकुमार चाहर

डबल इंजन सरकार ने गांवों में बिछाया बेहतर सड़कों का जाल: राजकुमार चाहर757

👤16-03-2024-

गांव जाजऊ में 12 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के नवनिर्माण कार्य का सांसद ने किया शिलान्यास

आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर ने अपने अथक प्रयासों के बाद मंजूर हुई महत्वपूर्ण सड़क के नवनिर्माण कार्य का शुभारंभ कर क्षेत्रवासियों को उपलब्धि प्रदान की।
आपको बता दें कि आगरा- जयपुर हाइवे से गांव मलिकपुर होकर, जाजऊ, सरसा, मसेल्या, जैंगारा वाया किरावली से कागारौल मार्ग की बदहाली किसी से छिपी नहीं थी। दर्जनों गांवों की लाइफलाइन कही जाने सड़क सांसद के प्रयासों के बाद प्रदेश सरकार ने कुल 12.800 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के पुनर्निर्माण हेतु कुल 16 करोड़ की धनराशि मंजूर कर दी। इसी मद में तत्काल प्रभाव से चार करोड़ की धनराशि भी मंजूर कर दी। इसी श्रृंखला में गांव जाजऊ स्थित मौनी बाबा मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद ने पुनर्निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। वैदिक मात साथ सांसद ने विधिविधान से कार्य का शुभारंभ करते हुए सड़क को क्षेत्रवासियों को समर्पित कर दिया। इस दौरान हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी के दौरान सांसद का साफा, माला एवं चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। सांसद ने कहा कि शासन में क्षेत्रवासियों के हित में, लगातार की गई मेहनत आज सफल हुई है। इस सफलता के असली हकदार, क्षेत्र की जनता जनार्दन है, जिन्होंने मुझे कार्तव्यपथ पर लगातार अग्रसर रखा।

सांसद ने जनसभा में खुलकर रखी बातें

भूमिपूजन उपरांत सांसद ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी कथनी और करनी में कभी फर्क नहीं रहा। पूरे पांच साल तक लगातार क्षेत्र के विकास हेतु कार्य किया, उसका परिणाम आज सभी के सामने है। लोकसभा क्षेत्र में सदियों पुरानी पेयजल समस्या का निदान कराने हेतु हर घर नल योजना को प्राथमिकता से लागू करवाया। शीघ्र ही प्रत्येक घर के नल से शुद्ध गंगाजल निकलेगा। बालिका शिक्षा हेतु रोहता में पॉलिटेक्निक कॉलेज से लेकर श्रमिकों के गरीब बच्चों के लिए कौरई में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना हो चुकी है। 125 करोड़ से इनर रिंग रोड तो 68 करोड़ से दक्षिणी बाईपास के जर्जर मार्ग का पुनर्निर्माण हो रहा है। किसान भवन हेतु आगरा में 600 वर्गमीटर जमीन का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। हर गांव में बेहतर सड़कों का जाल बिछ रहा है। किसानों के लिए सींगना में आलू अनुसंधान केंद्र की शाखा भी शीघ्र मूर्तरूप लेगी।

पर्यटन से लेकर बैराज और अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम भी बनेगा

सांसद चाहर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आपने पिछली बार 64 प्रतिशत से अधिक मतों से जिताया था। अबकी बार इसी जीत को 74 प्रतिशत से अधिक पहुंचने पर पूरा भरोसा है। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है गुड्डू चहार,गंभीर काका ,जयपाल प्रधान,संजू सरपंच,हरि पाठक,दिनेश शर्मा , ओम कांत डागुर,थाना सिंह, राम वीर ,भजनी नेता , राम मूर्ति आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-03-2024-


गांव जाजऊ में 12 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के नवनिर्माण कार्य का सांसद ने किया शिलान्यास

आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर...

Read Full Article
राहगीरों के मौत का कुआँ बना मुसवापुर निर्माणाधीन पुल-जयसिंह

राहगीरों के मौत का कुआँ बना मुसवापुर निर्माणाधीन पुल-जयसिंह823

👤16-03-2024-

अमेठी-सुल्तानपुर रोड पर स्थित मुसवापुर में निर्माणाधीन पुल कार्य में घोर लापरवाही से हो रही लोगो की मृत्यु को लेकर सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव की अगुवाई में सपाइयों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी को सौंपा  ज्ञापन. सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि पुल का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था व लोकनिर्माण विभाग की घोर लापरवाही से राह गीरों को जान देनी पड़ रही है आये इन लोग चोटिल हो रहे है लेकिन विभागीय अफसरों व संस्था के मालिकों के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही है. निर्माणा धीन पुल के कार्य में इतना लापरवाही बरती जा रही की रोड दोनों तरफ कोई बैरिकेडिंग नहीं की गई है न तो ब्रेकर बनाये गए है न कोई सतर्कता चिन्ह लगाए गये है इसका परिणाम रहा कि पिछले दिनों एक मोटर साइकिल सवार राह कि 30 फिट नीचे जा गिरा जिससे उसकी जान चली गई और आये दिन कई लोगो के चोटे लग रही है हाँथ पाँव टूट रहा है यह निर्माणाधीन पुल आम जनमानस व राहगीरों के लिए मौत का कुँवा बना हुआ है.
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने उप जिला अधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी से पूरे को अवगत कराकर राहगीरों की सुरक्षा हेतु रोड के दोनों तरफ बैरीकेडिंग बोर्ड व सतर्कता चिन्ह(रेडियम बोर्ड) लगवाये जाने के आग्रह पर उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने सम्बंधित को आदेशकर समस्या के समाधान के लिए बात कही.
इस मौके पर एजाज खां,मनु पाल,अंकित यादव, दीपू तिवारी, कप्तान यादव,वीरेंद्र चौधरी, अंकुर, कुंदन पासी,अतुल सिंह सुरेश कश्यप मौजूद रहे.

🕔असद हुसैन

16-03-2024-


अमेठी-सुल्तानपुर रोड पर स्थित मुसवापुर में निर्माणाधीन पुल कार्य में घोर लापरवाही से हो रही लोगो की मृत्यु को लेकर सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव की अगुवाई में सपाइयों...

Read Full Article
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  खेरागढ़ नगर इकाई की नवीन कार्यकारणी घोषित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेरागढ़ नगर इकाई की नवीन कार्यकारणी घोषित639

👤16-03-2024-

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा जिला की खेरागढ़ नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा अंत्योदय इंटर कॉलेज में की गई। जिसमें विवेक कुमार सिंह को नगर अध्यक्ष बनाया गया और देवांश सिंघल को नगर मंत्री बनाया गया। नई कार्यकारिणी की घोषणा जिला प्रमुख मनीष तोमर द्वारा की गई। इसमें मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री रजत जोशी, विभाग शहछात्रा प्रमुख आरती गोस्वामी,योगेंद्र सिकरवार,विशाल उपस्थित रहेl सह मंत्री तनु वर्मा, सुहानी कार्तिक शर्मा सोशल मीडिया संयोजक गगन मित्तल आंदोलन प्रमुख बृजेश राजपूत शह प्रमुख करण राष्ट्रीय कला मंच संयोजक आफरीन एसएफएस संयोजक संदीप कुशवाह खेल संयोजक मोहित सिकरवार छात्रा प्रमुख सोनम सक्सेना कार्यकारणीय सदस्य विक्रम प्रताप सिंह रोहन कुशवाहा हर्षित कुमार की भी घोषणा की गई।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-03-2024-


आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा जिला की खेरागढ़ नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा अंत्योदय इंटर कॉलेज में की गई। जिसमें विवेक कुमार सिंह को नगर अध्यक्ष...

Read Full Article
किरावली में दवा व्यापारी पर हमले में मुकदमा दर्ज

किरावली में दवा व्यापारी पर हमले में मुकदमा दर्ज76

👤16-03-2024-

आगरा। आगरा-जयपुर हाईवे पर महुअर के पास दवा व्यवसायी पर फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। किरावली के रहने वाले दवा व्यापारी जमील कुरैशी ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उन्होंने कागारौल के अब्दुल रज्जाक समेत कुछ लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी कि वे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभिन्‍न विभागों में नौकरी कर रहे हैं। मामले की जांच एसीपी पूनम सिरोही कर रही हैं। मामले में शिकायत वापस लेने के लिए उन्हें डराया-धमकाया जा रहा था। बीते मंगलवार को वह एक्टिवा से आगरा जा रहे थे, तभी अब्दुल रज्जाक ने रोक कर तमंचे से फायर किया। इससे वह घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपित अब्दुल रजजाक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

🕔विष्णु सिकरवार

16-03-2024-


आगरा। आगरा-जयपुर हाईवे पर महुअर के पास दवा व्यवसायी पर फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। किरावली के रहने वाले दवा व्यापारी जमील कुरैशी ने थाने में...

Read Full Article
सामने से आए ट्रेलर से टकराकर पलटी कैंटर

सामने से आए ट्रेलर से टकराकर पलटी कैंटर807

👤16-03-2024-

आगरा। किरावली तहसील के फतेहपुर सीकरी आगरा-जयपुर हाईवे पर विपरीत दिशा में दौड़ रही पशुओं से भरी कैंटर गाड़ी सामने से आ रहे ट्रेलर से टकराकर पलट गई। हादसे में पशु व्यापारी और उनका बेटा घायल हो गए। एक गाय की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद भाग रहे ट्रेलर को पुलिस ने तीन किमी पीछा कर कोंरई टोल प्लाजा के पास जाकर पकड़ा। चालक को हिरासत में लिया गया है। रूपवास, भरतपुर के गांव चैकोरा के रहने वाले गौतम सिंह शुक्रवार शाम अपने बेटे मनोज के साथ पचोखरा हाट से एक गाय और भैंस खरीदकर कैंटर गाड़ी से लौट रहे थे। एफएस ब्रांच नहर की पटरी से आगरा-जयपुर हाईवे पर चढ़ते ही चालक ने विपरीत दिशा में गाड़ी दौड़ा दी और दौसा से पटना जा रहे ट्रेलर से सामने से भिड़ गई। हादसे के बाद कैंटर पलट गई। गाय की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पशु व्यापारी, उनका बेटा घायल हो गए। पशु चिकित्सकों ने घायल भैंस का उपचार किया। नगर पालिकाकर्मियों ने गाय का अंतिम संस्कार कराया थाना पुलिस ने बताया कि घायल पिता पुत्र को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-03-2024-


आगरा। किरावली तहसील के फतेहपुर सीकरी आगरा-जयपुर हाईवे पर विपरीत दिशा में दौड़ रही पशुओं से भरी कैंटर गाड़ी सामने से आ रहे ट्रेलर से टकराकर पलट गई। हादसे में पशु...

Read Full Article
निशुल्क जन सेवा केंद्र पर योजनाओं का लाभ उठाय

निशुल्क जन सेवा केंद्र पर योजनाओं का लाभ उठाय62

👤16-03-2024-

आगरा। किरावली नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रवीना सिंह ने अपने कैंप कार्यालय सीएचसी निशुल्क जन सेवा केंद्र पर वृद्धा एवं विधवा पेंशन शुरू होने पर वृद्ध एवं विधवाओं का स्वागत कर सम्मानित किया।
    चेयरमैन प्रतिनिधि अभिजीत सिंह इंदौलिया ने बताया कि स्वर्गीय श्री हर प्रसाद लंबरदार निशुल्क जन सेवा केंद्र हमने लोगों की परेशानी को देखते हुए खोला है। सीएचसी निशुल्क जन सेवा द्वारा अब तक 3280 लोग लाभ पा चुके हैं  जिसमें आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विश्व कर्मा योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, राष्ट्रिय पारिवारिक योजना, आदि राज्य एवं केन्द्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके है।
250 वृद्ध एवं विधवा पेंशन के लिए आवेदन किए थे उनमें से 70 वृद्ध विधवाओं की पेंशन शुरू हो चुकी है। 
   पेंशन शुरू होने पर लोगों ने चेयरमैन श्रीमती प्रवीना सिंह  और चेयरमैन प्रंतिनिधि अभिजीत सिंह इंदौलिया का आभार व्यक्त किया।
  कार्यक्रम में प्रवीना सिंह चेयरमैन अभिजीत सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि , ममता सिंघल सभासद, आर के इंदौलिया,लक्ष्मीकांत शुक्ला सभासद, विनोद इंदौलिया , गीतम सभासद , ताहिर , एवं लाभार्थी  बाबुद्दीन , मानवती, निखिल वर्मा, रहमत बेगम, सुरेश, अरुण तिवारी, त्रिलोकी नाथ शर्मा,आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-03-2024-


आगरा। किरावली नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रवीना सिंह ने अपने कैंप कार्यालय सीएचसी निशुल्क जन सेवा केंद्र पर वृद्धा एवं विधवा पेंशन शुरू होने पर वृद्ध एवं विधवाओं...

Read Full Article
कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने किया भारी फेरबदल

कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने किया भारी फेरबदल 524

👤16-03-2024-

तनुज कुमार पाल को मिली बाजार शुकुल थाने की कमान

शुकुल बाजार अमेठी । नवागत पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से लाॅ एंड आर्डर मेंटेन रहे इसके उद्देश्य से जनपद के कई थानों में फेरबदल किया जिसमें पीपरपुर थाना प्रभारी रहे तनुज कुमार पाल को बाजार शुकुल थाने की जिम्मेदारी मिली जिसके बाद क्षेत्रवासियों को कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहने की उम्मीद की आस जगी। बताते चलें पूर्व में थाना अध्यक्ष रहे अवनीश चौहान के कार्यकाल में कई चोरियों का खुलासा नहीं हो पाया था जानकार लोगों की माने तो तबादले के बाद बाजार शुकुल थाना अध्यक्ष रहे अवनीश चौहान अपराध पर अंकुश लगाने में फेल नजर आ रहे थे वहीं नवागत थाना अध्यक्ष तनुज कुमार पाल के आने के बाद क्षेत्रवासियों में उम्मीद की आस जगी है,लोगों का मानना है कि क्षेत्र में कानून का राज चलेगा कानून व्यवस्था शांति व्यवस्था सुदृढ़ होगी तथा अराजक तत्वों पर अंकुश लगेगा। वहीं थाना अध्यक्ष शुकुल बाजार तनुज कुमार पाल ने बताया कि कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखना हमारा प्रमुख उद्देश्य है,थाने में आने वाले फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए उन्हें न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा ।

🕔tanveer ahmad

16-03-2024-


तनुज कुमार पाल को मिली बाजार शुकुल थाने की कमान

शुकुल बाजार अमेठी । नवागत पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से लाॅ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article