Back to homepage

Latest News

तहसील मुसाफिरखाना में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

तहसील मुसाफिरखाना में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस691

👤16-03-2024-

शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील मुसाफिरखाना में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। तहसील मुसाफिरखाना में कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील अमेठी में 40 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 08 का निस्तारण किया गया, तहसील तिलोई में 16 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 02 का निस्तारण किया गया तथा तहसील गौरीगंज में 17 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया, तहसीलदार मुसाफिरखाना सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

16-03-2024-


शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनपद...

Read Full Article
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मतदान केंद्र का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मतदान केंद्र का किया स्थलीय निरीक्षण99

👤16-03-2024-

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय मुसाफिरखाना प्रथम में बने मतदान केंद का स्थलीय निरीक्षण कर वहां पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीएम व एसपी ने विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बीएसए संजय तिवारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

16-03-2024-


अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय मुसाफिरखाना प्रथम में बने मतदान केंद का स्थलीय निरीक्षण कर वहां पर बिजली,...

Read Full Article
जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश956

👤16-03-2024-

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ संचालित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए साथ ही विशेष प्रयास कर प्रगति में सुधार लाने को कहा, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुए अधिक से अधिक जन सामान्य को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में समिति के समक्ष अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने तथा  संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान, आशा रिपोर्टिंग सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा किया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर आदि का निरीक्षण कर लें तथा जहां पर जो भी कमियां हैं उसमें सुधार करें। अस्पतालों में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए, जो आवश्यक सामग्री, उपकरण उपलब्ध नहीं है उन्हें खरीदने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों को उनके तैनाती स्थल पर ही निवास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी/पीएचसी व जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, मरीजों के बैठने के लिए कुर्सी, शौचालय, पीने हेतु पानी, सफाई, बिजली व पंखा आदि सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, सीएमएस डा. बीपी अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामप्रसाद, डा. नवीन मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा समस्त एमओआईसी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

16-03-2024-


अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ संचालित...

Read Full Article
समाजसेवी ने किया सम्मानित, की उज्ज्वल भविष्य की कामना

समाजसेवी ने किया सम्मानित, की उज्ज्वल भविष्य की कामना895

👤16-03-2024-
बाजार शुक्ल अमेठी, विकासखण्ड बाजार शुक्ल अमेठी अन्तर्गत गांव सूर्य नगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार त्रिपाठी के होनहार सुपुत्र मनीष कुमार त्रिपाठी को गुरुग्राम हरियाणा द्वारा दीक्षांत समारोह मे बैचलर ऑफ साइंस इन आप्ट्रोमेट्री(नेत्र विज्ञान)की उपाधि प्रदान की गई वर्ष 2022-23 मे आयोजित विश्वविद्यालय की फाइनल परीक्षा मे सर्वाधिक अंक पाने वाले मनीष कुमार त्रिपाठी को दीक्षांत समारोह मे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राकेश रंजन व विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर संजीव शर्मा द्वारा उपाधि प्रदान की गई है विश्वविद्यालय के सीईओ डा.अनिल यादव द्वारा मनीष कुमार त्रिपाठी को उपाधि हेतु चयनित किया गया इस उपलब्धि पर जहाँ पूरे क्षेत्र मे खुशी की लहर है वहीं ग्राम पंचायत भटमऊ निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंंधक समाजसेवी पी के तिवारी ने उनके निवास पहुंचकर उनके पिता मनोज कुमार त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति मे संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. बतौर प्रबंंधक सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

🕔असद हुसैन

16-03-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, विकासखण्ड बाजार शुक्ल अमेठी अन्तर्गत गांव सूर्य नगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार त्रिपाठी के होनहार सुपुत्र मनीष कुमार त्रिपाठी को गुरुग्राम...

Read Full Article
समाजसेवा सबसे उत्तम कार्य-डॉक्टर एसपी सिंह

समाजसेवा सबसे उत्तम कार्य-डॉक्टर एसपी सिंह307

👤16-03-2024-

जगदीशपुर अमेठी। समाज सेवा सबसे महत्वपूर्ण कार्य है वो चाहे देश सेवा हो अथवा वृद्धजन गुरूजन मातृ पिता आदि सेवाएं सबसे अच्छा कार्य है यह उक्त बातें राजा कान्ह पीजी कालेज जगेसर गंज के प्रबंधक डॉक्टर एसपी सिंह ने सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा शिविर उद्घाटन के मौके पर कही ।
जगदीशपुर जायस रोड पर जगेसर गंज गांव स्थित राजा कान्ह पीजी कालेज मे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए प्रबंधक डॉक्टर एसपी सिंह ने कहा कि प्रति वर्ष सेवा शिविर के माध्यम से समाज के लोगो को जागरूक किया जाता है कि समाज मे फैली हुई कुरीतियों को त्याग करके सदाचार के रास्ते पर चल कर देश प्रेमी बने ।मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे लाल शीतला शरण सिंह राजा हरगांव ने बोलते हुए कहा कि शिक्षा अमूल्य रत्न है छात्र छात्राए लगन व परिश्रम से शिक्षा अर्जित करके अपना भविष्य उज्जवलमय बनाए यदि शिक्षा है तभी समाज व देश की सेवा संभव है ।प्राचार्य वीरेश प्रताप सिंह ने आए हुए मेहमानों को शुभकामनाएं व आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।इस अवसर पर डॉक्टर कृष्ण कुमार सिंह,शीतला बक्स सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, डॉक्टर चंद्र प्रकाश पाण्डेय, अरूण प्रताप सिंह, डॉक्टर चंद्र शेखर सिंह, रमा शंकर तिवारी, हरिश्चंद्र राठौर, के के सिंह, प्रमोद कुमार,रेनू पाण्डेय, भीम कुमार, राधा रमन पाण्डेय, अर्जुन तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।

🕔असद हुसैन

16-03-2024-


जगदीशपुर अमेठी। समाज सेवा सबसे महत्वपूर्ण कार्य है वो चाहे देश सेवा हो अथवा वृद्धजन गुरूजन मातृ पिता आदि सेवाएं सबसे अच्छा कार्य है यह उक्त बातें राजा कान्ह...

Read Full Article
खुशियों का उपहार कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

खुशियों का उपहार कार्यक्रम हुआ सम्पन्न955

👤16-03-2024-

अयोध्या शहर के मुमताज नगर स्थित फॉरएवर लॉन मे 14 मार्च से 15 मार्च तक चल रहा खुशियों का उपहार" कार्यक्रम शुक्रवार को देर शाम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे प्रख्यात जीवन प्रबंधन विशेषज्ञा अंतर्राष्ट्रीय स्पीचुअल व मोटिवेशनल स्पीकर बी.के. शिवानी दीदी शामिल हुई थी। उन्होंने आम लोगों को जीवन में "खुशियों का उपहार" विषय पर प्रेरणादायी उद्‌बोधन दिया। कार्यक्रम को लेकर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के वजीरगंज सेवाकेंद्र की प्रभारी बी.के. शशी दीदी ने बताया कि 14 मार्च को शिवानी जी का कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने बताया कि हम खुशी में कैसे जिए औऱ आज समाज में तनाव है। परिवार में सुख शांति कैसे बना रहे इसको लेकर उन्होंने सभी को प्रेरणादाई उद्बोधन दिया।इसलिए कार्यक्रम यह रखा गया था।उन्होंने कहा कि 15 मार्च को 8 बेटियों ने परमात्मा शिव संग शादी रचाई। यही नहीं इस दौरान ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सदस्य, उनके माता पिता, रिश्तेदार तथा संत समाज भी उपस्थित था।बहनों ने परमात्मा शिव को ही सबकुछ मानते हुए शिवलिंग के सात फेरे कर वरमाला पहनाई। माता-पिता ने दिया आशीर्वाद बहनों के समर्पण पर परिजनों ने बेटियों को संस्थान में आजीवन सेवा के लिए सुपुर्द किया।बता दे कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान के वजीरगंज सेवाकेंद्र की प्रभारी बी के शशी दीदी द्वारा अलौकिक समर्पण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे 8 युवा बहनों ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए स्वयं को परमात्मा को समर्पित कर दिया।

🕔 आजम खान

16-03-2024-


अयोध्या शहर के मुमताज नगर स्थित फॉरएवर लॉन मे 14 मार्च से 15 मार्च तक चल रहा खुशियों का उपहार" कार्यक्रम शुक्रवार को देर शाम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे प्रख्यात जीवन...

Read Full Article
जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के लिए कवायद शुरू किया

जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के लिए कवायद शुरू किया673

👤16-03-2024-

अयोध्या  लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के लिए कवायद शुरू कर दी है।आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही जिला प्रशासन ने शाम को ही पोस्टर व बैनर हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।एसडीएम सदर राज कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस और नगर निगम के कर्मी हटाने में जुट गए.. वही जानकारी देते हुए एसडीएम सदर राज कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिले में पोस्टर व बैनर हटवाए जा रहे हैं, साथ ही हिदायत भी दी जा रही है कि कोई भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न करे।उन्होंने बताया कि यदि किसी को अपने घर पर झंडा व पोस्टर लगवाना हो तो उसे अनुमति लेनी पड़ेगी। उनका कहना है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

🕔 आजम खान

16-03-2024-


अयोध्या  लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के लिए कवायद शुरू कर दी है।आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही जिला प्रशासन...

Read Full Article
पर्यावरण संरक्षण पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन445

👤15-03-2024-

स्वयंसेवा के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा होता है:डॉ0 सीमा सिंह

महमूदाबाद, सीतापुर। स्वयंसेवा के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा होता है। स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं में नेतृत्व कौशल भी विकसित होता है। जिससे वो समाज के लोगों की मदद कर सकते हैं उक्त विचार फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद की प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह ने गुलरामऊ में लगे, राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिवस के अवसर पर व्यक्त किये। शिविर का आरंभ प्रार्थना एवं लक्ष्य गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात डॉ0 जेबा खान  कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई द्वारा स्वयंसेवियों को संस्कृत संभाषण का अभ्यास कराया गया। शिविर के प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई डॉ0 आर0 पी0 सिंह द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अरविंद कुमार ने प्रथम शमशेर ने द्वितीय एवं दिलीप राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आत्मनिर्भर भारत  संभावनाएं और चुनौतियां विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिवांश मिश्रा ने प्रथम स्थान हरिवंश कनौजिया ने द्वितीय स्थान शमशेर एवं वैभव श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।शिविर के द्वितीय सत्र में डॉ0 जेबा खान द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभा सिंह ने प्रथम स्थान एवं श्रद्धा भार्गव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 शशिकांत द्वारा मधुमेह कारण एवं निवारण विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, साथ ही स्वयंसेवियों द्वारा साक्षरता पर वाद्य यंत्र के साथ गीत प्रस्तुत किया गया। लेफ्टिनेंट डॉ0 प्रशांत सिंह, डॉ0 मुंतज़िर कायम, डॉ0 प्रार्थना सिंह, डॉ0 सना परवीन अंसारी, डॉ0 शिशिर श्रीवास्तव, डॉ0 राजश्री सक्सेना , डाक्टर अवधेश यादव, डॉ0 लक्ष्मी एवं डॉ0 सलिल तिवारी ने समस्त स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के साथ बहुमूल्य विचार साझा किये।

🕔फहीम सिद्दीकी

15-03-2024-


स्वयंसेवा के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा होता है:डॉ0 सीमा सिंह

महमूदाबाद, सीतापुर। स्वयंसेवा के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास...

Read Full Article
कन्नौज में रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा हटाने से लोधी समाज में आक्रोश

कन्नौज में रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा हटाने से लोधी समाज में आक्रोश135

👤15-03-2024-

आगामी लोकसभा चुनाव में हिसाब बराबर करेगा लोधी समाज- आनंद लोधी 

आगरा। कन्नौज की तिर्वा विधानसभा के इंदरगढ़ चौराहे पर हाल ही में लगी प्रतिमा को परमिशन ना होने का हवाला देकर प्रसाशन ने बुधवार देर रात हटा दिया। जबकि प्रतिमा का अनावरण तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने बुधवार दिन में हज़ारों की संख्या के साथ किया। अगर परमीशन नही थी तो अनावरण क्यों होने दिया। प्रतिमा को देर रात्रि हटाने से संपूर्ण देश की लोधी समाज में आक्रोश व्याप्त है।
अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने कहा कि रानी अवंतीबाई लोधी किसी जाति विशेष के लिए शहीद नहीं हुई थी उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देश के लिए दी थी। संपूर्ण लोधी समाज भाजपा को अपना शतप्रतिशत वोट देता है फिर भी भाजपा सरकार में पिछड़ी समाज की वीरांगना की प्रतिमा को हटाना ये समस्त पिछड़ी समाजों का अपमान है। आगामी लोकसभा चुनाव में इसका ख़ामियाज़ा भाजपा को भुगतना होगा। अगर प्रदेश सरकार ने रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा को उक्त स्थान पर नहीं लगाया तो अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा पूरे देश में भाजपा लोधी समाज को वोट ना देने के लिए पंचायतों को आयोजन ग्राम स्तर पर करेगी।
प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी ने कहा कि कन्नौज में रानी अवंतीबाई की प्रतिमा का हटाना दुर्भाग्य पूर्ण है। प्रदेश में भाजपा की सरकार है और लोधी भाजपा का मूल वोट है। ये संपूर्ण लोधी समाज का अपमान है लोकसभा चुनाव में इसका बदला लिया जाएगा।
प्रमुख रूप से गुलाब सिंह लोधी,राकेश लोधी एड. बबलू लोधी, मोहन सिंह लोधी, राहुल लोधी, मिथुन राजपूत, अभिषेक राजपूत, रवि राजपूत,गजेंद्र राजपूत,राकेश लोधी,मानसिंह लोधी,मुन्ना लाल लोधी, धर्मेंद्र लोधी, जगदीश राजपूत, वीरेंद्र लोधी रवींद्र राजपूत आदि रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

15-03-2024-


आगामी लोकसभा चुनाव में हिसाब बराबर करेगा लोधी समाज- आनंद लोधी 

आगरा। कन्नौज की तिर्वा विधानसभा के इंदरगढ़ चौराहे पर हाल ही में लगी प्रतिमा को परमिशन...

Read Full Article
खाटू श्याम की यात्रा का फूल बरसा कर किया स्वागत

खाटू श्याम की यात्रा का फूल बरसा कर किया स्वागत456

👤15-03-2024-

आगरा। मोतीगंज खाद व्यापार समिति द्वारा मोतीगंज गेट पर खाटू श्याम शोभायात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया। वही मंच बनाकर खाद व्यापार समिति ने पानी की व्यवस्था तथा प्रसाद वितरण भी किया गया। मोतीगंज खाद व्यापार समिति के अध्यक्ष  रमन लाल गोयल ने कहा कि बाबा खाटू श्याम हर किसी की मनोकामना पूरी करते हैं जो उनके दर पर जाता है वह कभी निराश नहीं लौटता बाबा खाटू श्याम के दरबार में सब एक समान है। मनकामेश्वर मंदिर से बाबा खाटू श्याम की यात्रा शुरू की गई। जिसमें सैकड़ो की तादाद में बाबा खाटू श्याम भगवान के भक्तगण चल रहे थे तथा जगह-जगह यात्रा का स्वागत सत्कार किया जा रहा था। मंचों से बाबा खाटू श्याम की प्रसादी भी बांटी जा रही थी। बैंड बाजों की धुन पर बाबा खाटू श्याम जी के भजनों को सुनकर श्रद्धालु झूम रहे थे। पूरी शोभायात्रा मार्ग पर जगह-जगह मंच लगाकर बाबा खाटू श्याम महाराज की शोभायात्रा का स्वागत अपने-अपने तरीके से किया जा रहा था। मोतीगंज खाद व्यापार समिति ने मोती गंद गेट पर मंच लगाकर फूल वर्षा कर पानी व प्रसादी बांटकर बाबा खाटू श्याम जी की शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। बाबा खाटू श्याम हर किसी की मनोकामना पूर्ण करते हैं। सैकड़ो लोग बाबा खाटू श्याम जी को मानते हैं क्योंकि श्रद्धालुओं को बाबा खाटू श्याम जी वह देते हैं जो कहीं नहीं मिलता दिल में शांति अगर चाहिए तो बाबा खाटू श्याम जी आई। खाटू श्याम जी की शोभायात्रा का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सचिन गोयल श्याम कुमार गर्ग मोहित गर्ग विजन स्वरूप अग्रवाल डॉक्टर एसपी सिंह शालू अग्रवाल राकेश अग्रवाल पवन गोयल बॉबी अग्रवाल आदि लोग शामिल रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

15-03-2024-


आगरा। मोतीगंज खाद व्यापार समिति द्वारा मोतीगंज गेट पर खाटू श्याम शोभायात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया। वही मंच बनाकर खाद व्यापार समिति ने पानी की व्यवस्था तथा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article