Back to homepage

Latest News

पत्रकार अधिवक्ता व प्रशासन एकादश के बीच मैत्री टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, प्रशासन एकादश बनी विजेता

पत्रकार अधिवक्ता व प्रशासन एकादश के बीच मैत्री टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, प्रशासन एकादश बनी विजेता178

👤27-01-2025-

फतेहपुर बाराबंकी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी नेशनल इण्टर कालेज मैदान पर पत्रकार, अधिवक्ता, प्रशासन एकादश के बीच मैत्री टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच खेले गये, जिसमें प्रशासन एकादश ने अधिवक्ता एकादश को चार विकेट से पराजित कर विजेता बनी। पहला मैच पत्रकार एकादश व अधिवक्ता एकादश के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश ने  निर्धारित 12 ओवर में 71 रन बनाये जिसके जवाब में अधिवक्ता एकादश ने रोमांचक मुकाबले में एड शहाबुददीन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पत्रकार एकादश को पांच विकेट से हरा दिया मैच आखिरी ओवर तक चला। इसके बाद प्रशासन एकादश व अधिवक्ता एकादश के बीच खेले गये मैच में अधिवक्ता एकादश ने 12 ओवर में 110 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते दीपक व नीलेश की शानदार बल्लेबाजी के चलते प्रशासन एकादश ने तीन ओवर शेष रहते 111 रन बनाकर प्रतियोगिता की विजेता बनी। इस दौरान राकेश गुप्ता व मनोज जोशी ने शानदार एमपारिंग की प्रशासन एकादश के कप्तान एसडीएम राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए इससे आपसी सामंजस्य बढ़ता है, उन्होंने कहा कि मैच का परिणाम भले ही प्रशासन एकादश के पक्ष में रहा परन्तु जीत तो खेल भावना की हुई है। इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। तहसीलदार वैशाली अहलावत, नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद क़मर,पूर्ति निरीक्षक अखिलेश तिवारी, प्रवीण वर्मा,पूर्व सभासद खलीक अहमद पप्पू,सहित काफी संख्या में राजस्वकर्मी व क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

27-01-2025-


फतेहपुर बाराबंकी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी नेशनल इण्टर कालेज मैदान पर पत्रकार, अधिवक्ता, प्रशासन एकादश के बीच मैत्री टेनिस...

Read Full Article
बाल विवाह पर रोकथाम के लिए छात्र छात्राओं को किया जागरूक

बाल विवाह पर रोकथाम के लिए छात्र छात्राओं को किया जागरूक63

👤27-01-2025-

लोहारू स्थानीय राजकीय महाविद्यालय कुंडल में दिनांक 24 जनवरी 2025 को लीगल लिटरेसी सेल के तहत शपथ ग्रहण समारोह व बाल विवाह के दुष्परिणाम को दर्शाने वाली एक नाटिका का मंचनकिया गया। इस समारोह में विद्यार्थियों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया और साथ ही विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे अपने आसपास इस प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को होने नहीं देंगे। दिनांक 25 जनवरी 2025 को महाविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।  इस सेमिनार में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मंजीत सिंह जी ने विद्यार्थीग को को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कुरीतियां एक समाज के बौद्धिक आर्थिक व सामाजिक विकास को पथभ्रष्ट कर देती है। इस अवसर पर महाविद्यालय में कार्य भारी प्राचार्य श्रीमान रवि कुमार ,श्रीमती जयl,श्रीमान  दयानंद जी , श्रीमान अजय कुमार व अन्य स्टाफ सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे।  सरकार द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम की पहल एक नई समाज के निर्माण में एक धुरी का काम करती है।

🕔 ऋषि शेखावत

27-01-2025-


लोहारू स्थानीय राजकीय महाविद्यालय कुंडल में दिनांक 24 जनवरी 2025 को लीगल लिटरेसी सेल के तहत शपथ ग्रहण समारोह व बाल विवाह के दुष्परिणाम को दर्शाने वाली एक नाटिका का...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न246

👤27-01-2025-

आगरा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की आईजीआरएस रैंकिंग में सुधार होने की जानकारी दी गई, और वर्तमान में जनपद 41वें स्थान पर है। बैठक में विभागवार, तहसीलवार और विकासखंडवार आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं के फीडबैक पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थों की रिपोर्ट को गंभीरता से पढ़ें और जांच कर आख्या अपलोड करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता से वार्ता करें और स्थलीय निरीक्षण सुनिश्चित करें।
बैठक में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा भी की गई, जिसमें सी, डी और ई श्रेणी प्राप्त योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, निपुण, मीड-डे-मील, छात्रवृत्ति योजना और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से इन योजनाओं की श्रेणी सुधारने के लिए कार्ययोजना बनाने और उसे लागू करने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रो0) प्रशांत तिवारी, अपर आयुक्त  सुरेंद्र यादव, सचिव, आगरा विकास प्राधिकरण श्रद्धा सांडयाल, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

27-01-2025-


आगरा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की आईजीआरएस...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न720

👤27-01-2025-

आगरा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की आईजीआरएस रैंकिंग में सुधार होने की जानकारी दी गई, और वर्तमान में जनपद 41वें स्थान पर है।
बैठक में विभागवार, तहसीलवार और विकासखंडवार आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं के फीडबैक पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थों की रिपोर्ट को गंभीरता से पढ़ें और जांच कर आख्या अपलोड करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता से वार्ता करें और स्थलीय निरीक्षण सुनिश्चित करें।
बैठक में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा भी की गई, जिसमें सी, डी और ई श्रेणी प्राप्त योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, निपुण, मीड-डे-मील, छात्रवृत्ति योजना और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से इन योजनाओं की श्रेणी सुधारने के लिए कार्ययोजना बनाने और उसे लागू करने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रो0) प्रशांत तिवारी, अपर आयुक्त  सुरेंद्र यादव, सचिव, आगरा विकास प्राधिकरण श्रद्धा सांडयाल, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

27-01-2025-


आगरा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की आईजीआरएस...

Read Full Article
आर एस पब्लिक स्कूल में छात्रों ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

आर एस पब्लिक स्कूल में छात्रों ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस474

👤27-01-2025-

अमेठी-शुकुल बाजार आर एस पब्लिक स्कूल महोना में धूमधाम से मनाया गया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस। मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल प्रबंधक संदीप पांडे ने ध्वजारोहण किया तथा कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई। वहीं संदीप पांडे ने देश की आजादी में शामिल महान हस्तियों पर अपने विचार रखे तथा देश की तरक्की व विकास के लिए बच्चों को मार्गदर्शन दिया। मुख्य अतिथि संदीप पांडे ने छात्रों तथा शिक्षकों व उपस्थित सभी अभिभावकों को धन्यवाद कहा व गणतंत्र दिवस की बधाई दी। आर एस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में देश शहीदों व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए गणतंत्र दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर काफी संख्या में बाहरी व क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।

🕔असद हुसैन

27-01-2025-


अमेठी-शुकुल बाजार आर एस पब्लिक स्कूल महोना में धूमधाम से मनाया गया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस। मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल प्रबंधक संदीप पांडे ने ध्वजारोहण किया तथा कार्यक्रम...

Read Full Article
जनपद अमेठी के समस्त थानों की साइबर हेल्प डेस्क में नियुक्त पुलिस कर्मियों को साइबर क्राइम मुख्यालय द्वारा दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

जनपद अमेठी के समस्त थानों की साइबर हेल्प डेस्क में नियुक्त पुलिस कर्मियों को साइबर क्राइम मुख्यालय द्वारा दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण580

👤27-01-2025-
अमेठी पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, उ0प्र0 के निर्देशन में जिला प्रशिक्षण इकाई गौरीगंज जनपद अमेठी में साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ द्वारा जनपद अमेठी के समस्त थानों की साइबर हेल्प डेस्क में नियुक्त पुलिस कर्मियों एवं थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को NCRP (National Cyber Crime Reporting Portal) के संचालन, Dashboard पर उपस्थित विकल्पों तथा इसके माध्यम से पीड़ित/शिकायतकर्ता द्वारा ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण कराने की विधि आदि के संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम कंचन सिंह एवं अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।

🕔असद हुसैन

27-01-2025-

अमेठी पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, उ0प्र0 के निर्देशन में जिला प्रशिक्षण इकाई गौरीगंज जनपद अमेठी में साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ द्वारा जनपद अमेठी के समस्त थानों की...

Read Full Article
आई0टी0आई0 गौरीगंज में प्रशिक्षार्थियों को किया गया टैबलेट वितरित

आई0टी0आई0 गौरीगंज में प्रशिक्षार्थियों को किया गया टैबलेट वितरित62

👤27-01-2025-
अमेठी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रदेश सरकार की युवाओं को तकनीकी सशक्तीकरण हेतु स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज में प्रशिक्षार्थियों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह पचेहरी द्वारा टैबलेट वितरण किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण में दक्ष बनाने के लिए अनेकों प्रयास किये जा रहे है जिसके क्रम में युवाओं को टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका अधिक से अधिक प्रयोग प्रशिक्षण कार्य में करें। इस दौरान कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग ने आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री युवा सशक्तीकरण योजना के बारे में जानकारी प्रदान की तथा निर्देशित किया कि सभी प्रशिक्षार्थी अपना पंजीकरण कर लें जिससे 5 लाख तक का लोन स्वरोजगार हेतु उन्हें दिया जा सकें। उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में ट्रेनिंग कम प्लेसमेन्ट अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, लीड बैंक मैनेजर राजीव कुमार पाण्डेय, जिला उद्योग केन्द्र भारती जी, दिवाकर मिश्र, राम बहादुर, अतुल कुमार पाण्डेय सहित अन्य समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

27-01-2025-

अमेठी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रदेश सरकार की युवाओं को तकनीकी सशक्तीकरण हेतु स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत...

Read Full Article
आई0टी0आई0 गौरीगंज में प्रशिक्षार्थियों को किया गया टैबलेट वितरित

आई0टी0आई0 गौरीगंज में प्रशिक्षार्थियों को किया गया टैबलेट वितरित842

👤27-01-2025-
अमेठी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रदेश सरकार की युवाओं को तकनीकी सशक्तीकरण हेतु स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज में प्रशिक्षार्थियों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह पचेहरी द्वारा टैबलेट वितरण किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण में दक्ष बनाने के लिए अनेकों प्रयास किये जा रहे है जिसके क्रम में युवाओं को टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका अधिक से अधिक प्रयोग प्रशिक्षण कार्य में करें। इस दौरान कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग ने आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री युवा सशक्तीकरण योजना के बारे में जानकारी प्रदान की तथा निर्देशित किया कि सभी प्रशिक्षार्थी अपना पंजीकरण कर लें जिससे 5 लाख तक का लोन स्वरोजगार हेतु उन्हें दिया जा सकें। उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में ट्रेनिंग कम प्लेसमेन्ट अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, लीड बैंक मैनेजर राजीव कुमार पाण्डेय, जिला उद्योग केन्द्र भारती जी, दिवाकर मिश्र, राम बहादुर, अतुल कुमार पाण्डेय सहित अन्य समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

27-01-2025-

अमेठी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रदेश सरकार की युवाओं को तकनीकी सशक्तीकरण हेतु स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत...

Read Full Article
खेलों से समाज में बढ़ता है भाईचारा-विनय सिंह राणा

खेलों से समाज में बढ़ता है भाईचारा-विनय सिंह राणा146

👤23-01-2025-

हल्ले द्वारिकापुर ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब 

मिल्कीपुर। विकास खंड मिल्कीपुर के  ग्राम पंचायत खिहारन में चल रही रूल आउट अंडर 18 क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को फाइनल मुकाबला जीतकर हल्ले द्वारिकापुर की टीम विजेता बनी।मैच में कप्तान मो आवेश की अगुवाई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई हल्ले द्वारिकापुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 144 रन बनाया। जिसके जवाब में कप्तान हिमांशु कनौजिया की अगुवाई में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटखौली की टीम 8.5 ओवरों में 131 रन पर ऑल आउट हो गई और मुकाबला 13 रनों से हार गई। मैच में 79 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले मो आसिफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। इससे पहले सुबह मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान विनय सिंह राणा ने फाइनल मैच का शुभारंभ किया,उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि वह भी पहले क्रिकेट के खिलाड़ी रहे हैं,कहा कि खेलों से समाज में भाईचारा बढ़ता है,सभी लोगों को ऐसे खेल आयोजनों से जुड़ना चाहिए।इस मौके  पर महताब खान,शिवम सिंह,मोनू मौर्या,शिवांश सिंह,अरशद कुरैशी,मोनू अंसारी,सूरज मौर्य,शमशाद खान,शब्बीर अंसारी,अमजद खान,समीर अहमद,नौशाद सलमानी समेत सैकड़ो क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

23-01-2025-


हल्ले द्वारिकापुर ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब 

मिल्कीपुर। विकास खंड मिल्कीपुर के  ग्राम पंचायत खिहारन में चल रही रूल आउट अंडर 18 क्रिकेट...

Read Full Article
विलक्षण प्रतिभा के धनी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का नाम भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा है - डॉ पी एल पुनिया

विलक्षण प्रतिभा के धनी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का नाम भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा है - डॉ पी एल पुनिया95

👤23-01-2025-

बाराबंकी - तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा का नारा देने वाले महान स्वतन्त्रता सेनानी और विलक्षण प्रतिभा एवं साहसी व्यक्तित्व के धनी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का नाम भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा है आज उनकी जयन्ती के अवसर पर मैं कांग्रेस परिवार के साथ उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करके अपने को गौरवान्वित महसूस करता हूँ। सौभाग्य से आज के दिन हमारा भी जन्मदिन है और मै आज संकल्प करता हूँ कि, जिस तरह नेताजी का एक ही सपना देश की आजादी का था उसी तरह देश में भाई चारा कायम रहे भारतीय संविधान की रक्षा हो, साम्प्रदायिक ताकतों का देश से खात्मा हो यही मेरा लक्ष्य होगा। 
उक्त उद्वगार पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने अपने 80 वें जन्मदिवस के अवसर पर स्थानीय अयोध्या रोड पर चौपला स्थित ग्रीन सिटी परिसर में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश सचिव अजय रावत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत के सवतन्त्रता संग्राम के अग्रणी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती  के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात कार्यक्रम के आयोजकों तथा कांग्रेसजनों के बीच व्यक्त किये। 
उक्त अवसर पर जनपद के कोने कोने से आये कांग्रेसजनों एवं अपने प्रशंसकों की पुनिया जी ने अपने 80 वें जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाऐं ली। पूर्व निर्घारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आयोजक अजय रावत, राम हरख रावत, केसी श्रीवास्तव, सूरज रावत की अगुवाई में सैंकड़ों लोगों ने डा0 पी0एल0 पुनिया का गगनभेदी नारों से स्वागत किया तथा माला पहनाकर और बुके देकर तथा केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी। उक्त अवसर पर ग्रीन सिटी परिसर में ही समरसता भोज का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी भोज का आनन्द लेकर पूर्व सांसद की लम्बी उम्र्र की कामना की। 
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, प्रदेश सचिव आदर्श पटेल, प्रवक्ता सरजू शर्मा, शिव शंकर शुक्ला, केसी श्रीवास्तव, अजीत वर्मा, वीरेन्द्र प्रताप यादव, मोहम्मद इजहार सिद्दीकी, इरफान कुरेशी, धनन्जय सिंह, शबनम वारिस, तस्लीमन खान, सोनम वैश्य, मीरा गौतम, विजयपाल गौतम, राम हरख रावत, राजू रावत सहित सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय एवं कांग्रेसजनों ने पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया को जन्मदिन की बधाई दी।

🕔फहीम सिद्दीकी

23-01-2025-


बाराबंकी - तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा का नारा देने वाले महान स्वतन्त्रता सेनानी और विलक्षण प्रतिभा एवं साहसी व्यक्तित्व के धनी नेता जी सुभाष चन्द्र...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article