Back to homepage

Latest News

दान जैसा पुण्य दुनिया मे कुछ भी नहीं - सीमा द्विवेदी

दान जैसा पुण्य दुनिया मे कुछ भी नहीं - सीमा द्विवेदी765

👤08-11-2024-

पंडित स्व. मुरलीधर पाठक के चतुर्थ पुण्य तिथि पर 11000 हजार नोट बुक, 4000 कम्बल किया गया वितरित
 
सुजानगंज क्षेत्र के राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महविद्यालय मे पंडित मुरलीधर त्रिपाठी के चौथे पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य अतिथि सीमा द्विवेदी ने कहा की इस समय समाज मे ऐसे बहुत लोग है जिनके पास बहुत पूजी है परन्तु वे दान पुण्य का कार्य नहीं करते. परन्तु कुछ लोग अपने आय का अधिकतर भाग दान दक्षिणा मे ख़त्म कर देते है. किसी भी पुत्र को अपने पिता के नाम को जिन्दा रखना सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होता है. प्रमोद जी द्वारा अपने पिता की पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्य का आयोजन किया जाना प्रशंशा के काबिल है. इस मौके पर विधायक रमेश मिश्रा, रमेश सिंह, टी राम समेत कई वक्ताओ ने अपने विचार व्यक्त किया. वहीं दूसरी तरफ लोक गायक के रूप में उपस्थित अलका सिंह पहाड़िया और मनोहर सिंह ने अपने सुरों के माध्यम से उपस्थित ज़न समुह को मोहित कर दिया. इस अवसर पर स्नातक और स्नातकोत्तर मे उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं को पांच हजार रुपये प्रदान किया गया. और प्राथमिक और जूनियर  हाईस्कूल मे 11000 छात्रों को नोट बुक और 4000 लोगो को कम्बल वितरित किया गया.इस मौके पर आयोजक प्रमोद पाठक ने कहा की मै पुरे जीवन काल मे ऐसा कार्य करता रहुगा. वही सभी आए हुए आगंतुकों का पाठक जी द्वारा फुल बुके एवं उपहार भेंट किए गए इस मौके पर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा, नारायण उपाध्याय, सतीश सिंह सत्येंद्र सिंह फंटू ब्लॉक प्रमुख, रंजना सिंह, सुनील मणि त्रिपाठी, शिव बाबा राजा सिंगरामऊ, प्रभाकर मिश्रा, वीरेंद्र पाल प्रधान, सुशील सिंह टिंकू, शुभम काशी, बृजेश तिवारी, वारिस अली,अमरीश सिंह भोला,आनंद मणि त्रिपाठी, सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

08-11-2024-


पंडित स्व. मुरलीधर पाठक के चतुर्थ पुण्य तिथि पर 11000 हजार नोट बुक, 4000 कम्बल किया गया वितरित
 
सुजानगंज क्षेत्र के राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महविद्यालय...

Read Full Article
विधायक डॉ अमित सिंह चौहान को द्वितीय पुत्र रत्न की प्राप्ति पर क्षेत्रवासियों में ख़ुशी का माहौल

विधायक डॉ अमित सिंह चौहान को द्वितीय पुत्र रत्न की प्राप्ति पर क्षेत्रवासियों में ख़ुशी का माहौल665

👤08-11-2024-

0 डॉ अमित सिंह चौहान को शुभकामनाएँ देने वालों का लगा ताँता

सोहावल अयोध्या
प्रदेश सरकार में सिंचाई व बाढ़ मंत्री रहे स्व.मुन्ना सिंह चौहान व बीकापुर विधानसभा की पूर्व विधायक श्रीमती शोभा सिंह चौहान के सुपुत्र डा.अमित सिंह चौहान को द्वितीयपुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर शुभकामनाएँ देने के लिये उनके लखनऊ स्थित आवास पर ज़िले भर के उनके शुभचिंतकों व समर्थकों का ताँता लगा है। क्षेत्रवासी अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हुये एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुँह मीठा करा रहे हैं। विधायक अमित सिंह ने  कहा कि यह सब माता पिता व पूर्वजों के कर्मों का फल व  जनता जनार्दन का आशीर्वाद है। भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय ‘ख़ुन्नू’, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान, पूर्व प्रधान काली प्रसाद विश्वकर्मा, कुंवर बहादुर सिंह करेरू प्रधान प्रतिनिधि गिरज़ेश त्रिपाठी ‘बब्बू’, रमेश सिंह ‘नानमून’, दिनेश रावत सहित सैकड़ों लोगों ने नवजात शिशु की लंबी उम्र की कामना करते हुये अपना हर्ष प्रकट किया है। हाजीपुर बरसेंडी के पूर्व प्रधान कालीप्रसाद विश्वकर्मा ने लड्डू बांटकर खुशियां मनाईं।

🕔tanveer ahmad

08-11-2024-


0 डॉ अमित सिंह चौहान को शुभकामनाएँ देने वालों का लगा ताँता

सोहावल अयोध्या
प्रदेश सरकार में सिंचाई व बाढ़ मंत्री रहे स्व.मुन्ना सिंह चौहान व बीकापुर...

Read Full Article
चिकित्सा क्षेत्र के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं डा.पूनम पटेल

चिकित्सा क्षेत्र के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं डा.पूनम पटेल543

👤07-11-2024-

कमरौली अमेठी,अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि प्रबुद्धजनों के सहयोग, मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन से यथासंभव सामाजिक,साहित्यिक,सांस्कृतिक,शिक्षा,चिकित्सा,क्रीड़ा क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं इण्डोरामा जन सेवा ट्रस्ट हास्पिटल औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर पहुंचकर अपनी कुशल कार्यशैली एवं कर्तव्यनिष्ठा से समाज मे अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाली चिकित्सा सेवा के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देने वाली वरिष्ठ चिकित्सक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा.पूनम पटेल से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर एवं संस्था द्वारा आगामी कार्यकर्मों के बारे मे चर्चा की वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि डा.पूनम पटेल संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं जिससे संस्था को बल मिलता है डा.पूनम पटेल ने कहा कि संस्था द्वारा कराए जा रहे पुनीत कार्य सराहनीय हैं।

🕔असद हुसैन

07-11-2024-


कमरौली अमेठी,अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा...

Read Full Article
जिलेभर में छठ पूजा पर महिलाओं ने किया श्रद्धा भक्ति से पूजन

जिलेभर में छठ पूजा पर महिलाओं ने किया श्रद्धा भक्ति से पूजन0

👤07-11-2024- रायबरेली/जनपद की विभिन्न नदियों के किनारे कार्तिक मास में छठ पूजा का आयोजन होता रहता है इसी को देखते हुए जिले के राजघाट स्थित सही नदी में जनपद के बिहार जन कल्याण समिति  की ओर से छठ पूजा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों ने पहुंचकर डूबते हुए सूर्य को आधे जल में खड़े होकर जल दिया तथा चार दिनों तक महिलाओं ने व्रत रहकर सूर्य भगवान की पूजन अर्चन भी किया तथा सभी प्रकार की सब्जियां फल एवं गन्ना मिष्ठान और घरों में विभिन्न प्रकार की पकवान बनाकर लोगों ने लोगों ने गाजे  बाजे के साथ पहुंचकर श्रद्धा भक्ति के साथ गुंजन अर्चन किया इसी तरह से जनपद की गंगा शो घाट एवं डलमऊ गंगा तट के विभिन्न घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई है
🕔 उमानाथ यादव

07-11-2024- रायबरेली/जनपद की विभिन्न नदियों के किनारे कार्तिक मास में छठ पूजा का आयोजन होता रहता है इसी को देखते हुए जिले के राजघाट स्थित सही नदी में जनपद के बिहार जन कल्याण समिति ...

Read Full Article
इल्म हासिल करना बहुत जरूरी है- मौलाना गुलाम रसूल बलियावी

इल्म हासिल करना बहुत जरूरी है- मौलाना गुलाम रसूल बलियावी990

👤07-11-2024-

जगदीशपुर अमेठी । इल्म हासिल करना बहुत जरूरी है उक्त बातें  जगदीशपुर कस्बा स्थित मदरसा दारुल उलूम गरीब नवाज फैजाने अशरफ मे आयोजित एक दिवसीय सुल्तानुल हिंद कॉन्फ्रेंस सह जश्ने दस्तारे हिफ़्ज़ कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कही। कार्यक्रम का आगाज कुरान शरीफ की तिलावत से हुई तथा कार्यक्रम की सदारत मौलाना मोहम्मद आलम मिस्बाही द्वारा की गई। इस दौरान खिताब करते हुए मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कुरान और हदीस की रौशनी मे इल्म के प्रति जागरूक किया तथा इल्म हासिल करना बहुत जरूरी बताया । कलकत्ता से आये मौलाना सैफुल्लाह अलीमी ने समाज में फैली बुराईयों से दूर रहने व मोहम्मद साहब  के बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया ।इस मौके पर उलेमा हजरात द्वारा हिफ़्ज़ की शिक्षा प्राप्त करने वाले नौ बच्चों को दस्तारबंदी से भी नवाजा गया ।

🕔असद हुसैन

07-11-2024-


जगदीशपुर अमेठी । इल्म हासिल करना बहुत जरूरी है उक्त बातें  जगदीशपुर कस्बा स्थित मदरसा दारुल उलूम गरीब नवाज फैजाने अशरफ मे आयोजित एक दिवसीय सुल्तानुल हिंद...

Read Full Article
गरीब किसानो की भूमि जबरदस्ती कब्जा कर रही है रिलायंस कंपनी

गरीब किसानो की भूमि जबरदस्ती कब्जा कर रही है रिलायंस कंपनी11

👤07-11-2024-

 रिलायंस कंपनी ने भूमि खरीदी रुदौली के किसानों कि कब्जा कर रही है तहसील सोहावल के किसानों कि

तहसीलदार सुमित सिंह ने दिए जांच के आदेश

सोहावल,अयोध्या । तहसील सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के किसान 1- मंगूराम पुत्र सियाराम 2- सुनने पुत्र सियाराम 3- राम तिलक पुत्र रामअभिलाख 4-हरिश्चंद्र पुत्र रामअभिलाख 5-कृष्ण लाल पुत्र राममिलन आदि कि गाटा संख्या-112 स/0.400 हे. 112अ.स/0.081 हे. 110/0.174 हे. ग्राम पंचायत पिरखौली में स्थित है उक्त भूमि पर गरीब किसानों कि धान कि फसल लगी हुई है उक्त ग्राम पंचायत तहसील रुदौली की ग्राम पंचायत रामसरन दासपुर की सीमा से  सटी हुई ग्राम पंचायत है। रामसरन दासपुर के कई किसानों ने अपनी भूमियों को रिलायंस कंपनी को बेंच दिया है अब रिलायंस कंपनी तहसील सोहावल के उपरोक्त किसानो के खतौनी कि भूमि को भी जबरदस्ती अवैध कब्जा कर रही है और बिल्डिंग निर्माण की तैयारी में है। किसानों द्वारा बोई गई धान की फसल को भी काटने नहीं दे रही है जिसकी शिकायत उक्त किसानों ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सोहावल से की है तहसीलदार सोहावल ने किसानों को अवश्वासन दिया है कि आप लोगों के साथ अन्याय नहीं होगा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की की जाएगी तहसीलदार सोहावल ने कानून को मुबारकगंज रविंद्र कुमार वर्मा को निर्देशित किया है कि राजस्व टीम के साथ पहुंच कर किसानों की भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराएं

🕔tanveer ahmad

07-11-2024-


 रिलायंस कंपनी ने भूमि खरीदी रुदौली के किसानों कि कब्जा कर रही है तहसील सोहावल के किसानों कि

तहसीलदार सुमित सिंह ने दिए जांच के आदेश

सोहावल,अयोध्या ।...

Read Full Article
मनोज जायसवाल अध्यक्ष मुन्ना निगम व्यापार मंडल के पदाधिकारी मनोनीत

मनोज जायसवाल अध्यक्ष मुन्ना निगम व्यापार मंडल के पदाधिकारी मनोनीत 247

👤07-11-2024-

बदलापुर । बदलापुर तहसील उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के निर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री का बदलापुर के इंदिरा चौक पर व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता  विधायक प्रतिनिधि गंगा सिंह  की अध्यक्षता गंगा प्रसाद सिंह ने किया  नव निर्वाचित अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने उपस्थित व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि  व्यापारी  छोटा हो या बड़ा उसकी  स्मिता की सुरक्षा का दायित्व अब मेरा होगा। उन्हें कही भी डरने की जरूरत नही है ।  व्यापारी हरीलाल मोदनवाल  ने बताया कि किसी भी सत्ता या सरकार के आने जाने से व्यापारियों पर कोई असर नही होना चाहिए । इसके लिए व्यापारी एकता जरूरी है।
जिले में व्यापार मंडल को सक्रिय मजबूत बनाने के लिए व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने बदलापुर तहसील व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर मनोज जायसवाल और तहसील महामंत्री पद पर चंद्रशेखर निगम  को मनोनीत किया है । उन्होंने मनोनीत अध्यक्ष व महामंत्री को निर्देश दिया  है कि दो सप्ताह में तहसील इकाई का पूर्ण गठन कर सूची  जिला मुख्यालय पर भेजना सुनिश्चित करें। ताकि नयी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जा सके। नव-निर्वाचित महामंत्री चन्द्रशेखर मुन्ना निगम ने व्यापारियों के हित में सदैव साथ खड़ा रहने का आश्वाशन दिया। इस मौके पर राजेंद्र अग्रहरि,सूरज सेठ, अंकित साहू, राजेश साहू,नागेंद्र निगम,, सुशील निगम खबड़ू ,कृष्णकांत सिंह,पवन सिंह, मोनू सिंह, मोहित सिंह, विनोद मोदनवाल, हरिलाल मोदनवाल, प्रदीप भोज्यवाल, शनि अग्रहरि, लिटिल अग्रहरि,लल्लू जायसवाल, निलेश मौर्य, सचिन शक्ति, पवन उपाध्यय, पंकज निगम,विशाल जायसवाल, शोभित जायसवाल, सुनील जायसवाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

07-11-2024-


बदलापुर । बदलापुर तहसील उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के निर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री का बदलापुर के इंदिरा चौक पर व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया। सम्मान...

Read Full Article
ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किया सम्मानित तो चहुं ओर हुई प्रशंसा

ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किया सम्मानित तो चहुं ओर हुई प्रशंसा601

👤02-11-2024-

महराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत राघवपुर  प्रधान प्रीति यादव का प्रधानी के बाद से रहा सराहनीय योगदान। बता दें कि ग्राम प्रधान प्रीतियादव जब से ग्राम प्रधान बनी है तभी से लगभग 3 वर्ष बीत चुके  हैं ग्राम का विकास अनवरत कर रही साथ ही होली दीपावली में अपने सहयोगी प्रत्येक वार्ड ग्राम पंचायत सदस्यों तथा क्षेत्रपंचायत सदस्यों को मीठा व‌ साल उपहार देकर सम्मानित भी कर रही है। वार्ड सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यो का कहना है कि ग्राम की पहली ऐसी प्रधान है जिन्होंने अपनी सहयोगियों का सम्मान किया है इसके पहले तो सदस्यों को पता नहीं होता था की ग्राम प्रधान के साथ उनकी जिम्मेदारी क्या है प्रधान प्रीति यादव के इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीण कहते हैं कि क्षेत्र की पहली ग्राम प्रधान है जिन्होंने अपने सहयोगियों का विगत कई वर्षों से सम्मान करती चली आ रही है वहीं ग्राम प्रधान प्रीति यादव से बात की गई तो उनका कहना है कि मेरा जीतने के बाद से उद्देश्य रहा की पंचायत प्रतिनिधि का भी सम्मान हो।इसलिए प्रति वर्ष होली एवं दीपावली को अपने सहयोगी को कुछ भेंट स्वरूप उपहार देकर सम्मानित करती हूं आखिर ये भी जनता द्वारा ग्राम पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधि हैं। इनका सम्मान करना मेरा नैतिक कर्तव्य भी है कुछ ग्रामीणों का मानना है कि ग्राम प्रधान प्रीति यादव जब से ग्राम प्रधान बनी है तबसे विकास के साथ साथ हर गरीब की लड़की के शादी में पहुंचकर यथा संभव मदद करने का प्रयास करती है चाहे उस व्यक्ति ने उन्हें निमंत्रण दिया हो या ना दिया हो वह पूरीईमानदारी निष्ठा के साथ ग्राम सभा के लोगों को मदद करती हैं। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधान प्रतिनिधि स्वर्गीय अधिवक्ता राजेश कुमार यादव के द्वारा शुरू किया गया था और दुर्भाग्य वस उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी प्रधान प्रीति यादव उनके कार्य को आगे बढ़ाते हुए चली आ रही इस मौके पर अधिवक्ता संजीव श्रीवास्तव अधिवक्ता अभिषेक बाजपेई, पंचायत प्रतिनिधि मुशीर अहमद, रामविलास रामजी राजेश कुमार पासवान सीनू अंसारी राम नरेश यादव सहित सभी पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र bपंचायत सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔उमानाथ यादव

02-11-2024-


महराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत राघवपुर  प्रधान प्रीति यादव का प्रधानी के बाद से रहा सराहनीय योगदान। बता दें कि ग्राम प्रधान प्रीतियादव जब...

Read Full Article
नवचेतना संघ द्वारा भैरव बाबा मंदिर एवं तपस्वी तालाब पर भव्य दीपोत्सव

नवचेतना संघ द्वारा भैरव बाबा मंदिर एवं तपस्वी तालाब पर भव्य दीपोत्सव358

👤02-11-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। शुक्रवार को सामाजिक संगठन नवचेतना संघ द्वारा फतेहपुर ब्लॉक के लालपुर गांव स्थित भैरव बाबा मंदिर एवं तपस्वी तालाब पर भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया।  लालपुर, धौसार, गुरसेल, धरौली, बुधियापुर इज्जतपुर इसेपुर देवखरिया साढेमऊ आदि गांव के सैकड़ो महिलाओं एवं पुरुषों ने दीपक जलाकर तथा तपस्वी तालाब की आरती करके की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं नवचेतना संघ के संस्थापक राजेश वर्मा ने तपस्वी सरोवर की आरती कर दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। नवचेतना संघ सांस्कृतिक प्रतीको के माध्यम से सामाजिक एकता आंदोलन चल रहा है जिसके तहत विभिन्न देवस्थानों पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं विगत वर्षों में भौगोली
 तीर्थ, दाता साईं आश्रम सहित अनेकों देवस्थानों पर इसी प्रकार के कार्यक्रम किए गए हैं। कार्यक्रम  संयोजन नव चेतना संघ के कार्यकर्ताओं एवं लालपुर के पप्पू पंडित, इंद्रजीत वर्मा, नरेंद्र वर्मा, मास्टर रामपाल, डॉक्टर धनीराम ,डॉक्टर राम शंकर ,समर सिंह वर्मा ,प्रधान रिछला, राकेश मिश्रा आदि ने किया।

🕔 फहीम सिद्दीकी

02-11-2024-


फतेहपुर बाराबंकी। शुक्रवार को सामाजिक संगठन नवचेतना संघ द्वारा फतेहपुर ब्लॉक के लालपुर गांव स्थित भैरव बाबा मंदिर एवं तपस्वी तालाब पर भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम...

Read Full Article
एसपी ने यातायात माह का किया शुभारंभ

एसपी ने यातायात माह का किया शुभारंभ433

👤02-11-2024-

उन्नाव। शासन की मंशा अनुसार एवं  दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात माह नवंबर 2024 के अंतर्गत  यातायात प्रभारी निरीक्षक भवन सिंह मौर्य द्वारा सभी यातायात कर्मियों को आम जनमानस के दौरान सौम्यता एवं सरल स्वभाव से बातचीत करने एवं स्वयं भी यातायात नियमों के पालन करने के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर जा रहे दो पहिया वाहनों को रोक कर यातायात के नियमों के पालन करने की विनम्रता पूर्वक अपील की गई साथ में जो लोग हेलमेट नहीं लगाए थे उनको माला पहनकर उनसे हेलमेट लगाकर हो दोपहिया वाहन चलाने की अपील की गई। उक्त अभियान में प्रभारी निरीक्षक भवन सिंह मौर्य, उप निरीक्षक तिलक सिंह, उप निरीक्षक विनय सिंह, मुख्य आरक्षी रूप नारायण, ई-चालान एडमिन मुकेश राजपूत, मुख्य आरक्षी कपिल सतपाल, चालक सारिक सहित आदि उपस्थित रहे। अभियान में सहयोगी के रूप में डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव भी शामिल रहे।

🕔लखनऊ का अभिमान

02-11-2024-


उन्नाव। शासन की मंशा अनुसार एवं  दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात माह नवंबर 2024 के अंतर्गत  यातायात प्रभारी निरीक्षक भवन सिंह मौर्य द्वारा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article