Back to homepage

Latest News

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट  रौजागांव ने 16-02-2024 तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान जिससे कृषकों में खुशी की लहर!

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 16-02-2024 तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान जिससे कृषकों में खुशी की लहर!532

👤23-02-2024-

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 का दिनांक 16 फरवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 9.24 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 23-02-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023  गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई  जिन खेतों में  रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में  पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें।
इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे साथ ही बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु गन्ना बीज सुरक्षित कर ले। जिससे बीज की समाश्य न हो। साथ इस समय बसंतकालीन बुआई तेजी से हो रही हैं इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक  क्षेत्र में  को015023, को0118 और को0 लख014201 की बुआई करे।

🕔tanveer ahmad

23-02-2024-


बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 का दिनांक 16 फरवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 9.24 करोड़ रुपए का...

Read Full Article
सरकार ने कायाकल्प कर स्कूलों को बनाया हाईटेक-चंद्रशेखर सिंह

सरकार ने कायाकल्प कर स्कूलों को बनाया हाईटेक-चंद्रशेखर सिंह717

👤23-02-2024-

प्राथमिक विद्यालय सरायनामू में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

मिल्कीपुर-अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरायनामू में बड़े धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया।शुक्रवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मिल्कीपुर के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आज सरकारी स्कूलों के बच्चे कान्वेंट स्कूलों की टक्कर ले रहे हैं।सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को कायाकल्प योजना के अंतर्गत हाईटेक बना दिया है और योग्य शिक्षकों की नियुक्ति से सरकारी स्कूलों का पठन-पाठन उच्च स्तरीय हो गया है।इससे पहले मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान भदोखरा अनीता देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाया।कक्षा एक और दो के बच्चों के द्वारा वर्णमाला आधारित स और र गीत पर बेहद ही मनमोहक नृत्य किया जिसमें स से होता है स्कूल और र से होता है स्कूल जाने का रास्ता।महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार भगत सिंह एवं चंद्रशेखर आजाद की वीरता पर आधारित लघु नाटक तथा राधा-कृष्ण एवं शिव-गौरी पर आधारित युगल नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन किया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक उमा प्रसाद यादव तथा अध्यक्षता डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय के संरक्षक राम बहादुर यादव ने किया।अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया।अपनी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सर्वाधिक हाजिरी के आधार पर कक्षा 1 से आकांक्षा यादव,रोहन कुमार तथा कक्षा 2 से सोनाली चौरसिया,आलोक यादव और कक्षा 3 से आयुष मौर्य,शिवानी चौरसिया तथा कक्षा 4 से दिव्यांशी गुप्ता,प्रार्थना तिवारी और कक्षा 5 से गौरव चौरसिया,ज्योति चौरसिया को पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम में कक्षा 5 में अध्ययनरत 26 विद्यार्थियों को फेयरवेल देते हुए अतिथियों के हाथों से पुरस्कृत किया गया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी रामकुमार यादव,ग्राम प्रधान सेवरा रवीन्द्र यादव,उपाध्यक्ष डॉ अतुल पांडेय,कोषाध्यक्ष रजनी यादव,मनीष तिवारी,रमेश कुमार यादव,भगवान बक्स मिश्रा,योगेंद्र कुमार,कृपाशंकर मिश्रा,जगदंबा पांडेय,नरेन्द्र बहादुर सिंह,शिव मगन तिवारी,अजय भारत सिंह,लालू प्रसाद,अखिलेश यादव,डॉ राजेश यादव,राजबली यादव,जितेंद्र यादव समेत सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

🕔tanveer ahmad

23-02-2024-


प्राथमिक विद्यालय सरायनामू में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

मिल्कीपुर-अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरायनामू में...

Read Full Article
तीर्थंकर धर्मनाथ भगवान की  जन्म जयंती पर गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा

तीर्थंकर धर्मनाथ भगवान की जन्म जयंती पर गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा960

👤23-02-2024-

सोहावल अयोध्या । रौनाही स्थित15 वे तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ की जन्मस्थली दिगम्बर जैन मंदिर रत्नपुरी से दिगम्बर जैन मंदिर अयोध्या की कमेटी अमर चंद जैन, मंत्री विजय कुमार जैन की अध्यक्षता मे गाजे बाजे के साथ वार्षिक शोभायात्रा निकाली गयी।सुबह जन्मकल्याणक आर्यिका प्रमुख गणनी ज्ञानमती तथा चंदनामती माता के सानिध्य तथा स्वामी रविंद्र कीर्ति के नेतृत्व मे धर्म पताका के साथ भगवान धर्मनाथ पद्मासन स्वेतवर्णी  प्रतिमा का पंचामृत से स्नान अभिषेक कराया गया।जैन धर्म के दिल्ली राजापुरी, भिटरिया, बाराबंकी,कानपुर लखनऊ आदि शहरों एवं एमपी से आए अनुवाईयो ने रथयात्रा एवं चवर चलाने तथा माता ज्ञानमती की पालकी उठाने के लिए सहयोग करने की बोलियां लगाई।बोली माइक मंच एवं प्रसादी भोजन की व्यवस्था लखनऊ चिनहट से आए पारस जैन तथा परमेंद्र जैन की देखरेख मे अमरचंद, हेमचंद, नेमचंद जैन, द्वारा किया गया।पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मे धर्मनाथ रत्नपुरी से शुरू हुई शोभा यात्रा रौनाही स्थित पीतांबर जैन मंदिर तक पहुचने मे स्थानीय ग्रामीणो एवं भक्तो द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

🕔मोहम्मद फहीम

23-02-2024-


सोहावल अयोध्या । रौनाही स्थित15 वे तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ की जन्मस्थली दिगम्बर जैन मंदिर रत्नपुरी से दिगम्बर जैन मंदिर अयोध्या की कमेटी अमर चंद जैन, मंत्री विजय...

Read Full Article
उपमुख्यमंत्री ने किया नए ब्लॉक निर्माण का शिलान्यास

उपमुख्यमंत्री ने किया नए ब्लॉक निर्माण का शिलान्यास893

👤22-02-2024-

देवरिया। बृहस्पतिवार को भाटपाररानी मे उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या ने ग्राम बेलपार पंडित में प्राथमिक विद्यालय के समीप नए ब्लॉक भवन का शिलान्यास किया। शुरु मे उपमुख्यमंत्री ने जनसभा स्थल बीआरडी इंटर कॉलेज के मैदान में निर्धारित समय से दो घण्टे लेट 12:20 बजे पहुंचे। और जनसभा को सम्बोधित किया। वहां राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, सांसद रविन्दर कुशवाहा, विधायक सभाकुंवर कुशवाहा,  की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने डिप्टी सीएम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। पुलिस के जवानों ने सलामी दी।  उसके बाद डिप्टी सीएम चार पहिया वाहन से कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राम बेलपार पंडित के प्राथमिक विद्यालय के समीप पहुंचकर नए ब्लॉक भवन का मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन व आधारशिला रखी। वहां से डिप्टी सीएम का काफिला जनसभा स्थल पहुचा। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पांचवी अर्थव्यवस्था का देश है। लोकसभा चुनाव मे फिर श्री नरेन्द्र मोदी जो को प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नही सकता। विपक्ष की पार्टियां एक जुट होकर भी भाजपा का कुछ नही बिगाड़ सकती।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

22-02-2024-


देवरिया। बृहस्पतिवार को भाटपाररानी मे उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या ने ग्राम बेलपार पंडित में प्राथमिक विद्यालय के समीप नए ब्लॉक...

Read Full Article
मझौली राज इण्टर कॉलेज में हाई स्कूल परीक्षा के दौरान चार मुन्ना भाई गिरफ्तार

मझौली राज इण्टर कॉलेज में हाई स्कूल परीक्षा के दौरान चार मुन्ना भाई गिरफ्तार492

👤22-02-2024-

देवरिया। सलेमपुर तहसील मे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के प्रथम दिन ही मझौली राज के बलभद्र नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज में चार मुन्ना भाई पकड़े गए जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। सूचना पर इसके सरगना बबलू को भी मझौली राज किला चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है, जो पीलीभीत का रहने वाला है। 
     इस सम्बन्घ में मिली सूचना के अनुसार परीक्षा शुरु होते ही विद्यालय की आंतरिक उड़ाका टीम ने विद्यालय की परीक्षा जांच के दौरान चार ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया जो दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे। जांच टीम ने पूछताछ की तो पता चला कि लखीमपुर खीरी का बबलू उर्फ दर्शन सिंह पुत्र जीत सिंह, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र अर्जुन सिंह लखीमपुर खीरी के स्थान पर रोशन लाल पुत्र विदेशी निवासी मुरार लखीमपुर खीरी परीक्षा दे रहा था। इसी प्रकार सुरेन्द्र पाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी पीलीभीत के स्थान पर अजय पुत्र रमाशंकर व मनवीर पुत्र हरविंदर सिंह के स्थान पर संदीप कुमार सिंह पुत्र राम अवतार सिंह कबीरगंज पीलीभीत और ऋतुराज त्रिपाठी पुत्र अश्वनी त्रिपाठी निवासी शाहजहांपुर के स्थान पर एक दूसरा व्यक्ति परीक्षा दे रहा था। जांच टीम ने सभी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। समाचार लिखे जाने तक विधिक कार्रवाई चल रही थी।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

22-02-2024-


देवरिया। सलेमपुर तहसील मे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के प्रथम दिन ही मझौली राज के बलभद्र नारायण इंटरमीडिएट...

Read Full Article
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक932

👤22-02-2024-

अमेठी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने जाने हेतु बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 सम्बन्धी सम्पूर्ण व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी को समस्त व्यवस्थाओं का यथासमय सुनिश्चित करने हेतु दायित्व सौंपे गये है, जिनका निष्पादन पूर्ण निष्ठा से करने के साथ ही कार्यो से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों के रूप में प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता पालन एवं उल्लंघन सम्बन्धी व्यवस्था (एम0सी0सी0), प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ एवं पी0जी0आर0एस0/एन0जी0एस0पी0/सी-विजिल कॉल सेन्टर/प्रभारी अधिकारी, सोशल मीडिया, प्रभारी अधिकारी मीडिया/एस0सी0एम0सी0, पेड न्यूज हेतु अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), प्रभारी अधिकारी लॉ एण्ड आर्डर व्यवस्था एवं सुरक्षा प्लान, क्रिटिकल मतदान केन्द्र, केन्द्रीय बल हेतु अवस्थापन की व्यवस्था, प्रभारी पुलिस बल तैनाती, प्रभारी अधिकारी यातायात व ईंधन व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, व अपर पुलिस अधीक्षक, प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक व्यवस्था हेतु सहायक महानिरीक्षक निबन्धक, प्रभारी अधिकारी मतपत्र व्यवस्था/डाक मतपत्र हेतु बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, प्रभारी अधिकारी स्टेटिक्स एवं को-आर्डिनेशन, प्रभारी अधिकारी स्वीप व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक (मतदान/मतगणना कार्मिक/सेक्टर एवं जोनल/स्टेटिक मजिस्ट्रेट/माईक्रो आब्जर्वर/मास्टर ट्रेनर्स आदि की तैनाती एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था), प्रभारी अधिकारी कम्न्यूकेशन प्लान (नामांकन, स्कैनिंग, निर्वाचन की बुकलेट, मानचित्र, रूटचार्ट एवं कम्न्यूकेशन प्लान संकलन/बुकलेट की तैयारी व्यवस्था) हेतु मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा व्यवस्था (ई0ई0एम0) हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी हेतु डिजिटल/वीडियो कैमरा/बेव कास्टिंग/सी0सी0टी0वी0 की व्यवस्था हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी, प्रभारी अधिकारी लेखन/निर्वाचन सामग्री एवं प्रपत्रों की व्यवस्था (मैटेरियल/लाजेस्टिक) हेतु बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, प्रभारी अधिकारी टेन्ट, फर्नीचर, विद्युत व लाउडस्पीकर व्यवस्था हेतु अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0, प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट व्यवस्था हेतु बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी व अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, प्रभारी अधिकारी दिव्यांग मतदाता हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रभारी अधिकारी इन्फॉरमेशन टेक्नालॉजी एवं कम्प्यूटराइजेशन निर्वाचन सम्बन्धी साइटों पर अपलोडिंग व्यवस्था हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, प्रभारी अधिकारी वेलफेयर हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा तथा कल्याण व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी अधिकारी ए0एम0एफ0 की व्यवस्था हेतु जिला विकास अधिकारी, निर्वाचक नामावली व्यवस्था हेतु उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गौरीगंज, तिलोई, अमेठी व मुसाफिरखाना एवं कार्यालय प्रबन्धन हेतु प्रधान सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय अमेठी तथा जी0पी0एस0 की व्यवस्था हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अमेठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक में उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्त नोडल अधिकारियों के साथ निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सहायक नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है, जो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण लगन एवं निष्ठा से समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्यो के लिए नोडल अधिकारी अपनी आवश्यकतानुसार अपने अधीनस्थों की ड्यूटी लगायेंगे एवं उसकी सूची नोडल अधिकारी कार्मिक को उपलब्ध करायेंगे, जिससे उनकी ड्यूटी अन्य कार्यो में न लगाया जाये तथा समस्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी से सम्पर्क कर भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु उत्तरदायी होंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

22-02-2024-


अमेठी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने जाने...

Read Full Article
ब्लॉक मुख्यालय पर ट्राई साइकिल का हुआ वितरण

ब्लॉक मुख्यालय पर ट्राई साइकिल का हुआ वितरण952

👤22-02-2024-

ट्राई साइकिल पाकर दिव्यागों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

भेलसर(अयोध्या) रुदौली ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण होते ही दिव्यांग जनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि समाजसेवी रुदौली विधायक सुपुत्र आलोक चंद्र यादव रहे। जिन्होंने संयुक्त रूप से रुदौली खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता के द्वारा दिव्यांगों जनों को लगभग 30 ट्राई साइकिल वितरण की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुपुत्र आलोक चंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। आगे उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांग व्यक्तियों भौतिक और वित्तीय प्रगति की निगरानी में सहायता करेगी और उन्हें सामाजिक मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है। यह परियोजना केवल पारदर्शिता कार्य कुशलता को लेकर दिव्यांग जनों तक सरकारी लाभ सुगमता पूर्वक प्रदान किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाएं सरकार की ओर से गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही है। इस अवसर पर एडीओ सौरभ गुप्ता,एडीओ आईएसबी भगवानदीन, सदानंद यादव, मो नफीस सहित दर्जनों दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

🕔फ़हीम अहमद

22-02-2024-


ट्राई साइकिल पाकर दिव्यागों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

भेलसर(अयोध्या) रुदौली ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया...

Read Full Article
कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा के 18 सदस्यीय दल राम लला के दरबार मे दर्शन करने पहुँचे

कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा के 18 सदस्यीय दल राम लला के दरबार मे दर्शन करने पहुँचे163

👤22-02-2024-

 अयोध्या। अयोध्या भगवान रामलला का दर्शन करने कर्नाटक भाजपा का 18 सदस्यीय दल आज रामनगरी अयोध्या पहुंचा। कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा के 18 सदस्यीय दल पहुँचे। जहाँ अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर स्थानीय भाजपाईयो के नेताओ ने स्वागत सत्कार किया।अयोध्या पहुंचे कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि आज हम बहुत ही खुश हैं की भगवान श्री राम के जन्मभूमि में पहुंचकर हम बहुत खुश है वहाँ अपने आप को भाग्यशाली समझते है।भगवान राम आज अपने भव्य दिव्य मंदिर में हैं।500 वर्षो के पहले भगवान राम लला जी का मंदिर था जिसे तोड़कर बाबर ने मस्जिद बना दिया था।जिसे आज मोदी और योगी की सरकार ने नव्य भव्य बना दिया और इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज कर दिया हम लोग आज यहां आए है और दर्शन करने के बाद अयोध्या कितनी बदली है इस पर बात करेंगे पर जहां तक एयर पोर्ट को देखने के बाद की बात करे तो अयोध्या बहुत अच्छा हो गया है।

🕔आजम खान

22-02-2024-


 अयोध्या। अयोध्या भगवान रामलला का दर्शन करने कर्नाटक भाजपा का 18 सदस्यीय दल आज रामनगरी अयोध्या पहुंचा। कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा...

Read Full Article
ब्रह्मर्षि निमिया जी महाराज के स्मृति में पांच दिवसीय जानकी जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ संपन्न, 23 फरवरी को होगा वृहद भण्डारा

ब्रह्मर्षि निमिया जी महाराज के स्मृति में पांच दिवसीय जानकी जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ संपन्न, 23 फरवरी को होगा वृहद भण्डारा195

👤22-02-2024-


अयोध्या।अयोध्या प्रमोदवन स्थित श्री जानकी निवास मन्दिर में ब्रह्मर्षि निमिया जी महाराज कि स्मृति में उनके जीवनकाल में लिए गए संकल्प के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए श्री जानकी मंदिर के महंत राघुवेन्द्र दास महराज के द्वारा श्री जानकी जी की प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय समारोह 19 फरवरी से अनवरत चल रहा है।जिसमे वैदिक विद्वानों के द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है. जानकी निवास  मंदिर के सरब्राहकार महन्थ सुदामा दास ब्रह्मर्षिनिमिया जी महाराज के शिष्यगण महन्थ सुशील दास गोरखपुर, महन्थ रामेश्वर दास गंगा नगर, व  मदन मोहन दास माधव दास, मिर्ची बाबा, परमेश्वर दास, राम कुमार दास, बालक दास, गृहस्थ शिष्यों में अरुण कुमार त्रिपाठी वाराणसी काशी राजेश त्रिपाठी आदि के द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर के जानकी जी कि प्राणा प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे सम्मलित हुये। और 23 फरवरी को अयोध्या के समस्त सन्तों व महन्थों का वृहद भण्डारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त जानकारी श्री जानकी निवास मंदिर के महन्थ राघवेंद्र दास महराज ने दिया।

🕔आजम खान

22-02-2024-



अयोध्या।अयोध्या प्रमोदवन स्थित श्री जानकी निवास मन्दिर में ब्रह्मर्षि निमिया जी महाराज कि स्मृति में उनके जीवनकाल में लिए गए संकल्प के अधूरे सपने को पूरा...

Read Full Article
खाद्य पदार्थों मे जले हुए तेल के प्रयोग को रोकने को लेकर फ़ूड अधिकारी और व्यापारियो के साथ सेमिनार का हुआ आयोजन

खाद्य पदार्थों मे जले हुए तेल के प्रयोग को रोकने को लेकर फ़ूड अधिकारी और व्यापारियो के साथ सेमिनार का हुआ आयोजन786

👤22-02-2024-
अयोध्या। अयोध्या शहर के हाईवे स्थित एक होटल में जयपुर की KNP अराइजेस ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की औऱ से खाद्य पदार्थों मे जले हुए तेल के प्रयोग को रोक जाने को लेकर अयोध्या मंडल मे फ़ूड अधिकारी और व्यापारियो के साथ सेमिनार का आयोजन कर सभी को जागरूक किया गया, इस कार्यक्रम में  लगभग 25 व्यापारी शामिल हुए।इस कार्यक्रम मे अयोध्या के असिस्टेंट फूड कमिश्नर वीके सिंह औऱ कम्पनी के सीईओ व फाउंडर सुशील वैष्णव और खाद्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। बता दे कि केएनपी अराइजेस खाना पकाने के जले तेल को एकत्रित कर बायोडीजल में बदलने की सेवाएं प्रदान करता है। यह रेस्तरां से इस्तेमाल किए गए खाना पकाने के पश्चात जले हुए तेल को एकत्र करता है और उसे बायोडीजल में बदलने के भारत सरकार के RUCO कार्यक्रम के तहत कार्य करती है ।उन्होंने बताया गया कि जो व्यापारी नमकीन और रेस्टोरेंट व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। इन सभी के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी फूड बनाया जाता है और उसमे प्रयुक्त होने वाले तेल का प्रयोग अगर बार बार तीन बार से अधिक किया जाता है तो यह अनेक तरह की जानलेवा बीमारियों, जैसे हृदय रोग, कैंसर आदि का कारण बनता है और पर्यावरण के लिए भी बहुत हानिकारक होता है  जिसको लेकर आज सभी को इस कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया।उन्होंने कहा केएनपी अरिसेस ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से जले हुए तेल को एकत्रित किया जाएगा।जिसका द्वारा बने हुए  बायोडीजल को भारत सरकार द्वारा जैव ईंधन में प्रयुक्त जायेगा और कंपनी तेल देने वालों को उसकी एवज में अपनी तरफ से उन्हें उचित मूल्य राशि और सर्टिफिकेट भी देगी। कंपनी अपनी टीम के माध्यम से इस तेल को एकत्रित करेगी। ये जागरूकता कार्यक्रम लगभग 3 महीने तक चलाया जाएगा।

🕔आजम खान

22-02-2024-

अयोध्या। अयोध्या शहर के हाईवे स्थित एक होटल में जयपुर की KNP अराइजेस ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की औऱ से खाद्य पदार्थों मे जले हुए तेल के प्रयोग को रोक जाने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article