Back to homepage

Latest News

पांच दिवसीय बुध्द धम्मं ज्ञान वर्षा एवं महापुरुषों की गाथाओं के अन्तिम दिन विशाल भंडारा

पांच दिवसीय बुध्द धम्मं ज्ञान वर्षा एवं महापुरुषों की गाथाओं के अन्तिम दिन विशाल भंडारा660

👤10-02-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। निन्दूरा के अम्बेडकर पार्क ग्राम औझियापुर में विगत वर्षों की भांति पांच दिवसीय बुध्द धम्मं ज्ञान वर्षा एवं महापुरुषों की गाथाओं का आयोजन के अन्तिम दिन विशाल भंडारा प्रसाद के रूप वितरण किया।बुध्द कथा वाचक सुरेश कुमार बौद्ध लखीमपुर ने सविंधान निर्माता परम् पुज्य बाबा साहब डां भीमराव अम्बेडकर का जीवन संघर्ष की विचारधारा व तथागत गौतम बुद्ध के बताये गये मार्ग के बारे लोगों को कथा व झांकियों के माध्यम से दिखाया । मुख्यअतिथि मा.राजेन्द्र प्रसाद गौतम एडवोकेट पूर्व प्रमुख विधानसभा प्रभारी कुर्सी, डा. अमित वर्मा प्रोफेसर साहब जैदपुर सन्तोष गौतम प्रधान औझियापुर, सुरेश कुमार बामसेफ,बंशी लाल गौतम विधानसभा अध्यक्ष,विश्राम लाल  विधानसभा सचिव,छात्रपाल आयोजक,धर्मेन्द्र गौतम,अंकित गौतम,प्रबंधक, वीरेंद्र गौतम अध्यक्ष, रमेश गौतम कोषाध्यक्ष,महादेव गौतम, जगन्नाथ मास्टर, चन्दीलाल पू्र्व प्रधान, संजय गौतम पू्र्व प्रत्याशी जिला पंचायत,सुरेन्द्र वर्मा,रमेश रावत, रामपाल गौतम,हरीश,दिनेश भारती विलौली रामकिशोर बी डी सी,सुरेश एडवोकेट,सदिक अली ‌सनी लखनऊ शफीक,रामसागर टड़वा,अमित गौतम कतुरी,व सैकड़ों लोग क्षेत्रवासी मौजूद।

🕔फहीम सिद्दीकी

10-02-2024-


फतेहपुर बाराबंकी। निन्दूरा के अम्बेडकर पार्क ग्राम औझियापुर में विगत वर्षों की भांति पांच दिवसीय बुध्द धम्मं ज्ञान वर्षा एवं महापुरुषों की गाथाओं का आयोजन...

Read Full Article
नारी जागरूकता  पर जोर दिया गया

नारी जागरूकता पर जोर दिया गया433

👤10-02-2024-

अयोध्या। नारी शक्ति वंदन अभियान स्वयं  सहायता समूह और एनजीओ  संस्था द्वारा चाय के साथ नारी जागरूकता पर बल दिया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, आशा गौड़, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी रहे।
 विभाग के अधिकारी ने डूडा विभाग के बारे में जानकारी दी और बताया कि किस तरह से स्वयं सहायता समूह और एनजीओ की महिलाओं को लोन मिल सकता है वे अपना कार्य किस तरह से कर सकती है और कैसे जागरूक हो इनके बारे में विस्तार से जानकारी दी। भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा मोदी जी का नारा अबकी बार 400 के पार उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के माध्यम से दिल्ली में बनेगी सरकार योगी और मोदी को दोबारा लाना है इसके लिए हमें बहुत प्रयास करना है महिलाओं और पुरुषों को जागरूक करना है कि अबकी बार मोदी सरकार भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि कैसे हम सब महिलाएं मिलकर काम करें और आपके कामों में प्रकाश डालें सबको सबकी मदद करनी है और जो भी जानकारी प्राप्त करनी है वह विभाग के अधिकारी से प्राप्त करें तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि महिलाएं आधी आबादी है उन्हें मिलजुल के काम करना है और हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना है। इस दौरान तमाम महिला पदाधिकारी भी मौजूद रही।

🕔 राकेश सिंह

10-02-2024-


अयोध्या। नारी शक्ति वंदन अभियान स्वयं  सहायता समूह और एनजीओ  संस्था द्वारा चाय के साथ नारी जागरूकता पर बल दिया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष...

Read Full Article
आज है विदाई गुरुवर, आँशु की रवानी है

आज है विदाई गुरुवर, आँशु की रवानी है419

👤10-02-2024-

सोहावल अयोध्या। विदाई गुरुवर आँशु की रवानी है यह मार्मिक गीत जब शुक्रवार को ज्ञान कली इंटर  कॉलेज के सीनियर बच्चों के विदाई  समारोह में कक्षा 12 की छात्रा अंशिका सिंह ने प्रस्तुत किया तो उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बच्चों की आंखों में आँशु आ  गए।आज  सोहावल के  ज्ञान कली इंटर कॉलेज में आज उच्च शिक्षा यानी कक्षा 12 की छात्र-छात्राओं को विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 11 के बच्चों ने बच्चों ने कक्षा 12 की बच्चों को मुंह मीठा करा कर तथा गिफ्ट देकर उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं कामनाएं दी ।शिक्षकों ने भी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं  देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  विदाई समारोह उस समय भावुक हो गया जब कक्षा 11 की छात्रा अंशिका सिंह ने आज विदाई है गुरुवर आंशू की रवानी है गाया तो शिक्षक व बच्चे अपनी आंशू नही रोक पाए और माहौल थोड़ी देर के लिए भावुक हो गया।इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अतुल मणि सिंह बच्चों को परीक्षा के तैयारी के बारे में बताते हुए कहा कि आप लोग परीक्षा से बिल्कुल डरे नहीं परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे।शिक्षक सौरभ सिंह बच्चों को परीक्षा में अच्छे नम्बर लाने की टिप्स दी।शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह ,के के सिंह, रेखा कुमारी,प्रिया मिश्रा ने बच्चों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सोनाली सिंह,कीर्ति, सोनिया वर्मा,मनोज यादव सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

10-02-2024-


सोहावल अयोध्या। विदाई गुरुवर आँशु की रवानी है यह मार्मिक गीत जब शुक्रवार को ज्ञान कली इंटर  कॉलेज के सीनियर बच्चों के विदाई  समारोह में कक्षा 12 की छात्रा अंशिका...

Read Full Article
मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ सर्कल ऑफसेज के प्रांतीय अध्यक्ष अपने पदाधिकारी  के साथ पहुंचे अयोध्या

मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ सर्कल ऑफसेज के प्रांतीय अध्यक्ष अपने पदाधिकारी के साथ पहुंचे अयोध्या799

👤10-02-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ सर्कल ऑफसेज अयोध्या के प्रांतीय अध्यक्ष पवन कुमार गौतम व मंत्री अमित यादव अपने अन्य सदस्यों के साथ पहुचे अयोध्या. वही सभी पदाधिकारीयों ने सहादत गंज हनुमानगढ़ी पर दर्शन करने के बाद मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ सर्कल ऑफसेज अयोध्या जनपद के जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय मंत्री संजय कुमार, क्षेत्रीय मंत्री सत्येंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने प्रांतीय अध्यक्ष पवन कुमार गौतम का माला पहनकर स्वागत किया. मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ सर्कल के प्रांतीय अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने बताया कि हम लोग प्रांतीय कार्यकारिणी अधिवेशन का 2 वर्ष पूर्ण हो गया है. अयोध्या विश्व विख्यात नगरी है तो हम लोग चाहते है कि पुरे प्रदेश लोग अयोध्या आये. इसलिए हम लोग अपना प्रांतीय  अधिवेशन यहाँ करना चाहते है. इसलिए हम लोग यहां पर आए हैं और सारी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. कि कैसे कार्यक्रम को कराएंगे इस उद्देश्य से आज हम लोग अयोध्या आए हैं. मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ सर्कल आफसेज़ के प्रांतीय अधिवेशन के इस कार्यक्रम में लोग आएंगे तो उनको भी यहां अच्छा लगेगा. जो हमारा अधिवेशन होगा उसी में नहीं कार्यकारिणी का गठन भी होगा और  और हमारा प्रयास यह है कि मार्च के प्रथम व सेकंड वीक में यह अधिवेशन पूर्ण हो जाए. यही प्रयास हम लोगों का है पूरे प्रदेश से कार्यकारिणी  सभी लोग भाग लेंगे. प्रांतीय अधिवेशन दो दिवसीय होगा. अभी हम लोग रामलला का दर्शन पूजन करेंगे उसके बाद वापस अपने गंतव्य को जाएंगे. इस अवसर पर मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन आप सर्कल आफसेज के जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय मंत्री संजय कुमार,क्षेत्रीय मंत्री सत्येंद्र कुमार, आनंद प्रकाश गुप्ता, दिनेश कुमार,आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे.

🕔tanveer ahmad

10-02-2024-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ सर्कल ऑफसेज अयोध्या के प्रांतीय अध्यक्ष पवन कुमार गौतम व मंत्री अमित यादव अपने अन्य सदस्यों के साथ पहुचे अयोध्या....

Read Full Article
मशहूर सर्जन डॉक्टर शाहब उस्मानी ने नाक कान गला व मुख के कैंसर से पीड़ित मरीज़ो के इलाज के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

मशहूर सर्जन डॉक्टर शाहब उस्मानी ने नाक कान गला व मुख के कैंसर से पीड़ित मरीज़ो के इलाज के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया424

👤10-02-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या के सहादतगंज बाईपास स्थित देव मोटरर्स के पास नाक, कान, गला व मुख के सुपर स्पेस्लिस्ट सर्जन डॉक्टर शाहब उस्मानी के नेतृत्व मे उनकी क्लीनिक पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आए हुए मरीजों का इन्दोईस्कॉपी से निशुल्क जांच कर उचित परामर्श देकर दवा वितरण की गई.इस स्वास्थ शिविर का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे हुआ और दोपहर 3:00 बजे तक चला. जिसमे सैकड़ो की संख्या में मरीजों ने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का लाभ लिया. मशहूर सर्जन डॉo शाहब उस्मानी ने बताया कि  वर्ल्ड कैंसर डे 2 फरवरी को था. उसके उपलक्ष्य मे ये निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया. जिससे अयोध्या कि जनता को इसका लाभ मिल सके और उनकी समस्या का समाधान हो सके. और जो कैंसर से पीड़ित लोग है जैसा कि गुटखा तम्बाकू वाला कैंसर बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा है. उसके लिए लोगो को जागरूक करने का मेरा प्रयास कि लोग जागरूक हो सके. और जो कैंसर से पीड़ित मरीज़ है उनको जल्द से जल्द इलाज तक पहुंचना ये हमारा मकसद है. क्युकी ज्यादातर लोग इधर उधर घूमते रहते है और बीमारी से पीड़ित रहते है. और उनका सही इलाज नहीं हो पाता है. हमारा प्रयास है ऐसे नौजवानों को जल्द से जल्द उपचार हो जाना जिससे वह स्वस्थ होकर अपने परिवार के बीच हंसी खुशी से रह सके. इस कैंप में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 तक लगभग सैकड़ो मरीज़ देखे गए. इस कैंप में तीन डॉक्टर है .और सुनने की जांच वाले ऑडियो लार्जेस्ट भी है .जो सुनने कि समस्या से परेशान मरीज़ों कि जांच कर रहे हैं. इस कैंप में दूरबीन विधि एंडोस्कोपी द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच की जा रही है.जिससे कैंसर के मरीजो का बेहतर इलाज हो सके. इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर इकबाल,रूमी खान आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे.

🕔 मोहम्मद फहीम

10-02-2024-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या के सहादतगंज बाईपास स्थित देव मोटरर्स के पास नाक, कान, गला व मुख के सुपर स्पेस्लिस्ट सर्जन डॉक्टर शाहब उस्मानी के नेतृत्व मे उनकी क्लीनिक...

Read Full Article
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा मेघा रिटेल एक्सपो का हुआ आयोजन

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा मेघा रिटेल एक्सपो का हुआ आयोजन 543

👤10-02-2024-

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा एक स्थानीय होटल में मेगा रिटेल एक्सपो का आयोजन किया गया अयोध्या क्षेत्र प्रमुख श्री हिमांशु मिश्रा ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया इस अवसर पर बैंक के ग्राहक समेत अयोध्या क्षेत्र में कार्यरत कार्यपाल  शाखा प्रमुख एवं स्टाफ आदि उपस्थित रहे ग्राहकों को संबोधित करते हुए क्षेत्र प्रमुख हिमांशु मिश्रा ने कहा कि इस तरह का एक्सपो ऐसा प्लेटफॉर्म है  अपने रुचि अनुरूप आवश्यक वस्तुओं उत्पादन का चयन करते हैं एवं वित्तीय आवश्यकता की पूर्ति हेतु बैंक को अपना प्रस्ताव देते हैं दक्षिण बैंक द्वारा ऋण प्रस्ताव के निपटान कर  ऋण मुहैया कराया जाता है इस अवसर पर मारुति नक्शा मारुति हुंडई टाटा महिंद्र रेनॉल्ट ओला इलेक्ट्रिक बाइक के एजेंसियों ने अपने अपने कंट्रोल पर स्थित वाहनों का फीचर बता रहे थे एवं वाहन सुपुर्द की चौथी ले रहे थे बैंक ने रन प्रस्ताव के तिवृत्त निपटान हेतु विभिन्न ऋण काउंटर खोला था। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख हिमांशु मिश्रा विनोद जायसवाल शिव स्टील वरुण सिंह देव कंस्ट्रक्शन डॉक्टर सर्वेश कुमार संत गीतांजलि हेल्थ केयर अमित मोटर्स गीता हुंडई स्मार्ट व्हील मारुति टाटा मोटर्स ओला इलेक्ट्रिक रविंद्र कुमार बृजेश जैसवाल शाखा प्रबंधक विनोद कुमार  शाखा प्रबंधक विनीत मिश्रा शाखा प्रबंधक प्रतीक आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

🕔तुफैल अहमद

10-02-2024-


यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा एक स्थानीय होटल में मेगा रिटेल एक्सपो का आयोजन किया गया अयोध्या क्षेत्र प्रमुख श्री हिमांशु मिश्रा ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया...

Read Full Article
आईडीए अभियान को लेकर विभिन्न विद्यालयों में आयोजित हुए जागरुकता कार्यक्रम

आईडीए अभियान को लेकर विभिन्न विद्यालयों में आयोजित हुए जागरुकता कार्यक्रम816

👤07-02-2024-

फाइलेरिया प्लेटफ़ॉर्म के सदस्य कर रहे फाइलेरियारोधी दवा खाने के लिए प्रेरित

केंद्रीय विद्यालय  ने फाइलेरिया को खत्म करने की ली शपथ

अमेठी राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 से 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चलेगा जिसके तहत लोगों को फाइलेरियारोधी दवा आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेन्डाजोल खिलाई जाएगी | इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से बुधवार को सात  विद्यालयों में लगभग 1965 बच्चो के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ | जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने बताया कि सीफॉर संस्था ने फाइलेरिया मरीजों का प्लेटफ़ॉर्म बनाया है  और यह मरीज अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं | वह अपना खुद का उदाहरण देते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं | इस मौके पर फाइलेरिया मरीज हनुमान प्रसाद ने बताया कि वह पिछले 05 साल से फाइलेरिया से पीड़ित हैं और दैनिक जीवन में इस बीमारी की वजह से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | वह नहीं चाहते हैं कि उनकी तरह अन्य लोग भी इन समस्याओं का सामना करें | उन्होंने दवा न खाकर गलती की है लेकिन अब लोग ऐसा न करें और फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन जरूर करें | इसी क्रम में जगदीशपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में स्वयंसेवी संस्था प्रोजेक्ट कंसर्न इंटेरनेश्नल (पीसीआई) के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विद्यालय के सभी  विद्यार्थियों और अध्यापकों ने इस अभियान में अपना सहयोग करने एवं फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने की शपथ ली |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अंशुमान सिंह ने जनपद वासियों से यह अपील करते हुए बताया कि आईडीए के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगी । यह दवा पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है। दो साल से छोटे बच्चों, गर्भवती और गंभीर रूप से बीमार को छोड़कर सभी को यह दवा जरूर खानी है । आशा आपके घर पहुंचें और उस वक्त आपकी मुलाक़ात न हो, तो बाद में उनसे सम्पर्क कर दवा जरूर खाएं। यह आपके और आपके परिवार के लिए बेहद जरूरी है। मच्छर के काटने से होने वाली फाइलेरिया लाइलाज और गंभीर बीमारी है। किसी को हो जाए तो जीवन भर ठीक नहीं होती है और व्यक्ति को दिव्यंग बना देती है | इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि दवा खाली पेट नहीं खानी है | संक्रमण के बाद बीमारी का पता चलने में पांच से 15 साल लग सकते हैं, इसलिए कोई भी जोखिम न लें और न ही कोई बहाना करें, क्योंकि आज का यही बहाना आपको जीवनभर के लिए मुसीबत में डाल सकता है। इसलिए दवाओं का सेवन कर समाज को फाइलेरिया मुक्त बनाएं। दवा खाने के बाद जी मिचलाना, चक्कर आना या उल्टी लगे, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने के कारण हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं, जिससे इस तरह की प्रतिक्रिया हो सकती है, जो कुछ देर में स्वत: ठीक हो जाती है।
आईडीए अभियान के तहत लगातार तीन साल तक साल में एक बार फाइलेरियारोधी  दवा का सेवन करने से इस बीमारी से बचा जा सकता है । जिसमें विद्यालय प्रधानाचार्य एके गुप्ता व लगभग 250 विद्यार्थी मौजूद रही

🕔 असद हुसैन

07-02-2024-


फाइलेरिया प्लेटफ़ॉर्म के सदस्य कर रहे फाइलेरियारोधी दवा खाने के लिए प्रेरित

केंद्रीय विद्यालय  ने फाइलेरिया को खत्म करने की ली शपथ

अमेठी...

Read Full Article
जनपद के समस्त थानों द्वारा किया गया बल्वा ड्रिल का अभ्यास

जनपद के समस्त थानों द्वारा किया गया बल्वा ड्रिल का अभ्यास66

👤07-02-2024-

अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों द्वारा आकस्मिक परिस्थिति में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित/भय मुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया गया । जिसमें थानों के समस्त अधि0/कर्म0गण द्वारा विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज आदि क्रियाकलापों के सम्बन्ध में बल्वा ड्रिल का आभ्यास किया गया तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस कर्मियों को दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया ।

🕔असद हुसैन

07-02-2024-


अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों द्वारा आकस्मिक परिस्थिति में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था...

Read Full Article
कमरौली पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

कमरौली पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 609

👤07-02-2024-
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 लक्ष्मण सिंह चंदेल थाना कमरौली मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 17/24 धारा 498ए,323,506 भादवि, ¾ डीपी एक्ट व ¾ मु0म0अधि0 थाना कमरौली जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त मेराज अहमद पुत्र रफीक अहमद निवासी पूरे राम सहाय मजरे महोना पश्चिम थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 31 वर्ष को कोयलारा रेलवे क्रासिंग के पास से समय करीब 11:00 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया है । थाना कमरौली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

07-02-2024-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 लक्ष्मण सिंह चंदेल थाना कमरौली मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग...

Read Full Article
जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण171

👤07-02-2024-

10वीं एवं 12वीं के सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों का किया मार्गदर्शन

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने मंगलवार देर शाम जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने 10वीं एवं 12वीं के सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया और पूरे विद्यालय कैंपस, छात्रावास, भोजनालय कक्ष, किचन, गार्डन आदि का भ्रमण किया और उपलब्ध व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। छात्र-छात्राओं के उद्बोधन के अंतर्गत कई छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी से यूपीएससी की तैयारी के विषय में पूछा जिसका जिलाधिकारी द्वारा यूपीएससी की तैयारी से संबंधित गहन मार्गदर्शन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा से संबंधित आंतरिक दबाव, सामाजिक दबाव एवं पियर प्रेशर से ताल्लुक रखते हुए भी सवाल पूछे गए जिसका जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं का उचित मार्गदर्शन किया गया। अंत में जिलाधिकारी ने सभी छात्रों को अपने निजी कौशल एवं शक्ति को पहचान कर पूरे मनोयोग से परीक्षा की तैयारी करने का आवाहन किया गया एवं सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर प्राचार्य एवं उप-प्राचार्य द्वारा विद्यालय भ्रमण हेतु जिलाधिकारी महोदया का आभार व्यक्त  किया गया एवं केरल की प्रवर्जित छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग उपहार स्वरूप भेंट की गई, विद्यालय प्रबंधन द्वारा जिलाधिकारी को आश्वासन दिया गया कि आपके कुशल निर्देशन में विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति करेगा और शिक्षा क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

🕔असद हुसैन

07-02-2024-


10वीं एवं 12वीं के सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों का किया मार्गदर्शन

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने मंगलवार देर शाम जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज का स्थलीय...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article