Back to homepage

Latest News

दीपावली पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी जारी

दीपावली पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी जारी790

👤28-10-2024-

अमेठी सहायक आयुक्त खाद्य राजेश द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा दीपावली पर्व के दृष्टिगत मिलावटखोरों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बाजारशुकुल में एक प्रतिष्ठान पर लखनऊ से सप्लाई किया जा रहे तीन अलग-अलग ब्रांड के राइस ब्रान आयल का नमूना लेकर लगभग रुपए 141000 मूल्य का 1284 लीटर तेल सीज करते हुए जांच रिपोर्ट आने तक विक्रय पर रोक लगा दी है इसके बाद जगदीशपुर में एक प्राइवेट बस द्वारा सप्लाई किये जा रहे छेने के रसगुल्ले के दो अलग-अलग मिठाई दुकानों से नमूने लिए और मिल्क का भी एक नमूना लिया गया। आज की कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित प्रकाश वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी युगल किशोर, श्रीकिशुन चौहान, जावेद अख्तर और रमाशंकर पटेल शामिल रहे। सहायक आयुक्त खाद्य राजेश द्विवेदी ने अपील किया है कि मिलावट रोकने में जनता भी खाद्य सुरक्षा विभाग का सहयोग करें और यदि उसे कहीं मिलावट खोरी से संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो मोबाइल नंबर 9044086790 अथवा 8172830056 पर सूचित कर सकते हैं।

🕔असद हुसैन

28-10-2024-


अमेठी सहायक आयुक्त खाद्य राजेश द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा दीपावली पर्व के दृष्टिगत मिलावटखोरों...

Read Full Article
तीन दिवसीय स्वरोजगार प्रोत्साहन कार्यशाला एवं रोजगार शिविर का किया गया आयोजन

तीन दिवसीय स्वरोजगार प्रोत्साहन कार्यशाला एवं रोजगार शिविर का किया गया आयोजन634

👤25-10-2024-
देवरिया।  मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय के प्रयास से देवरिया जनपद में उ‌द्योग सृजन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्रालय, भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय लघु उ‌द्योग निगम (एनएसआईसी) एवं सेवा-योजन कार्यालय के संयुक्त पहल द्वारा लाइवलीहुड बिजनेस इंकुबेशन, सौंदा में 100 से अधिक बेरोजगार युवतियों के लिए 3 दिवसीय स्वरोजगार प्रोत्साहन कार्यशाला एवं रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पहले दो दिन उ‌द्योग शुरू करने एवं उसको विकसित करने के सारे गुण बताये गये।
           इस कोर्स के सम्बन्ध में एनएसआईसी प्रमुख  कुमार रोहित ने बताया की एनएसआईसी ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य सभी युवक-युवतियों द्वारा अपना व्यवसाय आरम्भ करवाना है ताकि ये लोग खुद के साथ कुछ और लोगों को भी रोजगार का अवसर प्रदान करें। मनोज गुप्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं टैक्स के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया गया।
              शुक्रवार को कार्यशाला के अंतिम दिन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों प्रकाशकों ये आश्वस्त करवाया गया की सभी योग्य युवक-युवतियों को सरकारी योजनाओं जैसे की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान इत्यादि स्कीमो से जोड़ा जायेगा ताकि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक योग्य लोगों को मिल सके। उन्होंने ये भी बताया की उ‌द्योग विभाग एवं सेवायोजन विभाग के भी अधिकारी इस पहल को सफल बनाने के लिए इस योजना से अंत तक जुड़े रहेंगे। कार्यशाला के दौरान सीडीओ द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों से वार्तालाप भी किया और उनके द्वारा किये गये प्रश्नों और जिज्ञासाओं को भी सुलभ तरीके से उत्तर दिया गया।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

25-10-2024-

देवरिया।  मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय के प्रयास से देवरिया जनपद में उ‌द्योग सृजन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्रालय, भारत सरकार...

Read Full Article
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं कराएं मुहैया: डीएम

मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं कराएं मुहैया: डीएम852

👤25-10-2024-

देवरिया। जिला स्वास्थ्य समिति, शासी निकाय की समीक्षा बैठक सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में  हुई। उन्होंने प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों से कहा कि अपने–अपने पदेन दायित्वों का संवेदनशीलता के साथ निर्वाहन करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए, साथ ही अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले कर्मियों के कार्यों पर सतत निगरानी बनाए रखे। जिलाधिकारी ने पीएचसी रामपुर कारखाना और भटनी के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अपने आर्यो में लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही गौरी बाजार ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ की लगातार 8 माह से अनुपस्थित होने के करण सेवा समाप्त करने की कार्यवाही का निर्देश दिया। 
         जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने–अपने क्षेत्र के आशा एवं एएनएम की समय–समय पर बैठक करते रहे एवं जिनकी कार्य की प्रगति ठीक नहीं है, कि रिपोर्ट से भी अवगत कराए। उन्होंने कहा जिन आशाओं का कार्य सही नही है, को नियमानुसार नोटिस देते हुए कार्यवाई की जाय। गर्भवती महिलाओं, बच्चो की सभी अनुमन्य जांचे, टीकाकरण समय से, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए संबंधित पोर्टल पर फीड अवश्य कराए, जिससे कि जनपद की रैंकिंग सही रहे। हाईरिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं की जांच संवेदन शीलता के साथ कराते हुए निगरानी बनाए रखे और सभी अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अपने केंद्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और निरन्तर साफ-सफाई कराते रहे। उन्होंने कहा कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ स्वास्थ्य के प्रति संजीदा रहने का कार्य करे और आवश्यकता अनुसार नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच/दवाएं भी दिलाए। उन्होंने आयुष्मान योजना के छूटे हुए लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। 
          इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा, एसीएम डॉ एसके चौधरी, एसीएमओ डॉ एचके सिन्हा, एसीएमओ डॉ अजय शाही, डीएमओ सीपी मिश्रा, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारीगण सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

25-10-2024-


देवरिया। जिला स्वास्थ्य समिति, शासी निकाय की समीक्षा बैठक सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में  हुई। उन्होंने...

Read Full Article
जिला सैनिक बन्धु की हुई बैठक

जिला सैनिक बन्धु की हुई बैठक23

👤25-10-2024-

देवरिया। उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार जिला सैनिक बन्धु की बैठक अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्यत: राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व नगर निगम से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।    प्रार्थना पत्रों को अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागो को मामले के निस्तारण के लिये निर्देश दिये। उन्होंने पूर्व सैनिकों से कहा कि कोई भी समस्या हो तो कार्यालय में उपस्थित होकर अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते है। मानद कैप्टन एस एन गुप्ता, अ०प्रा० मानद कैप्टन जाय राम बिलास, अ०प्रा० हवलदार सत्यनारायण सिंह, अ०प्रा० सुबेदार सतीश कुमार, अ०प्रा० नायक रामकिशुन, अ०प्रा० व लगभग 35 अन्य पूर्व सैनिको ने भाग लिया। बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल (डा.) सुधाकर त्यागी, अ०प्रा०,  कार्यालय के कर्मचारी ओम प्रकाश सिंह, रामनाथ एवं सागर प्रसाद उपस्थित थे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

25-10-2024-


देवरिया। उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार जिला सैनिक बन्धु की बैठक अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।...

Read Full Article
विशेष किशोर पुलिस इकाई (एस0जे0पी0यू0) की मासिक की हुई समीक्षा बैठक

विशेष किशोर पुलिस इकाई (एस0जे0पी0यू0) की मासिक की हुई समीक्षा बैठक30

👤25-10-2024-

देवरिया। पुलिस लाईन देवरिया के प्रेक्षा गृह में विशेष किशोर पुलिस इकाई (एस0जे0पी0यू0) की मासिक समीक्षा बैठक माह अक्टूबर, 2024 का आयोजन मा0 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि ओम प्रकाश तिवारी डिप्टी लीगल एंड डिफ़ेंस काउंसिल देवरिया की अध्यक्षता में किया गया है। बैठक का संचालन जय प्रकाश तिवारी संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा किया गया। 
            बैठक में थाना ए0एच0टी0यू0 के उप निरीक्षक श्री अनिल कुमार यादव के द्वारा एस0जे0पी0यू0 के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में अवगत कराया गया, तथा किशोर न्याय अधिनियम के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। जय प्रकाश तिवारी संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा एजेण्डावार समीक्षा बिन्दू पर चर्चा करते हुये जे0जे0एक्ट-2015, बाल-विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006, केन्द्रीय दत्तक ग्रहण अधिकरण ’कारा’ के माध्यम से बच्चो को गोद दिये जाने (एडाप्सन) की प्रकिया के बारे में जानकारी दिया गया। इसके साथ ही पाक्सो प्रकरण मे बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के द्वारा बाल कल्याण समिति को 24 घण्टे के अन्दर सूचना दिये जाने के बारे मे जानकरी दिया गया। साथ ही मा0 उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 30/09/2024 के अनुपालन में जिलाधिकारी के निर्देश पर मानसिक रूप से मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ड़ निराश्रित दिव्यांगजनो तथा सार्वजनिक स्थलो पर भिक्षावृत्ति करने वाले असहाय निराश्रित बच्चो का सर्वे किये जाने के बारे मे अवगत कराया गया। जिसमे यह जानकारी दिया गया कि अगर कोई उक्त श्रेणी का बालक/बालिका प्राप्त होने की दशा में जिला बाल संरक्षण इकाई देवरिया को सूचना दिया जाये। ताकि  न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे उक्त बच्चो को योजना से आच्छादित कराया जाये। तथा जनपद में बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार जागरूकता कराया जाये। एवं बाल विवाह की सूचना पाये जाने पर बाल विवाह को रोकते हुये नियमानुसार कार्यवाही कराया जाये। 
          बैठक में ब्रजेश नाथ तिवारी सदस्य किशोर न्याय बोर्ड के द्वारा विधि विरूद्ध बालको के बारे में जानकारी देते हुये कहा गया कि नियत समय पर तामिला कराया जाये तथा सोशल बैग्राउण्ड रिपोर्ट समय से प्रस्तुत किया जाये। उप मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा बच्चो के उम्र परीक्षण के बारे मेें जानकारी दिया गया।  विवेकानन्द मिश्र सदस्य बाल कल्याण समिति के द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत होने वाले बालको  एवं बाल कल्याण समिति के कार्याे के बारे मेे जानकारी दिया गया। पंकज मिश्रा श्रम विभाग के द्वारा सम्बन्धित योजनाओं एवं श्रम नियमो के बारे मे जानकारी दिया गया। 
              नीतू भारती प्रबन्धक एवं श्रीमति मीनू जायसवाल मनोवैज्ञानिक वन स्टाप सेन्टर के द्वारा वन स्टाप सेन्टर के कार्य एवं वन स्टाप सेन्टर पर निरूद्ध पीड़िताओ का एक समान ही स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने सम्बन्धी सूचना से अवगत कराया गया। ओम प्रकाश तिवारी डिप्टी लिगल एड डिफेन्स काउन्सिल देवरिया के द्वारा बालको के प्रकरण में विधिक सहायता दिये जाने एवं जे0जे0एक्ट का जनपद में अनुपालन कराये जाने हेतु उनके नियम एवं प्राविधानो के बारे मे जानकारी दिया गया। बैठक में अनिल कुमार सोनकर जिला परिवीक्षा अधिकारी, अमित उपाध्याय केश वर्कर चाइल्ड हेल्प लाइन, अखिलेश कुमार, आकाश सिंह कुशवाहा एवं संत राजभर आरक्षी थाना ए0एच0टी0यू0 तथा समस्त थानो पर नामित बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

25-10-2024-


देवरिया। पुलिस लाईन देवरिया के प्रेक्षा गृह में विशेष किशोर पुलिस इकाई (एस0जे0पी0यू0) की मासिक समीक्षा बैठक माह अक्टूबर, 2024 का आयोजन मा0 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण...

Read Full Article
ग्रामीणों ने किया चकबंदी का विरोध

ग्रामीणों ने किया चकबंदी का विरोध394

👤25-10-2024-

देवरिया। भटनी क्षेत्र के पिपरा बिठ्ठल गाँव के लोग चकबंदी का विरोध कर रहे हैं। बता दे कि शुक्रवार को गांव में चकबंदी विभाग द्वारा चौपाल लगाया गया। जिसकी सूचना ग्रामवासियों को किसी भी स्रोत से नहीं दिया गया और चुपके से चकबंदी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा गांव मे चौपाल लगाया गया। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। गाँव के अनुज सिंह के द्वारा बताया गया कि पिपरा विठ्ठल गांव में लोग 2014 से चकबंदी का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक तरफ छोटी गंडक तो दूसरी ओर पाडुवा नाला है। इसमें गांव की जमीन प्रभावित हुई है। वहीं गांव के रास्ते हथुआ-भटनी के नाम से रेल परियोजना के लिए जमीन भी अधिग्रहण की गई है। गांव के आशीष कुमार सिंह ने बताया कि चकबंदी में गांव चिह्नित होने के बाद ही इसका विरोध शुरू कर दिया गया। वर्ष 2014 में चकबंदी प्रक्रिया के लिए चिन्हित किया गया तभी से ग्राम वासियों द्वारा चकबंदी का विरोध किया जा रहा है। हम ग्राम वासियों के ग्राम का पूर्व में चकबंदी हो गया है। अब हमारे गांव की चकबंदी की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन चकबंदी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा जबरदस्ती चकबंदी कराया जा रहा है। जबकि गांव के 80 प्रतिशत जनता चकबंदी का विरोध कर रही है। इस संबंध में कई बार जिला अधिकारी महोदय देवरिया द्वारा मीटिंग कराई जा चुकी है। तथा मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया को द्वारा भी मीटिंग कराई गई है। चौपाल मे छठठु यादव, योगेंद्र प्रसाद, सुरेश प्रसाद, संजय गिरी, आशीष सिंह बिसेन, अनुज कुमार सिंह, बैजनाथ यादव, हरे कृष्णा यादव, पवन कुमार यादव, भजन सहानी, सुभाष यादव एवं सैकड़ों ग्रामवासियों के द्वारा चकबंदी का विरोध किया गया।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

25-10-2024-


देवरिया। भटनी क्षेत्र के पिपरा बिठ्ठल गाँव के लोग चकबंदी का विरोध कर रहे हैं। बता दे कि शुक्रवार को गांव में चकबंदी विभाग द्वारा चौपाल लगाया गया। जिसकी सूचना...

Read Full Article
मिले पुनरुद्धार योजना के अंतर्गत 50 अध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण

मिले पुनरुद्धार योजना के अंतर्गत 50 अध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण398

👤25-10-2024-रायबरेली- जनपद में  उत्तर प्रदेश को मिलेट पुनरोद्धार योजना अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र डलमऊ में 50 अध्यापकों का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें मुख्य रूप से सेवानिवृत विषय वस्तु विशेषज्ञ अजेंद्र सिंह जी द्वारा श्री अन्न की खेती, फसल अवशेष प्रबंधन और जल संरक्षण के बारे में बताया, जनपदीय विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ रंजन द्विवेदी द्वारा बताया गया की श्री अन्न फसलों में ऐसे लाभदायक पोषक तत्व है, इन फसलों में बहुत से ऐसे सुपाच्य एंजाइम पाए जाते है जो कि मनुष्यों में होने वाली समस्त बीमारियों में अत्यंत उपयोगी है , श्री अन्न से बनने वाले पकवान के बारे में जानकारी दी और सभी से आग्रह किया हम सभी श्री अन्न को अपने भोजन थाल में स्थान दे, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी विद्या सागर द्वारा बताया गया कि आप सभी अब सब्सिडी एट सोर्स का लाभ उठाए और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हमारे बीज भंडार से बीज प्राप्त कर सकते है साथ ही कृषि यंत्रीकरण और पीएम कुसुम योजना के बारे में बताया, श्री अन्न फसलों की बीज उपलब्धता और किस किस सीजन में इनका उपभोग करे,विकाश खण्ड से प्राविधिक सहायक ओम प्रकाश व प्राविधिक सहायक अतुल सिंह  ने बताया की आप सभी अपनी फसलों का बीमा और किसान क्रेडिट कार्ड अवश्य बनवाए व जैविक खेती करने पर जोर दिया। जनपदीय सलाहकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दिनेश पाल ने विभागीय योजनाओं और श्री अन्न फसलों के बीज उपलब्धता के बारे में बताया , कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अध्यापक  नवीन कुमार पांडेय ने बताया की  श्री अन्न का उपभोग कर सभी  निरोगी रहते थे और श्री अन्न के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा की हम सभी अपनी हर एक बैठक और पैरेंट टीचर मीटिंग में श्री अन्न का प्रचार प्रसार करेंगे, कृषि विभाग द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को सराहा और कहा की ऐसे प्रशिक्षण हर वर्ष दो बार होने  चाहिए, और   श्री अन्न को हर एक प्रदर्शनी में बृहद स्तर पर करेंगे,कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश सिंह,शिव प्रकाश,सत्येंद्र कुमार, विवेक त्रिवेदी, विपिन कुमार , शैलेंद्र कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिव चेतन सिंह तकनीकी सहायक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन द्वारा किया गया।
🕔 उमानाथ यादव

25-10-2024-रायबरेली- जनपद में  उत्तर प्रदेश को मिलेट पुनरोद्धार योजना अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र डलमऊ में 50 अध्यापकों का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें मुख्य रूप से सेवानिवृत विषय...

Read Full Article
आग लगने से पीड़ित परिवार को दि आयुष्मान फाउंडेशन ने पंहुचाई मदद

आग लगने से पीड़ित परिवार को दि आयुष्मान फाउंडेशन ने पंहुचाई मदद971

👤25-10-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या जिले के सोहावल ब्लाक में मौजूद सनाहा गांव निवासी राजबहादुर पुत्र सालिक राम के घर विगत दिनों गैस के रिसाव के कारण रसोई में आग लग गई ! पत्नी जब तक बाहर अपने पति को बुलाने आई आग ने बिकराल रूप ले लिया ! इसके चलते राजबहादुर के घर कुछ भी नहीं बचा ! राजबहादुर ने बताया की कुछ महीने पहले बिटियाँ की शादी का बर्तन - जेवर, बेटे की पढ़ाई- लिखाई का पेपर, राशन, बर्तन, बिस्तर सब कुछ जल गया ! जिसके कारण हम कुछ भी बचा नहीं पाए ! इस दुख की घड़ी में दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम राजबहादुर के घर पहुची और 1100 ₹ चेक, 20 किलो आटा, 10 किलो चावल, 5 किलो तेल, 5 किलो दाल, 5 किलो चीनी, चायपत्ती, मसाला, लाई, पूरे परिवार का कपड़ा, बर्तन, आलू, प्याज देकर त्वरित मदद पहुचाई ! इस मौके पर संस्था की तरफ़ से पहुचे आशीष सोनी व रजत जायसवाल ने परिवार की पीड़ा सुनकर चेक देकर दिया और प्रशासनिक मदद का भी भरोसा दिलाया ! इस मौके पर ग्राम प्रधान सनाहा  सूरज पांडेय, रिंकू चौहान, सुरेंद्र कोरी, सुशील गुप्ता, गांधी पांडेय, पवन पटेल मौजूद रहे !

🕔मोहम्मद फहीम

25-10-2024-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या जिले के सोहावल ब्लाक में मौजूद सनाहा गांव निवासी राजबहादुर पुत्र सालिक राम के घर विगत दिनों गैस के रिसाव के कारण रसोई में आग लग गई ! पत्नी...

Read Full Article
अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल पर 5100 दीप जलाकर  मनाएगी दीपोत्सव

अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल पर 5100 दीप जलाकर मनाएगी दीपोत्सव525

👤25-10-2024-

अयोध्या- अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद दीपोत्सव के अवसर पर महाराणा प्रताप के प्रतिमा स्थल में  दीप जलाकर मनाएगी भव्य दीपोत्सव। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण  परिषद की  एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि  30 अक्टूबर  दीपोत्सव के दिन गुप्तार घाट स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल  पर 5100 दीप प्रज्वलित कर भव्य दीपोत्सव मनाया जायेगा।  महाराणा प्रताप  श्रीराम जी की वंशावली से जुड़े महापुरुष थे,जिन्होंने भारतीय सम्मान, स्वाभिमान के साथ सनातन संस्कृति के रक्षार्थ पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। 2022 में  संगठन के द्वारा महाराणा प्रताप जी की 12.6 फीट की गनमेटल की प्रतिमा गुप्तारघाट अयोध्या  में स्थापित की गई थी,जिसका अनावरण 6 मई को मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  के द्वारा किया गया था। प्रतिमा स्थापित होने के बाद हर शुभ  अवसर पर उनकी प्रतिमा स्थल पर कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। अयोध्या में 8वे दीपोत्सव के दिन लाखों दीप जलाए जाएंगे, उसी दिन हमारे संगठन के द्वारा महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल पर भी हजारों दिए जलाकर दीपोत्सव  मनाया जाएगा। वही जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने बताया कि  मुख्यमंत्री जी अयोध्या को  विश्व स्तरीय नगरी बनाने के लिए चहुंओर विकास कार्य कर रहे हैं। जब भगवान श्रीराम जी 14वर्ष की वनवास लीला पूर्ण करके अयोध्या  आये थे, तो उनके आने की खुशी में अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर दिवाली मनाई थी। सर्व समाज के लोग यहाँ भी सम्मिलित हो जिससे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यहाँ के दीपों की भी गिनती की जाय।
इस अवसर पर अनिल सिंह, भूपेंद्र सिंह, सूर्यभान सिंह, विपिन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔 राकेश सिंह

25-10-2024-


अयोध्या- अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद दीपोत्सव के अवसर पर महाराणा प्रताप के प्रतिमा स्थल में  दीप जलाकर मनाएगी भव्य दीपोत्सव। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण ...

Read Full Article
टी आर सी महाविद्यालय सतरिख द्वारा जीजीआईसी में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

टी आर सी महाविद्यालय सतरिख द्वारा जीजीआईसी में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन434

👤25-10-2024-

सतरिख बाराबंकी। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत शुक्रवार को टी आर सी महाविद्यालय द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सतरिख मे छात्राओं के मध्य एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता मे निर्णायक के रूप में जीजीआईसी सतरिख प्रवक्ता प्रतिमा श्रीवास्तव एवं सुनीता कुमारी उपस्थित रही। प्रतियोगिता  को  ग्रुप ए, बी, सी में करवाया गया जिसमें से टीम ए को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसमें रूबीना, तोशी माही, सोनम ,राधा ,आदि छात्राएं सम्मलित रही। 
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजिका दीबा नाज़ ने यातायात नियमों के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया।
प्रतियोगिता के अंत में जीजीआईसी प्रधानाचार्य संगीता चौधरी को महाविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह देकर महाविद्यालय के प्रचार्य के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया 
प्रतियोगिता में टी आर सी महाविद्यालय से विभागाध्यक्ष आदेश तिवारी ,कार्यक्रम सयोजिका दीबा नाज एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।

🕔फहीम सिद्दीकी

25-10-2024-


सतरिख बाराबंकी। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत शुक्रवार को टी आर सी महाविद्यालय द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सतरिख मे छात्राओं के मध्य एक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article