Back to homepage

Latest News

'कोविड 19' प्रकोप के बीच शादी में होंगे यह ख़ास इंतज़ाम,

'कोविड 19' प्रकोप के बीच शादी में होंगे यह ख़ास इंतज़ाम, 946

👤04-08-2020-नई दिल्ली  बाहुबली सीरीज़ के भल्लाल देव यानि राणा दग्गूबटी 8 अगस्त को मिहिका बजाज के साथ सात फेरे लेंगे। राणा ने मई में मिहिका के लिए अपने प्यार का एलान सोशल मीडिया के ज़रिए किया था। शादी को लेकर जो जानकारी सामने आयी हैं, उसके मुताबिक कोरोना वायरस प्रकोप के चलते इस शादी में सिर्फ़ 30 मेहमान ही शामिल होंगे। शादी तेलुगु और मारवाड़ी रीति-रिवाज़ से होगी।  टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिये इंटरव्यू में राणा के पिता सुरेश बाबू दग्गूबटी ने बताया कि सिर्फ़ परिवा के लोगों को ही बुलाया गया है। फ़िल्म इंडस्ट्री के अंदर और बाहर अपने नज़दीकी दोस्तों को भी न्योता नहीं दिया है। सच्चाई यह है कि कोविड 19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं और हम अपने जश्न की वजह से किसी की सेहत ख़तरे में नहीं डालना चाहते। जो भी शादी में आएगा, उसका कोविड 19 टेस्ट होगा। शादी स्थल पर हर जगह सैनिटाइज़र रखे होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। यह ख़ुशी का मौक़ा है और हम इसे सुरक्षित भी बनाना चाहते हैं।  बता दें कि राणा ने 12 मई को मिहिका के साथ अपनी रिलेशनशिप पब्लिक करके सबको चौंका दिया था। उन्होंने मिहिका के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और इसके साथ लिखा था- और उसने हां कह दिया। इसके बाद राणा को राम चरन, श्रुति हासन, हंसिका मोटवानी, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, तमन्ना भाटिया, दुल्कर सलमान, काजल अग्रवाल, कृति खरबंदा समेत तमाम सेलेब्स ने ख़ुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी थीं। राणा दग्गूबटी ने अपनी लव लाइफ़ काफ़ी छिपाकर रखी थी। मिहिका की इवेंट मैनेजमेंट और डेकोर कम्पनी है, जिसका नाम डियू ड्रॉप डिज़ाइन स्टूडियो है। मिहीका ने इंटीरियर डिज़ाइन में मुंबई से डिप्लोमा किया है, जबकि लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिज़ाइन में एमए किया है। मिहीका बॉलीवुड में सोनम कपूर की अच्छी दोस्त हैं और उनकी शादी में भी मौजूद रही थीं।
🕔 एजेंसी

04-08-2020-नई दिल्ली  बाहुबली सीरीज़ के भल्लाल देव यानि राणा दग्गूबटी 8 अगस्त को मिहिका बजाज के साथ सात फेरे लेंगे। राणा ने मई में मिहिका के लिए अपने प्यार का एलान सोशल मीडिया के ज़रिए...

Read Full Article
भारत का एक ऐसा किला जहां हज़ारों लोग रहते हैं बिना रेंट के

भारत का एक ऐसा किला जहां हज़ारों लोग रहते हैं बिना रेंट के875

👤25-07-2020-दिल्ली । राजस्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। हर साल हजारों की संख्या में विदेशी सैलानी यंहा घूमने आते हैं। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल अधिक संख्या में सैलानी नहीं आ रहे हैं। इस राज्य में कई ऐसे शहर हैं जो अपनी विरासत के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। इनमें एक शहर जैसलमेर है। यह शहर राजस्थान के रेगिस्तान थार में बसा हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि द्वापर युग में महाभारत युद्ध के बाद बड़ी संख्या में यादव यहां आकर बस गये। इस शहर की स्थापना 12 वीं शताब्दी में यदुवंशीयों द्वारा की गई थी। जबकि जैसलमेर किले की स्थापना राजा रावल जैसल द्वारा 1156 में की गई है। यह शहर सुंदर हवेलियां, जैन मंदिरों और किले के लिए विश्व विख्यात है। इस वजह से जैसलमेर का नाम यूनेस्को में दर्ज है। इसे ज़िंदा किला के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि दुनियाभर की कई सुंदर हवेलियां को होटल में बदल दिया गया है, लेकिन जैसलमेर का किला आज भी अपने पुरातन रूप में मौजूद है। इस किले के अंदर वर्तमान समय में 4 हजार से अधिक लोग रहते हैं जो पर्यटन के माध्यम से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। जबकि किले में 1 हजार से अधिक लोग मुफ्त में रहते हैं। उन्हें रहने के लिए रेंट नहीं देना पड़ रहा है। यह जान आप हैरान हो गए होंगे, लेकिन बात सच्ची है। इतिहासकारों की मानें तो राजा रावल जैसल सेवादारों की सेवा से बहुत प्रसन्न हुए थे। इसके बाद उन्होंने सेवादारों को 1500 फीट लंबा किला देने का फैसला किया। उस समय से अब तक सेवादारों के वंशज जैसलमेर किले में मुफ्त में रहते हैं। अगर बात करें किले की तो यह 16,062 वर्ग मील में फैला है। जबकि 99 बुर्ज अर्थात गढ़ हैं और जो 250 फिट लंबा है। किले की दीवार पीले बलुआ पत्थरों से बनी है और छत तकरीबन 3 फ़ीट कीचड़ से ढ़का है। इससे गर्मी के दिनों में राहत मिलती है। इस किले में जालीदार खिड़कियां हैं, जिनसे हवा किले के अंदर आती है।
🕔 एजेंसी

25-07-2020-दिल्ली । राजस्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। हर साल हजारों की संख्या में विदेशी सैलानी यंहा घूमने आते हैं। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल अधिक संख्या...

Read Full Article
दौड़ प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्ची ने दिखाया अपनी प्रतिभा का हूनर, वीडियो देख लोग दे रहे हैं शाबाशी

दौड़ प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्ची ने दिखाया अपनी प्रतिभा का हूनर, वीडियो देख लोग दे रहे हैं शाबाशी672

👤25-07-2020-दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप पहले भावुक हो उठेंगे। इसके बाद आप बच्ची को जरूर शाबाशी देंगे, क्योंकि बच्ची ने अदम्य साहस का परिचय दिया है जो कि प्रशंसनीय है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि किसी मैदान पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को आत्मनिर्भर और प्रशिक्षित करना है। इस दौरान कोच, मेंटर और स्टाफ सभी बच्चियों के हौसले को बुलंद करने में जुटे हैं।\r\nइस दौड़ प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें एक दिव्यांग बच्ची भी भाग ले रही है। बड़े से मैदान पर सारी व्यवस्था की गई है। लोग इस दौड़ को देखने के लिए भी आए हैं। प्रतिभागी बीच मैदान पर अपनी जगह पर खड़ी हैं और रेफरी की सिटी के इंतज़ार में हैं। तभी रेफरी सिटी बजाकर बच्चियों को दौड़ने की अनुमति देता है। इसके बाद सारे प्रतिभागी अपने लक्ष्य की ओर तेज गति से बढ़ जाते हैं।\r\nइस दौरान दिव्यांग बच्ची भी वैशाखी के सहारे बीच मैदान पर दौड़ने लगती है। यह देख लोग ताली बजाकर उस बच्ची का हौसला अफजाई  करते हैं। बच्ची अपनी एक टांग पर दौड़ती है और न हार मानती है और न ही थकती है। जब वह मंजिल पर पहुंचती है तो लोग खड़े हो जाते हैं और ताली बजाकर उस बच्ची के जज्बे को सम्मान देते हैं।\r\nवीडियो को Momentos Virales ने शेयर किया है\r\nइस वीडियो को  Momentos Virales ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकाउंट से शेयर किया है।  इस वीडियो को अब तक 11 लाख लोग देख चुके हैं। वहीं, इस वीडियो को 8 हजार लोगों ने लाइक और लगभग डेढ़ हजार लोगों ने रीट्वीट किया है। जबकि कुछ लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं, जिनमें उन्होंने दिव्यांग बच्ची की जमकर तारीफ की है।
🕔 एजेंसी

25-07-2020-दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप पहले भावुक हो उठेंगे। इसके बाद आप बच्ची को जरूर शाबाशी देंगे, क्योंकि बच्ची ने अदम्य साहस का परिचय दिया है जो...

Read Full Article
स्टाइल और कम्फर्ट दोनों ही मामलों में बेस्ट शॉर्ट्स की शॉपिंग के दौरान काम आएंगे ये टिप्स

स्टाइल और कम्फर्ट दोनों ही मामलों में बेस्ट शॉर्ट्स की शॉपिंग के दौरान काम आएंगे ये टिप्स331

👤24-07-2020-\r\nगर्मी के साथ ही मानसून भी अपने पूरे खुमार पर हैं। ऐसे में हर किसी की चाहत एक ऐसे आउटफिट की होती है, जो स्टाइलिश होने के साथ कंफर्टेबल भी हो। जिसमें शॉर्ट्स एकदम फिट है। तो इसे खरीदते वक्त कुछ बातों का रखें खास ध्यान फिर चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन।\r\n1. लेंथ देखें\r\nशॉर्ट्स खरीदने से पहले उसकी लंबाई जरूर देख लें। हाइट ज़्यादा हो तो घुटनों तक की लंबाई वाले शॉर्ट्स चुनने चाहिए।2. हाइट पर दें ध्यान\r\nहाइट कम हो तो घुटनों से 3-5 इंच ऊपर तक की लंबाई वाले शॉर्ट्स पहनने चाहिए।\r\n3. लूज के बजाय स्लिम-फिट शॉर्ट्स\r\nस्लिम-फिट शॉर्ट्स अच्छा लुक देते हैं।\r\n4. चुनें सही रंग\r\nशॉर्ट्स का कलर वर्सटाइल होना चाहिए ताकि इसे ज़्यादा से ज़्यादा टी-शर्ट्स के साथ पेयर किया जा सके। ब्लैक, ग्रे, खाकी और रस्ट जैसे कलर्स अच्छे विकल्प हो सकते हैं।\r\n5. डेनिम शॉर्ट्स\r\nडेनिम हर उम्र के लोगों पर जंचता है। इसे टी-शर्ट या शर्ट के साथ भी पेयर किया जा सकता है।\r\n6. हाई वेस्टेड शॉर्ट्स\r\nहाई वेस्टेड डेनिम शॉर्ट्स गर्मियों के लिए परफेक्ट च्वॉइस बन सकते हैं। इनके साथ क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है।\r\n7. कैजुअल शॉर्ट्स\r\nये हर किसी पर जंचते हैं। इन्हें कॉलर या राउंड नेक टी-शर्ट के साथ पेयर किया जा सकता है।
🕔 एजेंसी

24-07-2020-\r\nगर्मी के साथ ही मानसून भी अपने पूरे खुमार पर हैं। ऐसे में हर किसी की चाहत एक ऐसे आउटफिट की होती है, जो स्टाइलिश होने के साथ कंफर्टेबल भी हो। जिसमें शॉर्ट्स एकदम फिट है। तो...

Read Full Article
कंगना रनोट सुशांत सिंह राजपूत मामले में दर्ज करना चाहती हैं बयान, पुलिस से नहीं मिला समन

कंगना रनोट सुशांत सिंह राजपूत मामले में दर्ज करना चाहती हैं बयान, पुलिस से नहीं मिला समन488

👤22-07-2020-नई दिल्ली l फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट की ट्विटर टीम ने हाल ही में खुलासा किया कि कंगना को अभी तक मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में बयान देने के लिए नहीं बुलाया हैंl मुंबई पुलिस अभी भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस पहले ही कई कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और फिल्म पत्रकारों के बयान दर्ज कर चुकी है। हाल ही में अभिनेता कंगना रनोट की ट्विटर टीम ने खुलासा किया कि वह अपना आधिकारिक बयान देने को तैयार थीं, लेकिन उन्हें औपचारिक समन नहीं मिला था। ट्विटर पर टीम कंगना रनोट ने खुलासा किया कि उन्हें अभी तक मुंबई पुलिस से औपचारिक समन नहीं मिला है। ट्वीट से पता चला कि कंगना रनोट की बहन रंगोली पिछले दो हफ्तों से पुलिस से \'कैजुअल कॉल\' कर रही थीं। ट्वीट में पुलिस के साथ हुई रंगोली की बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में पुलिस अधिकारी ने रंगोली को बताया कि मुंबई में हर दिन जांच चल रही थी। हालांकि मुंबई पुलिस रंगोली के कॉल का जवाब नहीं दे रही थी।  रंगोली ने पुलिस को एक लंबा संदेश भेजा, जहां उन्होंने खुलासा किया कि कंगना रनोट सुशांत सिंह राजपूत के मामले में मदद करना चाहती थी। रंगोली ने पुलिस से कंगना रनोट को औपचारिक समन भेजने के लिए कहा ताकि वह अपना बयान दर्ज कर सके। रंगोली ने कंगना रनोट के वकील इशकरण भंडारी का भी संपर्क नंबर शेयर किया। इसके अलावा रंगोली ने जोर देकर कहा कि पुलिस हमेशा उनकी कानूनी टीम को पूछताछ के लिए बुला सकती है। रंगोली ने यह भी उल्लेख किया कि कंगना रनोट सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय चाहती हैं और हर तरह से सहयोग करने को तैयार हैं।
🕔 एजेंसी

22-07-2020-नई दिल्ली l फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट की ट्विटर टीम ने हाल ही में खुलासा किया कि कंगना को अभी तक मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में बयान देने के लिए नहीं बुलाया...

Read Full Article
कब होगा दूसरा टेस्ट और अब कैसी है तबीयत?

कब होगा दूसरा टेस्ट और अब कैसी है तबीयत?231

👤19-07-2020-नई दिल्ली । बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन समेत अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन अभी मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। जया बच्चन के अलावा पूरा परिवार कोविड-19 से संक्रमित है और चारों को हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बताया जा रहा है कि बच्चन परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत में अब सुधार हो रहा है। बता दें कि पहले अमिताभ और अभिषेक को अस्पताल में रखा गया था, लेकिन बाद में ऐश्वर्या और आराध्या को भी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। इंडिया टीवी की रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय की सीटी स्कैन रिपोर्ट में सबठीक है और उनके फीवर और गले में हुए इंफेक्शन में भी सुधार है। उनकी बेटी आराध्या बिल्कुल ठीक है और उन्हें अब फीवर भी नहीं हैं। हालांकि, डॉक्टर्स ने परिवार के सभी सदस्यों को लगातार चेक कर रहे हैं और वो बीएमसी से भी संपर्क हैं और उन्हें हेल्थ अपडेट दे रहे हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्चन परिवार का दूसरा कोरोना वायरस टेस्ट दोबारा किया जाना है। दूसरे टेस्ट के रिपोर्ट्स के आधार पर ही कोई फैसला लिया जाएगा। रिपोर्ट्स के आधार पर डॉक्टर अंसारी, डॉक्टर ब्रेव और उनकी टीम बच्चन परिवार के सदस्यों को डिस्चार्ज करने को लेकर कोई फैसला लेगी और देखेगी कि आखिर आगे कैसे इलाज किया जाना है। पीटीआई को अस्पताल सूत्रों ने बताया है कि बच्चन परिवार ठीक है और उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहे है। उन्होंने बताया, \'अभी वो आइसोलेश वार्ड में हैं और अभिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दो-तीन दिन अस्पताल में रहेंगे। ऐश्वर्या को खांसी थी, जो अब ठीक है। ऐश्वर्या और आराध्या को कुछ दिन अस्पताल में रखा जा सकता है।\' 
🕔 एजेंसी

19-07-2020-नई दिल्ली । बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन समेत अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन अभी मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। जया बच्चन के अलावा पूरा परिवार कोविड-19 से...

Read Full Article
महेश भट्ट और करण जोहर के खिलाफ पुलिस में दर्ज हो शिकायतें: कंगना रनोट

महेश भट्ट और करण जोहर के खिलाफ पुलिस में दर्ज हो शिकायतें: कंगना रनोट299

👤19-07-2020-नई दिल्ली l हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना रनोट ने सुशांत के दुखद निधन के बारे में बोलते हुए बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स के बाहरी लोगों के प्रति उनके रवैये के बारे में बहुत सारे बदसूरत सच उजागर किए है। वह सुशांत सिंह राजपूत से मिलने वाले समर्थन के बारे में बात करने के लिए आगे आई। उन्होंने साक्षात्कार में कहा, \'वह यह देखकर डर गया होगा कि मुझे IIFA लंदन में कैसे अपमानित किया गया था।\' बॉलीवुड का भाई-भतीजावाद रैकेट अब जनता के सामने आ चुका है। उनके पुरस्कार समारोह एक दूसरे की पीठ थपथपाने के लिए किया जाने वाला बड़ा घोटाला है। कंगना ने बिना किसी आधार के नामांकन और चयन के बारे में चर्चा की। उन्होंने स्वीकार किया कि \'हैप्पी न्यू ईयर\' के लिए अवार्ड्स मिलने पर दीपिका ने स्वीकार नहीं करने की समझ रखी थीं और उन्होंने स्वीकार किया कि क्वीन का प्रदर्शन बेहतर था, लेकिन आलिया के पास गली बॉय में  10 मिनट की मुख्य भूमिका के लिए मेन लीड पुरस्कार स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं आई। एक उत्साहपूर्ण चर्चा में कंगना ने दावा किया कि महेश भट्ट कभी उनके गुरु नहीं रहे और इसके बजाय अनुराग बसु ने उन्हें ढूंढा। उन्होंने इस बारे में बात की कि उनकी फिल्मों की पसंद हमेशा पटकथा के आधार पर होती है और कहा, \'अगर मुझे पैसा और प्रसिद्धि चाहिए होती तो मैं सलमान और आमिर के साथ काम करती। ऐसा करके मैं दोस्तों से ज्यादा दुश्मन बना रही हूं।\' कुछ साल पहले कंगना के खिलाफ शुरू की लड़ाई में एक व्यक्ति और एक महिला के रूप में उन्हें अपमानित किया गया था। उन कठिन समयों के बारे में बात करते हुए उन्हें कहा, \'मुझे डर था कि शुरू में बजेन्द्र ने मुझे चुडैल, एक सेक्स एडिक्ट और एक ड्रग एडिक्ट कहा, मुझे आर्थिक रूप से और किसी भी काम को करने के लिए काटने की कोशिश की गई।\'  स्वरा और तापसी जैसे एक्ट्रेस को भी उन्होंने ट्रोल किया कि किस तरह उन्होंने भाई-भतीजावाद का बचाव किया और लगातार लोगों को मक्खन लगा रही है लेकिन अभी भी बड़े ऑफर नहीं मिले हैं। जबकि सुशांत की बदहाली इन बॉलीवुड बिगविग माफियाओं की वजह से हुई, जिन्होंने उन्हें दबा दिया क्योंकि उनका स्वाभिमान था और वे उनके पीछे नहीं भाग रहे थे। फिल्म \'ड्राइव\' ने उनके करियर को नीचे खींच दिया और उनके करियर को नष्ट कर दिया और मैं यह मानने से इनकार करती हूं कि करण जौहर के पास फिल्म ड्राइव को रिलीज करने की कोई क्षमता नहीं थी।
🕔 एजेंसी

19-07-2020-नई दिल्ली l हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना रनोट ने सुशांत के दुखद निधन के बारे में बोलते हुए बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स के बाहरी लोगों के प्रति उनके रवैये के बारे में बहुत सारे...

Read Full Article
Kriti Sanon की बहन नूपुर सेनन ने किया पापा के साथ जबरदस्त डांस

Kriti Sanon की बहन नूपुर सेनन ने किया पापा के साथ जबरदस्त डांस3

👤14-07-2020-नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन एक्ट्रेस और सिंगर नूपुर सेनन का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने पिता के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त छाया हुआ है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह नूपुर अपने पिता के साथ डांस कर खुश हो रही हैं। वहीं उनके पिता भी बड़े प्यार से बेटी के साथ उसके हर स्टेप को फॉलो कर रहे हैं। पिता-पुत्री की जोड़ी एक साथ कितनी जम रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नूपुर सेनन अपने डैडी के हाथों को पकड़ कर कदमों को बीट्स और संगीत से मिलाकर बड़े प्यार से डांस कर रही हैं। दोनों राज कपूर और नरगिस के फेमस गाने \'प्यार हुआ इकरार हुआ है प्यार से फिर से फिर क्योें डरता है दिल...\' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।  इस वीडियो को नूपुर सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही नुपूर ने कैप्शन में लिखा, \'यह वीडियो उन्हें काफी खुश करता है। एक तरफ उनके पूज्य पापा हैं, जिन्हें स्पष्ट रूप से डांस करना पसंद है और दूसरी तरफ, वह छोटी लड़की है जो की उनके  बचपन के हीरो के साथ डांस कर रही है। उनके पिता उनके लिए किसी नायक ये कम नहीं हैं क्योंकि वह हमेशा उनकी देखभाल करते हैं, उन्हें प्यार करते हैं और जीवन में हर छोटी मोटी बातों के लिये उनके साथ होते है।\' बता दें कि, पिछली बार नूपुर एक्टर अक्षय कुमार के साथ ​\'फिलहाल\' सॉन्ग में नजर आईं थीं। इस गाने ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। बता दें कि \'फिलहाल\' में इस मेलोडी का अनप्लग वर्जन खुद नूपुर ने गाया था। वहीं अब उनकी मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट \'फिलहाल 2\' है, जो नूपुर और अक्षय कुमार के चार्टबस्टर \'फिलहाल सॉन्ग\' की ही अगली कड़ी है।  
🕔 एजेंसी

14-07-2020-नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन एक्ट्रेस और सिंगर नूपुर सेनन का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने पिता के साथ डांस करती नजर आ रही...

Read Full Article
4 महीने बाद सफर पर निकलीं मौनी रॉय, आबु धाबी को किया ‘टाटा’

4 महीने बाद सफर पर निकलीं मौनी रॉय, आबु धाबी को किया ‘टाटा’925

👤13-07-2020-नई दिल्ली। करीब चार महीने से अपने-अपने घरों में कैद सेलेब्स अब दोबारा अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं। एक्ट्रेस मौनी रॉय पिछले करीब चार महीने से आबु धाबी में फंसी हुई थीं, लेकिन फाइनली अब मौनी भी अब अपने काम पर निकल गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फ्लाइट में नज़र आ रही हैं। वीडियो में मौनी अपने फैंस को हाय करती दिख रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने हाथों में ग्लव्स पहन रखे हैं, चेर पर मास्क और शील्ड दोनों लगा रखी है। मौनी को देखकर ये साफ नज़र आ रहा रहा है कि वो पूरी सावधानी के साथ ट्रेवल कर रही हैं। मौनी ने अपने वीडियो में ये तो नहीं लिखा है कि वो कहां ट्रेवल कर रही हैं। पर स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक मौने आबु धाबी से लंदन के सफर पर निकली हैं। भारत आने को बेकरार मौनी : दरअसल, लॉकडाउन से पहले मौनी आबु धाबी घूमने गई थीं। लेकिन तभी भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन लागू हो गया और मौनी वहीं फंसी रह गईं। फिलहाल भारत में अंतरर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स पर बैन है इसलिए मौनी भारत नहीं लौट पाई हैं पर वो भारत आने के लिए बेकरार हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मौनी ने कहा था, \'मैं यहां अपने दोस्त की कंपनी में काफी एंजॉय कर रही हूं। जिसके साथ मैं बड़ी हुई हूं। हालांकि मुझे मेरी मां और भाई की याद आ रही है, जो कूच बिहार में हैं। मैं भारत वापस आने के लिए मर रही हूं, लेकिन मैंने अभी तक रिटर्न आने की तारीख फाइनल नहीं की है’।
🕔tanveer ahmad

13-07-2020-नई दिल्ली। करीब चार महीने से अपने-अपने घरों में कैद सेलेब्स अब दोबारा अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं। एक्ट्रेस मौनी रॉय पिछले करीब चार महीने से आबु धाबी में फंसी हुई थीं, लेकिन...

Read Full Article
कब और कैसे ‘जलसा’ में घुसा कोरोना वायरस? लग रहे ये अनुमान

कब और कैसे ‘जलसा’ में घुसा कोरोना वायरस? लग रहे ये अनुमान78

👤13-07-2020- \r\nनई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का लगभग पूरा परिवार इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में है। सबसे पहले अमिताभ बच्चन और फिर अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई। दोनों ने ही ख़ुद ट्वीट कर के बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके बाद जया बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें जया बच्चन की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई दुर्भाग्यवश आराध्या और ऐश्वर्या राय कोरोना पॉजिटिव निकले। अमिताभ और अभिषेक मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं जब्कि ऐश्वर्या और आराध्या का इलाज पर घर पर चल रहा है। बच्चन परिवार पर आई इस मुसीबत से निकलने के लिए देशभर में दुआएं की जा रही हैं। लोग पूजा, हवन कर रहे हैं जिससे बिग बी का परिवार जल्दी स्वस्थ हो जाए। लेकिन इन सबके बीच ये सवाल भी उठ रहा है कि आखिर बच्चन परिवार के घर में रहने के बावजूद परिवार को कोरोना हुआ कैसे? खबरों की मानें तो ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिषेक बच्चन के जरिए कोरोना वायरस का ‘जलसा’ में प्रवेश हुआ है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने इन दिनों शूटिंग की इजाज़त तो दे दी है लेकिन बुजुर्ग अभिनेताओं को शूटिंग करने की परमिशन नहीं मिली है। इसलिए बिग बी तो घर पर हैं, यहां तक की केबीसी के लिए शूटिंग भी फिलहाल बिग बी ने घर से ही की है। लेकिन इन दिनों अभिषेक बच्चन का काम के सिलसिले में बाहर आना जा रहा है। अभिषेक हाल में अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ ‘ब्रीदः इन टू द शैडो’ में नज़र आए थे। खबरों की मानें तो कुछ दिन पहले अभिषेक सीरीज़ की डबिंग के लिए डबिंग स्टूडियो गए थे। माना जा रहा है कि अभिषेक वहीं कोरोना शिकार हुए होंगे। इसके बाद घर के बाकी लोग इसका शिकार हो गए।
🕔 एजेंसी

13-07-2020- \r\nनई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का लगभग पूरा परिवार इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में है। सबसे पहले अमिताभ बच्चन और फिर अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article