Back to homepage

Latest News

183 शिकायतें प्राप्त 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण

183 शिकायतें प्राप्त 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण 616

👤21-12-2024-
उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु तहसील सफीपुर, उन्नाव में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मा0 विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर व मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं।   संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सफीपुर, उन्नाव में सीडीओ द्वारा राजस्व विभाग की 90, पुलिस विभाग की 16, विकास विभाग की 18, विद्युत विभाग की 26, पूर्ति विभाग की 9 सहित अन्य विभागों की 24 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 183 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
     इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते समय विशेष सावधानी बरतें। 
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण कैम्प, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग कैंम्प एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कैम्प लगाकर जनसमुदाय को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
      सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण अजीत कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, परियोजना निदेशक तेजवंत सिह, परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह, सहायक श्रमायुक्त एस0एन0 नागेश, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय, तहसीलदार सफीपुर राम शंकर, क्षेत्राधिकारी सफीपुर माया राय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

🕔लखनऊ का अभिमान

21-12-2024-

उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु तहसील सफीपुर, उन्नाव में आयोजित जिला स्तरीय...

Read Full Article
राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने किया न्यू क्राफ्ट सिल्क इंडिया प्रदर्शनी-2024 का शुभारंभ

राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने किया न्यू क्राफ्ट सिल्क इंडिया प्रदर्शनी-2024 का शुभारंभ844

👤21-12-2024-
लखनऊ : पूरे भारत से मास्टर 100 बुनकरों द्धारा बनाए गए एथनिक और पारंपरिक सिल्क, कॉटन हैंडलूम उत्पादों का एक भव्य शो का आज कैसरबाग बारादरी में उद्घाटन राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने किया तत्पश्चात राज्यमंत्री को बुके देकर अयोजक मानस आचार्या ने स्वागत किया इस मौके पर जावेद मक़सूद मौजूद रहे 
 कैसरबाग बारादरी में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते  माननीय राज्य मंत्री ने कहा यह एक सराहनीय प्रयास है कि एक ही छत के नीचे प्रदेश के विभिन्न राज्यो के उत्पाद लखनऊ वासियों को किफायती दामों में उपलब्ध होते है समय-समय पर ऐसे आयोजनों को लेकर आने वाले प्रदर्शनी के आयोजक मानस आचार्या को बधाई भी दी । इस प्रदर्शनी मी विभिन्न राज्यो से आये बुनकरों से उत्पाद के बारे में जानकारी ली प्रदर्शनी में आये उत्पाद अपने आप मे अलग पहचान रखते है। जिसमे कि सिल्क साड़ी I सूट I ड्रेस मटीरियल I स्टोल | दुपट्टे कुर्ती I शुद्ध और संभावित सिल्क |  टसर सिल्क I शांतिपुर सिल्क। उड़ीसा संभलपुरी इक्कत सिल्क साड़ी, बिहार: ओरेग्निक टसर सिल्क साड़ियाँ, सूट और स्टोल, असम: मुगा और एरी सिल्क साड़ियाँ, कर्नाटक: क्रेप सिल्क, जॉर्जेट सिल्क, अरीनी सिल्क और मुद्रित साड़ियाँ, तमिलनाडु: कांजीवरम सिल्क साड़ियाँ और डिजाइनर फैंसी साड़ियाँ , आंध्र प्रदेश धर्मावरा, उप्पादा, गडवाल, मंगलागिरी और पोचमपल्ली साड़ियाँ, उत्तर प्रदेश मुलबारी सिल्क, जामदानी, जामावर सिल्क साड़ियाँ और शिफॉन सिल्क, महाराष्ट्र: डिजाइनर पोशाक सामग्री, छत्तीसगढ़: विशेष कच्ची सिल्क साड़ियाँ, कोसा सिल्क, टसर सूट और दुपट्टा, मध्य प्रदेश: महेश्वरी, चंदेरी सिल्क साड़ियाँ और सूट, पश्चिम बंगाल: बालूचरी, ढाका मसली,  गिचा साड़ियाँ, बुटीक साड़ियाँ, कांथा साड़ियाँ, ज़ोरदोशी, जम्मू और कश्मीर: चिनॉन सिल्क, टैडी सिल्क प्रिंटेड साड़ियाँ, पश्मीना शॉल और सूट, राजस्थान: कोटा सिल्क, हैंड ब्लॉक प्रिंट ड्रेस और साड़ियाँ, पंजाब: फुलकारी ड्रेस और भी बहुत कुछ राज्यमंत्री दानिश आजाद आंसारी ने सभी आर्टीजन्स व प्रदेश वासियों को क्रिसमस व नव वर्ष की बधाई दी। विशेष में इस प्रदर्शनी का आकर्षण रही भदोही की कालीन ।।

🕔tanveer ahmad

21-12-2024-

लखनऊ : पूरे भारत से मास्टर 100 बुनकरों द्धारा बनाए गए एथनिक और पारंपरिक सिल्क, कॉटन हैंडलूम उत्पादों का एक भव्य शो का आज कैसरबाग बारादरी में उद्घाटन राज्यमंत्री दानिश...

Read Full Article
चित्रकूट से सैकड़ों संतधर्माचार्य और स्थानीय रामभक्त पदयात्रा कर के पहुचे अयोध्या धाम

चित्रकूट से सैकड़ों संतधर्माचार्य और स्थानीय रामभक्त पदयात्रा कर के पहुचे अयोध्या धाम167

👤19-12-2024-

अयोध्या चित्रकूट से सैकड़ों संतधर्माचार्य और स्थानीय रामभक्त पदयात्रा करते देर शांयकाल पहुचे अयोध्या धाम के कारसेवकपुरम्। चित्रकूट बांदा संकटमोचन मंदिर में विगत छ: दिसंबर दो हजार नौ में अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने के लिये  श्रीराम नाम संकीर्तन मंडल बांदा के संयोजक भोले बाबा के संयोजन में प्रारंभ हुआ था जो गुरुवार को सैकड़ो भक्तों के साथ अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उमेशचंद्र पोरवाल,शरद शर्मा, अभिषेक ,रजनीश कुमार, प्रदीप"गुलशन" आदि ने  कारसेवकपुरम् में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। संकीर्तन यात्रा में महंत कृष्णनंद भूरीवाले बाबा  पंजाब,कामता सिंह, अवधेश वाजपेयी, कल्लू विश्वकर्मा,गयाशरण, सहित सैकड़ भक्त समलित थे।श्रीरामनाम संकीर्तन मंडली और पद यात्रा के संयोजक भोलेबाबा ने बताया कि नाम संकीर्तन परिवार ने  6 दिसंबर 2009 को संकट मोचनहनुमान मंदिर चित्रकूट में रामलला के अनंय भक्त हनुमानजी को साक्षी मानकर    कीर्तन बैठाया था ताकि राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हों और सारी बाधाएं दूर हों जाय,देश के अनेक भक्तों और संतों ने इस पवित्र लक्ष्य और संकल्प की सिद्धि हेतु अपने प्राणोत्सर्ग तक कर दिये तब जाकर हमारे प्रभु अपने मूल स्थान पर विराजमान हुये हैं। हम सभी भक्त भी उसी संकल्प के अनुगामी हैं। लगातार पंद्रह वर्षों तक अनवरत चले अखंड संकीर्तन की पूर्णाहुति आज हुई है। उन्हों ने बताया विगत पंद्रह दिन पूर्व छः दिसम्बर को हम चित्रकूट धाम सें नंगेपाव नगर भम्रण करते हुए अयोध्या धाम के लिये प्रस्थान किया था,मार्ग विभिन्न पड़ावों पर रूकते हुये आज पहुंचे हैं।
प्रातःसरयू स्नान करके रामलला का दर्शन करने के साथ यात्रा संपन्न हो जायेगी।
 महंत कृष्णनंद दास भूरी वाले बाबा ने कहा यह देश सनातन परंपराओं को मानने वाला है,धार्मिक अनुष्ठान से संकल्प की सिद्धि होती है। श्रीराम जन्मभूमि की मुक्ति भी अनुष्ठान और त्याग तपश्या से निर्मित हो रही है। कलयुग में नामसंकीर्तन से मनुष्य भवसागर से पार उतर जाता है साथ ही उसे पवित्र लक्ष्य भी प्राप्त होते हैं। यंहा तो हनुमानजी जी को को रामनाम संकीर्तन सुनाकर भगवान राम लला के मंदिर में आने वाली बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना की गयी है।जिसे हनुमानजी ने सुना और बाधाओं को दूर कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रसस्त किया।

🕔tanveer ahmad

19-12-2024-


अयोध्या चित्रकूट से सैकड़ों संतधर्माचार्य और स्थानीय रामभक्त पदयात्रा करते देर शांयकाल पहुचे अयोध्या धाम के कारसेवकपुरम्। चित्रकूट बांदा संकटमोचन मंदिर में...

Read Full Article
विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आव्हान पर ककोरी क्रांति  के अमर शहीदों के बलिदान दिवस पर शहीदो को श्रद्धा सुमन अर्पित किया

विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आव्हान पर ककोरी क्रांति के अमर शहीदों के बलिदान दिवस पर शहीदो को श्रद्धा सुमन अर्पित किया809

👤19-12-2024-

अयोध्या। विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आव्हान पर ककोरी क्रांति  के अमर शहीदों के बलिदान दिवस पर शहीदों के सपनों का भारत बनाओ , बिजली का निजीकरण हटाओ,पूरे देश के बिजली कर्मचारी,अभियंता मना रहें हैं। इसके परिपेक्ष्य में अयोध्या क्षेत्र अयोध्या के सभी बिजली कर्मचारी व अभियंता एकजुट होकर मुख्य अभियंता वितरण के कार्यालय प्रांगण हाइडिल कॉलोनी अयोध्या में पुरे जोश के साथ मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारी, अभियंता व निविदा/संविदा एवं मीटर रीडर कर्मचारी सम्मिलित हुए सभा को संबोधित करते हुए विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति अयोध्या के संयोजक  रधुवंश मिश्रा ने कहा कि आज ककोरी क्रांति के अमर शहीदों के बलिदान दिवस पर हम सभी कर्मचारी संकल्प लेते हैं कि बिजली निगमों का निजीकरण किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी हम सभी तैयार है। सभा को संबोधित इ0 सुर्य प्रताप सिंह , इ0 आदित्य कुमार इ0 प्रदीप वर्मा,इ0 मनोज कुमार मौर्य,इ0 मनोज यादव,मुनीर आब्दी, विजय प्रताप सिंह, जयगोविंद सिंह उर्फ बबलू सिंह,के एन सिंह सत्येंद्र पांडे राम सिंह यादव संतोष कुमार, विनोद श्रीवास्तव,व सुशील मौर्य आदि नेताओं ने संबोधित किया। सभी नेताओं ने अमर शहीदों को श्रद्धां सुमन अर्पित किया।

🕔 आजम खान

19-12-2024-


अयोध्या। विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आव्हान पर ककोरी क्रांति  के अमर शहीदों के बलिदान दिवस पर शहीदों के सपनों का भारत बनाओ , बिजली का...

Read Full Article
समाजवादी मजदूर सभा जिला एवं महानगर कमेटी के तत्वाधान में शहीद अशफाक उल्ला खाँ कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

समाजवादी मजदूर सभा जिला एवं महानगर कमेटी के तत्वाधान में शहीद अशफाक उल्ला खाँ कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी671

👤19-12-2024-

अयोध्या। समाजवादी मजदूर सभा जिला एवं महानगर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में शहीद अशफाक उल्ला खाँ के बलिदान दिवस पर पुष्पराज चौराहा पर इकट्ठा होकर जुलूस निकाल कर जेल परिसर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजली अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कैलाश कोरी तथा संचालन वीरेन्द्र तिवारी ने किया। सभी साथीगण गगन भेदी नारा लगाते हुए जेल परिसर पहुँच कर गोष्ठी के रूप में तब्दील हो गयी जहाँ पर गोष्ठी को सपा के पूर्व पार्षद कमलेश सोलंकी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम अपने महान वीर सपूत को याद कर रहे जिन्होंने हमे अंग्रेजों से आज़ादी दिलायी। 
प्रदेश सचिव अखिलेश चतुर्वेदी ने विस्तृत से काकोरी के अमर शहीदों के बारे में विचार प्रस्तुत किया। आज हमें पुनः लामबन्द होकर अपने देश व जनता के लिए पुनः एक बार फिर भाईचारा कायम रखते हुए अपने शहीदों के सपनों का साकार करना होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष मजदूर सभा राजकपूर, महासचिव आर.टी. यादव, जिला उपाध्यक्ष महेश सोनकर, अमरजीत पासवान, जंगबहादुर वर्मा, कृष्ण कुमार तिवारी, उमाकान्त पाण्डेय, राधेश्याम वर्मा, शिवचन्द्र, सियाराम, पंचम, लकी, राकेश, विश्वनाथ कोरी, सौरभ सिंह एड., संतोष कोरी, रविकान्त, सुरेन्द्र तिवारी, राजू गुप्ता, आशीष कोरी, राजू मौर्या, रामबुझावन, वीरेन्द्र चौधरी सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।

🕔आजम खान

19-12-2024-


अयोध्या। समाजवादी मजदूर सभा जिला एवं महानगर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में शहीद अशफाक उल्ला खाँ के बलिदान दिवस पर पुष्पराज चौराहा पर इकट्ठा होकर जुलूस निकाल...

Read Full Article
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह की  संवासिनियों  को  कम्बल वितरित किए गए

राजकीय सम्प्रेक्षण गृह की संवासिनियों को कम्बल वितरित किए गए618

👤19-12-2024-
बाराबंकी। जिला न्यायाधीश पंकज  कुमार सिंह तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कृष्ण चन्द्र सिंह द्वारा रेडक्रॉस  सोसाइटी के तत्वावधान में आवास विकास स्थित  राजकीय सम्प्रेक्षण गृह की संवासिनियों को कम्बल एवं हाइजेनिक किट मास्क तथा   पल्स ऑक्सिमिटर का वितरण किया गया।
इस मौके पर रेडक्रॉस 
के चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह ने   जनपद न्यायाधीश को बुके   देकर  स्वागत  किया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस  के संरक्षक  सदस्य आशीष वर्मा वाइस चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता हुमायूं नईम खां,
चन्द्रशेखर कांडपाल,विद्या   वत्स,अंकुर माथुर, डॉ मंजूलता,शाईस्ता अख्तर ,अजय कुमार मिश्रा रत्नेश कुमार, गुलजार  बानो,आशा सिंह सहित सम्प्रेक्षण  गृह की अधीक्षिका मधु तिवारी  केयर  टेकर दिनेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

19-12-2024-

बाराबंकी। जिला न्यायाधीश पंकज  कुमार सिंह तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कृष्ण चन्द्र सिंह द्वारा रेडक्रॉस  सोसाइटी के तत्वावधान में आवास विकास स्थित ...

Read Full Article
व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान - जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार

व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान - जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार276

👤19-12-2024-

जिला व्यापार बंधु समिति, जिला श्रम बन्धु समिति और जिला स्तरीय उद्योग बन्धु सम्बंधी बैठक आयोजित

बाराबंकी। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला व्यापार बंधु समिति, जिला श्रम बन्धु समिति और जिला स्तरीय उद्योग बन्धु सम्बंधी बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर से लेकर कस्बों तक सभी छोटे-बड़े दुकानदारों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि दुकानदार ग्राहकों को बिल की रसीद भी प्रदान करें।  व्यापारी प्रतिनिधियों ने सुझाव रखा कि शहर के प्रमुख चौराहों छाया, धनोखर आदि पर पब्लिक ट्वायलेट की जरूरत है जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। शहर में मछली व मीट बाजार को उपयुक्त स्थान पर शिप्ट करवाने के निर्देश दिए। वर्मा कोठी से आजाद नगर तक खुले नाले को बंद करने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। शहर में जेनेस्मा स्कूल के सामने स्टेशन रोड पर कुछ दुकानदारों ने अवैध रूप से पक्का निर्माण कर लिया है जिसके लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। व्यापारियों ने बताया कि रात्रि 8 बजे के बाद शहर सहित जिले में सरकारी बसों का आवागमन लगभग बंद हो जाता जिससे आवागमन में दिक्कतें होती है जिलाधिकारी ने इस समस्या का समाधान निकालने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके निदान के लिये सम्बंधित को निर्देशित किया। वहीं जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति सम्बंधी बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से उद्यमियों के आवेदन पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड में अवस्थापना सुविधाओं संबंधी प्रकरण पर गहन समीक्षा की गई। औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड में बैंक स्थापित कराए जाने संबंधी सुविधा केंद्र, विद्युत संबंधी कार्य, सौंदर्यीकरण, नाली निर्माण, अवशेष सड़कों का निर्माण, सीसीटीवी कैमरे और मुख्य प्रवेश द्वार प्रशासनिक भवन में विद्युत कार्य संबंधी प्रकरण पर चर्चा की गई। रामसनेही घाट में प्रस्तावित औद्योगिक कॉरीडोर, अन्य नवीन औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि पुनर्ग्रहण सहित अन्य कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। सूतमिल के भवन के ध्वस्तीकरण हेतु निविदा सम्बंधित कार्य ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इंडस्ट्रियल एरिया माती में सड़क एवं नाला निर्माण पर चर्चा की गई। ग्राम भुहेरा स्थित मेसर्स ग्रीनवीयर लि0 की इकाई के सामने कच्ची नाली के अंदर लगे वृक्षों के कारण पानी नहीं निकल पाता है जिसमें पानी निकासी हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन पर गहन समीक्षा करते हुए सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए। कारखाना अधिनियम के अन्तर्गत जनपद में कारखानों के पंजीकरण की प्रगति के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का समयान्तर्गत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रकरणों को ससमय व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग आशुतोष श्रीवास्तव, फायर ऑफिसर्स पीसी गौतम, आईआईए चेयरमैन अयोध्या मंडल प्रमित सिंह, आईआईए चेयरमैन बाराबंकी राजेश तिवारी, एलडीएम विवेक कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण, व्यापारी और उद्यमीगण उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

19-12-2024-


जिला व्यापार बंधु समिति, जिला श्रम बन्धु समिति और जिला स्तरीय उद्योग बन्धु सम्बंधी बैठक आयोजित

बाराबंकी। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार...

Read Full Article
जिला अधिकारी की अध्यक्षता मे जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित

जिला अधिकारी की अध्यक्षता मे जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित507

👤19-12-2024-
बाराबंकी। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बास्केटबॉल और स्वीमिंग क्लब की अलग-अलग समितियां बना ली जाए। ये समितियां मेंबरशिप के रूप में उपयुक्त धनराशि खिलाड़ियों से जमा कराएंगी और उसी पैसे से खेल की गतिविधियां और प्रशिक्षको के मानदेय की व्यवस्था की जाए। स्टेडियम में शौकिया खेलने वाले या टहलने वाले लोगों के स्टेडियम मेम्बरशिप कम जिम, स्टेडियम मेंबरशिप कम बैडमिंटन, स्टेडियम मेंबरशिप कम बॉक्सिंग इस तरह से कार्ड बनाकर उनसे भी न्यूनतम धनराशि ली जाए। स्टेडियम के मेन गेट से तरणताल होते हुए बैडमिन्टन हॉल तक रोड के किनारे स्ट्रीट लाईट लगाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर धीरेन्द्र कुमार वर्मा सचिव डीओए, मजहर अज़ीज खा सचिव हॉकी, धनंजय शर्मा सचिव बॉक्सिंग संघ और ओम ठाकुर क्रिकेट खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

19-12-2024-

बाराबंकी। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक...

Read Full Article
भाजपा सरकार के विरुद्ध,विरोध प्रदर्शन मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की असमय मृत्यु पर कांग्रेस जनों ने शोक व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि

भाजपा सरकार के विरुद्ध,विरोध प्रदर्शन मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की असमय मृत्यु पर कांग्रेस जनों ने शोक व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि973

👤19-12-2024-
बाराबंकी  - भाजपा सरकार के कुशासन, जंगलराज, महंगाई के खिलाफ और बाबा साहब के संविधान को बचाने की लड़ाई कांग्रेस पार्टी देश भर में लड़ रही हैं। इसी लड़ाई में 18 दिसम्बर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा सरकार की निरंकुश पुलिस ने युवक कांग्रेस के उत्साही कार्यकर्ता प्रभात पाण्डेंय की तथा असम राज्य के गुवाहाटी में कांग्रेस कार्यकर्ता मृदल इस्लाम की अन्याय, जुल्म तथा बर्बरता से जान ले ली। हम कांग्रेस परिवार के साथ भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के लखनऊ एवं असम के कार्यकर्ता की असमय हुई मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके शोकाकुल परिवारजनों के प्रति गहरी शोक संवेदनाऐं व्यक्त करते हैं और सरकार से यह मांग करते हैं कि योगी सरकार मृतक प्रभात पाण्डेंय के परिवार को 1 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें।
उक्त आशय की मांग आज अपने ओबरी आवास पर पूर्व सांसद पी.एल.पुनिया ने सत्याग्रह में पुलिस की बर्बरता से अपनी जान गवां बैठे जनपद गोरखपुर के सहजनवा निवासी प्रभात पाण्डेंय तथा असम राज्य के गुवाहाटी में कांग्रेस कार्यकर्ता मृदल इस्लाम के चित्र पर कांग्रेस परिवार के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात् की।
कांग्रेस सत्याग्रह में अपनी जान गंवा बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता स्व. प्रभात पाण्डेंय तथा मृदल इस्लाम के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, अमरनाथ मिश्रा, अजीत वर्मा, इरफान कुरैशी, के.सी.श्रीवास्तव, अखिलेश वर्मा, रामहरख रावत, सिकंदर अब्बास रिजवी, सियाराम यादव, अजय रावत, आनन्द गौतम, जिया खान, सुशील वर्मा, पवन यादव, संजीव मिश्रा सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

19-12-2024-

बाराबंकी  - भाजपा सरकार के कुशासन, जंगलराज, महंगाई के खिलाफ और बाबा साहब के संविधान को बचाने की लड़ाई कांग्रेस पार्टी देश भर में लड़ रही हैं। इसी लड़ाई में 18 दिसम्बर को...

Read Full Article
नीलगाय से टकराकर बाइक सवार दंपति घायल

नीलगाय से टकराकर बाइक सवार दंपति घायल 539

👤19-12-2024-

मिल्कीपुर (अयोध्या)। थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत खिहारन निवासी छेदीलाल यादव (58) और उनकी पत्नी बृहस्पतिवार को दिन में ढाई बजे नीलगाय से टकराकर घायल हो गए।वह बाइक से अपनी एक रिश्तेदारी में जा रहे थे।तभी रास्ते में हैरिंग्टनगंज-देहली बाजार संपर्क मार्ग पर एक नीलगाय अचानक उनकी बाइक से टकरा गया जिससे बाइक सवार दंपति सड़क पर ही गिर पड़े और घायल हो गए। दुर्घटना में छेदीलाल यादव को काफी गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने दुर्घटना में घायल दंपति को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा है।

🕔tanveer ahmad

19-12-2024-


मिल्कीपुर (अयोध्या)। थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत खिहारन निवासी छेदीलाल यादव (58) और उनकी पत्नी बृहस्पतिवार को दिन में ढाई बजे नीलगाय से टकराकर घायल हो गए।वह बाइक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article