Back to homepage

Latest News

महिला क्रिकेटर के घर कोरोना की दोहरी मार:वेदा कृष्णमूर्ति की बहन का कोरोना से निधन, दो हफ्ते पहले ही मां को खोया था

महिला क्रिकेटर के घर कोरोना की दोहरी मार:वेदा कृष्णमूर्ति की बहन का कोरोना से निधन, दो हफ्ते पहले ही मां को खोया था926

👤06-05-2021-भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति के परिवार पर कोरोना की दोहरी मार पड़ी है। उनकी 45 साल की बहन वत्सला का कोरोना से बुधवार को निधन हो गया। ऑलराउंडर वेदा ने दो हफ्ते पहले ही कोरोना की वजह से अपनी मां चेलुवम्बा देवी को खोया है। मां के निधन की जानकारी उन्होंने 24 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिए दी थी।वेदा ने लिखा था कि मेरी अम्मा के निधन पर लोगों के जो संदेश मिल रहे हैं, उनका सम्मान करती हूं। आप यह इमेजिन कर सकते हैं कि अम्मा के साथ मेरा परिवार सबकुछ गंवा चुका है। अब हम अपनी बहन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मेरा टेस्ट निगेटिव है। जो भी इस स्थिति से गुजर रहे हैं। उनका दर्द मैं समझ सकती हूं और उनके लिए प्रार्थना करती हूं। 
वेदा ने अब तक 48 वनडे और 76 टी-20 खेले
ऑलराउंडर वेदा ने अब तक 48 वनडे में 25.90 की औसत से 829 रन बनाए और 66 विकेट लिए हैं। उन्होंने 76 टी-20 इंटरनेशनल खेले, जिसमें 18.61 की औसत से 875 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 विकेट भी चटकाए हैं।
वेदा ने पिछला मैच मार्च 2020 में वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। मेलबर्न में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से शिकस्त दी थी।भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 4 लाख 12 हजार 373 मामले आए
देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। यहां बुधवार को रिकॉर्ड 4 लाख 12 हजार 373 मामले आए। यह एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों को सबसे बड़ा आंकड़ा है। नए मामलों के साथ मौतों के आंकड़े बढ़ने से लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है।
बीते दिन दुनिया में 14,278 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई। इनमें 3,979 मौतें सिर्फ भारत में ही रिकॉर्ड की गईं। यानी दुनिया में महामारी की वजह से हुई हर चौथी मौत भारत में ही दर्ज की गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में यहां 3 लाख 30 हजार 525 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-05-2021-भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति के परिवार पर कोरोना की दोहरी मार पड़ी है। उनकी 45 साल की बहन वत्सला का कोरोना से बुधवार को निधन हो गया। ऑलराउंडर वेदा ने दो हफ्ते पहले...

Read Full Article
अगले हफ्ते टीम इंडिया का ऐलान संभव

अगले हफ्ते टीम इंडिया का ऐलान संभव690

👤06-05-2021-अगले महीने 18 जून से होने वाले पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगले कुछ दिनों में इंडियन टीम सिलेक्शन कमेटी 22 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक कमेटी ने BCCI को 35 संभावित खिलाड़ियों के नाम सौंप दिए हैं। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के नेतृत्व में अगले हफ्ते WTC फाइनल के लिए टीम का ऐलान किया जा सकता है। यही टीम अगस्त में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज में भी खेलेगी। 
न्यूजीलैंड और टीम इंडिया आमने-सामने होगी
फाइनल में टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी। हालांकि, इसमें कीवी टीम का पलड़ा भारी लग रहा है, क्योंकि उनकी टीम को जून में WTC फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट भी खेलने हैं। इससे उन्हें तैयारियों का भरपूर मौका मिलेगा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन समेत ज्यादातर खिलाड़ी फिलहाल भारत में हैं और वे 10 मई के बाद इंग्लैंड रवाना होंगे।
IPL और कोरोना का फाइनल पर कोई असर नहीं
कोरोना की वजह से हाल ही में कैंसिल हुए IPL के 14वें सीजन का WTC फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा और यह तय समय पर होगा। बढ़ते संक्रमण की वजह से UK ने भारत को रेड लिस्ट कर दिया है। UK जाने वाले लोगों को 10 दिन क्वारैंटाइन भी किया जा रहा है। हालांकि, ICC को पूरा भरोसा है कि इससे फाइनल का कोई लेना देना नहीं है। टीम इंडिया मई के आखिरी हफ्ते में UK के लिए रवाना हो जाएगी।

🕔 एजेंसी

06-05-2021-अगले महीने 18 जून से होने वाले पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगले कुछ दिनों...

Read Full Article
मामा ने पकड़ाई थी हॉकी स्‍ट‍िक, चार साल की कड़ी मेहनत से ओलंपिक तक पहुंचे दानिश

मामा ने पकड़ाई थी हॉकी स्‍ट‍िक, चार साल की कड़ी मेहनत से ओलंपिक तक पहुंचे दानिश841

👤23-12-2020-लखनऊ । तीन साल पहले यानी वर्ष 2017 की बात है। हॉकी इंडिया लीग में रांची के खिलाफ वह मैच मैं कभी नहीं भूल सकता। मैं दबंग मुंबई टीम का हिस्सा था। गोल बचाने के लिए तेजी से आगे बढ़ा लेकिन, लड़खड़ाकर गिर गया। साथी खिलाड़ियों के सहारे जब खड़ा हुआ तो बाएं पैर का पंजा पूरी तरह से मुड़ गया था और मैं दर्द से कराह उठा। स्टेडियम में थोड़ी देर के लिए सन्नाटा छा गया। टीम के कोच मुझे सांत्वना देते हुए बोले, चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, जल्द ठीक हो जाएगा। मैंने भी सोचा कि अक्सर खिलाड़ी चोटिल होते रहते हैं, एक-दो मैच में वापसी कर लूंगा। लेकिन, जब डॉक्टरों ने सीटी स्कैन की रिपोर्ट बताई तो मेरे पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। यह कहना है दो बार देश के लिए ओलंपिक खेल चुके भारतीय हॉकी खिलाड़ी दानिश मुज्तबा का।  वह खुद हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं। सबसे पहले मेरे हाथों में हॉकी मामा ने ही पकड़ाई थी। उनके प्रयास से ही मुझे स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में दाखिला मिला था। 32 वर्षीय दिग्गज हॉकी खिलाड़ी ने कहा, जब वर्ष 2012 लंदन ओलंपिक के लिए मेरा चयन भारतीय टीम में हुआ तो सबसे ज्यादा खुश मामा थे। ओलंपिक खेलकर जब मैं घर वापस आया तो मामा ने मुझसे कहा, आज तुमने मेरा सपना पूरा कर दिया। उनके शब्द सुनकर मेरी आंखे खुशी से छलक उठीं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-12-2020-लखनऊ । तीन साल पहले यानी वर्ष 2017 की बात है। हॉकी इंडिया लीग में रांची के खिलाफ वह मैच मैं कभी नहीं भूल सकता। मैं दबंग मुंबई टीम का हिस्सा था। गोल बचाने के लिए तेजी से आगे बढ़ा...

Read Full Article
क्रिकेट का जुनून देख पिता ने खेत को ही बना दिया था मैदान, लखनऊ की खिलाड़ी ने साझा किए संघर्ष के वो पल

क्रिकेट का जुनून देख पिता ने खेत को ही बना दिया था मैदान, लखनऊ की खिलाड़ी ने साझा किए संघर्ष के वो पल484

👤18-12-2020-लखनऊ।  एक दशक पहले अगर कोई युवती यह कहती कि उसे क्रिकेटर बनना है तो मां-बाप बचपना कहकर टाल देते। साथ ही समझाते कि क्रिकेट लड़कों का खेल है। संघर्ष की कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर रही हैं, उत्तर प्रदेश सीनियर महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और फिरकी गेंदबाज शिल्पी यादव। वह कहती हैं, शुरुआती दिनों में घरवाले अनुमति नहीं दे रहे थे, लेकिन मेरे जुनून और लगन को देख पापा ने गांव के खेत को ही मैदान बना दिया और आज रिजल्ट आप सबके सामने है।दैनिक जागरण से बातचीत में महिला क्रिकेटर ने बताया कि करीब 12 साल पहले मैं परिवार वालों से छुपकर क्रिकेट खेलने जाती थी। लखनऊ के प्यारेपुर गांव की रहने वाली शिल्पी के मुताबिक, उस समय घर के आस-पास कोई खेल का मैदान नहीं था। ऐसे में पापा ने खेत को ही मैदान बना दिया। उन्हें मुझपर भरोसा था। उनकी तरफ से यह मेरे लिए कभी न भूल पाने वाला तोहफा था। शिल्पी के मुताबिक, अगर परिवार आपका इस कदर साथ दे तो कठिन से कठिन लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है। पापा ने वर्ष 2015 में मेरा दाखिला एनआर स्टेडियम में करवा दिया। यहीं से मेरी असली परीक्षा शुरू हुई। 22 वर्षीय फिरकी गेंदबाज ने लखनऊ को स्पोर्ट्स हब बताया। बोलीं, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ द्वारा आयोजित महिला लीग यहां की लड़कियों के लिए बड़ा प्लेटफार्म साबित हो सकती है। लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाडिय़ों को प्रदेश की टीम में मौका मिल सकता है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-12-2020-लखनऊ।  एक दशक पहले अगर कोई युवती यह कहती कि उसे क्रिकेटर बनना है तो मां-बाप बचपना कहकर टाल देते। साथ ही समझाते कि क्रिकेट लड़कों का खेल है। संघर्ष की कुछ ऐसी ही कहानी बयां...

Read Full Article
विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर सात करोड़ फॉलोअर, भारतीयों में हैं नंबर वन

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर सात करोड़ फॉलोअर, भारतीयों में हैं नंबर वन469

👤28-07-2020-नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सात करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय हो गए हैं। वह दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोन मेसी और नेमार के बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस सूची में बास्केटबॉल दिग्गज खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स (6.90 करोड़ फॉलोअर्स) को पीछे छोड़ा है। इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंटस के स्ट्राइकर रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 23.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। दूसरे स्थान पर स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोन के मेसी हैं। उनके 16.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि ब्राजीलियन फुटबॉलर नेमार को 14 करोड़ लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। इसके अलावा कोहली के बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय प्रियंका चोपड़ा हैं। उन्हें 5.5 करोड़ लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करते हैं। कोहली इंस्टग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शीर्ष-10 भारतीयों में इकलौते खिलाड़ी हैं। खिलाडि़यों की लॉकडाउन के दौरान हुई कमाई के मामले में कोहली छठे स्थान पर हैं। शीर्ष पर रोनाल्डो हैं। 31 साल के कोहली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 1000 पोस्ट पूरे किए थे जबकि वह 171 लोगों को फॉलो करते हैं।\r\nआपको बता दें कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर फॉलो किए जाने के मामले में दुनिया के नंबर एक क्रिकेटर हैं। पूरी दुनिया में विराट जितने फॉलोअर्स अन्य किसी क्रिकेटर के नहीं हैं। वहीं भारत के टॉप टेन इंस्टा फॉलोअर्स में भी विराट पहले स्थान पर हैं। विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा हैं जिनके 5.50 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं तीसरे नंबर पर श्रद्धा कपूर हैं जिनके 5.14 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इस मामले में पीएम मोदी फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं जिनके 4.59 करोड़ फॉलोअर्स हैं। \r\nइंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शीर्ष-10 भारतीय\r\nभारतीय, फॉलोअर्स\r\nविराट कोहली, 7 करोड़\r\nप्रियंका चोपड़ा, 5.50 करोड़\r\nश्रद्धा कपूर, 5.14 करोड़\r\nदीपिका पादुकोण, 5.10 करोड़\r\nआलिया भट्ट, 4.80 करोड़\r\nनरेंद्र मोदी, 4.59 करोड़\r\nजैकलीन फर्नांडीस, 4.30 करोड़\r\nअक्षय कुमार, 4.29 करोड़\r\nनेहा कक्कड़, 4.24 करोड़\r\nकैटरीना कैफ, 4.11 करोड़
🕔 एजेंसी

28-07-2020-नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सात करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय हो गए हैं। वह दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोन मेसी...

Read Full Article
दुनिया का पहला हाईटेक स्टेडियम भारत में बनकर होगा तैयार, बारिश में भी होगा क्रिकेट मैच FacebooktwitterwpEmailaffiliates

दुनिया का पहला हाईटेक स्टेडियम भारत में बनकर होगा तैयार, बारिश में भी होगा क्रिकेट मैच FacebooktwitterwpEmailaffiliates95

👤28-06-2020-मोहाली । भारत में होने वाले मैचों में अब तक बारिश खलल डालती आई है और देश में एक भी ऐसा स्टेडियम नहीं है, जिसमें छत हो और मैच जारी रहे, लेकिन अब यह समस्या जल्द खत्म हो जाएगी। ऐसा इसीलिए क्योंकि पंजाब क्रिकेट संघ द्वारा चंडीगढ़ में बनाया जा रहा दुनिया का पहला हाईटेक स्टेडियम जल्द बनकर तैयार होगा। यहां तक कि मोटेरा में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भी ये सुविधा नहीं है, जिसमें बारिश में मैच का आयोजन किया जा सके। दरअसल, मुल्लांपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट के तहत तैयार किया गया है। 150 करोड़ रुपये की लागत से आठ लाख स्क्वायर फीट में बना यह स्टेडियम मोहाली के आइएस बिंद्रा स्टेडियम से तीन गुना बड़ा है। दुनिया के बाकी हाईटेक स्टेडियमों के मुकाबले ये थोड़ा अलग है और विषम परिस्थितियों में भी यहां मैच आयोजित किए जा सकते हैं।  \r\nहाईटेक स्टेडियम की खासियत\r\nभविष्य की जरूरतों के हिसाब से बनाया जा रहा यह क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे हाईटेक क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें बिजली की आपूर्ति सोलर सिस्टम से पूरी होगी। रेन वाटर हार्वेस्टिंग से पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा इस्तेमाल किए गए पानी को भी दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा। हरियाली के लिए खासतौर पर पेड़ लगाए गए हैं। स्टेडियम में स्पेशल ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है, जितनी भी बारिश हो, मैच बाधित नहीं होगा। बारिश बंद होते ही पिच आधे घंटे में खेलने के लिए तैयार होगी। दर्शक धूप व बारिश से बचे रहेंगे, इसके लिए दर्शक दीर्घा में पारदर्शी छत लगाई जा रही हैं।\r\nमार्च 2021 तक पूरा होगा निर्माण कार्य\r\nपंजाब क्रिकेट संघ की तरफ से बनाए जा रहे इस स्टेडियम का काम 90 फीसद तक पूरा हो चुका है। स्टेडियम निर्माण कार्य अगस्त 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसका निर्माणकार्य धीमा हुआ है। सीईओ दीपक शर्मा ने बताया कि हम मार्च 2021 तक तमाम निर्माण कार्य पूरा कर लेंगे। अगर यह स्टेडियम मार्च तक बनकर तैयार हो जाता है तो फिर अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के कुछ मैच यहां भी आयोजित हो सकते हैं।\r\nस्टेडियम में 30 कॉरपोरेट बॉक्स\r\nइस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें 30 कॉरपोरेट बॉक्स हैं, जोकि अभी तक भारत के किसी भी स्टेडियम में नहीं है। हर कॉरपोरेट बॉक्स में 60 सीटें होंगी। बड़े-बड़े कॉरपोरेट घराने अपने लिए इन्हें 10 से 20 साल तक बुक करवा सकते हैं। दर्शक क्षमता को देखा जाए तो इसमें कुल 36 हजार लोग एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। \r\nभविष्य में आइपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच\r\nअंतरराष्ट्रीय पिच क्यूरेटर दलजीत सिंह बताते हैं कि यह देश का ऐसा इकलौता क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें सात अंतरराष्ट्रीय स्तर की पिच तैयार की गई हैं। हर पिच पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच हो सकते हैं। उम्मीद थी कि इस सत्र में इस स्टेडियम में रणजी मैच हो सकते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते अभी घरेलू सत्र को लेकर स्थिति साफ नहीं है। भविष्य में तमाम आइपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच इसी स्टेडियम में होंगे, क्योंकि इसमें पार्किंग और ट्रैफिक संबंधी कोई दिक्कत नहीं होगी। यहां एक साथ 1640 गाड़ियों को पार्क किया जा सकता है। 
🕔 एजेंसी

28-06-2020-मोहाली । भारत में होने वाले मैचों में अब तक बारिश खलल डालती आई है और देश में एक भी ऐसा स्टेडियम नहीं है, जिसमें छत हो और मैच जारी रहे, लेकिन अब यह समस्या जल्द खत्म हो जाएगी।...

Read Full Article
2 T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान का दावा, 'IPL में मुझे और परेरा को कालू कहते थे'

2 T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान का दावा, 'IPL में मुझे और परेरा को कालू कहते थे'920

👤07-06-2020-नई दिल्ली,। अमेरिका में एक अश्वेत नागरिक की मौत से शुरू हुआ नस्ली भेदभाव का मामला अब क्रिकेट जगत में भी फैलता दिख रहा है। इसकी यह आंच अब दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग यानी आइपीएल तक आती दिख रही है। वेस्टइंडीज की टीम को दो टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान डैरेन सैमी ने एक बड़ा दावा किया है। डैरेन सैमी ने कहा है कि उनको और एक श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी को लोग कालू कहकर बुलाते थे। इस स्क्रीनशॉट की पोस्ट के मुताबिक डैरेन सैमी ने लिखा, \"मुझे अभी कालू का मतलब मालूम चला है, जब मैं आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलता था। वे मुझे और श्रीलंकाई खिलाड़ी थिसारा परेरा को इस नाम से बुलाते थे। मैं सोचता था कि इसका अर्थ मजबूत घोड़ा होता है, लेकिन वे मुझे मजबूत अश्वेत व्यक्ति बोल रहे हैं। मैं अब बहुत गुस्से में हूं। सैमी की ये पोस्ट इंस्टा स्टोरी है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।  कैरेबियाई टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान डैरेन सैमी ने कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल में नस्लभेदी टिप्पणी का सामना किया है। सोशल मीडिया पर शनिवार को एक मोबाइल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसे डैरेन सैमी के मोबाइल का बताया जा रहा है। हालांकि, इस पोस्ट में यह साफ नहीं है कि उन्हें इस नस्ली शब्द से कौन पुकारता था। क्या वह प्रशंसक का नाम ले रहे हैं या फिर कोई और। डैरेन सैमी ने इससे पहले कहा था कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी को इस मामले में कोई सख्त कदम उठाने चाहिए। वहीं, कैरेबियाई टीम के ओपनर क्रिस गेल ने भी इस तरह की बातों को स्वीकार किया था और कहा था कि फुटबॉल में ही नहीं, बल्कि क्रिकेट में भी नस्लभेदी टिप्पणियां की जाती हैं, जिनका वे शिकार हुए हैं। कई और दिग्गजों ने भी इस तरह की बातों को कबूल किया है। 
🕔 एजेंसी

07-06-2020-नई दिल्ली,। अमेरिका में एक अश्वेत नागरिक की मौत से शुरू हुआ नस्ली भेदभाव का मामला अब क्रिकेट जगत में भी फैलता दिख रहा है। इसकी यह आंच अब दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग यानी आइपीएल...

Read Full Article
गेंदबाजी कोच ने कहा, टीम इंडिया को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने में 45 से 56 दिन लग जाएंगे

गेंदबाजी कोच ने कहा, टीम इंडिया को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने में 45 से 56 दिन लग जाएंगे529

👤06-06-2020-\r\nनई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले साल आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार से गहरा झटका लगा था। मार्टिन गुप्टिल द्वारा किए थ्रो पर महेंद्र सिंह धौनी के रन आउट ने कितनों का दिल तोड़ दिया था। सेमीफाइनल के इस मुकाबले में धौनी टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद थे और उनके आउट होते ही भारतीय टीम के विश्व कप फाइनल में खेलने का सपना टूट गया। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बताया कि विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार ने काफी गहरा दर्द दिया था। उन्होंने कहा, \"हां, विश्व कप में मिली हार अब तक हमें तकलीफ देती है, यह अब तक हमें चुभता है, हम मैदान पर जाकर ऐसी तैयारी करेंगे और तय करेंगे कि कोई कमी ना रह जाए। यह तय करना चाहेंगे कि आने वाले विश्व कप में हम उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करें। मुझे लगता है एक विश्व कप को जीतने के लिए हमें अच्छे तरीके से योजना बनानी होगी और इसे ज्यादा से ज्यादा मैदान पर लागू करना होगा।\" \"आंशिक रूप से लॉक डाउन हटा लिया गया है लेकिन एक राज्य से दूसरे राज्य में यात्रा करना मुश्किल होगा। तो ऐसे में खिलाड़ी क्या कर सकते हैं, वो अपने होमटाउन में पास के मैदान पर जाकर दौड़ लगा सकते हैं और इसे अपने स्किल वर्क के साथ मिला सकते हैं। एक बार जैसे ही यात्रा करने के लिए हम आजाद होंगे तभी हम मिलकर बैठक करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम काम शुरू कर देंगे।\"\r\nभारत ने आगे बताया कि इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए तैयार होने में 6 से 8 हफ्ते का वक्त लगेगा। उन्होंने कहा, \"इंटरनेशनल मुकाबलों के खेलने से पहले 6 से 8 हफ्ते का वक्त चाहिए होगा जहां हम सबसे पहले अपनी स्कील पर काम करेंगे और फिटनेस कैंप फिर इसके बाद इन सभी चीजों को साथ में करेंगे। उम्मीद करता हूं कि बीसीसीआई इंटरनेशनल मुकाबलों में उतरने से पहले एक टूर्नामेंट का आयोजन करा पाए, ऐसा करना हमारे लिए बहुत ही अच्छा होगा।\"
🕔 एजेंसी

06-06-2020-\r\nनई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले साल आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार से गहरा झटका लगा था। मार्टिन गुप्टिल द्वारा किए थ्रो पर महेंद्र...

Read Full Article
वीरेंद्र सहवाग के नाम पर है इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली गेंद पर सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वीरेंद्र सहवाग के नाम पर है इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली गेंद पर सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड569

👤04-06-2020-
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता था। सहवाग बेहद आक्रामक बल्लेबाज थे और अगर वो लय में आ जाते थे तो विरोधी गेंदबाज की खैर नहीं होती थी। वनडे क्रिकेट में सचिन के बाद दूसरा दोहरा शतक लगाने वाले व भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दो-दो तिहरा शतक लगाने वाले सहवाग क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में ज्यादा देर रुककर बल्लेबाजी नहीं कर पाते थे। दरअसल गेंदबाजों की तोड़फोड़ करना ही उनका स्वाभाविक खेल था और इसी वजह से वो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में काफी सफल भी रहे। वीरेंद्र सहवाग कितने आक्रामक बल्लेबाज थे इसका पता इसी से लगता है कि वो इंटरेशनल क्रिकेट में पहली ही गेंद पर सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज हैं। यानी सहवाग क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में पहली ही गेंद को हिट करने में विश्वास रखते थे और इसी का नतीजा है कि वो इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्डधारी है। सहवाग ने अपने पूरे करियर के दौरान 54 बार यानी इतने मैचों में पहली ही गेंद पर बाउंड्री जड़े थे। इसमें टेस्ट,वनडे व टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट शामिल हैं।  सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 25 बार पहली ही गेंद पर बाउंड्री लगाया था तो वहीं वनडे क्रिकेट में कुल 26 बार उन्होंने ये कमाल किया था। यहां पर कोई ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो हर प्रारूप में पहली ही गेंद पर हिट करना शुरू कर देते थे और गेंदबाज पर हावी होने की कोशिश करते थे। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने तीन बार ये कमाल किया था। 

🕔 एजेंसी

04-06-2020-
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता था। सहवाग बेहद आक्रामक बल्लेबाज थे और अगर वो लय...

Read Full Article
बुमराह ने कहा, लसिथ मलिंगा दुनिया में सबसे बेहतरीन यॉर्कर डालने वाले गेंदबाज

बुमराह ने कहा, लसिथ मलिंगा दुनिया में सबसे बेहतरीन यॉर्कर डालने वाले गेंदबाज9

👤04-06-2020-
\r\nनई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा को दुनिया का सबसे बेहतरीन यॉर्डर डालने वाला गेंदबाज माना है। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर बुमराह की इस बात को बताया है। बुमराह को इस वक्त दुनिया के उन बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है जिनके पास सबसे सटीक यॉर्कर है। मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए इस बात को बताया। मलिंगा के साथ बुमराह की तस्वीर शेयर करते हुए उनके बयान को लिखा, \"मलिंगा दुनिया के सबसे बेहतरीन यॉर्कर डालने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने लंबे समय तक इसका प्रयोग किया है और इसका सबसे ज्यादा फायदा उठाया है।\" एक दूसरी तस्वीर में बुमराह के सटीक यॉर्कर के पीछे का राज को भी बताया गया है। बुमराह के हवाले से लिखा गया है, \"मैंने हफ्ते के छह दिन इसका अभ्यास किया है। मैं इसका लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया है इसलिए मैं नहीं जानता कि मेरा शरीर इसपर कैसे प्रतिक्रिया देगा जब मैं पहली गेंद डालूंगा।\"
🕔 एजेंसी

04-06-2020-
\r\nनई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा को दुनिया का सबसे बेहतरीन यॉर्डर डालने वाला गेंदबाज माना है। इंडियन प्रीमियर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article