Back to homepage

Latest News

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत युवती गंभीर घायल

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत युवती गंभीर घायल671

👤23-10-2024-

आगरा। देर रात थाना किरावली क्षेत्र के अंतर्गत न्यू दक्षिणी बाईपास पर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक लड़की घायल हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक स्कूटी चालक न्यू दक्षिणी बाईपास एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना हो गई हैं घायल हुए पड़े है। तत्काल मौके पर थाना किरावली पुलिस पहुंची जहा घटनास्थल पर देखा कि एक युवक और एक लड़की रोड पर पड़े थे। थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूटी संख्या यूपी 80 एच बी 1782 पर दोनों आगरा जा रहे थे जिसमें एक लड़का कन्हैयालाल जैन पुत्र मनीष कुमार निवासी दयालबाग न्यू आगरा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक लड़की हिना माथुर पुत्री सुनील कुमार निवासी दयालबाग थाना न्यू आगरा बुरी तरह से जख्मी हुई है उसे उपचार के लिए इमरजेंसी एस एन मेडिकल में उपचार हेतु भेजा  गया है। जहा उसका इलाज चल रहा है जबकि मृतक कन्हैयालाल जैन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी करने की कोशिश की जा रही है।

🕔विष्णु सिकरवार

23-10-2024-


आगरा। देर रात थाना किरावली क्षेत्र के अंतर्गत न्यू दक्षिणी बाईपास पर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक लड़की घायल हो...

Read Full Article
गैंगस्टर की 2.60 करोड़ की संपत्ति कुर्क मंटोला थाने में दर्ज है मुकदमा, फोर्स की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

गैंगस्टर की 2.60 करोड़ की संपत्ति कुर्क मंटोला थाने में दर्ज है मुकदमा, फोर्स की मौजूदगी में हुई कार्रवाई61

👤23-10-2024-
आगरा। थाना मंटोला में गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी इमरान व इरफान की संपत्ति कुर्क की गई। इसको लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली थी। बुधवार दोपहर में आरोपी के घर पर मुनादी कराई गई। इसके बाद घर पर नोटिस चस्पा किया गया। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट अधिनियम के तहत अवैध रूप से अर्जित प्रापर्टी को कुर्क किया गया है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मंटोला थाने में इमरान कुरैशी के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। उसका भाई इरफान कुरैशी के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज है। इनके द्वारा जुआ सटटे के जरिए अवैध कमाई से संपत्ति अर्जित की गई। इस क्रम में इनके चार भवनों की कुर्की की गई। इसमें नालंदा स्टेट ताजनगरी फेस दो में 84 लाख रुपए का मकान, रुई की मंडी में 40 लाख रुपए का मकान, शाहगंज में 85 लाख रुपए और मंटोला में तीन मंजिला करीब 50 लाख रुपए का मकान कुर्क किया गया है। इसके अलावा पांच बैंक खाते भी जब्त किए गए हैं। कुल करीब 2.60 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की गई। 

पीएसी और पुलिस फोर्स मौजूद रहा

मंटोला के टीला अजमेरी में आरोपियों का पैतृक घर है। पुलिस ने यहां पर मुनादी कराई। लोगों की भीड़ जुट गई। आरोपियों के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। लोग भी एकत्रित हो गए। इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात की गई थी।

🕔विष्णु सिकरवार

23-10-2024-

आगरा। थाना मंटोला में गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी इमरान व इरफान की संपत्ति कुर्क की गई। इसको लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली थी। बुधवार दोपहर में आरोपी के घर पर मुनादी...

Read Full Article
मेवा थापा नेपाल ने धरतीपुत्र दंगल प्रतियोगिता में बने दंगल केसरी

मेवा थापा नेपाल ने धरतीपुत्र दंगल प्रतियोगिता में बने दंगल केसरी685

👤23-10-2024-रायबरेली /जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत पठान गांव के पास मुडिया डीह आश्रम स्थापित है जिसमें प्रतिवर्षों की बात इस वर्ष में स्व मुलायम सिंह यादव की स्मृति में अंतरराष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें देश के कोने-कोने के अलावा विदेशों से भी पहलवानों ने आकर कुश्ती में अपनी किस्मत आजमाई इसमें बड़ी संख्या में पहलवानों ने भाग लिया और कई कुश्तियां के बाद फाइनल मुकाबले में नेपाल के मेवा थापा एवं लखनऊ के बृजेश सिंह के मध्य कांटे की कुश्ती लड़ी गई जिसमें नेपाल के मेवा थापा आखिरकार में दंगल केसरी बने जिन्हें आयोजन समिति की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक एवंन्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शशिकांत शर्मा थे मौके पर और आयोजन समिति के सदस्य आर पी राजन अखिलेश माही सहित उनकी टीम के सदस्यों को बधाई दिया था उन्होंने कहा ऐसे आयोजन से बच्चों के मानसिक विकास नहीं होता है और शरीर को मजबूती मिलती है और अंत में न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शशिकांत शर्मा ने सीमित को 11000 रुपए की सहायता रस प्रदान किया और दंगल में 10000 से लेकर 5 लाख तक की कुश्ती का आयोजन किया गया
🕔उमानाथ यादव

23-10-2024-रायबरेली /जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत पठान गांव के पास मुडिया डीह आश्रम स्थापित है जिसमें प्रतिवर्षों की बात इस वर्ष में स्व मुलायम सिंह यादव की स्मृति में...

Read Full Article
डलमऊ क्षेत्र के विकास को लेकर भाजपा नेता अंकित दीक्षित ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य एवं बृजेश पाठक से किया मुलाकात और सौंपा ज्ञापन

डलमऊ क्षेत्र के विकास को लेकर भाजपा नेता अंकित दीक्षित ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य एवं बृजेश पाठक से किया मुलाकात और सौंपा ज्ञापन77

👤23-10-2024- रायबरेली /डलमऊ क्षेत्र में भाजपा के नेता अंकित दीक्षित ने उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एवं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से लखनऊ में उनके आवास पर पहुंचकर एक पत्र शॉप कर उनसे डलमऊ क्षेत्र के विकास संबंधी चर्चाओं कर विकास कर जाने की मांग किया जिसमें काफी दिनों पहले सन 1990 में स्थापित थी जिसे डलमऊ तहसील में मुंशी कोर्ट थी जिसे उठाकर सिविल कोर्ट रायबरेली में शिफ्ट किया गया है उसे पुनः डलमऊ में मुंशी कोर्ट की स्थापना किए जाने की मांग किया इसी तरह से उन्होंने दूसरा मांग किया कि डलमऊ गंगा घाट में सीडियो का निर्माण कराया जाने की मांग किया तथा डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड ऐसरे की व्यवस्था अल्ट्रासाउंड के साथ-साथ बाल रोग विशेषज्ञ हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित कई रोगों के डॉक्टर के न होने से क्षेत्र के गरीब लोगों को जनपद में भागना पड़ता है जिससे क्षेत्र के मरीजों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है
🕔उमानाथ यादव

23-10-2024- रायबरेली /डलमऊ क्षेत्र में भाजपा के नेता अंकित दीक्षित ने उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एवं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से लखनऊ...

Read Full Article
भाजपा सरकार में योजनाओं  का लाभ जन जन तक पहुंच रहा है - शफाअत हुसैन

भाजपा सरकार में योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंच रहा है - शफाअत हुसैन 539

👤23-10-2024-

बदलापुर/जौनपुर - भारतीय जनता पार्टी के  द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की जानकारी लेने के लिये माननीय निदेशक वक्फ विकास निगम-नि0राष्ट्रीयमंत्री अल्पसंख्यकमोर्चा शफाअत हुसैन ने बदलापुर के पी डब्लू डी गेस्ट हॉउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा सरकार में योजनाओं का लाभ चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी सब तक पहुंचाया जा रहा है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास का वादा बखूबी निभा रही है। जिसके चलते सरकारी योजनाओं का लाभ जनजन तक पहुंच रहा है। जिसको लेकर विपक्षी परेशान है वो तरह तरह की अफवाहे फैलाकर जनता को भ्रमित कर सत्ताहथि याने के प्रयास में जुटी है।  उनके बहकावे में अब कोई भी नहीं आएगा। क्योंकि उनको सब भली भांति जान चुके है।मंहगाई और भ्रष्टाचार पर कहा कि अगर कोई भी कर्मचारी या अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जा रहा है तो सूचित करें।   सरकार उसके खिलाफ सख्त  कार्यवाई के लिये तत्पर है।  इसके पूर्व निरीक्षण भवन में जनपद के वक्फ बोर्ड इंस्पेक्टर व उपस्थित जनों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।    मौक़े पर नायब तहसीलदार, तन्मय मिश्रा, राजेश पाठक वैद्य, ब्यूरो प्रमुख  जौनपुर अरुण कुमार दुबे, राजू उपाध्याय व  विजय तिवारी डॉ महेश मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे। 

🕔tanveer ahmad

23-10-2024-


बदलापुर/जौनपुर - भारतीय जनता पार्टी के  द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की जानकारी लेने के लिये माननीय निदेशक वक्फ विकास निगम-नि0राष्ट्रीयमंत्री अल्पसंख्यकमोर्चा...

Read Full Article
सरेनी क्षेत्र के तीन युवकों के दुर्घटना में मृत्यु होने पर कांग्रेस नेत्री ने उनके घर पहुंच कर जाते शोक संवेदना

सरेनी क्षेत्र के तीन युवकों के दुर्घटना में मृत्यु होने पर कांग्रेस नेत्री ने उनके घर पहुंच कर जाते शोक संवेदना49

👤23-10-2024-रायबरेली /जनपद की विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी सरेनी एवं श्री फाउंडेशन की मुखिया मनोज द्विवेदी की धर्मपत्नी श्रीमती सुधा द्विवेदी ने विगत सोमवार को सरेनी थाना क्षेत्र के ग्राम पुरे ऊसरहा मुजरा बेनीवाल गंज महेश मिश्रा एवं दिनेश मिश्रा के घर पहुंच कर उनके दो पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी और इसी तरह से पूरे लालू मंजरी बनी माधवगंज में दिनेश बाजपेई के पुत्र की भी इन्हीं युवकों के साथ सड़क दुर्घटना में लालगंज थाना क्षेत्र के भाई गांव के पास मृत्यु हो गई थी उन्होंने जैसे ही समाचार पाया वैसे ही बुधवार को उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया और परिवार को उनके सुख-दुख में शामिल होने का एवं उनको हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।                                 इस अवसर पर उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सरेनी ब्लॉक के प्रभारी आकर्षक द्विवेदी बैजनाथ दीक्षित रज्जन त्रिवेदी श्रीमती कुसुम लता मिश्रा महेश मिश्रा सहित कई अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे
🕔उमानाथ यादव

23-10-2024-रायबरेली /जनपद की विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी सरेनी एवं श्री फाउंडेशन की मुखिया मनोज द्विवेदी की धर्मपत्नी श्रीमती सुधा द्विवेदी ने विगत सोमवार को सरेनी थाना...

Read Full Article
ग्रामीण आजीविका मिशन तय करेगा देवरा कोट का कोटेदार

ग्रामीण आजीविका मिशन तय करेगा देवरा कोट का कोटेदार141

👤23-10-2024-

सोहावल- अयोध्या। सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत देवराकोट ग्राम सभा के प्रतिक्षारत कोटेदार के चयन की प्रक्रिया को लेकर पंचायत भवन मे खुली बैठकहुई।कोटे को  लेकर लगभग एक वर्ष तक चर्चा मे तथा वर्चस्व की जंग मे तप रहा देवरा कोट मैं कोटेदार के चयन की खुली बैठक आज थी,चयन मे नायब तहसीलदार रिशू जैन एडीओ पंचायत अनिरुद्ध सिंह वर्मा ने स्थानीय पुलिस की संरक्षण मे शांतिपूर्ण बैठक संपन्न करने मे कामयाबी हासिल की। सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनिरुद्ध वर्मा ने बताया कि ग्राम वासियो द्वारा दो समूह जय बजरंग बली तथा जय मां लक्ष्मी समूह का प्रस्ताव मिला है। ग्राम प्रधान मनोज सिंह के अनुपस्थित रहने पर अब दोनों समूहों को मैरिट एवं गुणवत्ता के आधार ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों द्वारा बैलेंस शीट बनाई जाएगी जिसमें जो समूह प्रथम रहेगा इस समूह के कोटेदार का चयन कर लिया जाएगा।चयन प्रक्रिया की पारिदर्शता के लिए हलका ग्राम  विकास सचिव अखिलेश कुमार तथाश्रीमती प्रतिभा के साथ अर्चना शर्मा को सहयोग के लिए जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

🕔tanveer ahmad

23-10-2024-


सोहावल- अयोध्या। सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत देवराकोट ग्राम सभा के प्रतिक्षारत कोटेदार के चयन की प्रक्रिया को लेकर पंचायत भवन मे खुली बैठकहुई।कोटे को ...

Read Full Article
एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी समारोह का संस्कृत महाविद्यालय में हुआ आयोजन

एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी समारोह का संस्कृत महाविद्यालय में हुआ आयोजन424

👤23-10-2024-

गुतवन जौनपुर - आदर्श श्री वासुदेव संस्कृत महाविद्यालय गुतवन के प्रांगण में बुधवार के दिन एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन हुआ जहां भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. रवि शंकर पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि परमानंद सिंह उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं पंचम मंडल वाराणसी एवं विशिष्ट अतिथि में डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र प्राचार्य रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. हीर कांति चक्रवर्ती संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी ने की संगोष्ठी में विभिन्न जनपदों से आए हुए विद्वानों ने अपना वक्तव्य दिया जिनमें प्रमुख उद्धबोधन विद्यालय के प्राचार्य डॉ रविंद्र पाण्डेय ने दिया वही अन्य वक्ताओं में विशिष्ट द्विवेदी, डॉ. शिवाकांत मिश्र, डॉ. खगेंद्र मिश्रा, रामचंद्र चौबे, डॉ. संजय सिंह गौतम, डॉ. आलोक मिश्रा, अजय सिंह, रामसुंदर, पुरुषोत्तम प्रमुख रहे वही श्री उमा महेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र ने कहा की संस्कृत का ज्ञान आज के पश्चात माहौल में अत्यंत आवश्यक है। जिससे भारतीय संस्कृति बची रहे और हमारा भारत वर्ष विश्व गुरु बना रहे वही सभी विद्यालयों में संस्कृत भाषा का अध्ययन अध्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए अंत में विद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने सभी आए हुए विशिष्ट अतिथियों एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक प्रधानाचार्य के प्रति आभार प्रकट किया कार्यक्रम के संयोजक प्रवेश कुमार तथा संचालन पवन तिवारी द्वारा किया गया।

🕔tanveer ahmad

23-10-2024-


गुतवन जौनपुर - आदर्श श्री वासुदेव संस्कृत महाविद्यालय गुतवन के प्रांगण में बुधवार के दिन एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन हुआ जहां भारतीय ज्ञान परंपरा...

Read Full Article
योगी सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए प्रदेश मे सांप्रदायिक तनाव फैलाकर आपसी भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है - सदर विधायक धर्मराज सिंह

योगी सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए प्रदेश मे सांप्रदायिक तनाव फैलाकर आपसी भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है - सदर विधायक धर्मराज सिंह 475

👤23-10-2024-
बाराबंकी। देश और प्रदेश की डबल इंजन की बीजेपी सरकार में देश और प्रदेश की जनता से जो भी बड़े बड़े वादे किए थे उनमें से किसी भी वादे पर खरा उतरने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है और अपनी इस नाकामी को छिपाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार  सांप्रदायिक तनाव फैलाकर आपसी भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है उक्त कथन विकास खंड बंकी की ग्राम पंचायत खपरैला, पारा, डमौल,सुरसंडा में क्षेत्र पंचायत निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़को का शिलान्यास करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा। धायक धर्मराज ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में उत्तर प्रदेश को बर्बाद करने मे कोई कसर नहीं छोड़ी,महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है गरीब न्याय के लिए भटक रहा है प्रशासन संरक्षित अपराधी बलात्कार जैसे जघन्य अपराधो को अंजाम दे रहे है आम जनमानस को छोड़ महिला पुलिस कर्मी तक प्रदेश में सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस कैसे सुरक्षित हो सकता है। विधायक धर्मराज ने कहा कि जनविरोधी आचरण वाली बीजेपी सरकार समाज को बांटकर,अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगाकर और स्वतंत्र संस्थाओं को पंगु कर भारत के महान प्रजातंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदल देना चाहती है  रकार की इस मंशा को पीडीए समाज भली भांति जान चुका है और पूरी एकजुटता दिखा कर लोकतंत्र और संविधान विरोधी लोगो को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुका है जिससे सत्ता में बैठे लोग हताश और निराश है। इससे पहले विधायक धर्मराज ने गांव के वरिष्ठ नागरिकों के हाथो फीता कटवा कर सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख बंकी श्रीमती आशा यादव, अवधराम यादव,श्रीमती ननकी देवी,भारत सिंह यादव,दीपक गुप्ता,संदीप प्रजापति अध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी, मो बिलाल,अब्दुल कवि, मो उबैद,बाबुल मिश्रा,विनय यादव सदर विधानसभा अध्यक्ष,धीरज गौतम प्रधान,रियाज बीडीसी,गुलशन यादव प्रधान,महेंद्र यादव,जय किशन यादव,शिवा यादव,रमेश यादव, मो ईदू समेत सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

23-10-2024-

बाराबंकी। देश और प्रदेश की डबल इंजन की बीजेपी सरकार में देश और प्रदेश की जनता से जो भी बड़े बड़े वादे किए थे उनमें से किसी भी वादे पर खरा उतरने में पूरी तरह से असफल साबित...

Read Full Article
अयोध्या दीपोत्सव में झारखंड के आदिवासी होंगे शामिल

अयोध्या दीपोत्सव में झारखंड के आदिवासी होंगे शामिल600

👤23-10-2024-
सोहावल अयोध्या। झारखंड प्रदेश श्रीराम जानकी धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट विगत कई वर्षों से सतत अयोध्या के सरयू नदी के पावन तट पर अयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाता रहा है इसी क्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी सुनील कुमार सिंह अंबेडकर नगर झारखंड व प्रवक्ता शशि रावत अयोध्या से के कुशल नेतृत्व में आदिम पहाड़िया जनजाति के राम भक्त झारखंड के पाकुड़ गोड्डा दुमका से भाग लेने के लिए आगामी 26अक्टूबर 2024 को बस से धनबाद रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगे लगभग 150 की संख्या में  रामभक्त  महिला पुरुष 26अक्टूबर की संध्या को धनबाद से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेंगे सभी रामभक्तों के रहने खाने की नि:शुल्क व्यवस्था राम जानकी धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है झारखंड के राम भक्त बड़े ही सुरुचिपूर्ण तरीके से आवंटित घाट में दीप प्रज्वलित करते हैं और प्रयास करते है कि सभी दीप एक साथ प्रज्वलित होते रहे भगवान राम की कृपा से यह सौभाग्यपूर्ण कार्य निश्चय ही निर्विघ्न संपन्न होगा श्री मोतीलाल पहाड़िया गुरु  जगन्नाथ पहाड़िया नारायण पहाड़िया बबलू पहाड़िया सत्येंद्र पहाड़िया पंकज पहाड़िया श्रीदेवी पहाडिन सरिता पहाडिन सुनीता पहाडिन शीला पहाडिन कमली पहाडिन तुलसी पहाडिन डर्मी पहाडिन इत्यादि,,

🕔tanveer ahmad

23-10-2024-

सोहावल अयोध्या। झारखंड प्रदेश श्रीराम जानकी धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट विगत कई वर्षों से सतत अयोध्या के सरयू नदी के पावन तट पर अयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में अपनी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article