Back to homepage

Latest News

रूदौली में मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का उर्स स्कुशल संपन्न، बड़ा खिरखा की जियारत के लिए उमड़ी भीड़

रूदौली में मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का उर्स स्कुशल संपन्न، बड़ा खिरखा की जियारत के लिए उमड़ी भीड़ 443

👤28-12-2023-

सदभाव, इंसानियत, अमन व प्रेम का संदेश दे रही मख्दूम साहब की दरगाह

रूदौली। अयोध्या- साबरी सिलसिले के महान सूफी बुज़ुर्ग हज़रत मखदूम अहमद अब्दुल हक़ के 607 वाॅ उर्स में बड़ा खिरका पवित्र वस्त्र की जियारत शाह मोहम्मद अली आरिफ उर्फ़ सुब्बु मियां सज्जादा नशीन दरगाह मख़दूम अब्दुल हक रुदौलवी ने कराई ।
चिश्ती साबरी को मानने वालों का प्रमुख केंद्र रुदौली दरगाह शरीफ शेख मख्दूम अहमद अब्दुल हक की दरगाह विश्व में साबरी सिलसले का दूसरा प्रमुख केंद्र है। इस्लाम धर्म की साबरी मत के प्रसार का दूसरा स्थान रूदौली शरीफ की दरगाह को माना है कि यह सबसे पहले "कलियर से होता हुआ "पानीपत शरीफ पहुंच पहुंचा फिर वहाँ से रूदौली शरीफ आया । मखदूम साहब के गुरु जलालुदीन कबीरुल औलिया थे। 
मखदूम साहब ने सरयु नदी अयोध्या में 9 महीने एक पैर पर खड़े होकर ईश्वर की तपस्या की । और हक हक हक की सदाये बुलंद करते रहते थे । 
सदभाव, इंसानियत, अमन व प्रेम का संदेश दे रही मख्दूम साहब की दरगाह । आपके पोते शेख मोहम्मद के मुरीद वा दामाद हजरत अब्दुल कुदुस गंगोही है जिनकी मजार गंगोह सहारनपुर में है। 
शैखुल आलम अवार्ड से निम्न लोगो को सम्मानित किया गया, धार्मिक वा शिक्षण कार्यों के लिए अल्लामा अहसन मियां खां साहब बरेली शरीफ को , संगठनात्मक कार्यों के लिए सुल्तान हैदरी नोएडा को, सामाजिक कार्यों के लिए मसूद मियां को , सामाजिक कार्यों के लिए मुहम्मद अली साहब रूदौली को, जमील अहमद खान साहब अबरार नगर लखनऊ को अवार्ड से नवाजा गया ।
जोहर की नमाज़ के बाद कदीम खानकाह में महफ़िल समा कव्वाली होती रही देश के नामवर कव्वालों ने उर्दू, हिंदी वा फारसी में कलाम सुनाया । शाम 4:15 बजे शाह मुहम्मद अली आरिफ "सूब्बू मियां" ने मख़दूम साहब का खिरका शरीफ (पवित्र वस्त्र) को धारण किया उसके बाद अस्ताना दरगाह मख्दूम अब्दुल हक पर हजारों लोगों की उपस्थिति में हजारी दी जिसमे आए हुऐ सभी जायरीनो के लिए मखसूस दुआ की गई और जो लोग नही उसके उनके लिऐ भी दुआ की गई खिरखा शरीफ की जियारत शाह मोहम्मद अली आरिफ उर्फ़ सुब्बु मियां ने अपने रवायती अंदाज में कराई । दरगाह अजमेर शरीफ से सय्यद बदर अशरफ़, हजरत सलीम फरीदी मिया, खानकाहे बाबा फरीद, अमरोहा, शाह अब्दुर्रहमान बबलू मियां, खानकाहे राशिदिया, शाह मोहम्मद उमर अहमद जिलानी, खानकाहे रज्जकिया, हजरत सय्यद बदर साबरी मियां ,खानकाहे साबरी, सय्यद हसीन मियां, सय्यद फैजान मिस्बाही चिश्ती साबरी, महबूब आलम साबरी, मौलाना इश्तियाक कादिरी, डा. निहाल रज़ा, इमरान किरमानी, ताहिर किरमानी, डाक्टर अनवर खा,सय्यद रिज़वान उल्लाह, सय्यद सलमान बिन तारिक, फैजुद्दीन गोरखपुरी, सय्यद शादाब काजमी, अतीक खान, मोहम्मद शहीम, विनोद लोधी, सय्यद अली मियां, हाजी अमानत अली, शाहिद सिद्दीकी, मास्टर मातीन , काजी इबाद शकेब, हक़ फाउंडेशन के सदर शाह आमिर तबरेज, शाह फारूक अहमद, शाह अनवार अहमद, शाह यक़ीन अहमद, ऐनान मसूद अंसारी, ताज उद्दीन पप्पू, इरफान खान,महबूब आलम, मोहम्मद शाहबाज, शाह नासिर, शाह गौस अहमद, शाह नूर अहमद,शाह राज़ अहमद, शाह फरीद अहमद, शाह इक़बाल अहमद, शुएब अहमद शाह सरफराज अहमद, शाह रेहान अहमद, सुलतान अहमद किदवई, खालिद अजीज सिद्दीकी ,शाह तालिब अहमद, शाह साबित अहमद , शाह मोहम्मद अहमद, शाह यूसुफ, शाह शबीह अहमद, नावेद अहमद, यासिर कलीम, मंसूर अहमद समेत तमामी खानवादे मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन अहसन मिया की दुआ से हुवा।

🕔tanveer ahmad

28-12-2023-


सदभाव, इंसानियत, अमन व प्रेम का संदेश दे रही मख्दूम साहब की दरगाह

रूदौली। अयोध्या- साबरी सिलसिले के महान सूफी बुज़ुर्ग हज़रत मखदूम अहमद अब्दुल हक़...

Read Full Article
बुकी और सट्टा माफिया किंग सबलू का खुला चेलेंज आईजी साहब और एसपी साहब को आप ही नही हम भी है हाईटेक टेकनीसिया,पुलिस डाल, डाल हम है पात पात

बुकी और सट्टा माफिया किंग सबलू का खुला चेलेंज आईजी साहब और एसपी साहब को आप ही नही हम भी है हाईटेक टेकनीसिया,पुलिस डाल, डाल हम है पात पात 517

👤28-12-2023-

उन्नाव। हाईटेक बुकी और सट्टा माफिया किंग सबलू का आईजी साहब व जनपद के पुलिस कप्तान साहब को खुल्लम खुल्ला चेलेंज कर रहा सुना जाता है आईजी साहब तो लखनऊ में बैठते कप्तान तो बैठते है कोतवाली पुलिस है एसओजी टीम है सर्विलांस है मेरे पास केवल किला चौकी के दो सिपाही है जिनका नाम बताया जाता हैं संजीव यादव ,विकास वर्मा है गेम बंद करके दिखादे साहब आप हाईटेक है मैं भी कम नहीं गेम स्थान तक पहुंचने वाली सभी गलियों एक किलो मीटर तक सभी मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं और एलईडी टीवी पर तीन लोग नजर लगा कर बैठते कोई हलचल होने सभी लोग नव दो ग्यारह हो जाते है दूसरे दिन फिर गेम चलने लगता है जो प्रत्येक रात्रि 9 बजे से भोर पहर 4 बजे तक चलता सूत्रों अनुसार प्रति दिन 40 से 50 लाख रुपए की हारजीत होती हैं और कमरे में  हाईटेक लाइट मोटे मोटे गद्दों पर बैठाकर गेम होता है मोहल्ला वासियों की जुबानी सुना जा सकता हैं कि साहब इस काले कारोबार पर कब अंकुश लगेगा जिसने करोड़ों की संपति अर्जित कर रखी है क्या योगी बाबा जी यही सपना है कि अपराधी इसी तरह फलते फूलते रहेंगे।



आप लोगों को ज्ञात होगा कि सबलू बुकी और सट्टा माफिया किंग है जो जिसके साथ कंधे से कंधा मिला कर किला चौकी के सिपाही संजीव यादव और विकास वर्मा खड़े हुए हैं सबसे बड़ी बात बुकी और सट्टा माफिया किंग सबलू अखाड़ा कांजी वाली मस्जिद के पास उस घर तक पहुंचाने प्रत्येक गली में करीब एक किलो मीटर तक 9 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए जिनकी जिनकी मॉनिटरिंग तीन व्यक्ति पढ़े लिखे चतुर चालाक पास के ताला लाक कमरे में बैठ कर करते है इलेक्ट्रॉनिक यंत्र के माध्यम से हरकत होने पर पचुचा देते है और बुकी और सट्टा माफिया किंग सबलू आपने अनुसार सभी को सुरक्षित कर लेता है ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस क्या अंकुश लगा पायेगी या यूं ही मूक दर्शक बनी देखती रहेगी,जय हो योगी जी महाराज की एक विशेष धर्म का बना शातिर किंग बुकी और सट्टा माफिया सभी अंकुश लगाने में फेल है।

🕔राजेश कुमार

28-12-2023-


उन्नाव। हाईटेक बुकी और सट्टा माफिया किंग सबलू का आईजी साहब व जनपद के पुलिस कप्तान साहब को खुल्लम खुल्ला चेलेंज कर रहा सुना जाता है आईजी साहब तो लखनऊ में बैठते...

Read Full Article
कांग्रेस पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस

कांग्रेस पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस89

👤28-12-2023-

अयोध्या कांग्रेस पार्टी के 139 स्थापना दिवस पर जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कमला नेहरू भवन में झंडा रोहण कर व गोष्टी ववरिष्ठों का सम्मान करके मनाया गया। प्रवक्ता सुनील गौतम ने बताया सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यालय के समक्ष कांग्रेस पार्टी का तिरंगा झंडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष वेद सिंह कमल  द्वारा फहराया गया तत्पश्चात वक्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के  138 वर्ष पूरे कर 139 में प्रवेश करने पर कहा हम सब कांग्रेस जैसी धर्मनिरपेक्ष सर्व धर्म समभाव वाली पार्टी के लिए  कार्य करने पर  गौरवान्वित है कांग्रेस का इतिहास त्याग और बलिदान से भरा पड़ा है कांग्रेस पार्टी गरीबों दलितों अल्पसंख्यकों महिलाओं के लिए जो कार्य किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता आज के 139में स्थापना दिवस पर हम सब संकल्प ले की आज जो धर्म और जातीकी घुट्टी पिलाकर लोगों को गुमराह करके सत्ता हथियाए हैं और आम लोगों को महंगाई और बेरोजगारी दी है उन्हें उखाड़ पर फेंकने के लिए कांग्रेस को मजबूत बनाएंगे इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने वरिष्ठ कांग्रेसी श्री हृदयराम विकल द्वारिका पांडे को उनके कांग्रेस पार्टी में बृहद योगदान को देखते हुए साल और माला पहनकर सम्मान किया इस अवसर पर पीसीसी सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह रामदास वर्मा शीतल पाठक प्रवीण श्रीवास्तव उमेश उपाध्याय कविंद्र साहनी  रामेंद्र त्रिपाठी चंचल सोनकर श्रीमती सविता यादव अरुण साहू प्रेम पांडे वीरेंद्र सैनी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

🕔 राकेश सिंह

28-12-2023-


अयोध्या कांग्रेस पार्टी के 139 स्थापना दिवस पर जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कमला नेहरू भवन में झंडा रोहण कर व गोष्टी ववरिष्ठों का सम्मान करके मनाया गया। प्रवक्ता...

Read Full Article
विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम वरीयता, 5,000 रूपये में कब्जा, शेष धनराशि 10 साल की आसान किस्तों में

विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम वरीयता, 5,000 रूपये में कब्जा, शेष धनराशि 10 साल की आसान किस्तों में 573

👤28-12-2023-
लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी प्राधिकरण बोर्ड की 180वीं बैठक 

 - प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार द्वारा बैठक में रखे गये जनहित के विभिन्न प्रस्तावों को बोर्ड ने किया पारित 

 - बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एच में नियोजित किये जाएंगे एल0आई0जी0 श्रेणी के 145 भूखण्ड, 60 वर्गमीटर होगा क्षेत्रफल    

लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित किये गये भवनों के आवंटन में पात्र विस्थापितों को प्रथम वरीयता दी जाएगी। इसके अंतर्गत विस्थापितों को मात्र 5,000 रूपये पंजीकरण धनराशि जमा करने पर हायर परचेज एग्रीमेंट के तहत भवन का कब्जा दे दिया जाएगा, जबकि शेष धनराशि 10 साल की आसान किस्तों में देनी होगी। इससे आर्थिक रूप से कमजोर विस्थापितों को बड़ी राहत मिलेगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में बुधवार को हुयी प्राधिकरण बोर्ड की 180वीं बैठक में जनहित के ऐसे कई प्रस्ताव पास किये गये। 

        इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता ए0के0 सिंह, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य नगर नियोजक के0के0 गौतम व सहायक लेखाधिकारी विनोद श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी व बोर्ड के सदस्य पुष्कर शुक्ला एवं पी0एन0 सिंह उपस्थित रहे। 

          उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शारदा नगर एवं बसन्तकुंज योजना में निर्मित किये गये भवनों में से जो भवन रिक्त हुये हैं, उन्हें भविष्य में कुकरैल नदी से हटाये गये अतिक्रमणों के विस्थापितों के लिए आरक्षित/आवंटित किया जाएगा। इसके अलावा बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-आई में निर्माणाधीन 3792 भवनों के आवंटन में भी विस्थापितों को प्रथम वरीयता दी जाएगी। इसके बाद जो भवन रिक्त बचेंगे, उन्हें पंजीकरण कराने वाले सामान्य आवेदकों के मध्य लाॅटरी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा। इस क्रम में व्यवसायिक श्रेणी के विस्थापित प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रिक्त व्यवसायिक दुकानों को मात्र 15 प्रतिशत धनराशि के अग्रिम भुगतान पर हायर परचेज एग्रीमेंट के तहत प्राप्त कर सकेंगे, शेष धनराशि किस्तों में देनी होेगी। इसके अलावा अवैध भवनों/बहुमंजिला इमारतों के ध्वस्तीकरण के पश्चात या किसी प्राकृतिक आपदा से आवास विहीन हो रहे लोग तथा अन्य विस्थापित जो ‘पहले आओ-पहले पाओ’ योजना के अन्तर्गत फ्लैट लेना चाहते हैं, उन्हें 05 प्रतिशत पंजीकरण एवं आवंटन के पश्चात 10 प्रतिशत धनराशि जमा कराकर हायर परचेज एग्रीमेंट के आधार पर फ्लैट का कब्जा दिया जाएगा, शेष धनराशि किस्तों में देनी होगी। 

 अब सामान्य आवंटियों को 25 प्रतिशत भुगतान पर कब्जा 
सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूर्व में भवन आवंटित कराने वाले लोगों को भी प्राधिकरण बोर्ड द्वारा सौगात दी गयी है। उन्होंने बताया कि अभी तक आवंटियों को सम्पूर्ण धनराशि जमा कराने के पश्चात ही आवास का कब्जा दिये जाने का प्राविधान था। ऐसे में कई आवंटी पैसा नहीं जमा करा पा रहे थे, जिससे भवन रिक्त पड़े थे और उनके जर्जर होने का खतरा था। अब इसमें छूट देते हुए ऐसे आवंटियों को 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराने पर ही अनुबन्ध के आधार पर भवन का कब्जा दे दिया जाएगा तथा शेष धनराशि 07 वर्ष की मासिक किस्तों में ली जाएगी। 

 बसन्तकुंज योजना में एल0आई0जी के 145 भूखण्ड 
लखनऊ ।विकास प्राधिकरण की बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एच में पूर्व नियोजित ई0डब्ल्यू0एस0 भूखण्डों/भवनों के स्थान पर अब एल0आई0जी0 श्रेणी के 145 भूखण्ड सृजित किये जाएंगे। उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि बसन्तकुंज योजना में पहले से ही ई0डब्ल्यू0एस0 श्रेणी के 6912 भवन निर्मित/निर्माणाधीन हैं। ऐसे में अब वहां एल0आई0जी0 श्रेणी के 60 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 145 भूखण्ड नियोजित किये जाएंगे। 

 सी0जी0 सिटी में बनेगा नौसेना का शौर्य संग्राहलय 
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित सी0जी0 सिटी योजना में नौ सेना शौर्य संग्राहलय बनेगा। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा योजना में 3.92 एकड़ भूमि आरक्षित की गयी है। वहीं, गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 में पुलिस मुख्यालय के सामने पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों के शौर्य स्मारक के निर्माण के लिए चिन्हित की गयी 3.52 एकड़ भूमि को सीमा सुरक्षा बल (एस0एस0बी0) के पक्ष में आरक्षित किये जाने का प्रस्ताव भी बोर्ड द्वारा पारित किया गया है। 

 नेहरू इन्क्लेव के पूर्व आवंटियों को लाॅटरी में वरीयता 
सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि नेहरू इन्क्लेव योजना के पूर्व आवंटी जिन्हें भूखण्ड का कब्जा नहीं दिया जा सका है। वे अगर योजना के अंतर्गत रिक्त फ्लैटों के आवंटन के लिए नियमानुसार आवेदन करते हैं, तो उन्हें लाॅटरी में वरीयता दी जाएगी तथा समायोजन नीति के तहत धनराशि जमा करायी जाएगी। इस सम्बंध में प्रस्तुत प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा पारित किया गया है।

🕔tanveer ahmad

28-12-2023-

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी प्राधिकरण बोर्ड की 180वीं बैठक 

 - प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने सचिव अशोक सिंह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

संस्था प्रबंधक ने सचिव अशोक सिंह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं480

👤27-12-2023-
बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे विकासखंड बाजार शुक्ल अन्तर्गत हरखूमऊ कृषि वानिकी एवं सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी कृषि एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अशोक सिंह को मुह मीठा करके शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की उपस्थित सभी लोगों मे लड्डू वितरित किया, वहीं सचिव अशोक सिंह ने समाजसेवी का आभार व्यक्त किया।

🕔असद हुसैन

27-12-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने प्रत्येक वर्ष की भांंति इस वर्ष भी गौ आश्रय स्थल पहुंचकर पशुओं को टाट से बने कोट पहनाया

संस्था प्रबंधक ने प्रत्येक वर्ष की भांंति इस वर्ष भी गौ आश्रय स्थल पहुंचकर पशुओं को टाट से बने कोट पहनाया378

👤27-12-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे विकासखंड बाजार शुक्ल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत किसनी मे पूरे दयाल स्थित गौ आश्रय स्थल पहुंचकर प्रत्येक वर्ष की भांंति भी प्रधान प्रतिनिधि सोनू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अबरार एवं गौ आश्रय स्टाफ के साथ जूट से निर्मित टाट कोट स्वरूप पहनाया बताते चलें कि संस्था द्वारा जहां जरुरतमंदों मे गर्म शाल यथासंभव वितरित किए गए वहीं संस्था द्वारा पशुओं को भी सर्दी से बचाव हेतु यथासंभव प्रयास किया जा रहा है, वहीं समाज इस पुनीत कार्य की सराहना कर रहा है समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन मे भविष्य मे और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

27-12-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार...

Read Full Article
बुकी और सट्टा माफिया किंग सबलू का खुला चेलेंज आईजी साहब और एसपी साहब को आप ही नही हम भी है हाईटेक टेकनीसिया,पुलिस डाल, डाल हम है पात पात

बुकी और सट्टा माफिया किंग सबलू का खुला चेलेंज आईजी साहब और एसपी साहब को आप ही नही हम भी है हाईटेक टेकनीसिया,पुलिस डाल, डाल हम है पात पात 780

👤27-12-2023-

उन्नाव। हाईटेक बुकी और सट्टा माफिया किंग सबलू का आईजी साहब व जनपद के पुलिस कप्तान साहब को खुल्लम खुल्ला चेलेंज कर रहा सुना जाता है आईजी साहब तो लखनऊ में बैठते कप्तान तो बैठते है कोतवाली पुलिस है एसओजी टीम है सर्विलांस है मेरे पास केवल किला चौकी के दो सिपाही है जिनका नाम बताया जाता हैं संजीव यादव ,विकास वर्मा है गेम बंद करके दिखादे साहब आप हाईटेक है मैं भी कम नहीं गेम स्थान तक पहुंचने वाली सभी गलियों एक किलो मीटर तक सभी मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं और एलईडी टीवी पर तीन लोग नजर लगा कर बैठते कोई हलचल होने सभी लोग नव दो ग्यारह हो जाते है दूसरे दिन फिर गेम चलने लगता है जो प्रत्येक रात्रि 9 बजे से भोर पहर 4 बजे तक चलता सूत्रों अनुसार प्रति दिन 40 से 50 लाख रुपए की हारजीत होती हैं और कमरे में  हाईटेक लाइट मोटे मोटे गद्दों पर बैठाकर गेम होता है मोहल्ला वासियों की जुबानी सुना जा सकता हैं कि साहब इस काले कारोबार पर कब अंकुश लगेगा जिसने करोड़ों की संपति अर्जित कर रखी है क्या योगी बाबा जी यही सपना है कि अपराधी इसी तरह फलते फूलते रहेंगे।



आप लोगों को ज्ञात होगा कि सबलू बुकी और सट्टा माफिया किंग है जो जिसके साथ कंधे से कंधा मिला कर किला चौकी के सिपाही संजीव यादव और विकास वर्मा खड़े हुए हैं सबसे बड़ी बात बुकी और सट्टा माफिया किंग सबलू अखाड़ा कांजी वाली मस्जिद के पास उस घर तक पहुंचाने प्रत्येक गली में करीब एक किलो मीटर तक 9 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए जिनकी जिनकी मॉनिटरिंग तीन व्यक्ति पढ़े लिखे चतुर चालाक पास के ताला लाक कमरे में बैठ कर करते है इलेक्ट्रॉनिक यंत्र के माध्यम से हरकत होने पर पचुचा देते है और बुकी और सट्टा माफिया किंग सबलू आपने अनुसार सभी को सुरक्षित कर लेता है ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस क्या अंकुश लगा पायेगी या यूं ही मूक दर्शक बनी देखती रहेगी,जय हो योगी जी महाराज की एक विशेष धर्म का बना शातिर किंग बुकी और सट्टा माफिया सभी अंकुश लगाने में फेल है।

🕔राजेश कुमार

27-12-2023-


उन्नाव। हाईटेक बुकी और सट्टा माफिया किंग सबलू का आईजी साहब व जनपद के पुलिस कप्तान साहब को खुल्लम खुल्ला चेलेंज कर रहा सुना जाता है आईजी साहब तो लखनऊ में बैठते...

Read Full Article
उपेंद्र सिंह रावत द्वारा घाघरा नदी मे संचित की गई मत्स्य अंगुलिकाएं।

उपेंद्र सिंह रावत द्वारा घाघरा नदी मे संचित की गई मत्स्य अंगुलिकाएं।940

👤27-12-2023-

मसौली बाराबंकी। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत बुधवार को सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने संजय गांधी सेतु के निकट  घाघरा नदी मे  उत्तम प्रजाति की 2 लाख 10 हजार मत्स्य  अंगुलिकाएं संचित की गई।
  मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणेश प्रसाद ने बताया की नदियों में मत्स्य संपदा के संरक्षण हेतु प्रतिवर्ष नदियों में उत्तम प्रजाति की  मत्स्य अंगुलिकाएं संचित कराई जाती हैं जिससे नदियों में मत्स्य संपदा की कमी न रहे और मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को पर्याप्त रोजगार के अवसर मिलते रहे मत्स्य विकास अधिकारी रमेश चंद्र ने मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सांसद  उपेंद्र सिंह रावत ने उपस्थित जन समुदाय को विभाग की योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों को समुचित  लाभ दिलाए जाने के निर्देश  दिये।
इस मौक़े पर  निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र निषाद महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीना धीमान तथा पूर्व जिला अध्यक्ष राम मूर्ति निषाद सहित मत्स्य अधिकारी अच्छेलाल निषाद प्रहलाद कुमार यादव तथा वंशराज वर्मा आदि उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

27-12-2023-


मसौली बाराबंकी। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत बुधवार को सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने संजय गांधी सेतु के निकट  घाघरा नदी मे  उत्तम प्रजाति की 2 लाख 10...

Read Full Article
ताज महोत्सव- 2024 के भव्य आयोजन हेतु मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई

ताज महोत्सव- 2024 के भव्य आयोजन हेतु मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई890

👤27-12-2023-

शिल्प,कला और संस्कृति का संगम ताज महोत्सव को और भव्य रूप से आयोजित कराने को प्रस्तावित कार्यक्रमों को और दिया जाएगा विस्तार,,18 से 27 फरबरी के बीच होगा आयोजन

परंपरागत आयोजनों व बॉलीवुड नाइट शो के साथ साथ इस बार स्टैंडअप कॉमेडी,हॉट एयर बैलून, काइट फेस्टिवल ,विंटेज कार शो,कार रैली, हाफ मैराथन,वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी,हॉर्स/बग्गी राइडिंग, पपेट शो, फ्लॉवर शो आदि होंगे प्रमुख होंगे आकर्षण

मंडलायुक्त ने ताज महोत्सव के व्यवस्थित आयोजन हेतु मुख्य समितियों के साथ उप समितियों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के दिए निर्देश

आगरा। बुधवार को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में ताज महोत्सव-2024 के भव्य आयोजन हेतु मंडलायुक्त लघु सभागार में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सर्व प्रथम ताज महोत्सव के स्थान चयन के विषय पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें बड़े आयोजन हेतु रामलीला ग्राउंड, आगरा फोर्ट तथा फतेहपुर सीकरी इन दो स्थानों को महोत्सव आयोजन हेतु भी चयन किया गया। बैठक में ताज महोत्सव की थीम निर्धारण हेतु समाचारपत्रों में विज्ञप्ति के माध्यम से आमजन से प्राप्त सुझाव पर इस हेतु बनी कमेटी द्वारा निर्धारण करने हेतु मंडलायुक्त ने निर्देश दिए। बैठक में महोत्सव के आयोजन हेतु संभावित आय-व्यय पर विचार किया गया तथा विगत आयोजन के आय-व्यय की जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि लगभग तीन करोड़ 64 लाख की आय तथा विभिन्न मद में लगभग दो करोड़ 87 लाख व्यय हुआ है।
बैठक में ताज महोत्सव में प्रवेश हेतु टिकट शुल्क पर भी विचार किया गया, मंडलायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी से सुझाव मांगे जिसमें प्रवेश टिकट शुल्क न बढ़ाए जाने पर सहमति बनी। बैठक में ताज महोत्सव के सफल आयोजन हेतु मुख्य समितियों के साथ विभिन्न उप समितियों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।मंडलायुक्त ने ताज महोत्सव को व्यापक बनाने के लिए,प्रचार प्रसार हेतु एजेंसी का चयन करने के निर्देश दिए।
ताज महोत्सव को और अधिक व्यापक तथा भव्य बनाए जाने हेतु भी विचार विमर्श हुआ जिसमें परंपरागत हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम,फूड स्टॉल, स्थानीय सांस्कृतिक कलाकारों व बॉलीवुड नाइट शो के साथ साथ इस बार झूला पॉइंट्स को बढ़ाए जाने,स्टैंडअप कॉमेडी,हॉट एयर बैलून, काइट फेस्टिवल ,विंटेज कार शो,कार रैली, हाफ मैराथन,वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी,हॉर्स/बग्गी राइडिंग, पपेट शो,फ्लॉवर शो आदि कार्यक्रम आयोजित कराए जाने तथा तदनुसार तैयारी करने को निर्देशित किया गया।
बैठक में गुणवत्तापरक तथा और विविधता हेतु उद्योग विभाग तथा अन्य संस्थानों व विभागों से समन्वय कर अच्छे उत्पादों की स्टॉल की व्यवस्था करने, व्यवस्थित पार्किंग हेतु अन्य विकल्पों तथा स्थानों के चयन हेतु निर्देशित किया गया।
मंडलायुक्त ने स्पॉन्सरशिप/प्रायोजकों के चयन करने उनके माध्यम से महोत्सव समिति की आय बढ़ाए जाने ,तथा महोत्सव की तैयारियों हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर सफल,व्यापक व भव्य ताज महोत्सव आयोजित कराने को निर्देशित किया।
बैठक में पुलिस कमिश्नर डॉ.प्रीतिंदर सिंह,जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी,एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा, सीएमओ डॉ अरूण श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती रीता सचान सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

27-12-2023-


शिल्प,कला और संस्कृति का संगम ताज महोत्सव को और भव्य रूप से आयोजित कराने को प्रस्तावित कार्यक्रमों को और दिया जाएगा विस्तार,,18 से 27 फरबरी के बीच होगा आयोजन

परंपरागत...

Read Full Article
पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा आदित्य लांग्हे द्वारा गठित 'ऑपरेशन मुस्कान टीम' ने कड़ी मेहनत करते हुए पांच बच्चों को खोजकर किया परिवारीजनों के सुपुर्द

पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा आदित्य लांग्हे द्वारा गठित 'ऑपरेशन मुस्कान टीम' ने कड़ी मेहनत करते हुए पांच बच्चों को खोजकर किया परिवारीजनों के सुपुर्द937

👤27-12-2023-

ऑपरेशन मुस्कान टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए पांच बच्चों (एक राजस्थान,दो बिहार, दो उप्र) को खोजकर किया परिवारीजनों के सुपुर्द

आगरा। जीआरपी की मेहनत से मिली कामयाबी में 1. यह बालक नाम जतिन कुमार यादव पुत्र रवि कुमार यादव दिनांक 24.12.23 को पापा द्वारा अधिक खेलने के कारण  डांटा था जिससे गुस्से मे अपने घर से निकला आया था दिनांक 25.12.23 को टीम मुस्कान को ये बच्चा साथी बाल ग्रह न्यू दिल्ली में मिला टीम मुस्कान द्वारा बच्चे से शालीनता पूर्वक पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जतिन और पिता का नाम रवि निवासी कोटपूतली लक्ष्मी नगर न्यू कॉलोनी जयपुर राजस्थान का रहने वाला बताया घर के किसी परिजन का मोबाईल नम्बर पूछा तो अपने पापा  का मोबाईल नम्बर दिया जिस पर सम्पर्क किया गया और बच्चे  की जानकारी दी गई तो उन्होंने पहचान लिया और बच्चे के पापा रवि यादव को CWC तृतीय बुलाकर बच्चे को सुपूर्द किया।
2. यह बालक जिसका नाम जमुना पुत्र मकेसर मुस्कान टीम क़ो प्रयास बालग्रह कश्मीरी गेट दिल्ली मे मिलाl बच्चे से शालीनता से बात की गयी तो बच्चे ने अपना पता गाँव जलपुरा बिहार बताया और बताया कि मेरा गांव मे कोई नहीं है व माता - पिताजी की मृत्यु हो चुकी है तथा वह बचपन से ही अपने जीजा और बहिन के पास पंजाब मे रहता है तथा मो0 न0 के बारे मे पूछने पर बताया कि मुझे किसी का मो0न0 याद नहीं है तथा बताया कि उसके जीजा और बहिन अमृतसर में न्यू फोकल पॉइंट c-50 प्लाई वाला फैक्ट्री मे रहते है और वही काम करते है l गूगल मैप के माध्यम से वहां के थाने के cug mob no पर संपर्क किया गया तथा बच्चे द्वारा बताये गये पते के बारे मे पुछा गया लेकिन काफ़ी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो गूगल मैप के माध्यम से कई mob no निकालकर की गयी वार्ता के क्रम मे एक अंकित अग्रवाल नाम के व्यक्ति के mob no पर वार्ता हुई तथा बच्चे के बारे मे बताया तो उन्होंने उक्त जगह के पास के एक व्यक्ति का मो no  दिया तथा उक्त no पर बात की गयी तथा बच्चे के बारे मे बताया तो उस व्यक्ति द्वारा बताया कि मे अभी थोड़ी देर मे पता करके बताता हूँ तथा थोड़ी देर बाद बच्चे की बहिन के mob no से कॉल आयी तथा बताया कि अभी एक व्यक्ति ने आपका no दिया है और बताया कि मेरा भाई आपके पास हैl तब मेरे द्वारा बच्चे के बारे मे बताया तथा बच्चे का फोटो भेजा तो बताया कि वह मेरा ही भाई है और कई दिन से गायब हैl इसके उपरांत बच्चे के जीजा प्रयास बाल गृह दिल्ली आये तथा बालग्रह के माध्यम से बच्चे क़ो cwc 3 ले जाकर उसके जीजा क़ो सुपुर्द कराया गयाl
3. यह बालक शाजाद अली पुत्र रब्बन मिया उम्र लगभग 13 वर्ष बिहार का निवासी था जो प्रयास बाल गृह कश्मीरी गेट दिल्ली में मिला था बच्चे से मुस्कान टीम द्वारा शालीनता से बात की गई तो बच्चे ने बताया कि वह अपने पापा के पास दिल्ली में रहता हु और पापा मजदूरी करते हैं मैं पापा के साथ आ गया था और मेरा मन नहीं लग रहा था इसलिए मैं बिना बताए अपने गांव के लिए निकल आया मुझे पता नहीं था कि बिहार के लिए कहा से ट्रैन मिलती हैं बच्चे से और  पूछने पर बताया कि मेरे मोसी मोसा के पास ही पापा रहते हैं मुझे एक  मोबाइल नंबर याद है  उक्त नंबर पर कॉल करने पर पता चला कि वह नंबर उसके पिता जी का है उनको बच्चे के बारे में अवगत कराया गया और बाल गृह का पता बताया और आज बाल गृह बुलाकर बाल गृह के माध्यम से माननीय न्यायालय सीडब्ल्यूसी 3ले जाकर बच्चे को सकुशल सुपर्द किया गया। 
4. यह बालक नाम अरमान पुत्र साबिर दिनांक 21.12.23 को  मम्मी द्वारा पढ़ाई को लेकर डांटा था जिससे गुस्से मे अपने घर से निकला आया था दिनांक 25.12.23 को टीम मुस्कान को ये बच्चा साथी बाल ग्रह न्यू दिल्ली में मिला टीम मुस्कान द्वारा बच्चे से शालीनता पूर्वक पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अरमान और पिता का नाम साबिर निवासी गोपालपुर खडाना जिला बागपत उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया घर के किसी परिजन का मोबाईल नम्बर पूछा तो अपने मम्मी का मोबाईल नम्बर  दिया जिस पर सम्पर्क किया गया और बच्चे की जानकारी दी गई तो उन्होंने बच्चे के पापा  साबिर का मोबाईल नम्बर  दिया जिस पर सम्पर्क कर बच्चे की जानकारी दी गई तो उन्होंने पहचान लिया और बच्चे के पापा साबिर को CWC तृतीय बुलाकर बच्चे को सुपूर्द किया गया।
5. बालक अमित अवस्थी  करीब 11 वर्ष मुस्कान 3 को दिनांक 6/12/ 2023 को मुस्कान टीम को अपना ग्रह बाल ग्रह नई दिल्ली में मिला बालक से शालीनता पूर्वक पूछताछ की गई तो उसमें बताया कि मैं शाहजहांपुर का रहने वाला हूं मैं अपने घर से नाराज होकर चला गया था और मैं भटक कर दिल्ली आ गया बालक ने अपने घर का मोबाइल नंबर दिया नंबर पर बात की गई तो बाल के पिता ब्रजेश अवस्थी से बात हुई ब्रजेश अवस्थी को बालक अमित के बारे में जानकारी दी गई और बताया कि अमित अपना ग्रह बाल ग्रह नई दिल्ली में है आप उसे आकर ले जाए ब्रजेश अवस्थी द्वारा द्वारा नई दिल्ली आने में असमर्थता  जताई और बताया कि मैं मजदूरी का काम करता हूं और दिल में तीन सौ  रुपए कमाता हूं उसी से मेरे घर का खर्चा चलता है साहब किसी तरह मेरे बच्चे को घर तक छोड़ दें कई दिनों तक बात करने के बावजूद भी ब्रजेश द्वारा गरीबी का हवाला देते हुए दिल्ली आने में असमर्थ था जताई जरिए whatsapp बालक अमित अवस्थी व उसके पिताजी ब्रजेश अवस्थी का आधार कार्ड मंगवाकर मानी न्यायालय सीडब्ल्यूसी तृतीय नई दिल्ली की आदेश के अनुपालन में बालक अमित अवस्थी ब्रजेश अवस्थी निवासी कैलाश नगर कॉलोनी हथोड़ा बुजुर्ग थाना रोजा जनपद बुलंदशहर को बाल ग्रह के कर्मचारी मोहम्मद मुजीब के साथ कैलाश नगर कॉलोनी हथोड़ा बुजुर्ग थाना रोजा जनपद शाहजहांपुर भेजकर उसके माता श्रीमती पिंकी अवस्थी को नियमानुसार सुपुर्द कराया गया।

🕔विष्णु सिकरवार

27-12-2023-


ऑपरेशन मुस्कान टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए पांच बच्चों (एक राजस्थान,दो बिहार, दो उप्र) को खोजकर किया परिवारीजनों के सुपुर्द

आगरा। जीआरपी की मेहनत...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article