Back to homepage

Latest News

शहीद मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टेट बैठक संपन्न

शहीद मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टेट बैठक संपन्न603

👤20-12-2023-

उन्नाव। शहीदे वतन चन्द्रशेखर आजाद के 118 वें जन्मदिवस के अवसर पर ग्राम बदरका मे 6, 7 एवं 8 जनवरी 2024 को आयोजित किये जाने वाले समारोह/शहीद मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टेट स्थित पन्ना लाल सभागार में  विधायक भगवन्त नगर आशुतोष शुक्ला की उपस्थिति तथा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह की अध्यक्षता में मेला आयोजक समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक मे बताया गया कि त्रिदिवसीय शहीद मेले को चन्द्र शेखर आजाद के वीरोचित त्याग व बलिदान के अनुरूप सजाने/संवारने के लिए ग्राम बदरका मंे जनपद स्तरीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन कर आजाद के जीवन चरित्र तथा केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जन मानस को लाभान्वित किया जायेगा। इस दौरान ऋण शिविर, दिव्यांग शिविर, सेवायोजन, उद्यान, कृषि, चिकित्सा, पशु पालन, एनआरएलएम, जल जीवन मिशन, सोलर लाइट, जैविक खेती, एफपीओ उत्पाद, श्रम कल्याण आदि के स्टाॅल लगाए जायेंगे।
बैठक में  विधायक ने संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम के पुरोधा नरपुंगव शहीदे वतन आजाद जी के जन्मदिवस समारोह को पूरी गरिमा, भव्यता व उत्साह के साथ मनाया जाए। इस सम्बन्ध में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभागों की प्रदर्शनी लगाकर जनसामान्य को लाभान्वित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को आजाद के जीवन वृत्त पर आधारित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं, ताकि बच्चों में देश प्रेम की भावना का संचार हो सके। जिला सूचना अधिकारी सतीश कुमार को निर्देश दिए गए कि मेले में आजाद के जीवन वृत्त पर आधारित संास्कृतिक कार्यक्रम आल्हा गायन/कठपुतली नृत्य/लोक गीत एवं चलचित्र प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम कराएं ताकि आमजन मानस भारतीय लोक संस्कृति एवं नैतिक मूल्यों से परिचित हो सके। 
बैठक में शहीद चन्द्र शेखर आजाद स्मारक ट्रस्ट समिति के महामंत्री राजेश शुक्ला, अशोक बाजपेई, धनवन्तरि देव शुक्ल, जय प्रकाश मिश्रा आदि सदस्यगण एवं डीडीओ संजय पाण्डे, पीडी कमलेश कुमार, बीएसए संगीता सिंह आदि अधिकारी गण मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

20-12-2023-


उन्नाव। शहीदे वतन चन्द्रशेखर आजाद के 118 वें जन्मदिवस के अवसर पर ग्राम बदरका मे 6, 7 एवं 8 जनवरी 2024 को आयोजित किये जाने वाले समारोह/शहीद मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टेट...

Read Full Article
शहर में निकली श्री श्याम जयंती महोत्सव 56वा वर्ष एवं द्वितीय  भव्य निशान यात्रा

शहर में निकली श्री श्याम जयंती महोत्सव 56वा वर्ष एवं द्वितीय भव्य निशान यात्रा929

👤20-12-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या श्री श्याम जयंती महोतसव 56वे वर्ष एवं द्वितीय  भव्य निशान यात्रा  20-दिसम्बर -2023 को लाजपतनगर् कॉलोनी से प्राम्भ होकर रिकाबगंज-चौक-बज़ाज़ा होते हुए फतेहगंज श्री श्याम सेवा मण्डल के संस्थापक स्व. श्री एवं श्रीमती किशोरी लाल सिंघल के निवास (निकट राम जानकी मंदिर)पर विश्राम लेगी।निशान यात्रा के विशेष आकर्षण राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर-चंग व धमाल (मरुधर ग्रुप- चैतन्य दाधीच जयपुर द्वारा)लीले पे सवार होकर श्याम बाबा के साथ लगभग 250 भक्त निशान लेकर चलेंगे।श्याम प्रेमियों द्वारा रास्ते मे जगह-जगह भव्य यात्रा का स्वागत व पुष्पवर्षा की जायेगी।तत्पश्यात 21-दिसम्बर -2023 दिन बृहस्पतिवार को भजन संध्या मारवाड़ी भवन मे सायं 6 बजे से अनुपम श्रृंगार, बाबा की ज्योति, छप्पन भोग, आलौकिक झांकी, भावपूर्ण भजनामृत रस प्रवाहक हार्मिंदर सिंह रोमी खलीलाबाद उत्तर प्रदेश व श्रीमती रेशमी शर्मा समस्तीपुर बिहार एवं श्री श्याम सेवा मण्डल द्वारा श्री खाटू श्याम बाबा का गुणगान होगा।श्री श्याम सेवा मण्डल के महामंत्री बृजकिशोर गोयल द्वारा बताया गया की निशान यात्रा का भव्य श्रृंगार व स्वागत  दर्शन कर पुण्य  के भागी बने।इस कार्यक्रम के संजोयन मे मण्डल अध्यक्ष मक्खन झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष अनूप सिंघल, कार्यक्रम संयोजक संजय मित्तल व मण्डल के कर्मठ रवि डालमिया, विपिन सिंघल (मोंटी), बंदन मिश्रा, अभिनव अग्रवाल, हिमांशु गोयल, सौरभ अग्रवाल, प्रसन्न खंडेलवाल, निशांत गोयल, शशांक गोयल, कुश मित्तल, अमन अग्रवाल, शरद जायसवाल(बॉबी), पवन गोयल, अमित गोयल, शिवम् चौधरी, सुमित झुनझुनवाला, सचिन अग्रवाल, शुभम बंसल, पुलकित अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, आदि के अथक प्रयास द्वारा संपन्न होता हैं ।

🕔tanveer ahmad

20-12-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या श्री श्याम जयंती महोतसव 56वे वर्ष एवं द्वितीय  भव्य निशान यात्रा  20-दिसम्बर -2023 को लाजपतनगर् कॉलोनी से प्राम्भ होकर रिकाबगंज-चौक-बज़ाज़ा...

Read Full Article
मिशन लाइफ मेगा इवेंट को लेकर वाईस चेयरमैन सुलभ इंटरनेशनल प्रवीण कुमार सिंह ने किया शुरुआत

मिशन लाइफ मेगा इवेंट को लेकर वाईस चेयरमैन सुलभ इंटरनेशनल प्रवीण कुमार सिंह ने किया शुरुआत422

👤20-12-2023-
सोहावल अयोध्या। अयोध्या के राम की पैड़ी पर आयोजित मिशन लाइफ मेगा इवेंट को लेकर वाईस चेयरमैन सुलभ  इंटरनेशनल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यहां कार्यक्रम लोगो में पर्यावरण के जागरूकता करने के लिए कराया गया है।सुलभ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड हाइजीन ईआईएसीपी के द्वारा कराया गया जिसमें हमारी संस्था एक महीने से तमाम विद्यालयों औऱ स्कूलों में जाकर बच्चों को क्राफ्ट बनवाना लोगों को जागरूक करना व पर्यावरण को संरक्षित तथा सुरक्षित किया जा सके जिसके तहत यहां कार्यक्रम किया गया।उन्होंने शौचालय को लेकर बताया कि अयोध्या में इस समय 23 शौचालय है और कमिश्नर साहब के आदेश पर धर्मपथ पर 4 शौचालय और बनवाने का प्रयास कर रहे हैं।जिसका काम शुरू हो गया। जल्दी ही काम पूरा कर दिया जाएगा। और अन्य स्थानों में जैसे राम पथ पर तीन से चार जगह हैं। पब्लिक मोमेंट ज्यादा होता है।उस स्थान पर हम लोग चिन्हित करके अच्छे सुलभ शौचालय बनाने का कार्य करेंगे।वही कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त भारत है।जिसको लेकर कार्यक्रम कराया गया।

🕔tanveer ahmad

20-12-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या के राम की पैड़ी पर आयोजित मिशन लाइफ मेगा इवेंट को लेकर वाईस चेयरमैन सुलभ  इंटरनेशनल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यहां कार्यक्रम लोगो में...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृत्व में दो किसान बहने अपनी समस्याओं को लेकर कर रही आमरण अनशन

भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृत्व में दो किसान बहने अपनी समस्याओं को लेकर कर रही आमरण अनशन108

👤20-12-2023-

सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन भानू ने की मासिक पंचायत बैठक। किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक कर अपनी मांगों को लेकर बताया कि हमारे दो किसान बहनों की समस्याएं है। उन्हें समस्याओं को लेकर हम लोग आज यहाँ तिकोनीय पार्क मे बैठे है। और मांगे ना पूरी होने तक अनशन पर बैठ रहेगे। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुये बताया कि हमारी दो समस्या है पहली हमारी किसान बहन प्रवीता ग्राम रोजगार सेवक ग्राम पंचायत पाराखानी विकासखंड मिल्कीपुर मे कार्यरत थी जिनको दिसंबर 2022 से अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। जबकि अन्य सभी रोजगार सेवकों का किया जा रहा है। तमाम बार जिला अधिकारी अयोध्या ग्राम विकास मुख्य विकास अधिकारी ग्राम विकास विभाग अयोध्या के आदेशों के बावजूद अब तक उक्त दिसंबर 2022 से अब तक का मानदेय भुगतान विकासखंड अधिकारी मिल्कीपुर ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा नहीं किया गया। बल्कि व बूथ लेवल ऑफिसर BLO का काम करती थी लेकिन खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रधान द्वारा टॉर्चर व अपमानित करते हुए उक्त लेवल बूथ लेवल ऑफिसर BLO के काम में भी बाधा उत्पन्न कर दिया। जिससे वह निराश परेशान होकर अन्य जल त्याग कर तिकोनिया पार्क में आमरण अनशन कर रही है। और मांगे ना पूरी होने तक अनशन करती रहेगी। दूसरा मामला बहन गीता सिंह का है उनकी जमीन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में गई थी जिसका मुआवजा इनको मिला था। इस मुआवजे से इन्होंने दूसरी जमीन लेने के लिए वही गांव के ही भूमिया को इन्होंने 23 लख रुपए चेक से और 2लाख 60हज़ार नगद दिया लेकिन अभी तक भूमाफिया से न इनको जमीन मिली और ना पैसा वापस कर रहे हैं। इसकी शिकायत सारे अधिकारियों को दी गई लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उनकी मांग है कि या तो हमारा पैसा वापस किया जाए या हमको जमीन बैनामा दिया जाए। इन्ही परेशनीयों  से यह लोग अनशन पर बैठी हैं। हमारी मांग है किसान बहनो की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए यही भारतीय किसान यूनियन भानू की मांग है।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष ईश्वरदीन यादव, प्रदेश सचिव रमेश त्रिपाठी, प्रवीता, गीता सिंह, व दर्ज़नो भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौज़ूद रहे।

🕔tanveer ahmad

20-12-2023-


सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन भानू ने की मासिक पंचायत बैठक। किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक कर अपनी मांगों को लेकर बताया कि हमारे दो किसान बहनों की समस्याएं...

Read Full Article
भाजपाई सभासदों द्वारा अनियमित ढंग से एस्टीमेट बनवाकर हाई मास्ट लाइट का टेंडर निरस्त कराए जाने की मांग कमिश्नर से

भाजपाई सभासदों द्वारा अनियमित ढंग से एस्टीमेट बनवाकर हाई मास्ट लाइट का टेंडर निरस्त कराए जाने की मांग कमिश्नर से202

👤20-12-2023-

रुदौली (अयोध्या) अपर आयुक्त अजयकांत सैनी ने तहसील व नगर पालिका परिषद रुदौली का शीतकालीन निरीक्षण किया। निरीक्षण में अपर आयुक्त ने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अधूरी होने और खतौनी का मूल्य एकल खिड़की पर नहीं लिखे जाने पर नाराजगी जताई। नगर पालिका रुदौली में अधिशासी अधिकारी को कार्यलाय में नियमित न बैठने पर फटकार लगाई। मालूम हो कि तहसील में आयुक्त का शीतकालीन निरीक्षण मंगलवार को प्रस्तावित था। आयुक्त के न आने पर अपर आयुक्त ने तहसील और नगर पालिका परिषद का निरीक्षण किया। नगर पालिका पहुंचने पर समाजवादी पार्टी की सभासद बीना बानों पत्नी बचऊ जौहरी, नाजरीन बानो, प्रीति यादव, शहनाज बानो, ने कुछ सभासदों  द्वारा अनियमित ढंग से हाई मास्ट लाइट का एस्टीमेट बनवाकर टेण्डर कराए जाने को लेकर आयुक्त के समक्ष अपनी नाराजगी का इजहार किया। इस दौरान समाजवादी सभासदों ने कमिश्नर को संबोधित एक ज्ञापन अपर आयुक्त को सौंपतें हुए बताया कि अनियमित ढंग से किए गए उक्त टेण्डर की जांच कराकर निरस्त कराए जाने की मांग गयी थी, परन्तु अभी तक न तो टेण्डर निरस्त किया गया है और न ही उनके शिकायती पत्र पर कोई करवाई हो सकी है। सपाई सभासदों ने अपर अयुक्त से इसके अलावा नगर पालिका परिषद रुदौली के विद्युत कर्मचारी की देखरेख में एस्टीमेट बनवा कर जो हाईमास्ट खराब है, उनकी रिपेयरिंग कराए जाने की कार्यवाही किये जाने की भी मांग की। सभासदों ने अपर आयुक्त को बताया कि उनके द्वारा उपरोक्त समस्याओं को लेकर नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई गई जा चुकी है। इसके अलावा जिलाधिकारी अयोध्या को भी खत लिखकर शिकायत की गई है,परन्तु इसके बाद भी अभी तक उनके शिकायती पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। सभासदों ने अपर अयुक्त से उक्त समस्या को प्राथमिकता के तौर पर निराकरण करायें जाने की मांग की। नगर पालिका रुदौली में निरीक्षण के दौरान सभासदों ने ईओ के नगर पालिका कार्यालय में प्रतिदिन न आने और नगर क्षेत्र में रात्रि प्रवास न करने की शिकायत की। इस पर अपर आयुक्त ने ईओ को फटकार लगायी और उन्हें रात्रि निवास करने के साथ-साथ प्रतिदिन कार्यालय पर मौजूद रहने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम अंशिका दीक्षित, एसडीएम न्यायिक अनामिका श्रीवास्तव, तहसीलदार राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली, सभासद ताजद्दीन पप्पू, मो शाहिद भुलई,बचऊ जौहरी, ईओ सुरेश मौर्य आदि मौजूद रहे।

🕔 शाहिद सिद्दीकी

20-12-2023-


रुदौली (अयोध्या) अपर आयुक्त अजयकांत सैनी ने तहसील व नगर पालिका परिषद रुदौली का शीतकालीन निरीक्षण किया। निरीक्षण में अपर आयुक्त ने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका...

Read Full Article
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा से बेलहरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अयाज खां ने की मुलाकात।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा से बेलहरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अयाज खां ने की मुलाकात।965

👤20-12-2023-

फतेहपुर बाराबंकी।नगर पंचायत बेलहरा के विकास कार्यो में धन की कोई कमी नही आयेगी, नगर के चहुमुंखी विकास के लिये जिन संसाधनों की जरुरत होगी, वह सब मुहैया कराये जायेंगे। नगर की खुशहाली व विकास ही हमारी प्राथमिकता रहेगी। उक्त विचार उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने नगर पंचायत बेलहरा अध्यक्ष प्रतिनिधि अयाज खां से निजी मुलाकात के दौरान व्यक्त किये। बताते चले कि अध्यक्ष प्रतिनिधि बेलहरा अयाज खां नगर पंचायत के विकास कार्यो एवं विभिन्न समस्याओं का मांग पत्र लेकर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा से मुलाकात करने गये थे। मांग पत्र में पेयजल, जल निकासी, तालाब सौन्दर्यीकरण, इण्टरलाकिंग, ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाने, जर्जर तारों को बदलवाने आदि प्रमुख समस्याओं का उल्लेख किया गया था, जिस पर आश्वाशन देते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा है कि नगर पंचायत बेलहरा के विकास कार्यो को गति पहुंचाने में धन की कोई कमी नही आने दी जायेगी, नगर पंचायत का विकास हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि अयाज खां ने नगर विकास मंत्री को अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता भेंटकर आभार प्रकट किया।
मुलाकात के दौरान उनके साथ सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, चेयरमैन तम्बौर इश्तियाक खां सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा से मुलाकात के सम्बन्ध में जब चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज खां से बात की गयी तो उन्होने बताया कि हमारे नगर का विकास कैसे हो, वहां की तरक्की व खुशहाली को किस प्रकार नया आयाम दिया जाए, इसके लिये हमारे द्वारा नगर में तेजी से विकास कार्य कराये जा रहे है, नगर के विकास में आ रही धन की कमी को दूर करने के लिये मेरे द्वारा नगर विकास मंत्री से मुलाकात का प्रयास किया गया जो सफल हुआ। मंत्री जी आश्वाशन दिया है कि नगर पंचायत बेलहरा में विकास कार्यो को तीव्र गति से कराया जायेगा, नगर के मोहल्ला सौरंगा में स्थित टप्पा मन्दिर, बाबा साहब मन्दिर, मैदानो बाबा मन्दिर व नगर की सभी मजारों के सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा।

🕔फहीम सिद्दीकी

20-12-2023-


फतेहपुर बाराबंकी।नगर पंचायत बेलहरा के विकास कार्यो में धन की कोई कमी नही आयेगी, नगर के चहुमुंखी विकास के लिये जिन संसाधनों की जरुरत होगी, वह सब मुहैया कराये जायेंगे।...

Read Full Article
आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत विकास कार्यो का  अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने सभी सभासदों के साथ विधि विधान से शुभारंभ किया

आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत विकास कार्यो का अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने सभी सभासदों के साथ विधि विधान से शुभारंभ किया 983

👤18-12-2023-

आगरा। कस्बा खेरागढ़ में खड़े हनुमानजी के मंदिर से नगर पंचायत की सीमा के अंतर्गत सीसी पटरी निर्माण एवम सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत विकास कार्यो का शुभारंभ खेरागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने अपने सभी सभासदों के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद नारियल फोड़ कर किया। चेयरमैन सुधीर गर्ग ने बताया कि खेरागढ़ कस्बे बाईपास चौराहे से लेकर नगर पंचायत की सीमा तक सड़क के दोनों और सीसी पटरी निर्माण एवम सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। यह निर्माण कार्य बहुत जल्दी ही पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व किये वादों को क्रमबद्ध तरीके से अमल कर खेरागढ़ को आदर्श नगर पंचायत बनाने की दिशा में पूरी लगन और निष्ठा से कार्य किया जा रहा है।
 इस दौरान ईओ राकेश मिश्रा,इंजीनियर सत्यप्रकाश राधव, ठेकेदार यदुवीर सिंह, सभासद पवन सिकरवार,रामभरोसी कुशवाह,रमाकांत परमार,झम्मन कुशवाह, लाखन कुशवाह,लक्ष्मीनारायण सविता,हिरदेश,सभासद अग्रवाल,विष्णु शर्मा,धर्मेंद्र चौहान, रविन्द्र गोस्वामी,अमरनाथ कोली,जफर खान,रम्बोलाल संस्थापक अपना घर सेवा समिति,नवीन राजावत,कोमल सिकरवार,आकाश चौहान,योगेश,राजेश आदि नगर पंचायत कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

🕔विष्णु सिकरवार

18-12-2023-


आगरा। कस्बा खेरागढ़ में खड़े हनुमानजी के मंदिर से नगर पंचायत की सीमा के अंतर्गत सीसी पटरी निर्माण एवम सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। आदर्श नगर पंचायत योजना के...

Read Full Article
जिला जज, पुलिस कमिश्नर तथा, जिलाधिकारी ने किया केंद्रीय कारागार तथा जिला जेल का निरीक्षण

जिला जज, पुलिस कमिश्नर तथा, जिलाधिकारी ने किया केंद्रीय कारागार तथा जिला जेल का निरीक्षण587

👤18-12-2023-

आगरा। सोमवार को जिला जज विवेक सहगल, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी,और पुलिस आयुक्त डॉ.प्रीतिंदर सिंह ने केंद्रीय कारागार तथा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में निरुद्ध बंदियों से उनको दिए जा रहे भोजन तथा चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली। जेल अधिकारियों को बंदियों का ध्यान रखने और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने महिला बैरक, बच्चों के स्कूल, अस्पताल में भर्ती बीमार बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। पाकशाला की जांच कर बंदियों के दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को देखा तथा भोजन बनाते समय साफ सफाई के विशेष निर्देश दिए। बंदियों ने बताया कि जेल में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। जेल की सभी व्यवस्था ठीक पाई गई।किसी बंदी-कैदी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। जेल मैन्युअल के आधार पर सभी सुविधाए देने के निर्देश दिए। समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने, गंभीर बीमार बंदियों की रिपोर्ट देने को निर्देशित किया जिससे उनका समुचित इलाज हो सके। जिला जज ने बच्चों हेतु चल रहे स्कूल का भी निरीक्षण किया तथा बच्चों को दी जा रही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से प्रसन्नता व्यक्त की। जेल में बंदियों हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया जहां क्लास चलती हुई पाई गई। ऐसे बंदी जिनके मामलों में अपील होनी है उनके प्रपत्र तैयार कराने के निर्देश भी जेल अधीक्षक को दिए।
निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, जेल अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

18-12-2023-


आगरा। सोमवार को जिला जज विवेक सहगल, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी,और पुलिस आयुक्त डॉ.प्रीतिंदर सिंह ने केंद्रीय कारागार तथा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया।...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन के चुनाव संपन्न चंद्र प्रकाश बने अध्यक्ष,बी.पी. सिंह महासचिव

उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन के चुनाव संपन्न चंद्र प्रकाश बने अध्यक्ष,बी.पी. सिंह महासचिव 619

👤18-12-2023-

आगरा। आगरा के संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल के सभागार में हुई उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन की आमसभा की बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारियों को अगले पांच वर्ष के लिए सर्वसम्मति से चुन लिया गया,जो की निम्नलिखित है- चंद्र प्रकाश, अध्यक्ष (लखनऊ)अनिल कुमार सिंह,  चेयरमैन (मुरादाबाद)डॉक्टर जया बंसल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बुलंदशहर), ओमवीर सिंह (गाजियाबाद),अरुण कुमार सिंह (आगरा),भोला सिंह त्यागी(सभंल), श्रीमती पूनम तिवारी(हरदोई)सभी उपाध्यक्ष,वी पी सिंह, महासचिव (आगरा),ए के सक्सेना (लखनऊ)उमा फौजदार (आगरा)उप महासचिव ,धर्मदेव सिंह भाटी (अमरोहा)असलम वारसी (बलिया) सुशील कुमार (कानपुर) गोपाल सेठ (वाराणसी) सभी संयुक्त सचिव, धीरज मोहन सिंघल को कोषाध्यक्ष मीना शर्मा,कु0 दीपाली,अशोक पहलवान, दामिनी गुप्ता,संत पाल सिंह, गुरविंदर सिंह को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है।

🕔विष्णु सिकरवार

18-12-2023-


आगरा। आगरा के संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल के सभागार में हुई उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन की आमसभा की बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारियों को अगले पांच वर्ष...

Read Full Article
जन चौपाल कार्यक्रम में जलापूर्ति को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

जन चौपाल कार्यक्रम में जलापूर्ति को लेकर ग्रामीणों का हंगामा857

👤18-12-2023-

मिल्कीपुर (अयोध्या)। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत करमडांडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के जन चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने तीन माह से घरों में जल जीवन मिशन द्वारा लगाई गई टंकी का पानी न आने के कारण हंगामा कर दिया।
ग्रामीण विशाल तिवारी,रामनाथ कनौजिया,ग्राम प्रधान मुकेश पंडित, किसान नेता शिव शंकर मिश्रा आदि ने गांव में विगत 3 माह से हर घर नल योजना का पानी न मिलने पर रोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों व भाजपा नेताओं के सामने हंगामा कर दिया।ग्रामीणों के हंगामे से जन चौपाल कार्यक्रम में अफरा तफरी का माहौल बन गया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा ने तत्काल जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता को फोन लगाकर मामले की जानकारी लिया।जिस पर पता चला कि मामला पंप हाउस की मोटर जलने तथा ग्राम पंचायत एवं जल जीवन मिशन के बीच चार्ज के आदान-प्रदान से जुड़ा होने के कारण हर घर नल योजना का पानी गांव में बंद चल रहा है। इसके अलावा जन चौपाल कार्यक्रम में दो लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी, व्यक्तिगत शौचालय,किसान सम्मान निधि आदि का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश पंडित तथा संचालन अर्जुन यादव ने किया। कार्यक्रम में 14 विभागों के प्रतिनिधियों ने सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया।

जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमला शंकर पांडेय,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज मिश्रा,मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह,अजीत मौर्य,सत्य प्रकाश शुक्ला,रवींद्र जायसवाल,लाल बहादुर पाठक,अमरनाथ बंसल,ताज मोहम्मद,नोडल प्रभारी महेश कुमार, एआरपी सुनील शर्मा,एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव,एडीओ आईएसबी गौतम वर्मा,एडीओ एजी राम सुभाय,आपूर्ति निरीक्षक रिशीष प्रकाश सिन्हा,ग्राम पंचायत सचिव ज्योति यादव,लेखपाल अजीत यादव,पंचायत सहायक शिल्पी तिवारी,समूह सखी नीलम,एएनएम पारुल गौड़, आंगनबाड़ी मधुबाला,साधना मिश्रा, संजू यादव,सावित्री देवी,आशा बहू रेखा, संगिनी उमा श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
 

🕔tanveer ahmad

18-12-2023-


मिल्कीपुर (अयोध्या)। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत करमडांडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के जन चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने तीन माह से घरों में जल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article