Back to homepage

Latest News

सब्जी मंडी में तेजाब से अदरक को साफ कर रहे आडतिए

सब्जी मंडी में तेजाब से अदरक को साफ कर रहे आडतिए 759

👤20-12-2023-

आगरा। यदि आप चाय पीने के ज्यादा शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए अब मोटा मुनाफा व महंगी रैटों के चलते सब्जी मंडी में आडतिए घरों में प्रयोग होने वाली अदरक को भी तेजाब से साफ कर बेच रहे हैं। इससे ग्रामीणों की सेहत के साथ ग्रामीणों के शरीर पर भी विपरीत असर पड़ रहा है मंगलवार प्रातः जब पत्रकारों की टीम ने मोड बाईपास स्थित सब्जी मंडी फतेहपुर सीकरी में अदरक को तेजाब से धोने की मिल रही सूचनाओं के बाद जांच पड़ताल की तो पाया कि अदरक को महंगे दामों में बेचने के लिए उसे तेजाब से साफ किया जा रहा है। सब्जी मंडी में आडतिए और बिचौलिए अदरक में ज्यादा मुनाफा के चलते ग्रामीणों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस मामले में जिलाधिकारी आगरा को सूचना देकर ऐसे सब्जी आड़तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में मंडी समिति सचिव संजय पचेहरा का कहना है कि आपके द्वारा सूचना प्राप्त हुई है जानकारी करने के बाद मामला सही पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-12-2023-


आगरा। यदि आप चाय पीने के ज्यादा शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए अब मोटा मुनाफा व महंगी रैटों के चलते सब्जी मंडी में आडतिए घरों में प्रयोग होने वाली अदरक को भी तेजाब...

Read Full Article
देश की मोदी सरकार ने नौजवान, किसान,आवाम के अरमानों का गला घोटने का काम किया है -पी एल पुनिया

देश की मोदी सरकार ने नौजवान, किसान,आवाम के अरमानों का गला घोटने का काम किया है -पी एल पुनिया277

👤20-12-2023-
बाराबंकी - देश की मोदी सरकार ने नौजवान, किसान, आवाम के अरमानों का गला घोटने का काम किया है। शिपिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया, स्कूटर इंडिया लिमिटेड, कंटेनर कॉरपोरेशन आफ इंडिया, सीमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया, भारत अर्थ मूवर्स, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, रेलवे, भारतीय जीवन निगम के शेयर सहित देश के तमाम संस्थाओं के बेचने के बाद भी जब उनके दोस्तों की तिजोरी नहीं भरी तो एयर इंडिया को बेच दिया और आखिर में मोदी जी ने देश की आन बान और शान आजादी का प्रतीक लाल किला को भी बेचकर इन्होंने सत्ता में बने रहने का हक खो दिया है। मैं आज विधानसभा रामनगर के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में यह बताने आया हूं कि लोकसभा क्षेत्र 53 बाराबंकी की आवाम को हमारे ऊर्जावान बूथ अध्यक्षों को समझाना है कि अगर देश को बिकने से बचाना है देश में लोकतंत्र जिंदा रहे तो 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराना होगा और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के साथ एकजुट होकर उसे भारी बहुमत से जिताना होगा।
उक्त उद्गार पूर्व सांसद डॉक्टर पीएल पुनिया ने आज रामनगर चौराहे पर स्थित देव लॉन में आयोजित रामनगर विधानसभा के बूथ, न्याय पंचायत अध्यक्षों के सम्मेलन में व्यक्त किया जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन तथा संचालन कांग्रेस कमेटी के महासचिव नेकचंद त्रिपाठी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तनुज पुनिया तथा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा विशेष रूप से मौजूद थे। उक्त सम्मेलन में सचिन त्रिपाठी को नगर पंचायत रामनगर का कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत किया गया एवं धमेड़ी 2 वार्ड के सभासद राजेश शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
स्वागत अभिनंदन के पश्चात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं आगामी लोकसभा चुनाव में बाराबंकी लोकसभा के संभावित प्रत्याशी तनुज पुनिया ने बूथ अध्यक्षों से अपने-अपने बूथों पर मजबूत संगठन बनाने की पुरजोर अपील की।
रामनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. मोहसिन,पूर्व प्रमुख देवां जमील अहमद, अमरनाथ मिश्रा, अनूप सिंह, जुल्फी मिया, अजीत वर्मा, सचिन त्रिपाठी, के.सी.श्रीवास्तव, नेकचन्द्र त्रिपाठी, संजीव मिश्रा, मैनुद्दीन अंसारी, अमित त्रिवेदी, सुरेन्द्र वर्मा, सौरभ पाण्डेंय, सद्दाम हुसैन, संतोष रावत, मो. अहमद पठानी, बदरूद्दीन, फरीद अहमद, शिवम त्रिपाठी, रामसागर भारती, अकील इदरीसी, रामकुमार रावत, लक्ष्मीचन्द्र शुक्ला, राजेश शुक्ला सभासद धमेड़ी, डॉ. शुऐब कटका, हरिदत्त पाण्डेंय, अंजू गौतम, बेचनलाल दीक्षित, दीपक तिवारी, शिवकुमार वर्मा, मो. इरफान, राजू अवस्थी, सहित सैकड़ो की संख्या में बूथ अध्यक्ष मौजूद थें।

🕔फहीम सिद्दीकी

20-12-2023-

बाराबंकी - देश की मोदी सरकार ने नौजवान, किसान, आवाम के अरमानों का गला घोटने का काम किया है। शिपिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया, स्कूटर इंडिया लिमिटेड, कंटेनर कॉरपोरेशन आफ इंडिया,...

Read Full Article
कहते थे रेत पे ज़ख्मी ये बिलाल हब्शी, हे तेरे इश्क़ मे आराम रसूल आरबी

कहते थे रेत पे ज़ख्मी ये बिलाल हब्शी, हे तेरे इश्क़ मे आराम रसूल आरबी844

👤20-12-2023-

बज्मे अरबाब ए सुखन के जेरे एहतिमाम नातिया नशिस्त का इनकाद।

फतेहपुर बाराबंकी। गुजिश्ता रात मस्तान रोड पर बज्मे अरबाब ए सुखन की जानिब से एक नातिया नशिस्त का इनकाद किया गया। नशिस्त की सरपरस्ती कारी अब्दुल सत्तार बिलाली सदारत हाजी शेख मुतीउल्लाह और निजामत नसीम अख्तर कुरैशी फतेहपुरी ने की। कारी जकीउल्लाह हुसैनी की तिलावत ए कलाम पाक से महफिल का आगाज हुआ।इस मौके पर मेहमान ए खुसूसी इंजीनियर इकबाल ने जलसे को खिताब करते हुए कहा कि ऐसी अदबी नशिस्तें उर्दू अदब को फरोग देने में अहम किरदार अदा कर रही है। नशिस्त मे पढ़े गए अशआर-
"कहते थे रेत पे ज़ख्मी ये बिलाल हब्शी, हे तेरे इश्क़ मे आराम रसूल आरबी। 
मुतीउल्लाह हुसैनी 
"महसूस ये होता है तैबा मे बिलाली को, इक चांद चमकता है दो साथ में तारे है। 
कारी अब्दुल सत्तार बिलाली 
"आप तशरीफ न लाते जो कहीं दुनियां मे,मेरा दावा है कि कुछ भी यहां होता ही नही।
नसीम अख्तर कुरैशी। 
"भूलेंगे भला कैसे असहाब पयांबर को,उनके लिए जीना उनके लिए मरना है। 
एहतिशाम आलम निशात
"सारी खिलकत को जहन्नम से बचाने के लिए दे गए परचम इस्लाम रसूल आरबी। 
हसीब यावर। 
"जिहाद फी सबील अल्लाह का जब वक्त आएगा, बंधा होगा कफ़न सर से अगर दिल से मुसलमां है। 
कारी जकीउल्लाह हुसैनी। 
"रहमते दो आलम का बरसों ये रहा मस्कन,इसलिए नही होगी कुछ कमी मदीने मे। 
हस्सान साहिर। 
"काश उठे निगाह रहमत की,हम गरीबों का काम हो जाए। 
हाफिज सलमान बिलाली। 
नशिस्त मे खुसूसी तौर पर सहाफी रिजवान मुनीर,फैसल खान,अकीक मौजूद रहे। हस्सान साहिर ने आए हुए मेहमानों और शायरों का शुक्रिया अदा किया।

🕔tanveer ahmad

20-12-2023-


बज्मे अरबाब ए सुखन के जेरे एहतिमाम नातिया नशिस्त का इनकाद।

फतेहपुर बाराबंकी। गुजिश्ता रात मस्तान रोड पर बज्मे अरबाब ए सुखन की जानिब से एक नातिया...

Read Full Article
शहीद मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टेट बैठक संपन्न

शहीद मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टेट बैठक संपन्न71

👤20-12-2023-

उन्नाव। शहीदे वतन चन्द्रशेखर आजाद के 118 वें जन्मदिवस के अवसर पर ग्राम बदरका मे 6, 7 एवं 8 जनवरी 2024 को आयोजित किये जाने वाले समारोह/शहीद मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टेट स्थित पन्ना लाल सभागार में  विधायक भगवन्त नगर आशुतोष शुक्ला की उपस्थिति तथा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह की अध्यक्षता में मेला आयोजक समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक मे बताया गया कि त्रिदिवसीय शहीद मेले को चन्द्र शेखर आजाद के वीरोचित त्याग व बलिदान के अनुरूप सजाने/संवारने के लिए ग्राम बदरका मंे जनपद स्तरीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन कर आजाद के जीवन चरित्र तथा केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जन मानस को लाभान्वित किया जायेगा। इस दौरान ऋण शिविर, दिव्यांग शिविर, सेवायोजन, उद्यान, कृषि, चिकित्सा, पशु पालन, एनआरएलएम, जल जीवन मिशन, सोलर लाइट, जैविक खेती, एफपीओ उत्पाद, श्रम कल्याण आदि के स्टाॅल लगाए जायेंगे।
बैठक में  विधायक ने संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम के पुरोधा नरपुंगव शहीदे वतन आजाद जी के जन्मदिवस समारोह को पूरी गरिमा, भव्यता व उत्साह के साथ मनाया जाए। इस सम्बन्ध में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभागों की प्रदर्शनी लगाकर जनसामान्य को लाभान्वित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को आजाद के जीवन वृत्त पर आधारित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं, ताकि बच्चों में देश प्रेम की भावना का संचार हो सके। जिला सूचना अधिकारी सतीश कुमार को निर्देश दिए गए कि मेले में आजाद के जीवन वृत्त पर आधारित संास्कृतिक कार्यक्रम आल्हा गायन/कठपुतली नृत्य/लोक गीत एवं चलचित्र प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम कराएं ताकि आमजन मानस भारतीय लोक संस्कृति एवं नैतिक मूल्यों से परिचित हो सके। 
बैठक में शहीद चन्द्र शेखर आजाद स्मारक ट्रस्ट समिति के महामंत्री राजेश शुक्ला, अशोक बाजपेई, धनवन्तरि देव शुक्ल, जय प्रकाश मिश्रा आदि सदस्यगण एवं डीडीओ संजय पाण्डे, पीडी कमलेश कुमार, बीएसए संगीता सिंह आदि अधिकारी गण मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

20-12-2023-


उन्नाव। शहीदे वतन चन्द्रशेखर आजाद के 118 वें जन्मदिवस के अवसर पर ग्राम बदरका मे 6, 7 एवं 8 जनवरी 2024 को आयोजित किये जाने वाले समारोह/शहीद मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टेट...

Read Full Article
शहर में निकली श्री श्याम जयंती महोत्सव 56वा वर्ष एवं द्वितीय  भव्य निशान यात्रा

शहर में निकली श्री श्याम जयंती महोत्सव 56वा वर्ष एवं द्वितीय भव्य निशान यात्रा867

👤20-12-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या श्री श्याम जयंती महोतसव 56वे वर्ष एवं द्वितीय  भव्य निशान यात्रा  20-दिसम्बर -2023 को लाजपतनगर् कॉलोनी से प्राम्भ होकर रिकाबगंज-चौक-बज़ाज़ा होते हुए फतेहगंज श्री श्याम सेवा मण्डल के संस्थापक स्व. श्री एवं श्रीमती किशोरी लाल सिंघल के निवास (निकट राम जानकी मंदिर)पर विश्राम लेगी।निशान यात्रा के विशेष आकर्षण राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर-चंग व धमाल (मरुधर ग्रुप- चैतन्य दाधीच जयपुर द्वारा)लीले पे सवार होकर श्याम बाबा के साथ लगभग 250 भक्त निशान लेकर चलेंगे।श्याम प्रेमियों द्वारा रास्ते मे जगह-जगह भव्य यात्रा का स्वागत व पुष्पवर्षा की जायेगी।तत्पश्यात 21-दिसम्बर -2023 दिन बृहस्पतिवार को भजन संध्या मारवाड़ी भवन मे सायं 6 बजे से अनुपम श्रृंगार, बाबा की ज्योति, छप्पन भोग, आलौकिक झांकी, भावपूर्ण भजनामृत रस प्रवाहक हार्मिंदर सिंह रोमी खलीलाबाद उत्तर प्रदेश व श्रीमती रेशमी शर्मा समस्तीपुर बिहार एवं श्री श्याम सेवा मण्डल द्वारा श्री खाटू श्याम बाबा का गुणगान होगा।श्री श्याम सेवा मण्डल के महामंत्री बृजकिशोर गोयल द्वारा बताया गया की निशान यात्रा का भव्य श्रृंगार व स्वागत  दर्शन कर पुण्य  के भागी बने।इस कार्यक्रम के संजोयन मे मण्डल अध्यक्ष मक्खन झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष अनूप सिंघल, कार्यक्रम संयोजक संजय मित्तल व मण्डल के कर्मठ रवि डालमिया, विपिन सिंघल (मोंटी), बंदन मिश्रा, अभिनव अग्रवाल, हिमांशु गोयल, सौरभ अग्रवाल, प्रसन्न खंडेलवाल, निशांत गोयल, शशांक गोयल, कुश मित्तल, अमन अग्रवाल, शरद जायसवाल(बॉबी), पवन गोयल, अमित गोयल, शिवम् चौधरी, सुमित झुनझुनवाला, सचिन अग्रवाल, शुभम बंसल, पुलकित अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, आदि के अथक प्रयास द्वारा संपन्न होता हैं ।

🕔tanveer ahmad

20-12-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या श्री श्याम जयंती महोतसव 56वे वर्ष एवं द्वितीय  भव्य निशान यात्रा  20-दिसम्बर -2023 को लाजपतनगर् कॉलोनी से प्राम्भ होकर रिकाबगंज-चौक-बज़ाज़ा...

Read Full Article
मिशन लाइफ मेगा इवेंट को लेकर वाईस चेयरमैन सुलभ इंटरनेशनल प्रवीण कुमार सिंह ने किया शुरुआत

मिशन लाइफ मेगा इवेंट को लेकर वाईस चेयरमैन सुलभ इंटरनेशनल प्रवीण कुमार सिंह ने किया शुरुआत225

👤20-12-2023-
सोहावल अयोध्या। अयोध्या के राम की पैड़ी पर आयोजित मिशन लाइफ मेगा इवेंट को लेकर वाईस चेयरमैन सुलभ  इंटरनेशनल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यहां कार्यक्रम लोगो में पर्यावरण के जागरूकता करने के लिए कराया गया है।सुलभ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड हाइजीन ईआईएसीपी के द्वारा कराया गया जिसमें हमारी संस्था एक महीने से तमाम विद्यालयों औऱ स्कूलों में जाकर बच्चों को क्राफ्ट बनवाना लोगों को जागरूक करना व पर्यावरण को संरक्षित तथा सुरक्षित किया जा सके जिसके तहत यहां कार्यक्रम किया गया।उन्होंने शौचालय को लेकर बताया कि अयोध्या में इस समय 23 शौचालय है और कमिश्नर साहब के आदेश पर धर्मपथ पर 4 शौचालय और बनवाने का प्रयास कर रहे हैं।जिसका काम शुरू हो गया। जल्दी ही काम पूरा कर दिया जाएगा। और अन्य स्थानों में जैसे राम पथ पर तीन से चार जगह हैं। पब्लिक मोमेंट ज्यादा होता है।उस स्थान पर हम लोग चिन्हित करके अच्छे सुलभ शौचालय बनाने का कार्य करेंगे।वही कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त भारत है।जिसको लेकर कार्यक्रम कराया गया।

🕔tanveer ahmad

20-12-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या के राम की पैड़ी पर आयोजित मिशन लाइफ मेगा इवेंट को लेकर वाईस चेयरमैन सुलभ  इंटरनेशनल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यहां कार्यक्रम लोगो में...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृत्व में दो किसान बहने अपनी समस्याओं को लेकर कर रही आमरण अनशन

भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृत्व में दो किसान बहने अपनी समस्याओं को लेकर कर रही आमरण अनशन288

👤20-12-2023-

सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन भानू ने की मासिक पंचायत बैठक। किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक कर अपनी मांगों को लेकर बताया कि हमारे दो किसान बहनों की समस्याएं है। उन्हें समस्याओं को लेकर हम लोग आज यहाँ तिकोनीय पार्क मे बैठे है। और मांगे ना पूरी होने तक अनशन पर बैठ रहेगे। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुये बताया कि हमारी दो समस्या है पहली हमारी किसान बहन प्रवीता ग्राम रोजगार सेवक ग्राम पंचायत पाराखानी विकासखंड मिल्कीपुर मे कार्यरत थी जिनको दिसंबर 2022 से अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। जबकि अन्य सभी रोजगार सेवकों का किया जा रहा है। तमाम बार जिला अधिकारी अयोध्या ग्राम विकास मुख्य विकास अधिकारी ग्राम विकास विभाग अयोध्या के आदेशों के बावजूद अब तक उक्त दिसंबर 2022 से अब तक का मानदेय भुगतान विकासखंड अधिकारी मिल्कीपुर ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा नहीं किया गया। बल्कि व बूथ लेवल ऑफिसर BLO का काम करती थी लेकिन खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रधान द्वारा टॉर्चर व अपमानित करते हुए उक्त लेवल बूथ लेवल ऑफिसर BLO के काम में भी बाधा उत्पन्न कर दिया। जिससे वह निराश परेशान होकर अन्य जल त्याग कर तिकोनिया पार्क में आमरण अनशन कर रही है। और मांगे ना पूरी होने तक अनशन करती रहेगी। दूसरा मामला बहन गीता सिंह का है उनकी जमीन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में गई थी जिसका मुआवजा इनको मिला था। इस मुआवजे से इन्होंने दूसरी जमीन लेने के लिए वही गांव के ही भूमिया को इन्होंने 23 लख रुपए चेक से और 2लाख 60हज़ार नगद दिया लेकिन अभी तक भूमाफिया से न इनको जमीन मिली और ना पैसा वापस कर रहे हैं। इसकी शिकायत सारे अधिकारियों को दी गई लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उनकी मांग है कि या तो हमारा पैसा वापस किया जाए या हमको जमीन बैनामा दिया जाए। इन्ही परेशनीयों  से यह लोग अनशन पर बैठी हैं। हमारी मांग है किसान बहनो की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए यही भारतीय किसान यूनियन भानू की मांग है।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष ईश्वरदीन यादव, प्रदेश सचिव रमेश त्रिपाठी, प्रवीता, गीता सिंह, व दर्ज़नो भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौज़ूद रहे।

🕔tanveer ahmad

20-12-2023-


सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन भानू ने की मासिक पंचायत बैठक। किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक कर अपनी मांगों को लेकर बताया कि हमारे दो किसान बहनों की समस्याएं...

Read Full Article
भाजपाई सभासदों द्वारा अनियमित ढंग से एस्टीमेट बनवाकर हाई मास्ट लाइट का टेंडर निरस्त कराए जाने की मांग कमिश्नर से

भाजपाई सभासदों द्वारा अनियमित ढंग से एस्टीमेट बनवाकर हाई मास्ट लाइट का टेंडर निरस्त कराए जाने की मांग कमिश्नर से457

👤20-12-2023-

रुदौली (अयोध्या) अपर आयुक्त अजयकांत सैनी ने तहसील व नगर पालिका परिषद रुदौली का शीतकालीन निरीक्षण किया। निरीक्षण में अपर आयुक्त ने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अधूरी होने और खतौनी का मूल्य एकल खिड़की पर नहीं लिखे जाने पर नाराजगी जताई। नगर पालिका रुदौली में अधिशासी अधिकारी को कार्यलाय में नियमित न बैठने पर फटकार लगाई। मालूम हो कि तहसील में आयुक्त का शीतकालीन निरीक्षण मंगलवार को प्रस्तावित था। आयुक्त के न आने पर अपर आयुक्त ने तहसील और नगर पालिका परिषद का निरीक्षण किया। नगर पालिका पहुंचने पर समाजवादी पार्टी की सभासद बीना बानों पत्नी बचऊ जौहरी, नाजरीन बानो, प्रीति यादव, शहनाज बानो, ने कुछ सभासदों  द्वारा अनियमित ढंग से हाई मास्ट लाइट का एस्टीमेट बनवाकर टेण्डर कराए जाने को लेकर आयुक्त के समक्ष अपनी नाराजगी का इजहार किया। इस दौरान समाजवादी सभासदों ने कमिश्नर को संबोधित एक ज्ञापन अपर आयुक्त को सौंपतें हुए बताया कि अनियमित ढंग से किए गए उक्त टेण्डर की जांच कराकर निरस्त कराए जाने की मांग गयी थी, परन्तु अभी तक न तो टेण्डर निरस्त किया गया है और न ही उनके शिकायती पत्र पर कोई करवाई हो सकी है। सपाई सभासदों ने अपर अयुक्त से इसके अलावा नगर पालिका परिषद रुदौली के विद्युत कर्मचारी की देखरेख में एस्टीमेट बनवा कर जो हाईमास्ट खराब है, उनकी रिपेयरिंग कराए जाने की कार्यवाही किये जाने की भी मांग की। सभासदों ने अपर आयुक्त को बताया कि उनके द्वारा उपरोक्त समस्याओं को लेकर नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई गई जा चुकी है। इसके अलावा जिलाधिकारी अयोध्या को भी खत लिखकर शिकायत की गई है,परन्तु इसके बाद भी अभी तक उनके शिकायती पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। सभासदों ने अपर अयुक्त से उक्त समस्या को प्राथमिकता के तौर पर निराकरण करायें जाने की मांग की। नगर पालिका रुदौली में निरीक्षण के दौरान सभासदों ने ईओ के नगर पालिका कार्यालय में प्रतिदिन न आने और नगर क्षेत्र में रात्रि प्रवास न करने की शिकायत की। इस पर अपर आयुक्त ने ईओ को फटकार लगायी और उन्हें रात्रि निवास करने के साथ-साथ प्रतिदिन कार्यालय पर मौजूद रहने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम अंशिका दीक्षित, एसडीएम न्यायिक अनामिका श्रीवास्तव, तहसीलदार राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली, सभासद ताजद्दीन पप्पू, मो शाहिद भुलई,बचऊ जौहरी, ईओ सुरेश मौर्य आदि मौजूद रहे।

🕔 शाहिद सिद्दीकी

20-12-2023-


रुदौली (अयोध्या) अपर आयुक्त अजयकांत सैनी ने तहसील व नगर पालिका परिषद रुदौली का शीतकालीन निरीक्षण किया। निरीक्षण में अपर आयुक्त ने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका...

Read Full Article
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा से बेलहरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अयाज खां ने की मुलाकात।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा से बेलहरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अयाज खां ने की मुलाकात।134

👤20-12-2023-

फतेहपुर बाराबंकी।नगर पंचायत बेलहरा के विकास कार्यो में धन की कोई कमी नही आयेगी, नगर के चहुमुंखी विकास के लिये जिन संसाधनों की जरुरत होगी, वह सब मुहैया कराये जायेंगे। नगर की खुशहाली व विकास ही हमारी प्राथमिकता रहेगी। उक्त विचार उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने नगर पंचायत बेलहरा अध्यक्ष प्रतिनिधि अयाज खां से निजी मुलाकात के दौरान व्यक्त किये। बताते चले कि अध्यक्ष प्रतिनिधि बेलहरा अयाज खां नगर पंचायत के विकास कार्यो एवं विभिन्न समस्याओं का मांग पत्र लेकर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा से मुलाकात करने गये थे। मांग पत्र में पेयजल, जल निकासी, तालाब सौन्दर्यीकरण, इण्टरलाकिंग, ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाने, जर्जर तारों को बदलवाने आदि प्रमुख समस्याओं का उल्लेख किया गया था, जिस पर आश्वाशन देते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा है कि नगर पंचायत बेलहरा के विकास कार्यो को गति पहुंचाने में धन की कोई कमी नही आने दी जायेगी, नगर पंचायत का विकास हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि अयाज खां ने नगर विकास मंत्री को अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता भेंटकर आभार प्रकट किया।
मुलाकात के दौरान उनके साथ सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, चेयरमैन तम्बौर इश्तियाक खां सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा से मुलाकात के सम्बन्ध में जब चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज खां से बात की गयी तो उन्होने बताया कि हमारे नगर का विकास कैसे हो, वहां की तरक्की व खुशहाली को किस प्रकार नया आयाम दिया जाए, इसके लिये हमारे द्वारा नगर में तेजी से विकास कार्य कराये जा रहे है, नगर के विकास में आ रही धन की कमी को दूर करने के लिये मेरे द्वारा नगर विकास मंत्री से मुलाकात का प्रयास किया गया जो सफल हुआ। मंत्री जी आश्वाशन दिया है कि नगर पंचायत बेलहरा में विकास कार्यो को तीव्र गति से कराया जायेगा, नगर के मोहल्ला सौरंगा में स्थित टप्पा मन्दिर, बाबा साहब मन्दिर, मैदानो बाबा मन्दिर व नगर की सभी मजारों के सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा।

🕔फहीम सिद्दीकी

20-12-2023-


फतेहपुर बाराबंकी।नगर पंचायत बेलहरा के विकास कार्यो में धन की कोई कमी नही आयेगी, नगर के चहुमुंखी विकास के लिये जिन संसाधनों की जरुरत होगी, वह सब मुहैया कराये जायेंगे।...

Read Full Article
आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत विकास कार्यो का  अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने सभी सभासदों के साथ विधि विधान से शुभारंभ किया

आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत विकास कार्यो का अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने सभी सभासदों के साथ विधि विधान से शुभारंभ किया 702

👤18-12-2023-

आगरा। कस्बा खेरागढ़ में खड़े हनुमानजी के मंदिर से नगर पंचायत की सीमा के अंतर्गत सीसी पटरी निर्माण एवम सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत विकास कार्यो का शुभारंभ खेरागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने अपने सभी सभासदों के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद नारियल फोड़ कर किया। चेयरमैन सुधीर गर्ग ने बताया कि खेरागढ़ कस्बे बाईपास चौराहे से लेकर नगर पंचायत की सीमा तक सड़क के दोनों और सीसी पटरी निर्माण एवम सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। यह निर्माण कार्य बहुत जल्दी ही पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व किये वादों को क्रमबद्ध तरीके से अमल कर खेरागढ़ को आदर्श नगर पंचायत बनाने की दिशा में पूरी लगन और निष्ठा से कार्य किया जा रहा है।
 इस दौरान ईओ राकेश मिश्रा,इंजीनियर सत्यप्रकाश राधव, ठेकेदार यदुवीर सिंह, सभासद पवन सिकरवार,रामभरोसी कुशवाह,रमाकांत परमार,झम्मन कुशवाह, लाखन कुशवाह,लक्ष्मीनारायण सविता,हिरदेश,सभासद अग्रवाल,विष्णु शर्मा,धर्मेंद्र चौहान, रविन्द्र गोस्वामी,अमरनाथ कोली,जफर खान,रम्बोलाल संस्थापक अपना घर सेवा समिति,नवीन राजावत,कोमल सिकरवार,आकाश चौहान,योगेश,राजेश आदि नगर पंचायत कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

🕔विष्णु सिकरवार

18-12-2023-


आगरा। कस्बा खेरागढ़ में खड़े हनुमानजी के मंदिर से नगर पंचायत की सीमा के अंतर्गत सीसी पटरी निर्माण एवम सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। आदर्श नगर पंचायत योजना के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article