Back to homepage

Latest News

एम ए उर्दू में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर गौसिया गुफरान वॉइस चान्सलर गोल्ड मेडल से सम्मानित

एम ए उर्दू में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर गौसिया गुफरान वॉइस चान्सलर गोल्ड मेडल से सम्मानित705

👤08-12-2023-

महमूदाबाद,सीतापुर। शिक्षा प्रत्येक स्त्री एवं पुरुष के लिए आवश्यक है। समाज को शिक्षा से ही बेहतर बनाया जा सकता है। उक्त उद्गार फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद की प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। आगे उन्होंने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूँ कि एम0 ए0 उर्दू उत्तीर्ण छात्रा गौसिया गुफरान ने, लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कई जनपदों के महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में सर्वोच्च अंक, पूर्णाक 2400 में 1991अंक अर्थात 82.96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टॉप किया है। मैं इसके लिए छात्रा को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ और आशा करती हूँ कि गौसिया गुफरान आज की तरह महाविद्यालय में अपने गुरुजनों से मिलने आती रहेंगी।
मालूम हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय के 66 वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एम0 ए0 उर्दू उत्तीर्ण छात्रा गौसिया गुफरान को लखनऊ विश्वविद्यालय स्तर पर उर्दू विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त होने पर (कुलाधिपति) महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाइस चांसलर स्वर्ण पदक से सम्मानित किए। स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद गौसिया गुफरान अपने पिता के साथ महाविद्यालय अपने गुराजनों से मिलने और आशिर्वाद लेने आई। जहाँ प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह ने उसे छात्र एवं छात्राओं से भी मुलाक़ात कराई।
उर्दू विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर दाऊद अहमद ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर से ही मुझे इसकी मेधा का आकलन हो गया था कि गौसिया गुफरान भविष्य में अपना नाम अवश्य ही उज्जवल करेगी उन्होंने छात्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी की मेहनत बेकार नहीं जाती है, गौसिया गुफरान आने वाली छात्र-छात्राओं के लिए एक मिसाल है। गौसिया गुफरान एक गरीब परिवार से हैं और उन्होंने घर के कार्यों के साथ ही ज़रदोज़ी का भी कार्य करती हैं। भविष्य में पी0 एच0 डी0 करना चाहती हैं और शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करना चाहती हैं।

🕔फहीम सिद्दीकी

08-12-2023-


महमूदाबाद,सीतापुर। शिक्षा प्रत्येक स्त्री एवं पुरुष के लिए आवश्यक है। समाज को शिक्षा से ही बेहतर बनाया जा सकता है। उक्त उद्गार फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर...

Read Full Article
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए संस्था प्रबंधक का जनजागरूकता अभियान जारी

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए संस्था प्रबंधक का जनजागरूकता अभियान जारी485

👤07-12-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी,सी एम ओ अमेठी डॉ अंशुमान सिंह के निर्देशन मे संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी का क्षेत्र मे लोगों के बीच पहुंचकर जनजागरूकता अभियान अनवरत कयी दिनों से जारी है बताते चलें कि संस्था प्रबंधक पी के तिवारी लोगों के बीच पहुंचकर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और बनवा भी रहे हैं तथा इससे लाभों के बारे मे अवगत करा रहे हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा समाजसेवी पी के तिवारी की निस्वार्थ भावना एवं कुशल नेतृत्व में कराए जा रहे सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं को पुनीत कार्य बताते हुए समाज के प्रति सराहनीय योगदान बता रहा है वहीं समाजसेवी पी के तिवारी का कहना है कि वह सभी के सहयोग एवं मार्गदर्शन तथा उत्साहवर्धन से भविष्य मे और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे,उन्होंने कहा कि वह सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों के बीच पहुंचकर अवगत कराते रहेंगे इस कार्य को वह अपना परम कर्तव्य समझते हैं।

🕔असद हुसैन

07-12-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी,सी एम ओ अमेठी डॉ अंशुमान सिंह के निर्देशन मे संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी का क्षेत्र मे लोगों...

Read Full Article
हुई नहर सफाई, जल्द नहरों में आयेगा पानी

हुई नहर सफाई, जल्द नहरों में आयेगा पानी715

👤07-12-2023-

बाज़ार शुक्ल, अमेठी - विकासखंड बाजार शुक्ल में नहर रजवहा, और गेरावा दोनों नहरों से एक बड़े क्षेत्र की सिंचाई की जाती है। बिना किसी अवरुद्ध के क्षेत्र को नहर का पानी उपलब्ध कराने के लिए बरसात के बाद प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी नहर की सिल्ट सफाई कराई गई। विभागीय अधिकारियों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई की नहर में सड़क निर्माण के समय कई जगह बड़े पत्थर और झाड़ियां उग गई थी जिसको साफ करने में अनुमानित लागत से अधिक खर्च आया है। कई जगह पर नहर की पटरिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थी। जिनको ठीक करने के लिए जेसीबी व बड़ी संख्या में मजदूर लगाए गए।क्षेत्रीय नहरी अधिकारी ने बताया कि जल्द ही सिंचाई के लिए नहर का पानी छोड़ा जाएगा।

🕔असद हुसैन

07-12-2023-


बाज़ार शुक्ल, अमेठी - विकासखंड बाजार शुक्ल में नहर रजवहा, और गेरावा दोनों नहरों से एक बड़े क्षेत्र की सिंचाई की जाती है। बिना किसी अवरुद्ध के क्षेत्र को नहर का पानी...

Read Full Article
विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन 164

👤07-12-2023-

जगदीशपुर अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन  ग्राम पंचायत गड़रियाडीह सहित तमाम ग्राम पंचायतों में किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया एवं इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया तथा इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान नोडल अधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जनसामान्य को पंचप्रण की शपथ दिलाई। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को बताया गया एवं इस अवसर पर एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया, जिसे 26 जनवरी, 2024 तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में कृषि विभाग, बाल विकास, पेंशन, स्वास्थ्य विभाग ,बिजली विभाग ,बैंक ऑफ बड़ौदा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ,खाद्य एवं सुरक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अद्यतन योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए अब तक संचालित योजनाओं से वंचित जनसामान्य के आवेदन कराते हुए उन्हें सम्बन्धित योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। इस दौरान विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत व नाटक प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर प्रधान मोहम्मद अतीक सचिव सुभाष चंद्र बीजेपी नेता दीपचंद्र कौशल बच्चा शुक्ला टीजीटू चंद्रपाल  आदर्श तिवारी कमलेश शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

🕔असद हुसैन

07-12-2023-


जगदीशपुर अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन  ग्राम पंचायत गड़रियाडीह...

Read Full Article
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है भाजपा सरकार : रामचंद्र यादव

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है भाजपा सरकार : रामचंद्र यादव923

👤07-12-2023-

भेलसर/अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र के कुढ़ासादात गांव में स्थित अंबेडकर पार्क में बुधवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। और दर्जनों जरूरतमंद महिलाओं को श्री यादव ने अपने कर कमलो से कम्बल वितरण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री राम चंद्र यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन काल में जो सपना देखा था। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपने को पूरा करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार 100 प्रतिशत कर रही है। सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास का नारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में साकार हो रहा है। देश की बड़ी पंचायत 100 में 80 लोग गांव में रहते हैं। शोषित, वंचित, पीड़ित, दलित ,महिलाओं ,किसानों ,मजदूरों को बराबर का अधिकार मिल रहा है। कांग्रेस का राज लंबे दिनों तक चला। पहले की सरकार में 100 में 15 पहुंचता था जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी अब 100 में 100 सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है। जनधन का खाता खुला। सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचाना है यही भारतीय जनता पार्टी सरकार का संकल्प है। जिसे हम सबको मिलकर साकार करना है। वही जिलाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा अयोध्या किशोरी लाल भारती ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय को विस्तार पूर्वक बताया। एवं कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जो हम सबको संदेश दिया था शिक्षित बनो संगठित हो और संघर्ष करो उसको अपने जीवन में अमल करते हुए बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलना है। संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का संचालन राम राज संपादक हिंदी मासिक पत्रिका लोकतंत्र की पवन ने सफलतापूर्वक किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तेज तिवारी, सभासद रामराज लोधी, अमरेश कुमार रावत जिला कोषाध्यक्ष ,अनु0मो0 ,पवन कुमार कोरी मण्डल अध्यक्ष भाजपा अनु0 मो0 रुदौली देहात मण्डल, राम भवन धीमान मण्डल अध्यक्ष रुदौली नगर अनु0मो0 ,अजय शुक्ल भाजपा नेता ,रामसागर गौतम, प्रभात कुमार, भारत, आज्ञाराम गौतम, गुनई लाल गौतम, बेकारु गौतम, नथुना देवी,श्यामकला ,गायत्री, सूरत देवी, मीना, जयरानी ,सत्य कुमारी, जंनतुलनिशा, राज देवी, श्यमावती, शांति देवी, राम सजीवन, शिवानी, मैका, रामावती ,सरोज, कलावती, देवीदीन, श्यामकला , राम सजीवन, अनरपती, प्रेमा , मंजू, रामादेवी, बुधना सहित सैकड़ो ग्राम वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

🕔फ़हीम अहमद

07-12-2023-


भेलसर/अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र के कुढ़ासादात गांव में स्थित अंबेडकर पार्क में बुधवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस पर रुदौली विधायक...

Read Full Article
कुर्सी विधानसभा से राजनीतिक सफर की शुरुआत की यहां के प्रत्येक मतदाता से मेरा घर का संबंध है - पी एल पुनिया

कुर्सी विधानसभा से राजनीतिक सफर की शुरुआत की यहां के प्रत्येक मतदाता से मेरा घर का संबंध है - पी एल पुनिया477

👤07-12-2023-

फतेहपुर मे कुर्सी विधानसभा के बूथ अध्यक्षों की बैठक आयोजित

बाराबंकी - पांच राज्यों के चुनाव परिणाम हमारी आशा के अनुकूल नहीं है। लेकिन हम निराश नहीं हैं हमारा वोट प्रतिशत घटा नहीं है भाजपा से 10 लाख वोट हमें ज्यादा मिले है। चुनाव परिणाम से हमें बहुत बड़ा सबक मिला है परिणाम का सीधा संदेश है कि हम अपनी कमियां दूर करें और बूथ का संगठन इतना मजबूत बनाएं कि हमारी बूथ कमेटी, कांग्रेस पार्टी की नीतियां, चुनावी गारंटी, और भाजपा के झूठ को जन-जन तक पहुंचा कर हर बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर सके। 
उक्त उद्गार पूर्व सांसद डॉक्टर पी0एल0 पुनिया ने आज नगर पंचायत फतेहपुर के महादेव तालाब के प्रांगण में विधानसभा कुर्सी के बूथ अध्यक्षों की बैठक में व्यक्त किया जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन तथा संचालन कमल भल्ला ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनुज पुनिया मौजूद थे। 
पूर्व सांसद डॉक्टर पुनिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र कुर्सी की जमीन वह सरजमी है जहां से हमने राजनीति की शुरुआत की यहां के प्रत्येक मतदाता से मेरा घर का संबंध है आज मैं अपने परिवार में बूथ प्रबंधन का कार्य देखने आया हूं। मैं आपसे अनुरोध करने आया हूं कि देश के मजबूत भविष्य किसान, नौजवान, मजदूर, महिलाओं अपने बच्चों के भविष्य की खुशहाली के लिए 2024 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करके अपने संभावित प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से अपने-अपने बूथ पर विजयी बनाये। 
बैठक के विशिष्ट अतिथि लोकसभा चुनाव 2024 के संभावित कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा कि आज आपको जनता को यह समझाने की जरूरत है कि देश की भाजपा सरकार को इस देश के किसानों, गरीबों, नौजवानों की चिंता नहीं है कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश की आवाम की जरूरत की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है। 
बैठक में उपस्थित कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने बूथ कमेटी के गठन के लिए सभी बूथ अध्यक्षों को बधाई दी।
कुर्सी विधान की बूथ अध्यक्षो की बैठक में मुख्यरूप से प्रदेश सचिव आदर्श पटेल, जिला अध्यक्ष मो0 मोहसिन, के0के0 शास्त्री, इन्द्रेश वर्मा, आमिर अय्यूब किद्वाई, सुरेन्द्र वर्मा, मो0 राहिल, नसीर ,खान, रामानुज यादव, कमल भल्ला, विजय बहादुर वर्मा, मो0 शफी आजाद, भूपेन्द्र वर्मा अजीत वर्मा राम कुमार लोधी, राम हरख रावत, मो0 अल्ताफ कुरैशी, सरोज गौतम, माया गौतम, मंगल जयसवाल, हसीब सभासद, शान्ती देवी, रामा देवी, राजाराम वर्मा, अजीत रावत, दशरथ यादव, रमेश चन्द्र यादव, शिव बालक रावत, विजय वर्मा, राम मिलन कन्नौजिया, कलीम नईमी, अवधेश वर्मा, डा0 आजम, मंगल सिंह, सहित सैकडो की संख्या में बूथ अध्यक्ष मौजूद थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

07-12-2023-


फतेहपुर मे कुर्सी विधानसभा के बूथ अध्यक्षों की बैठक आयोजित

बाराबंकी - पांच राज्यों के चुनाव परिणाम हमारी आशा के अनुकूल नहीं है। लेकिन हम निराश नहीं...

Read Full Article
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट  रौजागांव ने 01-12-2023 तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 01-12-2023 तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान 546

👤07-12-2023-

रुदौली। (अयोध्या) : रौजागांव शुगर मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में दिनांक 01 दिसम्बर 2023 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 8.93 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 07-12-2023 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने  संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023  गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई  जिन खेतों में  रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में  पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें।
इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे जिससे उन्हें गन्ने की पर्ची, भुगतान आदि के S.M.S. प्राप्त हो सके तथा जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अपनी समिति मे ERP पर फीड नहीं कराये है वे जल्द से जल्द अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर ERP पर अपडेट करा ले अन्यथा उनके पर्ची के निष्काशन मे बाधा आ सकती है। किसानो की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए वर्तमान पेराई सत्र मे मिल गेट पर शिफ़्टवार गन्ना खरीद की व्यवस्था की गई है साथ ही छोटे व बड़े किसानो को शिघ्रता से गन्ना आपूर्ति हेतु तिप्लर की व्यवस्था 27 कुंतल मोड की पर्ची पर की गई है
 कोहरे से बचाव हेतु चीनी मिल द्वारा रिफ्लेक्टर भी लगाया जा रहा है ।
विभागाध्यक्ष (गन्ना)

🕔tanveer ahmad

07-12-2023-


रुदौली। (अयोध्या) : रौजागांव शुगर मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में दिनांक 01 दिसम्बर 2023 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 8.93 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 07-12-2023 को...

Read Full Article
स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया

स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया873

👤07-12-2023-

उन्नाव। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक दिवसीय जनपद स्तरीय स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पक्सो अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, के विषय में रिसोर्स पर्सन के रूप में श्रीमती रेणु तिवारी (अधिवक्ता ) द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आशा बहू शिक्षिकाओं आदि को उक्त अधिनियमों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई
 उपरोक्त कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

🕔लखनऊ का अभिमान

07-12-2023-


उन्नाव। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक दिवसीय जनपद स्तरीय स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पक्सो अधिनियम, घरेलू...

Read Full Article
सुसाइटी दुकान से खाद गायब किसान परेशान

सुसाइटी दुकान से खाद गायब किसान परेशान581

👤07-12-2023-

परियर। उन्नाव।विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी के मरौंदा मझवारा व सुब्बाखेडा गांव में स्थित बहुउद्देशीय  प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में तीन दिन से यूरिया खाद न होने से दो दर्जन गांवों के किसान मायूस लौट रहे हैं। मालूम हो कि क्षेत्र में लगभग गेंहू की फसल बो दी गई है।इधर चार दिन पहले पानी भी गिर गया है।जिससे अब फसल में यूरिया खाद डालने की आवश्यकता है।
परियर, मरौंदा, पनपथा,बीबीखेड़ा,सैदापुर,सुब्बाखेड़ा, करवांसा, नयाखेड़ा,मुबरखपुर,मोमिनपुर,जुड़ा पुरवा,कोलवा,देवीपुरवा, बंदनपुरवा, ललतू पुरवा, माना बंगला,बाबू बंगला सहित दो दर्जन गांवों के अमर निषाद,शिवपाल,रामप्रसाद,नन्हे,रानी,बाबू,ओमप्रकाश,लालता,रमेश,रामकिशन आदि ने बताया कि उक्त दोनों जगह यूरिया खाद लेने तीन दिन से जा रहे है पर एक बोरी भी   यूरिया खाद नही मिली जिससे फसल खराब होने की स्थित में है। इस संबंध में मरौंदा के सचिव प्रदीप कुमार व सुब्बाखेड़ा के सचिव चंद्रशेखर ने बताया अधिकारियों से बात हो गई है।एक दो दिन में खाद आ जाएगी।

🕔लखनऊ का अभिमान

07-12-2023-


परियर। उन्नाव।विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी के मरौंदा मझवारा व सुब्बाखेडा गांव में स्थित बहुउद्देशीय  प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में तीन दिन से यूरिया खाद...

Read Full Article
वीरांगना देवी का 166वा शौर्य दिवस एवं महाराजा बिजली पासी की मूर्ति की 20वा  स्थापना दिवस मनाया गया

वीरांगना देवी का 166वा शौर्य दिवस एवं महाराजा बिजली पासी की मूर्ति की 20वा स्थापना दिवस मनाया गया423

👤07-12-2023-

सोहावल अयोध्या। पासी कल्याण परिषद द्वारा महाराजा बिजली पासी का किला बढई का पुरवा सहादतगंज अयोध्या में  वीरांगना देवी का 166वा शौर्य दिवस एवं महाराजा बिजली पासी की मूर्ति की 20वा  स्थापना दिवस मनाई।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीयुत जगदीश पूर्व अपर जज मुख्य वक्ता माताफेर पूर्व अपरायुक्त डॉक्टर अशोक कुमार कैथल प्रोफेसर अर्थशास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय डॉक्टर जयकरण  पूर्व सलाहकार लोक स्वास्थ्य नई दिल्ली । श्री सुरेश चंद्र अध्यक्ष भारतीय नागरिक सेवा समिति लखनऊ विशिष्ट अतिथि श्रीयुत मोतीलाल कश्यप पूर्व चीफ मैनेजर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ।रमाशंकर भारतीय डिप्टी डायरेक्टर एंप्लॉयमेंट ।राम अभिलाष सरोज महामंत्री पासी समाज विवाह कल्याण समिति उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर दिया गया। तत्पश्चात वीरांगना ऊदा देवी, महाराजा बिजली पासी, महाराजा लाखन पासी, महाराजा सुहेलदेव पासी के चित्र पर मल्यार्पण किया गया। इसी समय महाराजा बिजली पासी के किले पर भी माल्यार्पण मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के अलावा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।श्री गंगाराम गायक सांस्कृतिक मंत्री द्वारा अतिथियों का स्वागत  गीत के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री राम अवध वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा कार्यक्रम का संचालन श्री राम अवध महामंत्री द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उत्बोधन में वीरांगना ऊदा देवी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि इस देश की आजादी में अन्य समाज के लोगों के साथ साथ- पासी समाज का बहुत बड़ा योगदान है ।प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की लड़ाई में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था ।भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए 6 हमले में एक हमले में अवध की शासक बेगम हजरत महल स्वयं मौजूद थी ,और वह युद्ध के संचालक पर कड़ी निगाह रखे हुए थी ।पासी योद्धा वीरांगना ऊदा देवी लखनऊ के सिकंदर बाग में एक अज्ञात वीरांगना के रूप में अपनी गौरव गाथा रचा था। सिकंदर बाग के अंदरूनी हिस्से के बीचो-बीच पीपल का एक बहुत बड़ा घना पेड़ था ।उसके नीचे ठंडे पानी के बहुत से मिट्टी के मटके रखे हुए थे जब सिकंदर बाग में हुए युद्ध में रक्तपात का अंत हुआ तो बहुत से सिपाही अपनी प्यास बुझाने पीपल के नीचे ठंडी छांव का आनंद लेने के लिए इकट्ठा हुए थे। इस पीपल के पेड़ के नीचे सेना की 53वी और 93वी फौजी टुकड़ी के बहुत से जवान मरे हुए पड़े थे ।लेकिन एक स्थान पर कैप्टन डासन का ध्यान गया कि इन मृत सिपाहियों के जिस्म के घाव से विदित होता है कि उनकी मृत्यु ऊपर से चलाई गई गोलियों से हुई है। कैप्टन डासन शीघ्र ही उस पीपल की छाया से बाहर निकाला और उसने क्यूकर वालेस को इस उद्देश्य से बुलाया कि वह पीपल पर देखे की वहां तो कोई नहीं है। उसने कहा कि यूरोपीय सिपाहियों की मौत रण क्षेत्र में आमने-सामने से चली गोलियों से न होकर पेड़ के ऊपर बैठे किसी व्यक्ति के द्वारा चलाई गई गोली से हुई है ।वालेस के पास उसकी भरी हुई बंदूक थी सावधानीपूर्वक पीछे हटते हुए पेड़ पर बैठे व्यक्ति की तलाश उसने शुरू की तत्काल ही उसने कैप्टन डासन से कहा मैंने उसे देख लिया और अपनी बंदूक तानते हुए। यह कहते हुए उसने गोली चला दी। उसकी गोली चलते पीपल से किसी व्यक्ति का शरीर नीचे गिरा व्यक्ति लाल रंग की जैकेट और गुलाबी रंग की पेंट पहना था उसे व्यक्ति के नीचे गिरने से जब झटका के साथ जैकेट खुल गई तो पता चला कि पेड़ से गिरने वाली व्यक्ति पुरुष नहीं एक महिला थी। दो पिस्टल लिए हुए यह महिला एक पिस्टल खाली थी तथा दूसरी में गोलियां भरी हुई थी उसकी आधी जेब में भी गोलियां भरी हुई थी ।इस प्रकार वालेस को पश्चाताप हुआ उसने कहा कि यदि मुझे मालूम होता यह औरत है तो मैं हजार बार मर जाता लेकिन उसे नुकसान नहीं पहुंचता। यह महिला कोई और नहीं वीरांगना ऊदादेवी थी। बेगम हजरत महल आजादी के संघर्ष में अपने पति के बंदी बना लिए जाने के पश्चात महिलाओं की फौज तैयार की थी जिसका सेनापति ऊदा देवी को बनाया था ऊदा देवी उजियारी गांव की रहने वाली थी इनका ससुराल नाम जगराना था।पति का नाम मक्का पासी था ।वह भी हजरत महल की फौज में सिपाही थे ,जो चिनहट में अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए थे । प्रतिशोध का बदला लेने के लिए वीरांगना ऊदा देवी ने यह कृत किया था। इतिहासकारो द्वारा हमारे इतिहास को दबाया गया है । 16नवंबर 1857 में आज के ही दिन 36 अंग्रेज  सिपाहियो को सिकंदरा बाग पर स्थित बाग में पीपल के पेड़ पर चढ़कर मौत के घाट उतारा था। श्री सुरेश चंद्र ने पासी जाति के पतन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपनी अदूरदर्शिता के कारण ही यह जाति पतन की ओर चली गई है ।तत्कालीन शासको द्वारा इनके  साथ जुल्म अत्याचार किए गए। आज भी अवध प्रांत के 22 जिले ऐसे हैं जहां पसियो की बहुतायत है ,और  उनके किले खंडहर के रूप में विद्यमान है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के लोगों द्वारा दो प्रमुख बातें रखी गई पहला वीरांगना ऊदा देवी के नाम से उत्तर प्रदेश सरकार एक बड़ा अस्पताल बनवाये जहां गरीबों जरूरतमंदों का निशुल्क इलाज हो तथा दूसरा वीरांगना ऊदा देवी के  शौर्य दिवस /शहादत दिवस 16 नवंबर को प्रत्येक वर्ष प्रदेश सरकार राजपत्रित अवकाश घोषित करें ,जिससे इस समाज के वीरांगना का जन-जन में प्रचार प्रसार हो सभी समाज के लोग वीरांगना के इतिहास को जाने तथा पासी समाज का गौरव स्थापित हो । कार्यक्रम में खिरौनी नगर पंचायत की चेयरमैन श्रीमती रेशमा भारती व अतिथि के रूप में पधारे सभी लोगों को गुलदस्ता व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा आए हुए अतिथियों  के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में संगठन के निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे सर्व श्री चंद्रबली जी संरक्षक,लल्लन,राम अवध महामंत्री, कोषाध्यक्ष ,हनुमान प्रसाद कल्याण मंत्री, सोहनलाल अतिरिक्त मंत्री ,गुरु प्रसाद सांस्कृतिक मंत्री, साहब सरन विधि सलाहकार ,संजय कुमार संगठन मंत्री,गुरप्रसाद उप मंत्री ,राज्यपाल मंत्री सोहावल, विजय कुमार अध्यक्ष सोहावल तहसील, माता फेर ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज, रामदीन तहसील  अध्यक्ष मिल्कीपुर ,अरविंद कुमार ब्लॉक अध्यक्ष हैरिंगटनगंज शिवराम तहसील अध्यक्ष सदर श्याम बाबू मंत्री तहसील सदर आदि  लोग उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

07-12-2023-


सोहावल अयोध्या। पासी कल्याण परिषद द्वारा महाराजा बिजली पासी का किला बढई का पुरवा सहादतगंज अयोध्या में  वीरांगना देवी का 166वा शौर्य दिवस एवं महाराजा बिजली पासी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article