Back to homepage

Latest News

जनपद में हुआ हाट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ

जनपद में हुआ हाट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ244

👤24-11-2023-

अमेठी जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद अमेठी में दिनांक शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए हॉट कुक्ड मील योजना (गर्म पकाया भोजन) का शुभारंभ किया गया।  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा योजना का शुभारंभ अयोध्या से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने देखा साथ ही जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी देखा गया। हॉट कुक्ड मील योजना का   जनपद की चार विधानसभाओं के आंगनबाड़ी केंद्र पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा शुभारंभ किया गया। विकासखंड शाहगढ़ के अंतर्गत संचालित केंद्र दुलापुर खुर्द पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी द्वारा योजना का शुभारंभ किया गया। भोजन से पूर्व बच्चों का हाथ साबुन से धुलवाते हुए  बच्चों को तहरी, केला व सेब जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्वयं परोसा गया तथा उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य लोगों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया गया। उक्त अवसर पर वेदांता ग्रुप के कोऑर्डिनेटर अक्षत सिंह द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के हाथ से आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रोत्साहन उपहार का वितरण कराया गया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, खंड विकास अधिकारी शाहगढ़ अभिषेक पटेल, सीडीपीओ शाहगढ़ ममता नायक, सीडीपीओ गौरीगंज संतोष गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, मुख्य सेविका तथा लाभार्थियों की माताएं उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त विधानसभा तिलोई के आगनवाड़ी केंद्र तिलोई प्रथम में अर्चना सिंह, ब्लॉक प्रमुख तिलोई व मुन्ना सिंह द्वारा, जगदीशपुर के सिंधियावा द्वितीय एवं अमेठी के आगनवाड़ी केंद्र खेरौना में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के द्वारा योजना का शुभारंभ किया गया। योजना का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को गर्म पका पकाया भोजन के माध्यम से उनके पोषण स्तर में सुधार करना है। उक्त योजना से आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ेगी। जिससे अधिक से अधिक बच्चों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकेगा।

🕔असद हुसैन

24-11-2023-


अमेठी जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद अमेठी में दिनांक शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए हॉट...

Read Full Article
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनांतर्गत मत्स्य पालको हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनांतर्गत मत्स्य पालको हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।495

👤24-11-2023-

मसौली बाराबंकी। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनांतर्गत मत्स्य पालको की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ग्राम बदलूपुरवा मजरे लक्षबर बजहा मे सम्पन हुई जिसमे मत्स्य पालको को घरेलू विपणन को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित किया गया। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के तत्वाधान मे आयोजित शिविर मे मत्स्य पालको को सम्बोधित करते हुए अयोध्या मंडल के मत्स्य उपनिदेशक राजेंद्र कुमार विष्ट वैज्ञानिकों द्वारा बताए तकनीकियों को अपनाकर मछली पालक अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं मछली पालन के विविध प्रणालिया होती है मछलियों को एक साथ पालने से फायदा होता है । एन सी डी सी के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार 
ने कहा  कि कृषि एवं पशुपालन के साथ मछली पालन अपनाकर एकीकृत फसल प्रणाली अपना कर किसान कम लगत मे अच्छी आमदनी कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि  मछलियों के आहार ग्रहण करने की आदत अलग-अलग होती है इसलिए तालाब में भारतीय कार्प एवं विदेशी कार्प को एक साथ पालना चाहिए उपरोक्त पद्धति से मछली पालन करने में आहार की बचत भी होती है एवं आहार का भी नुकसान नहीं होता है ।
एफ पी ओ सलाहकार मोहम्मद आफाक खान ने मछली पालन करने की तकनीकी जैसे   तालाब के लिये स्थान का चुनाव , तालाब का प्रबंधन की जानकारी देते हुए तालाब मे पालने के लिए मछलियों के अनुपात की तीन पद्धतियों के बारे में बताते हुए कहा कि 40 प्रतिशत भाकुर . 30 प्रतिशत रोहू , 30 प्रतिशत नैन, अथवा 20 प्रतिशत भाकुर,  30 प्रतिशत रोहू, 30 प्रतिशत नैन 30 प्रतिशत सिल्वर अथवा 20 प्रतिशत भाकुर, 10 प्रतिशत रोहू, 30 प्रतिशत नैन, 15 प्रतिशत सिल्वर 20 प्रतिशत कामन, 15 प्रतिशत ग्रास कार्प का चुनाव करने एवं मछलियों के अच्छी बढ़वार के लिए संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि मछली के साथ कुक्‍कुट पालन एवं मछली के साथ बत्तख पालन की एकीकृत प्रणाली अपना कर कृषक भाई अच्छा लाभ कमा सकते हैं । इस पद्धति में कुक्कुट और बत्तख के मल -मूत्र को मछलिया खा जाती है जिससे मछलियों के आहार में होने वाले खर्च को बचाया जा सकता है | 
मत्स्य निरीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि 1.0 हेक्टेयर जल क्षेत्र के लिए लगभग 75 मी.मी. या 150 मि.मी. तक लंबाई की 5 हजार से 6 हजार मत्स्य बीज की आवश्यकता होती है मछलियां  साल भर में 1.0 से 1.5 कि.ग्रा. किलोग्राम तक वजन की हो जाती है प्रशिक्षण के दौरान केंद्र के नागेंद्र वैष्णेय ने  तालाब की मिट्टी की जांच, पानी का पीएच मान एवं गोबर की खाद एवं उर्वरक अमोनियम सल्फेट, सिंगल सुपर फास्फेट, म्यूरेट आफ पोटाश आदि का किस अनुपात में कैसे प्रयोग करना चाहिए किसानों को जानकारी दी।
इस मौक़े नागेंद्र कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य गणेश प्रसाद, सुशील कुमार श्रीवास्तव, राज्य संयोजक शील रतन गुप्ता, पीके वाष्णेय  जितेंद्र कुमार पाण्डेय ने 18 सहकारी समितियों के मत्स्य पालको को प्रशिक्षित किया गया ।

🕔उस्मान अली

24-11-2023-


मसौली बाराबंकी। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनांतर्गत मत्स्य पालको की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ग्राम बदलूपुरवा मजरे लक्षबर बजहा मे सम्पन हुई जिसमे मत्स्य...

Read Full Article
आगरा में सविता सेन महासभा ने किया सामूहिक विवाह सम्मेलन

आगरा में सविता सेन महासभा ने किया सामूहिक विवाह सम्मेलन308

👤24-11-2023-

आगरा। आगरा में सेवला में शोढी टांसपोर्ट कंपनी में आयोजित सविता सेन महासभा द्वारा देवोत्थान एकादशी के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सात जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा गया कार्यक्रम का शुभारंभ हवन पूजन कर किया गया।
कार्यक्रम आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी राजू सविता सतीश कुमार सविता ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में व्याप्त दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए सभी सामाजिक व्यक्तियों को प्रेरित करते हैं। नंद समाज आगरा के जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार वर्मा ने कहा कि समाजिक बंधुओं द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर यह संदेश देने का प्रयास किया जाता है कि समाज में जो लोग गरीब तबके से हैं उन्हें सम्मेलन के माध्यम से सुविधा दिलायी जाय और समाज में व्याप्त दहेज प्रथा को समाप्त करने की पहल पर कार्य किया जाए। इस अवसर पर राजीव कुमार सविता राजेश कुमार सविता रविन्द्र सिंह सेन राजू सविता सतीश कुमार सविता बृजकिशोर एडवोकेट आदि लोग मौजूद थे। वहीं देवउत्थान एकादशी के अवसर पर श्री श्याम सेवा समिति एवं मैप्स सेवा समिति और स्व. श्री पठान सिंह लोधी राजपूत सेवा समिति के तत्वाधान मे गाँव श्यामो एवं अकबरपुर में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्र हितैसी एवं सामाजिक संगठन भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी) के संस्थापक /राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी बॉबी राजपूत राजाराम एवं संगठन के पत्रकार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक राजपूत, सचिव श्रीकृष्णा लोधी  विशिष्ट अतिथि के रूप मे 41 बेटीयों को कलम देकर शिक्षा का संदेश देते हुए बेटियों को पढ़ने लिखने एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया एवं पुण्य एवं धर्म का कार्य सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने वाले एड.सत्यवान सिंह लोधी, भोलू भैया, कमेटी अध्यक्ष मोहन सिंह, रामबाबू राजपूत का राजाराम ने आभार  एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

🕔 विष्णु सिकरवार

24-11-2023-


आगरा। आगरा में सेवला में शोढी टांसपोर्ट कंपनी में आयोजित सविता सेन महासभा द्वारा देवोत्थान एकादशी के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें...

Read Full Article
सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु नानक देव जी के 554 वाँ प्रकाश पर्व की तैयारी जोरों पर

सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु नानक देव जी के 554 वाँ प्रकाश पर्व की तैयारी जोरों पर359

👤24-11-2023-

आगरा। सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के 554 वाँ प्रकाश पर्व पूरे विश्व में भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। आगरा में गुरुद्वारा गुरु का ताल में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व प्रतिवर्ष बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। जिसकी तैयारियां काफी समय से शुरू हो चुकी हैं। इसी क्रम में गुरुद्वारा परिसर में स्थित निशान साहिब का चोला परिवर्तित करने की सेवा की गयी। गुरुद्वारा गुरु का ताल के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश प्रकाश पर्व की तैयारी तेजी से चल रही है। इसी क्रम में गुरुद्वारा गुरु का ताल में स्थित निशान साहब का चोला बदल गया है। जिस प्रकार बड़े आयोजनों व त्यौहारों पर लोग अपने लिए नए वस्त्र आदि तैयार करते हैं इस तरह सिख धर्म के सबसे बड़े त्यौहार, गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को देखते हुए निशान साहिब को नए वस्त्र पहने जाते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा परिसर को लाइटों से सजाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। निशान साहिब का चोला बदलने के लिए पहले संत बाबा प्रीतम सिंह ने सेवादारों के साथ अरदास की। जिसके बाद हाइड्रोलिक मशीन के माध्यम से निशान साहिब को नीचे उतारा गया ।पुराना चोला उतारे जाने के बाद निशान साहिब को दूध से स्नान कराया गया और फिर नया चोला चढ़ाया गया। गुरुद्वारा गुरु का ताल के मीडिया प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि 27 नवंबर को  प्रकाश पर्व पर लाखों की संख्या में संगत माथा टेकने आती है। गुरुद्वारा परिसर में सुबह छः बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे शाम को विशेष दीवान सजाया जाएगा और रात को भव्य आतिशबाजी कराई जाएगी। संत बाबा प्रीतम सिंह ने आगरा की सर्व समाज की  नानक नाम लेवा संगत से प्रकाश पर्व के दिन गुरुद्वारा परिसर में जाकर माथा टेकने व गुरु का लंगर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

🕔विष्णु सिकरवार

24-11-2023-


आगरा। सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के 554 वाँ प्रकाश पर्व पूरे विश्व में भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। आगरा में गुरुद्वारा गुरु का ताल में...

Read Full Article
खाटू श्याम प्रभु के जागरण में झूमे भक्त

खाटू श्याम प्रभु के जागरण में झूमे भक्त 766

👤24-11-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गौरीपाड़ा के जय श्री राम मंदिर पर श्री खाटू श्याम प्रभु के जन्मउत्सव के मौके पर जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायको द्वारा गाए गए श्याम भजनों पर भक्त झूमते रहे। श्री खाटू श्याम प्रभु जागरण में मुख्य अतिथि बतौर पधारे रुद्र महायज्ञ के आयोजक संत शोभानंद भारती ने देर शाम 9 .30 बजे करीब श्याम बाबा की आरती के साथ जागरण की शुरुआत कराई। आगरा और भरतपुर से पधारे श्री खाटू श्याम प्रभु के जागरण कलाकारों ने संगीतमय भजन श्यामा प्रीत में तुमसे लगा बैठा हूं ,श्याम बाबा सब पर कृपा बनाए रखना समेत अन्य भजनों की प्रस्तुति दे बाबा श्याम के भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाबा श्याम के जागरण के पश्चात मंदिर  पर प्रसाद का वितरण किया गया।  इस दौरान खाटू श्याम जागरण के आयोजकपूर्व चेयरमैन शिवराम भोला,  मनोज बघेल ,छोटू धनगर, डॉक्टर केदार गर्ग, अजीत शर्मा , डॉ मुकेश अग्रवाल , अजीत अग्रवाल, विष्णु सौंख समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

24-11-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गौरीपाड़ा के जय श्री राम मंदिर पर श्री खाटू श्याम प्रभु के जन्मउत्सव के मौके पर जागरण का आयोजन किया...

Read Full Article
भागवत समापन पर हुआ प्रसाद वितरण , उमड़े भक्त

भागवत समापन पर हुआ प्रसाद वितरण , उमड़े भक्त 90

👤24-11-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोपुर में विगत 17 नवंबर से चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आज समापन हुआ। जहां भजन संकीर्तन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग प्रसाद वितरण के दौरान पहुंचे। श्रीमद् भागवत कथा में भागवत आचार्य पंडित विष्णु कांत शास्त्री व परीक्षित बने पीसी शर्मा ने भागवत कथा का विधि विधान से समापन हुआ यज्ञ के उपरांत प्रसाद का वितरण कराया। भागवत कथा समापन के मौके पर महिलाओं द्वारा भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रधान श्याम प्रकाश , पूर्व प्रधान अमरी सिंह , रूपेंद्र शर्मा ,सोनू शर्मा, राहुल शर्मा , रमाकांत शर्मा ,जितेंद्र शर्मा ,अनिल शर्मा ,राम प्रकाश शर्मा , एल सी शर्मा समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

24-11-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोपुर में विगत 17 नवंबर से चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आज समापन हुआ। जहां भजन संकीर्तन के बाद...

Read Full Article
सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत  431 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया

सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 431 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया657

👤24-11-2023-

उन्नाव। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत  431 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें विधानसभा सदर में 49, विधानसभा भगवंत नगर में 40, विधानसभा पुरवा में 74, विधानसभा मोहान में 89, विधान सभा सफीपुर में 52 एवं विधानसभा बांगरमऊ में 127 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। विधानसभा सदर क्षेत्र में  विधायक नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती स्वेता मिश्रा ब्लॉक उपजिलाधिकारी सदर, जिला समाज कल्याण अधिकारी , खण्ड विकास अधिकारी सिकंदरपुर सिरोसी विधानसभा पुरवा में ब्लॉक प्रमुख हिलौली, बिछिया पुरवा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति, उपजिलाधिकारी पुरवा, उपकृषि निदेशक,खण्ड विकास अधिकारी पुरवा हिलौली, असोहा बांगरमऊ में विधायक श्रीकांत कटियार, ब्लॉक प्रमुख गंजमुरादाबाद,बांगरमऊ, उपजिलाधिकारी बांगरमऊ, जिला पंचायत राज अधिकारी,सफीपुर मे विधायक बंबालाल दिवाकर उपजिलाधिकारी सफीपुर, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सफीपुर, फतेहपुर चौरासी मोहान में विधायक ब्रजेश रावत उपजिलाधिकारी हसनगंज,जिला विकास अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी हसनगंज,मियागंज एवं अन्य अधिकारी गण एवं भगवंत नगर में जिला पंचायत अध्यक्षा  उपजिलाधिकारी बीघापुर, उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी बीघापुर, सुमेरपुर एवं अन्य अधिकारी गणों द्वारा  नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।

🕔लखनऊ का अभिमान

24-11-2023-


उन्नाव। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत  431 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें विधानसभा सदर में 49, विधानसभा भगवंत नगर में 40, विधानसभा पुरवा में 74,...

Read Full Article
पंचकोसी परिक्रमा मे लाखो श्रद्धालुओं ने किया परिक्रमा

पंचकोसी परिक्रमा मे लाखो श्रद्धालुओं ने किया परिक्रमा729

👤23-11-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या मे पंचकोसी परिक्रमा को लेकर श्रद्धा शबाब पर, कल देर रात 9:25 पर शुरू हुई है रामनगरी की पंच कोसी परिक्रमा, पूरी रात श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, जय श्री राम के उद्घोष के साथ श्रद्धालु कर रहे हैं परिक्रमा, आज देर शाम 7:21 पर समाप्त होगी परिक्रमा , 14 कोस की परिक्रमा में 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु हुए थे शामिल, पंच कोसी की परिक्रमा में 30 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का है अनुमान,बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की की गई है तैनाती, परिक्रमा मार्ग पर की गई व्यवस्थाओं से अभिभूत हैं श्रद्धालु,कर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद,प्रशासनिक तैयारी का गुणगान कर रहे हैं श्रद्धालु, पंच कोस की परिक्रमा में राम मंदिर निर्माण का दिखा उत्साह, बड़ी संख्या में युवा कर रहे हैं परिक्रमा। पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर रघुवंश अभिराम सेवा शिविर परम पूज्य महंत धर्मदास जी महाराज हनुमानगढ़ी व स्वामी दिलीप दास जी महाराज अध्यक्ष रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट के नेतृत्व में चाय जलपान व विश्राम स्थल का आयोजन किया गया। और आए हुए पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं की सेवा की गई। दिलीप दास त्यागी ने पंचकोसी परिक्रमा में आए हुए सभी श्रद्धालुओं राम भक्तों को बधाई दी और कहा कि सनातन धर्म में आज से मांगलिक कार्यक्रम का शुभारंभ हो जाएगा क्योंकि सायकाल में 4 माह देवता विश्राम में होते हैं और आज ही के दिन जागते हैं इसको देव उठनी भी बोलते हैं तो आज से सनातन धर्म में सारे मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे और मैं सभी को बधाई देता हूं इस पंचकोसी परिक्रमा की इस पंचकोसी परिक्रमा में काफी उत्साह देखने को मिला है श्रद्धालुओं की संख्या काफी बड़ी है. वही रानोपाली परिक्रमा मार्ग स्थित प्रकाश पैलेस एंड मैरिज लॉन की तरफ से भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए चाय बिस्किट वितरण का स्टॉल लगाया क्या वही प्रकाश लाल के प्रबंधक छेदीलाल मौर्य ने बताया कि विकास कई बरसों से हम लोग श्रद्धालुओं के सेवा के लिए चाय पानी विश्राम वाले स्टॉल केंद्र लगते हैं उसी क्रम में इस वर्ष भी पंचकोसी परिक्रमा करने आए हुए सभी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए चाय बिस्कुट विश्राम स्थल केंद्र का आयोजन किया गया मैं आए हुए सभी राम भक्तों का स्वागत अभिनंदन वंदन करता हूं और पंचकोसी परिक्रमा की सभी श्रद्धालुओं को बधाई देता हूं।

🕔tanveer ahmad

23-11-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या मे पंचकोसी परिक्रमा को लेकर श्रद्धा शबाब पर, कल देर रात 9:25 पर शुरू हुई है रामनगरी की पंच कोसी परिक्रमा, पूरी रात श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह,...

Read Full Article
श्रीमद भागवत कथा से पाप का होता है विनास आचार्य श्याम सारथी जी महराज

श्रीमद भागवत कथा से पाप का होता है विनास आचार्य श्याम सारथी जी महराज634

👤23-11-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल ब्लाक के किला ग्राम में श्रीमद् भागवत कथा के षष्टम दिवस मेंआचार्य श्याम सारथी जी महाराज ने भगवान के दिव्य विवाह की कथा सुनाई उन्होंने बताया कि भगवान ने शिशुपाल, जरासंध दंत्रवक्र आदि राजाओं के मध्य से माता रुक्मिणी को जीतकर के द्वारिका लेकर के आए माता रुक्मणी के साथ में द्वारिका आकर के बड़े धूमधाम से विवाह किया भगवान श्री कृष्ण के विवाह से ही तमाम कथाओं का जन्म होता है और रुक्मणी जी से प्रद्युम्न का जब जन्म हुआ तो समरा सुर जैसे राक्षस का भगवान ने संघार किया सोलह हजार एक सौ कन्याओं को भौमा सुर नाम का राक्षस अपने कारागार में बंदी बनाकर रखा था भगवान श्रीकृष्ण भौमासुर का संघार करके सोल्ह हजार एक सौ विवाह किये और 8 पटरानियो से विवाह किये तो कुल मिलाकर सोल्ह हजार एक सौ आठ विवाह कियेकथा में महाराज जी ने इस मनुष्य शरीर को अयोध्या बताया उन्होंने कहा कि अथर्ववेद में इस मनुष्य के शरीर को भी अयोध्या कहा गया है जिसमें 8 चक्र और 9 दरवाजे हैं इसी शरीर में हृदय में भगवान राम का दर्शन प्रत्येक जीव को हो जाए अगर वह इस मनुष्य शरीर को भी अयोध्या मानने लगे उन्होंने पुरुषार्थ की चर्चा करते हुए बताया कि मनुष्य धर्म अर्थ काम अंतिम में मोक्ष को प्राप्त करता है कथा में  आचार्य  हरिओम शास्त्री सुशील शास्त्री जी आदि रहे

🕔tanveer ahmad

23-11-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल ब्लाक के किला ग्राम में श्रीमद् भागवत कथा के षष्टम दिवस मेंआचार्य श्याम सारथी जी महाराज ने भगवान के दिव्य विवाह की कथा सुनाई उन्होंने...

Read Full Article
पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा झण्डा रोहण

पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा झण्डा रोहण531

👤23-11-2023-

बाराबंकी। पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को पुलिस झण्डा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगा कर झण्डा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं पुलिस कर्मियों को शौर्य, कर्त्तव्य परायणता तथा उत्कृष्ट कर्त्तव्यनिष्ठा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती बीनू सिंह व प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्र व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा अपने कार्यालयों में तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना व चौकी में पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

23-11-2023-


बाराबंकी। पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article