Back to homepage

Latest News

ताएफ में ज़ुल्म सहके भी दुशमन को दी दुआ,पढ़कर तो देखिए कभी सीरत रसूल की।

ताएफ में ज़ुल्म सहके भी दुशमन को दी दुआ,पढ़कर तो देखिए कभी सीरत रसूल की।990

👤21-10-2024-

दुनियां की तमाम बुराइयों से बचकर अल्लाह के रसूल के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा- मौलाना फजलुल मनान रहमानी
फतेहपुर बाराबंकी। अल्लाह की रस्सी को मजबूती से पकड़ लो और तफरक़ा में मत पड़ो, तुम ही कर बुलंद रहोगे। उक्त विचार देवा मेला ऑडिटोरियम में सीरत-उन-नबी कॉन्फ्रेंस व नातिया मुशायरा के आयोजन के अवसर पर अध्यक्षीय संबोधन करते हुए टीले वाली मस्जिद लखनऊ के शाही इमाम व शाही टीला शाह पीर मोहम्मद साहब के सज्जादा नशीन मौलाना कारी फजलुल मन्नान रहमानी ने कहा कि आज हमारा मामला यह है कि हम लोग अल्लाह की रस्सी को छोड़े हुए हैं अल्लाह की रस्सी का मतलब रोजा नमाज और दीगर अल्लाह के अहकाम हैं। आज हम लोग दुनिया की तमाम बुराइयों में लिप्त हैं। दुनिया की तमाम बुराइयों से बचकर अल्लाह के रसूल के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा। दुनिया में हर जानदार को मौत आना लाजमी है कोई इससे बच नहीं सकता लिहाजा हमें दुनिया में रहकर आखिरत की तैयारी करनी होगी। मुख्य वक्ता हजरत मौलाना इब्ने-अब्बास ने अपने संबोधन में कहा हमारा नबी सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम वह अजीम-उल-मरतबत नबी है, जिससे दुनिया भर में इस्लाम का डंका बज रहा है हमारे आक़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का अखलाक व किरदार कयामत तक के लिए दुनिया के तमाम इंसानों के लिए मशअल-ए-राह है। जो लोग दुनिया में एतराज करते हैं और कहते हैं कि इस्लाम तलवार से फैला मैं उनको बता देना चाहता हूं कि इस्लाम तलवार से नहीं फैला बल्कि इस्लाम आका के किरदार से फैला सीरत-उन-नबी का अध्ययन करने पर यह पता चलता है कि हमारे प्यारे आक़ा  ने हमेशा गरीबों, कमजोरों, मजलूमों और यतीमों पर रहमत और शफ़क़त की है और हमेशा अम्न और शान्ति के साथ रहने का पैगाम दिया है।सीरत-उन-नबी कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष चौधरी तालीम नजीब कोकब की ज़ेरे-सरपरस्ती आयोजित होने वाली सीरत-उन-नबी कॉन्फ्रेंस व नातिया मुशायरे का आगाज कारी मुजीब की तिलावत-ए-कलाम और मौलाना उमर अब्दुल्ला कासमी की नात शरीफ से हुआ। जबकि जलसे की सदारत मौलाना फजलुल मन्नान रहमानी व नातिया मुशायरे की सदारत उस्ताद शायर अमीर हमज़ा आजमी ने की। मौलाना मिन्हाज आलम नदवी की निजामत में होने वाले इस प्रोग्राम में सबसे पहले सीरत कमेटी की जानिब से उलमा-ए-किराम की चादरपोशी करते हुए ममेंटो पेश करके सम्मानित किया गया।इसके बाद सीरतुन-उन-नबी कांफ्रेंस के सेक्रेटरी चौधरी फैज महमूद के जरिए कौमी, मिल्ली व चिकित्सकीय सेवा हेतु डॉक्टर अबरार उल हक उस्मानी को सीरत अवार्ड से नवाजा गया। उलमाए-किराम के बयानात के बाद नातिया मुशायरे का आगाज हुआ। मुशायरे अध्यक्षता कर रहे उस्ताद शायर अमीर हमज़ा आजमी ने पढ़ा- जो चाँद अब भी तुम्हारे लिए मुअम्मा है, मेरे रसूल का टूटा हुआ खिलौना है। नसीर अंसारी ने पढ़ा- जिक्रे नबी होता रहता है जिस घर में, उसके दरो-दीवार से खुशबू आती है। अहमद सईद हर्फ़ ने पढ़ा- ताएफ में जुल्म सहके भी दुश्मन को दी दुआ, पढ़ कर तो देखिए कभी सीरत रसूल की। कारी गुलाम सरवर उड़ीसा ने पढ़ा- शहरे नबी के बामो-दर, दीवार से हमको उल्फत है। गुल तो गुल है गुल के साथ में खार से हमको उल्फत है। इरफान लखनवी ने पढ़ा- नाते रसूले पाक सुनाता रहूंगा मैं, इरफान जब तलक मेरे सीने में जान है। सगीर नूरी ने पढ़ा- अपनालो मुसलमानो सरकार की सीरत को, दरकर अगर तुमको कुछ खैर सगाली है। इसके अलावा फैसल मेरठी, शमशेर जहानागंजवी, कारी जीशान सीतापुरी, उमर अब्दुल्ला क़ासमी, हस्सान साहिर, मुख्तार फारूकी, वकार काशिफ, मुजीब फतेहपुरी, नसीम अखतर, फजल उस्मानी वगैरह ने भी अपना नातिया कलाम पेश कर श्रोताओं की खूब दादो-तहसीन हासिल की। आखिर में सदस्य सीरत-उन-नबी कॉन्फ्रेंस अहमद सईद हर्फ ने सभी मेहमानों, शायरों और श्रोताओं का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर  सीनियर पत्रकार हशमतुल्लाह, सीनियर एडवोकेट उमेर किदवई, शऊर कामिल, एस0 एम0 हरिश, चौधरी वक़ारअहमद वगैरह सम्मानित लोग उपस्थित रहे। अन्त में सुबह 05 बजे  मौलाना मिनहाज आलम नदवी की दुआ पर मुशायरे का समापन हुआ।

🕔फहीम सिद्दीकी

21-10-2024-


दुनियां की तमाम बुराइयों से बचकर अल्लाह के रसूल के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा- मौलाना फजलुल मनान रहमानी
फतेहपुर बाराबंकी। अल्लाह की रस्सी को मजबूती से...

Read Full Article
भरत मिलाप देख लोगों के आंखों से निकले आंसू जिले में अहम स्थान रखता है यह रामलीला समिति

भरत मिलाप देख लोगों के आंखों से निकले आंसू जिले में अहम स्थान रखता है यह रामलीला समिति522

👤21-10-2024-

सुइथाकला जौनपुर
सुइथाकला क्षेत्र के ग्राम सभा ईसापुर (डिहवा) में प्रत्येक वर्ष रामेश्वर साहू (अध्यक्ष) की अध्यक्षता में रामलीला का मंचन किया जाता है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं इस बार भरत मिलाप में राम और भारत के मिलन को देखकर लोगों की आंखें नम हो गई इतना मार्मिक दृश्य था कि लोगों की आंखों से आंसू भी आ गए उसके बाद ड्रामा में भी सभी पात्रों ने अपना सराहनीय रोल निभाया प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामजी चौरसिया (प्रबंधक) के नेतृत्व में 9 दिन रामलीला खेला गया प्रथम दिन मुकुट पूजा द्वितीय दिन नारद मोह राम जन्म तीसरे दिन धनुष यज्ञ चौथे दिन राम वन गमन
पांचवें दिन सीता हरण छठे दिन लंका दहन सातवें दिन लक्ष्मण शक्ति आठवें दिन विजयदशमी (मेला) नवे दिन भरत मिलाप उसके बाद भंडारे का भी प्रोग्राम किया जाता है जिसमें सभी पात्र एकत्रित होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं सभी पात्र व पदाधिकारी अपना सराहनी योगदान दिए सचिव राजेंद्र प्रसाद पांडे कोषाध्यक्ष शिवाजी चौरसिया व्यवस्थापक बबलू पांडे उपाध्यक्ष अनंत राम प्रजापति प्रमुख सदस्य संजय पांडे उपेंद्र चौरसिया छोटेलाल गुप्ता राम लखन गुप्ता टिंकू गुप्ता शैलेंद्र गुप्ता दीपक पांडे किशन चौरसिया शिव प्रकाश गुप्ता महेंद्र पांडे रमाकांत अरविंद ने अपना सराहनी योगदान दिया।

🕔tanveer ahmad

21-10-2024-


सुइथाकला जौनपुर
सुइथाकला क्षेत्र के ग्राम सभा ईसापुर (डिहवा) में प्रत्येक वर्ष रामेश्वर साहू (अध्यक्ष) की अध्यक्षता में रामलीला का मंचन किया जाता है जिसे देखने...

Read Full Article
महन्त इन्द्रेश कौशिक जी महाराज जी से समाजसेवी पी के तिवारी ने लिया आशीर्वाद

महन्त इन्द्रेश कौशिक जी महाराज जी से समाजसेवी पी के तिवारी ने लिया आशीर्वाद414

👤21-10-2024-
मां कामख्या धाम,अयोध्या,अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि प्रबुद्धजनों के सहयोग, मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन से यथासंभव सामाजिक,साहित्यिक,सांस्कृतिक,शिक्षा,चिकित्सा,क्रीड़ा क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है, वहीं उसी क्रम मे जनपद अयोध्या अन्तर्गत मां कामख्या पावन धाम पहुंचकर मां कामख्या जी का दर्शन कर महंत मां कामख्या धाम पूज्य इन्द्रेश जी महाराज से मुलाकात कर बतौर संस्था प्रबंधक श्री राधाकृष्ण प्रतिमा भेंटकर आशीर्वाद लिया एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया उक्त अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि फुन्दनपुर शुकुलबाजार सुरेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे, वहीं इन्द्रेश कौशिक जी महाराज ने समाजसेवी पी के तिवारी को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की।

🕔tanveer ahmad

21-10-2024-

मां कामख्या धाम,अयोध्या,अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण...

Read Full Article
मुसहर समुदाय के 137 पात्र व्यक्तियों को मिला आवासीय भूमि का पट्टा

मुसहर समुदाय के 137 पात्र व्यक्तियों को मिला आवासीय भूमि का पट्टा964

👤21-10-2024-

देवरिया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तहसील देवरिया सदर स्थित ग्राम पंचायत उदयपुरा, ब्लॉक पथरदेवा निवासी मुसहर समुदाय के 137 पात्र व्यक्तियों का आवासीय भूमि पट्टा का वितरण किया।
       इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली से पहले मुसहर समुदाय के 137 पात्र व्यक्तियों को आवासीय पट्टा प्रदान किया गया है। इससे उनके जीवन में खुशियों भरी नयी रोशनी आएगी। पहले स्वयं की भूमि नहीं होने की वजह से लोग पीएम आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे, आवासीय भूमि का पट्टा मिलने के बाद अपने घर का सपना पूरा हो सकेगा। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य सरकार की नीतियों की वजह से विकास की दौड़ में पीछे छूटे लोगों को मुख्यधारा में जुड़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिसे आवासीय भूमि का पट्टा दिया जा रहा है, वहां नाली, सड़क सहित समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। डीएम ने एसडीएम सदर को चौहद्दी के हिसाब से पट्टाधारकों के भूमि को चिन्हित करने एवं कब्जा दिलाने के लिए निर्देशित किया।
       मुख्य राजस्व अधिकारी जेआर चौधरी ने पट्टा प्राप्त करने वाले समस्त पात्र व्यक्तियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान किया गया है। एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने कहा कि पट्टा वितरण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार आएगा। 
         जिन महिलाओं को आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान किया गया है उनमें शकुंतला देवी, लीलावती देवी,राधिका देवी, रुना देवी, विद्यावती, देवंता, बाबून्ती देवी, सीमा, सुशीला, शांतिदेवी, तेतरी देवी, निर्मला, सरली, शनिचरी देवी, मालादेवी, सूरसती, लावजारी देवी, कलावती, गुलरी, पानमती, राधा, हीरवंती देवी, घेवनी, बादामी देवी, गायत्री देवी, राबड़ी इत्यादि शामिल हैं। पट्टा मिलने से प्रसन्न समस्त लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। 
          कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत उदयपुरा की प्रधान पूजा मिश्रा, नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

21-10-2024-


देवरिया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तहसील देवरिया सदर स्थित ग्राम पंचायत उदयपुरा, ब्लॉक पथरदेवा...

Read Full Article
अवध आईटीआई के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण

अवध आईटीआई के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण701

👤19-10-2024-
बाराबंकी। अवध ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के द्वारा अवध प्राइवेट आई टी आई के छात्रों को एस कुमार (गोविंद इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड) बाराबंकी का औद्योगिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान आईटीआई छात्रों को कंपनी के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल द्वारा विभिन्न मशीनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। तथा वहां प्रिंस जी द्वारा प्रत्येक मशीन का निरीक्षण कराया गया तथा मशीन संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार गुप्ता एवं प्लेसमेंट अधिकारी अमितेश कुमार अनुदेशक जयराज सिंह महेंद्र यादव ,सुमित वर्मा उपस्थित रहे कंपनी के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल द्वारा छात्रों को रोजगार के लिए ऑफर दिया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

19-10-2024-

बाराबंकी। अवध ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के द्वारा अवध प्राइवेट आई टी आई के छात्रों को एस कुमार (गोविंद इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड) बाराबंकी का औद्योगिक भ्रमण कराया गया।...

Read Full Article
84 लीटर अवैध शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार

84 लीटर अवैध शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार60

👤19-10-2024-

उन्नाव। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार अवैध मदिरा की बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के कुशल नेतृत्व में  निशांत सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 पुरवा मय हमराह व थाना मौरावां पुलिस स्टाफ के साथ तहसील-पुरवा ,थाना 
मौरावां अंतर्गत ग्राम असरेंदा,बरेंदा, सरैया बाज़ार, लोटना, रामदासखेड़ा में एकबारगी दबिश देते हुए कुल 84 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 03 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ में पंजीकृत किए गए व लगभग 120 किग्रा लहन महुआ मौके पर नष्ट किया गया।दुलारी पत्नी रोशन निवासी लोटना ,संतोष पुत्र धुन्नर निवासी रामदासखेड़ा,रामकली पत्नी शंभू निवासी रामदासखेड़ा थाना मौरावां को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

🕔लखनऊ का अभिमान

19-10-2024-


उन्नाव। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार अवैध मदिरा की बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन...

Read Full Article
डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से आई0एफ0डी0सी0 सेन्टर का किया निरीक्षण

डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से आई0एफ0डी0सी0 सेन्टर का किया निरीक्षण18

👤19-10-2024-

जनपद में डी0ए0पी0, यूरिया सहित अन्य उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से आई०एफ०डी०सी० सेन्टर गौरीगंज, अमेठी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सेन्टर पर 1.70 मै०टन डी०ए०पी०, 32.94 मै०टन यूरिया भौतिक रूप में उपलब्ध थी, जिसका मिलान पी०ओ०एस० मशीन से कराते हुये जिलाधिकारी को आई0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर लॉगिन करते हुए कृषकों द्वारा क्रय कैसे किया जाता है की पूरी जानकारी को स्वयं देखा गया साथ ही उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी अमेठी से जनपद में उर्वरक की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी जिसके क्रम में जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद में यूरिया 13488 मै0टन, डी०ए०पी० 3600 मै0टन, एन0पी0के0 1360 मै0टन, एस०एस०पी० 2222 मै0टन उपलब्ध है। उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पैक्स माधवपुर में उर्वरक ब्रिकी केन्द्र का निरीक्षण किया गया, जहां पर लगभग 08-10 किसानों द्वारा उर्वरक क्रय किया जा रहा था, पैक्स माधवपुर में 09 मै०टन डी०ए०पी० उपलब्ध था तथा 03 मै0टन का वितरण आज किया गया जिसका सत्यापन पी०ओ०एम० मशीन के माध्यम से किया गया। जिलाधिकारी द्वारा ए०आर० कोऑपरेटिव एवं जिला कृषि अधिकारी अमेठी को किसानों की खतौनी के आधार पर उर्वरक वितरित कराये जाने तथा एक एकड खतौनी पर एक बोरी डी०ए०पी० किसानों को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पी०सी०एफ० केन्द्र गौरीगंज का भी निरीक्षण कर प्रतिदिन की निकासी ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करते हुये प्रीपोजिशनिंग डी0ए0पी0 को समस्त पैक्स पर उपलब्ध कराकर 25 अक्टूबर 2024 तक एक रैक डी०ए०पी० जनपद में मंगवाना सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में अक्टूबर माह हेतु डी0ए0पी0 के कुल लक्ष्य 3121 मै०टन के सापेक्ष आज तक 4666 मै०टन की उपलब्धता कराते हुये 1068 मै०टन का वितरण कराया गया है तथा 3600 मै०टन डी0ए0पी0 जनपद में अभी उपलब्ध है, जनपद में डी0ए0पी0 तथा अन्य उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं है।

🕔असद हुसैन

19-10-2024-


जनपद में डी0ए0पी0, यूरिया सहित अन्य उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से आई०एफ०डी०सी०...

Read Full Article
तहसील गौरीगंज में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

तहसील गौरीगंज में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस501

👤19-10-2024-

शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

अमेठी शासन के निर्देशानुसार जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील गौरीगंज में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आज तहसील गौरीगंज में कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील तिलोई में 29 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 03 का निस्तारण किया गया, तहसील अमेठी में 20 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 02 का निस्तारण किया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 16 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, तहसीलदार गौरीगंज सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

19-10-2024-


शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

अमेठी शासन के निर्देशानुसार जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण...

Read Full Article
भागवत कथा के उपलक्ष में नाथ खेड़ा गांव में संपन्न हुआ भंडारा

भागवत कथा के उपलक्ष में नाथ खेड़ा गांव में संपन्न हुआ भंडारा668

👤19-10-2024- रायबरेली /विगत एक सप्ताह से जनपद के डलमऊ थाना क्षेत्र के ग्राम नाथ खेड़ा गांव लालगंज रोड पर शिव दर्शन साहू के आवास पर भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसमें कानपुर से पधारे पंडित हरि गोपाल शास्त्री के द्वारा कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया जिसमें एक सप्ताह तक भक्तों ने कथा का श्रवण किया और शनिवार की दोपहर भागवत कथा समाप्त होने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तों में आकर पूदी सब्जी हलवा सहित अन्य वस्तुओं का प्रसाद ग्रहण किया। सब तथा पंडित हरि गोपाल शास्त्री ने बताया कि पिछले सप्ताह शनिवार से लेकर इस सप्ताह शनिवार तक भागवत कथा में भगवान राम से वर्णित तेरह अवतारों की क्था भगवान श्री कृष्ण की 16 अवतारों की कथा सहित अन्य कथाओं पर विस्तार पूर्वक भक्तों को गाकर एवं समझ कर कथा का वर्णन किया गया।                  इस अवसर पर भागवत कथा कार्यक्रम में अंकित साहू बैद्यनाथ यादव युवराज सिंह श्रीमती सुनीता साहू श्रीमती रोशनी साहू दिनेश साहू ब्रह्मदिन यादव सुनीता रानी शर्मा अनिल जायसवाल विनोद कुमार यादव देशराज साहू कांग्रेस नेत्री श्रीमती राजकुमारी साहू तारावती वर्मा दिलीप गुप्ता जागेलाल दयाशंकर यादव बृजेश पाल पप्पू कुमार पीयूष शर्मा पलक साहू आंचल साहू विनोद मिश्रा शैलेंद्र जायसवाल समाजवादी पार्टी के नेता शिव बहादुर यादव फौजी शिव प्रसाद प्रजापति सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौके पर उपस्थित थे
🕔उमानाथ यादव

19-10-2024- रायबरेली /विगत एक सप्ताह से जनपद के डलमऊ थाना क्षेत्र के ग्राम नाथ खेड़ा गांव लालगंज रोड पर शिव दर्शन साहू के आवास पर भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसमें कानपुर से पधारे...

Read Full Article
करवा चौथ पर्व की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने किया जमकर खरीदारी बाजार भी रही गर्म

करवा चौथ पर्व की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने किया जमकर खरीदारी बाजार भी रही गर्म 937

👤19-10-2024-रायबरेली /जनपद में शनिवार को करवा चौथ पर्व की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने बाजार में जाकर कल होने वाले पर्व को लेकर सौंदर्य प्रसाद ज्ञान की दुकानों पर जाकर जमकर खरीदारी किया तथा नई दुल्हनों ने भी अपने साथ सजा की खरीदारी किया तथा आज तमाम स्थानों पर ब्यूटी पार्लर की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखने को मिली जिसमें महिलाओं को सजाने के लिए 500  रुपए से लेकर₹1500 तक लेकर महिलाओं को सजाया गया तथा इसी तरह से साड़ी सेंटर पर भी महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ भारी संख्या में लगी हुई देखी गई और महिलाओं ने नई साड़ी पहनकर एवं चूड़ियां कंगन बिंदिया पाउडर एवं नाखूनी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की जमकर खरीदारी किया इस संबंध में हमारे संवाददाता उमानाथ यादव ने जनपद के शहर के अलावा विभिन्न स्थानों में जाकर देखा तो साड़ी सेंटर प्रसाधन केंद्र ब्यूटी पार्लर सोने चांदी की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई डलमऊ क्षेत्र  के मुराई बाग कस्बे में स्थित गुप्ता क्लॉथ हाउस के मालिक अंशु गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां सुबह 9:00 बजे से लेकर देर रात तक महिलाओं ने नई-नई किस्म की साड़ियों की खरीदारी किया जिसमें₹300 से लेकर₹3000 तक की साड़ियों की बिक्री की गई इसी तरह से आशीष मनीष ज्वेलर्स के प्रोपराइटर आशीष सोनी ने बताया कि मेरी दुकान में भी सोने चांदी की वस्तुओं की महिलाओं ने जमकर खरीदारी किया जिसमें नाक की कील सोने की जंजीर पायल तोड़िया सहित अन्य सामग्री भी खरीदी गई इसी तरह से जगतपुर कस्बे में में चौराहे पर लईया दाना चिरैया की दुकान कर रहे दिनेश गुप्ता ने वही बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर लईया चिरैया और गट्टा की खरीदारी किया इसी तरह से ऊंचाहार कस्बे के सवैया किराए पर भी विकास कुमार ने बताया कि आज से लेकर कल तक महिलाओं ने हमारे यहां से अपने सौंदर्य प्रसाधन की खरीदारी भी किया है इसी तरह से हीरो कस्बे में सरस्वती इंटर कॉलेज के पास भी फल विक्रेता मनीष कुमार ने बताया कि महिलाओं ने₹20 से लेकर₹50 तक के केला की खरीदारी किया है और महाराजगंज कस्बे कपड़ा व्यवसाय प्रदीप कुमार ने भी बताया कि आज भर सुबह से ही मेरी दुकान में महिलाओं एवं पुरुषों की भारी भीड़ कपड़ों की खरीदारी करते हुए देखी गई और जनपद के महाराजगंज बछरावां गदागंज लालगंज सरेनी हरचंदपुर सहित कई स्थानों पर करवा चौथ की पूर्व संध्या पर महिलाओं की भीड़ देखने को मिली
🕔उमानाथ यादव

19-10-2024-रायबरेली /जनपद में शनिवार को करवा चौथ पर्व की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने बाजार में जाकर कल होने वाले पर्व को लेकर सौंदर्य प्रसाद ज्ञान की दुकानों पर जाकर जमकर खरीदारी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article