Back to homepage

Latest News

करवा चौथ पर्व की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने किया जमकर खरीदारी बाजार भी रही गर्म

करवा चौथ पर्व की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने किया जमकर खरीदारी बाजार भी रही गर्म 992

👤19-10-2024-रायबरेली /जनपद में शनिवार को करवा चौथ पर्व की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने बाजार में जाकर कल होने वाले पर्व को लेकर सौंदर्य प्रसाद ज्ञान की दुकानों पर जाकर जमकर खरीदारी किया तथा नई दुल्हनों ने भी अपने साथ सजा की खरीदारी किया तथा आज तमाम स्थानों पर ब्यूटी पार्लर की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखने को मिली जिसमें महिलाओं को सजाने के लिए 500  रुपए से लेकर₹1500 तक लेकर महिलाओं को सजाया गया तथा इसी तरह से साड़ी सेंटर पर भी महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ भारी संख्या में लगी हुई देखी गई और महिलाओं ने नई साड़ी पहनकर एवं चूड़ियां कंगन बिंदिया पाउडर एवं नाखूनी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की जमकर खरीदारी किया इस संबंध में हमारे संवाददाता उमानाथ यादव ने जनपद के शहर के अलावा विभिन्न स्थानों में जाकर देखा तो साड़ी सेंटर प्रसाधन केंद्र ब्यूटी पार्लर सोने चांदी की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई डलमऊ क्षेत्र  के मुराई बाग कस्बे में स्थित गुप्ता क्लॉथ हाउस के मालिक अंशु गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां सुबह 9:00 बजे से लेकर देर रात तक महिलाओं ने नई-नई किस्म की साड़ियों की खरीदारी किया जिसमें₹300 से लेकर₹3000 तक की साड़ियों की बिक्री की गई इसी तरह से आशीष मनीष ज्वेलर्स के प्रोपराइटर आशीष सोनी ने बताया कि मेरी दुकान में भी सोने चांदी की वस्तुओं की महिलाओं ने जमकर खरीदारी किया जिसमें नाक की कील सोने की जंजीर पायल तोड़िया सहित अन्य सामग्री भी खरीदी गई इसी तरह से जगतपुर कस्बे में में चौराहे पर लईया दाना चिरैया की दुकान कर रहे दिनेश गुप्ता ने वही बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर लईया चिरैया और गट्टा की खरीदारी किया इसी तरह से ऊंचाहार कस्बे के सवैया किराए पर भी विकास कुमार ने बताया कि आज से लेकर कल तक महिलाओं ने हमारे यहां से अपने सौंदर्य प्रसाधन की खरीदारी भी किया है इसी तरह से हीरो कस्बे में सरस्वती इंटर कॉलेज के पास भी फल विक्रेता मनीष कुमार ने बताया कि महिलाओं ने₹20 से लेकर₹50 तक के केला की खरीदारी किया है और महाराजगंज कस्बे कपड़ा व्यवसाय प्रदीप कुमार ने भी बताया कि आज भर सुबह से ही मेरी दुकान में महिलाओं एवं पुरुषों की भारी भीड़ कपड़ों की खरीदारी करते हुए देखी गई और जनपद के महाराजगंज बछरावां गदागंज लालगंज सरेनी हरचंदपुर सहित कई स्थानों पर करवा चौथ की पूर्व संध्या पर महिलाओं की भीड़ देखने को मिली
🕔उमानाथ यादव

19-10-2024-रायबरेली /जनपद में शनिवार को करवा चौथ पर्व की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने बाजार में जाकर कल होने वाले पर्व को लेकर सौंदर्य प्रसाद ज्ञान की दुकानों पर जाकर जमकर खरीदारी...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन733

👤19-10-2024-    
  रायबरेली/जनपद के डलमऊ तहसील में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर  को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल डलमऊ अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य संदीप मिश्रा  उपाध्यक्ष श ईद अध्यक्ष उद्योग मंच मोहित द्विवेदी सलाहकार ने ज्ञापन देकर जिला अधिकारी को बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे में दिन-रात मिट्टी ढो रहे डंपर के द्वारा मुराई बाग कस्बे के व्यापारियों की दुकानों में ट्रक डंपर से उड़ रही धूल के कारण व्यापार चौपट हो रहा है घरों में धूल उड़ रही है जिसके कारण घर के लोग भी परेशान हो रहे हैं सड़कों पर धूल ना उड़े सुबह दोपहर शाम सड़कों पर पानी का छिड़काव हो एवं स्कूल के छुट्टी के समय ट्रक एवं डंपर के आवागमन को रोक दिया जाए जिससे छुट्टी के समय बच्चे चौराहे को पार कर ले और किसी भी तरह की दुर्घटना ना हो पूर्व में छुट्टी के समय कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं
🕔उमानाथ यादव

19-10-2024-    
  रायबरेली/जनपद के डलमऊ तहसील में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर  को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल डलमऊ अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य...

Read Full Article
सूफी संतों ने हमेशा देश में आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा दिया है लेकिन जबसे भाजपा की सरकार सत्ता में आई है देश में सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का काम किया है - विधायक धर्मराज सिंह

सूफी संतों ने हमेशा देश में आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा दिया है लेकिन जबसे भाजपा की सरकार सत्ता में आई है देश में सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का काम किया है - विधायक धर्मराज सिंह181

👤19-10-2024-

देवा मेला में हुआ सपा कार्यालय का उदघाटन

देवा बाराबंकी। विश्व विख्यात देवा मेले में समाजवादी पार्टी बाराबंकी द्वारा मेले में आने वाले जायरीनों की सहायता एवम पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए हर वर्ष लगने वाले मेला कैंप के उदघाटन के मौके पर विधायक धर्मराज ने कहा सूफी संतों ने हमेशा देश में आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा दिया है लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है देश में सामाजिक समरसता और समाजिक ताने बाने को बिगाड़ने का काम किया है देश के सामाजिक सौहार्द को बिगड़ कर समाजिक आस्थिरता फैलाने का काम किया है पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने अपने संबोधन में कहा कि सूफी संतों ने समस्त मानव जाति को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है  उन्होंने नि स्वार्थ सेवा की दृष्टि से पूरे जीवन में हर मोह को त्यागकर इंसानियत की सेवा को ही लक्ष्य बनाया।
पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कौमी एकता के लिए मशहूर इस मेले में विश्व के कोने कोने से आते है और जो रब है वही राम है का नारा लगाते हुए आस्ताने में हाजिरी लगाते है और अपनी मुराद पूरी होने की मनोकामना करते है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बंकी चेयरमैन मो इमरान,सभासद मो रिजवान,प्रीतम सिंह वर्मा कोषाध्यक्ष, मो आफाक,सुरेश गौतम,गुलशन यादव प्रधान,अंकित वर्मा,विनय यादव सदर विधानसभा अध्यक्ष,राम चंद्र यादव बाबू जी, दीपक गुप्ता,बाबू राईन सभासद, शाफे जुबेरी सभासद,नसीम कीर्ति, गनेश विश्वकर्मा,कामता प्रसाद यादव जिला उपाध्यक्ष,समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

19-10-2024-


देवा मेला में हुआ सपा कार्यालय का उदघाटन

देवा बाराबंकी। विश्व विख्यात देवा मेले में समाजवादी पार्टी बाराबंकी द्वारा मेले में आने वाले जायरीनों...

Read Full Article
सृष्टि के आरम्भ से अंत तक मीडिया की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है - अब्दुल वहीद

सृष्टि के आरम्भ से अंत तक मीडिया की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है - अब्दुल वहीद683

👤19-10-2024-

देवा मेला मे हुआ मीडिया कैंप का उदघाटन
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित सदस्य अब्दुल वहीद की उपस्थिति में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर देवा मेला मीडिया कैम्प का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता तारिक किदवई जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन बाराबंकी ने की तथा संचालन मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रदीप सारंग ने किया।
अपने सम्बोधन में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि देवा मेला जनपद की अनूठी पहचान है जो कि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने का एक आयाम है। एक सशक्त सांस्कृतिक विरासत को संपुष्ट करता यह मेला एक बड़े आर्थिक उपक्रम के रूप का भी सफल मेला है। जनपद के बाहर से से बड़ी आमद श्रद्धालुओं की रहती है। 
श्री सिंह मीडिया कैम्प में और अधिक सुविधाएं बढ़ाने की बात भी कही।
अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने मीडिया के बन्धुओं से कहा कि देवा मेला हम सबके आपसी सामंजस्य एवं सामूहिक प्रयास से चमकता है। 
मीडिया कैम्प मे लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल वहीद ने कहा कि सृष्टि के आरम्भ से अंत तक मीडिया की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। यह कलम बहुत ही जिम्मेदारी का एहसास कराती है।
अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए तारिक किदवई ने सभी को आभार बोलते हुए जनपद के सभी पत्रकार बन्धुओं का आवाहन किया कि देवा मेला मीडिया कैम्प आपका अपना है, आएं जरूर। यहाँ की सभी सुविधाएं सर्वसुलभ रहती हैं।
               
शुभारंभ समारोह में अपर जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा, डीएसपी सुमित त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी मेला, पत्रकार रत्नेश कुमार, नूर मोहम्मद, मो अतहर , अशोक तिवारी, राज कुमार सिंह, अशोक सैनी, राहुल त्रिपाठी, उबैद अंसारी, पाटेश्वरी प्रसाद, अजीज अहमद अज्जू,  परवेज जलील किदवई, आसिम सहित अनेक पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

19-10-2024-


देवा मेला मे हुआ मीडिया कैंप का उदघाटन
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित सदस्य अब्दुल वहीद की उपस्थिति में अपर जिलाधिकारी...

Read Full Article
बीआरसी सफीपुर में आदेशों की धज्जियाँ उठाते हुए संचालित किया जा रहा था एफएलएन प्रशिक्षण, कार्रवाई

बीआरसी सफीपुर में आदेशों की धज्जियाँ उठाते हुए संचालित किया जा रहा था एफएलएन प्रशिक्षण, कार्रवाई119

👤19-10-2024-

 बीएसए संगीता सिंह ने गैर हाजिर 53 कार्मिकों का निरीक्षण तिथि का वेतन अवरुद्ध कर स्पष्टीकरण किया तलब

बीईओ सफीपुर की चाकरी में लगे शिक्षक राजवीर और केआरपी आशुतोष पर की गयी कार्रवाई से मचा हुआ हड़कंप 

उन्नाव। ब्लाक संसाधन केन्द्र सफीपुर में परियोजना निदेशक के द्वारा जारी किए गए शासनादेश के विपरीत आदेशों की धज्जियाँ उठाते हुए नियमों को ताख पर रखकर ब्लॉक स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा था। जिसका खुलासा औचक निरीक्षण में मिलने पर बीएसए संगीता सिंह ने बीआरसी फैले भ्रष्टाचार और संचालित प्रशिक्षण में बरती जा रही अनियमितता को उखाड़ फेंकते हुए बड़ी कार्रवाई करते 53 कार्मिकों का निरीक्षण तिथि का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। जिससे पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
         बतातें चलें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह द्वारा बीते 5 अक्टूबर को तहसील समाधान दिवस से वापस लौटते समय ब्लाक संसाधन केन्द्र सफीपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था।
बीआरसी स्तर पर संचालित प्रशिक्षण में 43 शिक्षक, शिक्षिकायें, शिक्षामित्र एवं 7 प्रशिक्षणदाता और बीआरसी कार्यालय सहायक रामजी पाण्डेय और कनिष्ठ लेखाकर नसीम अहमद, कार्यालय सहायक पंकज अवस्थी अनुपस्थित पाये गये थे। जिस पर बीएसए संगीता सिंह ने अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी कार्यवाही करनें की हिदायत दी थी। बीईओ सफीपुर की चाकरी और ड्राइवरी में लगे प्राथमिक विद्यालय बोडे पुरवा के शिक्षक राजवीर यादव और केआरपी की हैसियत से रौब गांठने वाले आशुतोष श्रीवास्तव पर हुई कार्रवाई की चर्चा जंगल में आग की तरह फैल रही है। क्योंकि शिक्षक राजवीर यादव और केआरपी आशुतोष श्रीवास्तव की दाल बीएसए संगीता सिंह के सामने नहीं गल पायी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित पाये गये प्रशिक्षणार्थी तथा प्रशिक्षणदाताओं का निरीक्षण तिथि का वेतन / मानदेय अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

🕔राजेश वर्मा

19-10-2024-


 बीएसए संगीता सिंह ने गैर हाजिर 53 कार्मिकों का निरीक्षण तिथि का वेतन अवरुद्ध कर स्पष्टीकरण किया तलब

बीईओ सफीपुर की चाकरी में लगे शिक्षक राजवीर और...

Read Full Article
जिला स्तरीय तहसील दिवस में 275 शिकायतें उपलब्ध हुई 17 का केवल निस्तारण हुआ मौके पर

जिला स्तरीय तहसील दिवस में 275 शिकायतें उपलब्ध हुई 17 का केवल निस्तारण हुआ मौके पर 811

👤19-10-2024-
उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु तहसील हसनगंज में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधायक मोहान बृजेश रावत की उपस्थिति में जिलाधिकारी  गौरांग राठी व एसपी दीपक भूकर द्वारा जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं।  
    संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील हसनगंज में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 111, पुलिस विभाग की 39 , विकास विभाग की 37, पूर्ति विभाग की 21, विद्युत विभाग की 25 अन्य विभागों की 42  शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 275  शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 17  शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
      इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते समय विशेष सावधानी बरतें। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश में आईजीआरएस के निस्तारण में जनपद उन्नाव टॉप 10 में रहा है, इसके लिए सभी अधिकारी गण बधाई के पात्र हैं।कहा कि निस्तारण के समय आख्या में दिन, समय व तारीख अवश्य लिखी जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकतर शिकायते राजस्व विभाग की होती हैं जिनका निस्तारण राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधायक  एवं जिलाधिकारी द्वारा मत्स्य तालाब व आवास आबंटन सहित अच्छा काम करने वाले लेखपालों को प्रमाण/प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। 
      सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश, उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी श्री बीके दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम अजीत कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद कुमार सिंह, परियोजना निदेशक तेजवंत सिह, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आकांक्षा दुबे, उप जिलाधिकारी हसनगंज, क्षेत्राधिकारी हसनगंज, तहसीलदार हसनगंज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

🕔लखनऊ का अभिमान

19-10-2024-

उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु तहसील हसनगंज में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण...

Read Full Article
डी०ए०पी० की बिक्री कृषकों को 1350 रूपये प्रति बोरी (50 किलोग्राम) की दर पर की जाएग

डी०ए०पी० की बिक्री कृषकों को 1350 रूपये प्रति बोरी (50 किलोग्राम) की दर पर की जाएग278

👤18-10-2024-

देवरिया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने जिला प्रबन्धक पीसीएफ को निर्देशित किया है कि वे वर्तमान रबी अभियान 2024-25 में  डी०ए०पी० का आवंटन जनहित या कृषक हित में करते हुए समितियों के खाते में उपलब्ध क्रेडिट बैलेंस के सापेक्ष त्वरित गति से प्रेषित करना सुनिश्चित करें।  डी०ए०पी० की बिक्री कृषकों को 1350 रूपये प्रति बोरी (50 किलोग्राम) की दर पर की जायेगी। कृषको को पारदर्शी तरीके से उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु बिक्री केन्द्रवार लेखपालों की तैनाती की गई है।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

18-10-2024-


देवरिया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने जिला प्रबन्धक पीसीएफ को निर्देशित किया है कि वे वर्तमान रबी अभियान 2024-25 में  डी०ए०पी० का आवंटन जनहित या कृषक हित...

Read Full Article
राष्ट्रीय पी.जी. कॉलेज, जमुहाई में विश्व छात्र दिवस का भव्य आयोजन

राष्ट्रीय पी.जी. कॉलेज, जमुहाई में विश्व छात्र दिवस का भव्य आयोजन508

👤18-10-2024-

जौनपुर - राष्ट्रीय पी.जी. कॉलेज, जमुहाई में विश्व छात्र दिवस के अवसर पर "विकसित राष्ट्र के निर्माण में छात्रों की भूमिका" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।प्रतिभागियों ने भाषणों में अपने विचारों की गहराई और विषय पर गहरी समझ का परिचय दिया। निर्णायक मंडल ने सभी भाषणों का मूल्यांकन करते हुए पुरस्कार वितरित किए।भाषण प्रतियोगिता के बाद छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया और दर्शकों को विचार करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, "छात्रों की प्रतिभा और विचारशीलता समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों को नेतृत्व गुण विकसित करने में सहायता करती हैं।"महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश पांडे ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "भाषण प्रतियोगिताएं न केवल आपके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं, बल्कि आपको अपनी बात स्पष्ट रूप से रखने की क्षमता भी विकसित करती हैं।"कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. प्रशांत सिंह ने किया, जिन्होंने सभी गतिविधियों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएँ और कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंत में, सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम का समापन एक यादगार अनुभव बना। यह आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ और सभी ने मिलकर इस विशेष दिन को सफल बनाया।

🕔tanveer ahmad

18-10-2024-


जौनपुर - राष्ट्रीय पी.जी. कॉलेज, जमुहाई में विश्व छात्र दिवस के अवसर पर "विकसित राष्ट्र के निर्माण में छात्रों की भूमिका" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया...

Read Full Article
जीव का मिलन ही ब्रह्म शक्ति के रूप में देखा गया  पंडित हरि गोपाल शास्त्री

जीव का मिलन ही ब्रह्म शक्ति के रूप में देखा गया पंडित हरि गोपाल शास्त्री 990

👤18-10-2024- रायबरेली /जनपद रायबरेली के डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नाथ खेड़ा गांव में शिव दर्शन साहू के आवास पर कानपुर से पधारे पंडित हरि गोपाल शास्त्री के द्वारा भागवत कथा आयोजित की गई जिसमें आयोजन के रूप में सुदर्शन साहू थे तथा उन्होंने कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण की बाल लीलाओं जिसमें रुक्मणी विवाह काल यवन का उद्धार सहित कई बाल लीलाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन जीव पर ही आधारित है जो जीव के द्वारा ही मनुष्य की उत्पत्ति होती है और उन्होंने विभिन्न प्रकार की कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया तथा श्रोताओं ने सुनकर मंत्र मुक्त हो गए तथा भागवत कथा पंडाल भी दशकों से भरा हुआ था तथा उन्होंने दर्शकों को सुबह की बेला में एवं शाम की मेला में भी कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया।                               इस अवसर पर भागवत कथा कार्यक्रम में दिनेश साहू प्रियंका साहू बैजनाथ यादव पूर्व ग्राम विकास अधिकारी ब्रह्मदिन यादव युवराज सिंह संतोष बर्मा श्रीमती सुनीता साहू कांग्रेस नेत्री राजकुमारी साहू संगीता यादव सुरेंद्र त्रिवेदी सुरेंद्र अवस्थी पलक साहू रामस्वरूप यादव वीरेंद्र कुमार तारावती वर्मा पंकज श्रीवास्तव सुनील सिंह नरेंद्र पाल डॉ वीरेंद्र कुमार शाहिद बड़ी संख्या में श्रोतागण मौके पर उपस्थित थे
🕔उमानाथ यादव

18-10-2024- रायबरेली /जनपद रायबरेली के डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नाथ खेड़ा गांव में शिव दर्शन साहू के आवास पर कानपुर से पधारे पंडित हरि गोपाल शास्त्री के द्वारा भागवत...

Read Full Article
क्षेत्र पंचायत दलमान की बैठक संपन्न जिसमें सदस्यों ने कई मुद्दों पर चर्चा किया

क्षेत्र पंचायत दलमान की बैठक संपन्न जिसमें सदस्यों ने कई मुद्दों पर चर्चा किया815

👤18-10-2024-       रायबरेली /जनपद के डलमऊ विकासखंड परिसर में शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान गानों की एक बैठक खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव एवं ब्लॉक प्रमुख शिवराम रावत की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा छुट्टा जानवर नाली खदीजा शिविर मुद्दों पर चर्चा किया जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य लोदीपुर उतरावा एवं भाजपा महिला मोर्चा की डलमऊ इकाई अध्यक्ष श्रीमती कमलेश सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिसकी शिकायत कई बार खंड विकास अधिकारी एवं कई से की गई जिसे तुरंत खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव ने संज्ञान लिया और कहा कि जल्द ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा इसी तरह से बराड़ा से बीडीसी सदस्य लाल त्रिवेदी ने कहा कि उनके क्षेत्र में अभी तक कोई काम नहीं किया गया है जिसका ब्लॉक प्रमुख शिवराम रावत ने तुरंत आश्वासन दिया कि अबकी बार आपके क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे इसी तरह से बी डी सी राजकुमार सहित कई प्रधानों ने भी अपनी मांगों को लेकर मुद्दा उठाया जिसका समाधान किए जाने का आश्वासन दिया जबकि विशेष रूप से छुट्टा जानवर का मुद्दा जोरदार तरीके से ग्राम प्रधानों ने उठाया था इसी तरह से मृत जानवरों के लेकर रायपुर टप्पा हवेली ग्राम प्रधान गुलाब यादव बिहार ग्राम प्रधान राजेश फौजी सतपुर ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार डलमऊ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलोक कुमार कान्हा ग्राम प्रधान राम अभिलाष यादव ने बताया कि मृत जानवरों को उठाने के लिए शासन की तरफ से₹1 नहीं दिया जाता है जबकि हम लोग मृत जानवरों को उठाकर बाहर फेंकवाते हैं जिसके कारण हजारों रुपए खर्च करना पड़ता है और इसके बाद ब्लॉक प्रमुख शिवराम रावत ने बैठक में आए सभी सदस्यों को दीपावली की बहुत-बहुत बधाई दिया और सभी को मिष्ठान वितरित कर बधाई दिया।                                       इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत की बैठक में ऑडियो पंचायत कैलाश नाथ पटेल मनरेगा ब्लॉक प्रभारी एवं खंड विकास अधिकारी राही मनरेगा जेई अजय सिंह ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार यादव बड़े बाबू राम प्रकाश बिंद ग्राम प्रधान सराय दिलावर आलोक विकी ग्राम प्रधान मखदुमपुर बनवारी लाल प्रजापति ग्राम प्रधान सलेमपुर कमलेश यादव बी डी सी सदस्य इंद्रपाल गौतम श्रीमती संगीता श्रीमती रंजन त्रिवेदी श्रीमती  शकुंतला सहित बड़ी संख्या में बी डी सी एवं ग्राम प्रधान गण माथे पर उपस्थित है
🕔उमानाथ यादव

18-10-2024-       रायबरेली /जनपद के डलमऊ विकासखंड परिसर में शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान गानों की एक बैठक खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव एवं ब्लॉक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article