Back to homepage

Latest News

जगदीशपुर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित कछुआ के साथ 03 नफर वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

जगदीशपुर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित कछुआ के साथ 03 नफर वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार 621

👤01-11-2023-
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  राकेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जगदीशपुर मय हमराह थाना क्षेत्र में मौजूद थे कि WCCB द्वारा सूचना मिली कि गांधीनगर जगदीशपुर बस्ती से पिकअप वाहन सं0 UP33AT8984 में अवैध कछुआ लादकर सुलतानपुर के रास्ते बंगाल ले जाने वाले हैं । उक्त सूचना से क्षेत्रीय वन अधिकारी मुसाफिरखाना संजय श्रीवास्तव को अवगत कराया गया जिससे वह अपनी टीम के साथ जायस तिराहा पर पहुंच गये । राकेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जगदीशपुर मय हमराही व क्षेत्रीय वन अधिकारी मुसाफिरखाना संजय श्रीवास्तव मय टीम हाइवे की ओर बढ़े तो उक्त पिकअप वाहन आती हुयी दिखाई दी जिसे ओवर टेक कर रोकने का प्रयास किया तो चालक द्वारा गाड़ी तेज करके भागने का प्रयास किया जो ग्राम मोहम्मदपुर हसवासुरवन मोड़ के पास खंदक में फंस गई । गाड़ी के पास पहुचकर गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो चालक ने अपना नाम मोतीलाल पुत्र हजारी निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष बताया व अन्य दो अपना नाम अजय कुमार यादव पुत्र लल्लूराम यादव निवासी पूरे बहराम उसरैना थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली उम्र करीब 28 वर्ष व राजबहादुर पहलवान पुत्र स्व0 बाबूलाल निवासी चतुरीपुर मऊ थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 45 वर्ष बताया । वन विभाग व पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन को चेक करने पर 44 बोरी तथा चादर में बधे हुए कुल 1167 कछुआ विभिन्न प्रजाति के प्रतिबंधित वन्य जीव मिले । अभियुक्तों को  दिन में गिरफ्तार किया गया तथा बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर थाना जगदीशपुर में मु0अ0स0 398/23 धारा 9,48क,49,51,52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरणः-
            
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह कछुए मोतीलाल पुत्र हजारी निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी के है जिनको हम लोग तालाब, नदी, झील से पकड़कर कलकत्ता ले जाकर बेचते हैं । वहाँ पर हम लोगों को अच्छी कीमत मिल जाती है, हम लोग 1167 कछुआ ले जा रहे थे वहाँ करीब 09 लाख रुपये हम लोगों को मिल जाता । इसलिये हम लोग इसको बेचने के लिये कलकत्ता ले जा रहे थे।

🕔असद हुसैन

01-11-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  राकेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जगदीशपुर मय हमराह थाना क्षेत्र में मौजूद थे कि WCCB द्वारा...

Read Full Article
फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जन जागरूकता वाहन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जन जागरूकता वाहन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना836

👤01-11-2023-

फसल अवशेष/पराली को किसान भाई कदापि न जलाएं........जिलाधिकारी

कृषक पराली अपने नजदीकी गौशाला में दे कर प्राप्त करें गोबर की खाद

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से प्रमोशन ऑफ़ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ़ क्रॉप रेज्डयू योजना अंतर्गत किसानों को पराली प्रबंधन के संबंध में जागरूक करने हेतु जन जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताते चलें कि यह जन जागरूकता वाहन क्षेत्रीय ग्रामीणजनों को पराली के सदुपयोग व प्रबंधन आदि की जानकारी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि कृषक फसल कटाई के उपरांत पराली तथा अन्य फसलों के अवशेषों को खेत में कदापि ना जलाएं। फसल अवशेष खेत में जलाना मानवता के प्रति अपराध होने के साथ-साथ हमारे पर्यावरण को प्रभावित करता है तथा मिट्टी की उर्वरा शक्ति को भी नुकसान पहुंचाता है, इससे फसल के उत्पादन में कमी आती है तथा कृषि की लागत भी बढ़ती है। उन्होंने कहा की फसल अवशेष को खेत में जलाने से पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से जनजीवन भी प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है इसलिए हम सभी का यह कर्तव्य है कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने तथा भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए किसी भी दशा में फसल अवशेष ना जलाएं। फसल अवशेष को जलाने से फसल को प्राकृतिक रूप से मिलने वाले तत्वों की कमी से खेत अनुउपजाऊ व बंजर हो जाते हैं तथा फसल में विभिन्न प्रकार के रसायनों का प्रयोग करना पड़ता है जिससे लागत अधिक व मुनाफा कम हो जाता है। उन्होंने कहा कि फसल कटाई के उपरांत पराली व अन्य फसल अवशेष  प्रबंधन हेतु कृषि मशीनों का प्रयोग कर उसे मिट्टी में पलट दें अथवा बेस्ट डीकंपोजर का प्रयोग कर खेत में ही सड़ा दे जिससे जमीन की उर्वरता बढ़ने के साथ ही उर्वरक आदि जैसे रसायनों पर रुपए को व्यय नहीं करना पड़ता साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय तथा राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के आदेशानुसार फसल अवशेष जलाना दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि दो एकड़ तक रुपए 2500,  2 से 5 एकड़ तक रुपए 5000 तथा उससे अधिक रकबे की फसल अवशेष जलाने पर रुपए 15000 जुर्माने के साथ कारावास की सजा का प्रावधान है तथा फसल अवशेष जलाने पर शासन की तरफ से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ/अनुदान, किसान सम्मान निधि से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान भाई पर्यावरण की सुरक्षा, खेत की उर्वरा शक्ति, मिट्टी की सेहत, पोषक तत्व एवं सूक्ष्मजीवों के साथ आने वाली पीढ़ी का भविष्य नष्ट न करें।  उप कृषि निदेशक ने बताया कि किसान भाई अपने खेतों में पराली ना जलाकर पराली अपने नजदीकी गौशाला पर देकर उसके बदले में वहां से गोबर की खाद प्राप्त कर सकतें हैं। उप कृषि निदेशक ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जिलाधिकारी के निर्देश में जनपद में फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जन जागरुकता हेतु व्यापक रूप से प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त कंबाइन हार्वेस्टर मालिकों को निर्देशित किया गया है कि बिना सुपर एक्स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम अथवा अन्य प्रणाली प्रबंधन यंत्र के साथ फसल की कटाई ना करें यदि कोई कंबाइन हार्वेस्टर मलिक उपरोक्त निर्देश का अनुपालन नहीं करता है तो उसके विरुद्ध विधि कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा पांडेय, उप कृषि निदेशक डॉक्टर एल बी यादव, जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे

🕔असद हुसैन

01-11-2023-


फसल अवशेष/पराली को किसान भाई कदापि न जलाएं........जिलाधिकारी

कृषक पराली अपने नजदीकी गौशाला में दे कर प्राप्त करें गोबर की खाद

अमेठी जिलाधिकारी...

Read Full Article
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शामिल अमेठी के युवाओं को अमेठी सांसद ने किया सम्मानित

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शामिल अमेठी के युवाओं को अमेठी सांसद ने किया सम्मानित396

👤01-11-2023-

ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने अमेठी के युवा रात्रि भोज पर अमेठी सांसद ने किया आमंत्रित दिया उपहार

शुकुल बाजार अमेठी। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शामिल अमेठी के युवाओं से अमेठी सांसद ने मुलाकात करते हुए उन्हें रात्रि भोज पर अपने आवास पर आमंत्रित करते हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया तथा उनका सम्मान किया। अमेठी की जनता का हमेशा ध्यान देने वाली अमेठी का सर्वांगीण विकास करने वाली अमेठी सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र से आए युवाओं से मुलाकात करते हुए उन्हें सम्मानित करने का भी कार्य किया। जिससे अमेठी के युवाओं में विशेष उत्साह रहा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शामिल हुए अर्पित मिश्रा एवं अर्पित तिवारी सहित सभी युवाओं ने अमेठी सांसद का आभार जताया तथा इस ऐतिहासिक गौरवपूर्ण छड़ के गवाह बने। बताते चले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मेरी माटी मेरा देश अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम के साथ आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का भी समापन हो गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक की आधारशिला रखी और देश के युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत‘-माय भारत प्लेटफॉर्म की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री ने शीर्ष प्रदर्शन करने वाले 3 राज्यों या केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ मंत्रालयों या विभागों को आजादी का अमृत महोत्सव पुरस्कार भी प्रदान किए। शीर्ष प्रदर्शन करने वाले 3 राज्य या केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर, गुजरात तथा संयुक्‍त रूप से हरियाणा और राजस्‍थान तीसरे स्थान के लिए हैं, जबकि शीर्ष  प्रदर्शन करने वाले 3 मंत्रालय विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और तीसरे स्‍थान पर संयुक्‍त रूप से रेल मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय हैं। जनसमूह को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्तव्य पथ सरदार साहब की जयंती के अवसर पर महायज्ञ का गवाह बना है। महात्मा गांधी की दांडी यात्रा से प्रेरित आजादी का अमृत महोत्सव की 12 मार्च 2021 को शुरुआत को याद करते हुए, प्रधानमंत्री ने 31 अक्टूबर 2023 को सरदार पटेल की जयंती पर आजादी का अमृत महोत्सव का समापन किया। दांडी मार्च यात्रा की तुलना करते हुए जिसमें हर भारतीय की भागीदारी देखी गई, प्रधानमंत्री ने आजादी का अमृत महोत्सव पर लोगों की भागीदारी का एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर ध्यान आकर्षित किया। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा, दांडी मार्च ने आजादी की लौ को फिर से प्रज्वलित किया, जबकि अमृत काल भारत की 75 साल पुरानी विकास यात्रा का संकल्प बन रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव का 2 साल लंबा उत्सव ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के साथ संपन्न हो रहा है। उन्होंने स्मारक की आधारशिला रखने का भी उल्लेख किया जो आने वाली पीढ़ियों को आज के ऐतिहासिक संगठन की याद दिलाएगा। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरस्कार प्राप्त करने वाले राज्यों, केन्‍द्र शासित प्रदेशों और मंत्रालयों को भी बधाई दी। इस गौरवशाली क्षण में अमेठी की भी अहम भूमिका रही।

🕔असद हुसैन

01-11-2023-


ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने अमेठी के युवा रात्रि भोज पर अमेठी सांसद ने किया आमंत्रित दिया उपहार

शुकुल बाजार अमेठी। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में...

Read Full Article
अमेठी सांसद एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति जुबिन इरानी के सौजन्य से पत्रकारों को मिला उपहार

अमेठी सांसद एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति जुबिन इरानी के सौजन्य से पत्रकारों को मिला उपहार618

👤01-11-2023-

शुकुल बाजार कस्बे सहित जनपद के सैकड़ो पत्रकारों को दीपावली के पूर्व किया गया सम्मानित 

शुकुल बाजार अमेठी। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार एवं अमेठी की लोकप्रिय सांसद दीदी स्मृति जुबिन इरानी के सौजन्य से उत्थान सेवा संस्थान द्वारा दीपावली के पूर्व पत्रकारों को उपहार भेंट किया गया। अमेठी जनपद के सैकड़ो पत्रकारों सहित शुकुल बाजार कस्बा के तीन दर्जन से अधिक पत्रकारों को दीपावली के पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विशु मिश्रा, मीडिया विभाग सह प्रभारी अरुण मिश्रा एवं उत्थान सेवा संस्थान से मुन्ना द्वारा उपहार प्रदान किया गया। बताते चले अमेठी का सर्वांगीण विकास करने वाली अमेठी सांसद जब से अमेठी की सांसद बनी है लगातार अमेठी वासियों के सुख-दुख में भागीदार रहते हुए अमेठी के पत्रकारों को भी उनके निष्पक्ष पत्रकारिता हेतु तथा समाज को सही दिशा दिखाने हेतु सम्मानित करने का कार्य तथा उपहार देने का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में उत्थान सेवा संस्थान द्वारा दीपावली के पूर्व सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया बताते चले इसके पूर्व किसी भी सरकार में किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा सामोहिक तौर पर सभी पत्रकारों को सम्मानित करने या उपहार देने का कार्य नहीं किया गया। जबकि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर खबरों को कवरेज करते हैं गरीबों की आवाज को बुलंद करते हैं गरीबों की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने और शासन प्रशासन की गतिविधियों को उनकी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। समाज को नई दिशा देते हैं तथा समाज की समस्याओं को भ्रष्टाचार को हमेशा उजागर करते हैं ऐसे में अमेठी सांसद द्वारा पत्रकारों को सम्मानित किया गया।  सभी पत्रकारों ने अमेठी सांसद का आभार जाता है जिसमें प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार मिश्रा, मुकेश शुक्ला, महेंद्र शुक्ला, मनोज त्रिपाठी,असद हुसैन, विनोद कुमार,  सुशील मिश्रा, दीपक पाठक, दीपक यादव, दिनेश तिवारी, शिवांशु मिश्रा, विकास शुक्ला,  खुर्शीद, सफीर, सुरेंद्र शुक्ला, राजेश शुक्ला, राजेश पाल, जितेन्द्र तिवारी, रामफेर यादव, अन्नृ, संजय शुक्ला, मुकेश कौशल, सहित अन्य पत्रकार बंधुओं को उपहार प्रदान किया गया।

🕔असद हुसैन

01-11-2023-


शुकुल बाजार कस्बे सहित जनपद के सैकड़ो पत्रकारों को दीपावली के पूर्व किया गया सम्मानित 

शुकुल बाजार अमेठी। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार एवं...

Read Full Article
सांप्रदायिक शक्तियों के मंसूबों को कभी कामयाब न होने दे: मुहम्मद अली

सांप्रदायिक शक्तियों के मंसूबों को कभी कामयाब न होने दे: मुहम्मद अली 546

👤30-10-2023-

परसाहूं गांव मे श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन का फीता काट कर किया उद्घाटन

रुदौली (अयोध्या) तहसील क्षेत्र के ग्राम परसाहूं गांव में श्री रामलीला समिति द्वारा पांच दिवसीय रामलीला मंचन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य मुहम्मद अली ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत सदस्य मुहम्मद अली का समिति के संरक्षक वीरेंद्र वर्मा, प्रबंधक सरोज वर्मा,व समिति के अध्यक्ष शिव कैलाश यादव की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जिला पंचायत सदस्य मुहम्मद अली ने बधाई देते हुए कहा कि भारत वर्ष त्योहारों का देश है, इस प्रकार के आयोजन धार्मिक श्रद्धा के निर्वाहन के साथ भारत की गंगा जमुनी तहजीब ,सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने,आपस में भाईचारे और एक दूसरे के प्रति आदर सम्मान को बढ़ाने का भी संदेश देते है। परसाहूं गांव हमारे क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की सबसे मजबूत मिसाल है। कहा कि रामलीला के इस कार्यक्रम में केवल हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज के लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यही हमारी सांझा संस्कृति की बहुत बड़ी मिसाल है। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि इसी प्रकार से आपस में प्यार, मोहब्बत,भाईचारे,आदर सम्मान में कोई कमी न रखें।सांप्रदायिक शक्तियों के मंसूबों को कभी कामयाब न होने दें। इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता सैयद रिजवान रसूल, दिलीप यादव,
 प्रधान प्रतिनिधि शिव कैलाश यादव, राम उदित यादव, शशांक वर्मा, स्वामीनाथ वर्मा, परमजीत वर्मा, डॉ प्रदीप कुमार,जिला पंचायत सदस्य असगर अली,पूर्व प्रधान दया शंकर वर्मा,जियालाल मास्टर उजेर अहमद,शफीक नेता,मुकीम बीडीसी,सोनू खान,गुड्डू शेख, मु0 आरिफ सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

30-10-2023-


परसाहूं गांव मे श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन का फीता काट कर किया उद्घाटन

रुदौली (अयोध्या) तहसील क्षेत्र के ग्राम परसाहूं गांव में...

Read Full Article
कविता संगठित भावनाओं का नाम है जो अंतर्ज्ञान द्वारा प्रकट होती है : इरशाद अंसारी

कविता संगठित भावनाओं का नाम है जो अंतर्ज्ञान द्वारा प्रकट होती है : इरशाद अंसारी983

👤30-10-2023-

बज़्मे- एवाने- ग़ज़ल के तत्वाधान में मासिक मुशायरा आयोजित

बाराबंकी। कविता स्थिति और समय की व्याख्याकार है और उस समाज और वातावरण को प्रतिबिंबित करती है जिसमें कवि रहता है। न केवल कविता की कला कविता की निर्माता है, बल्कि भावनाएं जो कवि को मजबूर करती हैं कविता लिखने पर। कविता को उपयुक्त रूप से इस प्रकार भी परिभाषित किया गया है "कविता संगठित भावनाओं का नाम है जो अंतर्ज्ञान द्वारा प्रकट होती है"।
   ये विचार "बज़्मे- एवाने- ग़ज़ल" के मासिक मुशायरे के अध्यक्ष इरशाद अंसारी ने अपने ख़ुत्ब- ए- सदारत में व्यक्त किये।  आइडियल इंटर कॉलेज के विशाल हॉल में आयोजित होने वाले इस मुशायरे के संचालन का दायित्व हास्य और वाकपटुता के सुप्रसिद्ध शायर बेढब बाराबंकवी ने निभाया।मुशायरे का आरम्भ भगवान की वन्दना करते हुए शमशाद रायपुरी और नात पाक का पाठ करते हुए अबू हुरैरा अहमद ने किया, इस के बाद दिए गए मिसरे ("वो रहें गे भला ख़फ़ा कब तक") पर नियमित मुशायरा शुरू हुआ और मुशायरा बहुत सफल रहा मुशायरे में बहुत ही ज़ियादा पसन्द किए जाने वाले अशआर का इंतिख़ाब पेश है मुलाहिज़ा फ़रमाएं :-

देख कर जिस को होश उड़ जाएँ
वो दिखाएँ गे आप अदा कब तक
         बेढब बाराबंकवी
जिस में होती है सिर्फ़ नस्ल कशी
ख़त्म होगा वो मअर्का कब तक
        ज़की तारिक़ बाराबंकवी
या ख़ुदा भेज अब अबाबीलें
ज़ुल्म ढाएगा अबरहा कब तक
            अनवर सैलानी
बुज़दिली का ये सिलसिला कब तक
ज़ंग खाएगा असलहा कब तक
          ज़हीर रामपुरी
पूछो नज़दीक से तो बतलाएँ
ख़त्म होगा ये फ़ासला कब तक
          मुश्ताक बज़्मी
कुछ समझ में मेरे नहीं आता
वो रहेंगे भला ख़फ़ा कब तक
            उबैद अज़्मी
जिस की ग़ैरत ही मर गई उस को
तुम दिखाओ गे आईना कब तक
           सग़ीर क़ासमी
क़स्रे- बातिल पे ऐ मेरे मौला
झंडा लहराए गा हरा कब तक
          अबू हुरैरा अहमद
इक न इक दिन उन्हें मना लूँगा
वो रहें गे भला ख़फ़ा कब तक
            असअद हमज़ा
सुनने वाले चले गए थे सब
चुप न रहता तो बोलता कब तक
              अरशद उमैर 
इक न इक दिन तो मौत आनी है
ज़िन्दगी साथ है तेरा कब तक
              सहर अय्यूबी
मौत हासिल है ज़िन्दगी का जब
मौत से कोई भागता कब तक
              राशिद चौखण्डवी
      उपरोक्त शायरों के अलावा अबू ज़र अंसारी, इज़हार हयात, तालिब नूर और शमशाद रायपुरी आदि ने भी अपनी-अपनी तरही शायरी पेश की और खूब सराहना बटोरी, श्रोताओं में मास्टर  मोहम्मद हलीम, मास्टर मोहम्मद वसीम, मास्टर मोहम्मद क़सीम, , मोहम्मद सुफ़ियान एताक़, मास्टर राशिद अंसारी का नाम भी उल्लेखनीय है।
    "बज़्मे- एवाने- ग़ज़ल" का आगामी मासिक मुशायरा निम्नलिखित मिसरा तरह पर
 "भूक तकती रही रोटियां देर तक"
दिनाँक 26 नवंबर दिन रविवार को होगी।

🕔फहीम सिद्दीकी

30-10-2023-


बज़्मे- एवाने- ग़ज़ल के तत्वाधान में मासिक मुशायरा आयोजित

बाराबंकी। कविता स्थिति और समय की व्याख्याकार है और उस समाज और वातावरण को प्रतिबिंबित करती...

Read Full Article
अंतिम संस्कार करने वाले लोगो को विकराल समस्या

अंतिम संस्कार करने वाले लोगो को विकराल समस्या8

👤30-10-2023-
परियर उन्नाव। विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी के परियर गंगा तट के पास बने श्मशान घाट में शव के अंतिम संस्कार करने वाले लोगो को विकराल समस्या से जूझना पड़ रहा है।कई लोग तो यहां धूप में 4 से 5 घंटे  प्यासे रह कर शव का अंतिम संस्कार करने के बाद बीमार तक हो रहे है। हालात यहां तक पहुंच गए कि लोग शव के साथ यहां आने से कतराते है।सरकार द्वारा बनाए गए अंतिम संस्कार स्थल पर इतने ज्यादा खर पतवार है कि वहा तक शव लेकर लोग नही पहुंच पा रहे है।दूसरी वजह यह है कि उक्त घाट कच्चा होने की वजह से हर बार गंगा कटान से अंतिम संस्कार का स्थान बदल ज्यादा है।
इस श्मशान घाट पर सदर ,सफीपुर,मोहन विधान सभा क्षेत्र के लगभग दो सैकड़ा गांवो के लोग अपने लोगो के शव लेकर अंतिम संस्कार करने आते है।इस विकराल समस्या को देखते हुए बाबा बलखंडेश्वर महादेव विकास सेवा समिति ने श्मशान घाट पर पानी पीने के लिए एक नल व छाया के लिए अभी  तिरपाल लगवा दिया गया है।खर पतवार की झोपड़ी बनवाने का काम भी शुरू करा दिया गया है।इस मौके पर समिति के रविशंकर मिश्रा,शंकर स्वरूप अवस्थी,हरिनारायण पांडे,देवीप्रसाद ,रोहित सिंह, छोटू सिंह,श्यामलाल,रमाकांत,कल्लू,सोनेलाल,छोटेलाल,चांदीलाल सहित पुरोहित लवकुश दुवेदी,रोहित तिवारी,सागर दुवेदी, पुती तिवारी,रविशंकर दुवेदी मौजूद रहे।

🕔लखनऊ का अभिमान

30-10-2023-

परियर उन्नाव। विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी के परियर गंगा तट के पास बने श्मशान घाट में शव के अंतिम संस्कार करने वाले लोगो को विकराल समस्या से जूझना पड़ रहा है।कई लोग तो...

Read Full Article
प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में शिक्षा चौपाल का आयोजन कर जगाई गयी

प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में शिक्षा चौपाल का आयोजन कर जगाई गयी "शिक्षा की अलख"634

👤30-10-2023-
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को एआरपी आशेंद्र सिंह एवम् रवि शंकर पाण्डेय ने पुरस्कृत कर किया सम्मानित

सुमेरपुर(उन्नाव)। विकास खण्ड सुमेरपुर की ग्रामसभा अलावलपुर के प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में निपुण भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु जन भागीदारी एवं अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु शिक्षा चौपाल के मुख्य अतिथि एआरपी रवि शंकर पाण्डेय एवम् विशिष्ट अतिथि आशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को शिक्षा चौपाल का अयोजन किया गया। 
         कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एआरपी रवि शंकर पाण्डेय एवम् विशिष्ट अतिथि आशेन्द्र सिंह और विद्यालय की प्रधान शिक्षिका बिनीता देवी, नोडल शिक्षक संकुल गौरव सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उसके पश्चात एआरपी आशेंद्र सिंह एवम् रवि शंकर पाण्डेय का नोडल संकुल शिक्षक गौरव सिंह, देश दीपक पाण्डेय द्वारा माल्यार्पण एवम् विद्यालय की प्रधान शिक्षिका बिनीता देवी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। आयोजित चौपाल के मुख्य अतिथि एआरपी रवि शंकर पाण्डेय ने चौपाल में उपस्थित अभिभावकों से बातचीत करते हुए उनको सरकार द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने का अनुरोध किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को एआरपी रवि शंकर पाण्डेय एवम् विशिष्ट अतिथि आशेन्द्र सिंह ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। एआरपी आशेन्द्र सिंह द्वारा बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव जैसे ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं की उपलब्धता डीबीटी द्वारा सीधे अभिभावकों के खाते में बच्चों के लिए यूनिफॉर्म जूते मोजे आदि के धन के हस्तांतरण विषय पर विस्तार से पक्ष रखा गया। सामुदायिक सहयोग दीक्षा ऐप निपुण लक्ष्य तथा निपुण भारत मिशन को जन आंदोलन बनाने का आवाहन किया। प्रिंटेड सामग्री हस्त पुस्तिकाएं शिक्षक डायरी आदि के बारे में विस्तार से बताया। शिक्षा चौपाल में शिक्षिकाओं में शीला देवी, सारिका शुक्ला, मधुर सिंह और शिक्षकों में देश दीपक पाण्डेय, सतीश कुमार समेत आदि अध्यापक व अभिभावक गण मौजूद रहे।

🕔लखनऊ का अभिमान

30-10-2023-

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को एआरपी आशेंद्र सिंह एवम् रवि शंकर पाण्डेय ने पुरस्कृत कर किया सम्मानित

सुमेरपुर(उन्नाव)। विकास खण्ड सुमेरपुर...

Read Full Article
महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री बच्चू भाऊ कडू पहुंचे अयोध्या

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री बच्चू भाऊ कडू पहुंचे अयोध्या41

👤30-10-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या पहुँचे महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री व किसान नेता बच्चू भाऊ कडू ने राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के सैकड़ो कार्यकताओं के साथ लता मंगेशकर चौक से पदयात्रा निकाली। यह पदयात्रा श्रीराम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी पहुंची। जहां सभी समर्थको नें दर्शन पूजन किया।वही पत्रकारों पर ईडी की जांच कराई जाने को लेकर मंत्री ने कहा जिस तरह से सरकार ईडी की जांच करा रही है। यह बहुत गलत है। नही होना चाहिए। यह लोकशाही नही है। इस तरह से तो मुगल शाही होगा। भगवान राम का नाम लेना मुगल जैसे राज्य करना सही नही है। वही इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होनें कहा कि मंदिर तो बन रहा है लेकिन लोगों का दिल नही जीत पाए है। रामराज्य से दिल जीत पाएगें। मंदिर तो भक्ति के लिए है। जिन लोगों के घर दुकान टूटी है उन्हें भी अच्छी तरफ से संभाला जाए।वे बेसहारा न हो जाए। ये देखा जाए। कुछ पूजीं पति ही खुश रहें यह रामराज्य नही होगा। वे कुबेर टीला जाना चाहते थे जहां 1857 के क्रांति के नायकों को फांसी दी गई थी। परन्तु यह स्थान किसी को पता नही है। इसके लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा। किसान बड़ी मेहनत से अनाज उगाता है। वह यह नही जानता कि इसे कौन खाएगा। किस भाव बिकेगा। इसी को लेकर भगवान श्री राम को गन्ना व सोयाबीन प्रसाद के रूप में सर्मपित किया गया है। देश में 65 प्रतिशत किसान है लेकिन बजट में उनकी भागीदारी 10 प्रतिशत है। जबकि कर्मचारी 10 प्रतिशत है और उनकी भागीदारी 60 प्रतिशत है। किसानों को अपनी फसलों में 15 प्रतिशत मुनाफा मिलना चाहिए। एमएसपी निकालने में मुनाफा जैसा कोई शब्द नही है। बगैर मुनाफा किसान कैसे जिंदा रहेगा। मोदी जी ने कहा कि किसानों का आय दुगनी होगी। कहां डबल हुई। मोदी जी आए थे तो धान की एमएसपी 1600 थी। आज कितनी 1900 है। किसान कानून आने से हालत और खराब हो जाती। 75 सालों में किसानों व मजदूरों के हाथ कुछ नही लगा। विधायकों के बगंले बन गए। लेकिन जिसने वोट दिया उसके बंगले कहां है। रामराज्य में किसी को दुख नही होता है। किसी का दुख मेरा दुख हो यह नही है। यही दुख की बात है।इस दौरान राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेश मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष राम जी तिवारी, प्रदीप कुमार अवस्थी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

30-10-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या पहुँचे महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री व किसान नेता बच्चू भाऊ कडू ने राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के सैकड़ो कार्यकताओं के साथ लता...

Read Full Article
कलार्पण,कला एवं साहित्य साधको की समर्पित संस्था के बैनर तले दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन समापन हुआ

कलार्पण,कला एवं साहित्य साधको की समर्पित संस्था के बैनर तले दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन समापन हुआ492

👤30-10-2023-

सोहावल। अयोध्या धाम पर महार्षि बाल्मीकी जयंती के अवसर पर कलार्पण,कला एवं साहित्य साधको की समर्पित संस्था के बैनर तले साधारण सभा का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन समापन हुआ जिसमे भारतवर्ष के विभिन्न विधाओं के विद्वान के उपस्थित रहे।वही होने वाले कार्यक्रम के लेकर योजना बनाये जाने को लेकर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रांतो के लोग मे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात,छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे औऱ जिलों के 153 प्रतिनिधि शामिल हुए। संगीत कार्यक्रम भाग लेने वाले 50 लोगो को प्रमाण पत्र भी दिया गया।कला संगम के महामंत्री डॉक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का समापन किया गया जिसमें अन्य जिलों के153 प्रतिनिधि शामिल हुए. और आगे होने वाले कार्यक्रमों की योजना को लेकर विचार परामर्श किया गया। उन्होंने कहा कि कला सदक कलाकार है। जिसमें दो प्रकार के कलाकार होते हैं..वो कलाकारो जीवन यापन को लेकर यहां पर प्रस्ताव रखा गया। इस मौके पर शिव प्रकाश सिंह, दीनदयाल, हरिनारायण मिश्र, अंजू, दीपक स्वर्णकार, जग प्रसाद प्रांतीय अध्यक्ष, दिगंबर तिवारी आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

30-10-2023-


सोहावल। अयोध्या धाम पर महार्षि बाल्मीकी जयंती के अवसर पर कलार्पण,कला एवं साहित्य साधको की समर्पित संस्था के बैनर तले साधारण सभा का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article