Back to homepage

Latest News

शिक्षामित्र संघ अयोध्या मंडल के मंडलीय उपाध्यक्ष बनाए गए राम तीरथ बानौधिया

शिक्षामित्र संघ अयोध्या मंडल के मंडलीय उपाध्यक्ष बनाए गए राम तीरथ बानौधिया940

👤29-10-2023-

सोहावल अयोध्या। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद अयोध्या की प्रांतीय संघ के निर्देशन पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने अपने प्रस्ताव पर और मंडलीय अध्यक्ष अयोध्या  विजयधर जी के अनुमोदन पर संगठन के वरिष्ठ साथी मिल्कीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष रहे जिला महामंत्री पद पर सुशोभित रहे श्री राम तीरथ बानोधिया जी को जनपद अयोध्या से मंडलीय उपाध्यक्ष मंडल अयोध्या का बनाया गया। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में मौजूद शिक्षामित्र संघ पदाधिकारी गण जिला कार्यकारिणी महामंत्री राम दर्शन यादव, ब्लॉक अध्यक्ष क्रमशः आशुतोष प्रताप सिंह, विजय कुमार रणजीत तिवारी, राम शंकर, मोहम्मद, मोबीन रामकरन भारती, आशीष श्रीवास्तव, संतोष पांडेय  सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सविता सिंह, बबीता पांडेय,  नरेंद्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह, विजय कुमार चौधरी, श्रीमती अंशु, राम कैलाश लोधी, संदीप चौरसिया, जनक नंदिनी, मीरा देवी, संजय कुमार, चंद्र प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

29-10-2023-


सोहावल अयोध्या। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद अयोध्या की प्रांतीय संघ के निर्देशन पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष...

Read Full Article
उपजिलाधिकारी की पहल पर 11 वर्षों बाद मिला पट्टे की ज़मीन पर कब्ज़ा,खिल उठे पट्टेदारो के चेहरे

उपजिलाधिकारी की पहल पर 11 वर्षों बाद मिला पट्टे की ज़मीन पर कब्ज़ा,खिल उठे पट्टेदारो के चेहरे920

👤28-10-2023-

रामनगर बाराबंकी। तेज तर्रार उपजिलाधिकारी मोहम्मद शम्स तबरेज खान के निर्देश पर गठित पुलिस व राजस्व की टीम ने पट्टे की ज़मीन पर कब्ज़ा पाने के लिए बीते 11 वर्षों से अधिकारियों की चौखट के चक्कर काट रहे 03 पट्टाधारको को मौके पर जाकर पट्टे की भूमि की निशानदेही कर कब्जा दिलवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील सिरौलीगौसपुर अंतर्गत सरयू नदी के उस पार एल्गिन चरसड़ी बांध के भल बसे परसावल गांव के पुत्तीलाल, अवधराज व बच्ची को वर्ष 2012 में विधिवत कानूनी कार्यवाही के पश्चात कृषि योग्य भूमि के पटटे दिये गये थे। लेकिन 11 वर्ष बीत जाने के बाद भी पटटेदारो को भूमि पर कब्जा नहीं दिया गया था। जिसकी शिकायत तीनों पट्टेदारों ने उपजिलाधिकारी मो0 शम्स तबरेज खान से किया तो एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक कोटवाधाम अवधेश कुमार, लेखपाल नागेन्द्र मौर्या, अश्वनी कुमार, विजय कुमार लेखपाल व थाना टिकैतनगर पुलिस की संयुक्त टीम को परसावल भेजकर पटटेदारो की भूमि का चिन्हांकन करवा कर पुत्तीलाल, अवधराज व बच्ची को जमीन पर कब्जा दिलवा दिया है।

🕔 फहीम सिद्दीकी

28-10-2023-


रामनगर बाराबंकी। तेज तर्रार उपजिलाधिकारी मोहम्मद शम्स तबरेज खान के निर्देश पर गठित पुलिस व राजस्व की टीम ने पट्टे की ज़मीन पर कब्ज़ा पाने के लिए बीते 11 वर्षों से...

Read Full Article
मसौली व सफदरगंज पुलिस ने 03 तस्करों को किया गिरफ्तार,176 ग्राम अवैध स्मैक बरामद।

मसौली व सफदरगंज पुलिस ने 03 तस्करों को किया गिरफ्तार,176 ग्राम अवैध स्मैक बरामद।890

👤28-10-2023-

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मादक प्रदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मसौली एव सफदरगंज पुलिस ने अलग अलग स्थानों से तीन तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 176 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है। अभियुक्तों के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष मसौली गजेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन मे पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के भयारा मोड़ के निकट से बांसा निवासी मो गुफरान पुत्र मो समी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 106 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है। वही प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज ब्रजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम बिकौली मोड़ से सैदनपुर निवासी अंसार अली पुत्र कमर अली व रामपुर कटरा निवासी अली हसन पुत्र जामीन को गिरफ्तार कर 70 ग्राम स्मैक बरामद किया है। पुलिस ने तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

🕔फहीम सिद्दीकी

28-10-2023-


बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मादक प्रदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मसौली एव सफदरगंज पुलिस ने अलग अलग स्थानों...

Read Full Article
अजीत मौर्य की अगुवाई में डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत

अजीत मौर्य की अगुवाई में डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत275

👤28-10-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)।धर्मनगरी अयोध्या के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भव्य स्वागत शहर के देवकाली स्थित गोकुल रेस्टोरेंट में किया गया।भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य की अगुवाई में बड़ी संख्या में समर्थकों ने डिप्टी सीएम का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर भाजपा नेता अजीत मौर्य ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पिछड़ा वर्ग तथा मौर्य समाज का गौरव बताया।डिप्टी सीएम अयोध्या में नारी शक्ति वंदनम कार्यक्रम में शामिल होने आए थे इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां का भी वर्णन किया कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत का लोहा पूरी दुनिया मानने लगी है।डिप्टी सीएम का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,महेश ओझा,राकेश मौर्य,गुरु मौर्य,बब्बू पांडेय,अनिल मौर्य,तिलक राम मौर्य समेत बड़ी संख्या में भाजपाई शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

28-10-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)।धर्मनगरी अयोध्या के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भव्य स्वागत शहर के देवकाली स्थित गोकुल रेस्टोरेंट में किया...

Read Full Article
उर्दू ने हमेशा मोहब्बत का पैगाम दिया है - पूर्व चेयरमैन मो मशकूर

उर्दू ने हमेशा मोहब्बत का पैगाम दिया है - पूर्व चेयरमैन मो मशकूर 753

👤28-10-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। कल रात बज्मे अरबाब ए सुखन द्वारा मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन मस्तान रोड पर किया गया। कार्यक्रम की सरपरस्ती हाजी नसीर अंसारी ने अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन मो मशकूर ने और संचालन अहमद सईद ने किया। बज्मे अरबाब ए सुखन के संस्थापक कारी अब्दुल सत्तार बिलाली मेहमानों की गुलपोशी एवं अंगवस्त्र पहनाकर कर स्वागत किया। इस मौके पर संस्था की ओर से मो मशकूर को रहबर ए कौम अवार्ड,हाजी नसीर अंसारी को साजिद फतेहपुरी अवार्ड,डॉक्टर समर सिंह को कौमी एकता अवार्ड एवं अहमद सईद हर्फ को खादिम ए कौम के अवार्ड से सम्मानित किया गया मो मशकूर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा यह मुशायरा हमारे लिए बहुत महत्व रखते है क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों से उर्दू जबान को बढ़ावा मिलता है,यहां से हमे बातचीत करने और जिंदगी जीने का तरीका मिलता है।उर्दू एक ऐसी जबान है जो कानों में मोहब्बत का रस घोलती है,उर्दू ने हमेशा मोहब्बत का पैगाम दिया है। डॉक्टर समर सिंह ने कहा कि हमारा कस्बा फतेहपुर हमेशा से अमन व मोहब्बत का गहवारा रहा है,यहां का सौहार्द पूरे हिंदुस्तान में मशहूर है। हाफिज अब्दुल हई की तिलावत ए कलाम पाक से मुशायरा की शुरुवात हुई। तिलावते-कलाम से शुरू होने वाले इस महफिले-मुशायरा में
जिन शायरों को सराहा गया उनकी रचनाएं
बांटे जो नफरतों के अंधेरे वो हम नही,हमने सदा चराग मोहब्बत जलाए है।
नसीर अंसारी

अदल के सूरज ने मेरी बेगुनाही देख ली,और अंधेरे मुझ पे तोहमत ही लगाते रह गए।
राही सिद्दीकी

शमा भाई चारे की हमको जलाना चाहिए,दिल से नफरत के अंधेरों को मिटाना चाहिए।
कारी अब्दुल सत्तार बिलाली

एक हो जाएं अमन के पंक्षी,सारे नाकाम जाल हो जाएं।
अहमद सईद हर्फ

मिलेगा दर्द एक दिन इस कदर तेरी जुदाई में,अगर ये जानते हरगिज मोहब्बत ना करते।
कारी परवेज यजदानी

गम था सूरज को भी बिछड़ने का,शाम का भी उदास था चेहरा।
हसीब महमूदाबादी

कितनी खुश रंग मेरे हिंद की सूरत होती,जितनी नफ़रत है अगर उतनी मोहब्बत होती।
हसन नईमी। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य नसीम गुड्डू, मुसाय्यब हुसैन,मौलाना मो0 शरीफ नदवी,सभासद खुर्शीद जमाल, पत्रकार विजय राम जयसवाल, जावेद अखतर, सय्यद खालिद महमूद, रिज़वान मुनीर, मास्टर मो इमरान, मो अकीक पप्पू, मुतीउल्लाह,गुड्डू खान, अब्दुल जब्बार राइन, मंजूर इदरीसी, सय्यद आतिफ हुसैन ज़ैदी उर्फ चाँद, मो0 हारून, हाफिज मो0 फैसल, बरकतउल्लाह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। आख़िर में कन्वीनर मुशायरा हस्सान साहिर ने सभी अतिथियों, शायरों, पत्रकारों, सभासदों एवं श्रोताओं के धन्यवाद ज्ञापित किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

28-10-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। कल रात बज्मे अरबाब ए सुखन द्वारा मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन मस्तान रोड पर किया गया। कार्यक्रम की सरपरस्ती हाजी नसीर अंसारी ने अध्यक्षता...

Read Full Article
पराली जलाने पर किसान को किया गया जुर्माना

पराली जलाने पर किसान को किया गया जुर्माना624

👤28-10-2023-

अमेठी आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली) द्वारा बुलेटिन संख्या-43 के अन्तर्गत तहसील अमेठी के ग्राम महमदपुर विकास खण्ड अमेठी में फसल अवशेष जलाये जाने का कोर्डिनेट प्राप्त हुआ, जिसका तत्काल कृषि विभाग के तकनीकी सहायक अरविन्द कुमार वर्मा एवं राजस्व विभाग के लेखपाल कुवर बहादुर सिंह द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया, पराली जलाने की पुष्टि की गयी। जिस पर नियमानुसार कृषक सत्यनरायन एवं गुरूदीन पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम महमदपुर पर आर्थिक दण्ड के रूप में रू 2500 वसूली करते हुए चेतावनी दी गयी कि भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। धान की कटाई के बाद फसल अवशेष जलाने को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दण्डनीय अपराध घोषित किया गया है धान की कटाई कम्बाइन मशीन से करने के बाद फसल अवशेष न जलाने हेतु जिला प्रशासन तथा कृषि विभाग किसानो को जागरूक कर रहा है फिर भी कुछ किसानो द्वारा जनपद में फसल अवशेष जला दिये जा रहे है। जिसकी निगरानी भारत सरकार द्वारा सेटेलाइट के माध्यम से जलाये गये खेत की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है तथा प्रतिदिन सेटेलाइट द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जलाये गये खेत पर लोगिट्यूड लेटीट्यूड के माध्यम से उन खेतो तक गूगल मैप के माध्यम से पहुंचकर ग्राम के सम्बन्धित लेखपाल तथा कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा रिपोर्ट देने के उपरान्त सम्बन्धित तहसील द्वारा निर्धारित जुर्माना सम्बन्धित किसानो से वसूला जा रहा है। 02 एकड तक रु 2500, 02 एकड से 05 एकड तक रू0 5000 तथा 05 एकड से अधिक खेत होने पर 15000 तक जुर्माना वसूलने का प्रावधान है, तथा इस घटना को सम्बन्धित किसान द्वारा दोबारा करने पर कारावास का भी प्रावधान है। समस्त किसान भाईयो से अपील है कि फसल अवशेष न जलाये उसके नियंत्रण हेतु पूसा बायोडिकम्पोजर आदि का प्रयोग करे अथवा फसल अवशेष को खेत के बाहर निकालकर उसे एक गड्ढे में एकत्रित कर उसको सडाकर कम्पोस्ट खाद बनाकर अपने खेत्र में प्रयोग करें। तथा जुर्माने से बचे।

🕔असद हुसैन

28-10-2023-


अमेठी आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली) द्वारा बुलेटिन संख्या-43 के अन्तर्गत तहसील अमेठी के ग्राम महमदपुर विकास खण्ड अमेठी में फसल अवशेष जलाये जाने...

Read Full Article
जय बाबा कौहारमल में चल रहा ग्यारह दिवसीय राम लीला नाटक का हुआ समापन

जय बाबा कौहारमल में चल रहा ग्यारह दिवसीय राम लीला नाटक का हुआ समापन252

👤28-10-2023-

शाहगढ़ अमेठी शारदीय नवरात्रि से जय बाबा कौहारमल राम लीला समिति कौहार में चल रहा ग्यारह दिवसीय रामलीला नाटक का कार्यक्रम श्री राम के राजतिलक के साथ देर रात समाप्त हो गया। आयोजक मंडल ने कलाकारों और कार्यकर्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गौरतलब हो कि विकास खंड शाहगढ़ के कौहार में जय बाबा कौहारमल राम लीला कमेटी का नाट्य कार्यक्रम नवरात्रि से शुरू हुआ था, जो देर रात तक श्रीराम के वन जाने की पटकथा से लेकर अयोध्या वापस आने तथा राजतिलक करने को बड़े ही मार्मिक ढंग से मंचन किया। और क्षेत्र की जनता का मनोरंजन के साथ धार्मिक चित्रण देखने को मिला। कमेटी के संचालक पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सत्येन्द्र यादव ने कार्यक्रम में अहम किरदार निभाने वाले कलाकारों तथा कार्यकर्ताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में समाजसेवी राम अनुज मिश्रा, हीरा लाल मिश्रा, आशुतोष तिवारी, पारस नाथ यादव, कामता प्रसाद पाण्डेय, भगौती प्रसाद यादव, सीताराम सरोज, लवलेश यादव, सार्थक, कर्मराज सिंह आदि सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष दर्शक मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

28-10-2023-


शाहगढ़ अमेठी शारदीय नवरात्रि से जय बाबा कौहारमल राम लीला समिति कौहार में चल रहा ग्यारह दिवसीय रामलीला नाटक का कार्यक्रम श्री राम के राजतिलक के साथ देर रात समाप्त...

Read Full Article
महोना पश्चिम में निकाला गया धूमधाम से जुलूस ए गौसिया

महोना पश्चिम में निकाला गया धूमधाम से जुलूस ए गौसिया376

👤28-10-2023-
बाजार शुकुल विकास खंड के अन्तर्गत महोना कस्बे में शुक्रवार को ग्यारहवीं शरीफ पर हजरत गौसे आजम शेख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में जुलूस ए गौसिया निकाला गया। ग्यारहवीं शरीफ पर गौस-ए-आजम हजरत अब्दुल कादिर जिलानी की याद में मदरसा इस्लामिया के परिसर से भव्य जुलूस  निकला गया।इसकी पूर्व संध्या पर आयोजित जलसे में उलेमा हजरात ने हजरत गौस-ए-आजम की शान बयां की गई तथा तबर्रुक भी बांटा गया। बड़े पीर साहब के नाम से मशहूर हुजूर गौस-ए-आजम हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में अरबी महीने रबी-उस्सानी की ग्यारह तारीख को ग्यारहवीं शरीफ मनाई जाती है।यह जुलूस रवायती अंदाज मे आगे बढता हुआ पुन: मदरसे में पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान उलेमा हजरात ने अपनी तकरीर में कहा कि गौसे पाक सब वलियों के सरदार हैं। हजरत अब्दुल कादिर जिलानी बड़े पीर साहब ने दुनिया में सच्चाई की ऐसी मिसाल पेश की, जो आज भी जिंदा है और रहती दुनियां तक जिंदा रहेगी ।वहीं इस मौके पर मोहम्मद तस्लीम जिला पंचायत सदस्य, फ़िरोज़ नेता, डॉ बिलाल, डॉ दानियाल, क़ारी मेराज, मौलाना साक़ीर, सैय्यद ज़ियाउद्दीन हुसैन महोना कोट, अफ़ज़ल हुसैन, अब्दुल रहमान, सलमान, मुख़्तार, सहज़ाद, नूरुल, मोहम्मद आरिफ़, आदि हजारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे

🕔असद हुसैन

28-10-2023-

बाजार शुकुल विकास खंड के अन्तर्गत महोना कस्बे में शुक्रवार को ग्यारहवीं शरीफ पर हजरत गौसे आजम शेख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में जुलूस ए गौसिया निकाला गया। ग्यारहवीं...

Read Full Article
श्याम परिवार द्वारा आयोजित 10वें श्री श्याम बाबा प्रसाद वितरण में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

श्याम परिवार द्वारा आयोजित 10वें श्री श्याम बाबा प्रसाद वितरण में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया773

👤28-10-2023-
बाराबंकी। श्री श्याम परिवार बाराबंकी के द्वारा समाजिक समरसता के ताने बाने को मजबूत करने के क्रम मे आज शनिवार को रितेश खन्ना की दुकान लखपेड़ा बाग चौराहे के पास दसवे श्री श्याम बाबा जी का प्रसाद भोग वितरण का आयोजन किया गया। सबसे पहले श्री श्याम बाबा व श्री हनुमान जी महाराज की आरती पूजन के बाद श्री श्याम बाबा जी का(तहरी) का भोग लगाकर प्रसाद वितरण शुरू किया गया। लगभग 3.00 घंटे चले प्रसाद वितरण मे लगभग 2200 लोगो ने बाबा श्याम प्रभू जी का प्रसाद प्राप्त किया। प्रसाद वितरण मे महिलाये, स्कूली बच्चे,व्यापारी भाईयो और आस पास के जनमानस ने प्रतिभाग किया। प्रसाद वितरण में प्रमुख रूप से प्रदीप कुमार जैन, रविनन खजांची, श्रवण डालमिया डब्बू , मुकेश खेतान, धीरज गुप्ता, सजय श्रीवास्तव, विपिन सर्राफ, रितेश खन्ना, नीरज जायसवाल, सुरेश डालमिया, विपिन सराफा, बब्बू अरोड़ा, पवेंद्र सिंह, अभिनव रस्तोगी, राजकुमार गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, प्रवेश वैश्य, हर्ष खन्ना, संजय जायसवाल, शिवम गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

28-10-2023-

बाराबंकी। श्री श्याम परिवार बाराबंकी के द्वारा समाजिक समरसता के ताने बाने को मजबूत करने के क्रम मे आज शनिवार को रितेश खन्ना की दुकान लखपेड़ा बाग चौराहे के पास दसवे...

Read Full Article
साकेत निलयम में भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध आशा /आशा संगिनी कर्मचारी संगठन,उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय प्रथम द्विवार्षिक प्रदेश अधिवेशन का हुआ उद्घाटन

साकेत निलयम में भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध आशा /आशा संगिनी कर्मचारी संगठन,उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय प्रथम द्विवार्षिक प्रदेश अधिवेशन का हुआ उद्घाटन356

👤28-10-2023-

सोहावल अयोध्या। संघ कार्यालय, अयोध्या साकेत निलयम में भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध आशा आशा संगिनी कर्मचारी संगठन,उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय प्रथम द्विवार्षिक प्रदेश अधिवेशन का उद्घाटन हुआ! कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ,उत्तर प्रदेश श्री विशेश्वर राय जी एवं उत्तर प्रदेश संगठन मन्त्री श्री राम निवास सिंह जी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया ! अधिवेशन की अध्यक्षता आशा /आशा संगिनी कर्मचारी संगठन उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह जी ने किया ! संगठन गीत के पश्चात मुख्य अतिथि श्री विश्वेशराय जी ने अधिवेशन का औपचारिक शुभारम्भ करते हुए भारतीय मजदूर संघ के रीति नीति से परिचय कराते हुए आशा एवं आशा संगिनी बहनों को एकजुटता प्रदर्शित करते हुए अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया! इसके पश्चात आशा संगठन की वर्तमान प्रदेश महामंत्री श्रीमती हेमलता जी ने प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा विगत वर्षों में संगठन द्वारा कर्मचारियों के हितार्थ एवं संगठन के विस्तार और सदस्यता सम्बन्धी कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया!  आशा संगठन,उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्री अशोक मिश्रा जी ने संगठन में कार्य करने वाले दायित्वधारियों को अनुशासनहीनता से बचने का मूल मन्त्र प्रदान करते हुए संगठित होने का आह्वान किया! कार्यक्रम का संचालन भारतीय मजदूर संघ, अयोध्या के जिला मन्त्री सुजीत कुमार पाण्डेय ने किया! उपस्थित कार्यकर्ताओं में भारतीय मजदूर संघ, अयोध्या उप मन्त्री श्री आशीष श्रीवास्तव जी, प्रचार मन्त्री श्री पुष्कर दत्त तिवारी जी, संगठन मन्त्री श्री शुभम सिंह जी, श्री अजय सिंह जी, श्रीमती मीरा पाठक जी, श्रीमती रीना त्रिवेदी जी, श्रीमती उषा वाजपेयी जी, श्रीमती उषा पाण्डेय, श्रीमती ललिता देवी, श्रीमती आरती, श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती झिनुक लता, श्रीमती वन्दना सिंह समेत विभिन्न जिले से बड़ी संख्या में आशा/आशा संगिनी बहनों की उपस्थिति रही !

🕔मोहम्मद फहीम

28-10-2023-


सोहावल अयोध्या। संघ कार्यालय, अयोध्या साकेत निलयम में भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध आशा आशा संगिनी कर्मचारी संगठन,उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय प्रथम द्विवार्षिक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article