Back to homepage

Latest News

जे.एस.एफ से जिला मीडिया प्रभारी रहे शिवांशु मिश्रा बने अयोध्या मंडल के अध्यक्ष

जे.एस.एफ से जिला मीडिया प्रभारी रहे शिवांशु मिश्रा बने अयोध्या मंडल के अध्यक्ष19

👤04-10-2023-

अमेठी। जनता सुरक्षा फाउंडेशन से जिला मीडिया प्रभारी रहे शिवांशु मिश्रा को अयोध्या मंडल के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।बताते चले कि सामाजिक कार्यों में रुचि एवं ईमानदार,लग्न,निष्ठावान,कर्मठता के आधार पर भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संगठन जनता सुरक्षा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित वशिष्ठ के आदेशानुसार जनता सुरक्षा फाउंडेशन से उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी से जिला मीडिया प्रभारी के पद पर कार्यरत शिवांशु मिश्रा को उनके संगठन के प्रति समर्पित भाव व संगठन विस्तार को देखते हुए अयोध्या मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।वही जनता सुरक्षा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित वशिष्ठ ने कहा कि श्री मिश्रा जी जनता सुरक्षा फाउंडेशन संगठन के प्रति समर्पित भाव से अपने कर्तव्य का पालन करते हुए निरंतर संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का काम करते हुए एवं टीम का विस्तार तेजी से कर गरीब असहाय,पीड़ित नागरिक को न्याय दिलाने में लगातार सहयोग कर रहे है।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जनता सुरक्षा फाउंडेशन संगठन हर छोटी से छोटी सामाजिक जन मुद्दों को उठाता है और शासन प्रशासन द्वारा उस पर न्याय दिलाता है।और जमीनी स्तर पर पहुंच लोगो की हर यथासंभव मदद करता है।उन्होंने बताया कि जनता की किसी भी समस्या पर मौन नही रहा जाएगा उसका समाधान चाहे संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप के माध्यम से,ज्ञापन के माध्यम से व धरना प्रदर्शन के माध्यम से हो,करवाया जायेगा।वही जे.एस.एफ के जिला मीडिया प्रभारी रहे शिवांशु मिश्रा को मंडल अयोध्या का अध्यक्ष चुने जाने पर उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।श्री मिश्रा ने बताया कि संगठन द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसका मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा।उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से मैं जिला मीडिया प्रभारी के पद पर कार्यरत रहते हुए संगठन विस्तार और गरीब असहाय,पीड़ित नागरिक की मदद करता था वैसे ही मेहनत व लग्न के साथ अयोध्या मंडल के अध्यक्ष पद पर रहकर बखूबी निभाऊंगा और संगठन का विस्तार करूंगा।

🕔इसराक अहमद

04-10-2023-


अमेठी। जनता सुरक्षा फाउंडेशन से जिला मीडिया प्रभारी रहे शिवांशु मिश्रा को अयोध्या मंडल के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।बताते चले कि सामाजिक कार्यों में रुचि...

Read Full Article
खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर  , दो की मौत 9 घायल।

खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर , दो की मौत 9 घायल।433

👤04-10-2023-

अयोध्या। नाका ओवर ब्रिज हाइवे के पास खडी़ बस में पीछ से ट्रक ने टक्कर मार दी। र्दुघटना में दो लोगों की मौत हो गई तथा 9 लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया गया। जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार प्रात 5 बजे की बताई जा रही है। दुर्घटना हो जाने के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई और जाम लगने लगा, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जाम हटवाई।
80 यात्रियों से भरी बसे हरियाणा के गुरूग्राम से बिहार के जनपद मधुबनी जा रही थी। नाका ओवर ब्रिज के पास सवारियों के उतरने के लिए रूकी थी। इसी बीच पीछे से आ रही ट्रक ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें मोहम्मद ईसयेल नदाफ पुत्र मोहम्मद लाल नदाफ मधुबनी बिहार, रोहित कुमार पुत्र धर्मलाल निवासी वशवार शिपोल बिहार की मौत हो गई। तथा इंद्रजीत कुमार, रामभजन शाहू, संतोष शाह, मुकुंद कुमार, गगन कुमार, देव नारायण शाहू, बच्चा माधव घायल हो गए। जिसमें इंद्रजीत कुमार व मुकुंद कुमार को ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करके शवों को कब्जे में ले कर परिजनों को सूचना दे दी है।वही अगर देखा जाए तो इस प्रकार घटना का जिम्मेदार किसको ठहराया जाये, स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस, की ए आर टी ओ  विभाग। आये दिन अक्सर हाईवे रोड  पर घटना हुआ करती है। आये दिन ट्रक और बस हाइवे पर खड़ी रहती है लेकिन इनके खिलाफ कोई करवाई नही की जाती है।

🕔राकेश सिंह

04-10-2023-


अयोध्या। नाका ओवर ब्रिज हाइवे के पास खडी़ बस में पीछ से ट्रक ने टक्कर मार दी। र्दुघटना में दो लोगों की मौत हो गई तथा 9 लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों...

Read Full Article
साँई डिग्री कॉलेज मे गांधी जयंती एवं विश्व अहिंसा दिवस का आयोजन

साँई डिग्री कॉलेज मे गांधी जयंती एवं विश्व अहिंसा दिवस का आयोजन496

👤02-10-2023-

फतेहपुर तहसील प्रांगण में छात्रों द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान।

फतेहपुर बाराबंकी। साँई महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा गांधी जयंती एवं विश्व अहिंसा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर जी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा छात्रों को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन दर्शन को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष जी राव व उप प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार शुक्ला के द्वारा छात्रों को श्रम के प्रति सम्मान जागृत करने की प्रेरणा दी। छात्रों द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता कार्य को करते हुए फतेहपुर तहसील प्रांगण में स्वच्छता अभियान का सघन कार्यक्रम किया गया। फतेहपुर तहसील में उपस्थित तहसीलदार ने छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए स्वच्छता अभियान में छात्र-छात्राओं का सहयोग भी किया तथा छात्रों को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन की शिक्षा व मूल्य की प्रेरणा देते हुए स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में परास्नातक की छात्रा काजल वर्मा प्रथम स्थान पर व द्वितीय स्थान पर बीए थर्ड सेमेस्टर की छात्रा अन्नपूर्णा वर्मा व बीए थर्ड सेमेस्टर की छात्रा अंशिका वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में सभी प्रवक्ता गण हुआ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

02-10-2023-


फतेहपुर तहसील प्रांगण में छात्रों द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान।

फतेहपुर बाराबंकी। साँई महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा गांधी जयंती...

Read Full Article
पूज्य सिंधी महापंचायत का हुआ बड़े पैमाने पर विस्तार

पूज्य सिंधी महापंचायत का हुआ बड़े पैमाने पर विस्तार 586

👤02-10-2023-

पदाधिकारियों की एक दर्जन से अधिक संख्या बढ़ाई गई 

आगरा। पूज्य सिंधी महापंचायत आगरा महानगर को विस्तार देने के लिए श्री झूलेलाल भवन जयपुर हाउस आगरा पर समाज की एक विशाल बैठक आयोजित की गई। जिसकी शुरूआत भगवान झूलेलाल जी एवम महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यापर्ण से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवतराम करीरा संचालन महामंत्री हेमंत भोजवानी द्वारा किया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रहे व्यक्तियों को पूज्य सिंधी महापंचायत में दायित्व दिए गऐ। अध्यक्ष जीवतराम करीरा ने बताया महापंचायत में पूर्व में सर्वसम्मति से सात उपाध्यक्ष, महामंत्री कोषाध्यक्ष व दो संरक्षक चुने गए थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र और समाज बड़ा होने के कारण महापंचायत का और विस्तार किया गया है। शोभाराम पुरूसनानी व वासदेव नेताजी मुख्य संरक्षक रामचंद्र छाबड़िया गिरधारी लाल भक्तयानी व तीरथदास वरलानी संरक्षक 
टेकचंद चिभरानी व जितेंद्र त्रिलोकानी सलाहकार
नरेंद्र पुरुसनानी, लालचंद मोटवानी ( एडवोकेट) व भारत वाधवानी सभी उपाध्यक्ष 
जयप्रकाश धर्मानी व नारायण दास लालवानी संगठन मंत्री, भगवान अवतानी सहकोषाध्यक्ष*
रमेश बालानी व सुरेश सीतलानी ऑडिटर नानकराम मानवानी, मेंघराज लाडकानी, महेश सोनी,खेमचंद तेजानी डॉ एस के वीरानी टीकम लालवानी लक्ष्मण कल्याणी जितेन्द्र(जीतू) तुलसियानी हरीश टहल्यानी सुनील करमचंदानी नरेश डोडवानी प्रदीप वनवारी, नरेश लखवानी, सुंदर चेतवानी, सतीश वाधवानी जे के भाई मनोहर हंस के लाल त्रिलोकानी जगदीश शोभनानी नंदलाल छत्तानी राजू करीरा गुलाब भाई तरुण हरजानी सभी मंत्री श्याम भोजवानी उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी रवि गिडवानी मीडिया प्रभारी
संजय नोतनानी हरीश लालवानी घनश्याम हेमलानी आनंद नोतनानी सोशल मीडिया प्रभारी
विकास जेठवानी व अनूप भोजवानी प्रचार मंत्री
भीम सचदेवा, विजय भाटिया, वासदेव चंदानी, लक्ष्मण भावनानी, सुरेश राजपाल, मनीष बाबानी जगदीश तोरानी,दिनेश नोतनानी, गुलाब सोनी शंकरलाल सचदेवा, राकेश लालवानी, सोनू मदनानी कार्यकारिणी सदस्य
चिम्मन पेरवानी एडवोकेट विधि प्रकोष्ठ प्रमुख डा रमेश आनंदानी, डा आनंद कुमार चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रमुख बैठक में सूर्यप्रकाश नंदलाल आयलानी, कन्हैया लाल मानवानी भोजराज लालवानी, नानकचंद जगवानी नरेश बत्रा एन डी चावला आनन्द कुमार अशोक मूलानी प्रकाश मंगवानी टेकचन्द सुखलानी आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

02-10-2023-


पदाधिकारियों की एक दर्जन से अधिक संख्या बढ़ाई गई 

आगरा। पूज्य सिंधी महापंचायत आगरा महानगर को विस्तार देने के लिए श्री झूलेलाल भवन जयपुर हाउस आगरा...

Read Full Article
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने दिल्ली में भरी हुंकार

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने दिल्ली में भरी हुंकार158

👤02-10-2023-

आगरा। दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों का उमड़ा जनसैलाब में नेशनल मुवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु  तथा फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन बहाली हेतु आगरा मंडल से हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया। नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन आगरा मंडल के मंडल मंत्री कामरेड राहुल चौरसिया ने कहा  कि 2024 का चुनाव निर्णायक होगा। 2024 के चुनाव से पहले यदि वर्तमान सरकार पुरानी पेंशन की घोषणा करती है तो ठीक है अन्यथा कर्मचारियों ने ठान लिया है कि वोट फार ओपीएस का जादू चलेगा।
मंडल कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड अमर सिंह तथा मंडल कोषाध्यक्ष बी.के.बाथम ने कहा कि जब सांसद विधायक एक से अधिक पुरानी पेंशन ले रहे हैं तो कर्मचारियों को आखिर एक भी पुरानी पेंशन देने में क्या दिक्कत है। पेंशन शंखनाद महारैली में सुजित सिंह, निकेश मीणा, ब्रजेश ठाकुर हरिओम राजपूत, लक्ष्मी कुमारी सहित हजारों की संख्या में शामिल हुए।

🕔विष्णु सिकरवार

02-10-2023-


आगरा। दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों का उमड़ा जनसैलाब में नेशनल मुवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु  तथा...

Read Full Article
बाराबंकी कांग्रेस पार्टी द्वारा मनाई गई गांधी  जयंती

बाराबंकी कांग्रेस पार्टी द्वारा मनाई गई गांधी जयंती441

👤02-10-2023-

बाराबंकी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन आज कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तनुज पुनिया की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय तथा पूर्व सांसद डॉ.पी.एल.पुनिया के ओबरी आवास पर झण्डारोहण कर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाया। पूर्व सांसद पी.एल.पुनिया के आवास पर गांधी जयन्ती मनाने से पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता तनुज पुनिया ने कांग्रेसजनों के साथ स्थानीय गांधी आश्रम में जाकर झण्डारोहण कर गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और सूत काटकर गांधी जी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।
गांधी जयन्ती लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती के अवसर पर झण्डारोहण कर उनके चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में मुख्य रूप् से कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन, प्रदेश प्रवक्ता तनुज पुनिया, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, शबनम वारिस, अजीत वर्मा, कमल भल्ला, सिकन्दर अब्बास रिजवी, रामहरख रावत, इरफान कुरैशी, मो. फरीद, अजय रावत, संजीव मिश्रा, सुरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र सोनी, रंजीत रावत, अमित मिश्रा सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

02-10-2023-


बाराबंकी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन आज कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन...

Read Full Article
हर्षोल्लास के साथ विद्यालय में मनाई गांधी जयंती

हर्षोल्लास के साथ विद्यालय में मनाई गांधी जयंती480

👤02-10-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा में हर्षोल्लास के साथ गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों ने शिक्षकों के साथ गांव में प्रभात फेरी निकाली।प्रभात फेरी के दौरान बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत नारे को लगाए।इसके बाद ग्राम प्रधान मुकेश पंडित ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग नृत्य, भाषण,स्वच्छता संदेश एकांकी, देशभक्ति गीत समेत कई कार्यक्रम  प्रस्तुत किया।दोपहर में मध्याह्न भोजन ग्रहण करने के बाद निबंध एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा आतिका बानो प्रथम, मोहम्मद दिलकश द्वितीय तथा शिवा कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।गांधी जयंती कार्यक्रम का संचालन खेल अनुदेशक वकार अहमद तथा अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका कमलेश कुमारी ने किया।इस मौके पर शिक्षिका प्रतिमा रानी श्रीवास्तव,वंदना श्रीवास्तव, कुमारी छाया,राजकुमार,दायावती,सुभद्रा यशोधरा समेत बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

02-10-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा में हर्षोल्लास के साथ गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय...

Read Full Article
बुकी जुंआ खेल रहे 07 अभियुक्त गिरफ्तार, जुंआ राशि 16,300/- रु0 बरामद

बुकी जुंआ खेल रहे 07 अभियुक्त गिरफ्तार, जुंआ राशि 16,300/- रु0 बरामद836

👤02-10-2023-

उन्नाव। थाना अचलगंज पुलिस द्वारा जुंआ खेल रहे 07 अभियुक्तों को जुंआ राशि 16,300 रु0 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि उ0नि0 रवि शंकर मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा ग्राम सुपासी डेरा में जुंआ खेल रहे अभियुक्तगण ,मो0चांद पुत्र गुरूवचन,बड्डक्के पुत्र नशरूल्ला  नि0गण ग्राम सुपासी डेरा थाना अचलगंज,अशोक कुमार पुत्र मिथिलेश कुमार ,अंकित कुमार पुत्र जागेश्वर ,चन्द्रपाल पुत्र स्व0 रामपाल,नि0गण ग्राम सुपासी ,मोनू दीक्षित पुत्र रजनीश दीक्षित,सुशील कुमार पुत्र जटाशंकर वाजपेयी नि0गण ग्राम बदरका को माल फड़ से 12,000 रुपया व जामा तलाशी से 4300 रुपया, 52 अदद ताश के पत्ते बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 216/2023 अन्तर्गत धारा 13 सार्वजनिक जुंआ अधि0 पंजीकृत किया गया।

🕔राजेश कुमार

02-10-2023-


उन्नाव। थाना अचलगंज पुलिस द्वारा जुंआ खेल रहे 07 अभियुक्तों को जुंआ राशि 16,300 रु0 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि उ0नि0 रवि शंकर मिश्रा मय हमराह फोर्स...

Read Full Article
उपनिदेशक कृषि ने रागी की फसल का निरीक्षण किया

उपनिदेशक कृषि ने रागी की फसल का निरीक्षण किया727

👤02-10-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या।विकासखंड मिल्कीपुर के राजस्व ग्राम इसौलीभारी में मोटा अनाज रागी की फसल का निरीक्षण उपकृषि निदेशक अयोध्या डॉक्टर संजय कुमार त्रिपाठी ने किया। किसान राजेंद्र कुमार यादव को कुछ माह पहले किसान कल्याण केंद्र मिल्कीपुर से श्रीअन्न (मोटा अनाज)का बीज निःशुल्क दिया गया था जिसमें किसान ने रुचि दिखाते हुए रागी की खेती को वैज्ञानिक तरीके से किया।निरीक्षण के समय किसान ने अगले वर्ष रागी की खेती का रकबा बढ़ाने का वादा किया तथा गांव में अधिक से अधिक किसानों को मोटे अनाज की बुवाई के लिए प्रेरित करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के समय डॉ संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा किसान को रागी से बनने वाले विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं उसके औषधीय गुण तथा उसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वो के बारे में भी बताया।निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी कृषि राम सुभाय,बीज भंडार प्रभारी डॉ अवधेश कुमार,सुशीला कुमारी,अर्जुन कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

02-10-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या।विकासखंड मिल्कीपुर के राजस्व ग्राम इसौलीभारी में मोटा अनाज रागी की फसल का निरीक्षण उपकृषि निदेशक अयोध्या डॉक्टर संजय कुमार त्रिपाठी ने किया।...

Read Full Article
राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई748

👤02-10-2023-

उन्नाव। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के पावन अवसर पर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों, शासकीय भवनों एवं शैक्षणिक संस्थानों में प्रभात फेरी, स्वच्छता जागरूकता रैली, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रैली, एक युद्व नशे के विरूद्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गोष्ठियां, रक्तदान शिविर आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों में गाॅधी जीवन दर्शन पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, वहीं सभी ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
कलेक्टेट में आयोजित गाॅधी जयन्ती समारोह में महात्मा गाॅधी व शास्त्री जी के चित्र पर डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित किये गये तथा गाॅधी जी के प्रिय भजन ’’वैष्णव जन तो तैने कहिए जी, पीर पराई जाने रे’’ एवं ’’रघुपति राघव राजा राम’’ की मनमोहक रामधुन का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा गाॅधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। डीएम ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन हम सबके लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस दिन हमारे देश की दो महान विभूतियों का जन्म हुआ है। इन्हीं की वजह से आज हमें गर्व से जीवन जीने का मौका मिला है। इसके लिए हम अपने महापुरूषों के सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होने कहा कि अंग्रेजों से आजादी दिलाकर हमारे महापुरूषों ने हमें एक सुन्दर भविष्य दिया है, हमे महापुरूषों द्वारा सुझाए गये रास्ते पर चलकर एक अच्छे एवं समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करना है। हम सभी बहुत सौभाग्यशाली है जो हमे स्वतंत्र भारत में जीने का अवसर मिला है। हम सभी को अपने पद व अपनी क्षमता के अनुसार निर्भीकता व निरन्तरता के साथ कार्य करना चाहिए। हमे किसी भी प्रकार का भेद-भाव नही करना चाहिए। सभी लोग अपने कार्य व व्यवहार से अपनी पहचान बनायंे और सच्ची निष्ठा से कार्य करें। अपनी जीवन शैली में गाॅधी दर्शन को ढालंे, यही हम सबकी बापू को सच्ची श्रृद्धान्जलि होगी। इस मौके पर एडीएम (वि/रा0) नरेन्द्र सिंह ने कहा कि गाॅधी जी ने पूरे विश्व को सत्य एवं अहिंसा का पाठ पढ़ाया। समाज के प्रति गाॅधी जी का दृष्टिकोण हर वर्ग के उत्थान का था। वह नशा मुक्त भारत चाहते थे, क्योंकि नशा शरीर को नष्ट करने के साथ-साथ अर्थतन्त्र को तोड़ता है एवं सामाजिक स्तर को भी गिराता है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह ने कहा कि गाॅधी जी की कथनी और करनी में अन्तर नही था। वह दूसरों को वही कार्य करने के लिए प्रेरित करते थे, जिस पर वह स्वयं अमल करते थे। 
गाॅधी जयन्ती के अवसर पर जनपदवासियों को स्वच्छता, बालिका शिक्षा एवं नशामुक्ति का सन्देश देने के उद्देश्य से कलेक्टेट परिसर से जिलाधिकारी द्वारा बालिका जागरूकता रैली एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। 
इस अवसर पर नगर मजिस्टेट अरूणमणि तिवारी, डिप्टी कलेक्टर अतुल कुमार सहित समस्त कलेक्टेट भवन में स्थित कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

02-10-2023-


उन्नाव। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के पावन अवसर पर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों, शासकीय भवनों एवं शैक्षणिक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article