Back to homepage

Latest News

मेट्रो भूमिगत न हुई तो आगरा का एमजी रोड ‘लाइफ लाइन’ की जगह ‘डेड लाइन’ बन जाएगा,

मेट्रो भूमिगत न हुई तो आगरा का एमजी रोड ‘लाइफ लाइन’ की जगह ‘डेड लाइन’ बन जाएगा,858

👤17-08-2023-

 महात्मा गांधी रोड़ के प्रतिष्ठान बंद कर शहीद स्मारक पर प्रदर्शन, जानी-मानी हस्तियां जुटीं,

आगरा शहर को बंद करने की चेतावनी
 
आगरा। आगरा में एमजी रोड़ पर भूमिगत मेट्रो के लिए जबरदस्त आंदोलन हुआ है। जबरदस्त इसलिए कि प्रतापपुरा से लेकर भगवान टॉकीज तक सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। यहां तक पेट्रो पम्प भी बंद रहा। बंद का आह्वान अपराह्न दो बजे तक किया गया था। शहीद स्मारक पर एक सभा हुई। इसमें प्रतिष्ठानों के कर्मचारी और आगरा शहर की जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं। सभी ने एक स्वर से कहा कि एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो के अलावा और कुछ भी स्वीकार नहीं है। अगर भूमिगत मेट्रो न बनी तो आगरा शहर को बंद कर दिया जाएगा। जाने-माने समाजसेवी सुनील विकल ने घुमाफिराकर जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा- जनप्रतिनिधियों को बताना चाहता हूँ कि चिंता न करें, जनता के लिए आवाज उठाएंगे तो आपको जनता दोबारा उसी स्थान पर भेज देगी। अगर हमारी मांग से दूरी करेंगे यानी जनता से अपने को अलग करेंगे तो फिर कहीं न कहीं आपके लिए समस्या होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा- भरोसा है कि जनता की पसंद से चुनी गई सरकार जनता की इच्छाओं का भी सम्मान करेगी। प्रधानमंत्री ऐसा तंत्र विकसित करें कि वे भी अवाम की मन की बात सुन सकें।
भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति के आह्वन पर शाह मार्केट भी बंद रहा। आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन और महात्मा गांधी मार्ग बचाओ समिति ने सहयोग किया। केन्द्र और प्रदेश सरकार के स्तर से भूमिगत मेट्रो का आश्वासन मिल चुके है, इसके बाद भी एलिवेटेड मेट्रो के खंबे बनाने के लिए निशान लगा दिए गए हैं। इससे एमजी रोड के व्यापारियों में गुस्सा है।
सुनील विकल ने कहा- एमजी रोड के लोग मेट्रो का विरोध नहीं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं कि आगरा को मेट्रो सिटी बनाया है। एमजी रोड पर मेट्रो एलिवेटेड के स्थान पर भूमिगत हो। आगरा के सांसद और विधायकों ने केन्द्र व प्रदेश स्तर पर हमारी मांग का समर्थन किया है। केन्द्रीय मंत्रियों को भी अवगत कराया है। भारत को शक्तिशाली भारत बनाने वाले दस फीसदी लोग हैं, जो यहां एकत्रित हैं। इस मांग को समर्थन दे रहे हैं। यह मांग सिर्फ एमजी रोड के व्यवसायियों की नहीं है। यह आगरा की संपूर्ण जनता की मांग है जो यह भविष्य को ध्यान में रखकर की जा रही है। एमजी रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की जा रही है। अगर एलिवेटेड मेट्रो बन गई तो भविष्य में रोड नहीं बन सकेगी।
नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि शहर की लाइफ लाइन को बचाने को हम तैयार है। नेशनल चैंबर भूमिगत मेट्रो की मांग के लिए इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी कर रहा है। हमारे अधिकतर व्यापारियों के प्रतिष्ठान भी एमजी रोड पर हैं। जल्द ही लखनऊ से संपादित कराने का कार्य करेंगे।
समाजसेवी केसी जैन ने कहा कि एलिवेटेड मेट्रो प्रोजेक्ट एमजी रोड के लिए एक गलती है। इसे जल्द सुधारना होगा, इसमें किसी विचार की जरूरत नहीं है। मेट्रो आगरा के लोगो के लिए है। लखनऊ के लोग इसके नुकसान के बारे में कल्पना भी नहीं कर सकते है। ये कोई एक दिन का नही बल्कि सौ साल के लिए है।

🕔विष्णु सिकरवार

17-08-2023-


 महात्मा गांधी रोड़ के प्रतिष्ठान बंद कर शहीद स्मारक पर प्रदर्शन, जानी-मानी हस्तियां जुटीं,

आगरा शहर को बंद करने की चेतावनी
 
आगरा।...

Read Full Article
मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली 707

👤17-08-2023-

आगरा। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठा हरिओम सिंह रावत के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष अरविन्द सिकरवार व टीम खेरागढ़ नगर मंडल ने भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि गिर्राज कुशवाहा  जिला अध्यक्ष भाजपा, साथ में सुधीर गर्ग नगर पंचायत अध्यक्ष, मनीष सिकरवार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि,पिंटू सोलंकी,पंकज कटारा, मनीष सिकरवार विधानसभा प्रभारी, आशीष पाराशर, गौरव सिकरवार, श्यामू ठाकुर,अरुण बघेल, जितेंद्र त्यागी, अभिषेक शर्मा, शिवा सिकरवार, सचिन शुक्ला,पुनीत शर्मा, राजू परमार,संजय गुर्जर,सौरव गुर्जर,हरीश सविता,करण, विष्णु ,विजय आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

17-08-2023-


आगरा। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठा हरिओम सिंह रावत के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष अरविन्द सिकरवार व टीम खेरागढ़ नगर...

Read Full Article
फिर दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा

फिर दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा645

👤17-08-2023-

 स्वतंत्रा दिवस के दिन हेड मोहरिर्र ने भूखे बुजुर्ग को खिलाया खाना

आगरा। आगरा पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन भी बखूबी कर रही है। स्वतंत्रा दिवस के दिन आगरा के एत्माउद्दोला थाने के हेड मोहरिर्र ने थाने के बाहर बैठे भूख से तड़पते बुजुर्ग को खाना खिला कर नेक कार्य कर मानवता की मिशाल पेश की 
उत्तर प्रदेश पुलिस जनता का हर संभव सहयोग और मित्रतापूर्ण व्यवहार कर एक अच्छी छवि बनाने की दिशा में सराहनीय काम कर रही है। इसी तरह का ताजा मामला आगरा के थाना एत्माउद्दोला का सामने आया है। यहां मित्र पुलिस अब संवेदना समझ काम कर रही है।
जहां पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को बड़े ही धूमधाम से मना रहा था वही दोपहर के वक्त थाने के बाहर बैठे एक बुजुर्ग पर थाने के हेड मोहरिर्र हृदेश यादव की नजर पड़ी जोकि भूख से तड़फ रहा था। बुजुर्ग की हालत देख हृदेश यादव ने भांप लिया कि बुजुर्ग ने कुछ खाया नहीं है। वह बोले बाबा पहले खाना खा लो फिर समस्या बताना। यह कहना हुआ कि बुजुर्ग की आंखों में आंसू आ गए। खाना खाने के बाद बुजुर्ग की खूब आशीर्वाद दिया।
इसके बाद हृदेश यादव ने बुजुर्ग की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो में बुजुर्ग के साथ बैठे हेड मोहरिर्र हृदेश यादव की फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-08-2023-


 स्वतंत्रा दिवस के दिन हेड मोहरिर्र ने भूखे बुजुर्ग को खिलाया खाना

आगरा। आगरा पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन भी...

Read Full Article
गौरव दिवस के रूप में मनायी अवंतीबाई लोधी की जयंती

गौरव दिवस के रूप में मनायी अवंतीबाई लोधी की जयंती514

👤17-08-2023-

संसद भवन में लगे अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा-आनंद लोधी 

आगरा। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी के नेतृत्व में प्रतापपुरा स्थित अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा,अवंतीबाई पार्क अमरपुरा स्थित अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोधी गौरव अवंतीबाई लोधी की 192वीं जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गयी।
अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्टीय अध्यक्ष आनन्द लोधी ने कहा  कि लोधी समाज का इतिहास सदैव गौरवशाली रहा है, जिसमें अनेक देशभक्तों ने जन्म लिया जिन्होंने देश के सम्मान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने में भी गुरेज नही किया। एसी ही महान शख़्सियत अवंतीबाई लोधी थी जो कुछ साथियों के साथ ही अंग्रेजी फौज से भिड़ गयी थी। एसी वीर नारी से समाज के सभी वर्गो के युवाओं को शिक्षा लेनी चाहिए देश का सम्मान पहले है बाकी सब उसके बाद है देश के विकास में ही सभी जाति धर्म वर्गों का विकास निहित है।शहीद किसी एक जाति या धर्म का नही होता शहीद देश का सम्मान होता है।उनका सम्मान का करना सभी का कर्तव्य है।
आनंद लोधी ने केंद्र सरकार से माँग की कि देश की प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा संसद भवन में लगाई जानी चाहिए। जिससे आगे आने पीढ़ी देश की वीराँगना के साहस व शौर्य को जानकर ख़ुद को गौरवान्वित महसूस कर सके।
प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी ने कहा कि अवंतीबाई लोधी देश पर शहीद होने वाली प्रथम वीरांगना थीं। आज देश के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। महिलाओं का सम्मान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश व देश की शान युवाओं के जीवन का मूलमंत्र होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारीओ में जुट जाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि अब लोधी समाज का युवा अपने सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा के एकजुट होगा।
 उन्होंने कहा कि जल्द ही लोधी युवा महासभा सामाजिक कुरीतिओं से जनजागरूकता के लिए लोधी बाहुल्य क्षेत्रों में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी, बबलू लोधी, डा.सुनील राजपूत, प्रदेश मंत्री अभिषेक राजपूत, गुलाब सिंह लोधी, राकेश लोधी, मोहन सिंह लोधी, निहाल सिंह भोले, धर्मेंद्र राजपूत,मनीष लोधी, मुन्ना लाल राजपूत, लाल बहादुर एड., पवन, अनुराग राजपूत, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

17-08-2023-


संसद भवन में लगे अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा-आनंद लोधी 

आगरा। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी के नेतृत्व में प्रतापपुरा...

Read Full Article
अपना घर सेवा समिति ने लगाया  विशाल रक्तदान शिविर

अपना घर सेवा समिति ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर705

👤17-08-2023-

152 रक्तदाताओं ने दिया रक्तदान,उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा ने रक्तदाताओं का किया सम्मान

आगरा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन राधा पैलेस खेरागढ़ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी खेरागढ़ नीरज शर्मा एवं समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पंसारी ने भारत माता पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित  कर किया। रक्तदान शिविर में 152 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। वही समिति द्वारा अपना घर आश्रम भरतपुर में रह रहे असहाय,विक्षिप्त प्रभु जी के लिए 425 क्विंटल अनाज रवाना किया। शिविर संयोजक प्रभात मंगल ने बताया रक्तदान से कोई भी कमजोरी नहीं आती है। रक्त का निर्माण केवल मानव शरीर द्वारा ही होता है इसे किसी लैब या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि  नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग, पूर्व विधायक महेश गोयल, उत्तर प्रदेशीय  प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कंसाना,सूरज शर्मा समिति के पदाधिकारी गण कृष्ण कुमार पंसारी रम्मोलाल गोयल, संजय बंसल,देवेंद्र मित्तल,दिनेश गर्ग, मिट्ठन लाल गर्ग, मनीष गर्ग,प्रमोद कुमार मित्तल, बनवारी लाल सिंघल, श्रीभगवान मित्तल, महिला इकाई से ललिता मित्तल लक्ष्मी गर्ग, वेदवती बंसल,प्रीती सिंघल,उमा बंसल,मीरा मित्तल,संगम बंसल, सभी रक्तदाता एवं अन्न दान प्रकल्प में योगदान करने वाले सभी भामाशाह मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

17-08-2023-


152 रक्तदाताओं ने दिया रक्तदान,उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा ने रक्तदाताओं का किया सम्मान

आगरा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना...

Read Full Article
अपना घर सेवा समिति ने लगाया  विशाल रक्तदान शिविर

अपना घर सेवा समिति ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर745

👤17-08-2023-

152 रक्तदाताओं ने दिया रक्तदान,उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा ने रक्तदाताओं का किया सम्मान

आगरा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन राधा पैलेस खेरागढ़ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी खेरागढ़ नीरज शर्मा एवं समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पंसारी ने भारत माता पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित  कर किया। रक्तदान शिविर में 152 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। वही समिति द्वारा अपना घर आश्रम भरतपुर में रह रहे असहाय,विक्षिप्त प्रभु जी के लिए 425 क्विंटल अनाज रवाना किया। शिविर संयोजक प्रभात मंगल ने बताया रक्तदान से कोई भी कमजोरी नहीं आती है। रक्त का निर्माण केवल मानव शरीर द्वारा ही होता है इसे किसी लैब या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि  नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग, पूर्व विधायक महेश गोयल, उत्तर प्रदेशीय  प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कंसाना,सूरज शर्मा समिति के पदाधिकारी गण कृष्ण कुमार पंसारी रम्मोलाल गोयल, संजय बंसल,देवेंद्र मित्तल,दिनेश गर्ग, मिट्ठन लाल गर्ग, मनीष गर्ग,प्रमोद कुमार मित्तल, बनवारी लाल सिंघल, श्रीभगवान मित्तल, महिला इकाई से ललिता मित्तल लक्ष्मी गर्ग, वेदवती बंसल,प्रीती सिंघल,उमा बंसल,मीरा मित्तल,संगम बंसल, सभी रक्तदाता एवं अन्न दान प्रकल्प में योगदान करने वाले सभी भामाशाह मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

17-08-2023-


152 रक्तदाताओं ने दिया रक्तदान,उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा ने रक्तदाताओं का किया सम्मान

आगरा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना...

Read Full Article
बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस 86

👤17-08-2023-

महावीर शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कस्बे में धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली

आगरा। नगर पंचायत खेरागढ़ में स्थित महावीर शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोंल्लास के साथ किया गया। जिसमें देश के प्रति अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता दलेल सिंह सिकरवार व विशिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार विष्णु सिकरवार एवं प्रबंधक जगमोहन शर्मा, समस्त अध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम में दलेल सिंह सिकरवार ने तिरंगा यात्रा का तिरंगा फहराकर शुभारंभ किया। तिरंगा यात्रा में हजारों छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। तिरंगा यात्रा कस्बे के उंटगिर रोड़ होते हुए सब्जी मंडी, सैयाँ तिराहा,बस स्टैंड,पुरानी तहसील रोड़,रोशन मोहल्ला होते हुए महावीर शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज पहुचीं। साथ ही प्रबंधक जगमोहन शर्मा, विष्णु सिकरवार एवं समस्त स्टाफ ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों ने आजादी के बलिदान के बारे में बिस्तार से बताया।  विद्यालय के प्रबंधक ने आये हुए समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जगमोहन शर्मा,दलेल सिंह सिकरवार,विष्णु सिकरवार, शिवम शर्मा,भूदेव शर्मा,एसआई निखिल चौधरी,एसआई आसेंदर सिंह,प्रवीन कुमार, ओमवीर सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

17-08-2023-


महावीर शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कस्बे में धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली

आगरा। नगर पंचायत खेरागढ़ में स्थित महावीर शिक्षा...

Read Full Article
किसानों के धरने में पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट,और,एoआरoओo ने लिया ज्ञापन

किसानों के धरने में पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट,और,एoआरoओo ने लिया ज्ञापन604

👤17-08-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या,भूमि अधिग्रहण के संबंध एवं अपनी कई मांगों को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) जनपद अयोध्या द्वारा सदर तहसील स्थित तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन किया।यहां धरना-प्रदर्शन जिलाध्यक्ष अरविंद यादव व प्रदेश सचिव फरीद अहमद के नेतृत्व किया गया। इस दौरान अरविंद यादव ने बताया कि  2017 से लेकर किसानों का सर्किल रेट ना बढ़ाए जाने को लेकर तथा ग्राम मांझा बहरेटा माझा तिहरा माझा रामपुर मांझा दुर्गागंज ऐसे ग्राम सभा के सर्वे बंदोबस्त नहीं हुआ। उसी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है। आज 40 साल हो गए लेकिन अभी तक सर्वे बंदोबस्त ना करके हम सभी किसान भाइयों की जमीन लूटी जा रही है। और बड़ी-बड़ी कंपनियों को बुलाकर जमीने अधिग्रहण कराई जा रही है। वही कहा जब सर्वे बंदोबस्त हो जाएगा किसानों की आबादी कट जाएगी। उसके बाद भी जो जमीन होगी वह किसानों की सहमति से होगी। किसानों के साथ जोर जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) अयोध्या से लखनऊ तक धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।वही कहा अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेश सचिव फरीद अहमद जो भी निर्णय लेंगे उसको हम लोग स्वीकार करेंगे धरने में महानगर अध्यक्ष अजय यादव राजमणि यादव रामसुंदर संजय शिवराम विश्वकर्मा मोहम्मद इस्लाम अमरनाथ राम जीत पांडे सुनील यादव जेपी किसान रामप्यारे धुरिया उमेश राजेंद्र वर्मा सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

17-08-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या,भूमि अधिग्रहण के संबंध एवं अपनी कई मांगों को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) जनपद अयोध्या द्वारा सदर तहसील स्थित तिकोनिया पार्क...

Read Full Article
थाना अमेठी ने किया चोरी का खुलासा

थाना अमेठी ने किया चोरी का खुलासा71

👤17-08-2023-

 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामचेत यादव थाना अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मोटर साइकिल सबार 02 नफर अभियुक्तों मो0 इरशाद पुत्र इंसाफ अली उम्र करीब 24 वर्ष व वाहिद अली पुत्र साबिर अली उम्र करीब 23 वर्ष निवासीगण कोलवा मजरे ठेगहा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को अमेठी-अन्तू रोड कालिकन मोड़ के पास समय करीब 10:20 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । मोटर साइकिल के कागज मांगने पर दिखा न सके । तलाशी से अभियुक्त मो0 इरशाद के कब्जे से 13,750 रुपये नगद व अभियुक्त वाहिद अली के कब्जे से 03 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 लॉकेट पीली धातु, 02 अदद कान का झाला पीली धातु, 02 अदद सुईधागा पीली धातु, 03 जोड़ी बिछुआ सफेद धातु, 01 जोड़ी झुमका पीली धातु, 01 अदद मांगटीका पीली धातु, 01 अदद गले का हार पीली धातु, 01 जोड़ी पायजेब सफेद धातु व 01 गत्ते में चोरी करने का सामान (प्लाश, पेचकश, लोहे की पाइप, छेनी-हथौड़ी आदि) बरामद हुआ ।

पूछताछ

 गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 18.07.2023 को हमदोनो लोगों ने रात के समय ग्राम सरैया दुबान में दो घरों में चोरी की थी जिसमें कुछ जेवरात व नगद रुपये मिले थे । सभी जेवरात को अज्ञात व्यक्ति को बेंच दिया था, जिससे मिले रुपये को हमलोगों ने आपस में बांट लिया था । उसी रुपये में से 5,000 रुपये बचा है जो इरशाद के पास से बरामद हुआ है । दिनांक 11.08.2023 को हमदोनो लोगों ने इसी मोटरसाइकिल से जाकर दिन के समय गायत्रीनगर मोहल्ले के सूनसान पड़े एक घर से ताला तोड़कर 5,000 रुपये नगद, 02 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 लॉकेट पीली धातु, 02 अदद कान का झाला पीली धातु, 02 अदद सुईधागा पीली धातु व 03 जोड़ी बिछुआ सफेद धातु चोरी किया था जो बरामद हुआ है । दिनांक 10.08.2023 को कस्बा अमेठी के मुंशीगंज बाईपास के पास एक घर से दिन में दरवाजे का ताला तोड़कर 01 जोड़ी पायल व कुछ अन्य जेबरात, 01 मिक्सर मशीन, 01 इलेक्ट्रिक प्रेस व 13,000 रुपये नगद चुराये थे । उसी रुपये में से 3,750 रुपये बचा है जो इरशाद के पास से बरामद हुआ है । शेष बरामद आभूषणों के बारे में पूंछने पर कोई सन्तोषजनक जबाब नहीं दे सके । बरामद प्लाश, पेचकश, छैनी, हथौड़ी आदि के बारे में पूंछने पर बताया कि हम लोग इन्ही उपकरणों से घरों के दरवाजों का ताला तोड़कर चोरी करते हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔इसराक अहमद / असद हुसैन

17-08-2023-


 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामचेत यादव थाना अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल...

Read Full Article
69000 शिक्षक भर्ती : एक अंक विवाद के 2249 अभ्यार्थियों की मेरिट निर्धारण के लिए नौवें दिन जारी रहा इको गार्डन में धरना

69000 शिक्षक भर्ती : एक अंक विवाद के 2249 अभ्यार्थियों की मेरिट निर्धारण के लिए नौवें दिन जारी रहा इको गार्डन में धरना509

👤17-08-2023-

लखनऊ- परिषदीय विद्यालयों की 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के शैक्षिक परिभाषा प्रश्न पर एक अंक विवाद से प्रभावित अभ्यर्थियों का इको गार्डन में नौवे दिन शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रहा। इन अभ्यर्थियों को धरना देते हुए नौ दिन पूर्ण हो चुके हैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के 10 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक इन अभ्यर्थियों के पक्ष में शासन द्वारा निर्णय नहीं लिया गया है इसी कारण धरना अनवरत चलता रहेगा। अभ्यर्थियों का कहना है कि बहुत जल्द हम सैकड़ों अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर मुख्यमंत्री जी से अपनी नियुक्ति की मांग करेंगे।

मामला यह है कि 10 माह पहले 09 नवंबर 2022 के दिन सुप्रीम कोर्ट में सरकार की अपील को खारिज करते हुए 25 अगस्त 2021 इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश को बरकरार रखते हुए शैक्षिक परिभाषा प्रश्न पर एक अंक देकर मेरिट के अनुसार विभाग में नियुक्त करने का आदेश पारित किया।

नौ दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे दुर्गेश शुक्ला, रोहित शुक्ला, राम मिश्रा, प्रसून दीक्षित का कहना है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के द्वारा 2 मार्च को 2249 अभ्यर्थियों की सूची को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल के पास अंतिम कटऑफ मेरिट निर्धारण के लिए पास भेजी गई थी 5 माह बीत जाने पर भी सचिव बेसिक परिषद द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। बेसिक विभाग को उच्चस्तरीय मीटिंग कर 2249 अभ्यार्थियों की नियुक्ति मामले का निस्तारण करना चाहिए। जिससे हम बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति का प्राप्त कर सकें।

🕔 राकेश सिंह

17-08-2023-


लखनऊ- परिषदीय विद्यालयों की 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के शैक्षिक परिभाषा प्रश्न पर एक अंक विवाद से प्रभावित अभ्यर्थियों का इको गार्डन में नौवे दिन शांतिपूर्ण...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article