Back to homepage

Latest News

सामान्य श्रेणी का पशुधन बीमा स्थगित, एससी एसटी का जारी

सामान्य श्रेणी का पशुधन बीमा स्थगित, एससी एसटी का जारी6

👤30-09-2024-

 देवरिया। विकास खंड बैतालपुर के पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने क्षेत्र में लम्पी स्किन बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण के दौरान पशुपालकों को जानकारी दिया कि जोखिम प्रबंधन एवं पशुधन बीमा योजनान्तर्गत सभी पशुधन बीमा प्रतिनिधि एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया गया है कि परिषद द्वारा सामान्य श्रेणी का प्रीमियम अंशदान जो उपलब्ध कराई गई थी उसकी समाप्ति के कारण सामान्य श्रेणी का बीमा यूपीएलडीबी द्वारा स्थगित किया गया है। सभी से निवेदन किया गया है कि सामान्य श्रेणी का बीमा अगले आदेश तक स्थगित रहेगा एवं अनुसूचित जाति व जनजाति का बीमा सुचारू रूप से चालू रहेगा। अतः सभी से निवेदन किया गया है कि सामान्य श्रेणी के पशुपालक का प्रीमियम अंश दान बीमा कंपनी के खाते मे जमा ना कराएं एवं अनुसूचित जाति व जनजाति का बीमा सुचारू रूप से जारी रखें। अनुसूचित जाति व जनजाति हेतु बीमा प्रीमियम पर 90 प्रतिशत सब्सिडी का छूट है।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

30-09-2024-


 देवरिया। विकास खंड बैतालपुर के पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने क्षेत्र में लम्पी स्किन बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण के दौरान पशुपालकों को जानकारी...

Read Full Article
भाजपा नेता शहीद चौक पर बैठकर आत्मदाह करने की धमकी दे रहे हैं    + क्योंकि विगत दिनों में डॉक्टर शिव कुमार के द्वारा रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता को जेल भेजा गया था

भाजपा नेता शहीद चौक पर बैठकर आत्मदाह करने की धमकी दे रहे हैं + क्योंकि विगत दिनों में डॉक्टर शिव कुमार के द्वारा रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता को जेल भेजा गया था509

👤30-09-2024-
रायबरेली /जिले में पूर्व की भांति भाजपा के नगर अध्यक्ष व जिला अस्पताल में तैनाता सरकारी डॉक्टर का मामला तुल पकड़ता नजर आ रहा है जहां भाजपा नेता शहीद चौक पर बैठकर आत्मदाह करने की धमकी दे रहे हैं क्योंकि विगत दिनों में डॉक्टर शिव कुमार के द्वारा रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता को जेल भेजा गया था और भाजपा नेता का साफ तौर पर कहना है कि डॉक्टर शिवकुमार जो सरकारी जिला अस्पताल में तैनात है विगत 10 12 सालों से और वह अपना एक गंगा राम हॉस्पिटल चलते हैं जो अपने नौकर के नाम करवा रखे हैं और बाकायदा अस्पताल ड्यूटी करने के बाद गंगाराम हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देते उनका आरोप है कि षड्यंत्र रचकर मुझे जेल भेजा गया था और मैं 18 महीने जेल में रहने के बाद आज फिर अपनी जनता के बीच हूं गरीब मजलूम उन मरीजों के इमानदारो के साथ हूं और मैं इस आवाज को फिर उठा रहा हूं कि आखिर स्वास्थ्य महकमा डॉक्टर शिवकुमार को क्यों संरक्षण दे रहा है जबकि भली-बड़ी लोग जानते हैं कि डॉक्टर शिवकुमार गंगा राम हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देते हैं और वह हॉस्पिटल उन्हीं के पैसों से बना है यह अलग की बात है कि उन्होंने अपने नौकर के नाम उसे अस्पताल को कर रखा है लेकिन अगर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी उसे पर जांच करते तो डॉक्टर शिवकुमार वहां पर सेवाएं देते कभी भी मिल सकते लगातार मेरे द्वारा कई सबूत पेश किए गए जो कि डॉक्टर शिवकुमार को कटघरे में जरूर खड़ा करता है लेकिन स्वास्थ्य महकमा क्यों उसे पर कार्यवाही करने से कटरा रहा है यह समस्या पार है आज यह मेरा एक दिन का धरना रायबरेली में है कल मैं पैदल पूछ करते हुए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर पहुंचूंगा और वहां पर अपनी बात रखेगा और मेरी बात अगर नहीं सुनी गई तो मैं मुख्यमंत्री आवास के सामने ही आत्मदाह करूंगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व डॉक्टर शिवकुमार की होगी जिनके द्वारा रायबरेली के टॉप टेन अपराधी के माध्यम से मेरी हत्या कराई जाने की बात भी कही गई है

🕔उमानाथ यादव

30-09-2024-

रायबरेली /जिले में पूर्व की भांति भाजपा के नगर अध्यक्ष व जिला अस्पताल में तैनाता सरकारी डॉक्टर का मामला तुल पकड़ता नजर आ रहा है जहां भाजपा नेता शहीद चौक पर बैठकर आत्मदाह...

Read Full Article
स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ्तार बस ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होते हुए साइकिल सवार शिक्षक को रौंदते हुए गड्ढे में गिर गई

स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ्तार बस ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होते हुए साइकिल सवार शिक्षक को रौंदते हुए गड्ढे में गिर गई17

👤30-09-2024-

रायबरेली /जिले में स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ्तार बस ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होते हुए साइकिल सवार शिक्षक को रौंदते हुए गड्ढे में गिर गई। बस की टक्कर से साइकिल सवार प्राइवेट शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं गड्ढे में गिरने से बस सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बल्ला मोड़ के पास का है जहां बच्चों से भरी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को छुट्टी होने पर घर छोड़ने उनके घर जा रही थी। तभी ड्राइवर की लापरवाही से बस ने 108 एंबुलेंस को टक्कर मार दी। मौके से भागने की कोशिश में बस ने साइकिल सवार प्राइवेट शिक्षक को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही  मौत हो गई। दो एक्सीडेंट होने के बाद अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। गड्ढे में बस जाने पर मासूम बच्चों में चीख पुकार मच गई।स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुँचाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल बच्चों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।

🕔tanveer ahmad

30-09-2024-


रायबरेली /जिले में स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ्तार बस ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होते हुए साइकिल सवार शिक्षक को रौंदते हुए गड्ढे में गिर गई। बस...

Read Full Article
पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने सुरक्षा की मांग को लेकर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमकर हंगामा काटा

पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने सुरक्षा की मांग को लेकर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमकर हंगामा काटा 452

👤30-09-2024-

रायबरेली/जनपद में  सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय हंगामा हो गया जब फरियादियों का जमावड़ा कार्यालय में बना था इसी बीचसरेनी से पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने सुरक्षा की मांग को लेकर के जमकर हंगामा काटा उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अपने ऑफिस से बाहर निकाल करके पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह को शांत कराया और अपने ऑफिस के अंदर बुलाकर बातचीत की सुरेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि मेरी उम्र 75 वर्ष हो गई है मेरा विधायक की कार्यकाल जब से खत्म हुआ है मैंने कभी भी अपनी सुरक्षा की मांग नहीं की है लेकिन अब मेरी उम्र ज्यादा हो गई है मैं शुगर का पेटेंट भी हूं और स्वयं गाड़ी भी चलाता हूं लोगों की धमकियां भी आती रहती हैं मेरी जान को खतरा है इसी को लेकर के मेरा मुख्यमंत्री के यहां से गनर की सुरक्षा मुहैया कराई गई है लेकिन इस मामले के अंतर्गत में मैं चार दिन पहले भी आया था पुलिस अधीक्षक ने मेरा एक घंटा बर्बाद कर दिया और इसके बाद मुझको कहा गया कि आप अभी बाहर बैठे मैं कोई फरियादी नहीं हूं जनता का प्रतिनिधि होने के बात भी क्या मेरी नहीं सुनी जाएगी मेरी दुश्मनी दिनेश प्रताप सिंह से है विधायक अदिति सिंह से है मुझको सुरक्षा की जरूरत है

🕔tanveer ahmad

30-09-2024-


रायबरेली/जनपद में  सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय हंगामा हो गया जब फरियादियों का जमावड़ा कार्यालय में बना था इसी बीचसरेनी से पूर्व विधायक सुरेंद्र...

Read Full Article
बढ़ती सब्जियों की कीमतों से मिडिल क्लास पर संकट

बढ़ती सब्जियों की कीमतों से मिडिल क्लास पर संकट349

👤30-09-2024-

मुंबई,  सब्जियों की कीमतों में उछाल से मध्यम और निम्न वर्गीय परिवारों पर भारी बोझ पड़ रहा है। प्याज, आलू, टमाटर जैसी बुनियादी सब्जियों की कीमतें दोगुनी हो चुकी हैं, जिससे घरेलू बजट गड़बड़ा गया है। 

प्याज 80 से 100 रुपये प्रति किलो, टमाटर 60 से 80 रुपये किलो, और आलू 40 रुपये किलो बिक रहे हैं। गृहिणियों और दैनिक मजदूरी करने वाले परिवारों के लिए यह स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि अब उनकी आमदनी का बड़ा हिस्सा खाने-पीने की चीजों पर खर्च हो रहा है। 

मूल्य वृद्धि का मुख्य कारण मौसम की अस्थिरता और आपूर्ति में कमी है, जबकि सरकार के उपाय फिलहाल असरदार नहीं दिख रहे। विशेषज्ञों का मानना है कि स्थिति सुधरने में अभी कुछ समय लगेगा।

🕔tanveer ahmad

30-09-2024-


मुंबई,  सब्जियों की कीमतों में उछाल से मध्यम और निम्न वर्गीय परिवारों पर भारी बोझ पड़ रहा है। प्याज, आलू, टमाटर जैसी बुनियादी सब्जियों की कीमतें दोगुनी हो चुकी हैं,...

Read Full Article
साईं पी जी कॉलेज मे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन

साईं पी जी कॉलेज मे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन157

👤30-09-2024-
फतेहपुर बाराबंकी। साई पी जी कॉलेज फतेहपुर में सेवा पखवाड़ा के तहत के विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इन समस्त कार्यक्रमों को आयोजन कॉलेज के प्रबंधक विपिन राठौर के संरक्षण और प्राचार्य डॉ आशुतोष जी राव और उप प्राचार्य डॉ दिनेश शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया।  इस दौरान अनुशासन प्रमुख यू पी सिंह  भी उपस्थित रहे। वोकल फॉर लोकल टॉपिक पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विशेषता श्रीवास्तव, शिखा सोनी, सोमिल यादव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।  विशेषता ने अपने विचार रखते हुए बताया कि आत्मनिर्भरता वर्तमान समय की जरूरत और विकसित भारत का आधार है। सोमिल ने बताया कि हम सभी को अपनी सोच बदलने की जरूरत है, हम सबको लोकल से ग्लोबल की तरफ शिफ्ट होना है, छोटी  छोटी जरूरतों के लिए हम कब तक दूसरों पर दूसरे देशों पर निर्भर रहेंगे। शिखा सोनी ने बताया कि वर्तमान समय उन्ही का है जो आत्मनिर्भर हैं, जो अपनी लोकल कला, लोकल संस्कृति को समझते हैं, अपनी जरूरतों को अपने साधनों से पूरा करते हैं।
 आत्मनिर्भर भारत थीम  पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता प्रथम स्थान खुशी शुक्ला को, द्वितीय स्थान प्रज्ञा शुक्ला व लक्ष्मी वर्मा को तथा तृतीय स्थान नेहा वर्मा व सविता वर्मा को मिला।
कार्यक्रम के अंत में राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता सतपाल यादव ने बताया हम सभी की विकसित भारत बनाने में भूमिका है, वर्तमान समय सबका साथ, सबका विकास,सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास का है। आप लोकल की आवाज बनो। वोकल फॉर लोकल कोई बहिष्करवादी या पृथकतावादी विचार नहीं है। यह अपने देश में बनी अपने आस पास बनी चीजों पर गर्व करने, उन्हे प्रयोग में लाने की नेशनल स्पिरिट है। यह आत्मनिर्भर और सशक्त भारत का आधार है।
 इस दौरान कार्यक्रम में के के वर्मा , दीपक वर्मा, अनीश वर्मा, डॉ अखिलेश प्रताप सिंह , वेद प्रताप सिंह के साथ साथ कई प्रवक्ता और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

30-09-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। साई पी जी कॉलेज फतेहपुर में सेवा पखवाड़ा के तहत के विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इन समस्त कार्यक्रमों को आयोजन कॉलेज के प्रबंधक विपिन...

Read Full Article
गोवध फरार मुजरिम से पुलिस की मुठभेड़ गोली लगने से घायल दूसरा फरार

गोवध फरार मुजरिम से पुलिस की मुठभेड़ गोली लगने से घायल दूसरा फरार980

👤30-09-2024-

उन्नाव। वर्षों से पुलिस के शस्त्र है जंग खा रहे थे लेकिन जैसे ही पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने जनपद का पदभार संभाला अपराधी और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मुजरिमों के ऊपर सालों से लगी जंग छुटने लगी है क्योंकि पुलिस के शस्त्रों की जंग छुट वाने के लिए एसपी ने खुली छूट दे दी है जो अब आग उगलने लगे है जिनके  निर्देश पर जारी कर दिया गया है अपराधी लंगड़ा अभियान तब से लगातार पुलिस के अशहले है अपराधियों के ऊपर आग उगल रहे हैं जिसको लेकर आम जनमानस में पुलिस विभाग के प्रति न्याय मिलेगा ऐसा विश्वास बढ़ने लगा है  बहुत तेजी से बढ़ने लगी है जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक की लोगों में बड़ी ही सराहना की जा रही है की पहली बार जनपद में कोई भी ऐसा अधिकारी आया है जिसने अपराधियों और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगड़ा अभियान जारी है तथा इस दुनिया से अलविदा अभियान को जारी कर रखा है ऐसे में सबसे अधिक अपराधी जनपद छोड़कर भाग रहे हैं या फिर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं अपनी जान बचाने के लिए साथी अपराधी बहुत अधिक भयभीत हो चुके हैं केवल एक बात और है कि यदि पुलिस विभाग चोरों तथा दुष्कर्मियों भू माफियाओं को भी इसी सूची में शामिल कर ले तो जनपद से बहुत जल्दी भय मुक्त समाज हो जायेगा जैसा कि आज रात में थाना कोतवाली सदर पुलिस टीम एवं क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला पी.डी. नगर मोड़ के पास मु0अ0सं0 686/24 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में फरार चल रहे महताब आलम कुरैशी पुत्र अब्दुल रहमान निवासी इख़लाक़ नगर थाना गंगाघाट से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई जिसमें अभियुक्त मेहताब  घायल हो गया व एक अन्य अभियुक्त मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया जाता है कि अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा गोवंश का मांस बेचने के लिये गोवंश का वध कर देने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 686/2024 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 बनाम अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । थाना कोतवाली सदर पुलिस टीम द्वारा युवक मो0 निजाम पुत्र सगीर अहमद थाना कोतवाली सदर उन्नाव 2. समीर पुत्र मो0 हसीन अहमद  नि0 81/199 कसाईवाड़ा कुली बाजार थाना बादशाही नाका कानपुर नगर को गोकशी का सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया । घटना में शामिल शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। विवेचना के क्रम में युवक महताब आलम कुरैशी व इमाद कुरैशी का नाम प्रकाश में आया था। मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली द्वारा गठित दो टीमों द्वारा कानपुर लखनऊ हाइवे से पीडी नगर के रास्ते पर हुई पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त महताब आलम कुरैशी द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में घुटने से नीचे गोली लगी जिसे मौके से गिरफ्तार कर घायल अवस्था में जिला अस्पताल उन्नाव में उपचार कराया गया । मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त का पुत्र इमाद कुरैशी मौके से फरार हो गया । अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग दिनांक 25/26.09.2024 की रात को भौर के समय अनवार नगर कादिर बाग की झाडियों में एक गाय को काटकर उसका मांस ई रिक्शा से उठा ले गये थे तथा उसके अवशेष वहीं छोड़ दिये थे । आज भी मैं और मेरा बेटा इमाद कुरैशी दोबारा घटना को अंजाम देने वाले थे । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔 राजेश वर्मा

30-09-2024-


उन्नाव। वर्षों से पुलिस के शस्त्र है जंग खा रहे थे लेकिन जैसे ही पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने जनपद का पदभार संभाला अपराधी और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मुजरिमों...

Read Full Article
 अयोध्या की रामलीला का भूमि पूजन संपन्न हुआ

अयोध्या की रामलीला का भूमि पूजन संपन्न हुआ837

👤30-09-2024-

आज अयोध्या की रामलीला का भूमि पूजन संपन्न हुआ जिसे पूरा अयोध्या के विधायक और विशेष अतिथि राजीव कुमार ने किया। अयोध्या की रामलीला कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) फाउंडर महासचिव शुभम मलिक ने बोला कि आज अयोध्या की रामलीला के छठे संस्करण के भूमिपूजन का अध्ययन पूरा हुआ है हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है अयोध्या की रामलीला को इतने बरस हो गए हैं पता ही नहीं चला अयोध्या की रामलीला भगवान श्री राम और भगवान बजरंगबली के आशीर्वाद से संपन्न होती है फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक ने बोला अयोध्या की रामलीला आज विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है और इसे विश्व की सबसे बड़ी रामलीला राम भक्तों ने बनाया है हमारा अयोध्या की रामलीला करने का एक ही उद्देश्य रहता है जो राम भक्त घर बैठ कर देखते हैं उनको एक सुंदर रामलीला दिखाएं और हर वर्ष हमारी कोशिश रहती है की  अयोध्या की रामलीला और अच्छे से अच्छा दिखाएं और अयोध्या की रामलीला पिछले साल 36 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने अपने घरों में बैठकर देखा था। अयोध्या की रामलीला का जन्म कोरोना काल में हुआ था इसकी परमिशन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दी थी पूरी दुनिया में एकलौती रामलीला हुई थी कोरोना काल में जिसको हर वर्ष दूरदर्शन दिखाता है इस वर्ष भी दूरदर्शन दिखा रहा है हर साल की भांति अयोध्या की रामलीला का इस वर्ष छठा संस्करण 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर को पूरा होने जा रहा है जिसमें देश भर के कई गणमान्य हस्तियां अयोध्या की रामलीला देखने भगवान राम के जन्म भूमि अयोध्या में पधारेंगे

🕔तुफैल अहमद

30-09-2024-


आज अयोध्या की रामलीला का भूमि पूजन संपन्न हुआ जिसे पूरा अयोध्या के विधायक और विशेष अतिथि राजीव कुमार ने किया। अयोध्या की रामलीला कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक...

Read Full Article
चिकित्सक के लिए मरीज की सेवा ही प्राथमिकता होती है -रामचंद्र यादव

चिकित्सक के लिए मरीज की सेवा ही प्राथमिकता होती है -रामचंद्र यादव 528

👤30-09-2024-


असकरी क्लीनिक में स्त्री रोग व सर्जन ओपीडी का विधायक ने किया उद्घाटन 

रुदौली-अयोध्या। चिकित्सक के लिए मरीज की सेवा ही प्राथमिकता होती है। मरीज का विश्वास ही डॉक्टरों की पूंजी है। भगवान के बाद डॉक्टरों को विशेष स्थान प्राप्त है। यह बातें असकरी क्लीनिक में स्त्रीरोग व सर्जन ओपीडी के उद्घाटन पर विधायक राम चंद्र यादव ने कहीं। विधायक ने कहा कि पिछले 8 वर्ष से लंदन में कार्यरत डॉ वासिफ रज़ा व डॉ असना ज़ेहरा नकवी ने चिकित्सीय ज्ञान अर्जित करने बाद अपने जन्मभूमि पर लौटकर क्षेत्रीय मरीजों की सेवा करने की सोची। वे दोनों प्रशंसा के पात्र के हैं। इससे पूर्व विधायक राम चंद्र यादव ने फीता काट कर स्त्रीरोग व सर्जन ओपीडी का उद्घाटन किया। डॉ. असना ज़ेहरा नकवी व डॉ. वासिफ़ रज़ा ने विधायक श्री यादव का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर 150 मरीज़ों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया गया। सुप्रसिद्ध डॉ. वासिफ रज़ा ने कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण व बचाव के बारे पूर्ण जानकारी दी। वहीं डॉ. असना ज़ेहरा नकवी ने बांझपन, प्रसूती व स्त्रीरोग से जुड़ी जानकारी उपस्थित महि लाओं को दी। डॉ निहाल रज़ा ने बताया कि उनकी दो और बहूऐं डॉ शाजिया, डॉ अलीशा व बेटे डॉ मोनिस रज़ा भी चिकत्सीय क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. वासिफ व डॉ. असना प्रत्येक शनिवार को असकरी क्लीनिक पर चिकित्सीय परामर्श देंगे। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश वर्मा, सीएच सी अधीक्षक मदन बरनवाल, डॉ. निहाल रज़ा, डॉ एहसन रज़ा मेडिकल ऑफिसर,, अदीब शमीम हैदर, समाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल, लायंस क्लब सचिव अनिल खरे, इमरान हमज़ा खां, जितेंद्र मिश्र, नीरज द्विवेदी, पूर्व चेयरमैन इरफान खाँ, आशीष शर्मा, शाह आमिर तबरेज़, हरिशंकर शुक्ला, सैय्यद राशिद हुसैन, डॉ.एबी सिंह, डॉ.अख़्तर रज़ा, व नैन्सी सिंह उपस्थित रहे।

🕔शाहिद सिद्दीकी

30-09-2024-



असकरी क्लीनिक में स्त्री रोग व सर्जन ओपीडी का विधायक ने किया उद्घाटन 

रुदौली-अयोध्या। चिकित्सक के लिए मरीज की सेवा ही प्राथमिकता होती है।...

Read Full Article
रौनाही पुलिस ने पचास लाख रुपए की हनुमान मूर्ति की बरामद

रौनाही पुलिस ने पचास लाख रुपए की हनुमान मूर्ति की बरामद806

👤28-09-2024-

एसपी ग्रामीण ने किया मूर्ति तस्करी गिरोह का पर्दाफाश 

गिरोह का सरगना फरार गोलू पांडेय की पुलिस कर रही तलाश 

सोहावल अयोध्या। रौनाही पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पचास लाख रुपए की चोरी की अष्टधात से निर्मित हनुमान जी की मूर्ति के साथ अंतर्जनपदीय मूर्ति तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।अंतर्जनपदीय मूर्ति तस्करी गिरोह का पर्दाफास करते हुए एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान की कड़ी में मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर लखनऊ- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लखौरी तिराहा के पास चैकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई। तो उनके कब्जे से नीले रंग के पिट्ठू बैग में एक पीले धातु की हनुमान जी की मूर्ति बरामद हुई।  इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कुमार पुत्र सियाराम निवासी चांदपुर हरबंस थाना पूराकलंदर व आदर्श उपाध्याय पुत्र चंद्रजीत उपाध्याय जेरुआ थाना बीकापुर व मनीष कुमार पुत्र विजयपाल कोरी निवासी बेलघरा गदोरहवा थाना तारून सहित तीनों से कड़ाई से पूछताछ की गई। तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह बरामद मूर्ति हमारे गैंग सरगना गोलू पांडेय ने दिया है। तथा कहा है कि यह मूर्ति लखनऊ लेकर आओ हम वहीं मिलेंगे। जबकि बरामद मूर्ति का एक हिस्सा नमूने के रूप में गोलू पांडेय द्वारा लखनऊ भेजा जा चुका है। जिससे ज्ञात हुआ कि बरामद हनुमान जी की मूर्ति अष्टधातु की है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की है। पकड़े गए मूर्ति तस्कर सरगना गोलू पांडेय द्वारा बुलाए जाने पर यह तीनों अभियुक्त लखनऊ जा रहे थे।पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मूर्ति चोर सरगना फरार गोलू पांडेय की तेजी से तलाश की जा रही है।

🕔tanveer ahmad

28-09-2024-


एसपी ग्रामीण ने किया मूर्ति तस्करी गिरोह का पर्दाफाश 

गिरोह का सरगना फरार गोलू पांडेय की पुलिस कर रही तलाश 

सोहावल अयोध्या। रौनाही...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article