Back to homepage

Latest News

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अन्य पिछड़े वर्ग(अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर)के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अन्य पिछड़े वर्ग(अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर)के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न779

👤04-08-2023-

तहसील स्तर पर 26 तथा ब्लॉक स्तर पर 56 आवेदन लंबित, आवेदनों की जांच कर दिए अग्रसारित करने के निर्देश

आगरा। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकंडन की अध्यक्षता में अन्य पिछड़े वर्ग(अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर)के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि पिछड़े वर्ग के ऐसे आवेदक जो गरीबी रेखा(शहरी क्षेत्र हेतु आय ₹56460 व ग्रामीण क्षेत्रों में ₹46080 वार्षिक) के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अधिसूचित पिछड़ी जाति से संबंधित हों किसी भी जन सेवा केन्द्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन विवाह से 90 दिन पूर्व या पश्चात किए किया जा सकता है, आवेदन करते समय आधार कार्ड, आय, जाति प्रमाण पत्र बैंक डिटेल, शादी कार्ड तथा पुत्री का आयु का दस्तावेज अपलोड करना होगा। एक परिवार में अधिकतम दो पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान राशि अनुमन्य होगी। शादी अनुदान की राशि 20 हजार रुपए है।
बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि तहसील स्तर पर 26 तथा ब्लॉक स्तर पर 56 आवेदन लंबित हैं, मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी खंड विकास अधिकारियों अति शीघ्र लंबित आवेदनों को अग्रसारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार,समस्त खंड विकास अधिकारी, एडीओ समाज कल्याण तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

04-08-2023-


तहसील स्तर पर 26 तथा ब्लॉक स्तर पर 56 आवेदन लंबित, आवेदनों की जांच कर दिए अग्रसारित करने के निर्देश

आगरा। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकंडन की...

Read Full Article
अपर जिलाधिकारी(वि/रा) की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

अपर जिलाधिकारी(वि/रा) की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न299

👤04-08-2023-

आगरा। शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में अपर जिलाधिकारी(वि/रा.) यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में आयोग द्वारा निर्गत कार्यक्रम से अवगत कराया गया। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि निर्गत कार्यक्रम के अनुसार जनपद के समस्त मतदान केंद्रों/मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन कराया गया है सत्यापन के उपरांत एत्मादपुर, खेरागढ़, फतेहाबाद एक - एक मतदान केन्द्र घटा है तथा बाह व आगरा उत्तर विधान सभा में एक-एक मतदान केन्द्र में वृद्धि हुई है। उक्त संशोधन प्रस्ताव में यदि कोई संशोधन अपेक्षित हो तो छः अगस्त तक सम्बन्धित उपजिलाधिकारी / अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, द्वितीय, तृतीय / तहसीलदार को उपलब्ध कराते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय, आगरा को भेजने का कष्ट करें। इनके अतिरिक्त भी यदि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के किसी भी मतदान केन्द्र में लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु कोई समस्या हो तो भी उनके परिवर्तन हेतु अपने सुझाव उपरोक्तानुसार दे सकते हैं, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक आठ अगस्त को मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन कराया जायेगा। इसकी प्रति भी तत्समय इस आशय से उपलब्ध करायी जायेगी कि आलेख्य सूची का भलिभांति अध्ययन कर दिनांक बारह अगस्त तक सम्बन्धित उपजिलाधिकारी / अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, द्वितीय, तृतीय / तहसीलदार को अपने-अपने सुझाव उपलब्ध कराते हुए उसकी एक प्रति इस कार्यालय को भी उपलब्ध करायेंगें, ताकि आयोग द्वारा निर्धारित दिनांक 16 अगस्त को मतदेय स्थलो की सूची को अन्तिम रूप दिया जा सके। तथा आपसे एवं मा० सांसद/मा० विधायकगणों से भी इस सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया जा सके।आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के सम्माजन के संबंध में निम्नानुसार कार्यावाही की गयी है,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के,आधार पर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। परन्तु अर्हता दिनांक एक जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण,के दृष्टिगत 1300 से 1350 अधिकतम मतदाताओं की संख्या के अनुसार मतदेय स्थलों का सम्भाजन किया जाना प्रस्तावित हैं ताकि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में,मतदेय स्थलों के पुनः प्रस्ताव भेजने से बचा जा सके। मतदेय स्थलों का सम्माजन (Rationalization) मतदेय स्थल भवन तथा उससे सम्बद्ध किये जाने वाले निर्देश निर्वाचक नामावली के सुसंगत भाग के शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन के बाद किया गया है अर्थात भवन के सत्यापन के साथ-साथ यह भी देखा गया है कि उस मतदेय स्थल की निर्वाचक नामावली में अंकित मतदाताओं का निवास उस भवन के आस-पास भौतिक रूप से हो।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार मतदेय स्थलों का निर्धारण करने के पश्चात् मतदेय स्थलों की एक नयी सूची तैयार की जायेगी और उसका आलेख्य समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जायेगा। तत्पश्चात मतदेय स्थलों की इस आलेख्य सूची पर राजनैतिक दलों, विधायकों सांसदों के साथ विचार-विमर्श हेतु दिनांक 16 अगस्त को एक बैठक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी,के साथ जिला स्तर पर आयोजित करके आलेख्य सूची को अन्तिम रूप दिया जायेगा।बैठक में मतदेय स्थलों के संभाजन की कार्यवाही के अंतर्गत नए मतदेय स्थल बनाने अथवा वर्तमान मतदेय स्थलों के पुनर्गठन के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदेय स्थलों को रनिंग सीरियल नम्बर दिये जायेगें। मतदेय स्थलों की नयी सूची में कोई भी आक्जिलरी (सहायक) मतदेय स्थल नहीं रखा जायेगा।विशेष परिस्थितियों में 300 से कम मतदाता वाले मतदेय स्थलों को रखा जाना अपरिहार्य हो, तो प्रस्ताव में उस मतदेय स्थल को बनाये रखे जाने के सम्बन्ध में स्पष्ट कारण का उल्लेख कर दिया जाय।शहरी क्षेत्रों में जहाँ नयी आवासीय कालोनियां गत कुछ वर्षों में बनी हैं और उसमें नागरिक निवास करने लगे हैं तो वहाँ पर यथावश्यकता नया पोलिंग स्टेशन बनाया जाए। अत्यधिक पुराने व जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्ध स्थायी भवन में स्थानान्तरित कर दिया जाए।अस्थायी निर्माण वाले मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्ध स्थायी भवन में स्थानान्तरित कर दिया जाए।ऐसे मतदेय स्थलों को चिन्हित किया जाए, जो मुख्य गाँव / बस्ती से पर्याप्त दूरी पर हैं... उन मतदेय स्थलों को वहाँ से हटाकर मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत किसी सुविधाजनक भवन में स्थापित किया जाए। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि पोलिंग स्टेशन की दूरी लगभग दो कि०मी० से अधिक न हो। जिन मतदेय स्थलों के भवन पुराने व जर्जर नहीं हैं तथा जहाँ मतदाताओं को दो किमी0 से अधिक दूरी चलने की आवश्यकता नहीं है, ऐसे मतदेय स्थलों की स्थिति में परिवर्तन नहीं किया जाए। कोई मतदेय स्थल यदि अपने मतदान क्षेत्र (Polling Area) में उपयुक्त भवन न उपलब्ध होने के कारण मतदान क्षेत्र से बाहर स्थित है और अब मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपयुक्त भवन उपलब्ध हो गया है तो ऐसे मतदेय स्थल को अपने मतदान क्षेत्र के अन्दर स्थित भवन में शिफ्ट कर दिया जाए।यदि भौतिक सत्यापन में किसी मतदेय स्थल के संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर स्थित होने का मामला प्रकाश में आता है तो ऐसे पोलिंग स्टेशनों को परिवर्तित कर,विधानसभा क्षेत्र के अन्दर स्थापित किया जाए।सभी मतदेय स्थल भवनों के यथासम्भव भूतल पर होना सुनिश्चित किया जाए। दिव्यांगजनों और अशक्त मतदाताओं की सुविधा के लिये प्रत्येक मतदेय स्थल पर रैम्प की,उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। - किसी भी राजनैतिक दल या लेबर यूनियन के कार्यालय से 200 मीटर के अन्दर कोई भी मतदेय स्थल नहीं बनाया जाए।यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय कि मतदेय स्थलों के सम्भाजन के पश्चात् नतदेय स्थलों के स्थान में अंतिम क्षणों में परिवर्तन की आवश्यकता न रह जाय।यदि कोई मतदेय स्थल निजी भवन में स्थापित है और वहां यदि शासकीय भवन उपलब्ध हो गये हैं तो उक्त मतदेय स्थलों को शासकीय भवनों में स्थानान्तरित कर दिया जाय,यदि कोई मतदेय स्थल दुकान / व्यवसायिक प्रतिष्ठान / व्यक्तिगत सामुदायिक केन्द्र / विवाह घर अथवा ऐसे भवन जिनका स्वामित्व किसी राजनैतिक व्यक्ति के पास है, ऐसे मतदेय स्थलों हेतु विकल्प तलाश कर उनको स्थानान्तरित कर दिया जाय,मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों से प्राप्त सभी शिकायतों तथा सुझावों की सम्यक रूप से जांच की जाय तथा उन्हें उपर्युक्त उत्तर देते हुए उनका निपटान किया जाय,विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान या उसके बाद मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में जो शिकायतें प्राप्त हुई हों, उनका परीक्षण कराकर निपटान कर लिया जाय,मतदेय स्थलों को बनाते समय ए०एम०एफ० सम्बन्धी सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित सेन, आम आदमी पार्टी के जिला महा सचिव संजय सिंह सहित सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ समस्त एसडीएम, तहसीलदार, तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-08-2023-


आगरा। शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में अपर जिलाधिकारी(वि/रा.) यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट...

Read Full Article
प्राचीन मूर्तियों को चोरी कर खऱीद फरोख्त करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्राचीन मूर्तियों को चोरी कर खऱीद फरोख्त करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे954

👤04-08-2023-

गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुरवा पुलिस द्वारा प्राचीन मूर्तियों को चोरी कर खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को कब्जे से पीली धातु की प्राचीन मूर्ति, एक बोलेरो कार, एक इओन कार, 4180 रु0 नकद, 12 अदद मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 


उ0नि0  जितेन्द्र पाण्डेय व उ0नि0 शिवपाल सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्राचीन मूर्तियों की चोरी कर की खरीद फरोख्त का काम करने वाले अभियुक्तगण 1. अमन सिंह पुत्र अनिल सिंह, निवासी जरियारी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ 2. सचिन सोनी पुत्र संजय सोनी, नि0 उडैया डीह थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ 3. सत्य नारायण पुत्र शिवराम गौतम,निवासी भोलाखेड़ा थाना बछरावां जनपद रायबरेली 4. सोनू गौड़ पुत्र सरल गौड़,निवासी गोसाईपुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया 5.रेन्जर उर्फ श्रीपाल पुत्र शिव प्रसाद पटेल,निवासी अम्बरपुर थाना सजेती जनपद कानपुर नगर 6.मुन्ना पुत्र खुन्नू ,निवासी दलेलागंज थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्भी 7.रविकान्त पाण्डेय पुत्र राज नरायन पाण्डेय, निवासी पियारिया माफी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 8.संजय शुक्ला पुत्र दिनेश शुक्ला ,निवासी पियारिया माफी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 9.राजेश सिंह यादव पुत्र राम सिंह निवासी टीकरा थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्भी ,विद्या भूषण पाण्डेय पुत्र गिरजा प्रसाद निवासी पियारिया माफी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को कब्जे से एक अदद पीली धातु की प्राचीन मूर्ति , एक छोटा गैस सिलेन्डर मय रेग्यूलेटर व बर्नर, नगद धनराशि 4180 रूपय व एक अदद बोलेरो व एक अदद इओन कार,  12 अदद मोबाइल जिन्हें एक दूसरे को मूर्तियों की फोटो शेयर करने एवं वाट्सअप चैट/कालिंग हेतु इस्तमाल किया जा रहा था, बरामद करते हुए पुरवा मौरावां रोड स्थित हैप्पी यादव ढाबे के पास बहद ग्राम मिहीखेड़ा से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पुरवा पर मु0अ0सं0 357/23 धारा 41/411/413/414 भा.द.वि पंजीकृत किया गया। बरामद मूर्ति थाना उभांव जनपद बलिया के तेलमा स्थित मठ से संबन्धित है, जिसके सम्बन्ध में थाना उभांव पर मु0अ0सं0 59/23 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत हुआ था।












गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता – 
1. अमन सिंह पुत्र अनिल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी जरियारी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़
2. सचिन सोनी पुत्र संजय सोनी उम्र 25 वर्ष नि0 उडैया डीह थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ
3. सत्य नारायण पुत्र शिवराम गौतम उम्र 36 वर्ष निवासी भोलाखेड़ा थाना बछरावां जनपद रायबरेली
4. सोनू गौड़ पुत्र सरल गौड़ उम्र 26 वर्ष निवासी गोसाईपुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया
5.रेन्जर उर्फ श्रीपाल पुत्र शिव प्रसाद पटेल उम्र 70 वर्ष निवासी अम्बरपुर थाना सजेती जनपद कानपुर नगर
6.मुन्ना पुत्र खुन्नू उम्र 49 वर्ष निवासी दलेलागंज थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्भी
7.रविकान्त पाण्डेय पुत्र राज नरायन पाण्डेय उम्र 35 वर्ष निवासी पियारिया माफी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट
8.संजय शुक्ला पुत्र दिनेश शुक्ला उम्र 30 वर्ष निवासी पियारिया माफी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट
9.राजेश सिंह यादव पुत्र राम सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी टीकरा थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्भी
10.विद्या भूषण पाण्डेय पुत्र गिरजा प्रसाद उम्र 33 वर्ष निवासी पियारिया माफी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट

बरामदगी का विवरण-  एक अदद पीली धातु की मूर्ति, 12 अदद मोबाइल, एक छोटा सिलेन्डर मय रेग्यूलेटरव बर्नर एक अदद आधार कार्ड एक वोटर आईडी , एक अदद डीएल जामा तलाशी के 4180 रूपय व 2 अदद वाहन नं0- UP96K5051 बुलैरो व UP62AK7461 (EON)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 
1.उ0नि0 जितेन्द्र पाण्डेय
2.उ0नि0 शिवपाल सिंह 
3.हे0का0 राधारमण सिंह
4.का0 हरिओम
5.का0 विनय कुमार
6.का0 अमित कुमार
7.का0 सचिन कुमार
8.का0 गौतम 
9.का0 मुकेश कुमार 
10.का0 सुशान्त गौतम

🕔राजेश कुमार

04-08-2023-


गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं...

Read Full Article
20 दिन में 6 बार जले ट्रांसफार्मर से जनता त्रस्त

20 दिन में 6 बार जले ट्रांसफार्मर से जनता त्रस्त 813

👤04-08-2023-

मिल्कीपुर- अयोध्या। विद्युत उपकेंद्र शाहगंज के सारी फीडर अंतर्गत मेहदौना गांव में लगा 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर बार-बार जल जाने के कारण हजारों की आबादी प्रभावित है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महताब खान ने बताया कि बीते 20 दिन में गांव में लगा ट्रांसफार्मर छह बार जल गया। बताया कि हम लोग प्रयास करके नया ट्रांसफार्मर लगवाते हैं जो मात्र एक घंटे से दो घंटा चलने के बाद पुनः जल जाता है।घटिया किस्म के ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति कारण ऐसी समस्या बार-बार आ रही है। भीषण गर्मी में बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से हजारों की आबादी बेहाल है।

🕔tanveer ahmad

04-08-2023-


मिल्कीपुर- अयोध्या। विद्युत उपकेंद्र शाहगंज के सारी फीडर अंतर्गत मेहदौना गांव में लगा 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर बार-बार जल जाने के कारण हजारों की आबादी प्रभावित...

Read Full Article
पुलिस ने घेराबंदी कर तीन पशु तस्करों को दबोचा

पुलिस ने घेराबंदी कर तीन पशु तस्करों को दबोचा660

👤04-08-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या।थाना इनायतनगर की पुलिस ने कुचेरा बाजार में मुखबिर की सूचना पहले से  घेराबंदी करते हुए तीन पशु तस्करों को दौड़ाकर दबोच लिया।थाने के उपनिरीक्षक बीडी पांडेय ने बताया कि सुबह 4:45 बजे कुचेरा बाजार में पुलिस की नाकाबंदी देखकर पशु तस्कर पिकअप वाहन समेत भागने लगे और कुचेरा बाजार से थोड़ी दूर जाकर हजारीलाल इंटर कॉलेज के बगल से भदोखरा जाने वाले मार्ग पर मुड़कर खड़ंजे पर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों पशु तस्करों को पिकअप वाहन संख्या यूपी 42 एटी 5567 तथा एक मोटरसाइकिल यूपी 42 बीएच 6791 समेत धर दबोचा।पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन पर 5 गोवंश लगे हुए थे।पुलिस ने अभियुक्त अजय रावत(22) पुत्र राजेश रावत निवासी कटरौली थाना रौनाही, सिब्बू (24)पुत्र सगीर निवासी बोहरी थाना मवई,असगर अली(30) पुत्र शुकुरुल्ला निवासी मुकीमपुर पहाड़पुर नउअन का पुरवा थाना इनायतनगर के विरुद्ध थाना इनायतनगर में मुकदमा अपराध संख्या 336/2023 धारा 3/5 क/5ख/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम दर्ज करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है। पशु तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार यादव,उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव,उप निरीक्षक अभय प्रताप सिंह,कांस्टेबल साकेत कुमार, कांस्टेबल संदीप पाल, कांस्टेबल राजेश कुमार आदि शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

04-08-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या।थाना इनायतनगर की पुलिस ने कुचेरा बाजार में मुखबिर की सूचना पहले से  घेराबंदी करते हुए तीन पशु तस्करों को दौड़ाकर दबोच लिया।थाने के उपनिरीक्षक...

Read Full Article
नंद घर केंद्रों पर आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

नंद घर केंद्रों पर आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 293

👤03-08-2023-
मुसाफिरखाना अमेठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सेसमी वर्कशॉप इंडिया, वेदांता समूह , अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और जनमित्र के तत्वावधान में आयोजित किया गया। मुसाफिरखाना विकासखंड क्षेत्र के पिंडारा नंद घर पर प्रशिक्षक आमिर द्वारा आंगनबाड़ियों को कई गुर सिखाए गए। लर्न प्रोजेक्ट के अंतर्गत आंगनबाड़ी का पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा हुआ। अगले दिन सहायिका को स्वच्छता स्वास्थ्य और बाल गीत के विषय में जानकारी दी जाएगी। नंद घर में कार्य कर रही 21 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत केंद्र में बच्चों को सीखने के 4 तरह के संसाधन का वितरण करवाया गया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी प्रतिभागियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा के महत्व की अच्छी समझ बनें और साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाय। इनके अलावा उन्हें इस प्रोजेक्ट से जुड़े संसाधन के प्रयोग की जानकारी दी गई भी । क्रिएट संस्थान के एडीसी संदीप सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। प्रशिक्षण में क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक आकाश गुप्ता और सहायक ट्रेनर अंकित तिवारी का अच्छा योगदान रहा।

🕔असद हुसैन

03-08-2023-

मुसाफिरखाना अमेठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सेसमी वर्कशॉप इंडिया, वेदांता समूह , अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और जनमित्र के तत्वावधान में आयोजित...

Read Full Article
विकास खंड शाहगढ़ का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

विकास खंड शाहगढ़ का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण264

👤03-08-2023-

शाहगढ़ अमेठी प्रदेश के मुखिया के निर्देशों का जमीनी हकीकत को देखने और परखने के मकसद से सी डी ओ ने विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। और मातहत को फटकार लगाते हुए अपने जनता के कार्यों का फौरी तौर पर निस्तारण करने के साथ उन्हें अपने कार्यशैली में बदलाव लाने को कहा हैं। गौरतलब हो कि मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा सुबह लगभग 12 बजे विकासखंड शाहगढ़ का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा उपस्थित पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा सॉफ्ट पर विकास खंड शाहगढ़ की प्रगति का अवलोकन किया गया जिसमें पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में विकास खंड शाहगढ़ में कुल 6 परिवारों को मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है एवं 224 परिवार को 81 से 99 दिवस का रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है। जिसको 10 दिवस के भीतर 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराते हुए यथास्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त 347 ऐसे लाभार्थी जिनका आवास स्वीकृत है, किंतु मस्टरोल नहीं निर्गत है उनका मस्टर रोल जारी कराने के निर्देश दिया गया। यह भी निर्देशित किया गया कि अपूर्ण कार्यों को अभिलंब मनरेगा सॉफ्ट पर नियमानुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक परिवारों को योजना अंतर्गत लाभान्वित करें व नियमानुसार आवास प्राप्त लाभार्थियों को 90 दिवस का श्रमांश उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लाक परिसर में बने बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय कार्यालय में कार्यरत सुपरवाइजर उपस्थित पाई गई तथा कक्ष में स्थापित अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक नहीं पाया गया जिसे अभिलंब ठीक कराए जाने के निर्देश दिया। इसके साथ ही अधिक से अधिक एस ए एम एवं एम ए एम श्रेणी के बच्चों के परिवारजनों को सुपुर्दगी योजना के तहत गोवंश को सुपुर्द भी कराएं तथा उन बच्चों को नियमित रूप से ट्रैक करके स्वास्थ्य बच्चों की श्रेणी में लाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिए गए कि 9 अगस्त से होने वाले कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के बारे में भी सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से जन सामान्य को कार्यक्रम के प्रति जागरूक करना भी सुनिश्चित करें। तत्पश्चात विकासखंड की ग्राम पंचायत राजापुर कौहर में संचालित अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र का भी औचक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा किया गया निरीक्षण के समय सहायक विकास अधिकारी पंचायत व संबंधित पंचायत सचिव उपस्थित रहे मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि अविलम्ब केंद्र के चारों ओर फेंसिंग वायर से घीराओ कराना सुनिश्चित करें तथा नियमित रूप से गोवंशो को पशु आहार मिलता रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए, अवगत कराया गया कि केंद्र से 2 गोवंश को सुपुर्द कराया गया है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक गोवंश को सैम तथा मैम श्रेणी के बच्चों के परिवारजनों को सुपुर्दगी योजना के तहत सुपुर्द कराएं। अंत में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक परिवार जनों को मनरेगा योजना अंतर्गत रोजगार उपलब्ध होता रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए तथा आवास प्राप्त लाभार्थियों को 90 दिवस का समय-समय पर श्रमांश मिलता रहे यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए।

🕔असद हुसैन

03-08-2023-


शाहगढ़ अमेठी प्रदेश के मुखिया के निर्देशों का जमीनी हकीकत को देखने और परखने के मकसद से सी डी ओ ने विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। और मातहत को फटकार लगाते...

Read Full Article
सुपर्णखा बनी रावण के विनाश का कारण

सुपर्णखा बनी रावण के विनाश का कारण572

👤03-08-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र विसौली स्थित काली माता मंदिर पर सामुहिक 11दिवसीय रूद्र महायज्ञ के आयोजन मे कथा व्यास अर्चना मिश्रा ने भक्तो को संबोधित करते हुए कहा कि सतयुग द्वापर त्रेता युग से सदा  नारी ही युद्ध के विनाश लीला का कारण बनी है।राम रावण युद्ध की व्याख्या मे  रामायण के तथ्यो कोउजागर करते हुए बताया कि  पंचवटी मे सुपर्णखा का जाना प्रभु के  प्रति जीवन साथी बनाने के प्रयास ने शेष अवतारी  लक्ष्मण को नाक काटने पर विवश कर दिया। बदले की भावना से रावण को अग्नि स्वरुपा मा सीता का हरण कर कुल विध्वंश की नीव खोद का काम किया।मातृ शक्तियो को सीख देते हुए कहा कि रावण बलशाली ज्ञानी ध्यानी जिसके घर मे पवन देव झाडू लगाते थे।मेघ वर्षा करते रहे उसी के कुल के नाश का कारण मात्र नारी रही।समय से गर लंकेश ने अपनी बहन पर अंकुश लगाया होता तो राम को सात समुंदर पार कर युद्ध न करना पडता।तथा रावण के कुल का नाश होने से बच जाता।इस मौके पर बाबा रामदेव गोस्वामी राजेंद्र गोस्वामी,राजेश गोस्वामी उमाशंकर हरिशंकर गोस्वामी शिव नरायण गुप्ता देवराज गोस्वामी सहित सैकडो भक्त जन मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

03-08-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र विसौली स्थित काली माता मंदिर पर सामुहिक 11दिवसीय रूद्र महायज्ञ के आयोजन मे कथा व्यास अर्चना मिश्रा ने भक्तो को संबोधित करते...

Read Full Article
ग्राम रोजगार सेवक ने डकारे चार लाख,ग्राम प्रधान अनभिज्ञ

ग्राम रोजगार सेवक ने डकारे चार लाख,ग्राम प्रधान अनभिज्ञ381

👤03-08-2023-

सोहावल अयोध्या।मसौधा ब्लॉक के एक गांव में ग्राम रोजगार सेवक ने बिना प्रधान की जानकारी के ही ₹400000 बैंक खाते से निकाल लिए। इसकी जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान ने ग्राम रोजगार सेवक की शिकायत खंड विकास अधिकारी से करते हुए रोजगार सेवक को पद से बर्खास्त करते हुए एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजने की गुहार लगाई है। मामला मसौधा ब्लाक के ग्राम मोइनुद्दीन पुर का है जहां कि प्रधान जानकी गुप्ता ने खंड विकास अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि बिना हमारी जानकारी के ग्राम रोजगार सेवक ने ₹400000 खाते से निकालकर खर्च कर दिया। और कहीं भी कोई काम नहीं हुआ। खाते से पैसा निकल जाने  तथा कहीं पर काम न दिखाई पड़ने पर ग्रामीणों ने प्रधान से जब इस इस बाबत जानकारी चाही तो उन्हें पता चला कि ग्राम रोजगार सेवक ने खाते से पैसा निकाल कर डकार लिया है ।ग्राम प्रधान जानकी गुप्ता ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए इस भ्रष्ट रोजगार सेवक को पद से बर्खास्त करने के साथ ही एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है। इस बारे में जब खंड विकास अधिकारी मसौधा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा शिकायत मिली है जल्दी ही इसकी जांच करके ग्राम रोजगार सेवक के ऊपर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

🕔केके सिंह

03-08-2023-


सोहावल अयोध्या।मसौधा ब्लॉक के एक गांव में ग्राम रोजगार सेवक ने बिना प्रधान की जानकारी के ही ₹400000 बैंक खाते से निकाल लिए। इसकी जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान ने ग्राम...

Read Full Article
विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक

विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक141

👤03-08-2023-

उन्नाव।विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए विद्युत उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि सम्पर्क अभियान के तहत जन प्रतिनिधियों एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शकुन सिंह की अध्यक्षता व जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विद्युत समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।  विधायक भगवन्त नगर आशुतोष शुक्ला ने रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति न किए जाने एवं निर्धारित समय के अन्दर ट्रांसफाॅर्मर न बदले जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे, तहसील स्तर पर 22 घण्टे तथा जिला स्तर पर 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति किए जाने के कड़े प्रावधान किए गए हैं।  विधायक बांगरमऊ श्रीकान्त कटियार ने बताया कि बढ़ा-चढ़ाकर विद्युत बिल बनाए जाने की वजह से आम जनता परेशान है।  विधायक मोहान  बृजेश रावत ने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारी गण जन प्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाते हैं जिससे क्षेत्र की विद्युत समस्याओं के त्वरित निस्तारण में बाधा उत्पन्न होती है।  बिजनेस प्लान एवं नगरीय विद्युत व्यवस्था के संबंध में फीडबैक देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में जन प्रतिनिधियों के प्रस्तावों को तरजीह दी जाए।
इस अवसर पर अध्यक्षा जिला पंचायत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारी गण जरूरत के समय फोन नहीं उठाते हैं, यह अत्यन्त आपत्तिजनक है। ऐसे लापरवाह एवं गै़र जिम्मेदार कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। जनपद में सरकार से जो भी काम आते हैं, वे संबंधित क्षेत्र के विधायक की सहमति से ही कराए जाएं। क्षेत्रीय समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित कराया जाए। पूरे जनपद में रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी  जाए। 
बैठक में सीडीओ ऋषिराज, पीडी कमलेश कुमार सहित विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

03-08-2023-


उन्नाव।विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए विद्युत उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि सम्पर्क अभियान के तहत जन प्रतिनिधियों एवं...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article