Back to homepage

Latest News

सफीपुर तहसील में 102 शिकायते आई 7 का निस्तारण

सफीपुर तहसील में 102 शिकायते आई 7 का निस्तारण977

👤05-08-2023-

उन्नाव। जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सीडीओ ऋषि राज की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ शंकर मीणा की उपस्थिति में तहसील सफीपुर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जन सामान्य की समस्याएं सुनीं गयीं। इस अवसर पर राजस्व विभाग की 37, पुलिस विभाग की 17, विकास विभाग की 9 सहित अन्य विभागों की 49 सहित कुल 102 जन शिकायतों का अनुश्रवण किया गया, जिनमें से 07 शिकायतें मौके पर ही निस्तारित करायी गयीं।  सीडीओ द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए ताकि शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि फारियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनें और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं।संतुष्टि के लिए शिकायतकर्ता से बात जरूर कर लें और तदोपरांत शिकायत का निस्तारण कराएं।शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस मौके पर एसडीएम सफीपुर रामदेव निषाद, सीओ सफीपुर ऋषि कांत शुक्ला सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

05-08-2023-


उन्नाव। जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सीडीओ ऋषि राज की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ शंकर मीणा की उपस्थिति...

Read Full Article
सिचाई विभाग की लापरवाही, किसानों पर पड़ रही भारी

सिचाई विभाग की लापरवाही, किसानों पर पड़ रही भारी900

👤05-08-2023-

सोहावल अयोध्या। सिचाई सिंचाई विभाग की लापरवाही  सोहावल क्षेत्र  के कई गांव के किसानों को भारी पड़ रही है ।शारदा सहायक नहर निकली माइनर के कट जाने के कारण पानी नहीं आ रहा है इससे किसानों की फसलें सूख रही है।बार बार शिकायत के बाद भी  सिंचाई विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है अगर तुरंत इस पर काम नहीं किया गया तो लगभग 5 गांव के किसान इस बार धान की फसल से महरूम होंगे। मामला सोहावल तहसील क्षेत्र के गोपीनाथपुर के मजरे नेवादा के पास से शारदा नहर से निकलने वाली माइनर का है। किसानों की मांग पर सरकार ने लगभग 7 गांव की सिंचाई के साधन के रूप में इस नहर को निकाला था जो इन गांव के के लिए सिचाई का मुख्य साधन है। यह माइनर अपने निकास स्थल से 100 मीटर की दूरी पर 10 मीटर की चौड़ाई में कट गई है।इसके कट जाने के कारण मुहाने पर स्थित किसानों की  लगभग 5 बीघा जमीन बालू से पूरी तरह पट चुकी है।इतना ही नही इसके कट जाने के कारण नेवादा, गोपीनाथ पुर ,परसुराम पुर, लखौरी, शेखपुर जाफर तथा सोहावल के सैकड़ो  माइनर पर आश्रित किसानों की धान की फसल सूख रही है ।किसानों के बार बार  शिकायत के बावजूद कटी हुई माइनर का पटरी  बांधी नहीं जा रही है ।इस गांव के किसानों का कहना है अगर इस पर तुरन्त कार्यवाही नही की गई तो हम लोग जिला अधिकारी अयोध्या का दरवाजा खटखटाएंगे।इस बारे में नहर विभाग के जे ई दिलीप मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कटी माइनर की  पटरी को जल्दी ही बंधवा दिया जाएगा।

🕔मोहम्मद फहीम

05-08-2023-


सोहावल अयोध्या। सिचाई सिंचाई विभाग की लापरवाही  सोहावल क्षेत्र  के कई गांव के किसानों को भारी पड़ रही है ।शारदा सहायक नहर निकली माइनर के कट जाने के कारण पानी...

Read Full Article
मानक के विपरीत चल रहे नर्सिंग होमो पर क्यों नहीं होती कार्रवाई?

मानक के विपरीत चल रहे नर्सिंग होमो पर क्यों नहीं होती कार्रवाई?760

👤05-08-2023-

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर उठ रही उगलिया

मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे मानक विहीन नर्सिंग होम

नवाबगंज - उन्नाव एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब तबके लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है।वही स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में मानक विहीन नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं।जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे फिर भी अधिकारी जांच कर इन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।  मानक के विपरीत संचालित हो रहे नर्सिंग होमो पर यदि नजर डाली जाए तो सिर्फ अजगैन कस्बे में ही 4 नर्सिंग होम है,जिनमें किसी में भी मानक की पूर्ति होना असंभव ही है चर्चा है,कि यहां कोई चिकित्सक भी नहीं रहता है और नर्सिंग होम में ओटी की व्यवस्था भी सही तरीके से नहीं है, फिर भी इन नर्सिंग होम में सीजर ऑपरेशन तक किए जाते हैं,कई बार ऑपरेशन के दौरान जच्चा या बच्चे की मौत भी हो चुकी है,मामला चर्चा में आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है,लेकिन कुछ दिन बाद  मामला फिर ठंडे बस्ते में आ जाता है,जिससे इन मानक के  वितरित चल रहे नर्सिंग होम में जहां गरीब तबके मरीज लूटे जा रहे हैं,वही उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी हो रहा है। लेकिन इसकी जांच करने वाला कोई भी नजर नहीं आता जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
      चर्चा है कि अजगैन में स्थित इन नर्सिंग होम के संचालक नवाबगंज सीएचसी में ही नजर आते हैं,यहां से रिफर होने वाली प्रसव पीड़ित महिलाओं को साथ में आई आशा बहुओं से सांठगांठ करके अपने नर्सिंग होम में ले जाते हैं,जहां उनसे मोटी रकम लेकर सीजर ऑपरेशन तक किया जाता है,यदि मानक के अनुसार देखा जाए तो इन नर्सिंग होम में सीजर ऑपरेशन करने की कोई व्यवस्था नहीं है,फिर भी खुलेआम मानक के विपरीत नर्सिंग होम संचालित हो रहे।
     इस संदर्भ में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता की गई उनका कहना था अजगैन में संचालित नर्सिंग होमो की जांच कराई जाएगी जिन नर्सिंग होम में मानक पूरे नहीं मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

🕔राजेश कुमार

05-08-2023-


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर उठ रही उगलिया

मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे मानक विहीन नर्सिंग होम

नवाबगंज...

Read Full Article
नवांगतुक थानाध्यक्ष से मुलाकात कर संस्था प्रबंधक ने दी शुभकामनाएं

नवांगतुक थानाध्यक्ष से मुलाकात कर संस्था प्रबंधक ने दी शुभकामनाएं166

👤04-08-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम में जनपद अमेठी अन्तर्गत थाना बाजार शुक्ल पहुंचकर नवांगतुक थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर शुभकामनाएं दी।

🕔असद हुसैन

04-08-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार...

Read Full Article
ग्राम भारती विद्यालय में पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक

ग्राम भारती विद्यालय में पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक146

👤04-08-2023-

अमेठी महिला सशक्तिकरण और जन जागरूकता को लेकर जिले में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। विद्यालयों, कस्बों और बाजारों में कर्मियों द्वारा पम्पलेट बाटकर बाते साझा करके उन्हें जागरूक किया जा रहा हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी के निर्देश पर परतोष चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार स्टाफ के साथ सरस्वती शिक्षा मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्राम भारती के मीटिंग हाल में विद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया। और प्रदेश तथा केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा में संचालित योजना वूमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 , महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड लाइन 1098, आपातकालीन पुलिस सेवा 112 व स्वास्थ्य सेवा 102 के बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने कहा कि बिना डरे इन नम्बर पर फोन करके सूचना दो, और नाम की पूरी गोपनीयता रखी जाती हैं, उनकी नैतिक जिम्मेदारी और अधिकारों के प्रति सचेत किया गया। प्रभारी ने बताया कि किसी भी अन्याय को चुप रहकर सहने से अपराधी को अपराध करने का बल मिलता हैं, इसलिए अन्याय का खुलकर विरोध करना चाहिए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन पर बल देते हुए व्यवसायिक, प्रशासनिक, राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र में शिखर पर पहुंची महिलाओं के प्रतिभा से आगे बढ़ने की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने पर बल दिया । इस मौके पर प्रधानाचार्य संतोष मिश्रा, लक्ष्मी राजभर, ओंकार सिंह, अब्दुल अजीज, प्रीति तिवारी ने भी जागरूक किया। कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र/छात्राओं और विशिष्टजनों का आभार व्यक्त किया।

🕔असद हुसैन

04-08-2023-


अमेठी महिला सशक्तिकरण और जन जागरूकता को लेकर जिले में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। विद्यालयों, कस्बों और बाजारों में कर्मियों द्वारा पम्पलेट बाटकर...

Read Full Article
आगरा मंडल के तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला छः अगस्त को रखी जाएगी

आगरा मंडल के तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला छः अगस्त को रखी जाएगी502

👤04-08-2023-

आगरा। रेल मंत्रालय द्वारा यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छः अगस्त 2023 को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जायेगी।
जिसमें आगरा मंडल के तीन रेलवे स्टेशन है,गोवर्धन,कोसीकलां,अछनेरा के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जायेगी। जिसके तहत आज चार अगस्त को मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के गोवर्धन हाल तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन वीरेंद्र वर्मा द्वारा मथुरा स्टेशन पर वीआईपी लॉज में प्रेस मीडिया को सम्बोधित किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक आगरा द्वारा बताया गया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आगरा मंडल के तीन रेलवे स्टेशन  गोवर्धन,कोसीकलां ,अछनेरा  74.79 करोड़ रूपये से पुनर्विकास किया जायेगा। उत्तर प्रदेश  में स्टेशनों की कुल संख्या 156 है जो ABSS- के तहत योजनाबद्ध हैं। उत्तर मध्य रेलवे के कुल 13 स्टेशनों  व उत्तर प्रदेश  के कुल  55 स्टेशनों  पर छः अगस्त को समारोह आयोजित किया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे पर स्टेशन पुनर्विकास की कुल लागत 3256.89 करोड़ रूपये है। आगरा मंडल के तीनों स्टेशनों का फेज वन का कार्य मार्च 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
भारतीय रेलवे उत्तर प्रदेश में आधारभूत रेल संरचना को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में राज्य में रुपये 1,66,000 करोड़ से अधिक की 5407 रेल परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इस साल के बजट में उत्तर प्रदेश को रिकॉर्ड रुपये 17,507 करोड़ का आवंटन मिला है और राज्य में 156 स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है।
गोवर्धन धार्मिक ,संस्कृति और इतिहास की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्टेशन है आगरा मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 15 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जाना है। गोवर्धन रेलवे स्टेशन जिसके पुनर्विकास की  लागत 16.80 करोड़ रूपये आयेगी।
स्टेशन पर आधुनिक सुविधाऐ मिलेंगी जिसमें मुख्यतः परिसर क्षेत्र का विकास, स्टेशन भवन का नवीनीकरण,प्लेटफ़ॉर्म में नये शेड लगाना,खान-पान,स्टेशन मार्ग का चौडीकरण,प्लेटफ़ॉर्म एवं परिसर क्षेत्र में जल निकासी में सुधार,उच्च गुणवत्ता की फर्श,संकेत बोर्ड/डिस्प्ले बोर्ड,एफओबी, लिफ्ट,12 मीटर चौड़ा पैदल उपरगामी पुल, दिव्यांग जन के लिए सुविधाएं,एलईडी आधारित स्टेशन नाम बोर्ड,परिसर क्षेत्र में डीलक्स शौचालय,सीओपी एक्सटेंशन, कीओस्क आदि  प्रस्तावित कार्य है। गोवर्धन रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होने से स्थानीय लोगों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही साथ बाहर से आने वाले यात्री व श्रद्धालु भी लाभान्वित होंगे।
कोसीकलां रेलवे स्टेशन जिसके पुनर्विकास की लागत 26.5 करोड़ रूपये आएगी।
 जिसमें मुख्यतः परिसर क्षेत्र का विकास, स्टेशन भवन का नवीनीकरण, प्लेटफ़ॉर्म में नये शेड लगाना, खान-पान, स्टेशन मार्ग का चौडीकरण, प्लेटफ़ॉर्म एवं परिसर क्षेत्र में जल निकासी में सुधार, उच्च गुणवत्ता की फर्श, संकेत बोर्ड/डिस्प्ले बोर्ड, एफओबी, लिफ्ट, 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरगामी पुल, दिव्यांग जन के लिए सुविधाएं, एलईडी आधारित स्टेशन नाम बोर्ड, परिसर क्षेत्र में डीलक्स शौचालय, सी.ओ.पी. एक्सटेंशन, कीओस्क  आदि प्रस्तावित कार्य है। कोसीकलां रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होने से स्थानीय लोगों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही साथ बाहर से आने वाले यात्री लाभान्वित होंगे।
आगरा मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 15 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जाना है। अछनेरा रेलवे स्टेशन जिसके पुनर्विकास की  लागत 25 करोड़ रूपये आयेगी।
 जिसमें मुख्यतः परिसर क्षेत्र का विकास, स्टेशन भवन का नवीनीकरण, प्लेटफ़ॉर्म में नये शेड लगाना, खान-पान, स्टेशन मार्ग का चौडीकरण, प्लेटफ़ॉर्म एवं परिसर क्षेत्र में जल निकासी में सुधार, उच्च गुणवत्ता की फर्श, संकेत बोर्ड/डिस्प्ले बोर्ड, एफओबी, लिफ्ट, 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरगामी पुल, दिव्यांग जन के लिए सुविधाएं, एलईडी आधारित स्टेशन नाम बोर्ड,कीओस्क आदि प्रस्तावित कार्य है। अछनेरा रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होने से स्थानीय लोगों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही साथ बाहर से आने वाले यात्री लाभान्वित होंगे।
आगरा में अमृत भारत स्टेशन पर प्रेस मीटिंग के दौरान चीफ प्रोजेक्ट मेनेजर कमलेश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक हृषिकेश मौर्य, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव, मंडल विद्युत अभियंता धर्मेश कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अनिल श्रीवास्तव ,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी गण उपस्थित रहे।
मथुरा में अमृत भारत स्टेशन पर प्रेस मीटिंग के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक परिचालन वीरेंद्र वर्मा, उप मुख्य इंजीनियर गति शक्ति होतम सिंह, स्टेशन निदेशक एसके श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम वीरेंद्र सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त डीके चौहान, स्टेशन प्रबंधक पीएल मीना, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी गण उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

04-08-2023-


आगरा। रेल मंत्रालय द्वारा यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छः अगस्त 2023 को अमृत भारत स्टेशन योजना...

Read Full Article
महिलाओं के लिए प्रेम, आस्था और सौभाग्य का प्रतीक हैं हरियाली तीज का त्यौहार. राजेश खुराना

महिलाओं के लिए प्रेम, आस्था और सौभाग्य का प्रतीक हैं हरियाली तीज का त्यौहार. राजेश खुराना894

👤04-08-2023-

आगरा। अगस्त माह की शुरुआत हो चुकी है। व्रत-त्यौहार के लिहाज से यह महीना काफी महत्वपूर्ण है। अगस्त मास की शुरुआत अधिकमास पूर्णिमा के साथ हुई है। इसी महीने में हरियाली तीज, नाग पंचमी और रक्षाबंधन जैसे बड़े त्यौहार आएंगे। इस संदर्भ में सुप्रशिद्ध एवं लोकप्रिय राष्ट्रवादी सामाजिक चिंतक व हिन्दू जागरण मंच, ब्रज प्रान्त उ.प्र. के प्रदेश संयोजक व वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना ने सभी देशवासियों को पूरे परिवार सहित हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनायें एवम बधाइयाँ देते हुए अपने वक्तव्य में बताया कि हिंदू धर्म में हर वर्ष, कई ऐसे धार्मिक उत्सव आते हैं जो कि विशेष रूप से महिलाओं को समर्पित होते हैं। इन उत्सवों के ज़रिये भगवान की भक्ति तो होती ही है, साथ ही साथ ये उत्सव, महिलाओं के हर्षोल्लास का कारक भी बनते हैं। हरियाली तीज का उत्सव इन्हीं उत्सवों में शामिल है। हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखकर पूजा-पाठ करती हैं। हरियाली तीज प्रत्येक व्रत अपने आप में बेहद खास होता है,लेकिन हरियाली तीज का व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है। श्रावण मास में पड़ने वाला हरियाली तीज का यह त्यौहार महिलाओं के लिए प्रेम,आस्था और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि सावन के महीने में चारों तरफ हरियाली छा जाने के कारण से इस तीज को हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है। भारतीय समाज में इस दिन महिलाएं झूले का आनंद लेती हैं। महिलाएं झुंड बनाकर झूला झूलती हैं और हरियाली तीज का आनंद लेती हैं।
श्री खुराना ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। माना जाता है कि शिव शंभु को अपने पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने 107 जन्म लिए थे और फिर 108वें जन्म में कठोर तपस्या और इंतजार के बाद उन्होंने भगवान शंकर को पति के रूप में प्राप्त किया। तब से मान्यता है कि जिस प्रकार माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शंकर इस दिन उन्हें पति रूप में प्राप्त हुए थे, उसी प्रकार इस व्रत को करने वाली महिलाओं को शिव जी और माता पार्वती ज़ी की कृपा से अंखड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं मायके से आए हुए कपड़े पहनती हैं और सोलह श्रृंगार कर, पूजा करती हैं। हरियाली तीज का उत्सव पूरे भक्ति भाव से मनाया जाता हैं और साथ ही इस पर्व की खुशियां एक-दूसरे के साथ मिलकर बांटते हैं। इस पावन अवसर पर हमारी कामना है कि भगवान शिव एवं मां पार्वती आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें तथा जीवन में सदैव खुशहाली, उमंग व सुख - समृद्धि बनाएं।

🕔विष्णु सिकरवार

04-08-2023-


आगरा। अगस्त माह की शुरुआत हो चुकी है। व्रत-त्यौहार के लिहाज से यह महीना काफी महत्वपूर्ण है। अगस्त मास की शुरुआत अधिकमास पूर्णिमा के साथ हुई है। इसी महीने में हरियाली...

Read Full Article
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अन्य पिछड़े वर्ग(अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर)के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अन्य पिछड़े वर्ग(अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर)के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न512

👤04-08-2023-

तहसील स्तर पर 26 तथा ब्लॉक स्तर पर 56 आवेदन लंबित, आवेदनों की जांच कर दिए अग्रसारित करने के निर्देश

आगरा। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकंडन की अध्यक्षता में अन्य पिछड़े वर्ग(अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर)के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि पिछड़े वर्ग के ऐसे आवेदक जो गरीबी रेखा(शहरी क्षेत्र हेतु आय ₹56460 व ग्रामीण क्षेत्रों में ₹46080 वार्षिक) के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अधिसूचित पिछड़ी जाति से संबंधित हों किसी भी जन सेवा केन्द्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन विवाह से 90 दिन पूर्व या पश्चात किए किया जा सकता है, आवेदन करते समय आधार कार्ड, आय, जाति प्रमाण पत्र बैंक डिटेल, शादी कार्ड तथा पुत्री का आयु का दस्तावेज अपलोड करना होगा। एक परिवार में अधिकतम दो पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान राशि अनुमन्य होगी। शादी अनुदान की राशि 20 हजार रुपए है।
बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि तहसील स्तर पर 26 तथा ब्लॉक स्तर पर 56 आवेदन लंबित हैं, मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी खंड विकास अधिकारियों अति शीघ्र लंबित आवेदनों को अग्रसारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार,समस्त खंड विकास अधिकारी, एडीओ समाज कल्याण तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

04-08-2023-


तहसील स्तर पर 26 तथा ब्लॉक स्तर पर 56 आवेदन लंबित, आवेदनों की जांच कर दिए अग्रसारित करने के निर्देश

आगरा। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकंडन की...

Read Full Article
अपर जिलाधिकारी(वि/रा) की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

अपर जिलाधिकारी(वि/रा) की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न635

👤04-08-2023-

आगरा। शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में अपर जिलाधिकारी(वि/रा.) यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में आयोग द्वारा निर्गत कार्यक्रम से अवगत कराया गया। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि निर्गत कार्यक्रम के अनुसार जनपद के समस्त मतदान केंद्रों/मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन कराया गया है सत्यापन के उपरांत एत्मादपुर, खेरागढ़, फतेहाबाद एक - एक मतदान केन्द्र घटा है तथा बाह व आगरा उत्तर विधान सभा में एक-एक मतदान केन्द्र में वृद्धि हुई है। उक्त संशोधन प्रस्ताव में यदि कोई संशोधन अपेक्षित हो तो छः अगस्त तक सम्बन्धित उपजिलाधिकारी / अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, द्वितीय, तृतीय / तहसीलदार को उपलब्ध कराते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय, आगरा को भेजने का कष्ट करें। इनके अतिरिक्त भी यदि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के किसी भी मतदान केन्द्र में लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु कोई समस्या हो तो भी उनके परिवर्तन हेतु अपने सुझाव उपरोक्तानुसार दे सकते हैं, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक आठ अगस्त को मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन कराया जायेगा। इसकी प्रति भी तत्समय इस आशय से उपलब्ध करायी जायेगी कि आलेख्य सूची का भलिभांति अध्ययन कर दिनांक बारह अगस्त तक सम्बन्धित उपजिलाधिकारी / अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, द्वितीय, तृतीय / तहसीलदार को अपने-अपने सुझाव उपलब्ध कराते हुए उसकी एक प्रति इस कार्यालय को भी उपलब्ध करायेंगें, ताकि आयोग द्वारा निर्धारित दिनांक 16 अगस्त को मतदेय स्थलो की सूची को अन्तिम रूप दिया जा सके। तथा आपसे एवं मा० सांसद/मा० विधायकगणों से भी इस सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया जा सके।आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के सम्माजन के संबंध में निम्नानुसार कार्यावाही की गयी है,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के,आधार पर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। परन्तु अर्हता दिनांक एक जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण,के दृष्टिगत 1300 से 1350 अधिकतम मतदाताओं की संख्या के अनुसार मतदेय स्थलों का सम्भाजन किया जाना प्रस्तावित हैं ताकि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में,मतदेय स्थलों के पुनः प्रस्ताव भेजने से बचा जा सके। मतदेय स्थलों का सम्माजन (Rationalization) मतदेय स्थल भवन तथा उससे सम्बद्ध किये जाने वाले निर्देश निर्वाचक नामावली के सुसंगत भाग के शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन के बाद किया गया है अर्थात भवन के सत्यापन के साथ-साथ यह भी देखा गया है कि उस मतदेय स्थल की निर्वाचक नामावली में अंकित मतदाताओं का निवास उस भवन के आस-पास भौतिक रूप से हो।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार मतदेय स्थलों का निर्धारण करने के पश्चात् मतदेय स्थलों की एक नयी सूची तैयार की जायेगी और उसका आलेख्य समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जायेगा। तत्पश्चात मतदेय स्थलों की इस आलेख्य सूची पर राजनैतिक दलों, विधायकों सांसदों के साथ विचार-विमर्श हेतु दिनांक 16 अगस्त को एक बैठक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी,के साथ जिला स्तर पर आयोजित करके आलेख्य सूची को अन्तिम रूप दिया जायेगा।बैठक में मतदेय स्थलों के संभाजन की कार्यवाही के अंतर्गत नए मतदेय स्थल बनाने अथवा वर्तमान मतदेय स्थलों के पुनर्गठन के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदेय स्थलों को रनिंग सीरियल नम्बर दिये जायेगें। मतदेय स्थलों की नयी सूची में कोई भी आक्जिलरी (सहायक) मतदेय स्थल नहीं रखा जायेगा।विशेष परिस्थितियों में 300 से कम मतदाता वाले मतदेय स्थलों को रखा जाना अपरिहार्य हो, तो प्रस्ताव में उस मतदेय स्थल को बनाये रखे जाने के सम्बन्ध में स्पष्ट कारण का उल्लेख कर दिया जाय।शहरी क्षेत्रों में जहाँ नयी आवासीय कालोनियां गत कुछ वर्षों में बनी हैं और उसमें नागरिक निवास करने लगे हैं तो वहाँ पर यथावश्यकता नया पोलिंग स्टेशन बनाया जाए। अत्यधिक पुराने व जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्ध स्थायी भवन में स्थानान्तरित कर दिया जाए।अस्थायी निर्माण वाले मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्ध स्थायी भवन में स्थानान्तरित कर दिया जाए।ऐसे मतदेय स्थलों को चिन्हित किया जाए, जो मुख्य गाँव / बस्ती से पर्याप्त दूरी पर हैं... उन मतदेय स्थलों को वहाँ से हटाकर मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत किसी सुविधाजनक भवन में स्थापित किया जाए। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि पोलिंग स्टेशन की दूरी लगभग दो कि०मी० से अधिक न हो। जिन मतदेय स्थलों के भवन पुराने व जर्जर नहीं हैं तथा जहाँ मतदाताओं को दो किमी0 से अधिक दूरी चलने की आवश्यकता नहीं है, ऐसे मतदेय स्थलों की स्थिति में परिवर्तन नहीं किया जाए। कोई मतदेय स्थल यदि अपने मतदान क्षेत्र (Polling Area) में उपयुक्त भवन न उपलब्ध होने के कारण मतदान क्षेत्र से बाहर स्थित है और अब मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपयुक्त भवन उपलब्ध हो गया है तो ऐसे मतदेय स्थल को अपने मतदान क्षेत्र के अन्दर स्थित भवन में शिफ्ट कर दिया जाए।यदि भौतिक सत्यापन में किसी मतदेय स्थल के संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर स्थित होने का मामला प्रकाश में आता है तो ऐसे पोलिंग स्टेशनों को परिवर्तित कर,विधानसभा क्षेत्र के अन्दर स्थापित किया जाए।सभी मतदेय स्थल भवनों के यथासम्भव भूतल पर होना सुनिश्चित किया जाए। दिव्यांगजनों और अशक्त मतदाताओं की सुविधा के लिये प्रत्येक मतदेय स्थल पर रैम्प की,उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। - किसी भी राजनैतिक दल या लेबर यूनियन के कार्यालय से 200 मीटर के अन्दर कोई भी मतदेय स्थल नहीं बनाया जाए।यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय कि मतदेय स्थलों के सम्भाजन के पश्चात् नतदेय स्थलों के स्थान में अंतिम क्षणों में परिवर्तन की आवश्यकता न रह जाय।यदि कोई मतदेय स्थल निजी भवन में स्थापित है और वहां यदि शासकीय भवन उपलब्ध हो गये हैं तो उक्त मतदेय स्थलों को शासकीय भवनों में स्थानान्तरित कर दिया जाय,यदि कोई मतदेय स्थल दुकान / व्यवसायिक प्रतिष्ठान / व्यक्तिगत सामुदायिक केन्द्र / विवाह घर अथवा ऐसे भवन जिनका स्वामित्व किसी राजनैतिक व्यक्ति के पास है, ऐसे मतदेय स्थलों हेतु विकल्प तलाश कर उनको स्थानान्तरित कर दिया जाय,मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों से प्राप्त सभी शिकायतों तथा सुझावों की सम्यक रूप से जांच की जाय तथा उन्हें उपर्युक्त उत्तर देते हुए उनका निपटान किया जाय,विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान या उसके बाद मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में जो शिकायतें प्राप्त हुई हों, उनका परीक्षण कराकर निपटान कर लिया जाय,मतदेय स्थलों को बनाते समय ए०एम०एफ० सम्बन्धी सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित सेन, आम आदमी पार्टी के जिला महा सचिव संजय सिंह सहित सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ समस्त एसडीएम, तहसीलदार, तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-08-2023-


आगरा। शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में अपर जिलाधिकारी(वि/रा.) यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट...

Read Full Article
प्राचीन मूर्तियों को चोरी कर खऱीद फरोख्त करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्राचीन मूर्तियों को चोरी कर खऱीद फरोख्त करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे580

👤04-08-2023-

गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुरवा पुलिस द्वारा प्राचीन मूर्तियों को चोरी कर खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को कब्जे से पीली धातु की प्राचीन मूर्ति, एक बोलेरो कार, एक इओन कार, 4180 रु0 नकद, 12 अदद मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 


उ0नि0  जितेन्द्र पाण्डेय व उ0नि0 शिवपाल सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्राचीन मूर्तियों की चोरी कर की खरीद फरोख्त का काम करने वाले अभियुक्तगण 1. अमन सिंह पुत्र अनिल सिंह, निवासी जरियारी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ 2. सचिन सोनी पुत्र संजय सोनी, नि0 उडैया डीह थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ 3. सत्य नारायण पुत्र शिवराम गौतम,निवासी भोलाखेड़ा थाना बछरावां जनपद रायबरेली 4. सोनू गौड़ पुत्र सरल गौड़,निवासी गोसाईपुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया 5.रेन्जर उर्फ श्रीपाल पुत्र शिव प्रसाद पटेल,निवासी अम्बरपुर थाना सजेती जनपद कानपुर नगर 6.मुन्ना पुत्र खुन्नू ,निवासी दलेलागंज थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्भी 7.रविकान्त पाण्डेय पुत्र राज नरायन पाण्डेय, निवासी पियारिया माफी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 8.संजय शुक्ला पुत्र दिनेश शुक्ला ,निवासी पियारिया माफी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 9.राजेश सिंह यादव पुत्र राम सिंह निवासी टीकरा थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्भी ,विद्या भूषण पाण्डेय पुत्र गिरजा प्रसाद निवासी पियारिया माफी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को कब्जे से एक अदद पीली धातु की प्राचीन मूर्ति , एक छोटा गैस सिलेन्डर मय रेग्यूलेटर व बर्नर, नगद धनराशि 4180 रूपय व एक अदद बोलेरो व एक अदद इओन कार,  12 अदद मोबाइल जिन्हें एक दूसरे को मूर्तियों की फोटो शेयर करने एवं वाट्सअप चैट/कालिंग हेतु इस्तमाल किया जा रहा था, बरामद करते हुए पुरवा मौरावां रोड स्थित हैप्पी यादव ढाबे के पास बहद ग्राम मिहीखेड़ा से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पुरवा पर मु0अ0सं0 357/23 धारा 41/411/413/414 भा.द.वि पंजीकृत किया गया। बरामद मूर्ति थाना उभांव जनपद बलिया के तेलमा स्थित मठ से संबन्धित है, जिसके सम्बन्ध में थाना उभांव पर मु0अ0सं0 59/23 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत हुआ था।












गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता – 
1. अमन सिंह पुत्र अनिल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी जरियारी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़
2. सचिन सोनी पुत्र संजय सोनी उम्र 25 वर्ष नि0 उडैया डीह थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ
3. सत्य नारायण पुत्र शिवराम गौतम उम्र 36 वर्ष निवासी भोलाखेड़ा थाना बछरावां जनपद रायबरेली
4. सोनू गौड़ पुत्र सरल गौड़ उम्र 26 वर्ष निवासी गोसाईपुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया
5.रेन्जर उर्फ श्रीपाल पुत्र शिव प्रसाद पटेल उम्र 70 वर्ष निवासी अम्बरपुर थाना सजेती जनपद कानपुर नगर
6.मुन्ना पुत्र खुन्नू उम्र 49 वर्ष निवासी दलेलागंज थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्भी
7.रविकान्त पाण्डेय पुत्र राज नरायन पाण्डेय उम्र 35 वर्ष निवासी पियारिया माफी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट
8.संजय शुक्ला पुत्र दिनेश शुक्ला उम्र 30 वर्ष निवासी पियारिया माफी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट
9.राजेश सिंह यादव पुत्र राम सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी टीकरा थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्भी
10.विद्या भूषण पाण्डेय पुत्र गिरजा प्रसाद उम्र 33 वर्ष निवासी पियारिया माफी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट

बरामदगी का विवरण-  एक अदद पीली धातु की मूर्ति, 12 अदद मोबाइल, एक छोटा सिलेन्डर मय रेग्यूलेटरव बर्नर एक अदद आधार कार्ड एक वोटर आईडी , एक अदद डीएल जामा तलाशी के 4180 रूपय व 2 अदद वाहन नं0- UP96K5051 बुलैरो व UP62AK7461 (EON)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 
1.उ0नि0 जितेन्द्र पाण्डेय
2.उ0नि0 शिवपाल सिंह 
3.हे0का0 राधारमण सिंह
4.का0 हरिओम
5.का0 विनय कुमार
6.का0 अमित कुमार
7.का0 सचिन कुमार
8.का0 गौतम 
9.का0 मुकेश कुमार 
10.का0 सुशान्त गौतम

🕔राजेश कुमार

04-08-2023-


गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article