Back to homepage

Latest News

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का धूमधाम  से मनाया गया 116स्थापना दिवस

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का धूमधाम से मनाया गया 116स्थापना दिवस 862

👤20-07-2023-

 अमेठी औधोगिक क्षेत्र जगदीशपुर की शाखा बैंक ऑफ़  बड़ौदा मे एक सौ सोलहवा स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के शाखा  प्रबंधक
अर्चित सिंह गौड़ ने ग्राहकों को मिठाई बांटी तथा  बैंक मित्रों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बैक में स्वास्थ्य शिविर का भी अयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित डा एन आई शेख को गिफ्ट देकर शाखा प्रबंधक ने सम्मानित किया। इस मौके पर बैक कर्मी प्रीति,आशीष,अनीता, राजीव नन्दन, ग्राहक कमलेश गुप्ता,उमेश कुमार, अरमान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

🕔 वसीम अहमद

20-07-2023-


 अमेठी औधोगिक क्षेत्र जगदीशपुर की शाखा बैंक ऑफ़  बड़ौदा मे एक सौ सोलहवा स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के शाखा  प्रबंधक
अर्चित...

Read Full Article
आयतुल्लाह ग़ुफ़रानमाआब ने पढ़ाई थी पहली बजमात जुमे की नमाज़- मौलाना जवाद

आयतुल्लाह ग़ुफ़रानमाआब ने पढ़ाई थी पहली बजमात जुमे की नमाज़- मौलाना जवाद898

👤20-07-2023-

लखनऊ। मोहर्रम की पहली मजलिस को ख़िताब करते हुए। इमामे जुमा मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी ने अपने बयान में कहा कि। हिंदुस्तान में शिया पहली बजमात नमाज़ ज़ोहर की हुई थी। जो आयतुल्लाह ग़ुफ़रानमाआब ने पढ़ाई थी।और पहला बजमात जुमे की नमाज़ भी हिंदुस्तान में हुई थी। इससे पहले ना तो ईरान में यह नमाज़ होती थी और ना ही इराक में। लेकिन हिंदुस्तान में सिर्फ  आयतुल्लाह ग़ुफ़रानमाआब ने पढ़ाई थी।मशरुल हराम जहां हज को बैतुल्लाह का शराफ  हासिल होता है।और मजलिसे हुसैन भी मशरुल हराम है, यहां आओगे तो अहलेबैत का शरफ हासिल होगा।मजलिसे हुसैन में जहां जगह मिले वहां बैठ जाओ।
इमामे हुसैन (अ.स) ने फरमाया जिसने जनाबे मुस्लिम  (अ.स)के हाथ पर बैयत की, उसने मेरे हाथ पर बैयत की। मजलिस में मौलाना ने सफीरे हुसैन जनाबे मुस्लिम(अ.स) के मसायाब बयान कर मजलिस को खत्म किया।

🕔tanveer ahmad

20-07-2023-


लखनऊ। मोहर्रम की पहली मजलिस को ख़िताब करते हुए। इमामे जुमा मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी ने अपने बयान में कहा कि। हिंदुस्तान में शिया पहली बजमात नमाज़ ज़ोहर...

Read Full Article
टप्पेबाज पुलिस बनकर पीड़ित से लूट ले गए सोने की चेन व अंगूठियां

टप्पेबाज पुलिस बनकर पीड़ित से लूट ले गए सोने की चेन व अंगूठियां255

👤19-07-2023-

आगरा। थाना लोहामंडी क्षेत्र के अंतर्गत थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित अग्रवाल सेवा सदन के पास मार्ग पर विगत दिवस आवास विकास कॉलोनी निवासी अरुण कुमार जैन के साथ दिनदहाड़े टप्पेबाजों ने पुलिस बनकर डरा धमका कर उनसे पहने हुए सोने के जेवरात उतरवाकर लूट कर ले गए। अरुण कुमार जैन ने इस मामले में एक शिकायती पत्र थाना लोहामंडी में कार्रवाई करने की मांग की है। एसीपी लोहामंडी दीक्षा सिंह ने बताया कि इस मामले में इलाका पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
पीड़ित अरुण कुमार जैन पुत्र श्री डी एल जैन निवासी 6ई/123, आवास विकास कॉलोनी आगरा के अनुसार वह काफी समय से मधुमेह के रोगी है और इंसुलिन पर निर्भर हैं। दिनांक 14 जुलाई 2023 को समय करीब 3:00 बजे एक शोक सभा में शामिल होने के लिए वह अग्रवाल सेवा सदन लोहा मंडी रोड पर आए थे। सभा के दौरान प्रार्थी को परेशानी होने पर समय करीब 4:00 बजे के लगभग वह कुछ मीठा पेय पदार्थ लाने के लिए सेवा सदन के बाहर रोड पर जयपुर हाउस मार्ग की ओर चलने लगे सेवासदन से कुछ ही दूरी पर हेलमेट पहने एक व्यक्ति ने उन्हें टोका और कहा कि सामने दरोगा जी खड़े हैं आपको आवाज दे रहे हैं, आप सुन ही नहीं रहे चलिए। पीड़ित सामने खड़े व्यक्ति के पास पहुंचा तो उसने पुलिस का कार्ड दिखाया और कहा कि इस क्षेत्र में लूट की घटनाएं हो रही है आप इतना सोना पहन कर जा रहे हैं इनको उतार कर तुरंत जेब में रखिए। पीड़ित ने घबराकर अपनी उंगलियों में से अंगूठियां उतार कर तुरंत जेब में रख लीं जो संख्या में 5 थीं। फिर उसने कहा कि चैन भी उतारिए हेलमेट वाले व्यक्ति ने भी चयन खोलने में सहायता की सारा सामान पीड़ित ने जेब में रख लिया। 
पीड़ित के अनुसार उन दोनों व्यक्तियों ने फिर उनसे कहा कि रुमाल निकालकर उसमें रख लीजिए प्रार्थी ने रुमाल निकाल कर सारा सामान बांधना शुरू किया तो हेलमेट वाले व्यक्ति ने कहा कि पहले रुमाल में रखकर पुड़िया बनाइए फिर सामान को रखिए। पीड़ित ने वैसा ही किया तो हेलमेट वाले व्यक्ति ने कागज की पुड़िया बदल दी और रुमाल में उड़िया रख दी। पीड़ित ने जेब में रख कर जब रुमाल को टटोला तो पीड़ित को पता चला कि जेब में रखे रुमाल में चैन अंगूठी नहीं मिट्टी रखी हुई है। उसने तुरंत रुमाल निकालकर खोलकर देखा तो उसमें मिट्टी थी। इतने में वह दोनों व्यक्ति सामने खड़ी मोटरसाइकिल पर बैठकर जाने लगे। शुगर कम होने के कारण पीड़ित को घबराहट हो रही थी पसीना भी आ रहा था फिर भी वह दौड़ कर उनकी मोटरसाइकिल पर पहुंचा तब तक वह स्टार्ट कर भाग गए। पीड़ित के अनुसार घबराहट में वह मोटरसाइकिल का नंबर नहीं देख पाया वह मोटरसाइकिल काले रंग की थी। पीड़ित के अनुसार सामान में पांच अंगूठी जिसमें एक पन्ना भी था व एक सोने की चैन मय पेंडल जो ओम का था वह लूट ले गए। पीड़ित अपने साथ हुई लूट से हक्का-बक्का रह गया। पीड़ित अरुण कुमार जैन ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

🕔विष्णु सिकरवार

19-07-2023-


आगरा। थाना लोहामंडी क्षेत्र के अंतर्गत थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित अग्रवाल सेवा सदन के पास मार्ग पर विगत दिवस आवास विकास कॉलोनी निवासी अरुण कुमार जैन...

Read Full Article
पुरानी पेंशन बहाली के लिए सड़कों पर शिक्षक करेंगें आंदोलन

पुरानी पेंशन बहाली के लिए सड़कों पर शिक्षक करेंगें आंदोलन652

👤19-07-2023-

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आगरा द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु आगरा में  22 जुलाई को निकाली जाएगी रथ यात्रा

दस अगस्त को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी महारैली


आगरा। आज यूथ हॉस्टल संजय पैलेस आगरा में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कंसाना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख अतिथि के रूप में अहिवरन सिंह परिहार, बिशिष्ट अतिथि के रूप में राजबहादुर शर्मा व चंद्रकांत गालब ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि अहिवरन सिंह परिहार ने संगठन द्वारा किये पुराने आंदोलन की याद दिलाते हुए कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों की मांग जायज है। जिसे सरकार को पूर्ण करनी चाहिए, जब जनप्रतिनिधि पुरानी पेंशन ले सकते है, तो शिक्षक नई पेशन योजना को कतई स्वीकार नहीं करेंगें। विशिष्ट अतिथि राजबहादुर शर्मा व चंद्रकांत त्यागी ने शिक्षकों याद दिलाया कि आपको सम्मानजनक जो वेतन मिल रहा वह संगठन की देन है। यदि आपने जबरदस्त तरीके से आंदोलन नहीं किया तो सरकार आपके वेतन को कम भी कर सकती है। इसलिए अब शिक्षकों को आंदोलन करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।
   समीक्षा बैठक में जिलामंत्री बृजेश दीक्षित ने ब्लॉक के पदाधिकारियों के संगठन के कार्यो की समीक्षा कर, 22 जुलाई को रथयात्रा निकाले जाने की तैयारी कर दिशा-निर्देश जारी किए गए।
संघ के जिलाध्यक्ष धमेंद्र कंसाना ने जनपद एवं ब्लॉक के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थित में पुरानी पेंशन बहाली और नई दिल्ली रैली लिए समीक्षा बैठक में निर्देश दिया गया कि अब पुरानी पेंशन बहाली के सड़को पर आंदोलन होगा, शिक्षक पूरी ऊर्जा के साथ तैयार रहें।
 संघ के माण्डलिक मंत्री ओमवीर डागुर ने संगठन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र जब सरकार जनता की मांग पर ध्यान नहीं देती है, तब आंदोलन ही अंतिम विकल्प के रूप में एक मात्रा रास्ता है, जिसे संगठन आंदोलन के जरिये ही पुरानी पेंशन को बहाल करायेंगें। जिला कोषाध्यक्ष शिवनाथ बघेल ने शिक्षकों को आव्हान किया कि शिक्षक अपनी एकता का परिचय देकर आंदलोन करें, पुरानी पेंशन अवश्य बहाल होगी।
संगठन की बैठक में कई प्रस्ताव पदाधिकारियों की उपस्थिति में पारित कराए, सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने बारी बारी से अपने विचार रखे और तन मन धन से पुरानी पेंशन बहाली के लिए संगठन के साथ लड़ने के अपनी सहमति जताई। जिस पर प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश दीक्षित ने सभी को आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रदेश नेतृत्व के साथ हम इस लड़ाई को पूरी ताकत के साथ लड़ रहे हैं, और जीतेंगे भी। इस पर बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष सुशील पाण्डेय सहित प्रदेश नेतृत्व का तहे दिल में आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने शिक्षकों से विभाग द्वारा कराए जा रहे गैरशैक्षणिक कार्यो का विरोध किया तो जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कंसाना द्वारा जल्द ही इस समस्या के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडे के द्वारा विभागीय मंत्री माननीय संदीप सिंह व उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया। आज की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अहिवरन सिंह परिहार, राजबहुडर शर्मा, चन्दकान्त त्यागी, धमेंद्र कंसाना, बृजेश दीक्षित, शिवनाथ बघेल, ओमवीर डागुर, मुनेंद्र राठौर, राकेश त्यागी, हरेंद्र वर्मा, रविन्द्र बघेल, राघवेंद्र सिकरबार, समुद्र सिंह, शिव सिंह, विकास चतुर्वेदी, राजेश पांडेय, अजीत नरवरिया, सतीश राजपूत, राहुल कौशिक, नीरज त्यागी, अशोक अरेला, दिनेश शर्मा, दिव्यांशु तिवारी, प्रदीप चौधरी, तिलक चन्द पचौरी, सतीश शर्मा, कृष्णगोपाल उपाध्याय, ब्रजभूषण शर्मा, पुनीत गोयल, राहुल उपाध्याय, शिवकुमार शर्मा, रत्नेश सोनी, मनीष कोहली, राकेश शर्मा, मनोज शर्मा, सूरज शर्मा, रंजीत चाहर, प्रभातमंगल, सोनू बघेल, अश्वनी मिश्रा, चंद्रशेखर आदि पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

19-07-2023-


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आगरा द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु आगरा में  22 जुलाई को निकाली जाएगी रथ यात्रा

दस अगस्त को नई दिल्ली के रामलीला...

Read Full Article
बिना विचार किए कभी कोई कार्य न करें -- रामवीर सिंह

बिना विचार किए कभी कोई कार्य न करें -- रामवीर सिंह 707

👤19-07-2023-
पुरस्कार प्राप्त कर छात्रों के खिले चेहरे 

वृक्षा रोपड़ कर दिया छात्रों को संदेश

आगरा। बिना विचार किए कभी भी कोई कार्य नहीं करना चाहिए कारण बिना विचार कर किया कार्य हानिकारक होता है यह कहना है श्री मती शंकर देवी इंटर कालेज के संस्थापक रामवीर सिंह यादव का संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में संस्थापक रामवीर सिंह यादव के 56 वां जन्म दिन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संस्थापक को फूल मालाओं और साफा आदि भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मान से हर्षित संस्थापक रामवीर सिंह यादव ने कहा कि हम सभी को बिचार कर काम करना चाहिए बड़ों का आशीर्वाद भी आवश्यक है। इससे पहले विधालय संस्थापक रामवीर सिंह यादव प्रधानाचार्य देवेन्द्र शर्मा प्रेम शंकर आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा कर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।
आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम शंकर संस्थापक रामवीर सिंह निदेशक पंकज यादव वी एन मिश्र आदि ने संयुक्त रुप से वृक्षा रोपड़ कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
हाईस्कूल इंटरमीडिएट 2023 में उत्तीर्ण 80 छात्र छात्राओं को संस्थापक द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत छात्रों के चेहरे पर मुस्कान देखा गया।
आयोजित कार्यक्रम में विधालय निदेशक पंकज यादव उप संचालक वीएन मिश्रा श्रीमती रचना यादव संस्कार इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य ईला विश्वास उमेश चन्द्र भूपेन्द्र कुमार शर्मा उपेन्द्र सिंह यादव श्री मती संगीता शर्मा वबीता यादव ममता यादव रेनू यादव आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

19-07-2023-

पुरस्कार प्राप्त कर छात्रों के खिले चेहरे 

वृक्षा रोपड़ कर दिया छात्रों को संदेश

आगरा। बिना विचार किए कभी भी कोई कार्य नहीं करना चाहिए कारण...

Read Full Article
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मंडलायुक्त व जिला अधिकारी ने किया दौरा

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मंडलायुक्त व जिला अधिकारी ने किया दौरा355

👤19-07-2023-

ताजमहल के पार्श्व में बाढ़ का लिया जायजा तथा हाथी घाट पर जल निकासी किया निरीक्षण

प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव को पंप लगाकर पानी निकासी कराने, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने तथा साफ सफाई हेतु नगर निगम को किया निर्देशित।

राहत शिविरों में समुचित व्यवस्था तथा बाढ़ चौकियों पर समस्त जरूरी सुविधा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

आगरा। बुधवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता तथा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा ताजमहल के पार्श्व में यमुना के जलस्तर का जायजा लिया गया, तत्पश्चात यमुना किनारा, हाथीघाट इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
मंडलायुक्त ने जहां जलभराव है वहां पंप लगाकर पानी निकासी सुनिश्चित करने, प्रभावित क्षेत्रों में दवा व ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव करने तथा समुचित साफ-सफाई एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नगरायुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण तथा दवाएं वितरित करने के निर्देश दिए, मंडलायुक्त ने स्थापित बाढ़ चौकियों पर समस्त जरूरी व्यवस्था सुचारू रखने तथा राहत शिविरों को सक्रिय रखने को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि यमुना का जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ है वहां जल निकासी का कार्य किया जा रहा है, राहत शिविर व बाढ़ चौकियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं तथा संबंधित विभागों के अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण पर हैं।

🕔विष्णु सिकरवार

19-07-2023-


ताजमहल के पार्श्व में बाढ़ का लिया जायजा तथा हाथी घाट पर जल निकासी किया निरीक्षण

प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव को पंप लगाकर पानी निकासी कराने, शुद्ध...

Read Full Article
चेयरमैन के भेदभाव रवैया से लोगों में आक्रोश

चेयरमैन के भेदभाव रवैया से लोगों में आक्रोश 770

👤19-07-2023-

आगरा। नगर पंचायत अध्यक्ष व इओ खेरागढ़ के भेदभाव रवैया से वार्ड नं पांच के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। वार्ड नं पांच के सभासद पवन सिकरवार ने नगर पंचायत में टूटी नाली को सुधारने के लिए कई बार ईओ राकेश कुमार से शिकायत की। लेकिन ईओ का कहना है कि चेयरमैन से बात करो अगर वो कहेंगे जब कोई काम होगा अगर चेयरमैन नहीं कहेंगे तो कोई काम नहीं होगा। वही वार्ड में सफाई कराने के लिए लगातार शिकायत करने के बाद भी सफाई नहीं की जा रही है। ईओ ने साफ शब्दों में कह दिया है कि जिस सभासद को जंहा शिकायत करनी है करो मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। में दो नगर पंचायतों को देख रहा हूँ बहुत आमदनी होती है इसलिए मुझसे बात करने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं नगर पंचायत कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नवागत  नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ ने पांच नए कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग पर लगाया है जो कभी काम करने नहीं आते हैं उनका बेतन निकाला जाता है जो अध्यक्ष व ईओ की मिलीभगत से निकल रहा है। जब रिपोर्टर ने  ईओ से बात की तो ईओ ने खुले शब्दों में कह दिया कि जो कुछ लिखना है वह लिखो कोई फर्क नहीं पड़ता है। वहीं लोगों का कहना है कि अगर दो दिन में वार्ड की सफाई व्यवस्था व नाली निर्माण कार्य नहीं किया तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

🕔 विष्णु सिकरवार

19-07-2023-


आगरा। नगर पंचायत अध्यक्ष व इओ खेरागढ़ के भेदभाव रवैया से वार्ड नं पांच के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। वार्ड नं पांच के सभासद पवन सिकरवार ने नगर पंचायत में...

Read Full Article
बैठे नाव विहरत पिय प्यारी…आवत तहां सुगंध मनहरनी, यमुना जल सुखकारी, खाटू श्याम मंदिर में ठाकुर जी निकले नौका विहार करने

बैठे नाव विहरत पिय प्यारी…आवत तहां सुगंध मनहरनी, यमुना जल सुखकारी, खाटू श्याम मंदिर में ठाकुर जी निकले नौका विहार करने732

👤19-07-2023-

जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं उत्सव मनोरथ

आगरा। सावन की झमाझम और कालिंदी की हिलौरे, इस पर ठाकुर जी जब निकले नौका विहार करने तो बस हर ओर राधे राधे की ही गूंज उठी। 
जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में पुरुषाेत्तमास मनोरथ उत्सव के अन्तर्गत नौहा विहार (गंगा दशहरा) उत्सव मनाया गया। नौका विहार उत्सव के जजमान आलोक अग्रवाल (बीएम हॉस्पीटल) थे। पंडित योगेश उपाध्याय (बंटी महंत) ने नौका विहार उत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। मंदिर परिसर में ही एक कुंड बनाकर फूलों से सजी नौका में लड्डू गोपाल जी को पधारा गया। कुंड में यमुना जी के भाव से जल भरा गया। जिसमें इत्र, मोगरा और गुलाब जल पधरा कर सुगंधित किया गया। ठाकुरजी को मनोरथ के विशेष श्रृंगार और भोग धराए गए। दर्शन के बाद जल छोड़ा गया। इस जल में श्रद्धालुजनों ने भीगकर जल क्रीड़ा की। वहीं फूलों से सजे श्री खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर भक्त निहाल हुए जा रहे थे। इस दौरान भी उल्लास के साथ भगवान के जयकारें लगाए जा रहे थे। भजन एवं नृत्य संग प्रसादी का आनंद भक्तों ने लिया।  
श्याम सेवक हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 20 जुलाई को हरियाली तीज उत्सव मनोरथ आयोजित किया जाएगा। इसमें श्याम बाबा की हरित आवरण में झांकी सजेगी। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनिल मित्तल, विपिन गोयल आदि उपस्थित रहे।       
उत्सव मनोरथ की सूची
21 जुलाईः अक्षय तृतीया
22 जुलाईः रथ यात्रा
23 जुलाईः बसंत पंचमी
24 जुलाईः ठाकुर जी की छठी
25 जुलाईः पवित्रा धारण
26 जुलाईः जन्माष्टमी
27 जुलाईः नंदोत्सव 
28 जुलाईः दशहरा
29 जुलाईः तुलसी विवाह
30 जुलाईः व्यंजन द्वादशी
31 जुलाईः रक्षाबंधन (सफेद हिंडोला)
01 अगस्तः शरद पूर्णिमा
02 अगस्तः गोवर्धन पूजा
03 अगस्तः खिचड़ी उत्सव
04 अगस्तः स्नान यात्रा 
05 अगस्तः गोपालाष्टमी
06 अगस्तः ठाकुरजी का पाटोत्सव 
07 अगस्तः नरसिंह जयंती
08 अगस्तः राधाष्टमी
09 अगस्तः रामनवमी
10 अगस्तः बल्देव छठ
11 अगस्तः वल्लभ जयंती
12 अगस्तः दान लीला
13 अगस्तः विठ्ठलनाथ जयंती
14 अगस्तः शिवरात्री
15 अगस्तः सखी भेष दर्शन
16 अगस्तः दीपावली

🕔विष्णु सिकरवार

19-07-2023-


जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं उत्सव मनोरथ

आगरा। सावन की झमाझम और कालिंदी की हिलौरे, इस पर ठाकुर जी जब निकले...

Read Full Article
समाज मे फैली बुराइयों को दूर करने मे सभी को योगदान देना चाहिए - इरशाद अहमद क़मर

समाज मे फैली बुराइयों को दूर करने मे सभी को योगदान देना चाहिए - इरशाद अहमद क़मर 591

👤19-07-2023-

क़मर फाऊंडेशन द्वारा सेमिनार का आयोजन 

फतेहपुर, बाराबंकी। आज समाज में बहुत सी बुराइयाँ पैदा हो गई हैं, इन बुराइयों को जाति व धर्म से उठकर प्रत्येक व्यक्ति को समाप्त करने में अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए, ताकि भेदभाव मुक्त सामाजिक व्यवस्था कायम हो सके। उक्त विचार ग्राम डंडियामऊ में क़मर फाउन्डेशन द्वारा आयोजित एक सेमिनार में मुख्य अतिथि चैयरमैन नगर पंचायत फतेहपुर, इरशाद अहमद कमर ने व्यक्त किये। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग एक दूसरे से जाति एवं धर्म के आधार पर भेदभाव करते हैं। जबकि ईश्वर ने किसी भी इंसान से किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया। ईश्वर ने सभी के सर्दी, गर्मी व बरसात जैसे मौसम दिए, प्रकाश के लिए सूर्य, चद्रमा दिया अनेक प्रकार की वस्तुएँ और सुविधाएँ दीं।
कमर फाउन्डेशन की ओर से आयोजित इस सेमिनार की अध्यक्षता सद्गुरु आश्रम के महंत लक्षमेन्द्र दास ने और संचालन अहमद सईद हर्फ़ ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सद्गुरु आश्रम के महन्त लक्षमेन्द्र दस जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए शिक्षा बहुत ज़रूरी है जो लोग अशिक्षित रह गए हैं वो यह तय करें कि वो अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाएंगे आज शिक्षा के अभाव के कारण गावों में जो जातीय भेदभाव व्याप्त है उसे हम सभी को समाप्त करना है। क़मर फाउन्डेशन के संस्थापक मेराज अहमद कमर ने अपने सम्बोधन में कहा कि साम्प्रदायिक घृणा देश और समाज के लिए घातक है। समाज के लोगों को जागरूक करना होगा कि वो आपस में मिलजुलकर रहें और एक दूसरे से प्रेम और स्नेह के साथ पेश आएँ तथा एक दूसरे के दुःख, दर्द में शरीक हों और एक दूसरे का बगैर किसी भेदभाव के सहयोग करें। तभी हमारा समाज ख़ुशहाल हो सकता है और सभी के चेहरों पर मुस्कान हो सकती।
मुख्य वक्ता के तौर पर मौलाना मिनहाज आलम नदवी ने अपने बयान में कहा कि हम सब एक आदम की संतानें हैं इसलिए आपस में भाई-भाई हैं। अंग्रेज़ों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए और देश को तोड़ने के लिए हिन्दू और मुस्लिम को आपस में लड़ाया फिर हिन्दू भाईयों और मुस्लिम भाइयों को जाति के आधार पर आपस में लड़ाया और जाते जाते हमारे देश में नफरत और ईर्ष्या का ऐसा बीज बो गए जिसका खामयाजा आज भी हम लोग भुगत रहे हैं। लेकिन अब हमें अल्लाह के उस पैगम्बर की इत्तिबा करनी है जिसने सभी इंसानों को आपसी मेल-मोहब्बत से रहने का संदेश दिया है और पड़ोसी कैसा भी हो, किसी भी धर्म का मानने वाला हो इसके साथ अच्छे अखलाक और अच्छे व्यवहार से पेश आने का हुक्म दिया है। क़मर फाउन्डेशन चन्द लोगों की एक संस्था नहीं बल्कि एक तहरीक है जो समाज और मुल्क को नफरत से आज़ाद कराएगी। जमाते-इस्लामी के सक्रिय सदस्य हाफिज अब्दुल हई ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जाति, धर्म और सियासत की बिना पर कुछ लोग समाज को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो कभी अपने नापाक इरादों और मक़सद में कामयाब नहीं हो सकते। क्योंकि अब लोग भी जातीय भेदभाव से ऊब चुके हैं और मोहब्बत से मिलजुलकर रहना चाहते हैं। इस्लाम धर्म में किसी से भी भेदभाव करने के लिए सख्ती से मना किया गया है। 
इस अवसर पर सभासद विमल कुमार, हाफिज अब्दुल अजीज, मोहम्मद अलीम, मास्टर फ़ैज़ आलम, दिनेश कुमार, जगजीवन आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

19-07-2023-


क़मर फाऊंडेशन द्वारा सेमिनार का आयोजन 

फतेहपुर, बाराबंकी। आज समाज में बहुत सी बुराइयाँ पैदा हो गई हैं, इन बुराइयों को जाति व धर्म से उठकर प्रत्येक...

Read Full Article
बैंक ने मृतक के परिजनों को प्रदान किया दुर्घटना बीमा चेक

बैंक ने मृतक के परिजनों को प्रदान किया दुर्घटना बीमा चेक201

👤17-07-2023-
शाहगढ़ अमेठी बैंक ने खाताधारक के मृत्यु हो जाने के बाद दुर्घटना बीमा का चेक मृतक की विधवा को प्रदान किया। जिसे पाकर मृतक के परिजनों का चेहरा खिल उठा। गौरतलब हो कि मनोज कुमार पुत्र दसई वासी पंडरी का बड़ौदा यू पी बैंक शाखा चंदौकी में खाता था। विगत माह खाताधारक मनोज कुमार पुत्र दसई ग्राम पंडरी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। बैंक के माध्यम से मनोज को केयर हेल्थ इंश्योरेंस के द्वारा ऋण सुरक्षा बीमा पॉलिसी हुई थी। जिसकी दुर्घटना की स्थिति में निधन हो जाने पर बैंक ने बकाया ऋण राशि जमा करने के बाद हितग्राही के वारिस को बीमा की संपूर्ण राशि का चेक मृतक की पत्नी सरोज कुमारी को  तीन लाख रूपया राशि का चेक बैंक बड़ौदा यू. पी. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक जे एस राय, शाखा प्रबंधक राकेश प्रताप सिंह एवं सोनू कुमार तथा केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के एरिया मैनेजर रत्नेश जायसवाल, टेरिटरी मैनेजर रंजीत श्रीवास्तव की मौजूदगी में प्रदान किया गया।

🕔असद हुसैन

17-07-2023-

शाहगढ़ अमेठी बैंक ने खाताधारक के मृत्यु हो जाने के बाद दुर्घटना बीमा का चेक मृतक की विधवा को प्रदान किया। जिसे पाकर मृतक के परिजनों का चेहरा खिल उठा। गौरतलब हो कि मनोज...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article