Back to homepage

Latest News

मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा कर 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा कर 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 752

👤29-12-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौहान थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो दिन पूर्व आशीष गैस सर्विस से हुई चोरी से संबंधित अभियुक्त चोरी का माल समेत मार्शल गाड़ी से सुल्तानपुर जाने वाले हैं । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मझगवां हाइवे पर वाहन चेकिंग के दौरान मार्शल कार संख्या यूपी 43 सी 8181 पर सवार 03 अभियुक्तों 1.प्रकाश वर्मा उर्फ जेपी पुत्र श्री राम सूरत वर्मा निवासी वार्ड नं0 24 कटरा लालगंज मुसाफिरखाना रोड कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र 23 वर्ष, 2.राम विशाल पुत्र स्व0 राम केवल निवासी वार्ड नं0 16 नगरूवा कटरा लालगंज कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र 22 वर्ष व 3.रवि यादव उर्फ बाबू पुत्र श्री रामसरन निवासी ग्राम मिश्रौली थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र 20 वर्ष को मझगवां हाइवे से समय करीब 10:45 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । वाहन की तलाशी से 01 अदद लैपटॉप, 02 अदद सी0पी0यू0, 03 अदद प्रिन्टर, 02 अदद कैमरा, 02 अदद गैस चूल्हा (स्टील) व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए ।
         

बरामद सामान के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त प्रकाश वर्मा ने बताया कि हम तीनों लोग अपने तीन अन्य साथियों 1.मेराज पुत्र स्व0 इस्लाम निवासी वार्ड नं0 24 कटरा लालगंज मुसाफिरखाना रोड कस्बा व थाना गौरीगंज, 2.अभिषेक यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी कटरा लालगंज कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी व 3.लवकुश पुत्र नन्दलाल लोधी निवासी ग्राम लोधन का पुरवा कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी के साथ मिलकर कस्बा मुसाफिरखाना में आशीष गैस सर्विस से चोरी किया था जिसे आज ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे । चोरी का अन्य कुछ सामान व पैसों के बारे में मेराज, अभिषेक व लवकुश को जानकारी है । बरामदगी व गिरफ्तारी के संबन्ध में थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

29-12-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौहान थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग...

Read Full Article
सीसी टीवी फुटेज के आधार पर साइकिल चोर गिरफ्तार

सीसी टीवी फुटेज के आधार पर साइकिल चोर गिरफ्तार513

👤23-11-2023-

भेलसर/अयोध्या। पटरंगा पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई साइकिल चोरी की घटना का सी सी टी वी की मदद से खुलासा करके चोर को साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया कि गत 19 नवम्बर को अशरफपुर गंगरेला के अबसार पुत्र मुख्तार ने रानीमऊ स्थित गुरुकुल कोचिंग क्लासेज के सामने साइकिल खड़ी करके कोचिंग पढ़ने लगे। कोचिंग पढ़ने के बाद जब वह वापस आये तो साइकिल गायब थी।उन्होंने पटरंगा थाना पहुंच कर साइकिल चोरी की सूचना दी।पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सी सी टी वी फुटेज को खंगाला तो चोर की पहचान हो गयी।मंगलवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि साइकिल चोर राजकीय हाईस्कूल कोदनिया के पास साइकिल के साथ खड़ा है।थाना प्रभारी ने तत्काल उप निरीक्षक सुधाकर सिंह सिपाही आशीष को मौके पर भेजा।पुलिस ने चोर को साइकिल के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आये। पकड़े गये चोर की पहचान ग्राम बकौली मजरे रानीमऊ के राजू पुत्र सुखलाल रावत के रुप मे हुई।थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि राजू को धारा 379 के तहत जेल भेज दिया गया है।

🕔फहीम अहमद

23-11-2023-


भेलसर/अयोध्या। पटरंगा पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई साइकिल चोरी की घटना का सी सी टी वी की मदद से खुलासा करके चोर को साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी पटरंगा...

Read Full Article
एक्सपायर सीमेन्ट को कूटकर दोबारा पैक कर बेचने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

एक्सपायर सीमेन्ट को कूटकर दोबारा पैक कर बेचने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार28

👤20-09-2023-

उन्नाव। थाना हसनगंज पुलिस द्वारा एक्सपायर सीमेन्ट को कूटकर दोबारा पैक कर बेचने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 राजेश दीक्षित मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्तगण में गौरव यादव पुत्र शिशुपाल नि0 सलेमपुर पतौरा थाना पारा लखनऊ सौरव यादव पुत्र महेश यादव नि0 अकडरियापुर थाना इटौजा लखनऊ ,परमेश्वर पुत्र रोहन पासी नि0 हाजीपुर तरेहा थाना हसनगंज ,बब्लू पुत्र लालाराम नि0 गोसालालपुर थाना मलिहाबाद जनपद हरदोई  को एक्सपायर (जमी हुई सीमेन्ट) को कूटकर छानकर पुनः असली सीमेन्ट के रूप में पैकिंग कर छल कपट व धोखाधड़ी करते हुए पिलखना मोड़ बहद ग्राम धौरा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर अभि0गण के विरुद्ध मु0अ0सं0-297/23 धारा 420/467/468/471 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

🕔राजेश कुमार

20-09-2023-


उन्नाव। थाना हसनगंज पुलिस द्वारा एक्सपायर सीमेन्ट को कूटकर दोबारा पैक कर बेचने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 राजेश दीक्षित मय हमराह फोर्स...

Read Full Article
यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के साथ साथ ट्रेनों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों पर जीआरपी ने कसा शिकंजा

यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के साथ साथ ट्रेनों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों पर जीआरपी ने कसा शिकंजा27

👤20-09-2023-

आगरा। यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के साथ साथ ट्रेनों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों पर जीआरपी आगरा कैंट लगातार शिकंजा कस रही है। मंगलवार को जीआरपी आगरा कैंट पर रेलयात्री की शिकायत पर एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया। जीआरपी ने महिला के पास से यात्री का चोरी हुआ पर्स भी बरामद हुआ। जीआरपी ने तुरंत महिला को हिरासत में लिया और कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
घटना कर्नाटक एक्सप्रेस की है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित रेलयात्री अपने परिवार के साथ कर्नाटक एक्सप्रेस के एसी कोच वन से सफर कर रहा था। सफर के दौरान ही उसकी पत्नी का पर्स चोरी हो गया। उसने तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी ने तत्परता दिखाई और एक महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से रेलयात्री का चोरी हुआ पर्स बरामद हुआ। जीआरपी ने तुरंत महिला को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया।
जीआरपी आगरा कैंट के मुताबिक हिरासत में ली गई महिला का नाम प्रीती है जो हिसार की रहने वाली है। पूछताछ में पता चला है कि महिला का आपराधिक इतिहास है और उसकी दो शादियां हो रखी हैं। प्रीति पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुकी है। कर्नाटक एक्सप्रेस में जिस यात्री के सामान की चोरी हुई थी उसका चोरी का पर्स इसी महिला के पास से मिला है।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-09-2023-


आगरा। यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के साथ साथ ट्रेनों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों पर जीआरपी आगरा कैंट लगातार शिकंजा कस रही...

Read Full Article
आबकारी विभाग ने 205 लीटर अवैध शराब बरामद,एक महिला गिरफ्तार

आबकारी विभाग ने 205 लीटर अवैध शराब बरामद,एक महिला गिरफ्तार676

👤25-08-2023-

 उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील बीघापुर प्रतिभा सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 बीघापुर मय हमराह व थाना बिहार पुलिस  स्टाफ के साथ तहसील बीघापुर अंतर्गत ग्राम राम प्रसाद खेड़ा थाना बिहार में मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्ता-मीना देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार लोध निवासी -ग्राम राम प्रसाद खेड़ा थाना बिहार ,को गिरफ्तार करते हुए आबकारी 
अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
तहसील सदर कुलदीप बहादुर सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कांशीराम कॉलोनी में दबिश के दौरान तीन अभियोग पंजीकृत करते हुए 65 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।तहसील हसनगंज कुमार गौरव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 हसनगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम रगधाखेड़ा व धौकलखेड़ा में दबिश के दौरान दो अभियोग पंजीकृत करते हुए 40 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तथा मौके पर 100 किग्रा लहन नष्ट किया गया।तहसील पुरवा राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 पुरवा मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम जनवारन खेड़ा में दबिश के दौरान एक अभियोग पंजीकृत करते हुए 80 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तथा मौके पर 150 किग्रा लहन नष्ट किया गया।

🕔राजेश कुमार

25-08-2023-


 उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर...

Read Full Article
थाना अमेठी ने किया चोरी का खुलासा

थाना अमेठी ने किया चोरी का खुलासा301

👤17-08-2023-

 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामचेत यादव थाना अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मोटर साइकिल सबार 02 नफर अभियुक्तों मो0 इरशाद पुत्र इंसाफ अली उम्र करीब 24 वर्ष व वाहिद अली पुत्र साबिर अली उम्र करीब 23 वर्ष निवासीगण कोलवा मजरे ठेगहा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को अमेठी-अन्तू रोड कालिकन मोड़ के पास समय करीब 10:20 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । मोटर साइकिल के कागज मांगने पर दिखा न सके । तलाशी से अभियुक्त मो0 इरशाद के कब्जे से 13,750 रुपये नगद व अभियुक्त वाहिद अली के कब्जे से 03 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 लॉकेट पीली धातु, 02 अदद कान का झाला पीली धातु, 02 अदद सुईधागा पीली धातु, 03 जोड़ी बिछुआ सफेद धातु, 01 जोड़ी झुमका पीली धातु, 01 अदद मांगटीका पीली धातु, 01 अदद गले का हार पीली धातु, 01 जोड़ी पायजेब सफेद धातु व 01 गत्ते में चोरी करने का सामान (प्लाश, पेचकश, लोहे की पाइप, छेनी-हथौड़ी आदि) बरामद हुआ ।

पूछताछ

 गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 18.07.2023 को हमदोनो लोगों ने रात के समय ग्राम सरैया दुबान में दो घरों में चोरी की थी जिसमें कुछ जेवरात व नगद रुपये मिले थे । सभी जेवरात को अज्ञात व्यक्ति को बेंच दिया था, जिससे मिले रुपये को हमलोगों ने आपस में बांट लिया था । उसी रुपये में से 5,000 रुपये बचा है जो इरशाद के पास से बरामद हुआ है । दिनांक 11.08.2023 को हमदोनो लोगों ने इसी मोटरसाइकिल से जाकर दिन के समय गायत्रीनगर मोहल्ले के सूनसान पड़े एक घर से ताला तोड़कर 5,000 रुपये नगद, 02 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 लॉकेट पीली धातु, 02 अदद कान का झाला पीली धातु, 02 अदद सुईधागा पीली धातु व 03 जोड़ी बिछुआ सफेद धातु चोरी किया था जो बरामद हुआ है । दिनांक 10.08.2023 को कस्बा अमेठी के मुंशीगंज बाईपास के पास एक घर से दिन में दरवाजे का ताला तोड़कर 01 जोड़ी पायल व कुछ अन्य जेबरात, 01 मिक्सर मशीन, 01 इलेक्ट्रिक प्रेस व 13,000 रुपये नगद चुराये थे । उसी रुपये में से 3,750 रुपये बचा है जो इरशाद के पास से बरामद हुआ है । शेष बरामद आभूषणों के बारे में पूंछने पर कोई सन्तोषजनक जबाब नहीं दे सके । बरामद प्लाश, पेचकश, छैनी, हथौड़ी आदि के बारे में पूंछने पर बताया कि हम लोग इन्ही उपकरणों से घरों के दरवाजों का ताला तोड़कर चोरी करते हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔इसराक अहमद / असद हुसैन

17-08-2023-


 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामचेत यादव थाना अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल...

Read Full Article
फुरसतगंज पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी के 11339 /- रुपये बरामद

फुरसतगंज पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी के 11339 /- रुपये बरामद117

👤21-07-2023-
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय थाना फुरसतगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये तीन व्यक्तियों 1.अनिकेत यादव उर्फ जिद्दी यादव पुत्र कमलेश कुमार यादव निवासी बरजोर का पुरवा मजरे बेतौरा थाना डीह जनपद रायबरेली उम्र करीब 23 वर्ष, 2.अनुज शर्मा पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा निवासी लल्ला का पुरवा मजरे खालिसपुर थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष व 3.आर्दश सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासी बड़ी केसरिया मजरे मोहइय्या केसरिया थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष को हिमाचल पुरवा से विमानन विश्वविद्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर नहर पुलिया से समय करीब 04:40 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया तथा एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गया । तलाशी से अभियुक्त अनिकेत के कब्जे से 5500 /-रू0, अभियुक्त अनुज शर्मा के कब्जे से 3108 /-रू0 व अभियुक्त आदर्श सिंह के कब्जे से 2731 /-रू0 बरामद हुए ।
पूछताछ में अभियुक्त अनिकेत यादव ने बताया कि “कृष्णा बीज भण्डार के पास मेरी चाय की दुकान है, मेरी दुकान में अनुज शर्मा कारीगर है तथा लवकुश यादव व आदर्श सिंह उर्फ गोलू सिंह मेरी दुकान में आते जाते रहते हैं । हम चारों लोगों ने मिलकर 19.07.2023 की रात में 18 हजार रुपये चोरी किये थे” । शेष रुपये के बारे में पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कुछ रुपये हम लोगों नें खर्च कर लिया है तथा शेष रुपये लवकुश यादव है, जो व्यक्ति अभी हम लोगों के पास से भाग गया है वह लवकुश यादव है । थाना फुरसतगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

21-07-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय थाना फुरसतगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग...

Read Full Article
प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने अपनी बहन का किया कत्ल

प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने अपनी बहन का किया कत्ल830

👤21-07-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। भाई ने अपनी बहन का चापड़ से सिर काट दिया।इसके बाद खून से सने अपनी बहन के कटे सिर को लेकर गांव में घूमता रहा।घटना थाना फतेहपुर के ग्राम मिठवारा की है जहां बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने इस सनसनीखेज मर्डर को अंजाम दिया।असल में बहन कुछ दिन पहले ही अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी।जिसके बाद घरवालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।इसके बाद बहन को गांव से कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया और आरोपी उसके प्रेमी को जेल भिजवा दिया था। इसके बाद से भाई अपनी बहन से नाराज रहता था। आज सुबह उसने बहन को कपड़े धोने को कहा और जब बहन कपड़े धोने लगी भाई ने उस पर चापड़ हमला कर उसका कत्ल कर दिया।और कत्ल करने बाद उसके बहन के सिर को लेकर गांव में घूम रहा था।आरोपी कातिल भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

🕔 फहीम सिद्दीकी

21-07-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। भाई ने अपनी बहन का चापड़ से सिर काट दिया।इसके बाद खून से सने अपनी बहन के कटे सिर को लेकर गांव में घूमता रहा।घटना थाना फतेहपुर के ग्राम मिठवारा...

Read Full Article
लखनऊ पुलिस के ठेंगे पर अल्पसंख्यक आयोग

लखनऊ पुलिस के ठेंगे पर अल्पसंख्यक आयोग533

👤26-06-2023-
आयोग के सम्मान कूड़े के ढेर में डाल रहे लखनऊ के पुलिस आयुक्त  : पत्रकार,समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले की जांच कर रहा है आयोग.

लखनऊ / यूपी की राजधानी लखनऊ के आला पुलिस अधिकारी सूबे के अल्पसंख्यक आयोग को कैसे ठेंगे पर रखे हुए हैं यदि आपको इसकी बानगी देखनी हो तो पत्रकार,समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले में उत्तर प्रदेश सचिवालय पत्रकार संघ के अध्यक्ष जैद अहमद फारुकी की शिकायत पर अल्पसंख्यक आयोग द्वारा की जा रही जांच के दौरान लखनऊ के पुलिस आयुक्त को जारी किये जा रहे सम्मनों की हालत पर गौर फरमाया जा सकता है जहाँ आयोग द्वारा भेजे गए सम्मनों को लखनऊ पुलिस आयुक्त कूड़े के ढेर में डालते जा रहे हैं और आयोग की कार्यवाही की खुन्नस में पत्रकार,समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी को उत्पीडित करने के लिए रोज नए कुचक्र जनपद लखनऊ के कोतवाली कैसरबाग के थाना प्रभारी रामेन्द्र तिवारी  एवं उप निरीक्षक तेज कुमार शुक्ला के मार्फत रच रहे हैं l

दरअसल जैद ने बीती 5 जून को तनवीर अहमद सिददीकी मान्यता प्राप्त पत्रकार के द्वारा पुलिस व भूमाफिया के विरुद्ध ख़बर लिखने पर जनपद लखनऊ के कोतवाली कैसरबाग के थाना प्रभारी रामेन्द्र तिवारी  एवं उप निरीक्षक तेज कुमार शुक्ला के द्वारा भूमाफियाँ से मिलकर श्री तनवीर के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज करने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी l

 जैद ने अपनी शिकायत में लिखा था कि तनवीर अहमद सिद्दीकी एक मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य है तथा विगत कई वर्षो से पत्रकारिता का कार्य कर रहे है और उत्तर प्रदेश विधानमण्डल के सत्र को कवरेज करते आये है l दिनांक 23-02-2023 को विवेक कुमार सिंह राजपूत स्थानीय थाना कैसरबाग जिला लखनऊ की पुलिस से सांठ गाँठ करके फ़्लैट नम्बर 301 तृतीय तल  सरवरी अपार्टमेंट बर्लिंगटन कंपाउंड ,निकट मेडवेल हॉस्पिटल,कैंट रोड, थाना कैसरबाग,लखनऊ में अवैध कब्ज़ा करने की योजना बना रहा था जिसके सम्बन्ध में विधायक श्री जिया उर रहमान बर्क ने 27 फ़रवरी 2023 को उत्तर प्रदेश विधान सभा कार्य संचालन नियमवाली 1958 के नियम (56) के तहत विधान सभा में नोटिस दी जिसका समाचार तनवीर अहमद सिद्दीकी ने दिनांक 28-02-2023 को दैनिक समाचार पत्र लखनऊ का अभिमान में छापा जिससे क्षुब्द होकर कोतवाली कैसरबाग के थाना प्रभारी रामेन्द्र तिवारी  एवं उप निरीक्षक तेज कुमार शुक्ला ने भू माफियाँ विवेक कुमार सिंह राजपूत से मिलकर भवन स्वामी श्रीमती साबरा खातून के परिवार के साथ-साथ समाचार पत्र लिखने वाले पत्रकार श्री तनवीर अहमद सिद्दीकी के विरुद्ध दिनांक 5 मार्च 2023 को मु0अ0सं0 0035 / 2023 धारा 406/ 420/ 506/ 451 IPC - सरकार बनाम महबूब आलम आदि PS कैसरबाग लखनऊ में एक झूठा मुकदमा पंजीकृत किया गया जबकि उपरोक्त घटना से पत्रकार तनवीर अहमद सिद्दीकी का कोई लेना देना नहीं था और सिद्दीकी एक मान्यता प्राप्त एवं श्रमजीवी पत्रकार है और जनहित की खबरों को प्रमुखता से लिखते है l

     जैद ने यह भी लिखा था कि उपरोक्त घटना दिनांक 23-02-2023 की है और श्री तनवीर अहमद सिद्दीकी दिनांक 22-02-2023 से दिनांक 03-03-2023 तक उत्तर प्रदेश विधानमण्डल के चल रहे सत्र में समचार पत्र के कवरेज करने हेतु मौजूद थे इससे यह प्रतीत होता है कि थाना प्रभारी रामेन्द्र तिवारी  एवं उप निरीक्षक तेज कुमार शुक्ला व भू माफियाँ विवेक कुमार के द्वारा मनगढ़ंत व फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है जो की नियम विरुद्ध है l

     जैद ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से अनुरोध किया था कि उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुए पत्रकार तनवीर अहमद सिद्दीकी अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य के प्रकरण को अपने यहाँ पंजीकृत करते हुए सिद्दीकी को न्याय दिलाने का कष्ट करें और दोषियों के विरुद्ध कानूनी व विभागीय कार्यवाही करने की भी कृपा करें l

जैद की शिकायत पर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने केस दर्ज करके बीती 14 जून और 21 जून को आयोग के सचिव के मार्फत लखनऊ के पुलिस आयुक्त को सम्मन भेजकर सम्बंधित सहायक पुलिस आयुक्त से मामले की निष्पक्ष एवं तथ्यात्मक जांच कराते हुए जांच आख्या सहित आयोग के समक्ष साक्ष्य हेतु उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं लेकिन पहली तिथि दिनांक 20-06-2023 को सम्बंधित सहायक पुलिस आयुक्त आयोग की सुनवाई में गैरहाजिर रहे हैं l

जैद ने बताया है कि मामले में आयोग ने लखनऊ के पुलिस आयुक्त को दूसरा सम्मन जारी करते हुए सम्बंधित सहायक पुलिस आयुक्त को आगामी 27 जून को आयोग के समक्ष तलब किया है l जैद का कहना है कि यदि आगामी 27 जून को भी सम्बंधित सहायक पुलिस आयुक्त आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो वे आयोग से लखनऊ के पुलिस आयुक्त के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 174,175,176,178,179 व 180 के तहत आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की गुहार लगाएंगे  l

🕔tanveer ahmad

26-06-2023-

आयोग के सम्मान कूड़े के ढेर में डाल रहे लखनऊ के पुलिस आयुक्त  : पत्रकार,समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले...

Read Full Article
120 लीटर अवैध शराब बरामद,दो व्यक्ति गिरफ्तार

120 लीटर अवैध शराब बरामद,दो व्यक्ति गिरफ्तार660

👤24-06-2023-

 उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील पुरवा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 बीघापुर प्रदीप कुमार मौर्य मय हमराह व स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना पुरवा व  मौरावां  के साथ तहसील पुरवा के अन्तर्गत ग्राम कस्बा मौरावां , भुसकापुर  व भाटमऊ में मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए 02 अभियुक्तो को 120 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त सुजीत पुत्र स्व हीरालाल
निवासी मोहल्ला कायस्थाना कस्बा मौरावां थाना मौरावां सीमा पत्नी श्यामू निवासी भाटमऊ थाना पुरवा
को गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां जनपद उन्नाव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं  में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

🕔tanveer ahmad

24-06-2023-


 उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article