Back to homepage

Latest News

एकता कपूर ने घरवालों को दिया 'बदले की चुनौती' का टास्क, सभी ने दिल खोलकर निकाली भड़ास

एकता कपूर ने घरवालों को दिया 'बदले की चुनौती' का टास्क, सभी ने दिल खोलकर निकाली भड़ास570

👤21-11-2020-नई दिल्ली, बिग बॉस 14 में एकता कपूर नजर आने वाली हैl वह घर वालों को \'बदले की चुनौती\' टास्क देती हैl इसमें प्रतियोगियों को फोम एक-दूसरे के चेहरे पर लगाकर बदला लेने का मौका मिलता हैl एकता कपूर बिग बॉस 14 वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आने वाली हैl वह अपनी आगामी वेब सीरीज \'बिच्छु का खेल\' प्रमोट करने आई हैl उनके साथ दिवेंदु शर्मा भी नजर आएंगेl बिग बॉस 14 वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया हैl इसमें एकता कपूर ने रुबीना को पवित्रा पूनिया की भूमिका निभाने के लिए कहाl वही वह कविता कौशिक से एजाज खान की भूमिका निभाने के लिए कहती हैl एकता कपूर घर में आती है और घरवालों को एक दिलचस्प टास्क भी देती हैl टास्क का नाम \'बदले की चुनौती\' होता हैl इसमें सभी घरवालों को बदला लेने का अवसर मिलता हैl रुआत में कविता कौशिक अली गोनी और जैस्मीन भसीन के चेहरे पर फोम लगाती हैl वह जैस्मिन भसीन को नेगेटिविटी की दुकान कहती हैं और जैस्मिन भसीन से बदला लेती हैl जैस्मिन भसीन और अली गोनी कविता कौशिक पर फोम लगाते हैंl सलमान खान अभिनव शुक्ला को उनके गेम प्लान के लिए टारगेट करते हैंl सलमान खान अभिनव शुक्ला को कहते है कि अपनी पत्नी को बचाने के लिए कैप्टन बनना उनकी नहीं, पत्नी रुबीना की इमेज दर्शकों की नजर में खराब करेगीl इसपर अभिनव शुक्ला सलमान खान से सहमत होते नजर नहीं आतेl हाल ही में यह खबर भी आई है कि इस बार के बिग बॉस से जान कुमार सानू बेघर होते हैंl 
🕔 एजेंसी

21-11-2020-नई दिल्ली, बिग बॉस 14 में एकता कपूर नजर आने वाली हैl वह घर वालों को \'बदले की चुनौती\' टास्क देती हैl इसमें प्रतियोगियों को फोम एक-दूसरे के चेहरे पर लगाकर बदला लेने का मौका मिलता...

Read Full Article
लाइका अरोड़ा इंडिया बेस्ट डांसर में देंगी खूबसूरत परफॉर्मेंस

लाइका अरोड़ा इंडिया बेस्ट डांसर में देंगी खूबसूरत परफॉर्मेंस178

👤21-11-2020-
नई दिल्लीl डांस रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर के टॉप 5 फाइनलिस्ट का चुनाव पिछले हफ्ते हो गयाl इसमें टाइगर पॉप, मुकुल गेन, श्वेता वरियर, सुभ्रनील पॉल और परमदीप सिंह शामिल हैl इस सप्ताह ग्रैंड फिनाले होने वाला हैl इंडिया बेस्ट डांसर का टाइटल किसे मिलेगा, यह जल्द पता चलेगाl सभी प्रतियोगी बड़े मंच पर अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार रहे हैंl कंटेस्टेंट के अलावा गेस्ट भी धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले हैंl इसमें मलाइका अरोड़ा का परफॉर्मेंस देखने लायक होगाl मलाइका \'मुन्नी बदनाम हुई, अनारकली, छैया-छैया गाने पर डांस करने वाली हैंl इस बारे में बताते हुए मलाइका अरोड़ा ने कहा, \'मैं डांस परफॉरमेंस को लेकर बहुत उत्साहित हूं और थोड़ी बहुत नर्वस भी हूं क्योंकि मैं अपने गानों पर डांस कर रही हूं लेकिन उत्साह और जुनून में कोई कमी नहीं हैl सभी प्रतियोगियों को स्टेज पर परफॉर्म करते देखना अच्छा लगता हैl मैं अपनी परफॉर्मेंस को लेकर भी उत्सुक हूंl सभी 5 फाइनलिस्ट अपनी डांस स्टाइल को लेकर बहुत उत्साहित हैंl मैं पांचों फाइनलिस्ट को बधाई देती हूंl मुझे आशा है कि दर्शक सही चुनाव करेंगेl इस शो के दौरान तीनों जज सभी प्रतियोगियों के परफॉर्मेंस पर अच्छा कमेंट देते आए हैंl अब दर्शकों के विवेक पर निर्भर करता है कि वह इंडिया बेस्ट डांसर किसे चुनते हैंl\' मलाइका अरोड़ा अभी हाल ही में अर्जुन कपूर के साथ हिमाचल प्रदेश की वादियों में छुट्टियां मना रही थीl उन्होंने हिमाचल प्रदेश सेकई तस्वीरें भी शेयर की, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईl अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का अफेयर लंबे समय से चल रहा हैl दोनों जल्द शादी करने वाले हैंl अर्जुन कपूर से पहले मलाइका अरोड़ा अरबाज खान की पत्नी थी, हालांकि बाद में दोनों ने तलाक ले लिया था। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक दूसरे की फोटो पर अक्सर कमेंट्स किया करती हैंl दोनों को कई पार्टियों में भी साथ देखा गया हैंl

🕔 एजेंसी

21-11-2020-
नई दिल्लीl डांस रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर के टॉप 5 फाइनलिस्ट का चुनाव पिछले हफ्ते हो गयाl इसमें टाइगर पॉप, मुकुल गेन, श्वेता वरियर, सुभ्रनील पॉल और परमदीप सिंह शामिल...

Read Full Article
शादी और बच्चों की जिम्मेदारी से ‘भागकर’ कुछ बनना चाहती है ‘बीनी’, मज़ेदार है ट्रेलर

शादी और बच्चों की जिम्मेदारी से ‘भागकर’ कुछ बनना चाहती है ‘बीनी’, मज़ेदार है ट्रेलर805

👤19-11-2020-
नई दिल्ली । बीते पूरे साल में लॉकडाउन के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने अपने व्यूअर्स का भरपूर मनोरंजन किया। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बड़ी फिल्में और बहेतरीन सीरीज़ रिलीज़ हुईं जिन्होंने अपने दर्शकों को फोन से बांधे रखा। जैसे मिर्जापुर 2, मनी हाइस्ट, गुंजन सक्सेना, सीरियस मेन, जैसी कई फिल्में और सीरीज़ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई अनुराग बसु की फिल्म ‘लूडो’ की इस वक्त काफी चर्चा हो रही है, ऐसे में नेटफ्लिक्स ने एक और मज़ेदार सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। सीरीज़ का नाम है ‘भाग बीनी भाग’। इस सीरीज़ में स्वरा भास्कर लीड रोल में नज़र आ रही हैं। सीरीज़ 4 दिसंबर को रिलीज़ होगी। सीरीज में स्वरा का नाम है बिंदिया आकांक्षी भटनागर, जिसे लोग प्यार से ‘बीनी’ कहकर पुकारते हैं। बीनी एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक़ रखने वाली लड़की है, जिसके पास अच्छी टिकाऊ नौकरी है, एक लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड है, छोटा सा परिवार है जिसमें मम्मी पापा हैं और दोस्त हैं। बीनी की जिंदगी एक दम वैसी है जैसी कोई भी आम इंसान चाहता है। तभी एक दिन उसका ब्वॉयफ्रेंट उसे शादी के लिए प्रपोज़ कर देता है, बीनी शादी के लिए मान भी जाती है, लेकिन अचानक उसे ये एहसास होता है कि उसे ये शादी और बच्चे वाली बोरिंग ज़िंदगी नहीं जीनी और बीनी अपनी शादी छोड़कर भाग जाती है। बीनी घर से भागकर स्टैंडअप कॉमिडेयन बनती है, लेकिन इस दौरान उसे कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब वो क्या परेशानियां होंगी ये देखने के लिए आपको सीरीज़ देखनी पड़ेगी जो 4 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।

🕔 एजेंसी

19-11-2020-
नई दिल्ली । बीते पूरे साल में लॉकडाउन के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने अपने व्यूअर्स का भरपूर मनोरंजन किया। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बड़ी फिल्में और बहेतरीन सीरीज़ रिलीज़...

Read Full Article
छात्रों को मिलेगा लखनऊ की गलियों से बुलंदी के आसमान पहुंचने का 'अनुपम'-'विश्वास' मंत्र

छात्रों को मिलेगा लखनऊ की गलियों से बुलंदी के आसमान पहुंचने का 'अनुपम'-'विश्वास' मंत्र436

👤16-11-2020-लखनऊ। निराला नगर के एक कमरे में किराए पर रहने वाले अनुपम खेर और केकेसी में छात्र जीवन बिताने वाले कुमार विश्वास स्थापना दिवस समारोह में लविवि के विद्यार्थियों से रुबरु होंगे। वे लखनऊ से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगे। कुमार विश्वास मालवीय सभागार में मौजूद होंगे और अनुपम खेर वर्चुअल बात करेंगे। अनुपम खेर ने समय समय पर अपने संस्मरण लखनऊ को लेकर व्यक्त किए हैं। वे कहते हैं? कि मैं यह कभी नहीं भूल सकता कि दिल्ली में ड्रामा स्कूल से पास होने के बाद बीएनए मेरा पहला काम था। और मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई हैं? जो अपनी पहली नौकरी भूल गया है। मुझे लगता हैं? कि मुझे उस समय लगभग 1200 मिल रहे थे और निराला नगर में, चार साल तक छात्रावास में रहने के बाद मेरी खुद की एक जगह थी। मैं इंदिरा नगर में रहता था। मुझे जलेबियां और समोसे याद हैं। मुझे बिरयानी और कबाब भी याद हैं। अनुपम ने हजरतगंज, रोवर्स के पास उस बर्गर खाया था। इसके अलावा, आईटी कॉलेज चौराहा पर, निराला नगर में एक ढाबा है, वहां राजमा-चवल अच्छा था और मैंने इसे आमलेट के साथ खाने की विधि शुरू की थी। यहां से मैं आगे बढ़ा और लखनऊ से मिली सीख मेरे जीवन में काम आती रहीं। कुमार विश्वास वैसे तो पिलुखवा के रहने वाले थे मगर लखनऊ के केकेसी काॅलेज में भी उनका कुछ समय बीता था। यहां देवाशीष अनल नाम के कवि उनके सीनियर थे। विश्वास आज भी लखनऊ के अपने संस्मरणों में अनल का नाम लेते हैं और उनकी अपनी प्रतिस्पर्धा को याद करने के साथ ही उनकी कविता भी पढ़ते हैं। लखनऊ को वह काव्य और साहित्य की दृष्टि से संपन्न मानते हैं।
🕔tanveer ahmad

16-11-2020-लखनऊ। निराला नगर के एक कमरे में किराए पर रहने वाले अनुपम खेर और केकेसी में छात्र जीवन बिताने वाले कुमार विश्वास स्थापना दिवस समारोह में लविवि के विद्यार्थियों से रुबरु...

Read Full Article
करवा चौथ में साड़ी को लेकर है दुविधा, देख सकते हैं- बॉलीवुड सेलेब्स के ये लुक्स

करवा चौथ में साड़ी को लेकर है दुविधा, देख सकते हैं- बॉलीवुड सेलेब्स के ये लुक्स122

👤01-11-2020-नई दिल्ली।  करवा चौथ एक त्यौहार है, जिस पर टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री का बड़ा प्रभाव रहा है। टीवी सीरियल्स और फ़िल्मों के माध्यम से इस ख़ूब प्रमोट भी किया गया है। इस बार करवा चौथ का त्यौहार 4 नवंबर यानी बुधवार को मनाया जाने वाला है। इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए वत्र रखती हैं। ख़ास बात है कि इस दिन महिलाएं शानदार गैटअप में भी दिखाई देती हैं। साड़ी को लेकर एक किस्म का क्रेज देखा गया है। हालांकि, हर त्यौहार की तरह इस बार भी महिलाओं के दिल में लुक्स और गैटअप्स के चुनाव को लेकर दुविधा हो सकती हैं। ऐसे में करवा चौथे जैसे त्यौहार के लिए बॉलीवुड रोल मॉडल बन सकता है। ख़ासकर जब बात गैटअप की चल रही हो। ऐसे में करवा चौथ के लिए हम आपके लिए बॉलीवुड से कुछ साड़ी लुक्स लेकर आए हैं। \r\nकाजोल- काजोल उन एक्ट्रेस में हैं, जो अक्सर साड़ी में दिख जाती है। हाल ही में डॉटर्स डे के दिन वह एक साड़ी में अपना लुक साझा किया। इसमें वह प्रिटेंड साड़ी पहनी नजर आ रही हैं। इस साड़ी कलर भी ऐसा है, जिसे त्यौहार के दिन पहना जा सकता है। कलर हल्का है, ऐसे में भारी ज्वैलरीज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, काजोल का सिंपल लुक भी काफी प्यारा है।\r\nऐश्वर्या राय बच्चन- ऐश्वर्या राय बच्चन उन एक्ट्रेस में हैं, जो क्लासिक, वेस्टर्न और मॉर्डन हर किस्म के आउटफिट में नज़र आ जाती हैं। वह साड़ी में भी खू़ब जचती हैं। कुछ ऐसा ही वह रेड साड़ी में दिख रही हैं। इसके साथ झुमके का कॉम्बिनेशन भी काफी सही लग रहा है।
🕔 एजेंसी

01-11-2020-नई दिल्ली।  करवा चौथ एक त्यौहार है, जिस पर टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री का बड़ा प्रभाव रहा है। टीवी सीरियल्स और फ़िल्मों के माध्यम से इस ख़ूब प्रमोट भी किया गया है। इस बार करवा...

Read Full Article
बॉलीवुड के ये 10 सेलिब्रिटी हॉलीवुड में भी गाड़ चुके हैं झंडा

बॉलीवुड के ये 10 सेलिब्रिटी हॉलीवुड में भी गाड़ चुके हैं झंडा54

👤01-11-2020-नई दिल्लीl हम आपके दस भारतीय कलाकारों की सूची लेकर आए हैं, जो बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी लोकप्रिय रहे हैंl भारत के 10 ऐसे कलाकार जिन्होंने हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। \r\nऐश्वर्या राय बच्चन\r\nपूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन आज दुनिया भर में सबसे अधिक लोकप्रिय नामों में से एक है। ऐश्वर्या राय ने कई हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया हैl इनमें \'ब्राइड एंड प्रेजुडिस\', \'द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस\', \'द पिंक पैंथर 2\' और \'द लास्ट लीजन\' शामिल हैं।\r\nप्रियंका चोपड़ा\r\nप्रियंका बॉलीवुड की सबसे सफल कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने अब हॉलीवुड में भी अपना करियर बना लिया है। टीवी शो क्वांटिको में मुख्य भूमिका निभाने के साथ उनकी हॉलीवुड में शुरुआत हुई थींl इसे अमेरिका और भारत में पसंद किया गया। क्वांटिको की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाजीराव मस्तानी में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्होंने आईफा और फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिले थे। 2017 में रिलीज हुई फिल्म \'बेवॉच\' में भी वह नजर आई थीl प्रियंका कुछ और हॉलीवुड के प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।\r\nदीपिका पादुकोण\r\nदीपिका हॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैंl दीपिका हॉलीवुड में सबसे बड़ी भारतीय अभिनेत्रियों में से एक हैंl जबकि बॉलीवुड में भी उनका करियर अपने चरम पर है। दीपिका इस समय लोकप्रियता, बॉक्स ऑफिस और सैलरी के मामले में सबसे आगे चल रही हैंl वह \'XXX: द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज\' एक्शन फ्लिक में विन डीजल के साथ अभिनय कर चुकी हैंl\r\nअमिताभ बच्चन\r\nअमिताभ बच्चन ने हॉलीवुड फिल्म \'द ग्रेट गैट्सबी\' में काम किया थाl वह बॉलीवुड की फिल्मों के चलते एक परिचित नाम थेl हालांकि इस फिल्म से उन्हें हॉलीवुड में भी पहचान मिलीl इस फिल्म में काम करने के दौरान उन्होंने इसे एक दोस्ताना प्रयास बताया थाl इसके अलावा बिग बी ने यह भी कहा था कि अच्छा रोल मिलने पर वह बुरा भी नहीं मानेंगे।\r\n\r\nअनिल कपूर\r\nअनिल कपूर भारतीय उपमहाद्वीप में एक घरेलू नाम हैl अब वह हॉलीवुड में भी विश्व स्तर पर लोकप्रिय हो रहे है। लोकप्रिय टीवी शो 24 और डैनी बॉयल के स्लमडॉग मिलियनेयर में वह दमदार अभिनय कर चुके हैl \r\nअनुपम खेर\r\nबेंड इट लाइक बेकहम और सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में दमदार भूमिकाओं में नजर आ चुके अनुपम खेर हॉलीवुड में फिल्म-निर्माताओं के लिए भी एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए है। उनका एक शानदार करियर रहा हैl प्रख्यात अभिनेता की द बिग स्लिक में भी नजर आ चुके हैंl \r\nओम पुरी\r\nएक शानदार करियर के साथ ओम पूरी ने पाकिस्तानी और ब्रिटिश फिल्मों सहित दुनिया भर की फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी फ़िल्मों में सबसे प्रसिद्ध रिचर्ड एटनबरो की फिल्म गांधी हैl इसके अलावा वह रोलांड जोफ़े की सिटी ऑफ़ जॉय, माइकल विंटरबॉटम की कोड 46 और डेमियन ओ\'डॉनेल की लोकप्रिय ब्रिटिश कॉमेडी ईस्ट ईस्ट में काम कर चुके है। 
🕔 एजेंसी

01-11-2020-नई दिल्लीl हम आपके दस भारतीय कलाकारों की सूची लेकर आए हैं, जो बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी लोकप्रिय रहे हैंl भारत के 10 ऐसे कलाकार जिन्होंने हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का...

Read Full Article
नेहा कक्कड़ की शादी में इस एक्ट्रेस ने पहना 55 लाख का लहंगा, देखने वाले रह गए दंग

नेहा कक्कड़ की शादी में इस एक्ट्रेस ने पहना 55 लाख का लहंगा, देखने वाले रह गए दंग814

👤28-10-2020-
नई दिल्लीl गायिका नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह के साथ 24 अक्टूबर को शादी की हैl उन्होंने यह विवाह आनंद कराज पद्धति से किया हैl नेहा और रोहन की शादी का शुभारंभ हल्दी कार्यक्रम से हुआl इसके बाद मेहंदी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया थाl दोनों ने गुरुद्वारा में फेरे लिएl इसके बाद दिल्ली और चंडीगढ़ में दो बड़े रिसेप्शन का भी आयोजन किया गया थाl नेहा और रोहन की शादी में परिवार के करीबी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भाग लियाl इस शादी में फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौटेला भी नजर आईl उन्होंने लहंगा पहन रखा थाl खबरों की मानें तो उर्वशी रौटेला का लहंगा दुल्हन नेहा कक्कड़ के लहंगे से ज्यादा महंगा थाl उर्वशी रौटेला की स्टाइलिश सांची जुनेजा ने हाल ही में खुलासा किया कि उर्वशी ने रेनू टंडन की डिजाइन की गई ड्रेस पहन रखी थीl जिसमें जरदोजी का किया गया था और इसमें ओरिजिनल स्वरोस्की लगे हुए थेl इसके चलते वह इसमें बहुत खूबसूरत लग रही थीl र्वशी के लहंगे और गहने की कुल कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही हैl जबकि नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी और शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहन रखा थाl ठीक ऐसा ही लहंगा प्रियंका चोपड़ा पहने नजर आई थीl उर्वशी ने नेहा और रोहन को शादी की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, \'नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत को ढेर सारी बधाइयांl मुझे बस इतना कहना है कि आपका पूरा जीवन प्यार से भरा रहेl परिवार बहुत महत्वपूर्ण हैl परिवार से ही आपका जीवन शुरू होता है और प्यार कभी खत्म नहीं होताl नेहा को अपना प्यार मिल गया है और यह सबसे खूबसूरत शादियों में से एक रहीl आप दोनों को ढेर सारा प्यारl\'

🕔 एजेंसी

28-10-2020-
नई दिल्लीl गायिका नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह के साथ 24 अक्टूबर को शादी की हैl उन्होंने यह विवाह आनंद कराज पद्धति से किया हैl नेहा और रोहन की शादी का शुभारंभ हल्दी कार्यक्रम...

Read Full Article
घर में गेम पलटने आ रही हैं ये दो एक्ट्रेस, ऐसे हुई धुआंधार एंट्री!

घर में गेम पलटने आ रही हैं ये दो एक्ट्रेस, ऐसे हुई धुआंधार एंट्री!274

👤24-10-2020-नई दिल्ली। टीवी जगत के मशहूर शो बिग बॉस के 14वां सीजन में रोमांच बढ़ना शुरू हो गया है। घर में झगड़ों के साथ साथ साजिश का गेम भी शुरू हो गया है। अब घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री से भी गेस्ट आने वाले हैं, जो गेम को पूरी तरह पलट देंगे। जी हां, इस हफ्ते ही घर में जबरदस्त कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है, जो घर में धमाका मचा देंगे। कलर्स की ओर से जारी किए गए एक प्रोमो में बताया गया है कि वीकेंड का वार में दो एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है। बताया जा रहा है दोनों घर में एंट्री ले सकते हैं, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ये दो एक्ट्रेस हैं एफआईआर शो फेम कविता कौशिक और एक्ट्रेस नैना सिंह। कलर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो में दिख रहा है कि दोनों एक्ट्रेस स्टेज पर धुंआधार एंट्री ले रही हैं और डांस करती नज़र आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कविता कौशिक और नैना सिंह सॉलिड एंट्री लेती दिख रही हैं। वहीं, प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, \'कविता कौशिक और नैना सिंह आ रही है बिग बॉस के घर में पलटने इस गेम का पूरा सीन। देखिए कहानी में आए इस नए ट्विस्ट को वीकेंड का वार आज रात 9 बजे।\' बिग बॉस शुरू होने से पहले भी खबरें आई थीं कि कविता कौशिक घर में एंट्री ले सकती हैं। हालांकि, उन्होंने इन खबरों से मना कर दिया था और कहा था कि वो बिग बॉस में नहीं जा रही हैं। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट को गलत बताते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए इस खबर को पूरी तरह झूठा बताया था। कविता ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये झूठ है...जैसे आजकल ज्यादतर खबरें होती हैं। वहीं, एक और प्रोमो में दिख रहा है कि सलमान खान, जान कुमार सानू की हकीकत बता रही हैं और निक्की तंबोली के सामने उनका असली चेहरा दिखा रहे हैं। इसके अलावा सलमान खान रुबीना को कहते हैं कि वो अच्छा खेल रही हैं, लेकिन उन्हें चेतावनी देते हैं कि उन्हें (सलमान) को गेम में शामिल ना करें। साथ ही सलमान स्पष्ट कर देते हैं कि वो उनके कंपीटिशन में नहीं हैं और उन्हें याद दिलाते हैं कि वो होस्ट हैं औ वो अपने घर में रह रहे हैं। साथ ही वो रुबीना को कहते हैं कि वो किसी भी गलतफहमी में ना रहें।\' 
🕔 एजेंसी

24-10-2020-नई दिल्ली। टीवी जगत के मशहूर शो बिग बॉस के 14वां सीजन में रोमांच बढ़ना शुरू हो गया है। घर में झगड़ों के साथ साथ साजिश का गेम भी शुरू हो गया है। अब घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री...

Read Full Article
Suhana Khan ने भाई आर्यन के साथ शेयर की तस्वीरें, जानें- कौन हैं साथ में दिखीं ये गर्ल!

Suhana Khan ने भाई आर्यन के साथ शेयर की तस्वीरें, जानें- कौन हैं साथ में दिखीं ये गर्ल!96

👤24-10-2020-
नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं और खास बात ये है कि उनकी तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक सुहाना कभी अपनी थ्रोबैक फोटो तो कभी ट्रोलर्स को जवाब देने की वजह से खबरों में रहती हैं। इन दिनों सुहाना अपनी फैमिली के साथ दुबई में हैं। हाल ही में सुहाना अपनी फैमिली के साथ दुबई में हो रहे आईपीएल मैच में भी पहुंची थीं, जहां अपने पिता शाहरुख खान की टीम केकेआर को चीयर करती नज़र आई थीं। सुहाना के साथ फैमिली के अन्य लोग भी दुबई में ही हैं। इसी बीच, पहले सुहाना ने केकेआर को लेकर पोस्ट किए थे। इसके बाद अब सुहाना ने अपने भाई आर्यन खान के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो में सुहाना काफी ग्लैमरस लग रही हैं और सुहाना-आर्यन के अलावा इस फोटो में एक और लड़की नज़र आ रही हैं। अगर आप ये नहीं नहीं जानते कि ये लड़की कौन हैं तो आपको बता दें कि यह शाहरुख खान की बहन ही हैं। सुहाना की इस कजन सिस्टर का नाम आलिया छिबा हैं। अभी सुहाना अपनी फैमिली के साथ दुबई में इंजॉय कर रही हैं और सुहाना के साथ आलिया भी काफी खुबसूरत लग रही हैं। इससे पहले भी सुहाना और आलिया की एक साथ तस्वीरें आ चुकी हैं। सुहाना ने यह फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर की है और ये ही फोटो आलिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इससे पहले आलिया ने भी अबराम के साथ फोटो शेयर की थी। कैप्शन में लिखा था, \'बेबी मशरूम को स्पॉट करें।\' आलिया की भी इंस्टाग्राम पर काफी फैन फॉलोइंग हैं और उनके भी एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो भी इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं। सुहाना और आलिया की पिछली तस्वीरों को लोगों ने काफी पसंद किया था। बता दें कि सुहाना कुछ दिन से लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इससे पहले सुहाना ने एक ग्लैमरस फोटो शेयर की थी, जिसमें वो ग्रीन कलर की नी लेंथ ड्रेस में बेड पर बैठी नजर आ रही हैं। ट्रोलर्स को जवाब देने के साथ अब सुहाना ने इंस्टाग्राम पर कमेंट का ऑप्शन ऑफ कर दिया है।   

🕔 एजेंसी

24-10-2020-
नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं और खास बात ये है...

Read Full Article
'सत्यमेव जयते 2' में डबल रोल में नजर आएंगे जॉन अब्राहम, पुराने लखनऊ समेत कई जगह होगी शूटिंग

'सत्यमेव जयते 2' में डबल रोल में नजर आएंगे जॉन अब्राहम, पुराने लखनऊ समेत कई जगह होगी शूटिंग776

👤21-10-2020-\r\nलखनऊ। फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी नई फिल्म सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग बुधवार से लखनऊ में शुरू कर दी है। इस दौरान अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल उनसे मिलने पहुंचे। बता दें कि जॉन मंगलवार सुबह शहर पंहुचे थे। फिल्म में जॉन डबल रोल निभाते दिखाई देंगे। फिल्म का शहर में शूटिंग शेड्यूल लगभग दो से ढाई महीने का है, जिसमें लामार्टीनियर, मोती महल, कुड़िया घाट, इमामबाड़ा समेत कई अन्य लोकेशन पर फिल्म के सीन फिल्माएं जाएंगे। जॉन के साथ फिल्म में दिव्या खोसला, ऋतु राज सिंह भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं। लखनऊ में जॉन दूसरी फिल्म शूट कर रहे हैं। इससे पहले वो यहां बाटला हाउस फिल्म कर चुके हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-10-2020-\r\nलखनऊ। फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी नई फिल्म सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग बुधवार से लखनऊ में शुरू कर दी है। इस दौरान अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल उनसे मिलने पहुंचे।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article