Back to homepage

Latest News

जसप्रीत बुमराह की गेंद में इतनी स्पीड कहां से आती है, सोचकर परेशान हैं कैरेबियाई दिग्गज

जसप्रीत बुमराह की गेंद में इतनी स्पीड कहां से आती है, सोचकर परेशान हैं कैरेबियाई दिग्गज370

👤27-05-2020-
नई दिल्ली। टीम इंडिया की पेस अटैक को इस वक्त दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण माना जाता है और वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप का भी यही मानना है। उन्होंने टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की और जसप्रीत बुमराह को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही। बिशप ने कहा कि उन्हें इस बात से हैरानी होती है कि बुमराह की गेंद में इतनी स्पीड कहां से आती है। बिशप ने कहा कि जब उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पहली बार देखा तो वो उन्हें तेज गेंदबाज के मानदंडों पर फिट नहीं लगे थे। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजों के बारे में मेरा यही सोचना था कि जिनका लंबा और अच्छी रिदम वाला रन-अप हो जैसे वेस हॉल, सर रिचर्ड हैडली, डेनिस लिली, मार्शल और होल्डिंग का। जसप्रीत उसके ठीक उल्टे थे। उसका रन-अप छोटा था और उसमें रिदम नहीं थी। बिशप ने कहा कि आज तक मैं हैरान हूं कि उसकी गेंदों में तेजी कहां से आती है। वो बेहद कुशल गेंदबाज है। उदाहरण के लिए जिस तरह से उसने कैरेबियाई मैदानों पर गेंद स्विंग करायी, वो जिस तेज गति से गेंद करता है और तब भी उस पर कंट्रोल बनाए रखता है। वो प्रतिभाशाली है, अगर वो फिट बने रहता है तो फिर वह कंप्लीट गेंदबाज है। वहीं इयान बिशप ने टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण की तुलना वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाजों से की और कहा कि टीम इंडिया विदेशी धरती पर सफल होना चाहती है और इस वजह से ही वो तेज गेंदबाज तैयार कर रहे हैं। टीम इंडिया के पास पहले कपिल देव, जवागल श्रीनाथ थे और उसके बाद जहीर खान, आर पी सिंह और मुनफ पटेल जैसे गेंदबाज आए, लेकिन अब इस टीम के बास सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों की पूरी फौज है। 

🕔 एजेंसी

27-05-2020-
नई दिल्ली। टीम इंडिया की पेस अटैक को इस वक्त दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण माना जाता है और वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप का भी यही मानना है। उन्होंने...

Read Full Article
ऑस्ट्रिया फुटबॉल लीग जून के पहले सप्ताह में दोबारा शुरू होने की उम्मीद

ऑस्ट्रिया फुटबॉल लीग जून के पहले सप्ताह में दोबारा शुरू होने की उम्मीद880

👤12-05-2020-
नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया की राष्ट्रीय फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा को जून के पहले सप्ताह में मैचों को फिर से शुरू करने की संभावना है, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हो गए थे। कोरोना वायरस की वजह से दुनिया एक जगह पर थम सी गई है और खेल जगत पर भी इसका खासा प्रभाव पड़ा है। बड़ी खेल प्रतियोगिताओं को इस महामारी के चलते या तो स्थगित कर दिया गया है या फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है। टोक्यो ओलंपिक, विंबलडन, आईपीएल, आदि प्रतियोगताओं को कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है। लीग के मुख्य कार्यकारी क्रिस्टियन एबेनबाउर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, \'मैचों के कार्यकर्म की संभावना पर बुधवार को एक बैठक में चर्चा की जाएगी।\' चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रिया में 15,800 से अधिक लोग संक्रमित हैं। वहीं अभी तक इस महामारी के चलते वहां 620 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में भी कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या 41 लाख से ज्यादा पहुंच गई है और करीब दो लाख 80 हजार  लोग इसके चलते मौत का शिकार बन चुके हैं। 

🕔 एजेंसी

12-05-2020-
नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया की राष्ट्रीय फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा को जून के पहले सप्ताह में मैचों को फिर से शुरू करने की संभावना है, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हो गए...

Read Full Article
खेल विभाग के नवागत प्रमुख सचिव पंकज राग ने कार्यभार ग्रहण किया

खेल विभाग के नवागत प्रमुख सचिव पंकज राग ने कार्यभार ग्रहण किया574

👤12-05-2020-
भोपाल। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज राग ने मंगलवार को अपराह्न मंत्रालय में  खेल और युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव का पदभार ग्रहण किया। वर्ष 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पंकज राग भारत सरकार में संयुक्त सचिव खेल का दायित्व भी बखूबी संभाल चुके हैं, जिसके चलते उनके भारत सरकार से संपर्कों और अनुभवों का लाभ खेल और युवा कल्याण विभाग को मिलेगा। कार्य भार ग्रहण के अवसर पर उपस्थित संयुक्त संचालक द्वय डॉ. विनोद प्रधान एवं बीएस यादव से प्रमुख सचिव पंकज राग ने विभागीय गतिविधियों और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा पंकज राग को संसदीय कार्य विभाग तथा खेल और युवा कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इससे पूर्व वे संस्कृति विभाग आयुक्त सह संचालक स्वराज संस्थान एवं न्यासी सचिव भारत भवन, आयुक्त सह संचालक संस्कृति और पुरातत्व एवं संग्रहालय मध्य प्रदेश भोपाल तथा विशेष कर्तव्य अधिकारी, कार्यालय आवासीय आयुक्त नई दिल्ली के पद पर कार्यरत थे।

🕔 एजेंसी

12-05-2020-
भोपाल। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज राग ने मंगलवार को अपराह्न मंत्रालय में  खेल और युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव का पदभार ग्रहण किया। वर्ष 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक...

Read Full Article
सचिन ने 4000 लोगों की सहायता के लिए गैर-लाभकारी संगठन को दिया दान

सचिन ने 4000 लोगों की सहायता के लिए गैर-लाभकारी संगठन को दिया दान194

👤09-05-2020-
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित 4000 लोगों की सहायता के लिए मुंबई स्थित गैर-लाभकारी संगठन को दान दिया है।  सचिन ने जिस संगठन को दान दिया है, उसने ट्विटर पर सचिन का शुक्रिया अदा किया। हाई फाइव यूथ फाउंडेशन ने ट्विटर पर लिखा, \'धन्यवाद सचिन, एक बार फिर साबित हो रहा है कि खेल करुणा को प्रोत्साहित करता है! हमारे कोविड-19 फंड में आपने जो दान दिया है, उससे हमें 4000 कमजोर लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में मदद मिलेगी। जिनमें @mybmontchools के बच्चे भी शामिल हैं। हमारे उभरते खिलाड़ी आपको धन्यवाद देते हैं, लिटिल मास्टर!\" 
सचिन ने भी संगठन को सराहनीय काम के लिए शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, \"दैनिक वेतन भोगी परिवारों के समर्थन में आपके प्रयासों के लिए टीम को शुभकामनाएं।\"
 बता दें कि इससे पहले सचिन ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में से प्रत्येक को 25 लाख रुपये का दान दिया था।
 उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3320 नए मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 59,662 हो गई है, जिनमें 39,834 सक्रिय हैं, 17,847 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1981 लोगों की मौत हो चुकी है। 
🕔 एजेंसी

09-05-2020-
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित 4000 लोगों की सहायता के लिए मुंबई स्थित गैर-लाभकारी संगठन...

Read Full Article
बार्सिलोना महिला टीम ने जीता लीगा इबेद्रोला का खिताब

बार्सिलोना महिला टीम ने जीता लीगा इबेद्रोला का खिताब272

👤09-05-2020-
मेड्रिड। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब की महिला टीम ने लीगा इबेद्रोला का खिताब जीत लिया है। स्पेन फुटबाल महासंघ की कार्यकारी समिति ने कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी गैर पेशेवर प्रतिस्पर्धाओं को खत्म किए जाने पर सहमति जताने के बाद बार्सिलोना महिला टीम को लीग का विजेता घोषित किया है। लीग में अभी नौ राउंड और खेले जाने बाकी थे। 
 एफसी बार्सिलोना महिला टीम अभी भी अंकतालिका में शीर्ष पर है और उसके दूसरे नंबर पर काबिज एटलेटिको मेड्रिड से नौ अंक ज्यादा है। एफसी बार्सिलोना की टीम पिछले 21 मैचों से अपराजित चल रही थी और इसलिए शीर्ष पर रहने के कारण भी उसे खिताब का हकदार माना गया। 
 बार्सिलोना एफसी ने एक बयान में कहा, बार्सा 2019-20 सीजन की लीग की चैंपियन घोषित की गई है। यह फैसला स्पेन फुटबाल महासंघ की कार्यकारी समिति ने कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी गैर पेशेवर प्रतिस्पधार्ओं को खत्म किए जाने पर सहमति जताने के बाद यह फैसला लिया गया है। बार्सिलोन की टीम को सेविल्ला के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना था। 
 उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में 37 लाख, 58 हजार, 718 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 2,62,238 लोगों की मौत हो गई है। 11,82,075 लोग ठीक हो गए हैं। यूरोप में सबसे ज्यादा मामला सामने आया है। यहां अभी तक 15,07,215 मामले सामने आ गए हैं। 1,45,847 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एशिया में 2,60,604 मामले सामने आए हैं और 9,808 लोगों की मौत हो गई है। 
🕔 एजेंसी

09-05-2020-
मेड्रिड। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब की महिला टीम ने लीगा इबेद्रोला का खिताब जीत लिया है। स्पेन फुटबाल महासंघ की कार्यकारी समिति ने कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी गैर पेशेवर...

Read Full Article
धवन ने बेटे के साथ खेला 'क्वारंटाइन प्रीमियर लीग'

धवन ने बेटे के साथ खेला 'क्वारंटाइन प्रीमियर लीग'130

👤23-04-2020-
धवन ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके बेटे जोरावर उन्हें गेंदबाजी कर रहे हैं। धवन ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, \"क्वारंटाइन प्रीमियर लीग का सबसे मनोरंजक क्षण धवन बनाम धवन।\" बता दें कि कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया भर में खेलों पर व्यापक प्रभाव डाला है। इस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल  का 2020 संस्करण 29 मार्च से शुरू होने वाला था। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,409 नए मामले सामने आए हैं, इनमें 41 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के कुल 21,393 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 16,454 सक्रिय मामले हैं और अब तक 4,257 लोग ठीक हो चुके हैं। इस महामारी के कारण देश में अब तक कुल 681 लोगों की मौत हो चुकी है।

🕔 एजेंसी

23-04-2020-
धवन ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके बेटे जोरावर उन्हें गेंदबाजी कर रहे हैं। धवन ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, \"क्वारंटाइन...

Read Full Article
अनुष्का की तरह पति रोहित और युवराज सिंह की लाइव चैट के बीच आईं रितिका सजदेह

अनुष्का की तरह पति रोहित और युवराज सिंह की लाइव चैट के बीच आईं रितिका सजदेह212

👤09-04-2020-
कोरोना वायरस की वजह से घर में बैठे हुए क्रिकेटर फैन्स के मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान रोहित शर्मा लाइव इंस्टाग्राम के जरिये अलग-अलग क्रिकेटरों के साथ बातें कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल, केविन पीटरसन, जसप्रीत बुमराह के बाद अब रोहित शर्मा ने युवराज सिंह के साथ लाइव चैट की। इस चैट के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने कई मजेदार बातें शेयर कीं। इस लाइव चैट में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने अनुष्का शर्मा की तरह कमेंट किया। दरअसल, कुछ दिन पहले अनुष्का शर्मा ने केविन पीटरसन और विराट कोहली के लाइव सेशन के बीच में कमेंट किया था। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते सभी खेल गतिविधियां स्थगित हैं। क्रिकेटर सोशल मीडिया पर अपना अधिकांश समय बिता रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर भी सोशल मीडिया पर फैन्स के मनोरंजन का पूरा ध्यान रख रहे हैं। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा लगातार सोशल मीडिया पर बने हुए हैं।इस लाइव चैट के दौरान रोहित शर्मा और युवराज सिंह अपनी पहली मुलाकात पर बात कर रहे थे कि रोहित की पत्नी रितिका इस बातचीत में कूद पड़ीं। उन्होंने कमेंट किया, \'\'मुझसे पहली मुलाकात के बारे में आपका क्या ख्याल है। भारतीय टीम के साथ जाते हुए रोहित ने अनजाने में अपना किटबैग युवराज की सीट पर रख दिया था। तब युवराज आए और उन्होंने उनसे अपनी किट हटाने के लिए कहा। रोहित ने बताया, \'\'एक घटना ऐसी हुई थी जब मैं बस में आधा घंटे जल्दी पहुंच गया था। मैंने वही सीट ली जो युवराज के लिए रिजर्व थी। तब वह बस में घुसा और मुझसे सीट खाली करने को कहा।\'\' युवराज ने उनसे कहा, \'\'क्या तुम जानते हो यह किस की सीट है। उठो, यह सीट किसी और की है।\'\' रोहित ने बताया, \'\'तब आरपी सिंह ने मुझे बताया कि यह युवराज की सीट है। लेकिन इसके बावजूद मैं वहीं बैठा रहा। लेकिन अब हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं।\'\'युवराज सिंह ने भी रोहित शर्मा के बारे में कहा, \'\'मैंने भविष्यवाणी की थी कि युवा खिलाड़ियों में रोहित एक  बेहतर खिलाड़ी के रूप में उभरेगा।\'\' इंग्लैंड में हुआ 2019 का विश्व कप रोहित शर्मा के लिए यादगार रहा। उन्होंने पांच शतक लगाए। इसी साल रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की शुरुआत की और उन्हें बड़ी सफलता मिली।
🕔 एजेंसी

09-04-2020-
कोरोना वायरस की वजह से घर में बैठे हुए क्रिकेटर फैन्स के मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान रोहित शर्मा लाइव इंस्टाग्राम के जरिये अलग-अलग...

Read Full Article
सचिन तेंदुलकर नहीं, यह खिलाड़ी है रोहित शर्मा का सबसे बड़ा क्रिकेट क्रश

सचिन तेंदुलकर नहीं, यह खिलाड़ी है रोहित शर्मा का सबसे बड़ा क्रिकेट क्रश589

👤08-04-2020-
टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट सेशन में बहुत से मुद्दों पर बातचीत की। कोरोना वायरस की वजह से इस समय कोई इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। पूरी दुनिया में लगभग लॉकडाउन की स्थिति है। भारत में भी 21 दिन का लॉकडाउन है, जो 14 अप्रैल को खत्म होगा। इस बीच क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स कोई एंटरेटन कर रहे हैं। रोहित शर्मा भी फैन्स के मनोरंजन के लिए इंस्टाग्राम लाइव चैट का सहारा ले रहे हैं। केविन पीटरसन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह के बाद इस बार रोहित शर्मा ने युवराज सिंह के साथ बात की। इस लाइव सेशन के दौरान रोहित शर्मा ने इस बात का खुलासा किया कि वह युवराज सिंह के जबरदस्त फैन हैं। बाद में दोनों टीम इंडिया में एक-साथ भी खेले। दोनों ने एक साथ खेलते हुए कई उतार-चढ़ाव देखे। उनके जीवन की बड़ी उपलब्धियों में 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतना था। आमतौर पर युवा क्रिकेटर्स से जब उनके आइडिल के बारे में पूछा जाता है तो अधिकतर सचिन तेंदुलकर का नाम लेते हैं, लेकिन रोहित शर्मा ने युवराज सिंह का नाम लिया।
🕔 एजेंसी

08-04-2020-
टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट सेशन में बहुत से मुद्दों पर बातचीत की। कोरोना वायरस की वजह से इस समय कोई...

Read Full Article
कहां और कैसे देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

कहां और कैसे देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट994

👤24-02-2020-
मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली जीत से आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में आज पर्थ में अपने दूसरे ग्रुप मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा और उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखना होगा। लेग स्पिनर पूनम यादव के जादुई स्पैल से भारत ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया, लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम बांग्लादेश को हल्के से नहीं ले सकती है क्योंकि उसे अपने इस प्रतिद्वंद्वी से 2018 में टी20 एशिया कप में दो बार हार झेलनी पड़ी थी।  इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में भारत ने तीन और बांग्लादेश ने दो मैच जीते। भारत अगर सोमवार को जीत दर्ज कर लेता है तो वह पांच टीमों के ग्रुप में नॉकआउट के करीब भी पहुंच जाएगा। भारत को हालांकि अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और 132 रन ही बना पाए थे। विश्व कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज से ही भारतीय बल्लेबाज नियमित अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उन्होंने बड़े स्कोर नहीं बनाए हैं। जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट-\r\nआईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम बांग्लादेश मैच कब खेला जाना है?
भारत बनाम बांग्लादेश मैच सोमवार 24 फरवरी को भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे से खेला जाना है। टॉस शाम 4.00 बजे होगा।\r\nआईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम बांग्लादेश मैच कहां खेला जाना है?
मैच पर्थ के वाका स्टेडियम में खेला जाना है। \r\nआईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के भारत बनाम बांग्लादेश मैच का लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और दूरदर्शन पर इस मैच का लाइव टेलिकास्ट देखा जा सकेगा।
🕔 एजेंसी

24-02-2020-
मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली जीत से आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में आज पर्थ में अपने दूसरे ग्रुप मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा...

Read Full Article
यूपी की हैंडबाल टीम में अयोध्या के 12 खिलाड़ी

यूपी की हैंडबाल टीम में अयोध्या के 12 खिलाड़ी503

👤26-12-2019-
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रोहतक में 26 दिसम्बर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विद्यालयीय हैण्डबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली उप्र टीम यहां डॉ. अंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान की ओर से घोषित कर दी गई। प्रदेश टीम में 12 खिलाड़ी अयोध्या के हैं। 
चयनित बालिका टीम में आराधना त्रिपाठी, मुस्कान तिवारी, सुबी सविता, अरिशा, संतोष, निक्की, मनीषा चौधरी, राधा सभी मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज, अयोध्या, निक्की चौहान, समृद्धि सिंह व प्रिया गोरखपुर, चंन्द्रा पांडेय प्रयागराज, अनिष्का कानपुर, कनीज बस्ती, आइशा व मुक्ती सिंह आगरा, निधि पांडेय प्रतापगढ  शामिल हैं। 
बालक टीम में मलकीत , सुखदेव, सुरजीत, आदित्य ठाकुर, विशाल सभी एमपीएलएल आदर्श इंटर कालेज, अयोध्या, शुभम व निहाल सुलतानपुर, दिनेश कुमार वाराणसी, गोपाल प्रतापगढ़, भारत बस्ती, शुभम सिंह लखनऊ, अभिषेक सिंह इटावा, मानवेन्द्र यादव गोरखपुर, मनीष राजपूत झांसी तथा ज्ञान गौरव व अंकित मौर्य सोनभद्र टीम में चयनित हुए हैं। अयोध्या के परमेन्द्र सिंह को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिये उप्र टीम क्रीड़ा संस्थान स्टेडियम से रवाना हुई। टीम के खिलाडियों को प्रतिभागिता से पूर्व मिलने वाले खेल किट में ट्रैक सूट, जूता व मोजा नहीं दिया गया।

🕔 एजेंसी

26-12-2019-
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रोहतक में 26 दिसम्बर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विद्यालयीय हैण्डबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली उप्र टीम यहां...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article