Back to homepage

Latest News

चिकित्सक के लिए मरीज की सेवा ही प्राथमिकता होती है -रामचंद्र यादव

चिकित्सक के लिए मरीज की सेवा ही प्राथमिकता होती है -रामचंद्र यादव 418

👤30-09-2024-


असकरी क्लीनिक में स्त्री रोग व सर्जन ओपीडी का विधायक ने किया उद्घाटन 

रुदौली-अयोध्या। चिकित्सक के लिए मरीज की सेवा ही प्राथमिकता होती है। मरीज का विश्वास ही डॉक्टरों की पूंजी है। भगवान के बाद डॉक्टरों को विशेष स्थान प्राप्त है। यह बातें असकरी क्लीनिक में स्त्रीरोग व सर्जन ओपीडी के उद्घाटन पर विधायक राम चंद्र यादव ने कहीं। विधायक ने कहा कि पिछले 8 वर्ष से लंदन में कार्यरत डॉ वासिफ रज़ा व डॉ असना ज़ेहरा नकवी ने चिकित्सीय ज्ञान अर्जित करने बाद अपने जन्मभूमि पर लौटकर क्षेत्रीय मरीजों की सेवा करने की सोची। वे दोनों प्रशंसा के पात्र के हैं। इससे पूर्व विधायक राम चंद्र यादव ने फीता काट कर स्त्रीरोग व सर्जन ओपीडी का उद्घाटन किया। डॉ. असना ज़ेहरा नकवी व डॉ. वासिफ़ रज़ा ने विधायक श्री यादव का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर 150 मरीज़ों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया गया। सुप्रसिद्ध डॉ. वासिफ रज़ा ने कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण व बचाव के बारे पूर्ण जानकारी दी। वहीं डॉ. असना ज़ेहरा नकवी ने बांझपन, प्रसूती व स्त्रीरोग से जुड़ी जानकारी उपस्थित महि लाओं को दी। डॉ निहाल रज़ा ने बताया कि उनकी दो और बहूऐं डॉ शाजिया, डॉ अलीशा व बेटे डॉ मोनिस रज़ा भी चिकत्सीय क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. वासिफ व डॉ. असना प्रत्येक शनिवार को असकरी क्लीनिक पर चिकित्सीय परामर्श देंगे। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश वर्मा, सीएच सी अधीक्षक मदन बरनवाल, डॉ. निहाल रज़ा, डॉ एहसन रज़ा मेडिकल ऑफिसर,, अदीब शमीम हैदर, समाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल, लायंस क्लब सचिव अनिल खरे, इमरान हमज़ा खां, जितेंद्र मिश्र, नीरज द्विवेदी, पूर्व चेयरमैन इरफान खाँ, आशीष शर्मा, शाह आमिर तबरेज़, हरिशंकर शुक्ला, सैय्यद राशिद हुसैन, डॉ.एबी सिंह, डॉ.अख़्तर रज़ा, व नैन्सी सिंह उपस्थित रहे।

🕔शाहिद सिद्दीकी

30-09-2024-



असकरी क्लीनिक में स्त्री रोग व सर्जन ओपीडी का विधायक ने किया उद्घाटन 

रुदौली-अयोध्या। चिकित्सक के लिए मरीज की सेवा ही प्राथमिकता होती है।...

Read Full Article
रौनाही पुलिस ने पचास लाख रुपए की हनुमान मूर्ति की बरामद

रौनाही पुलिस ने पचास लाख रुपए की हनुमान मूर्ति की बरामद259

👤28-09-2024-

एसपी ग्रामीण ने किया मूर्ति तस्करी गिरोह का पर्दाफाश 

गिरोह का सरगना फरार गोलू पांडेय की पुलिस कर रही तलाश 

सोहावल अयोध्या। रौनाही पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पचास लाख रुपए की चोरी की अष्टधात से निर्मित हनुमान जी की मूर्ति के साथ अंतर्जनपदीय मूर्ति तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।अंतर्जनपदीय मूर्ति तस्करी गिरोह का पर्दाफास करते हुए एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान की कड़ी में मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर लखनऊ- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लखौरी तिराहा के पास चैकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई। तो उनके कब्जे से नीले रंग के पिट्ठू बैग में एक पीले धातु की हनुमान जी की मूर्ति बरामद हुई।  इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कुमार पुत्र सियाराम निवासी चांदपुर हरबंस थाना पूराकलंदर व आदर्श उपाध्याय पुत्र चंद्रजीत उपाध्याय जेरुआ थाना बीकापुर व मनीष कुमार पुत्र विजयपाल कोरी निवासी बेलघरा गदोरहवा थाना तारून सहित तीनों से कड़ाई से पूछताछ की गई। तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह बरामद मूर्ति हमारे गैंग सरगना गोलू पांडेय ने दिया है। तथा कहा है कि यह मूर्ति लखनऊ लेकर आओ हम वहीं मिलेंगे। जबकि बरामद मूर्ति का एक हिस्सा नमूने के रूप में गोलू पांडेय द्वारा लखनऊ भेजा जा चुका है। जिससे ज्ञात हुआ कि बरामद हनुमान जी की मूर्ति अष्टधातु की है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की है। पकड़े गए मूर्ति तस्कर सरगना गोलू पांडेय द्वारा बुलाए जाने पर यह तीनों अभियुक्त लखनऊ जा रहे थे।पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मूर्ति चोर सरगना फरार गोलू पांडेय की तेजी से तलाश की जा रही है।

🕔tanveer ahmad

28-09-2024-


एसपी ग्रामीण ने किया मूर्ति तस्करी गिरोह का पर्दाफाश 

गिरोह का सरगना फरार गोलू पांडेय की पुलिस कर रही तलाश 

सोहावल अयोध्या। रौनाही...

Read Full Article
सोहावल तहसील परिसर में भरा है लबालब बारिश का पानी

सोहावल तहसील परिसर में भरा है लबालब बारिश का पानी785

👤28-09-2024-

सोहावल अयोध्या। दो दिनों की बरसात से सोहावल तहसील परिसर में लबालब पानी भर गया। जिसकी वजह से अधिवक्ताओं सहित तहसील में आने वाले वादकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय बरसात का मौसम चल रहा है। वैसे तो जुलाई माह के अंतिम दिनों में झमाझम बारिश के साथ पोखर,तालाब और सड़कों के किनारे लबालब पानी भरा होना चाहिए था। लेकिन मानसून की बेरुखी के चलते अधिक बरसात न होने की वजह से जहां एक तरफ किसानों में सूखे जैसे आसार को देखकर बेचैनी छाई हुई है। वहीं माह सितंबर में गुरुवार की रात से शुरू हुई बरसात ने तहसील प्रशासन और नगर पंचायत प्रशासन की व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी। अधिवक्ता शेड के पास तहसील परिसर में लबालब पानी भर गया और परिसर के अंदर गुमटियों में बैठे स्टांप वेंडर और टीन शेडो में  बैठकर अपना काम निपटाने वाले अधिवक्ताओ के समस्या खड़ी हो गई है। सब लोग अपनी गुमटी और तख्त छोड़कर इधर उधर बैठकर अपना काम निपटा रहे है। बरसात को लेकर अधिवक्ताओं की मांग रही कि तहसील परिसर में नगर पंचायत के माध्यम से मिट्टी पटवा दी जाए और इसका निवर्तमान एसडीम मनोज श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं को आश्वासन भी दिया था। यही नहीं पूर्व एसडीएम ने नगर पंचायत के ईओ से तहसील परिसर में लगभग 20 से तीस ट्राली मिट्टी डलवाने की भी बात कही थी। लेकिन तहसील में न तो मिट्टी पड़ी और न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था की गई। जिसकी वजह से तहसील परिसर  बरसात नहीं झेल पा रहा और तहसील परिसर में लबालब पानी भर गया है।

🕔मोहम्मद फहीम

28-09-2024-


सोहावल अयोध्या। दो दिनों की बरसात से सोहावल तहसील परिसर में लबालब पानी भर गया। जिसकी वजह से अधिवक्ताओं सहित तहसील में आने वाले वादकारियों को परेशानियों का सामना...

Read Full Article
पूर्व माध्यमिक छात्रों हेतु राष्ट्रीय अविष्कार प्रतियोगिता का आयोजन

पूर्व माध्यमिक छात्रों हेतु राष्ट्रीय अविष्कार प्रतियोगिता का आयोजन786

👤28-09-2024-

लखनऊ। शनिवार को वार्ड संसाधन केंद्र सादतगंज जोन 4 में खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव व एo आरo पीo श्रीमती ज्योति बाला शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमे पूo माo विद्यालयों के बच्चो ने प्रतिभाग कर अपनी योग्यता दिखाई ।
सभी बच्चो का उत्साहवर्धन किया गया तथा सभी को सर्टिफिकेट के साथ पुरस्कृत किया गया ।
पहली दूसरी तीसरी श्रेणी में आए छात्राओ को विशेष पुरस्कार दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव तथा ए आर पी श्रीमती ज्योति बाला शर्मा के द्वारा बच्चो का मार्गदर्शन तथा उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका श्रीमती अर्शी फय्याज द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अनेकों अध्यापक एवं अध्यापिकाएं सम्मलीत हुए।

🕔 फहीम सिद्दीकी

28-09-2024-


लखनऊ। शनिवार को वार्ड संसाधन केंद्र सादतगंज जोन 4 में खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव व एo आरo पीo श्रीमती ज्योति बाला शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार...

Read Full Article
झमाझम बारिश से नाथ खेड़ा पूरे भागू संपर्क मार्ग में जगह-जगह जल भराव

झमाझम बारिश से नाथ खेड़ा पूरे भागू संपर्क मार्ग में जगह-जगह जल भराव849

👤28-09-2024- रायबरेली /जनपद के डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नाथ खेड़ा मजरे डलमऊ गांव से नाथ खेड़ा गांव से पूरे भागू पूरे ज्वाला पूरे जोधी आफताब नगर तेलहना पूरे गुरु देवली पूरे लालता सहित दर्जनों गांवों को जाने वाला संपर्क मार्ग में जगह-जगह सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई तथा गड्ढे हो जाने से एवं बारिश के दिनों में जल भराव होने के कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा नाथ खेड़ा गांव में भारत सिंह यादव के घर के पास से लेकर संतोष यादव के घर तक जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं तथा रमेश यादव के घर के पास घूर होने के कारण कूड़ा भी सड़क पर आ जाने के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है और लोगों को गिरकर जो चोटहिल भी हो जाते हैं जबकि लगभग 20 वर्ष पहले पूर्व ब्लाक प्रमुख राजाराम भारती के अथक प्रयास से जिला पंचायत निधि से नाथ खेड़ा गांव से लेकर तेलंगाना गांव तक लगभग डेढ़ किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण कराया गया था तथा बीच में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम सेवक वर्मा की प्रयास से दोबारा सड़क की रिपेयरिंग कराई गई थी लेकिन इसके बाद से इस ग्रामीण क्षेत्र की सड़ककी तरफ चुनाव के समय सांसद विधायक ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य  के प्रत्याशी भी जाकर वोट मांगते थे और वादा भी किया करते हैं कि आपके क्षेत्र का विकास किया जाएगा लेकिन इस संपर्क मार्ग की दुर्दशा को अच्छी नहीं जा सकती है कई बार इस सड़क से उप जिलाधिकारी डलमऊ शाहिद तहसील प्रशासन के उच्च अधिकारी भी आकार और देखकर चले गए उसकी तरफ किसी ने अपनी नजर भी नहीं लगाई जबकि इस संपर्क मार्ग में पूरे भागों गांव में लोगों को सर्प की दवा भी दी जाती है जबकि ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को भी कई बार अवगत कराया लेकिन इस सड़क की तरफ उन्होंने ध्यान भी नहीं दिया जबकि ग्रामीणों ने स्थानीय जनपद निधियां के अलावा क्षेत्रीय विधायक एवं जिले के सांसद राहुल गांधी से मांग किया कि इस संपर्क मार्ग को बनाए जाने की मांग किया।                                             मांग करने वालों में देवली ग्राम प्रधान जेपी यादव आफताब नगर ग्राम प्रधान बुद्धि लाल यादव रामेश्वर यादव भोला हीरालाल शिव बहादुर यादव राजकुमार यादव सुरेश कुमार विश्राम संजय सिंह दिनेश कुमार वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवबालक यादव भारत सिंह यादव युवराज सिंह ललित भारतीय संजय शर्मा रामकुमार विश्वकर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता लालता प्रसाद पासी भगवान दीन संतराम यादव शिवनाथ यादव मास्टर सहित सैकड़ो लोगों ने शासन प्रशासन से इस संपर्क मार्ग को बनाए जाने की मांग किया
🕔tanveer ahmad

28-09-2024- रायबरेली /जनपद के डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नाथ खेड़ा मजरे डलमऊ गांव से नाथ खेड़ा गांव से पूरे भागू पूरे ज्वाला पूरे जोधी आफताब नगर तेलहना पूरे गुरु देवली...

Read Full Article
राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के  जयन्ती एवं शारदीय नवरात्रि आज को लेकर धर्म गुरुओं के साथ अधिकारियों ने बैठक की

राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के जयन्ती एवं शारदीय नवरात्रि आज को लेकर धर्म गुरुओं के साथ अधिकारियों ने बैठक की835

👤28-09-2024-

उन्नाव। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर को गाॅधी जयन्ती समारोह मनाये जाने एवं शारदीय नवरात्रि 03 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर विजयदशमी दिनांक 12 अक्टूबर आदि त्यौहारों को शान्तिपूर्वक, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये जाने के दृष्टिगत विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की उपस्थिति में जिले के संभ्रान्त नागरिकों, धर्मगुरूओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों आदि के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न धर्म गुरूओं व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल, रामलीला आयोजन, रावण दहन, नवरात्रि मेले, विजयदशमी जुलूस आदि के दौरान आने वाली पेयजल आपूर्ति, विद्युत सप्लाई, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जल भराव, यातायात व्यवस्था, महिला सुरक्षा व्यवस्था, सड़क मरम्मत आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं से डीएम को अवगत कराया गया, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि दिये गए सुझावों/समस्याओं का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करायी जाएगी। इस मौके पर डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहारों को लेकर परम्पराएं, जो पूर्व से प्रचलित हैं, उन्ही के अनुसार त्यौहारों को मनाया जाए तथा पशु कटान व मांसाहार आदि खुले में कदापि न किया जाए। जुलूस, मेले एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के विशेष प्रबन्ध किए जाए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सभी प्रकार के आयोजनों में भीड़ का सही आंकलन कर तद्नुसार आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। जुलूस, मेलों, पूजा पंडालों, रामलीला पंडालों व देवी मन्दिरों आदि स्थलो व मार्गों पर साफ-सफाई के पर्याप्त इंतजाम कर लिए जाएं। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि समस्त पूजा पंडालों का आयोजन खुले स्थान व सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराया जाए। उन्होने कहा कि किसी भी पंडाल के ऊपर हाईटेंशन लाईन न हो, विसर्जन स्थलों पर लाईट, गोताखोर, नाव, रस्सी आदि व्यवस्थाए अनिवार्य हो, सभी आयोजन स्थलों पर नियमित साफ-सफाई व एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाए। साथ ही पूजा पंडालों में फायर सिलेण्डर व बालू-पानी आदि जरूर उपलब्ध रहे तथा महिला सुरक्षा के पर्याप्त इन्तेजाम किये जाए। उन्होने कहा कि किसी की जान से बढ़कर कोई भी आयोजन नही होता है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। 
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समस्त क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त डीजे संचालकों को आगाह कर दिया जाए कि धार्मिक आयोजनों में धार्मिक गाने ही बजाए जाएं, किसी भी प्रकार का अश्लील गाने आदि बजाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पूजा पंडालों की स्थापना सड़क के किनारे कदापि न की जाए। पंडालों में ज्वलनशील पदार्थो का प्रयोग न किया जाए तथा बड़े पंडालों का आयोजन सीसीटीवी की निगरानी में ही कराया जाए। स्थानीय अधिकारीगण आयोजन स्थलों/रामलीला मंचों का स्थलीय निरीक्षण अवश्य कर ले। उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझ कर करें तथा किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट को प्रसारित करने से बचें। किसी भी प्रकार की अफवाह को लेकर भ्रमित न हों तथा आपसी शंाति एवं सौहार्द को बनाए रखें। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों को आने वाले सभी त्यौहारों की आग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सभी लोग संयम, मानवता, संवेदनशीलता, शालीनता, भाई-चारा, प्रेम व सौहार्द एवं परम्पराओं का पालन करते हुए तथा किसी भी व्यक्ति की धार्मिंक भावना को आहत किये बगैर त्यौहारों को पूरे उत्साह के साथ मनाएं। आपसी सौहार्द एवं भाई-चारे के लिए उन्नाव का इतिहास हमेशा से अच्छा रहा है और इस परम्परा एवं गंगा-जमुनी तहजीब को अक्षुण्य बनाए रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है।

🕔लखनऊ का अभिमान

28-09-2024-


उन्नाव। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर को गाॅधी जयन्ती समारोह मनाये जाने एवं शारदीय नवरात्रि 03 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर विजयदशमी दिनांक 12...

Read Full Article
 पचास लाख कीमत की अष्टधातु निर्मित हनुमान जी की मूर्ति के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पचास लाख कीमत की अष्टधातु निर्मित हनुमान जी की मूर्ति के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 17

👤28-09-2024-

अयोध्या। पचास लाख कीमत की अष्टधातु निर्मित हनुमान जी की मूर्ति के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार  पुलिस को मिली सूचना के आधार पर अयोध्या लखनऊ हाइवे पर लखौरी तिराहा के पास से चेकिंग के दौरान तीन लोगों को रोकने पर उन्होंने भागने की कोशिश की जिन्हें पुलिस ने दौड़ा का पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पिटठू बैग से अष्टधातु की बनी हनुमान जी की मूर्ति बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णा कुमार पुत्र सियाराम, चांदपुर हरवंश पूराकलंदर, आदर्श उपाध्याय पुत्र चन्द्रजीत उपाध्याय जेरूवा थाना बीकापुर, तथा मनीष कुमार पुत्र विजय पाल कोरी बेलघरा गदोरहवा तारून शामिल है।
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने पूंछतांछ में बताया कि गैंग के सरगना गोलू पाण्डेय ने उन्हें यह मूर्ति दिया था। गोलू ने गिरफ्तार आरोपियों से मूर्ति लेकर लखनऊ में मिलने को कहा था। गोलू पाण्डेय द्वारा मूर्ति का एक हिस्सा नमूने के रूप में लखनऊ भेजा गया था। जहां से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त मूर्ति अष्टधातु की है तथा इसकी कीमत अन्तर्राष्टीय बाजार में लाखों की है। आरोपियों द्वारा बताया गया कि गोलू पाण्डेय के बुलाने पर मूर्ति को लेकर लखनऊ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गैंग का सरगना गोलू पाण्डेय अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मूर्ति गोलू को कैसे मिली इसकी विवेचना की जा रही है।
 गोलू पाण्डेय पर अयोध्या के विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। कृष्णा कुमार तथा आदर्श उपाध्याय पर भी एक-एक मुकदमा दर्ज है। मामले में भा.न्या.स. धारा 317 (2), 317 (3), 317(4), 317(5)तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

🕔तुफैल अहमद

28-09-2024-


अयोध्या। पचास लाख कीमत की अष्टधातु निर्मित हनुमान जी की मूर्ति के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार  पुलिस को मिली सूचना के आधार पर अयोध्या लखनऊ हाइवे...

Read Full Article
सहाबा की फज़ीलत के लिए ये दलील ही काफी है कि अल्लाह ने बज़ाते खुद सहाबा किराम की मदाह सराई की है - मौलाना अनवारुल हक़

सहाबा की फज़ीलत के लिए ये दलील ही काफी है कि अल्लाह ने बज़ाते खुद सहाबा किराम की मदाह सराई की है - मौलाना अनवारुल हक़372

👤28-09-2024-
महमूदाबाद सीतापुर। हुज़ूर सरवरे कायनात सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत महज़ इतनी नहीं है कि आपके हुस्नो जमाल ज़ुल्फो रुखसार और आपके आबरू का तज़किरा किया जाए बिला शुबा सीरते मुस्तफा का एक अहम जुज़ है जिसका जिक्र करना बाइसे सद इफ़्तिखार है लेकिन मौजूदा दौर में इससे कहीं ज़्यादा इस बात की ज़रुरत है कि वह चीज़ें या वह आमाल जिसका ताअल्लुक़ बराहे रास्त अमली ज़िन्दगी से है उसको भी बयान करना ना सिर्फ ये क़ी वक़्ती ज़रुरत है बल्कि सीरते मुस्तफा का वह अहम जुज़ है जिसकी ज़रूरत हर दौर में रही है इसके बगैर कामयाबी का तसव्वुर भी नहीं किया जा सकता है इन ख़यालात का इज़हार जमियत उलमा यूनिट महमूदाबाद के ज़ेरे एहतिमाम मस्जिद हमज़ा मोहल्ला कासागरी पुरानी बाज़ार में मुनक़्क़िद जलसा बउन्वान सीरते मुस्तफा व अज़मते सहाबा के मौक़े पर दारुल मुबल्लिगीन पाटा नाला लखनऊ के सीनियर उस्ताद मौलाना अनवारुल हक़ क़ासमी ने किया मौलाना ने जलसे को ख़िताब करते हुए मजीद कहा अमली ज़िन्दगी में पेश आने वाले तमाम मसाइल क़ी वाक़िफ़यत पर भी ज़ोर दिया और ये भी बताया कि सीरते मुस्तफा का अहम हिस्सा है इसलिए और जो काम भी किया जाए वह हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का ग़ुलाम बनकर और उनके तरीके पर किया जाए तभी वह शरफे क़ुबूलियत से हमकिनार होगा जलसे को मौलाना अब्दुल्लाह ज़की वल्द मौलाना रईस क़ासमी ने भी ख़िताब किया जमियत उलमा महमूदाबाद ने आठ रोज़ा सीरतुन्नबी के जलसे महमूदाबाद की मुख्तलिफ मसाजिद में मुनक़्क़िद किए आख़री जलसा गुज़िशता शब मुनक़्क़िद किया गया जलसे का आगाज़ हाफ़िज़ मोहम्मद क़ासिम उर्फ़ तल्हा ज़मीर ने तिलावते क़ुरआन करीम से किया जबकि नातो मनकबत ज़ैद नसीम और क़ारी मुस्तक़ीम ग़ाज़ियाबादी ने पेश की मौलाना के ख़िताब से पहले उनके फ़रज़न्द हाफ़िज़ मोहम्मद शुएब ने बारगाहे रिसालत माअब में सलाम पेश किया जलसे की निज़ामत मौलाना मोहम्मद क़ासिम उस्मानी ने की इस मौक़े पर बड़ी तादाद में अवाम ने शिरकत की जिसमें मौलाना मोहम्मद उस्मान क़ासमी सद्र जमीयत उलमा यूनिट महमूदाबाद, मौलाना रईस अहमद क़ासमी जनरल सेक्रेटरी यूनिट महमूदाबाद,मौलाना मोनिस क़ास्मी इमाम मस्जिद हमज़ा, मौलाना उमर इफ़्तिखार नदवी, मौलाना अब्दुल क़ादिर, हाफ़िज़ अली अहमद, अज़ीज़ुर्रहमान, हाफ़िज़ क़दीर, हाफ़िज़ तनवीर, हाफ़िज़ फज़लुलबारी, हाफ़िज़ मोहम्मद शुएब, हाजी सैफुल इस्लाम, हाजी सईदुद्दीन,अबु सुफियान हस्सान उस्मानी, हाशिम उस्मानी, हाफ़िज़ अलक़मा, एजाज़ मिर्ज़ा, फज़ील अहमद, फज़लुर्रहमान, अताउर्रहमान के नाम क़ाबिले जिक्र हैं मौलाना मोनिस क़ासमी ने आने वाले तमाम हज़रात का शुक्रिया अदा किया जलसे में बड़ी तादाद में खवातीन ने भी शिरकत की मौलाना अनवारुल हक़ की दुआ पर जलसा इख़्तिताम को पहुंचा।

🕔फहीम सिद्दीकी

28-09-2024-

महमूदाबाद सीतापुर। हुज़ूर सरवरे कायनात सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत महज़ इतनी नहीं है कि आपके हुस्नो जमाल ज़ुल्फो रुखसार और आपके आबरू का तज़किरा किया जाए बिला शुबा...

Read Full Article
थाना समाधान दिवस पर आई 10 शिकायते।दो का हुआ निस्तारण

थाना समाधान दिवस पर आई 10 शिकायते।दो का हुआ निस्तारण527

👤28-09-2024-

सोहावल- अयोध्या ।रौनाही थाना परिसर मे थाना प्रभारी पंकज सिंह की अगुवाई मे  सम्पूर्ण समाधान दिवस का  आयोजन किया गया। बीते दिनो से शुरु हुई बरसात का असर होने के कारण फरियादियो की संख्या पर असर दिखाई दिया। नवागुत तहसीलदार सुमित सिंह ने लगभग 10 शिकायत कर्ताओ की शिकायतो को सुना।दो का तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियो के सहयोग से निस्तारण किया।अधिकतर शिकायते राजस्व विभाग से संबधित होने के कारण हल्का लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक से मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया।

🕔मोहम्मद फहीम

28-09-2024-


सोहावल- अयोध्या ।रौनाही थाना परिसर मे थाना प्रभारी पंकज सिंह की अगुवाई मे  सम्पूर्ण समाधान दिवस का  आयोजन किया गया। बीते दिनो से शुरु हुई बरसात का असर होने...

Read Full Article
अशियाने के लिए दर दर भटक रही है दलित बृद्ध

अशियाने के लिए दर दर भटक रही है दलित बृद्ध647

👤28-09-2024-

सोहावल- अयोध्या । सोहावल तहसील मसौधा विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत हूसेपुर ग्राम सभा मे बेवा वृद्धा 75 वर्षीय दलित वृद्ध जगपता पत्नी झिंगई विगत दो दशक से  भटकने के बाद भी एक आशियाना नही  मिलने से दर दर भटकने को विवश है।पीडित  दलित जगपता ,के अनुसार विगत 25 वर्ष,पूर्व मेरे पति का देहांत होने के बाद दुर्दिन ने ऐसा घेरा कि आज तक एक,आशियाना नही मिल सका। घर विहीन पेट पालने के लिए मजदूरी कर किसी तरह  पेड के नीचे रहकर बसर कर रही थी।विगत तीन साल पहले बीमारी  के घेर लेने से मजदूरी का सहारा भी छिन गया।मामले को लेकर मीडिया मे आने पर ब्लाक अधिकारी एक्शन मे आए।पट्टा के साथ आवास पेंशन सुविधा तथा राशन कार्ड बनाने का वादा कर  राशन कार्ड मुहैया  भी करवाया।लेकिन समय बीत जाने के बाद से न तो पेंशन और आवास सहित पट्टा नही दिया गया।आज हालत यह है कि भरपेट,भोजन और रहने के लिए एक,छत तक नही है।बरसात मे इस छप्पर से उस छप्पर भटक रही हूं।दलित होने के कारण कोई शरण देने को भी तैयार नही है। ससुराल की फैजाबाद स्थित कटरा की जमीन भी दबंगो ने सथिया ली।एक बेटा है जिसका दिमागी संतुलन ठीक नही होने से उसके भी सहारे की कोई उम्मीद नही है।

🕔मोहम्मद फहीम

28-09-2024-


सोहावल- अयोध्या । सोहावल तहसील मसौधा विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत हूसेपुर ग्राम सभा मे बेवा वृद्धा 75 वर्षीय दलित वृद्ध जगपता पत्नी झिंगई विगत दो दशक से  भटकने के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article