Back to homepage

Latest News

कागारौल में भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबन्धक की घोर लापरवाही व तानाशाही के चलते पीड़ित एक वर्ष से चक्कर लगा-लगाकर परेशान

कागारौल में भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबन्धक की घोर लापरवाही व तानाशाही के चलते पीड़ित एक वर्ष से चक्कर लगा-लगाकर परेशान675

👤12-07-2023-

आगरा। ताजनगरी आगरा के अन्तर्गत कस्बा कागारौल स्थित भारतीय स्टेट बैंक कागारौल के शाखा प्रबन्धक की लापरवाही व तानाशाही का मामला आया सामने। मिली जानकारी के अनुसार आगरा की तहसील खेरागढ़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेरीचाहर के गांव गढ़मुक्खा निवासी,रफीक,रहीमुद्दीन,कमरुद्दीन,इस्माइल,अब्दुल सत्तार,मुहम्मद साबिर आदि का कहना है कि मेरे पिता मास्टर इमामुद्दीन की मृत्यु 20 जुलाई 2023 को हो गई थी,तभी से कागज प्रक्रिया में बेटे पूरी कर बैंक के चक्कर लगा रहे। बैंक कर्मी नीलम सोलंकी चार पांच माह तक आए दिन गुमराह कर आए दिन छुट्टी करना व बाद में ट्रांसफर होना व कुमारी उपासना का भी छुट्टियां करना तथा अगले हफ्ते सोमवार को आने के लिए कहा कि छुट्टी पर हैं। मृतक के पीड़ित बेटों का कहा है कि पिता के खाते में पड़े रुपयों की निकासी को लेकर फाइल पूरी गवाह सहित पूरी है लेकिन फिर भी बारबार परेशान किया जा रहा,बैंक में काउंटर पर हाल बेहाल है कर्मचारी आए दिन छुट्टियां करते इसकी परेशानी भीषण गर्मी में खाताधारकों को उठानी पड़ती,मायूस होकर घर उल्टे पैर जाते हैं। इस सम्बंध में शिकायत बैंक शाखा प्रबन्धक अनिल कुमार पाण्डेय से की तो तानाशाही का रवैया अपनाने लगे और कहा जाईये अगले हफ्ते सोमवार को मिलना,दफ्तर में घुसने से इन्कार करते हुई कोई बात नहीं सुनी। योगी सरकार में नियम हैं कि कोई पीड़ित किसी भी दफ्तर में जायेगा तो तुरंत समस्या अधिकारी व कर्मचारी सुनें लेकिन भारतीय स्टेट बैंक कागारौल में शाखा प्रबन्धक की लापरवाही व तानाशाही से क्षेत्रीय खाताधारक बहुत परेशान हैं। शासन प्रशासन से अपील की जाती है कि ऐसे तानाशाही शाखा प्रबन्धक को तत्काल हटाया जाए।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-07-2023-


आगरा। ताजनगरी आगरा के अन्तर्गत कस्बा कागारौल स्थित भारतीय स्टेट बैंक कागारौल के शाखा प्रबन्धक की लापरवाही व तानाशाही का मामला आया सामने। मिली जानकारी के अनुसार...

Read Full Article
जूनियर शिक्षक संगठन ने नवागत बीएसए आगरा से शिष्टाचार भेंट कर शिक्षक सम्बन्धी समस्याएं बतायीं

जूनियर शिक्षक संगठन ने नवागत बीएसए आगरा से शिष्टाचार भेंट कर शिक्षक सम्बन्धी समस्याएं बतायीं464

👤12-07-2023-

आगरा। बुधवार 12 जुलाई को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दफ्तर पर नवागत बीएसए का जूनियर  हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलविंदर सिंह गिल के साथ संगठन ने स्वागत किया एवं उनसे शिष्टाचार भेंट की। बैठक में बीएसए को आगरा में व्याप्त शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया गया कुछ समस्याओं का समाधान त्वरित कराया गया। बीएसए साहब द्वारा यह भी को आश्वासन दिया गया है कि कोई भी शिक्षक हित में कार्य होगा वह उनके द्वारा किया जाएगा। कोई भी समस्या अगर किसी भी अध्यापक या अध्यापिका को है तो वह बीएसए साहब को संगठन के माध्यम से अवगत कराएं। निश्चित ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन बीएसए द्वारा सभी के समक्ष दिया गया। भेंटवार्ता में बहुत से शिक्षक शिक्षिकाएं और समूचे विकास खंडों से आए हुए पदाधिकारीगण उपस्थित हुए। संगठन में आस्था रखने वाले पदाधिकारियों और शिक्षक शिक्षिकाओं की भारी संख्या को देखते हुए बीएसए साहब भी काफी प्रसन्न नजर आए। संगठन में आस्था रखना और विश्वास करने पर ही संगठन को मजबूती मिलती है।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-07-2023-


आगरा। बुधवार 12 जुलाई को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दफ्तर पर नवागत बीएसए का जूनियर  हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलविंदर सिंह गिल के साथ संगठन...

Read Full Article
उत्तरप्रदेश विधान परिषद की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं की रोकथाम के लिए समिति ने की समीक्षा बैठक

उत्तरप्रदेश विधान परिषद की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं की रोकथाम के लिए समिति ने की समीक्षा बैठक782

👤12-07-2023-

उन्नाव। उत्तरप्रदेश विधान परिषद की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जन-जीवन के स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु समिति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में अरूण पाठक के सभापतित्व एवं समिति के सदस्य लालजी निर्मल, डा0 रतन पाल सिंह एवं अक्षय प्रताप सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान सभापति द्वारा आयुष विभाग, पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, चिकित्सा एवं स्थास्थ्य विभाग तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 से अब तक खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली व प्रतिबन्धित दवाओं के प्रचलन, अवैध/नकली शराब के निर्माण व बिक्री की रोकथाम हेतु जनपद में किए गए प्रयासों व कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी ली गयी। इस अवसर पर सभापति द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नकली/अवैध/प्रतिबन्धित व मिलावटी खाद्य पदार्थों व नशीली चीजों की बिक्री को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग की जाए और संबंधित निर्माण इकाइयों व विक्रेताओं के विरूद्ध कानून के मुताबिक आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। जनपद में अवैध नर्सिंग होम व मेडिकल स्टोर्स को प्रतिबन्धित कराया जाए। यह भी चैक किया जाए कि वैध रूप से संचालित नर्सिंग होम व मेडिकल स्टोर्स लाइसेंस में निर्धारित शर्तों का पालन कर रहें हैं या नहीं। उन्होंने सीएमओं डा0 सत्यप्रकाश को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सरकारी चिकित्सालयों में चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाएं कदापि न लिखी जाएं। सभी को सस्ता इलाज व राहत दिलाना सरकार की प्राथिमकता में है, इसलिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर विभागीय मानकों पर खरे उतरें, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संयुक्त कार्यवाही कर जनपद में कच्ची व नकली शराब के कारोबार तथा शराब के अवैध अन्तर्राज्यीय ट्रानसपोर्टेशन को पूरी तरह से रोका जाए। इसके साथ ही उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के प्रत्येक राशन कार्ड धारक को उचित दर विके्रताओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न निर्धारित मूल्य एवं मात्रा में वितरित कराया जाए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को अनुपूरक पुष्टाहार की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच कराने के निर्देश भी दिए। 
बैठक में समिति के उप सचिव प्रताप नरायण द्विवेदी, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी  ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी (वि/रा)  नरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

12-07-2023-


उन्नाव। उत्तरप्रदेश विधान परिषद की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जन-जीवन के स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु समिति की समीक्षा बैठक विकास...

Read Full Article
पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा को यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा का जिला उपाध्यक्ष किया गया नियुक्त

पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा को यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा का जिला उपाध्यक्ष किया गया नियुक्त673

👤12-07-2023-

गौरीगंज अमेठी। जनपद के तेजतर्रार निष्पक्ष, निर्भीक, युवा पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा को यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपजा के जिला अध्यक्ष सुधीर रंजन द्विवेदी द्वारा मनोनयन पत्र दिया गया मनोनयन पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश व सहमति पर प्रदेश के सबसे पुराने व सबसे सक्रिय पत्रकार संगठन यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा का जनपद अमेठी का उपाध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है। उपजा द्वारा दिए गए विशेष जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा ने कहा कि संगठन ने जो दायित्व सौंपा है उसका पूर्णता ईमानदारी के साथ निर्वाहन किया जाएगा पत्रकारों के हित के लिए पत्रकारों की रक्षा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। जहां भी पत्रकारों की हित की बात आएगी आवाज को बुलंद किया जाएगा। पत्रकारों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा किसी भी अधिकारी कर्मचारी व सरहंग व्यक्ति द्वारा अगर पत्रकारों का शोषण होता है तो उसके खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी पत्रकारों के हित की रक्षा की जाएगी। संगठन के हित में और संगठन से जुड़े साथियों के हित में सदैव तत्पर रहूंगा संगठन के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य किया जायेगा।

🕔इसराक अहमद / असद हुसैन

12-07-2023-


गौरीगंज अमेठी। जनपद के तेजतर्रार निष्पक्ष, निर्भीक, युवा पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा को यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपजा...

Read Full Article
पंडित प्रताप नरायन स्मारक इंटर कॉलेज में लगेगा निःशुल्क मोतियाबिंद का कैंप

पंडित प्रताप नरायन स्मारक इंटर कॉलेज में लगेगा निःशुल्क मोतियाबिंद का कैंप356

👤12-07-2023-

सोहावल,अयोध्या ।विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के मजरे प्रतापपुर में पंडित प्रताप नरायन स्मारक इंटर कॉलेज में 19 जुलाई 2023 को सुबह 10:00 बजे से आंख से संबंधित मोतियाबिंद आदि का कैंप अयोध्या आई हॉस्पिटल द्वारा लगाया जाएगा इसमें मोतियाबिंद का  इलाज एवं आपरेशन दवा निःशुल्क रहेगी जिसमें सभी लोगों को आधार, पहचान पत्र (ओटर कार्ड) एक सेट कपड़ा लाना अनिवार्य होगा। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रबंधक कप्तान तिवारी ने दी।

🕔मोहम्मद फहीम

12-07-2023-


सोहावल,अयोध्या ।विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के मजरे प्रतापपुर में पंडित प्रताप नरायन स्मारक इंटर कॉलेज में 19 जुलाई 2023 को सुबह 10:00 बजे से आंख से...

Read Full Article
डिजिटलीकरण के दौर में सरकार द्वारा दिये गए टैबलेट छात्रों के लिए लाभकारी हैं :आशा मौर्य

डिजिटलीकरण के दौर में सरकार द्वारा दिये गए टैबलेट छात्रों के लिए लाभकारी हैं :आशा मौर्य9

👤12-07-2023-

महमूदाबाद सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में डीजी शक्ति योजनान्तर्गत  महाविद्यालय में अध्ययनरत एम०ए० तथा एम०काम० द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण का आयोजन किया गया। टेबलेट वितरण समारोह की मुख्य अतिथि विधायक महमूदाबाद आशा मौर्य थीं। समारोह का आरंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के दीप प्रज्वलन एवं मुख्य अतिथि के स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के कर कमलों से 263 छात्रों को टेबलेट वितरित किया गया। अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि द्वारा अध्ययनरत छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उदगार व्यक्त किया गया कि डिजिटलीकरण के दौर में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त इस टैबलेट  का उपयोग कर अर्जित ज्ञान में अभिवृद्धि की जा सकती है एवं यह टैबलेट छात्रों के लिए लाभकारी हैं। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉक्टर सीमा सिंह द्वारा व्यक्त किया गया कि शिक्षा के ज्ञान की राह में आने वाली बाधाएं टैबलेट की प्राप्ति से अवश्य दूर होंगी। इसके माध्यम से वैश्विक ज्ञान तक आप की पहुंच सुनिश्चित हो सकेंगी।
टेबलेट वितरण के नोडल प्रभारी डॉ मनोज कुमार द्वारा मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मुंतजिर कायमी द्वारा किया गया। अंत में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं वृक्षारोपण अभियान के तहत मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय प्रांगण में फलदार पौधे का पौधारोपण कर महाविद्यालय की हरीतिमा में अभिवृद्धि  की गई । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो० सर्वेश कुमार मिश्र, प्रो० अमिय कुमार, डाॅ०प्रशांत सिंह,  डॉ० आर० पी० सिंह, डॉ० दाऊद अहमद, डॉ0 लक्ष्मी देवी, डाॅ० दीपशिखा कार्तिक, डॉ० वंदना मिश्रा, डाॅ० जेबा खान ,डाॅ० अनिरुद्ध दिवाकर,डॉ०बी०के० राठौर, डाॅ० नीरज कुमार, डॉ० योगेंद्र कुमार, डाॅ० रवीश सिंह, डाॅ० योगेंद्र कुमार , डाॅ०राजेश सोनकर, डाॅ० राजश्री सक्सेना, डाॅ० प्रार्थना सिंह, डॉ० अवधेश कुमार यादव, डाॅ० सलिल तिवारी, डाॅ० विशाल वर्मा, सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

12-07-2023-


महमूदाबाद सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में डीजी शक्ति योजनान्तर्गत  महाविद्यालय में अध्ययनरत एम०ए० तथा एम०काम०...

Read Full Article
हजरते उस्मान गनी की शहादत पे अंजुमन तहफूजे नामूसे सहाबा ने किया इजलास

हजरते उस्मान गनी की शहादत पे अंजुमन तहफूजे नामूसे सहाबा ने किया इजलास 146

👤11-07-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। कस्बे की बड़ी मस्जिद में हजरते उस्मान गनी की शहादत पे अंजुमन तहफूजे नामूसे सहाबा की कमेटी ने किया इजलास इस मौके पर जलसे की सदारत मौलाना मोहम्मद हबीब क़ासमी ने की जलसे का आग़ाज़ हाफ़िज़ फरहान ने कुरआन मजीद की तिलावत से किया जलसे में तमाम शायरों ने अपनी नात पाक पेश की -
रसूल हैं चांद और उनकी चांदनी हम लोग,
हमेशा देंगे ज़माने को रोशनी हम लोग।
मुजीब फतेहपुरी
नबी की याद को दिल में बसाए बैठे हैं,
हम पाने दिल को मदीना बनाए बैठे हैं।
नसीम अख्तर कुरैशी 
अल्लाह अल्लाह शान ए गनी देखिए दस्ते आक़ा पे रिजवां के साए तले,
जिनके खातिर है बैअत हुई मौत पर वो हैं हजरत गनी हां वो उस्मान हैं।
अब्दुल हादी फैजी 
जलसे में खिताब करते हुए मौलाना मोहम्मद हबीब क़ासमी ने कहा कि हजरते उस्मान गनी की शहादत पर जो लोग तीसरी ईद मानते हैं वो मुस्लाम नहीं हो सकते क्योंकि इस्लाम में सिर्फ दो ईद है एक ईद उल फितर और दूसरी ईद उल अजहा ये तीसरी ईद मानने वाले मुस्लमान नहीं हो सकते।इसी तरीके से मौलाना मोहम्मद साबिर ने अपने खिताब में कहा की उस्मान गनी की शहादत का ज़िक्र अल्लाह के नबी ने उस्मान गनी की शहादत से पहले ही उनको खुश खबरी दे दी थी इस मौके पर सेंट्रल यू0पी0 के प्रदेश महा सचिव खतीब अल्वी,पत्रकार मुईद अहमद सिद्दीकी,एकराम आलम अंसारी,हाजी एजाज,अहसान आलम,इरफान अंसारी,मोहम्मद अली,हाफिज जुबैर,महफूज फारूकी,कलीम शैख,अब्दुल्लाह,कमेटी मिम्बर,सलाहुद्दीन अंसारी,मो0 वदूद,नसीर आलम,मो0 फुरकान,नुरुल हसन, मो0 तौफीक,सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे अंत में मौलाना मोहम्मद हबीब क़ासमी की दुआ से जलसे का समापन हुआ।

🕔 फहीम सिद्दीकी

11-07-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। कस्बे की बड़ी मस्जिद में हजरते उस्मान गनी की शहादत पे अंजुमन तहफूजे नामूसे सहाबा की कमेटी ने किया इजलास इस मौके पर जलसे की सदारत मौलाना मोहम्मद...

Read Full Article
मा.केन्द्रीय मंत्री प्रो.एस पी सिंह बघेल जी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर विश्व जनसंख्या दिवस का हुआ शुभारंभ

मा.केन्द्रीय मंत्री प्रो.एस पी सिंह बघेल जी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर विश्व जनसंख्या दिवस का हुआ शुभारंभ491

👤11-07-2023-

11 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का सेवा प्रदायगी चरण

मातृ शिशु स्वास्थ्य और खुशहाली में परिवार नियोजन की अहम भूमिका

आगरा। मा.केन्द्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने आगरा कॉलेज खेल मैदान से सुभाष पार्क तक विश्व जनसंख्या दिवस पर एक बृहद रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मा.मंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में चीन की जनसंख्या नीति का उदाहरण देते हुए बताया कि जनसंख्या नियंत्रण हेतु कानून आज की जरूरत है,जनसंख्या विस्फोट, बढ़ती महंगाई में सीमित परिवार रख कर बच्चों और परिवार को बेहतर भविष्य दिया जा सकता है, एक देश, एक कानून की तरफ मोदी सरकार बढ़ रही है, जनसंख्या देश के संसाधनों पर बोझ नहीं होनी चाहिए,छोटा परिवार खुशहाली का आधार होता है, हमें जनसंख्या नियंत्रण उपायों को अपनाना चाहिए। विश्व जनसंख्या दिवस की इस वर्ष की थीम आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प परिवार नियोजन को बनाएंगे, खुशियों का विकल्प के साथ मनाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मातृ शिशु स्वास्थ्य को बनाए रखने में और मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है । यही वजह है कि जिन लोगों को परिवार पूरा हो गया है वह नसबंदी का स्थायी साधन अपना सकते हैं । ऐसे लोगों को 11 जुलाई से 31 जुलाई के बीच विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के सेवा प्रदायगी चरण के तहत निर्धारित सेवा दिवस के रूप में 63 मौके मिलेंगे। 
परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी की देखरेख में नसबंदी के निर्धारित सेवा दिवस के लिए टीम गठित कर दी गयी है। इस समय जिले में दंपति सम्पर्क पखवाड़ा चरण चल रहा है जिसमें आशा, एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मी योग्य दंपति को परिवार नियोजन के ‘बॉस्केट ऑफ च्वाइस’ की जानकारी दे रहे हैं। ‘बॉस्केट ऑफ च्वाइस’ परिवार नियोजन के सभी साधनों की जानकारी है, जिसमें से मनपसंद साधन लक्षित दंपति चुनाव कर सकता है। साथ ही परिवार नियोजन के स्थायी साधन नसबंदी और अस्थायी साधन आईयूसीडी व त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन के इच्छुक लाभार्थियों की सूची भी बनायी जा रही है। इस कार्य में यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तकनीकी सहयोग कर रहे हैं। महिला नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 2000 रुपये और पुरुष नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 3000 रुपये देने का प्रावधान है।  
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि जिले की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रत्येक गुरूवार को अन्तराल दिवस, माह की नौ तारीख को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान और 21 तारीख को मनाए जाने वाले खुशहाल परिवार दिवस पर एक योग्य लाभार्थी को त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन और एक लाभार्थी को आईयूसीडी की सेवा देना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रति माह प्रत्येक हेल्थ विजिटर, एएनएम और आशा को एक नसबंदी करवाना अनिवार्य किया गया है।

🕔विष्णु सिकरवार

11-07-2023-


11 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का सेवा प्रदायगी चरण

मातृ शिशु स्वास्थ्य और खुशहाली में परिवार नियोजन की अहम भूमिका

आगरा।...

Read Full Article
वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव

वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव679

👤11-07-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल रौनाही थाना क्षेत्र के लाखौरी गांव से गुजर रही  वंदे भारत ट्रेन पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर बाजी किया। जिससे कुछ कोच के शेशे चटक गए। मंगलवार की सुबह 8:42 के बीच बताई गई इस वारदात को लेकर रेलवे में अयोध्या से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है। छानबीन और पड़ताल के साथ कई दौर की बैठक करने के बावजूद पुलिस शाम तक यह नही तय कर पाई कि केस किस थाने और किन पर दर्ज किया जाएगा। अपनी अपनी बचाव में विभाग के तीनों थाने के अधिकारी रणनीति बनाते रहे।। पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों को इस संदेह में लेकर आई है की विगत नव जुलाई को इन्ही की सात बकरिया इसी ट्रेन के नीचे आकर कट मरी। दूसरी ओर थाने में रो रोकर बुरा हाल हो रहे हिरासत में लिए गए अजय विजय की मां शोभावती ने कहा मेरे बेटे और पति तीनो निर्दोष है। बेटे सुबह स्कूल चले गए थे। पति खेत को था पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

🕔tanveer ahmad

11-07-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल रौनाही थाना क्षेत्र के लाखौरी गांव से गुजर रही  वंदे भारत ट्रेन पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर बाजी किया। जिससे कुछ कोच के शेशे चटक गए।...

Read Full Article
एबीवीपी के 75 वे स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का सूरसदन में किया गया आयोजन

एबीवीपी के 75 वे स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का सूरसदन में किया गया आयोजन386

👤11-07-2023-

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा एबीवीपी के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सूरसदन में किया गया। जिसमें हाईस्कूल में 75%से ऊपर अंक पाने वाली विमला देवी इंटर कॉलेज की छात्रा हंसिका पुत्री देवेंद्र कुमार छात्रा को सम्मानित किया गया।वहीं इंटरमीडिएट में 70%से ऊपर अंक प्रान्त करने बाले 1000 से अधिक छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ  मुख्य अतिथि मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश श्रीमती गुलाब देवी की उपस्थिति, राष्ट्रीय कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो भूपेन्द्र सिंह,कार्यक्रम अध्यक्ष पूरन डावर,विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल,डॉ वैभव शर्मा, महानगर अध्यक्ष डा बीके अग्रवाल , महानगर मंत्री तान्या सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महानगर मंत्री तान्या सिंह के द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा रखी गई। मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश श्रीमती गुलाब देवी ने कहा कि छात्र, किसी भी देश के स्वर्णिम भविष्य का सृजनकर्ता होता है। उसे अनुशासित, जागरूक, और सजग रहने की अति आवश्यकता पड़ती है। आज के दौर में जहां हर विद्यार्थी के हाथ में मोबाइल फोन जैसे उपकरण हैं, वहां सुनिश्चित किया जाए कि आज के छात्र मोबाइल जैसे उपकरणों का दुरुपयोग न करके सदुपयोग की ओर अग्रसर रहें और अपने गंतव्य को प्राप्त करें। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य  प्रोफेसर भूपेन्द्र सिंह के द्वारा परिषद के इतिहास के बारे में बताया। विधार्थी परिषद् पांच  लोगों से शुरू हुआ संगठन आज विशाल वट वृक्ष के रूप में हम सब के सामने है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से संबंधित समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया करता है। बांग्लादेश घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद समय-समय पर आंदोलन चलाती रही है।  व्यावसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है। कार्यक्रम अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा- विद्यार्थी परिषद् आज दुनिया  का सबसे बडा छात्र संगठन बनकर उभरा है। शिक्षा से लेकर समाज सेवा और सामाजिक उत्थान तक एबीवीपी की भूमिका बेहतरीन रही है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन एबीवीपी युवाओं में राष्ट्रीय सेवा और समर्पण की भावना जगाने का काम करता है।डॉ. बी के अग्रवाल ने कहा- कि विद्यार्थी परिषद हर वर्ष छात्र हितों में 365 दिन काम करता है। चाहे वो आन्दोलन हो,या फिर रचनात्मक कार्यकृम हो के माध्यम से छात्र हितों के लिए लगातार प्रयासरत है  एवं कार्यक्रम में आए हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक  सुब्रत हर्देनिया रहे व संचालन सुमित शर्मा और दीया धाकड़ ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका तिवारी,प्रान्त सह कोषाध्यक्ष बलराम कांत,प्रान्त सह मंत्री शुभम कश्यप , प्रान्त शोध कार्य संयोजक मनमोहन,प्रान्त सचिवालय सचिव मयंक अग्निहोत्री ,प्रान्त छात्र शक्ति संयोजक कर्मवीर बघेल ,प्रान्त सह सोशल मीडिया संयोजक मधु , विभाग संगठन मंत्री आशीष चंदेल,संगठन मंत्री नीरज गोस्वामी,कोषाध्यक्ष डॉ. अमित सिंघल,महानगर सहमंत्री उमंग तिवारी,दीपक कश्यप, अजीत पिप्पल,शिवांग खंडेलवाल,आशी चौधरी,ईशा धाकड़ महानगर सोशल मीडिया संयोजक अभिनव शर्मा ,  महानगर मीडिया संयोजक आकाश शर्मा,कुलदीप वर्मा,टीना बघेल,सरद,सुबोध, यतन, शिवम,नितेश,लक्की,उज्जवल,दामनी, तेजपाल, आकाश साहित सभी कार्यकर्ता वा पूर्व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

11-07-2023-


आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा एबीवीपी के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सूरसदन में किया गया। जिसमें हाईस्कूल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article