Back to homepage

Latest News

भारतीय किसान यूनियन(अरा ) ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन(अरा ) ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन563

👤10-07-2023-
सोहावल अयोध्या,। तहसील सोहावल में पंचायत कर किसान समस्याओं को लेकर 11 बिंदुओं को लेकर  एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा पंचायत में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने पहुंचकर एसडीएम को बताया नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज डूडा के भ्रष्ट सर्वेयर द्वारा आधे से ज्यादा अपात्र को सुविधा शुल्क लेकर प्रधानमंत्री आवास दिया गया है पात्र व्यक्ति सुविधा से वंचित रह गए है सुहावल तहसील अंतर्गत हिंसक छुट्टा पशुओं को गौशाला भिजवाया जाए, सुहावल क्षेत्र में बने शौचालय को समय अनुसार खुलवाया जाए और ग्राम सभा में बंद पड़े शौचालय को चालू कराया जाए, हर घर जल मिशन योजना के अंतर्गत मार्गों को खोदकर पाइप डाली गई है लेकिन सही ढंग से पटाई और सड़क ना सही करने से सभी गांव के मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए सही कराई जाए, अर्थर मे लगे राजकीय नलकूप संख्या 13 पूरब को जाने वाली नाली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है किसानों की सिंचाई बाधित है शीघ्र सही करवाया जाए, मसौधा के एम शुगर मिल द्वारा खुला नाला का कीचड़ बहने की वजह से आसपास बढ़ रहा है डेंगू और मलेरिया का प्रकोप खुले नाले पर ढक्कन लगवाया जाए और आसपास दवा का छिड़काव कराया जाए, सुहावल तहसील अंतर्गत हर ग्राम सभाओं में डोर टू डोर जांच कराई जाए जिसमें तमाम अपात्र लोगों के कार्ड बने हुए हैं यहां तक कि सरकारी सर्विस वालों तक के कार्ड बन चुके हैं जांच कर अपात्र का कार्ड काटा जाए और बचे हुए पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनाया जाए, सोहावल तहसील परिसर में  करोड़ों की लागत से बनी टंकी से एक बूंद पानी नहीं निकला ठेकेदार द्वारा पेमेंट भी करा लिया गया जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और पानी की टंकी को संचालित कराया जाए जिससे लोगों को सुविधा मिल सके, टोल प्लाजा रौनाही दोनों साइड नाला चोक होने की वजह से रोड पर जलभराव रहता है आने-जाने राहगीरों को काफी कठिनाई झेलना पड़ता सही कराया जाए, पंचायत की अध्यक्षता महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या ने की संचालन जवाहरलाल तिवारी अबरार खान राजू निषाद लाजवंती लालमति ने किया पंचायत में प्रमुख रूप से दादा  मंगरु राम मनोज कुमार उर्मिला श्रीमती आदि लोग मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

10-07-2023-

सोहावल अयोध्या,। तहसील सोहावल में पंचायत कर किसान समस्याओं को लेकर 11 बिंदुओं को लेकर  एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा पंचायत में वरिष्ठ प्रदेश सचिव...

Read Full Article
मौलाना सैफ़ अब्बास के घर निकला वोल्फ स्नेक भेड़िया सांप

मौलाना सैफ़ अब्बास के घर निकला वोल्फ स्नेक भेड़िया सांप 336

👤10-07-2023-

लखनऊ। शिया धर्मगुरु मौलाना सैय्यद सैफ अब्बास नकवी के घर निकला वुल्फ स्नेक(भेड़िया सांप)। यह घरेलू सांप की प्रजाति है, जो आम तौर से दीवार पर चलने में माहिर होते हैं। तेज बरसात के कारण घबराहट में उनके शौचालय में पहुंच गया और फ्लश के डब्बे में छुप गया।जिसकी सूचना दया संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सैयद अली हसनैन आब्दी फ़ैज़ वन्य जीव संरक्षण को दी।फ़ैज़ ने मौलाना के घर पहुंच कर वोल्फ स्नेक को सुरक्षित बचाकर प्राकृतिक माहौल में छोड़ दिया।इस संबंध में फ़ैज़ आब्दी ने बताया कि भेड़िया साँप गैर विषैला होता है। यहां तक ​​कि जब वे मनुष्यों को काटते हैं, तब भी इनका प्रभाव आमतौर पर हानिकारक नहीं होता है। अधिकांश काटने से दर्द और सूजन होती है, और कोई गंभीर नुकसान नहीं होता है। उठाए जाने या संभाले जाने पर यह काफी घबराया हुआ होता है।भारतीय वुल्फ स्नेक जहरीले नहीं होते। छिपकली चुहिया आदि का शिकार करते हैं और घरों में रहते हैं। इनमें विष नहीं होता हैं पकड़ने पर काटते हैं। भारत में अलग अलग स्थानों पर अलग अलग रंगो में भी पाए जाते हैं। यह देखने में अजगर जैसे होते हैं। इसको समान्य तौर पर कोडय्या  सांप भी बोलते हैं।

🕔tanveer ahmad

10-07-2023-


लखनऊ। शिया धर्मगुरु मौलाना सैय्यद सैफ अब्बास नकवी के घर निकला वुल्फ स्नेक(भेड़िया सांप)। यह घरेलू सांप की प्रजाति है, जो आम तौर से दीवार पर चलने में माहिर होते...

Read Full Article
मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल का लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने बनाया तमाशा

मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल का लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने बनाया तमाशा909

👤09-07-2023-

शिकायतकर्ता को प्रेषित की फर्जी झूठे मुकदमे की आख्या आरटीआई से हुआ खुलासा

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट का बड़ा कारनामा हुआ उजागर शिकायतकर्ता शमीम अहमद निवासी पुराना किला लखनऊ ने कुछ जनहित के मुद्दों पर शिकायत की थी , शराब विक्रेताओं की मनमानी व उनकी दुकान के आसपास अतिक्रमण पुलिस की लापरवाही  के विरुद्ध आवाज उठाई उच्च अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्रों की जांच जब होकर आई तो पुलिस वालों ने शमीम अहमद को शिकायत पत्र वापस लेने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी, इतना ही नहीं मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शमीम अहमद को षड्यंत्र करके व कूट रचित दस्तावेज तैयार करके मुकदमा अपराध संख्या 15 /2019 अंतर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत थाना हुसैनगंज लखनऊ में दर्ज करवा दिया जबकि शमीम अहमद ने आरटीआई के माध्यम से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि ऐसा कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी मुकदमे की आख्या पुलिस द्वारा लगाई गई है शमीम अहमद व उसका पूरा परिवार मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद परेशान हो गया क्योंकि शमीम अहमद अक्सर सामाजिक मुद्दों को उठाते रहते हैं ,क्योंकि वह एक जागरूक नागरिक होने के साथ-साथ सामाजिक हित में अपनी आवाज को बुलंद करते रहते हैं, मुकदमे की फर्जी जानकारी मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर जिन पुलिस वालों ने लगाई है उनके नाम है शमशेर बहादुर सिंह निरीक्षक हुसैनगंज कोतवाली सब इंस्पेक्टर तेज कुमार शुक्ला सब इंस्पेक्टर चंद्रभान गिरी द्वारा षड्यंत्र के तहत मिलीभगत से झूठे व फर्जी मुकदमे की जानकारी की आख्या प्रेषित की क्योंकि बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया यह पब्लिक है सब जानती है इस प्रकार की झूठी आख्या ने पुलिस विभाग को एक बार फिर शर्मसार कर दिया इस पूर्ण प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान लेकर हाई कोर्ट अधिवक्ता कुलदीप पाण्डेय ने पुलिस आयुक्त सहित गलतआख्या प्रेशित वाले सम्मिलित पुलिस वालो को लीगल नोटिस जारी किया ।

🕔tanveer ahmad

09-07-2023-


शिकायतकर्ता को प्रेषित की फर्जी झूठे मुकदमे की आख्या आरटीआई से हुआ खुलासा

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट का बड़ा कारनामा हुआ उजागर शिकायतकर्ता शमीम अहमद...

Read Full Article
मुख्य सूचना आयुक्त भावेश कुमार सिंह ने जन सूचना अधिकारी के प्रार्थना को किया खारिज

मुख्य सूचना आयुक्त भावेश कुमार सिंह ने जन सूचना अधिकारी के प्रार्थना को किया खारिज751

👤09-07-2023-

   सिद्धार्थनगर मुख्यालय के भीमापार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता देवेश मणि त्रिपाठी द्वारा जिला नगरीय विकास अभिकरण से वर्ष 2018 में दो आवेदन के प्रेषित कर सूचना की माग की गई थी। आवेदक द्वारा प्रेषित आवेदन के समय जन सूचना अधिकारी के पद पर सतेंद्र कुमार त्रिपाठी पदस्थ थे तदोपरांत उक्त पद पर चंद्र भान वर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया उनके द्वारा भी समय से सूचना प्राप्त नही कराई गई। आवेदक द्वार राज्य सूचना आयोग के समक्ष द्वितीय अपील कर सूचना दिलाए जाने तथा जन सूचना अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया। राज्य सूचना आयुक्त सुबास सिंह द्वारा प्रकरण की विस्तृत सुनवाई कर चंद्र भान वर्मा के विरुद्ध  दिनांक 17.02.2021 को  रु0 25000 - 25000 का अर्थदंड तथा दिनांक 24.11.2021 को विभागीय कार्यवाही तथा रु0 2000 - 2000की क्षतिपूर्ति के आदेश दिए गए। जिससे क्षुब्ध होकर चंद्र भान वर्मा द्वारा उच्च न्यायालय में रिट प्रस्तुत कर आयोग द्वारा पारित आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया गया। उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सूचना आयोग को याची के पुनर्विलोकन प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करने के आदेश पारित किए गए। आयोग द्वारा याची चंद्रभान वर्मा के दोनो प्रकरणों में अलग अलग प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर सुनवाई हेतु प्रकरण राज्य सूचना आयुक्त रचना पाल के समक्ष सूचीवध किया गया। आयुक्त रचना पाल द्वारा उक्त दोनों प्रकरण में दो तिथियों को सुनवाई की गई तत्पश्चात देवेश मणि त्रिपाठी के वादों की सुनवाई करने में असमर्थता जाहिर की गई जिस पर संबंधित पुनर्विलोकन प्रार्थना पत्रों को मुख्य राज्य सूचना आयुक्त भावेश कुमार सिंह द्वारा अपने सुनवाई कक्ष में स्थांतरित कर सुनवाई शुरू की गई। सबंधित पुनर्विलोकन प्रार्थना पत्र भावेश कुमार सिंह द्वारा कुल सात सुनवाई तिथि नियत कर विस्तृत सुनवाई की गई। जिसकी सुनवाई में वादी देवेश मणि त्रिपाठी द्वारा अपना पक्ष स्वयं प्रस्तुत किया गया जबकि चंद्रभान वर्मा के तरफ से उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजीव कुमार श्रीवास्तव व अन्य ने प्रस्तुत किया। मुख्य राज्य सूचना आयुक्त द्वारा जन सूचना अधिकारी पक्ष द्वारा प्रस्तुत तर्को को अस्वीकार कर चंद्र भान वर्मा के दोनो पुनर्विलोकन प्रार्थना पत्र को खारिज कर राज्य सूचना आयुक्त सुबास चंद्र सिंह द्वारा पूर्व में पारित आदेश को कायम रखते हुए दोनो प्रकरणों में अधिरोपित अर्थ दंड रुपए पच्चीस पच्चीस हजार  दोनो प्रकरणों में विभागीय कार्यवाही किए जाने के आदेश पारित किए गए।

🕔tanveer ahmad

09-07-2023-


   सिद्धार्थनगर मुख्यालय के भीमापार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता देवेश मणि त्रिपाठी द्वारा जिला नगरीय विकास अभिकरण से वर्ष 2018 में दो आवेदन के प्रेषित कर सूचना...

Read Full Article
दुर्घटना को दावत दे रही भूसियावां शाहगढ़ रामगंज सड़क

दुर्घटना को दावत दे रही भूसियावां शाहगढ़ रामगंज सड़क174

👤09-07-2023-

शाहगढ़ अमेठी विकास खंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली इकलौती सड़क विभागीय लापरवाही से अपनी दुर्दशा पर आसूं बहा रहा हैं। जिसकी वजह से इस सड़क पर आये दिन दुर्घटना होती रहती हैं, जिससे अब तक कई परिवारों की खुशियां भी छिन चुकी हैं। इस विभागीय लापरवाही से जिला प्रशासन पूरी तरह बेखबर हैं। जबकि इसी सड़क से ब्लाक स्तरीय कर्मचारी अधिकारी से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों का आवागमन बना रहता हैं।गौरतलब हो कि विकास खंड मुख्यालय को  भूसियावाँ शाहगढ़ रामगंज मार्ग  दोनों ओर से जोड़ता हैं। जिस पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीर, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और अधिकारी आदि का आना जाना लगा रहता हैं। लेकिन शाहगढ़ से भूसियावाँ की तरफ जाने वाली सड़क पर जगह जगह उगे कटीले पेड़ और झाड़ियां उगी हुई हैं। जिससे इस सड़क पर  आने जाने वालों के साथ आये दिन दुर्घटना की चपेट में आ जाते हैं। यह सड़क राहगीरों के जान की दुश्मन बनी हुई हैं, जबकि प्रदेश सरकार सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के लिए बहुत ही सजग हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग के कर्मी और अधिकारी इस मामले में चुप्पी आमजन राहगीर के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं। क्षेत्रीय जनता राजीव शुक्ला, गोली प्रधान, जय चौरसिया, शिव दर्शन, राम प्रकाश यादव, पिंटू शर्मा, हनुमान प्रसाद, नंदू चौहान, दिक्कत सिंह, दीपक धुरवंशी, विनोद मौर्या आदि ने जिलाधिकारी से सड़क की झाड़ियां कटाने और ठीक रखरखाव करने की मांग की हैं।

🕔असद हुसैन

09-07-2023-


शाहगढ़ अमेठी विकास खंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली इकलौती सड़क विभागीय लापरवाही से अपनी दुर्दशा पर आसूं बहा रहा हैं। जिसकी वजह से इस सड़क पर आये दिन...

Read Full Article
सर्किट हाउस में हुई  अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक

सर्किट हाउस में हुई अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक919

👤09-07-2023-

सोहावल अयोध्या ।अटेवा पेंशन बचाओ मंच अयोध्या की बैठक अयोध्या सर्किट हाउस में की गयी बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह की तथा  संचालन अभिनव सिंह राजपूत राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सोशल मीडिया, ने की वैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 6अगस्त को पेंशन क्रांति महासम्मलेन जनपद अयोध्या में होना है जिसमें अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष एवं NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार वंधु जी ने भी आने सहमति दी है जिस कारण से जिले की आन बान शान सब हैं जिसके लिए सभी विकास खण्डो में न्याय पंचायत प्रभारी बनाये जायेगे ,4जिला उपाध्यक्ष को 3,3 विकास खंड की जिम्मेदारी दी गई है 10,10 लोगों की टीम बनाई गई है जो जनपद मुख्यालय के सभी इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, सहित vishv विश्व विद्यालय तक में संपर्क किया जायेगा  अटेवा अयोध्या ने अपना बारकोड जारी किया है जिससे सहयोग सीधे संगठन को पहुंचेगा पारदर्शी व्यवस्था रहे इसके लिए ऐसा किया गया है।यह तैयारी वैठक में मण्डलीय मंत्री, संदीप यादव, जगदीश वर्मा, उमाशंकर जी, रूद्र नारायण पाण्डेय, विपिन पाण्डेय, अंजनी कुमार ओझा आई सेल ,मदरसा प्रभारी इमरान जी, जिला उपाध्यक्ष अनुज सिंह जी,अनुज भारती ब्लॉक अध्यक्ष सोहावल, जिला मंत्री अरविन्द कुमार, राम शौक राजभर कोषाध्यक्ष, अनिल चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हृदय राम प्रियदर्शी जिला उपाध्यक्ष आदि लोगों ने बैठक में शामिल होकर 6 अगस्त की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है

🕔मोहम्मद फहीम

09-07-2023-


सोहावल अयोध्या ।अटेवा पेंशन बचाओ मंच अयोध्या की बैठक अयोध्या सर्किट हाउस में की गयी बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह की तथा  संचालन अभिनव सिंह...

Read Full Article
सहकारी बैंक के चियेरमैन का हुआ भव्य स्वागत

सहकारी बैंक के चियेरमैन का हुआ भव्य स्वागत884

👤09-07-2023-

सोहावल अयोध्या ।अम्बेडकर सहकारी बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू का दोबारा बैंक के चेयरमैन चुने जाने के बाद     खिरौनी  नगर पंचायत के सुचिता गंज बाजार  में प्रथम आगमन पर  व्यापार मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता वीरभद्र गुप्ता की अगुवाई में सैकड़ों व्यापारियों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि जो सम्मान आप लोगों द्वारा दिया जा रहा है उसके हम हमेशा ऋणी रहेंगे इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों  का बखान करते हुए बताया कि इस समय जिले में विकास की  गंगा वह रही है वह दिन दूर नही जब अयोध्या विश्व के धार्मिक स्थलों के रूप में जानी जाएगी।स्वागत अवसर पर बोलते हुए भाजपा के वरिष्ट नेता वीरभद्र गुप्ता ने कहा कि टिल्लू सिंह भाजपा के ऐसे नेता हैं जो सर्ब सुलभ है यानी कि आप लोग एक फोन करिए ये हाजिर हो जाते हैं।अभी सहकारी बैंक के हुए चुनाव में श्री सिंह दोबारा चियेरमैन चुने गए हैं स्वागत करने वालों में मुन्ना लाल श्रीवास्तव ,सतगुरु गुप्ता, संतोष गुप्ता, अमरेश बर्मा, ओम प्रकाश वर्मा ,दिनेश चंद, अनंतराम, केपी पांडे, विवेक गुप्ता, मेराज आलम ,राजू सोनी ,बबलू सोनी ,रवि, सुमित, अभिषेक जायसवाल, रामविलास सोनी, मोहनलाल गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह ,अमित गुप्ता, आदि सहित बड़ी संख्या में बाजार के व्यापारी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

09-07-2023-


सोहावल अयोध्या ।अम्बेडकर सहकारी बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू का दोबारा बैंक के चेयरमैन चुने जाने के बाद     खिरौनी  नगर पंचायत...

Read Full Article
हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर,,निशादेही पर आलाकत्ल एक फावड़ा बरामद

हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर,,निशादेही पर आलाकत्ल एक फावड़ा बरामद785

👤09-07-2023-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में ग्राम नजावत खेड़ा (इब्राहिमाबाद) में खेत की मेड़ के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या करने वाले तीन लोगों को आलाकत्ल एक अदद फावड़ा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि श्रीमती माया देवी पत्नी रामखेलावन निवासिनी ग्राम नजावत खेड़ा ( इब्राहिमाबाद) ददलहा थाना सफीपुर जनपद उन्नाव द्वारा थाना सफीपुर पुलिस को तहरीर दी गई कि मेरे पति रामखेलावन रावत अपने खेत पर मेड़ सही कर रहे थे, तभी ग्राम मनियापुर निवासीगण नन्हू पुत्र गोविन्द, रामखेलावन पुत्र नन्हू, संतोष पुत्र नन्हू, रामनरायन पुत्र नन्हू, बिरजू पुत्र नन्हू, नन्हू कि पत्नी (नाम अज्ञात) जो बगल के अपने खेत में काम कर रहे थे, खेत कि मेड़ को लेकर आपस में कहासुनी हो गई और मार पीट होने लगी, इसी दौरान उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा धारदार हथियार से हमला कर मेरे पति की हत्या कर दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सफीपुर पर मु0अ0सं0 198/2023 धारा 147/148/149/302/323 IPC व 3(2)V SC/ST ACT पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 09.07.2023 को प्र0नि0 श्री अशोक कुमार, उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार, उ0नि0 मो0 असलम मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित अभियुक्तगण 1.रामखिलावन पुत्र नन्हेलाल उर्फ नन्हा उम्र करीब 22 वर्ष 2. नन्हेलाल उर्फ नन्हा पुत्र स्व0 गोविन्द उम्र करीब 58 वर्ष 3.जानकी उर्फ शांती पत्नी नन्हेलाल उर्फ नन्हा उम्र करीब 54 वर्ष निवासीगण ग्राम मनियापुर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव को जंगेश्वर मंदिर ग्राम जमालनगर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रामखेलावन उपरोक्त की निशादेही पर आलाकत्ल एक अदद फावड़ा बरामद किया गया ।

🕔राजेश कुमार

09-07-2023-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में ग्राम नजावत खेड़ा (इब्राहिमाबाद) में खेत की मेड़...

Read Full Article
सीईटीपी के निर्माण एवं संचालन प्रथम बैठक संपन्न

सीईटीपी के निर्माण एवं संचालन प्रथम बैठक संपन्न 476

👤09-07-2023-

उन्नाव। सीईटीपी के निर्माण एवं संचालन कार्य हेतु गठित विशेष प्रयोजन साधन समिति की प्रथम बोर्ड बैठक जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सीईटीपी बन्थर के सभागार में संपन्न हुई, जिसमें राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, स्टेट्स स्वच्छ गंगा मिशन, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण एवं नगरी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उन्नाव, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ,मैनेजर सिविल यूपीसीडा व उपायुक्त उद्योग उन्नाव एवं सीईटीपी बंथर के सदस्य तथा औद्योगिक इकाइयों के निदेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह प्रथम बोर्ड बैठक नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति अनुभाग द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तर पर सीईटीपी बंथर के संचालन हेतु विशेष प्रयोजन साधन एसपीवी के गठन के क्रम में आयोजित की गयी। इस विशेष प्रयोजन साधन एसपीवी के द्वारा प्रत्येक माह बैठक आयोजित कर उनके निर्णय, कृत कार्यवाही तथा परियोजना की अद्यतन प्रगति से अवगत कराने तथा परियोजना के क्रियान्वयन, रखरखाव एवं संचालन कार्य सुनिश्चित कराने हेतु की जाएगी।

🕔राजेश कुमार

09-07-2023-


उन्नाव। सीईटीपी के निर्माण एवं संचालन कार्य हेतु गठित विशेष प्रयोजन साधन समिति की प्रथम बोर्ड बैठक जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सीईटीपी...

Read Full Article
समाजसेवी बोले -आओ एक साथ मिलकर हम मेरा पौधा मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाएं

समाजसेवी बोले -आओ एक साथ मिलकर हम मेरा पौधा मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाएं500

👤09-07-2023-

आगरा। पेड़ों के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं हैं। पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण सर्वोत्तम उपाय हैं। क्युकी वृक्ष हमारे जीवन के महत्वपूर्ण साथी हैं। इसलिए शहर के समाजसेवीयों ने सभी से अपील करते हुये कहा हैं कि आओ हम एकसाथ मिलकर मेरा पौधा मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाना चाहिए। सुप्रशिद्ध एवं लोकप्रिय वरिष्ठ समाजसेवी/अधिवक्ता अरविन्द कुमार पुष्कर ने इस सन्दर्भ में कहा कि पर्यावरण स्वस्थ्य होगा तभी जीवन संभव है। फ्री में ऑक्सीजन चाहिए तो पेड़ लगाने के साथ-साथ उसकी सुरक्षा भी करनी होंगी। सिर्फ पेड़ लगाना महत्वपूर्ण नहीं बल्कि उस पेड़ का संरक्षण भी मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं। इसीलिए आज हमको एकसाथ मिलकर मेरा पौधा, मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाना चाहिए। इस संसार में आसान तो कुछ भी नहीं है, एक साँस लेने के लिए भी पहली  साँस  छोड़नी पड़ती है। बारिश की बूंदे भले ही छोटी हो लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों का बहाव बन बन जाता है। ऐसे ही हमारे छोटे - छोटे प्रयास निश्चित ही जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने में सक्षम रहते हैं। इसलिए प्रयाग छोटा ही सही किन्तु लगातार सही दिशा में होना चाहिए। वृक्ष हमारे जीवन की अमूल्य निधि है, पेड़ पौधो से हम सभी को ऑक्सीजन मिलती है, जिससे सभी का जीवन अनवरत चलता रहता है। एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान होता जैसे पुत्र पिता को सुख की अनुभूति कराते वैसे ही वृक्ष भी सभी को फल एवं छाया प्रदान कर सुख की अनुभूति कराते हैं, मानव जीवन के लिए शुद्ध वातावरण बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। क्युकी वृक्ष हमारे जीवन के महत्वपूर्ण साथी हैं। पेड़ों के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं होगा। वे कई मायनों में हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। वरिष्ठ समाजसेवी एवं शार्ट फ़िल्म निर्माता सावन चौहान ने इस सन्दर्भ में कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण सर्वोत्तम उपाय हैं। वृक्ष से एक और जहाँ ऑक्सीजन का उत्पादन होता है तो वहीं दूसरी ओर यही वृक्ष धरती के प्रदूषण को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और यह धरती के पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलन प्रदान करते हैं। वृक्ष धरती पर औषधीय गुणों का भंडार है। जो हमारी सेहत को बरकरार रखने में मददगार सिद्ध होते हैं। वृक्ष से हमें भरपूर भोजन प्राप्त होता है। वहीं, वृक्ष के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुष्टि और संतुलन मिलता है। इसी तरह वृक्ष से सैकड़ों शारीरिक और मानसिक लाभ मिलते हैं। वृक्ष हमारी धरती पर जीवन का प्रथम प्रारंभ हैं। वृक्ष इस धरती पर ईश्वर के प्रथम प्रतिनिधि हैं। धरती पर जितने ज्यादा वृक्ष होंगे, वर्षा उतनी ज्यादा होगी। वैज्ञानिक शोधों से यह बात सिद्ध हो चुकी है कि धरती के वृक्ष ऊंचे आसमान में स्थिैत बादलों को आकर्षित करते हैं। जिस क्षेत्र में जितने ज्यादा वृक्ष होंगे, वहां वर्षा उतनी ज्यादा होगी। धरती के वर्षा वनों के समाप्त होते जाने से धरती पर से वर्षा ऋतु का संतुलन भी बिगड़ने लगा है, जिसके चलते कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ के नजारे देखने को मिलते हैं। इससे यह तो सिद्ध होता है कि वृक्षों का संबंध आकाश से है। सुप्रशिद्ध एवं लोकप्रिय वरिष्ठ समाजसेवी श्याम भोजवानी ने इस सन्दर्भ में कहा कि पेड़ लगाओ- जीवन बचाओ का संदेश देते हुये हमें पेड़ों की महत्ता के बारे में बचपन से बताया जाता रहा है। इसके बावजूद हम पेड़ों को काट रहे हैं। पेड़ लगाने के लिए हर व्यक्ति को सोचना होगा। तभी जाकर यह धरती बचेगी। वृक्ष जब तक हैं तभी तक हमारा जीवन भी है। तो हम अपने जीवन को बचाने का प्रयास क्यों नहीं करते, हम आनेवाली पीढ़ी को क्या देना चाहते हैं? मनुष्य सहज जीवन का आदी हो गया है। पेड़ों से हमें मिलने वाली कई चीजें हमारे लिए एक आवश्यकता बन गई हैं, जिससे हम वनों की कटाई और आगामी खतरे के प्रति बधिर और अंधे हो गए हैं। वृक्षों को काटते समय हमारी कई आवश्यक मांगों को पूरा करना आवश्यक हो गया है। इसके अलावा, अधिनियम को संतुलित करने के लिए हमें इसे अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जिम्मेदारी के रूप में लेना चाहिए। हम में से प्रत्येक को नियमित रूप से पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। प्रत्येक पड़ोस को नियमित वृक्षारोपण गतिविधि आयोजित करनी चाहिए। पेड़ों को बचाने और उनके महत्व पर बच्चो को सबक दिया जाना चाहिए। स्कूल को नियमित रूप से वृक्षारोपण गतिविधि का संचालन करना चाहिए और प्रत्येक बच्चे को इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। 

🕔tanveer ahmad

09-07-2023-


आगरा। पेड़ों के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं हैं। पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण सर्वोत्तम उपाय हैं। क्युकी वृक्ष हमारे जीवन के महत्वपूर्ण साथी हैं। इसलिए...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article