Back to homepage

Latest News

हथिया नक्षत्र में बारिश शुरू किसानों में खुशी

हथिया नक्षत्र में बारिश शुरू किसानों में खुशी966

👤28-09-2024-

देवरिया। हथिया नक्षत्र चढ़ने के एक दिन पहले ही बारिश शुरू हो जाने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब उन्हें लगता है कि अब धान की फसल हो जायेगी। वहीं जन-मानस में गर्मी से राहत मिल गई है।
     बता दे कि बरसात न होने से किसानों को अपनी धान की फसलों को सिंचाई करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। निजी संसाधनों से धान की फसलों की सिंचाई में काफी पैसों की बर्बादी हुई है। फिर भी धान की फसलों में रौनक देखने को नहीं मिल रही थी। सभी किसान भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु पूजा अर्चना कर रहे थे। आखिर शुक्रवार को हथिया नक्षत्र चढ़ने के एक दिन पहले गुरुवार को ही बादलों का रंग बदलने लगा और दोपहर बाद बरसात शुरू हो गई। जहां बरसात होने से किसानों में खुशी की लहर है। वही यह बरसात कुछ फसलों के लिए नुकसानदायक भी साबित हो रही है। अरहर मक्का की फसल हवा के तेज झोंके से जमीन पकड़ लिए हैं। वहीं धान की फसल जिनमें दाने लग गये थे, वह भी जमीन पर गिर गये हैं। तेज धूप और गर्मी के चलते जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त था वहीं अब बरसात होने से राहत मिली है तो  मजदूरों को यह मौसम परेशानी में डाल दिया है।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

28-09-2024-


देवरिया। हथिया नक्षत्र चढ़ने के एक दिन पहले ही बारिश शुरू हो जाने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब उन्हें लगता है कि अब धान की फसल हो जायेगी। वहीं जन-मानस...

Read Full Article
उ. मा .वि. लाइन बाजार में भगत सिंह की जयंती मनाई गई

उ. मा .वि. लाइन बाजार में भगत सिंह की जयंती मनाई गई759

👤28-09-2024-

देवरिया। देवरिया जनपद के पड़ोसी जनपद गोपालगंज के उच्च माध्यमिक विद्यालय लाइन बाजार प्रखंड हथुआ में 28 सितंबर को दिन शनिवार को भगत सिंह जयंती पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।  प्रतियोगिता की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बिगू प्रसाद ने किया। और उन्होंने छात्रों को उनके बारे में बताते हुए बोले कि आज समाज में भगत सिंह को जानने की जरूरत है। इन्होने कहा कि एक दिन कुछ लोग भगत सिंह से बोले कि तुम्हारी मां मर रही है, एक बार जाकर मिल लो। भगत सिंह बोले कि मेरी एक मां नहीं, जितनी मां भूखी मर रहीं हैं, वो सब मेरी मां हैं। 
       विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री अनिल कुमार राय ने बच्चों को संबोधन में बताए कि आज भगत सिंह को समाज भुला दिया है। जब उनके घर वाले मिलने आए तब उनकी मां रो रहीं थी कि क्या फांसी के डर से आप रो रहीं हैं? तो उनकी मां बोली कि नहीं मेरा एक ही बेटा है अगर दूसरा बेटा होता तो उसको भी देश के लिए शहीद होने के लिए भेजती। वो भगत सिंह जो आजादी के लिए फांसी के फंदे को चूम लिए। आज आवश्यक है हमें उनको पढ़ने, उनको जानने और अपने जीवन में उनके विचारों को संजोने की। 
         विद्यालय के हिंदी विषय के प्रवक्ता श्री सद्दाम हुसैन भगत सिंह के बारे में बताते हुए बोले कि जब जलियांवाला बाग़ हत्याकांड हुआ जिसमें हजारों की संख्या में निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाई गई। अगले दिन सुबह जलियांवाला बाग़ की मिट्टी खून से लाल हो गई थी। भगत सिंह मिट्टी को उठाकर तिलक किए, अपने चेहरे पर लगाएं और बदन पर लगाएं। जब घर वापस आएं तो उनकी मां उनके चेहरे से मिट्टी साफ करने लगी; तब भगत सिंह बोले-



मैं जो भी हूं जैसा भी हूं मामूल रहने दो,
ऐसा ही दिखाई देता हूं माकूल रहने दो,
गगन के चांद तारों से ज्यादा इसकी कीमत है,
मेरे चेहरे पर थोड़ी वतन की धूल रहने दो।




        इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण श्री अनिल कुमार पांडेय, पद्मनाभ तिवारी, सर्वजीत सर, गुफरान अली, विवेक मिश्रा, अहमद रज़ा नूरी, अनिस सिंह, शिप्रा श्रीवास्तव, निधि शर्मा, सरस्वती कुमारी, प्रियम्वदा, स्वेता पांडेय, मंजूषा मैम, उषा मैम, चिंता मैम, आरती मैम तथा कविता जी शामिल रहीं।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

28-09-2024-


देवरिया। देवरिया जनपद के पड़ोसी जनपद गोपालगंज के उच्च माध्यमिक विद्यालय लाइन बाजार प्रखंड हथुआ में 28 सितंबर को दिन शनिवार को भगत सिंह जयंती पर वाद-विवाद प्रतियोगिता...

Read Full Article
पुलिस ने कई लुटेरों को घेरा मुठभेड़ गोली लगने से घायल एक फरार

पुलिस ने कई लुटेरों को घेरा मुठभेड़ गोली लगने से घायल एक फरार791

👤28-09-2024-
पुलिस का लंगड़ा अभियान जारी......

उन्नाव। क्षेत्राधिकारी ऋषिकांत शुक्ला बीघापुर मय थाना बीघापुर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम के साथ चोरों एवं लुटेरों की सुरागरसी पतारसी कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर बीघापुर रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास चमियानी रोड पर चमियानी की तरफ से आते हुए बदमाशों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए तथा एक बदमाश मौके से बिना नंबर की मोटरसाइकिल से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों की पहचान क्रमशः चंद्रकेश एवं अमरेश निवासीगण प्रतापगढ़ के रूप में हुई है , जिन्होंने पूछताछ के दौरान थाना अचलगंज में 45,000 रुपए की लूट एवं थाना बीघापुर में दिनांक 20.09.2024 को 40,000 रुपए की लूट कारित करना स्वीकार किया है एवं उनके कब्जे से लूट के ₹13,500 मौके पर बरामद हुए हैं तथा साथ ही दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए दोनों घायलों को 100 बेड अस्पताल बीघापुर में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया है एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔राजेश वर्मा

28-09-2024-

पुलिस का लंगड़ा अभियान जारी......

उन्नाव। क्षेत्राधिकारी ऋषिकांत शुक्ला बीघापुर मय थाना बीघापुर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम के साथ चोरों एवं लुटेरों की...

Read Full Article
रंजीत मौर्य के अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब

रंजीत मौर्य के अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब 318

👤26-09-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। भाजपा नेता एवं खिहारन ग्राम प्रधान अजीत मौर्य के छोटे भाई रंजीत मौर्य के आकस्मिक निधन के बाद अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ा। बुधवार सुबह रंजीत को सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद हृदयगति रुक जाने से उसका आकस्मिक निधन हो गया था।बृहस्पतिवार सुबह रंजीत की शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए और उसे नम आंखों से अंतिम विदाई दिया।रंजीत का अंतिम संस्कार अयोध्या कैंट स्थित जमथरा घाट पर धार्मिक रीति रिवाजों के साथ किया गया।अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,नेता व स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा,भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह,जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी,करुणाकर पांडेय,मिल्कीपुर बसपा प्रत्याशी रामगोपाल कोरी,रुदौली विधायक पुत्र अलोक चन्द्र यादव,सपा नेता बलराम मौर्य, एडवोकेट मो मेराज खान,शैलेष जायसवाल,रवीउल्लाह खान,फारूक खान,वकार अहमद खान,जगन्नाथ पाठक,ग्राम प्रधान अजीत जायसवाल,गजेन्द्र सिंह,लल्लन दूबे,विजय सिंह राजू,मदन विश्वकर्मा,धर्मचंद मौर्य,अनिल सिंह, विनय सिंह राणा,इंद्रजीत बीडीसी,पूर्व प्रधान विश्राम रावत,राज कुमार यादव,लल्लू यादव,नौशाद खान,महताब खान,ताज मोहम्मद खान,राजेन्द्र शर्मा,जाहिद हुसैन उर्फ कल्लू भाई,शिवशंकर श्रीवास्तव,कर्मराज रावत,अमर यादव,शानू जायसवाल,अंकित मौर्य,अमित मौर्य उर्फ राज,अर्जित मौर्य उर्फ राजू,रमेश मौर्य,दिनेश मौर्य,शिवम विक्रम सिंह,शिवशंकर चौरसिया,सुरेश कुमार,सूरज मौर्य,विकास मौर्य,रवि विश्वकर्मा,मनोज विश्वकर्मा,संतोष गुप्ता,रवि साहू,कृष्ण कुमार विश्वकर्मा,कमर खान,गुलजार खान,अब्दुल्ला खान,फिरोज खान,छेदी यादव,राजेश सिंह,कोटेदार पंकज कौशल,दीपू गुप्ता,राकेश जायसवाल,शान मोहम्मद, कुलदीप,परवेज राजा,राकेश यादव, दीप नारायन यादव,शिवाकांत,गोविंद पाल,अनिल मौर्य,सचिन मौर्य,बालक राम मौर्य,प्रदीप मौर्य,बासदेव मौर्य, पंडित रमाकांत मिश्रा,उन्दीर पाठक,राजेंद्र पाठक,राम प्रताप पाठक समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

🕔 मोहम्मद फहीम

26-09-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। भाजपा नेता एवं खिहारन ग्राम प्रधान अजीत मौर्य के छोटे भाई रंजीत मौर्य के आकस्मिक निधन के बाद अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में जन सैलाब...

Read Full Article
मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2024 ने हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र का किया दौरा, हाथियों के संरक्षण के बारे में ली महत्वपूर्ण जानकारी

मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2024 ने हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र का किया दौरा, हाथियों के संरक्षण के बारे में ली महत्वपूर्ण जानकारी 930

👤26-09-2024-

आगरा। मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2024 क्रिस्टीना चाक ने संरक्षण शिक्षा दौरे के लिए भारत में वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र का दौरा किया और एनजीओ की देखरेख में रह रहे हाथियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में सौंदर्य प्रतियोगिता की अन्य प्रतिभागी भी शामिल थी, जिससे यह यात्रा वन्यजीव संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के संबंध में मशहूर हस्तियों के साथ सहयोग करने की दिशा में एक सार्थक कदम बन गई। मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2024, स्कॉटलैंड के डनब्लेन की 31 वर्षीय ब्रिटिश प्रतियोगिता क्रिस्टीना चाक ने उस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जिसने भारत के मथुरा में वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र का दौरा किया। इस यात्रा का उद्देश्य भारत में एशियाई हाथियों के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना था। ग्रुप में मिल्ली एडम्स भी शामिल थीं जिनके पास मिस वेल्स 2023 का ताज है, साथ ही हैरियट लेन, मेगन रॉबिन्सन, टिनी सिम्बानी, स्टेफ़नी एलन भी शामिल थीं जो मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट थीं। अपनी यात्रा के दौरान, समूह को सुविधा केंद्र में बचाए गए हाथियों के इतिहास को समझने का अवसर मिला। एनजीओ के समर्पित प्रयासों की बदौलत इन जानवरों को दुर्व्यवहार और क्रूरता से मुक्त जीवन का दूसरा मौका दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने हाथी देखभाल विशेषज्ञों और पशु चिकित्सकों की वाइल्डलाइफ एसओएस टीम के साथ जानकारीपूर्ण सत्रों में भाग लिया और भारत में एशियाई हाथियों के संरक्षण में सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों के बारे में अमूल्य जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बचाए गए हाथियों की चिकित्सा आवश्यकताओं को समझने के लिए हाथी अस्पताल परिसर का भी दौरा किया। मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2024 क्रिस्टीना चाक ने कहा कि वाइल्डलाइफ एसओएस हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र की हमारी यात्रा एक गहरा अनुभव था। बचाए गए इन हाथियों के कष्टदायक अनुभव के बारे में जानकर मैं स्तब्ध रह गई। मैं सभी से अनुरोध करूंगी कि वे हाथियों के संरक्षण के बारे में और लोगों को शिक्षित करें।" वाइल्डलाइफ एसओएस की सह-संस्थापक और सचिव गीता शेषमणि ने कहा कि क्रिस्टीना चाक और उनके साथी प्रतिभागियों का हमारे अभयारण्य में आना हमारे लिए सम्मान की बात है। वन्यजीव संरक्षण के लिए उनका समर्थन और समर्पण वास्तव में सराहनीय है।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि हम वर्षों से अपने बचाव केंद्रों पर मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन के खिताब धारकों को होस्ट कर रहे हैं। हमारे प्रयास का समर्थन करने और इसे बढ़ावा देने के लिए ऐसे युवा प्रभावशाली लोगों को आगे आते देखना उत्साहजनक है। इससे देश में वन्यजीव संरक्षण और एशियाई हाथियों की दुर्दशा के बारे में जागरूक संदेश फैलाने में मदद मिलेगी।

🕔tanveer ahmad

26-09-2024-


आगरा। मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2024 क्रिस्टीना चाक ने संरक्षण शिक्षा दौरे के लिए भारत में वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र का दौरा किया और एनजीओ...

Read Full Article
आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेडिकल कॉलेज व अस्पताल बनने की उम्मीद जागी

आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेडिकल कॉलेज व अस्पताल बनने की उम्मीद जागी 983

👤26-09-2024-

आगरा। आगरा के मूल निवासी और ओमान के नए ट्रेड कमिश्नर, डॉ. केएस राना, अपने शहर के विकास के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने घोषणा की है कि वे आगरा में खाड़ी देशों के सहयोग से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।
डॉ. राना ने कहा कि उनका लक्ष्य न केवल आगरा में बड़े उद्योग लाना है, बल्कि यहां चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करना भी है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए संभावित साइट भी निर्धारित कर ली है, जो आगरा के इनर रिंग रोड के पास होगी।
ओमान में ट्रेड कमिश्नर का पद संभालने के बाद, डॉ. राना ने पहली बार आगरा का दौरा किया और बमरौली में कृष्णा कॉलेज के परिसर में अपने निवास, महाराणा महल, पर स्थानीय लोगों के साथ बातचीत में इस योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी।
डॉ. राना ने बताया कि आगरा के लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए वह 4-5 अक्टूबर को दुबई में आयोजित होने वाले खाड़ी देशों के ट्रेड कमिशनर्स के सेमिनार में भाग लेंगे, जहां वे ओमान का प्रतिनिधित्व करेंगे और आगरा में मेडिकल कॉलेज और उद्योग स्थापित करने के लिए खाड़ी देशों के सदस्यों को तैयार करेंगे।
दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा आगरा पहुंचने के बाद, डॉ. राना का जोरदार स्वागत किया गया। वे प्रतापपुरा स्थित डॉ. डीवी शर्मा के बोन हॉस्पिटल भी गए और बाद में आगरा के उद्यमियों से नेशनल चैंबर सभागार में बातचीत की। शाम को, उन्होंने पुलिस लाइन के पास स्थित होटल मार्क रॉयल में अपना अभिनंदन स्वीकार किया।
डॉ. राना की यह पहल आगरा के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, जिससे क्षेत्र की चिकित्सा सेवाओं में सुधार और आर्थिक वृद्धि संभव हो सकेगी।

🕔विष्णु सिकरवार

26-09-2024-


आगरा। आगरा के मूल निवासी और ओमान के नए ट्रेड कमिश्नर, डॉ. केएस राना, अपने शहर के विकास के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने घोषणा की है कि वे आगरा में खाड़ी देशों के सहयोग...

Read Full Article
बहनोई को जहर देकर मारने का आरोप छह लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज

बहनोई को जहर देकर मारने का आरोप छह लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज782

👤26-09-2024-

आगरा। किरावली थाना क्षेत्र के कस्बा मिढ़ाकुर में बहन के साथ उत्पीड़न एवं मारपीट व बहन के पति को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला के भाई ने थाना किरावली पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना खंदौली के गांव लहलर निवासी बलराम शर्मा पुत्र राम खिलाड़ी शर्मा ने थाने पर तहरीर के माध्यम से बताया कि उनकी बहन की शादी 23 साल पहले कस्बा मिढ़ाकुर निवासी मनोज शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा के साथ हुई थी बहन के कोई नहीं है। इस कारण उसके साथ उत्पीड़न हो रहा थां बीते मंगलवार को उसके जीजा की मौत हो गयी। बलराम शर्मा ने तहरीर में ससुर जेठ एवं अन्य चार सहित कुल छः लोगों के विरुध्द बहन का उत्पीड़न एवं बहनोई को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए थाना किरावली पर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी किरावली केवल सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की मौजूदगी में मृतक का दाह संस्कार करा दिया गया है जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

🕔विष्णु सिकरवार

26-09-2024-


आगरा। किरावली थाना क्षेत्र के कस्बा मिढ़ाकुर में बहन के साथ उत्पीड़न एवं मारपीट व बहन के पति को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला के भाई ने थाना किरावली...

Read Full Article
तोष सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया

तोष सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया138

👤26-09-2024-

अयोध्या। गन्ना समिति, मसौधा के चुनाव में चैयरमैन पद पर कई प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन किया।  जिसमे मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिला उपाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने चेयरमैन  पद के अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।  इस दौरान सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थक नजर आए ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, जिला संरक्षक आर डी सिंह, जिलाध्यक्ष अम्बरीश सिंह, जिला महामंत्री डी पी,जिला उपाध्यक्ष शिवमोहन सिंह मुन्ना,पिठला, जिला महासचिव समर बहादुर सिंह,नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह, नगर कोषाध्यक्ष दुर्गेश सिंह,हैरिंगटन गंज ब्लाक अध्यक्ष हरिबक्श सिंह,अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष भगवती सिंह, बीकापुर ब्लाक अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह,जय प्रकाश सिंह प्रधान जोरियम,धर्मेंद्र सिंह,राकेश कुमार सिंह सहित  कई लोग मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

26-09-2024-


अयोध्या। गन्ना समिति, मसौधा के चुनाव में चैयरमैन पद पर कई प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन किया।  जिसमे मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिला...

Read Full Article
स्वच्छ भारत अभियान के अंर्तगत पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

स्वच्छ भारत अभियान के अंर्तगत पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न605

👤26-09-2024-

सोहावल अयोध्या। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जिला गंगा समिति, वन प्रभाग अयोध्या के तत्वाधान में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अयोध्या में पोस्टर प्रतियोगिता, एवं क्विज प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता ,का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने नदी, पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव संरक्षण एवं जल संरक्षण जलीय जीव संरक्षण, सम्बन्धी,  प्लास्टिक प्रतिबन्ध एवं प्रदूषण नियंत्रण सम्बन्धी, स्वच्छ भारत अभियान सम्बन्धी पोस्टर बनाई अपने भारत देश को किस प्रकार से स्वच्छ और सुंदर बनाएं इस विषय पर बच्चों ने भाषण दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य श्रीमती कुसुम लता जी , श्वेता साहू जिला परियोजना अधिकारी, नीरज साहू जलज असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर भारतीय वन्यजीव संस्थान से, पुष्प लता उप प्रधानाचार्य, चेतना यादव प्रवक्ता, अखंड प्रकाश जी ,  अंसार अहमद जी, राजकीय इंटर कॉलेज से, अध्यापक अमित चौधरी जी प्रवक्ता, वरुण त्रिपाठी जी प्रवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज , राजकीय इंटर कॉलेज की छात्र छ्त्राएं उपस्थित रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजेता नवनीत कुमार ,  द्वितीय स्थान विजेता पूजा प्रजापति , तृतीय स्थान पर प्रवीण श्रीवास्तव राजकीय इंटर कॉलेज के विजेता बने कार्यक्रम के समापन में  छात्र छात्राओं एवम् अध्यापकों के साथ मिलकर विद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता शपथ लिया।

🕔 मोहम्मद फहीम

26-09-2024-


सोहावल अयोध्या। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जिला गंगा समिति, वन प्रभाग अयोध्या के तत्वाधान में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अयोध्या में पोस्टर प्रतियोगिता, एवं...

Read Full Article
वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर जे आई टी मे फार्मासिस्ट मीटिंग ग्लोबल हेल्थ नीड्स  विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर जे आई टी मे फार्मासिस्ट मीटिंग ग्लोबल हेल्थ नीड्स विषय पर कार्यक्रम का आयोजन334

👤26-09-2024-

जहांगीराबाद बाराबंकी। जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे 2024 के अवसर पर इस वर्ष की थीम फार्मासिस्ट मीटिंग ग्लोबल हेल्थ नीड्स पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे सी एच सी जहांगीराबाद के चीफ़ फार्मासिस्ट पुष्पेंद्र वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुए।
प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ अमित शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर साल 25 सितम्बर को विश्व फार्मेसी डे मनाया जाता है। यह दिन उन सभी फार्मासिस्ट के प्रति आदर और सम्मान प्रकट करने का अवसर है जो स्वाथ्य सेवाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। फार्मासिस्ट केवल दवाये देने वाले नहीं होते बल्कि वे अपनी विशेषग्यता के ज़रिये हमारे स्वाथ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है।
मुख्य अतिथि  पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि समाज में फार्मासिस्टों का योगदान छिपा हुआ है वे केवल दवाओं के जानकार ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के महत्वपूर्ण स्तम्भ भी है फार्मासिस्ट दवाये प्रदान करने के साथ साथ रोगियों को उनके स्वास्थय से सम्बंधित जानकारी,दवाओं के सही उपयोग के बारे में जागरूकता और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करते है ।
फार्मेसी छात्र छात्राओं द्वारा इस वर्ष की थीम पर एक जागरूकता रैली एवं साइंटिफिक पोस्टर मॉडल प्रेजेंटेशन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया और बड़े उत्साह से भाग लेते हुए पुरूस्कार जीता। 
अंत में प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ अमित कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि, अकादमिक हेड डॉ ऐ के मिश्रा रजिस्ट्रार डॉ मसर्रत अली खान प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल नावेद खान समेत उपस्थित तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

26-09-2024-


जहांगीराबाद बाराबंकी। जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे 2024 के अवसर पर इस वर्ष की थीम फार्मासिस्ट मीटिंग ग्लोबल हेल्थ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article