Back to homepage

Latest News

लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिवस

लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिवस692

👤01-07-2023-

अमेठी जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिवस लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए जनहित कार्यों पर चर्चा करते हुए जनता के बीच पहुंचाते हुए मिशन 2024 में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव व जिला महासचिव अरशद अहमद ने किया। जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चित्र के पास रखे हुए केक को काटकर उन्हें खिलाते हुए उनकी दीर्घायु लम्बी उम्र की कामना किये। संगठन के पदाधिकारियों ने सपा मुखिया के जन्मदिन को विशेष बनाते हुए लोक कल्याण दिवस में मनाया। कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में चहुओर त्राहिमाम मचा हुआ हैं, जनता पूरी तरह से त्रस्त हैं, युवाओं को बेरोजगारी, किसानों की समस्या, बढ़ती हुई मंहगाई, आवारा पशु, अघोषित बिजली कटौती, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैं। जेल, थाना, घर और बाजार में खुलेआम हत्याएं हो रही हैं। और प्रदेश में जब जब भी सपा सरकार की सरकार रही हैं, तब प्रदेश में चहुओर विकास की गंगा बहती हुई नजर आई, सपा प्रमुख का शासन काल तो प्रदेश के विकास का स्वर्णिम काल था, उस दौर में पूरे प्रदेश में मेट्रो रेल सेवा, एक्सप्रेस वे का निर्माण, एम्बुलेंस सेवा 102, 108, पुलिस व्यवस्था में सुधार करने की कड़ी में यूपी 100, समाजवादी पेंशन, कैंसर अस्पताल, लोहिया आवास योजना, छात्राओं को कन्या विद्याधन, लैपटॉप, टैबलेट, मुफ्त सिंचाई योजना आदि सहित दर्जनों योजनाएं लाकर प्रदेश में चहुओर विकास के आयाम खोलें। जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का दायित्व बनता हैं कि मुखिया के जन्मदिवस को लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाते हुए, उनके द्वारा कराये हुए जनहित कार्यों को जन जन तक पहुंचाकर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना हैं। जिससे मिशन 2024 में इस तानाशाह, जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंका जा सके। कार्यक्रम में तुफैल खान, चंद्रशेखर यादव, राम केवल यादव, राकेश कौहार, डॉ सी पी यादव, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, बृजेश गौतम, सुनील यादव, शिव शंकर गुप्ता, महेन्द्र शुक्ला, कुलदीप शुक्ला, राम हेत यादव, गुंजन सिंह, मीना सिंह, विमलेश सरोज, लाली, सोनम आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

01-07-2023-


अमेठी जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिवस लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान...

Read Full Article
चली चला के समय कानूनगो वसूल किए अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी की कीमत,,क्या??डीएम या एसडीएम करेंगे दंडात्मक कठोर कार्यवाही

चली चला के समय कानूनगो वसूल किए अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी की कीमत,,क्या??डीएम या एसडीएम करेंगे दंडात्मक कठोर कार्यवाही943

👤30-06-2023-

क्या ?? वन विभाग,ग्रामसभा, अग्निशमन ट्रेंनिग सेंटर के वर्कशाप की भूमि होगी कब्जा मुक्त

क्या ? डीएम साहिबा,,सीडीओ साहब ग्रामप्रधान,एडीओ पंचायत, वीडीओ पर करेंगे भ्रष्टाचार निरोधक कार्यवाही

ग्रामीणों में इन जिम्मेदार अधिकारियो पर यह उठा रहे सवाल (सत्य या असत्य )जिम्मेदारों की कार्यशैली पर निर्भर

उन्नाव। चली चला के समय सदर तहसील कानूनगो अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी का पूरा इनाम वसूल कर अलबिदा करने की फिराक में लगे हुए हैं लेकिन जनता जनार्दन वाकयव में जो कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी शान बनी जिलाधिकारी और एसडीएम सदर की चंगुल में फंस चुके भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाने वाले अब ऐसे में देखना है कि कानूनगो और लेखपाल ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से अपने दाईत्वाओ का निर्वहन करके अवैध रूप से वन विभाग और ग्राम सभा की बेची गई भूमि पर कराया गया निर्माण कार्य ध्वस्त करके कब्जा मुक्त कराते हैं या फिर और अधिक धन वसूलकर जंग की शुरू आत करते हैं।और यह कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी वाली छवि प्राप्त जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही अमल में लाते हैं या फिर चली चला के समय अभय दान देते है। ज्ञात हो कि वन विभाग व अग्नि शमन ट्रेनिंग सेंटर के वर्कशाप तथा ग्रामसभा दोस्ती नगर की सरकारी बेची गई भूमि का प्रकरण सुर्खियो में आए हुए करीब एक पखवारा से अधिक समय बीत चुका है लेकिन कोई भी ठोस कार्यवाही के स्थान पर अवैध रूप से धन वसूली करने वाले अधिकारियो की संख्या बढ़ती जा रही हैं साथ वसूली की रकम में भी बढ़ोत्तरी होती जा रही है जबकि एसडीएम सदर अंकित शुक्ला ने तो संज्ञान में ले लिया है लेकिन शायद जिलाधिकारी सुर्खियो में आने के बाद भी संज्ञान में नहीं लिया है या संज्ञान में लेना नही चाहती है रही बात मुख्य विकास अधिकारी भी मौन साध कर बैठे है क्योंकि ग्रामसभा दोस्ती नगर के ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी सरकारी निधि से खर्च दिखाकर कच्चा सड़क मार्ग निर्माण कार्य दिखाया गया है जिसकी वर्तमान समय में एक प्रतिशत भी आवश्यकता नहीं थी जबकि ग्रामीणों की माने तो कच्चा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जेसीबी मशीन से करवा गया है जिसका भुगतान वाटर पार्क निर्माण करता संत लाल कटियार के नाम का व्यक्ति ने किया है जमीनी हकीकत का खुलासा तभी हो सकता जब एक टीम गठित की जाए और टीम में ग्रामसभा के व्यक्तियों के साथ मीडिया को सामिल कर जांच कराई जाए नही तो अभिलेखीय घोड़े कोई भी दौड़ा सकता हैं।यह कच्चा सड़क मार्ग अग्नि शमन ट्रेनिंग सेंटर के निकट भतांवा गांव जाने वाले चौराहे से ग्राम सिंघू पुर संपर्क मार्ग पर करीब 500 मीटर आगे चलकर बाईं ओर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के नाम से उद्घाटन का शिलान्यास पत्थर लगाया गया है।

🕔राजेश कुमार

30-06-2023-


क्या ?? वन विभाग,ग्रामसभा, अग्निशमन ट्रेंनिग सेंटर के वर्कशाप की भूमि होगी कब्जा मुक्त

क्या ? डीएम साहिबा,,सीडीओ साहब ग्रामप्रधान,एडीओ पंचायत, वीडीओ...

Read Full Article
उपनिरीक्षक थाना प्रभारी बेहटा मुजावर रमेश चंद्र साहनी के बच्चों का 14 लाख रुपए की गड्डियों के साथ सेल्फी लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

उपनिरीक्षक थाना प्रभारी बेहटा मुजावर रमेश चंद्र साहनी के बच्चों का 14 लाख रुपए की गड्डियों के साथ सेल्फी लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल680

👤30-06-2023-

एसपी के द्वारा कराई गई जांच,,किया गया लाइन हाजिर,जांच कमेटी गठित,प्रभारी  के अनुसार घर बनवाने के लिए उधर लिया गया 

उन्नाव। थाना प्रभारी बेहटा मुज़ावर के लिए घर का मोबाइल गले की फांस उस समय बन गया जब उनके बच्चों के द्वारा नोटो की गड्डियों के साथ फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जो सुर्खियो आ गए एसपी ने सीओ बांगरमऊ से जांच करके रिपोर्ट तलब की इसी के बाद थाना प्रभारी रमेश चंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर दिया साथ जांच गठित कर दी गई हैं वही प्रभारी का कहना रहा वह घर बनवाने के लिए उधर लिया हुआ हैं यह बात दीगर है कि किसी उधर लिया वह भी नगद क्या उसकी देनदार ने कोई लिखा पढ़ी करवाई है या यूं ही दे दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

आप लोगों को बताते चलें कि बुद्ध जीवी लोगों का कहना रहता है कि पुलिस की दोस्ती और दुश्मनी दोनों बहुत खराब होती हैं यदि पुलिस वाला किसी से दोस्ती करता है और कोई दोस्त बनता हैं तो पूजीपति ही होता है क्योंकि उसके गलत कारोबार का सहयोगी होता है और उस खाकीधारी के वक्त जरूरत पर वही अवैध धन से अवैध रुपी कार्यों में सहयोग करता है जैसा कि थाना बेहटा मुज़ावर प्रभारी रमेश चंद्र साहनी के बच्चों द्वारा पांच पांच सौ नोटो की 27 गड्डियों के साथ खेलते और सेल्फी लेते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जो लोगों में सुर्खिया बन गई जब मीडिया ने सवाल उठाने शुरू किया तो एसपी ने सीओ बांगरमऊ से जांच कराई रिपोर्ट में सत्य मिलने पर तत्काल थाना बेहटा मुज़ावर प्रभारी रमेश चंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर जांच कमेटी बना दी वही थाना प्रभारी के अनुसार उन्होंने घर बनवाने के लिए किसी से उधर लिया है किससे लिया और कौन व्यक्ति है जो नगद में 14 लाख रुपए उधार दिया किस स्वार्थ वस दिया है ऐसे सवाल लोगों में कौंध रहे हैं वैसे भी लोगों का मानना है कि धुवा वही से उठता है जहां पर आग लगी होती हैं रही बात जांच की वह तो एक प्रकार से दफन करने की प्रतिक्रिया होती हैं लाइन हाजिर निलंबन करना फिर क्रिलिन चिट दे कर बहाली करना फितरत में शामिल होता है।

🕔राजेश कुमार

30-06-2023-


एसपी के द्वारा कराई गई जांच,,किया गया लाइन हाजिर,जांच कमेटी गठित,प्रभारी  के अनुसार घर बनवाने के लिए उधर लिया गया 

उन्नाव। थाना प्रभारी बेहटा मुज़ावर...

Read Full Article
अवैध विदेश शराब लोड डीसीएम ट्रेलर से टकरा हुई दुर्घटना ग्रस्त लाखो रुपए की लोड हो शराब

अवैध विदेश शराब लोड डीसीएम ट्रेलर से टकरा हुई दुर्घटना ग्रस्त लाखो रुपए की लोड हो शराब693

👤30-06-2023-
पंजाब से रांची पहुचाई जा रही थी अवैध शराब,,क्या पूरा खुलाश होगा ,, लोगों में कौंध रहा सवाल

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे तस्करों के लिए बना सबसे सुरक्षित मार्ग

उन्नाव। अवैध तस्करी के लिए बहुत ही सुगम मार्ग तस्करों के लिए बन चुका है लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे जहां पर जब भी अवैध शराब तस्करी का खुलासा हुआ है दुर्घटना के बाद ही हुआ है जैसा कि आज फिर पंजाब प्रांत से अवैध रूप से डीसीएम में विदेशी शराब लोड हो कर रांची जा रही थी जो औरास थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें लाखों रुपए की पंजाब फार बिक्री की शराब लोड थी आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए है। ज्ञात हो कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर औरास थाना अंतर्गत अवैध शराब बीबीसी ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही ट्रेलर खंती में जा गिरा और अवैध शराब से लोड डीसीएम सचालक छोड़कर मौके से फरार हो गया सूचना पर थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर लेकिन बरसात के चलते जांच में असुविधा पहुंच रही हैं यह कोई पहली बार नहीं है जब भी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अवैध शराब की तस्करी का खुलासा हुआ है तो वाहनों का आपस में दुर्घटना हो जाने के बाद ही खुलासा हुआ है यदि इसी तरह तस्कर बेलगाम रहे तो किसी न किसी जनपद में बहुत बड़ी अनहोनी घटना घटित हो सकती है क्योंकि पंजाब से लेकर आगरा होते हुए लखनऊ पार करते हुए कर्तव्य तक पहुंचने का मतलब है कि दर्जनों जनपदों को पार करके या अवैध तस्कर अवैध नकली मिलाओ हकीकत देसी विदेशी शराब का कारोबार कर रहे हैं और बेखौफ होकर अपने तब तक पहुंचा रहे हैं जबकि चाहिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी प्रति वाहन की सघन चेकिंग होनी चाहिए जिससे कोई भी प्रतिबंधित वाली वस्तुएं एक जनपद से दूसरे जनपदों तथा गैर प्रांतों तक पहुंचने से पहले ही खुलासा हो जाए।

🕔राजेश कुमार

30-06-2023-

पंजाब से रांची पहुचाई जा रही थी अवैध शराब,,क्या पूरा खुलाश होगा ,, लोगों में कौंध रहा सवाल

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे तस्करों के लिए बना सबसे सुरक्षित मार्ग

उन्नाव।...

Read Full Article
हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद उल अजहा का त्योहार।

हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद उल अजहा का त्योहार।42

👤30-06-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के दर्जनों ईदगाहों में हर्षोल्लास के साथ ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। मिल्कीपुर क्षेत्र के मेहदौना खास,खिहारन,परसौली खजुरी मिर्जापुर,मीठेगांव,ऊछाहपाली,अलीपुर खजूरी समेत दर्जनों ईदगाहों,मस्जिदों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अकीदत के साथ सुबह 7 से 8 बजे के मध्य ईद उल अजहा की नमाज की नमाज पढ़ी।खिहारन ईदगाह पर पेश इमाम मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी ने लोगों को बकरीद की नमाज पढ़ाई यहां पेश इमाम ने मुल्क में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी।बकरीद की नमाज के उपरांत मदरसा दारुल उलूम रजा ए मुस्तफा में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मौलाना हिदायत उल्लाह कादरी तथा संचालन हाफिज मोहम्मद असलम रजा ने किया।यहां ग्राम प्रधान अजीत मौर्य,रवीउल्लाह खान,राजकुमार यादव,नौशाद खान, जाहिद हुसैन कल्लू,चांदबाबू खान,कलीम खान समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दिया।यहां इंतजामिया कमेटी की तरफ से सभी लोगों को सेवईयाँ खिला कर मुंह मीठा किया गया। इस मौके पर थाना इनायतनगर की पुलिस मुस्तैदी से मौजूद रही।

🕔tanveer ahmad

30-06-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के दर्जनों ईदगाहों में हर्षोल्लास के साथ ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। मिल्कीपुर क्षेत्र के मेहदौना खास,खिहारन,परसौली खजुरी...

Read Full Article
पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत  ईद उल जुहा बकरीद  की बैठक हुई सम्पन्न

पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत ईद उल जुहा बकरीद की बैठक हुई सम्पन्न913

👤27-06-2023-

आगरा। मंगलवार को पुलिस कमिश्नर महोदय डा0 प्रीतिन्दर सिंह व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा आगामी पर्व ईद उल जुहा बकरीद हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस कमिश्नर ने नगर आयुक्त को ईदगाह, जामा मस्जिद में साफ सफाई व आवारा पशुओं को पकड़ने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था की कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो एवं शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी ने कहा समस्त विभाग यह सुनिश्चित कर अपने दायित्वों को जिम्मेदारी से निर्वाहन करने के साथ तथा  विद्युत व्यवस्था 24 घंटे सप्लाई देने के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि स्थलों,सड़कों की साफ सफाई व विद्युत व्यवस्था एवं आवारा पशुओं आदि की समुचित व्यवस्था करने  हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण कराने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।बैठक में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कुर्बानी के बाद गोश्त को बांटने के लिए ले जाते हैं तथा उसको ढक्कन ले जाने के निर्देश दिए व नगर निगम के टीम के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण करने को निर्देशित किया। उन्होंने सम्बन्धितों से कहा कि नमाजियों के लिये ट्रैफिक का डायवर्जन किया जाये, ताकि उनको किसी प्रकार की आवागमन की असुविधा का सामना न करना पड़े। गाड़ी संवेदनशील क्षेत्रों में गतिशील रहने तथा अग्निशमन की गाड़ी भी लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोड पर किसी भी प्रकार का कोई आयोजन नहीं किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली पानी आज से संबंधित समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी गणमान्य द्वारा आए हुए सुझावों के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार अनुपालन करने की बात की गयी। बैठक में सभी ने अपनी सहमति दर्ज कराते हुए जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने की बात कही।
       इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री अंकित खंडेलवाल, उपायुक्त ट्रैफिक ,जल निगम, टोरेंट पावर, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण  उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

27-06-2023-


आगरा। मंगलवार को पुलिस कमिश्नर महोदय डा0 प्रीतिन्दर सिंह व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा आगामी पर्व ईद उल जुहा बकरीद हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़...

Read Full Article
किसी कीमत पर तोड़ने नही दिया जाएगा छात्र संघ कार्यालय-  गौरव शर्मा

किसी कीमत पर तोड़ने नही दिया जाएगा छात्र संघ कार्यालय- गौरव शर्मा689

👤27-06-2023-

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने खंदारी परिसर स्थित छात्र संघ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।विश्वविद्यालय में विगत पांच वर्षों से छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं।एनएसयूआई लगातार छात्र संघ चुनाव कराने के लिए आंदोलन करती रही है। एक बार एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने राज्यपाल एवं उपमुख्यमंत्री को काले झंडे भी दिखाए थे तब एनएसयूआई के कई कार्यकर्ता जेल भी गए थे। अभी विश्वविद्यालय में भवन निर्माण एवं पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय की कुलपति विश्वविद्यालय से छात्र संघ को पूर्णतः खत्म करना चाहती हैं इसलिए छात्र संघ कार्यालय को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है।एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ कार्यालय के बाहर बैठकर नारेबाजी की।
छात्र संघ के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र संघ को खत्म करना चाहता है। इसलिए छात्र संघ के कार्यालय को तोड़ रहे हैं। जब विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ एवं कर्मचारी संघ का कार्यालय हो सकता है तो छात्र संघ का कार्यालय क्यों नहीं हो सकता।
विश्वविद्यालय हेल्थ सेंटर बनाने का नाम पर छात्र संघ कार्यालय को तोड़ रहा है जबकि विश्वविद्यालय में विगत पांच वर्षों में दो बार हेल्थ सेंटर बनाये जा चुके है। उनको सिर्फ कागजों में ही बना दिया गया है।
अतिशीघ्र छात्र संघ का कार्यालय नहीं बनाया गया तो एनएसयूआई विश्वविद्यालय में उग्र आंदोलन करेगी और तब तक हैल्थ सेंटर बनने का कोई काम नहीं होने दिया जाएगा।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार, प्रदेश सचिव कुलदीप , मान्या शर्मा, हेमंत जादौन,धीरज, प्रिंस गुप्ता,राघव शर्मा, आदेश, अंकित, ललित, विशाल यादव आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

27-06-2023-


आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने खंदारी परिसर स्थित छात्र संघ कार्यालय...

Read Full Article
किसी कीमत पर तोड़ने नही दिया जाएगा छात्र संघ कार्यालय-  गौरव शर्मा

किसी कीमत पर तोड़ने नही दिया जाएगा छात्र संघ कार्यालय- गौरव शर्मा947

👤27-06-2023-

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने खंदारी परिसर स्थित छात्र संघ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।विश्वविद्यालय में विगत पांच वर्षों से छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं।एनएसयूआई लगातार छात्र संघ चुनाव कराने के लिए आंदोलन करती रही है। एक बार एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने राज्यपाल एवं उपमुख्यमंत्री को काले झंडे भी दिखाए थे तब एनएसयूआई के कई कार्यकर्ता जेल भी गए थे। अभी विश्वविद्यालय में भवन निर्माण एवं पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय की कुलपति विश्वविद्यालय से छात्र संघ को पूर्णतः खत्म करना चाहती हैं इसलिए छात्र संघ कार्यालय को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है।एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ कार्यालय के बाहर बैठकर नारेबाजी की।
छात्र संघ के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र संघ को खत्म करना चाहता है। इसलिए छात्र संघ के कार्यालय को तोड़ रहे हैं। जब विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ एवं कर्मचारी संघ का कार्यालय हो सकता है तो छात्र संघ का कार्यालय क्यों नहीं हो सकता।
विश्वविद्यालय हेल्थ सेंटर बनाने का नाम पर छात्र संघ कार्यालय को तोड़ रहा है जबकि विश्वविद्यालय में विगत पांच वर्षों में दो बार हेल्थ सेंटर बनाये जा चुके है। उनको सिर्फ कागजों में ही बना दिया गया है।
अतिशीघ्र छात्र संघ का कार्यालय नहीं बनाया गया तो एनएसयूआई विश्वविद्यालय में उग्र आंदोलन करेगी और तब तक हैल्थ सेंटर बनने का कोई काम नहीं होने दिया जाएगा।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार, प्रदेश सचिव कुलदीप , मान्या शर्मा, हेमंत जादौन,धीरज, प्रिंस गुप्ता,राघव शर्मा, आदेश, अंकित, ललित, विशाल यादव आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

27-06-2023-


आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने खंदारी परिसर स्थित छात्र संघ कार्यालय...

Read Full Article
हिंदू साम्राज्य दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने निकली वीर शिवाजी की शोभायात्रा

हिंदू साम्राज्य दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने निकली वीर शिवाजी की शोभायात्रा 387

👤27-06-2023-

आगरा। हिंदू साम्राज्य दिवस पर हिंदू जागरण मंच के द्वारा सोमवार को वीर शिवाजी छत्रपति महाराज की भव्य शोभायात्रा कोठी मीना बाजार से निकाली गयी। इस शोभायात्रा की शुरुआत संघ अधिकारी रविंद्र शर्मा और विशेष संपर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अशोक कुलश्रेष्ठ ने केसरिया ध्वज लहरा कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा कोठी मीना बाजार से होते हुए सुभाष पार्क ढाकरान चौराहा रावली, प्रतापपुरा होकर बालूगंज पुलिस चौकी होते हुए आगरा किला के सामने स्थापित वीर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पहुंची। जहां प्रदेश समन्वयक संयोजक ब्रज प्रांत राजकुमार त्रिवेदी ने माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज हिंदुओं के रक्षक थे। आज हमें लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसी घटनाओं पर पैनी नजर रखनी चाहिए। शोभायात्रा में सम्मिलित हजारों कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं लोगों ने वीर शिवाजी अमर रहे और भारत माता की जय के जयकारें लगाए और राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया।
इस दौरान राजेश खुराना, गोपाल चाहर, वरिष्ठ पत्रकार पंकज जैन, राजेश वर्मा, मनोज, अतुल, राजवीर शेखर, देव, सचिन आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं हजारों लोगों उपस्थित रहें।

🕔विष्णु सिकरवार

27-06-2023-


आगरा। हिंदू साम्राज्य दिवस पर हिंदू जागरण मंच के द्वारा सोमवार को वीर शिवाजी छत्रपति महाराज की भव्य शोभायात्रा कोठी मीना बाजार से निकाली गयी। इस शोभायात्रा...

Read Full Article
ग्रामसभा और वन विभाग की अवैध तरीके से बेची गई भूमि का जांच में हुआ खुलासा,,कानूनगो व डीएफओ मैनेज करने में लगे

ग्रामसभा और वन विभाग की अवैध तरीके से बेची गई भूमि का जांच में हुआ खुलासा,,कानूनगो व डीएफओ मैनेज करने में लगे935

👤27-06-2023-

एसडीएम ने कई बार वन विभाग के डीएफओ को बुलाया मौके पर चलकर चिन्हांकन कराए जिससे कब्जा मुक्त कराया जाए 

बाप बड़ा ना भईया सबसे बड़ा रुपया का खेल जारी

उन्नाव। वन विभाग के अधिकारी विभाग की सरकारी भूमि धनबली बाहुबली के हाथों अवैध रूप से बिक्री कर चुके है जिसके लगातार समाचार बड़ी प्रमुखता से हिंदी दैनिक लखनऊ का अभिमान समाचार पत्र प्रकाशित चला आ रहा हैं जैसे ही तहसील प्रशासन ने संज्ञान में लिया है तो बीच में लाइजनिंग का कार्यभार सदर कानूनगो साहब ने सभा लिए सूत्र बताते जो 4.50 लाख रुपए की धन राशि वसूली जा चुकी हैं साथ वन विभाग के डीएफओ को लगातार बुलाया जा रहा वह नही पहुंच रहे हैं आखिर क्यों? लोगों का मानना है डीएफओ साहब की कार्य प्रणाली से अवैध वसूली की दुर्गंध आ रही हैं।

आप लोगों को बताते चलें कि ग्राम दोस्ती नगर अंतर्गत उन्नाव से हरदोई मार्ग से ग्राम सिंघूपुर मार्ग से चार सौ मीटर दूरी पर बीते 7 वर्षो से ध्वस्त पड़ा गौआश्रय स्थल पर ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी तथा विकास खंड अधिकारी का प्रेम मोह उमड़ पड़ा जिसके लिए कच्चा सड़क मार्ग बनवाने को ठान लिया ग्रामीणों के अनुसार यह कच्चा कार्य मनरेगा योजना के खाते से धन निकल कर जेसीबी मशीन से करवा गया था जबकि यह खेल केवल वाटर पार्क निर्माण करता धनबली बाहुबली के लिए रास्ता
सुरक्षित करने के लिए खेला जा रहा है जिसके लिए ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा की सरकारी भूमि बेचकर धन बली से ₹125000 वसूल किए और वन विभाग में डेढ़ लाख रुपए अवैध रूप से भेज कर वसूल कर लिया है जिसकी जानकारी मिलते ही हिंदी दैनिक समाचार पत्र लखनऊ का अभिमान ने बड़ी ही प्रमुखता से खबरें प्रकाशित करनी शुरू की तब जाकर वन विभाग के अधिकारियों ने यह कहना शुरू कर दिया था की सड़क मार्ग में वन विभाग की एक सेंटीमीटर भूमि नहीं है जबकि तहसील के द्वारा खेती लेखपाल ने जब जांच की तो उसमें सबसे अधिक वन विभाग की भूमि की उसके बाद अग्निशमन केंद्र के सर्विस सेंटर वर्कशॉप की भूमि उसके आगे दोस्ती नगर ग्राम सभा की भूमि है जैसे ही पूरा प्रकरण तहसील प्रशासन ने संज्ञान में लिया तो बीच में सेटलमेंट के लिए सदर कानूनगो कूद पड़े जिनके विषय में सूत्र बताते हैं कि 4.50 लाख रुपए में सौदा तय हो चुका है जब अवैध रूप से तीन ग्राम सभा और वन विभाग तथा अग्नि शमन ट्रेनिंग सेंटर के वर्कशाप की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके कच्चा सड़क मार्ग बनवाने के संबंध में एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि कई बार वन विभाग के डीएफओ को बुलाया गया है कि तहसील मुख्यालय पर आए और तहसील प्रशासन के साथ मौके पर पहुंच कर भूमि का चिन्हांकन करवा ले चलकर जिससे उस सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए सके।लेकिन डीएफओ के ना आने का मतलब साफ है कि सभी ने मिलकर अवैध वसूली कर बंदर बांट कर चुके हैं।

🕔राजेश कुमार

27-06-2023-


एसडीएम ने कई बार वन विभाग के डीएफओ को बुलाया मौके पर चलकर चिन्हांकन कराए जिससे कब्जा मुक्त कराया जाए 

बाप बड़ा ना भईया सबसे बड़ा रुपया का खेल जारी

उन्नाव।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article