Back to homepage

Latest News

उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ‘‘किसान दिवस’’ का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ‘‘किसान दिवस’’ का किया गया आयोजन657

👤21-06-2023-

उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ‘‘किसान दिवस’’ का आयोजन विकास भवन सभागाार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दूबे की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा किसान दिवस के अवसर पर जनपद के दूर दराज क्षे़त्रों से आये किसानों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसान बन्धुओं की शिकायतों का निस्तारण पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ किया जाए। इस दौरान ज्यादातर किसानों की शिकायतें बिजली विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, पशु पालन विभाग, राजस्व विभाग, चकबन्दी विभाग, मनरेगा, पंचायतीराज विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग एवं सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित रहीं। शिकायतों के अनुश्रवण के उपरान्त डीएम ने किसान बन्धुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद का कोई भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। किसान सम्मान निधि योजना के तहत संतृप्तीकरण शिविर के आयोजन के एक दिन पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत में इस बावत अवगत करा दिया जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि शत प्रतिशत अन्ना गौवंश को गौआश्रय स्थलों में संरक्षित करा दिया जाए ताकि किसान बन्धओं की फसलें सुरक्षित रह सकें। इस मौके पर विकास से संबंधित विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित किसान बन्धुओं को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा सूचना विभाग द्वारा किसान दिवस में आये किसानों को सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित उ0प्र0 संदेश नामक पुस्तिका का वितरण किया गया।  
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी गण शासन द्वारा दिए गए योजनाओं के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तत्पर रहें तथा जिन योजनाओं की ज्यादा डिंमाड है, उनके क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया जाए। उन्होंने कहा निर्देशित करना शासन का काम है, जबकि फील्ड में तैनात हम सब लोगों का मुख्य काम योजनाओं का  क्रियान्वयन करना है। इस लिए जन सामान्य की प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से सुना जाए तथा आईजीआरएस के निस्तारण में संवेदनशीलता बरती जाए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला अग्रणी बैंक की तरफ से ग्रामीण स्वरोेजगार प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव में प्रशिक्षण प्राप्त एग्रीजंक्शन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय, उप कृषि निदेशक डा0 मुकुल तिवारी, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा, सीवीओ डा0 अनिल पाण्डेय, मत्स्य अधिकारी, उद्यान अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण एवं किसान बन्धु उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

21-06-2023-


उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ‘‘किसान दिवस’’ का आयोजन विकास भवन सभागाार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दूबे की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी...

Read Full Article
डीसीएम चालक की हत्या व लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

डीसीएम चालक की हत्या व लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार169

👤21-06-2023-
उन्नाव। थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा डीसीएम चालक की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।  मालूम हो कि बिजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 बाबू सिंह निवासी ढाढीपुरा धर्मपुर थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड, जो धीरज पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी काशीपुर उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड की DCM नं UK 04 CA 1726 के ड्राइवर थे । दिनाँक 18.06.2023 को बिजेन्द्र सिंह अपनी DCM में काशीपुर उत्तराखण्ड से धागा लोड कर भदोही उत्तर प्रदेश के लिए समय रात्रि 08 बजे निकले थे बरेली पहुंचकर खाना खाने के बाद कुछ देर आराम करके सुबह निकलने की बात अपनी पत्नी को बतायी थी । दिनांक 19.06.2023 को सुबह करीब 9 बजे के आस पास बिजेन्द्र की पत्नी ने पति बिजेन्द्र सिंह को फोन मिलाया तो तीन बार घण्टी जाने के बाद फोन बंद हो गया । दिनाँक 20.06.2023 को DCM नं0 UK 04 CA 1726 लावारिस हालत में महिन्द्रा एजेन्सी लखनऊ कानपुर हाइवे से 200m आगे चौकी क्षेत्र ललऊखेड़ा थाना कोतवाली सदर में खड़ी मिली जिसमें बिजेन्द्र सिंह  का शव पड़ा मिला था। 
दिनांक 20.06.2023 को वादी मुकदमा  निखिल कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ढाढीपुरा धर्मपुर थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड की लिखित सूचना पर वादी के पिता बिजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 बाबू सिंह की अज्ञात हत्या कर देने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0—0483/2023 धारा 302 भादवि0 पंजीकृत कराया गया । जिस पर थाना कोतवाली पुलिस की सक्रियता द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना कारित करने वाले ,चन्दन कुमार पुत्र मनोज मण्डल नि0 ग्राम खैरा उजैना थाना पहरा जनपद पटना बिहार,रवी कुमार पुत्र अमर सिंह नि0 नेहरुपुर चुंगी खुर्जा थाना कोवताली खुर्जा जिला बुलंदशहर ,राहुल कुमार पुत्र राकेश कुमार नि0 ग्राम अलफपुर थाना बरला अलीगढ़ को हुसैन नगर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से पूछताछ की गई तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग सवारी बनकर हाइवे पर गाड़ियो को रोक कर बैठते थे और सूनसान जगह देखकर ड्राइवर व गाड़ी में रखे कीमती सामन की लूट कर लेते थे और उतर जाते थे कभी कभी गाड़ी को भी लूट कर बेच देते थे । दिनांक 19.06.2023 को प्रातः 06.00 बजे बरेली शहर 15 किमी आगे टोल प्लाजा के पास से लूट के इरादे से हम तीनों लोग डीसीएम पर सवारी बनकर लखनऊ के लिए बैठे थे ड्राइवर से लूट पाट के दौरान ड्राइवर ने विरोध किया तो चन्दन ने तमंचे की बट से ड्राइवर के सर पर वार किया तथा रवी व राहुल ने गमछे से गला कस कस कर हत्या कर दी थी । ड्राइवर की लाश को ठिकाने लगाने के लिए रास्ते भर सुनसान स्थान की तलाश किये नही मिला । ट्रक को कानपुर में कटवाने के लिए ले जा रहे थे तभी लखनऊ कानपुर हाइवे महिन्द्रा ऐजेन्सी से करीब 200 मीटर आगे ट्रक को छोड़ कर भाग गये । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 394/411 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी ।  गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।

🕔राजेश कुमार

21-06-2023-

उन्नाव। थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा डीसीएम चालक की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।  मालूम हो कि बिजेन्द्र सिंह पुत्र...

Read Full Article
कुर्बानी की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ना करें- शहाब खालिद

कुर्बानी की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ना करें- शहाब खालिद312

👤21-06-2023-

बाराबंकी - मुगल दरबार में ईदगाह कमेटी की मीटिंग हुई जिसमें ईदगाह के इमाम मौलाना अबूजर साहब ने कुरान शरीफ की तिलावत कर मीटिंग का आगाज किया वही कमेटी के सदर उमेर किदवई ने कमेटी के सभी लोगों से रायशुमारी कर यह बताया कि इस बार  ईदगाह पीरबटावन में बकरा ईद की नमाज ठीक 8:00 बजे अदा की जाएगी । वही कमेटी के सदर उमेर किदवाई व सेक्रेटरी हाजी शहाब खालिद ने कहा की कुर्बानी करते समय किसी भी तरह के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ना करें और कुर्बानी करने के बाद साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें वही जानवरों से निकलने वाली गंदगी को शहर से दूर कहीं मिट्टी के गड्ढे खोद कर उस गंदगी को अच्छे से दफन कर दें जिससे अन्य किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी ना हो वही मोहल्लो में जहां कूड़ा इकट्ठा किया जाता है वहां पर भी जानवरों की हड्डियां व अवशेष ना डालें l और खास तौर पर सभी मुस्लिम भाइयों से गुजारिश किया की बकरा ईद को बड़े ही सादगी से मनाएं तथा अपने आस-पड़ोस के गरीब लोगों का जरूर ख्याल रखें । उन्होंने कहा की कुर्बानी के तरीकों के बारे में हमारे बड़े आलिम व मौलाना जो बताएं हम सब उस पर अमल करें l इस मौके पर ईदगाह कमेटी से  इरफान कुरैशी,हाजी मुक्तादिर अंसारी,ताज बाबा राइन,नसीम कीर्ति,शमीम फन्ने,मोहम्मद तैयब बब्बू ,हाजी उसामा अंसारी , मोहम्मद फैसल सभासद , मोहम्मद आरिफ सभासद , मोहम्मद इरफान राइन सभासद , अंजुम किदवाई, मोहम्मद आसिफ एडवोकेट , रेहान अंसारी, सलमान अंसारी, तरन्नुम जमाल,आदिल अंसारी,हुमायूं नईम खान,आफसारूल नेता आदि लोग मौजूद थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

21-06-2023-


बाराबंकी - मुगल दरबार में ईदगाह कमेटी की मीटिंग हुई जिसमें ईदगाह के इमाम मौलाना अबूजर साहब ने कुरान शरीफ की तिलावत कर मीटिंग का आगाज किया वही कमेटी के सदर उमेर किदवई...

Read Full Article
स्लाटर हाउस में कार्यरत महिला का अपहरण कर होटल में हुआ सामूहिक दुष्कर्म

स्लाटर हाउस में कार्यरत महिला का अपहरण कर होटल में हुआ सामूहिक दुष्कर्म155

👤20-06-2023-
एक पखवारे से न्याय के लिए भटक रही थी पीड़ित महिला,मीडिया की सुर्खियों के बाद हरकत में आई पुलिस

यह कोई पहली दुष्कर्म की घटना नहीं है इससे पूर्व कई बार हो चुकी है घटनाएं

उन्नाव। स्लाटर हाउस की गैर जनपदीय कार्यरत महिला का अपहरण कर होटल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया पीड़ित कई दिनों तक पुलिस चौकी से लेकर कोतवाली न्याय की गुहार लगाते घूमती रही किसी ने धन के सामने पीड़िता की फरियाद नही सुनी जैसे ही मीडिया की सुर्खियों पूरा प्रकरण आया तक जाकर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया जबकि मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर होना बताया जा रहा है जबकि और होटल स्वामी को बा इज्जत बरी किया गया है। प्राप्त घटना जानकारी के अनुसार करीब एक पखवारा पूर्व की दही थाना क्षेत्र में संचालित इंडार्गो फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड में जनपद हरदोई निवासी महिला कार्यरत थी जिसको कुछ दबंग श्रमिक जबरिया अपहरण कर शहर के एक होटल में ले गए थे जहां पर तीन युवकों ने जबरिया दुष्कर्म किया जिनके चंगुल से छूटने पर पीड़ित महिला सदर चौकी से लेकर सदर कोतवाली तक जिम्मेदारों की चौखट पर न्याय के लिए माथा पीटती रही लेकिन अवैध धन की उगाही में मदमस्त जिम्मेदारों ने पीड़ित महिला की एक नही सुनी और चौखट से भागती रही जब महिला मीडिया के संपर्क में आई तो पूरा प्रकरण सुर्खियो में तब्दील हो गया जिसको प्रदेश स्तरीय अधिकारियों से लेकर जनपदीय अधिकारी हरकत में आए तब जाकर पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज हुई  और सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है जबकि मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ हैं वही पुलिस ने होटल स्वामी को अभय दान दे दिया जबकि स्लाटर हाउसो में कार्य करने वाली यह महिला पहली नही है जिसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी है।जबकि अवैध रूप से संचालित नगर क्षेत्र में होटलों में अधिकांश बालिकाओं महिलाओ की चीखें गुजती रहती है पुलिस जानकर भी अनजान बनी रहती हैं कुछ दिन पूर्व होटल विशाल पैलेस में भी सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी।जबकि इस संबंध में स्लाटर हाउस के लाइजनिंग मैनेजर से बात की गई तो बताया महिला बाहर रहती थी घटना से फैक्ट्री का कोई लेना देना नही पुलिस अपना काम कर रही हैं जिसमे कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।



बाक्स


क्या सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन पुलिस करेगी या नही

उन्नाव।सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टी के वासु के अनुसार किसी भी अपराध में पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधी को चौबीस घंटे के भीतर न्यायालय में पेश करना अनिवार्य होता है लेकिन क्या इस घटना के आरोपियों को पुलिस कब की गिरफ्तारी दिखाएगी कहा से और कब अदालत में पेश करेगी इसका ज़बाब तो एसपी साहब की de सकते हैं जो कभी किसी का फोन तक रिसीव नहीं करते हैं।

🕔राजेश कुमार

20-06-2023-

एक पखवारे से न्याय के लिए भटक रही थी पीड़ित महिला,मीडिया की सुर्खियों के बाद हरकत में आई पुलिस

यह कोई पहली दुष्कर्म की घटना नहीं है इससे पूर्व कई बार हो चुकी...

Read Full Article
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लगे योग शिविर का नगर आयुक्त विशाल सिंह ने किया समापन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लगे योग शिविर का नगर आयुक्त विशाल सिंह ने किया समापन975

👤20-06-2023-

सोहावल अयोध्या। श्री नीलकंठ महादेव मन्दिर ग्राम सुरवारी सोहावल अयोध्या के प्रांगण में   अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मे योग गुरु भीम सिंह की अगुवाई में तीन दिवसीय योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया  जिसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया तो समापन करने नगर आयुक्त अयोध्या विशाल सिंह पहुंचे | इस मौके पर नगर आयुक्त ने कहा कि योग हमे आज की इस भागदौड़ भरी जीवनशैली में स्वस्थ रखने का सबसे उपयुक्त साधन हैं | मेरा प्रयास होगा कि श्री नीलकंठ महादेव मन्दिर व सुरवारी झील को इस तरह विकसित किया जाए जिससे उत्तर प्रदेश व देश ही नहीं पूरी दुनिया के लोग यहां आए | नगर आयुक्त ने इस मौके पर पौधारोपण भी किया तथा योग गुरु भीम सिंह ने नगर आयुक्त, उपजिलाधिकरी को अंग वस्त्र भेंट करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया | उपजिलाधिकारी ने अपने कहा की प्रतिदिन योग करने से हमारे शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता हैं और राजस्व का जो भी सहयोग श्री नीलकंठ महादेव के विकास के लिए होगा वो किया जाएगा | इस मौके पर मन्दिर के मुख्य पुजारी, तहसीलदार पवन गुप्ता, नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा, नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला, ग्राम प्रधान सुर्यनारायण गुप्ता, समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, सुरेन्द्र कोरी, गजेंद्र सिंह, गांधी पांडेय, अंशुमान श्रीवास्तव व भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

20-06-2023-


सोहावल अयोध्या। श्री नीलकंठ महादेव मन्दिर ग्राम सुरवारी सोहावल अयोध्या के प्रांगण में   अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मे योग गुरु भीम सिंह की अगुवाई...

Read Full Article
शरीर को फिट रखने के लिए प्रतिदिन योगासन करना चाहिए  : डॉ0 आर0 पी0 सिंह

शरीर को फिट रखने के लिए प्रतिदिन योगासन करना चाहिए : डॉ0 आर0 पी0 सिंह492

👤20-06-2023-

महमूदाबाद सीतापुर। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है हमें प्रतिदिन सुबह उठकर योगासन करना चाहिए। उक्त विचार फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय महमूदाबाद में अमृत योग सप्ताह के अन्तर्गत महाविद्यालय की छात्र एवं छात्राओं को योग योगासन का प्रशिक्षण देते हुए डॉ0 आर0 पी0 सिंह ने व्यक्त किये।
मालूम हो कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत योग सप्ताह के तहत सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी इकाई प्रथम डॉ0 आर0 पी0 सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय डॉक्टर जे़बा खान के नेतृत्व में योगासन प्राणायाम का प्रशिक्षण प्रदान किया गया इस अवसर पर स्वयं सेवकों को योग प्रशिक्षक डॉ अनिरुद्ध द्वारा सुखआसन, पदासन, हलासन, वक्रासन, वकासम, भुजंगासन, सर्पआसन, शीर्षासन आदि  का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया, साथ ही दोनों कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा प्राणायाम अनुलोम-विलोम शास्त्र का का अभ्यास करा कर योग की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवियों के मध्य एक योग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें स्वयंसेवी विमल किशोर भार्गव प्रथम, संदीप कुमार को द्वितीय एवं कुमारी कोमल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

🕔 फहीम सिद्दीकी

20-06-2023-


महमूदाबाद सीतापुर। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है हमें प्रतिदिन सुबह उठकर योगासन करना चाहिए। उक्त विचार फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय...

Read Full Article
समाज के प्रति रहूंगा समर्पित -संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी

समाज के प्रति रहूंगा समर्पित -संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी105

👤19-06-2023-
जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम में जगदीशपुर पहुंचकर विजय कुमार यादव से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया वहीं विजय कुमार यादव ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कहा ऐसे कार्य समाज के प्रति गौरवपूर्ण है वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने बतौर प्रबंधक विजय कुमार यादव को श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट किया और कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔 असद हुसैन

19-06-2023-

जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
हरिद्वार का पवित्र गंगाजल अयोध्या राम जन्म भूमि को किया समर्पित

हरिद्वार का पवित्र गंगाजल अयोध्या राम जन्म भूमि को किया समर्पित543

👤19-06-2023-

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि निर्माण कार्य प्रगति पर है मंदिर को विश्व स्तरीय व्यवस्थाओं से सुसज्जित किया जा रहा है ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं आज गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिवस इंद्रप्रस्थ संजीवनी सामाजिक संस्था ने हरिद्वार के हरि की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड का गंगाजल राम जन्मभूमि निर्माण कार्य के उपयोग के लिए समर्पित किया गया। राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के सहयोग से संस्था का एक प्रतिनिधि मंडल ने स्वयं मंदिर निर्माण क्षेत्र में जाकर अपने हाथों द्वारा कलश के गंगाजल से गर्भगृह में अभिषेक किया तथा सीता कूप में भी पवित्र गंगा जल अर्पित किया गया। प्रतिनिधि मंडल के प्रचारक गोपाल जी ने स्वागत किया प्रतिनिधिमंडल में संजीव अरोड़ा गंगापुत्र सूर्य पुत्री रश्मि मल्होत्रा सरदार बलवीर सिंह पवन अरोड़ा राजेश तवर कुंदन कुमार भाजपा नेता बृजेंद्र कुमार दुबे उपस्थित थे।
सभी 108 श्रद्धालुओं ने श्री राम लला के दर्शन कर अपने को कृतार्थ किया सभी श्रद्धालु सुबह रामलला भवन से पैदल कलश यात्रा के रूप में मंदिर परिसर तक पहुंचे यात्रा के दौरान जगह-जगह पर अयोध्या वासियों ने अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी कलेक्टर अभिमन्यु कुमार तिवारी, व्यापारी नेता दीपक दुबे, नीरज पाठक, पंकज यादव, विशाल मालवीय आज सैकड़ों लोगों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

🕔तुफैल अहमद

19-06-2023-


अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि निर्माण कार्य प्रगति पर है मंदिर को विश्व स्तरीय व्यवस्थाओं से सुसज्जित किया जा रहा है ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं अपना योगदान प्रदान...

Read Full Article
FSW (सचल खाद्य प्रयोगशाला) द्वारा कृत कार्यवाही में 29 नमूने संकलन 3 जांच में फेल

FSW (सचल खाद्य प्रयोगशाला) द्वारा कृत कार्यवाही में 29 नमूने संकलन 3 जांच में फेल174

👤19-06-2023-

 उन्नाव। एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से नई सराय, फरहदपुर चौराहा, फरहदपुर मंडी, मोहान, तहसील हसनगंज में विभिन्न खाद्य पदार्थों  जैसे पेड़ा, बूंदी लड्डू, बेसन, अरहर दाल, जीरा, हल्दी(खड़ी), नमक, तैयार सब्जी, सब्जी मसाला, आम, चाय पत्ती, दूध, आदि के 29 नमूने जांच किए गए जिनमें 3 नमूने -बूंदी लड्डू नमूना (खाद्य रंग), अरहर दाल और जीरा नमूना (बाह्य पदार्थ) मानक के अनुरूप नहीं पाए गए।मौके पर नमूने खाद्यकारोबारकर्ताओं को जांच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता के संबंध में जागरूक किया गया।

🕔राजेश कुमार

19-06-2023-


 उन्नाव। एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से नई सराय, फरहदपुर चौराहा, फरहदपुर मंडी, मोहान, तहसील हसनगंज में विभिन्न खाद्य पदार्थों  जैसे पेड़ा, बूंदी लड्डू, बेसन, अरहर...

Read Full Article
डीएम ने वृक्षारोपण को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

डीएम ने वृक्षारोपण को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक213

👤19-06-2023-

शहरी क्षेत्रों में बनाये जाने वाले नंदन वनों पर चर्चा की गयी

उन्नाव। कलेक्टेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में वृक्षारोपण 2023 के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में वृक्षारोपण 2023 के अन्तर्गत शहरी क्षेत्रों में बनाये जाने वाले नंदन वनों पर चर्चा की गयी। डीएम द्वारा अपर जिलाधिकारी, (न्यायिक) को समस्त अधिशाषी अधिकारियों के सहयोग से शहर के आस-पास एक बड़े पैच को चिन्हित करके उसमें एन0जी0ओ0, पत्रकारों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाज कल्याण अधिकारी, व्यापार मण्डल व बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वृक्षारोपण कराकर नन्दन वन के रूप में विकसित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
उन्होने कहा कि तहसील के आस-पास खाली बड़ा पैच देखकर उसमें मियावाकी वृक्षारोपण कराये। साथ ही क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को औद्योगिक इकाइयों के सहयोग से गंगाघाट पर मियावाकी वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये गये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनाये जाने वाले ग्राम वनों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिन ग्राम पंचायतों में 01 हेक्टेयर भूमि एक स्थान पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है, उस स्थान पर 1000 पौधे एक साथ रोपित कर ग्राम वन बनाये जा सकते हैं। इस पर जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त श्रम रोजगार को निर्देशित किया गया कि ग्राम वन में वृक्षारोपण कराने हेतु किसान उत्पादक संगठनों, ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये। वन विभाग द्वारा स्थापित किये जाने वाले आयुष वन की वृहद रूपरेखा तैयार कर विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। 
वृक्षारोपण अभियान 2023 को सफल बनाने के लिए डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि वृक्षारोपण हेतु किसान, पंचायत भवन, महिलाओं, युवाओं को सम्मिलित करते हुए मेरा आंगन-मेरा पेड़ को एक गतिविधि के रूप में लेते हुए नींबू, अनार, अमरूद आदि के पौधों के वितरण केन्द्र बनाये जाये जिसमें कृषि विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। समस्त सम्बन्धित विभाग चयनित वृक्षारोपण स्थलों पर दिनांक 25 जून तक गड्ढा खुदान कार्य पूर्ण कर ले तथा वृक्षारोपण हेतु पौध मांग पत्र भी उपलब्ध करा दें। रोपित किये जाने वाले पौधों के रख-रखाव व सुरक्षा हेतु पौधों की सिंचाई का विशेष ध्यान दिया जाये। वृक्षारोपण अभियान 2023 में युवाओं/जन प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विकास कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी एस0के0वर्मा, उपायुक्त मनरेगा राजेश कुमार झा, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अनिल माथुर एवं उप जिलाधिकारी सदर अंकित शुक्ला आदि उपस्थित रहे। 


बाक्स

हरियाली के दुश्मन बने खाकी धारी और वन विभाग के जिम्मेदार

उन्नाव। प्रदेश सरकार वृक्षारोपण को लेकर बहुत ही गंभीर है किससे वातावरण शुद्ध होता है और वायु मंडल में आने वाले परिवर्तन से भी बचाता है लेकिन भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबे खाकी धारी और वन विभाग के अधिकारियों के लालच ने लकड़हारे के साथ मिलकर जनपद में धड़ल्ले से प्रतिबंधित वृक्षों को कटवा कर खुलेआम बिक वार हैं जो कि आए दिन समाचार पत्रों की सुर्खियों में बने रहते हैं यदि ऐसा ही जारी रहा तो सरकार की मंशा कभी नहीं पूरी हो सकती है और जनजीवन जलवायु मानसून सभी नष्ट होते रहेंगे एक दिन वह आएगा की जनपद जो कलम और तलवार का धनी माना जाता है वह पूरी तरह से उजर वीरान हो जाएगा।

🕔राजेश कुमार

19-06-2023-


शहरी क्षेत्रों में बनाये जाने वाले नंदन वनों पर चर्चा की गयी

उन्नाव। कलेक्टेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में वृक्षारोपण...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article