Back to homepage

Latest News

रानी लक्ष्मीबाई  चिकित्सालय में मरीजों से खिलवाड़।अस्पताल प्रशासन की लापरवाही

रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय में मरीजों से खिलवाड़।अस्पताल प्रशासन की लापरवाही281

👤23-05-2023-

लखनऊ। राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में अस्पताल के डॉक्टरों की।लापरवाही के कारण मरीजों को समय पर सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। डॉक्टर अपनी मनमानी कर रहे हैं, डॉक्टरों की लापरवाही का नतीजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। मरीजों के आंखों के ऑपरेशन समय पर नहीं हो रहे हैं।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त सूचना अनुसार संडीला के रहने वाले 70 वर्षीय सुशील कुमार शुक्ला की आंखों में तकलीफ थी। सुशील अपनी आंखों के इलाज के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल आए थे।जहां  अस्पताल के नेत्र सर्जन डॉक्टर आनंद कुमार को उन्होंने दिखाया।
डॉ. आनंद कुमार ने  इनको मोतियाबिंद का ऑपरेशन बताया था। लेकिन लगातार इनको 10 दिन गुजर जाने के बाद भी लेंस के नाम पर  दौड़ाया जा रहा है। और  इलाज में लापरवाही की जा रही है। सुशील शुक्ला ने बताया कि कई बार वह अस्पताल आ चुके हैं। लेकिन उनका ऑपरेशन नहीं हो रहा है। डॉक्टर लेंस न होने की बात कह कर टाल रहे हैं।इस संबंध में अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक  डॉक्टर संगीता टंडन का कहना है,कि अस्पताल में लेंस नहीं हैं। लेंस की व्यवस्था की जा रही है। मरीज सुशील शुक्ला का कहना है, कि वह एक गरीब परिवार से है। उनको संडीला से लखनऊ आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

🕔 ताहिर हाशमी/फहीम खान

23-05-2023-


लखनऊ। राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में अस्पताल के डॉक्टरों की।लापरवाही के कारण मरीजों को समय पर सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। डॉक्टर...

Read Full Article
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई आयोजित

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई आयोजित764

👤22-05-2023-

अमेठी प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजीवीके) योजनांतर्गत जनप्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव के प्रेषण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, विधायक तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेंद्र पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2023-24 हेतु 95.88 करोड़ की लागत से 8560 यूनिटों की स्वीकृति पर चर्चा की गई, जिनमें समिति द्वारा सभी को स्वीकृति दी गई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना  अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से संचालित की जा रही है, इस योजना अंतर्गत जनपद के चार विकास खंडों क्रमश: सिंहपुर, बहादुरपुर, बाजार शुकुल एवं जगदीशपुर जिनकी अल्पसंख्यक आबादी 25% से अधिक थी का चयन भारत सरकार द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि संशोधित गाइडलाइन के अनुसार जनपद में स्थित ऐसे क्षेत्र जहां 15 किमी त्रिज्या के अंतर्गत अल्पसंख्यक जनसंख्या का घनत्व 25% से अधिक हो उन क्षेत्रों हेतु प्रस्ताव प्राप्त किए जा सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक आर्थिक एवं बौद्धिक उत्थान के लिए विभिन्न परियोजनाएं स्थापित किया जाना, व्यक्तियों के गुणवत्तापूर्ण जीवन निर्वहन हेतु आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्रों को चिन्हित कर असंतुलित विकास की भरपाई करना है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार योजना अंतर्गत चिन्ह क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कौशल विकास, खेल, सौर ऊर्जा एवं महिला केंद्रित परियोजनाओं को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। बैठक में उक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

22-05-2023-


अमेठी प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजीवीके) योजनांतर्गत जनप्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव के प्रेषण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार...

Read Full Article
हज यात्रियों का पहला जत्था मक्का मुकर्रमा के लिए हुआ रवाना

हज यात्रियों का पहला जत्था मक्का मुकर्रमा के लिए हुआ रवाना333

👤22-05-2023-

महराजगंज (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 288 हज यात्री का पहला जत्था रविवार को दिन में 12:00 बजे हज 2023 के लिए रवाना हुआ रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई कि हज समिति के बयान के अनुसार मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस सरोजिनी नगर लखनऊ पर हज यात्रियों के लिए पहले जत्थे को रवाना करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि ईदगाह के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली केंद्र राज्य मंत्री कौशल किशोर और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी और राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा समेत कई प्रमुख लोगों ने हज यात्रियों को बधाई दी वहीं जनपद रायबरेली के महराजगंज कस्बे से मक्का मुकर्रमा के लिए निकले हाजी, लोगों का उमड़ा हुजूम, महराजगंज कस्बे के वार्ड नं 8 पैगंबर नगर के रहने वाले मोo असलम मंसूरी अपने बीवी के साथ निकले हज यात्रा पर। कस्बा वासियों ने खुशी के साथ किया विदा। हज की खबर सुनकर महराजगंज कस्बे में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। कस्बा वासियों ने बड़ी तादाद में मोo असलम के मकान पर पहुंच कर फूल माला पहनाकर हज की मुबारकबाद दी और मुंह मीठा करवाया। महराजगंज कस्बे के नौजवानों ने मोहब्बतों के साथ (नारे तकबीर, नारे रिसालत) की सदाये बुलंद कर और नाते मंकबत पढ़ते हुए हज के लिए हाजियों को खुशी के साथ किया विदा।

🕔tanveer ahmad

22-05-2023-


महराजगंज (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 288 हज यात्री का पहला जत्था रविवार को दिन में 12:00 बजे हज 2023 के लिए रवाना...

Read Full Article
सयुक्त कृषि निदेशक ने किया किसान सम्मान निधि कैम्प का निरीक्षण

सयुक्त कृषि निदेशक ने किया किसान सम्मान निधि कैम्प का निरीक्षण229

👤22-05-2023-

सोहावल अयोध्या । सरकार द्वारा दी जा रही किसान सम्माननिधि में कुछ त्रुटि होने के कारण कुछ किसान वंचित चल रहे इसके सुधार हेतु सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में कृषि अधिकारियों द्वारा कैम्प लगाकर त्रुटियों को दूर करने का निर्देश जारी किया गया है उसी क्रम में आज से शुरू हुआ कैंप 10 जून तक चलेगा जिसमें किसान उक्त कैम्प में पहुंचकर अपने किसान निधि में हुई  त्रुटियों को दूर करा सकते हैं आज शुरू हुए किसान सम्माननिधि  कैम्प का निरीक्षण सयुक्त निदेशक अयोध्या द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमे कैम्प में लगाये गए कर्मचारियों की उपस्थिति पूरी रहीविकास खण्ड सोहावल के ग्राम पंचायत चिर्रामोहम्मदपुर और कटरौली में लगे पी 0 एम 0 किसान सम्माननिधि योजना हेतु लगे कैम्प का संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या मण्डल अयोध्या डॉ0 ओमवीर सिंह तथा जिला कृषि अधिकारी अयोध्या श्रीओम प्रकाश मिश्रा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमे सम्बंधित अधिकारी मौके पर किसानों की समस्यायों का निस्तारण करते मिले। ग्राम पंचायत चिर्रामोहमदपुर में 15 किसानों की शिकायते प्राप्त हुई जिसमें एक किसान की ekyc थी जिसका मौके पर निस्तारण किया गया अन्य शिकायते भू लेख अंकन से संबंधित थी जिसकी भूलेख अंकन हेतु सूची बना कर अपलोड करने हेतु जिले को अग्रसारित कर दिया गया है। वही कटरौली में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से एक आवेदन पत्र में राम लौटन पुत्र श्री रामेश्वर द्वारा बताया गया कि उनकी किश्त नही प्राप्त हो रही है जिसकी जांच करने पर पता चला कि इनका पैसा भारतीय स्टेट बैंक में जा रहा है जिसके लिए उक्त किसान के साथ संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या मण्डल अयोध्या और जिला कृषि अधिकारी अयोध्या द्वारा भारतीय स्टेट बैंक सोहावल शाखा जाकर लाभार्थी का खाता चेक करके प्राप्त किश्त ekyc कराकर तुरंत भुगतान कराया। इसी क्रम में मीरपुर कांटा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रताप व रामकिसुन सिंह की उपस्थिति में सहायक विकास आधिकारी कृषि रंजीत त्रिपथी और राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी डा0 अमरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कैंप में 25 शिकायतों का निस्तारण किया गया।कृषि अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जो शिकायते प्राप्त हुई है उनकी मौके पर जांच करके जो त्रुटि पाई गयी उसे ठीक कर दिया तथा भूलेख अंकन के लिए सूची जिले को भेज दिया गया है ।

🕔मोहम्मद फहीम

22-05-2023-


सोहावल अयोध्या । सरकार द्वारा दी जा रही किसान सम्माननिधि में कुछ त्रुटि होने के कारण कुछ किसान वंचित चल रहे इसके सुधार हेतु सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में कृषि...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने प्रतिष्ठित व्यापारी से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने प्रतिष्ठित व्यापारी से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा326

👤22-05-2023-
बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है संस्था के कार्यों से प्रेरित होकर देश विदेश से वीडियो के माध्यम से भी शुभ कामना संदेश आ रहे हैं जिससे संस्था को एक नई ऊर्जा प्राप्त हो रही है, कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी सहित कई अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों ने समाजसेवी पी के तिवारी को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया था तभी से समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति समर्पित रहते हैं उसी क्रम में विकास खण्ड बाजार शुक्ल अमेठी अन्तर्गत जैनबगंज पहुंचकर बाबू हार्डवेयर के प्रोपराइटर आमिर बाबू से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्रतिमा भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, वहीं आमिर बाबू ने कहा कि वह संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना करते हैं संस्था में यथासंभव सहयोग भी किया और भविष्य में और भी सहयोग करने की बात कही वहीं उपस्थित मरदानपुर प्रधान प्रतिनिधि फारुख खान ने कहा कि संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान दे रही है जो कि समाज के प्रति गौरवपूर्ण है, समाजसेवी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

22-05-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
दि आयुष्मान फाउंडेशन संस्था ने तीन लड़कियों की शादी में पहुंचाई मदद

दि आयुष्मान फाउंडेशन संस्था ने तीन लड़कियों की शादी में पहुंचाई मदद173

👤22-05-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या जिले के सोहावल ब्लाक में तीन अलग-अलग गांवो में तीन लडकियो की शादी में सामाजिक संस्था दि आयुष्मान फाउंडेशन उपहार दे कर शादी कर रहे उनके परिवार वालों का सहारा बनी | तीन लड़कियों में पहली बिना पिता व भाई की मोजुदगी में अकेली मां शादी अपनी बेटी की शादी कर रही धन्नीपुर रौनाही निवासी बहन मधु विश्वकर्मा, दूसरी बुजुर्ग माता-पिता की दुलारी गोपीनाथ पुर नेवादा निवासी बहन गुड़िया व तीसरी मजदूर पिता की दुलारी नवीगंज सोहावल निवासी बहन मोनिका हैं | तीनों बहनों ने प्रत्येक बहन को 11-11 सामान देने की योजना थी जो बढ़ कर 13-13 हो गई जिसमें पंखा, टंकी, लेमन सेट, हाथ घड़ी, मेकप बॉक्स, स्टूल, बिछुआ, दीवाल घड़ी, सूप, सिंदुरा, पर्स, साड़ी प्रमुख रूप से रहे | इस मौके पर मौजूद शिवम गुप्ता व मुकेश सिंह ने संस्था के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की तारीफ करते हुए लोगो से इससे जुडने की अपील की तो रामकुमार गुप्ता ने सामान व राशि से सहयोग करने वाले महानुभावों का आभार व्यक्त किया | संस्था की तरफ से इस मौके पर संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता,  कोषाध्यक्ष आशीष सोनी, शुभम पटेल, चन्दन गुप्ता, बब्लू पांडेय, सत्यप्रकाश गांधी, सुरेन्द्र कोरी, नान्हे यादव, अरविंद रावत मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

22-05-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या जिले के सोहावल ब्लाक में तीन अलग-अलग गांवो में तीन लडकियो की शादी में सामाजिक संस्था दि आयुष्मान फाउंडेशन उपहार दे कर शादी कर रहे उनके...

Read Full Article
पुलिस महकमा की शान बढ़ते हैं अर्जुन सिंह जैसे सिपाही

पुलिस महकमा की शान बढ़ते हैं अर्जुन सिंह जैसे सिपाही305

👤22-05-2023-

जो बेजुबानों के दर्द का मलहम बनकर उबारते है सिपाही

उन्नाव। उत्तर प्रदेश की पुलिस जहां शर्मसार करने वाले कृत्यों से बाज आती रही है वही जनपद में तैनात  सिपाही अर्जुन सिंह जैसे लोग बेजुबानों दर्द भरी आवाज सुनकर उनको उस दर्द से छुटकारा दिलाकर इंसानियत का परिचय देकर और पुलिस का सर गर्व से ऊंचा करते रहते हैं जी हां।


आप लोगों को बताते चलें कि जनपद के पुलिस अधीक्षक के अधीनस्थ कर्तव्यों और निष्ठा ईमानदारी से कार्य करने वाले सिपाही अर्जुन सिंह शासन की मंशानुरूप भू माफियाओं का जब खाका तैयार कर रहे थे उस समय भू माफियाओं ने बीसियों लाख रुपए की चल अचल सम्पत्तियो का लालच दिया लेकिन उन भू माफियाओं को नेस्तनाबूत कर दिया तो उसी के वह श्याम खाटू बाबा की भक्ति में लीन रहते हैं जो  लगातार दर्शन को जाते रहते हैं वही एक इंसानियत की सीख लेकर बेजुबान जानवरो जो घायल बीमार विकलांग अवस्था में मिलते उन्हें अपने साथ उठा लाते और अपने ही कमरे में रखकर उनके उपचार और खाने पीने की ब्वस्था करते रहते हैं साथ ही अपने कर्तव्यों और निष्ठा ईमानदारी से कार्य को भी निभाते रहते हैं ऐसे जवान को लाखों बार सैल्यूट करने से लोग अपने आपको धन्य समझते हैं।

🕔राजेश कुमार

22-05-2023-


जो बेजुबानों के दर्द का मलहम बनकर उबारते है सिपाही

उन्नाव। उत्तर प्रदेश की पुलिस जहां शर्मसार करने वाले कृत्यों से बाज आती रही है वही जनपद में तैनात ...

Read Full Article
हसनगंज आबकारी सर्किल क्षेत्र में अवैध जहरीली ताड़ी का बड़े पैमाने संचालित

हसनगंज आबकारी सर्किल क्षेत्र में अवैध जहरीली ताड़ी का बड़े पैमाने संचालित552

👤22-05-2023-

आबकारी विभाग के जिम्मेदार नहीं जागे तो हो सकता हैं मौत का तांडव गैर जनपदों तक

जहरीली शराब कांड की घटनाओं से कई बार मौत के तांडव ने जनपद को सुर्खियो रह चुका 

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा कलंक आबकारी सर्किल हसनगंज क्षेत्र में हुए जहरीली कैमिकल युक्त कच्ची शराब कांड ने लगाया था जिसमें 46 लोगों की मौत हुई थी जबकि सैकड़ों लोग अंधे और विकलांग हो गया थे वर्तमान समय में भी वही परिस्थित बनी हुई नजर आ रही हैं लेकिन इस बार कच्ची शराब नहीं बल्कि जहरीली कैमिकल युक्त ताड़ी हो सकती क्योंकि इस क्षेत्र में बताया जाता हैं प्रतिदिन इतनी अधिक ताड़ी का कारोबार माफियाओं द्वारा बढ़ाया जा चुका है हजारों लीटर ताड़ी गैर जनपदों में आपूर्ति हो रही हैं जो मौके पर बिक्री हो रही उससे कोई सरोकार नहीं है सूत्र बताते हैं साहब नगर क्षेत्र में निवास करके भीषण गर्मी में एसी का लुप्त उठा रहे हैं यह तैनात सिपाही गैर जनपदों में रहते हैं जो 10 बजे के बाद शहर कार्यलय पहुंचते है पांच बजते ही घर के लिए निकल जाते हैं औपचारिक रूप से बात की जाती हैं तो यह कहते सुना जाता हैं ऐसी गर्मी कहा जान दे दे ज्यादा से ज्यादा घटना होगी तो निलंबन होगा स्थानांतरण होगा जो कुछ दिनों में बहाली हो जाएगी जब ऐसी सोच रखने वाले लोग विभाग में तैनात हो तो उस क्षेत्र के नशेबाजों के परिवारनजों भगवान ही बचाए वैसे भी यूपी में रामराज्य चल रहा हैं क्योंकि जहां योगी जी हो और मोदी जी हो तो सभी कुछ संभव है।

आप लोगों को बताते चले कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में भले ही एनकाउंटर और बुलडोजर चलाने के लिए मशहूर हो चुकी हो। लेकिन प्रदेश में सबसे ज्यादा खतरा कानून व्यवस्था के लिए शराब माफियाओं द्वारा अवैध देशी विदेशी नकली मिलावटी कैमिकल युक्त शराब और ताड़ी के कारोबारियों पर अंकुश लगाने में योगी जी का आबकारी विभाग फेल बना हुआ है । यह शराब माफिया कुख्यातों से ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं। 3 साल में 260 की जान जहरीली शराब ने ली है।यह तो वह मौत हैं जो प्रदेश स्तर पर शराब कांड में चर्चाओं में रही हैं। गांव से शहर तक कितनी जान गई होंगी वह अलग हैं। हर तीन माह में एक शराब कांड हो रहा है। बुलडोजर इन शराब माफियाओं और विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो तथा उन सभी कर्मचारियों पर चलना चाहिए। जिनकी लापरवाही से 260 घरों की जिंदगी उजाड़ दी। जिसमें वह जिले और जहां पर शराब से हुई मौतें ??
जिला - शराब से मौत
आजमगढ़ - 13
अलीगढ़ - 105
आजमगढ़ - 33
बुलंदशहर - 06
प्रयागराज – 14
अंबेडकरनगर – 05
बदायूं – 03
चित्रकूट – 07
हाथरस - 05
प्रतापगढ़ – 07
लखनऊ – 06
सहारनपुर – 55 और अब श्रेणी में सामिल होने के लिए ललाइक है उन्नाव जनपद का आबकारी सर्किल क्षेत्र हसनगंज क्योंकि पहली ही पोस्ट लेकर आबकारी सर्किल प्रभारी निरीक्षक बनकर आए है जो विभाग में तैनात गुणा गणित वाले सिपाहियो के बताए हुए रास्ते पर चल पड़े हैं जो गरीब मध्यमवर्गीय शराबियो के परिवार वालों के लिए नासूर साबित हो सकता हैं। क्योंकि यह क्षेत्र वैसे भी अधिकांश सुर्खियों बना रहता है चाहे नकली मिलावटी कैमिकल युक्त जहरीली देसी शराब हो या विदेश नकली मिलावटी कैमिकल युक्त जहरीली शराब या फिर कच्ची देशी शराब हो या फिर ताड़ी हो बताया जाता है कि इस क्षेत्र की सरहद प्रदेश की राजधानी से जुड़ी हुई हैं और इसी क्षेत्र से आगरा एक्सप्रेसवे गुजरा हुआ है जिससे यह अवैध कारोबारी यहां से वहां तक वहां से यहां तक बहुत ही आसानी से नशीले पदार्थ का कारोबार आपूर्ति करने में सक्षम बने रहते हैं फिर जब विभाग में तैनात जिम्मेदार इतने लापरवाह बने हुए हो तो इन माफियाओं के लिए तो बल्ले बल्ले बनी हुई है।


बाक्स

लचर कानून व्यवस्था का उठाते धनलोभी फायदा 

उन्नाव।नकली मिलावटी देशी ,,विदेशी,,कच्ची शराब,,ताड़ी का अवैध कारोबारियों पर अंकुश क्यों नही लग रहा और जिम्मेदार कैसे देते हैं संरक्षण जब कारोबारी माफियाओं से जुगलबंदी होती हैं तो उच्चाधिकारियों के आदेशों पर छापेमारी भी करते और अवैध शराब व ताड़ी भी पकड़ते हैं केवल मात्रा कम कर दी जाती हैं केवल अभिलेखीय कागजी घोड़े दौड़ा कर धारा 60 में कार्यवाही की जाती हैं उसके बाद सौदेबाजी फिर करके निजी मुचलके पर छोड़ दिया जाता हैं यह बात दीगर है कि आबकारी विभाग कार्यवाही करे या पुलिस महकमा फिर न्यायलय में वाद चलता कुछ समय बाद कुछ जुर्माना भर कर पुनः कारोबार में संलित हो जाते हैं जब कभी बड़ी घटना घटित होती तो सरकार और विभाग पुलिस महकमा नींद से जागते है कुछ लोगों पर कार्यवाही करके व स्थानांतरण की प्रतिक्रिया निभाते हुए और कुछ समय के लिए अभियान चला कर लोगों के आक्रोश को ठंडा कर देते हैं ।

🕔राजेश कुमार

22-05-2023-


आबकारी विभाग के जिम्मेदार नहीं जागे तो हो सकता हैं मौत का तांडव गैर जनपदों तक

जहरीली शराब कांड की घटनाओं से कई बार मौत के तांडव ने जनपद को सुर्खियो रह...

Read Full Article
भाजपाइयों की तिजोरी भर गई तो बंद कर दिया 2000 का नोट

भाजपाइयों की तिजोरी भर गई तो बंद कर दिया 2000 का नोट928

👤22-05-2023-

सोहावल अयोध्या- विगत 6 वर्षों से₹2000 रुपयों की करेंसी के जरिए भाजपा नेतृत्व ने अथाह धन राशि इकट्ठी कर ली, तथा इसी धनराशि से लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करके सरकार बना लेने वाली पूंजी पतियों की पार्टी भाजपा के कर्णधार ओने जब खुद का पेट भर गया तो उसे अब चलन से बाहर कर दिया।
यह बातें बड़ागांव बाजार में आम जनमानस से मिलने के पश्चात अयोध्या के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री रहे तेज नारायण पांडे पवन ने कही। उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी गांव गरीब किसानों की पार्टी है यह हमेशा किसानों छोटे व्यापारियों वह मध्यम वर्ग के लोगों के सामाजिक सरोकारों को आगे रखकर चुनाव लड़ती है तथा चुनाव जीतने पर सरकार बनने पर इन्हीं वर्ग के लोगों का सर्वाधिक कल्याण होता है। श्री पांडे के अनुसार भाजपा पूजी पतियों तथा बड़े उद्योग घरानों की सरकार है जब से भाजपा की सरकार बनी है इसी  वर्ग के लोगों का कल्याण किया है। पांडे ने बताया 2000 के नोट को जब बंद ही करना था तो इसे चलाया ही क्यों था। अब 6 वर्षों तक चलन में रहने के पश्चात इसे चलन से बाहर करके आम लोगों की परेशानियों को भाजपा ने दोबारा बढ़ाने का कार्य किया है। भाजपा अपना जनाधार पूरी तरह से खो चुकी है इसीलिए नए-नए प्रयोग करने पर जुटी है

🕔tanveer ahmad

22-05-2023-


सोहावल अयोध्या- विगत 6 वर्षों से₹2000 रुपयों की करेंसी के जरिए भाजपा नेतृत्व ने अथाह धन राशि इकट्ठी कर ली, तथा इसी धनराशि से लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को...

Read Full Article
व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने उच्च अधिकारियों से की शिष्टाचार मुलाकात -

व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने उच्च अधिकारियों से की शिष्टाचार मुलाकात -721

👤22-05-2023-

बाराबंकी - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, बाराबंकी का प्रतिनिधिमंडल ज़िलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी से शिष्टाचारिक भेंट की।
उक्त अवसर पर संघठन के प्रदेश मंत्री अनुपम अग्रवाल ने उपस्थित पधादिकारियों का परिचय कराया। प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से अनुपम अग्रवाल प्रदेश मंत्री, पवन जैन जिलाध्यक्ष, हारून वारसी ज़िला महामंत्री एवं नवनिर्वाचित चेयरमैन आदर्श नगर पंचायत देवां,शरद जैन एवं रमापति शुक्ला उपाध्यक्ष, दानिश सिद्दीक़ी एडवोकेट,उत्तम गुप्ता संगठन मंत्री, करण पुरी नगर अध्यक्ष, राजेश चौबे नगर महामंत्री, शिवा शर्मा प्रभारी युवा प्रकोष्ठ, गुरप्रीत सिंह "रूमी", अंकुर यादव आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

22-05-2023-


बाराबंकी - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, बाराबंकी का प्रतिनिधिमंडल ज़िलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी से शिष्टाचारिक भेंट की।
उक्त अवसर पर संघठन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article