Back to homepage

Latest News

रेलवे स्टेशन के विकास में सड़क का हुआ विनाश

रेलवे स्टेशन के विकास में सड़क का हुआ विनाश103

👤15-05-2023-

सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र में  पड़ने वाले सोहावल रेलवे स्टेशन का  विकाश चरम पर है।जहाँ एक तरफ स्टेशन को चमकाया जा रहा है वही दूसरी तरफ स्टेशन व  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाली सड़क का सत्यानाश कर दिया गया।आज इस सड़क की स्थित ऐसी हो गयी है कि अगर आपको सुचित्तागंज बाजार से स्वास्थ्य केंद जाना है तो इस रास्ते  से गुजरने पर घुटने तक पानी में घुस कर ही जाना होगा।इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए खिरौनी गांव निवासी दीपक सिंह ने माननीय जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए उन्होंने बताया है कि इस उपर्युक्त बताई गई सड़क की स्थित बहुत ही खराब है। इस सड़क से गुजरने वाले लोग एक फुट भरे पानी मे गिरकर चोटहिल हो रहे हैं।ज़िला अधिकारी ने इस प्रार्थना पत्र पर सज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग को तुरन्त जांच करके जर्जर सड़क को  ठीक कराने का निर्देश दिया है।

🕔मोहम्मद फहीम

15-05-2023-


सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र में  पड़ने वाले सोहावल रेलवे स्टेशन का  विकाश चरम पर है।जहाँ एक तरफ स्टेशन को चमकाया जा रहा है वही दूसरी तरफ स्टेशन व ...

Read Full Article
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने नवनिर्वाचित चेयरमैन को दी प्रचंड जीत की बधाई

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने नवनिर्वाचित चेयरमैन को दी प्रचंड जीत की बधाई 837

👤15-05-2023-

सोहावल अयोध्या । नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज से निर्वाचित चियेरमैन रेशमा भारती पत्नी डॉ0 राम सुमेर भारती का क्षेत्र के लोगो द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया जा रहा है। इसी क्रम में आज रौनाही से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दयाशंकर भारती  व अनंत राम यादव अपने दर्जनों सम्मानित  साथियों के नवनिर्वाचित चेयरमैन रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती जी के निवास खिरौनी पहुचकर माल्यार्पण कर  तथा बुके भेंट कर उन्हें अयोध्या जिले की नगर पंचायत में सबसे ज्यादा वोटो से निर्वाचित होने पर जीत की बधाई दी।स्वागत से अभिभूत डॉ0 राम सुमेर भारती ने कहा कि आप लोगो द्वारा सहयोग देकर जीत जो प्रचंड जीत दर्ज कराई है वह जीत हमारी नही बल्कि आप सभी की है।इस अवसर पर बोलते हुए दया शंकर भारती ने कहा कि डॉक्टर भारती  की पहचान पहले से ही एक गरीबो के मसीहा के रूप में जानी जाती है। इनकी जीत  से गरीवों में जश्न का माहौल है।आज इस स्वागत व बधाई के अवसर पर पूरन यादव, बृज कुमार चौहान, प्रेम वंश, दिनेश भारती , पवन यादव, राम धीरज,विंदर,आसाराम सहित सैकड़ों साथी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

15-05-2023-


सोहावल अयोध्या । नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज से निर्वाचित चियेरमैन रेशमा भारती पत्नी डॉ0 राम सुमेर भारती का क्षेत्र के लोगो द्वारा माल्यार्पण...

Read Full Article
अपर पुलिस अधीक्षक ने कस्बा मुंशीगंज में किया पैदल गस्त

अपर पुलिस अधीक्षक ने कस्बा मुंशीगंज में किया पैदल गस्त 449

👤14-05-2023-

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा मुंशीगंज में बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

14-05-2023-


अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत...

Read Full Article
राज्य सूचना आयुक्त द्वारा मण्डल आगरा में विकेन्द्रीकृत सुनवाई का लगाया जाएगा कैम्प

राज्य सूचना आयुक्त द्वारा मण्डल आगरा में विकेन्द्रीकृत सुनवाई का लगाया जाएगा कैम्प794

👤14-05-2023-

15 से 19 मई तक सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना आयुक्त करेंगे सुनवाई

आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती द्वारा आगरा व अलीगढ़ मंडल की लगभग 900 वादों की सुनवाई आगरा के मंडलायुक्त सभागार में दिनांक 15.05.2023 से दिनांक 19.05.2023 तक की जाएगी। आयोग द्वारा वादकारियों की सहूलियत के लिए जनपद भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इससे वादकारियों को लंबे समय से लंबित मामलों में विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी। इससे उनकी ऊर्जा, धन एवं समय की भी बचत होगी। इस कैम्प में सूचना अधिनियम 2005 व सूचना नियमावली 2015 के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी तथा मण्डल में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत लम्बित पड़े वादों को सुनकर उनका निस्तारण किया जायेगा। इस हेतु मा0 सूचना आयुक्त महोदय द्वारा जनपद में 15 से 19 मई तक कैम्प लगाकर मंडलों पर जन सुनवाई कर सूचना संबंधी वादों तथा वर्षों से विलंबित पड़े प्रकरणों का निर्णय किया जायेगा तथा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की और विभिन्न जानकारी दी जायेगी। राज्य सूचना आयुक्त ने जन सूचना अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस कार्यवाही में प्रतिभाग कर वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे। कैंप में सूचना अधिनियम 2005 व सूचना नियमावली 2015 के अन्तर्गत आगरा मण्डल व अलीगढ़ मण्डल के 900 से अधिक वादों की सुनवाई की जायेगी।

🕔विष्णु सिकरवार

14-05-2023-


15 से 19 मई तक सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना आयुक्त करेंगे सुनवाई

आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती द्वारा आगरा व अलीगढ़...

Read Full Article
03 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

03 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 42

👤14-05-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 अखण्ड देव मिश्रा थाना गौरीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 163/23 धारा 302,201 भादवि में वांछित मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों 1.धर्मेन्द्र कनौजिया पुत्र रामबहादुर नि0 ग्राम सुजानपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 21 वर्ष 2.जितेन्द्र कनौजिया पुत्र रामबहादुर नि0 ग्राम सुजानपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष 3.आनन्द कुमार मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा पुत्र परमानंद मिश्रा नि0 जगदीशपुर थाना डीह जनपद रायबरेली उम्र करीब 35 वर्ष को नहर पुलिया बाजगढ़ी गुलरिया के पास से समय करीब 11:45 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त मोटरसाइकिल UP36 H7863 हीरो एच एफ डीलक्स के कागज मांगने पर दिखा न सके । अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू बरामद हुआ । थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

14-05-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 अखण्ड देव मिश्रा थाना गौरीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article
सभी के अंदर कलाकार होता है बस उसको निकालने का काम करना है,कुलपति प्रो आशु रानी

सभी के अंदर कलाकार होता है बस उसको निकालने का काम करना है,कुलपति प्रो आशु रानी608

👤14-05-2023-

आगरा। डॉ बीआर अंबेडकर भवन में चल रही तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का समापन हो गया। ललित कला संस्थान के आर्ट गैलरी में राज्य ललित कला अकादमी तथा संस्कृति विभाग की प्रदर्शनी में 112 कृतियों को प्रदर्शित किया गया। छात्रों से कल आपको अपनी पहचान बनाने का आश्वासन दिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो आशु रानी ने कहा कि आर्ट समाज के लिए चेहरे पर काम करता है। सभी के अंदर कलाकार होता है बस उसको निकालने का काम करना है। उन्होंने कहा कि कला और कलाकारों के बीच में बैठकर मन को आत्विक शांति प्राप्त होती है। जो एक थेरेपी के रूप में कारगर सिद्ध हुई है। प्रोत्साहन करते हुए कहा कि छात्र कला को अपनी पहचान बनाये डॉ साधना,डॉ सरोज भार्गव,प्रो संजय चौधरी,कुलसचिव डॉ विनोद कुमार,डीन एकेडमी प्रो संजीव कुमार,प्रो सुगम आनंद,प्रो लवकुश मिश्रा,प्रो बीडी शुक्ला ,  प्रो यूएन शुक्ला,डॉ सार्दुल मिश्रा,दीपक कुलश्रेष्ठ,पूजा सक्सेना,भावना सिकरवार, नैनसी वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

14-05-2023-


आगरा। डॉ बीआर अंबेडकर भवन में चल रही तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का समापन हो गया। ललित कला संस्थान के आर्ट गैलरी में राज्य ललित कला अकादमी तथा संस्कृति विभाग...

Read Full Article
रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल धूमधाम से  मनाया मातृ दिवस

रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल धूमधाम से मनाया मातृ दिवस963

👤14-05-2023-

आगरा। रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों ने अपनी मां को याद करते हुये उनके लिए लंबी उम्र की कामना की,बच्चों ने अपनी मां के लिये कुछ पंक्तियां भी बोली "माँग लूं यह मन्नत कि फिर यही जहान मिले, फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले".स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर मोहिनी बंसल ने बच्चों को मां का अर्थ बताते हुए कहा कि मां के बिना जीवन संभव नहीं है।मां अपने स्वार्थ को त्यागकर अपने कष्टों को भूलकर व बच्चों का पालन-पोषण करती है। मां ही के द्वारा हमें दिया एक वरदान है. जिसकी आंचल की छांव में हम अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं और अपने सारे गम भूल जाते हैं। मदर्स डे के उपलक्ष्य में बच्चों की माताओं ने उत्साह के साथ विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिता गिलास पिरामिड, बैलून फुलाओ, फुट हैंड बैलेंस गेम आदि में भाग लिया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहिनी जिंदल ने प्रतियोगिताओं की विजेता महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर बच्चों की माताओं ने रैंप पर कैटवॉक भी प्रस्तुत किया जिसका सभी बच्चों ने जोरदार तालियों के साथ अपनी माताओं का इस रूप में स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक इंजी.गौरव जिंदल, उप प्रधानाचार्य लवली अग्रवाल एक्टिविटी इंचार्ज मोनिका शर्मा, भीमसेन उपरेती, सत्येंद्र चाहर, सुमित बंसल सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ और बच्चों की मां मौजूद रही।

🕔 विष्णु सिकरवार

14-05-2023-


आगरा। रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों ने अपनी मां को याद करते हुये उनके लिए...

Read Full Article
मातृ दिवस पर हर माँ के चरणों में नमन, वंदन व अभिनंदन :विष्णु सिकरवार

मातृ दिवस पर हर माँ के चरणों में नमन, वंदन व अभिनंदन :विष्णु सिकरवार121

👤14-05-2023-

आगरा। पूरी दुनिया के सभी धर्मों ने मां के रिश्ते को सबसे पवित्र माना गया है। माँ का पूरा जीवन अपने बच्चों के प्रति प्यार, दुलार, समर्पण और त्याग अनमोल होता है। मां को सम्मान देने के लिए पूरी दुनिया में हर साल माताओं के प्रति अपने आदर और सम्मान को व्यक्त करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। मातृत्व दिवस के शुभ अवसर पर सभी को मातृत्व दिवस की ह्रदय से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सुप्रसिद्ध एवं लोकप्रिय वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार विष्णु सिकरवार ने मातृ दिवस पर हर माँ के चरणों में नमन, वंदन व अभिनंदन व्यक्त करते हुए बताया कि मदर्स डे’ मनाने का मूल कारण समस्त माताओं को सम्मान देना और एक शिशु के उत्थान में उसकी महान भूमिका को सलाम करना है। मां भगवान की सबसे श्रेष्ठ रचना है। उसके बिना संसार की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पूरी दुनिया के सभी धर्मों ने मां के रिश्ते को सबसे पवित्र माना गया है। मां सिर्फ शब्द नहीं बल्कि एक भावना है। इसका वर्णन शब्दों में करना नामुमकिन है। मां वो है जो न कि सिर्फ हमे जन्म देती है बल्कि हमे जीना भी सिखाती है। खुद भूखी सो जाए पर अपने बच्चो को भूखा नहीं रहने देती। उसे खुद कितनी भी तकलीफ हो वो जताती नहीं और ऐसे मे भी सिर्फ अपने बच्चो की ही सलामती की दुआ करती है। मां की ममता साग़र से भी गहरी है। मां का प्यार निस्वार्थ होता है,जो हम अपने पूरे जीवन में किसी और से प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इसीलिए लोग कहते हैं -
"माँ का महत्व दुनियां में कभी कम नहीं हो सकता, माँ जैसा पुरे संसार में कुछ नहीं हो सकता, माँ चूल्हा, धुआँ, रोटी और हाथों का छाला हैं, माँ जीवन कि कड़वाहट में अमृत का प्याला है। माँ पृथ्वी हैं, जगत हैं, धुरी हैं, माँ बिना इस सृष्ठी की कल्पना अधूरी हैं, मां की दुआएं लेते रहना इन्ही दुआओं से दुनिया से टक्कर लेने की हिम्मत रहती है।
श्री सिकरवार ने बताया कि मां ही हमारी सबसे पहली गुरु होती है। एक मां ही होती है जो सभी की जगह ले सकती है। लेकिन उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता है। मां अपने बच्चों की हर प्रकार से रक्षा और उनकी देखभाल करती है। इसलिए मां को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है। दुनिया में हर शब्द का अर्थ समझा और समझाया जा सकता है, लेकिन मां शब्द का अर्थ समझना और समझाना दोनों ही लगभग नामुमकिन है। संसार में मां एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरा ब्रम्हांड समाजाए इसलिए मां शब्द का अर्थ समझाना इसलिए नामुमकिन है, क्योंकि मां के प्यार को मां के बलिदान को शब्दों में नहीं समझाया जा सकता। इसे सिर्फ अनुभव किया जा सकता है। मां के दिल में जितना प्यार अपने बच्चों के लिए होता है। अगर मां के सभी बच्चे कोशिश भी करें तो उसका कुछ अंश भी अदा नहीं कर सकते। क्युकी मां वह शख्स होती है जो 9 माह तक अपने बच्चे को कोख में रखकर जन्म देती है। उसके बाद उसका लालन-पालन करती है। कुछ भी हो जाए लेकिन एक मां का अपने बच्चों के प्रति स्नेह कभी कम नहीं होता है। वह खुद से भी ज्यादा अपने बच्चों के सुख सुविधाओं को लेकर चिंतित रहती है। मां अपनी संतान की रक्षा के लिए बड़ी से बड़ी विपत्तियों का सामना करने का साहस रखती है। इसलिए मां के प्‍यार, त्‍याग और तपस्‍या का कर्ज कभी चुकाया नहीं जा सकता हैं। माँ का सभी के जीवन में योगदान अतुलनीय योगदान होता है। मातृ दिवस पर हर माँ के चरणों में नमन, वंदन व अभिनंदन करते हैं हम।

🕔 विष्णु सिकरवार

14-05-2023-


आगरा। पूरी दुनिया के सभी धर्मों ने मां के रिश्ते को सबसे पवित्र माना गया है। माँ का पूरा जीवन अपने बच्चों के प्रति प्यार, दुलार, समर्पण और त्याग अनमोल होता है। मां...

Read Full Article
रुदौली नगर पालिका पर सपा का फिर कब्जा,जब्बार अली हुए कामयाब

रुदौली नगर पालिका पर सपा का फिर कब्जा,जब्बार अली हुए कामयाब 329

👤14-05-2023-

रुदौली। अयोध्या- नगर पालिका रूदौली चुनाव की मतगणना हिंदू इंटर कॉलेज में थोड़ा अव्यवस्था के साथ देर रात भाजपा प्रत्याशी व सहयोगियों के हंगामा करने के बावजूद शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जब्बार अली सख्त मुकाबला होने के बावजूद 562 वोट पाकर शानदार जीत दर्ज की।
 देर शाम तक हुई मतगणना में सपा के जब्बार अली 8848 मत पाकर विजयी घोषित किए गए।  दूसरे स्थान पर बसपा के शारिक रहे जिन्हें 8286 मत प्राप्त हुआ। वहीं भाजपा के राजेश गुप्ता को 7798 मत प्राप्त हुआ। निर्दल प्रत्याशी विनोद कुमार लोधी को 7140 मत प्राप्त हुए। एडीएम प्रशासन व एसपीआरए अतुल कुमार सोनकर की मौजूदगी में मतगणना हुई 14 टेबल पर हुई मतगणना बीच-बीच में प्रभावित होती रही। इसी बीच भाजपा के एजेंटों व प्रत्याशियों की ओर से आरो के साथ नोक झोंक के बाद भाजपा के एजेंट व प्रत्याशी धरने पर बैठ गए। डीएम नीतीश कुमार एसएसपी मुनिराज जी के आने के बाद  लगभग घंटे भर बाद मतगणना शुरू हुई। 

भाजपा के 8, सपा के 7, बसपा के 3 व निर्दलीय 7 सभासद प्रत्याशी जीते

वार्ड नंबर 1 कृष्ण नगर सी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता देवी पत्नी सालिकराम रावत 426 वोट पकार विजयी रही   दूसरे स्थान पर निर्दल प्रत्याशी दिलराजा रावत 337 वोट ही पायी। 
वार्ड नं0 2 गुलाब सिंह लोधी नगर वार्ड से बसपा के रामरुप को 509, भाजपा के प्रदीप रावत को 423 व सपा के सुंदरलाल को 342 मत प्राप्त हुए।
वार्ड नंबर 3 आवंतीबाई लोधी वार्ड से निर्दल प्रत्याशी जगपता 423 वोट पाकर विजयी हुए जबकि निर्दल प्रत्याशी सुखदेव 323 वोटपाकर रनरअप रहे।
नगर की वार्ड नंबर 4 संत रविदास  से भाजपा प्रत्याशी सुनीता लोधी पत्नी विनय लोधी 589 वोट पाकर विजयी हुई जबकि रनरअपनिर्दल प्रत्याशी रामलली 298 वोट पाकर रनरअप रही। 
वार्ड नंबर 5 स्वामी दयानंद सरस्वती से पिछली बार के सभासद भाजपा प्रत्याशी उमाशंकर कसौधन 497 वोट पाकर विजयी रहे जबकिनिर्दल प्रत्याशी अहसानुल हक शानू 292 वोट ही पाए। 
वार्ड नंबर 6 काशीपुर से निर्दल प्रत्याशी ज्ञान प्रकाश मिश्रा 724 वोट पाकर विजय रहे।भाजपा प्रत्याशी अनिल मिश्रा 559 वोट पाकररनरअप रहे । 
वार्ड नंबर 7 बाबू कल्याण सिंह से भाजपा प्रत्याशी रामराज 725 वोट पाकर विजयी हुए वहीं मो. सालिम 681 वोट पकड़ दूसरे स्थान पर रहे। 
वार्ड नंबर 8 गुरु महाराज नंद नगर से भाजपा प्रत्याशी मनराजी 415 वोट पाकर विजयी हुए जबकि सपा के हंसराज 378 वोट पाकररनरअप रहे। 
वार्ड नंबर 9 मीराबाई से सपा प्रत्याशी ज्योती यादव 222 वोट से भाजपा प्रत्याशी राम लखन से जीती। ज्योती यादव ने कुल 602 वोट पाए। 
वार्ड नंबर 10 ब्रह्मानंद नगर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी लालचंद 528 वोट पाकर विजयी हुए। वहीं निर्दलीय नेता अलगू प्रसाद 340 वोटपाकर दूसरे स्थान पर रहे। 
वार्ड नंबर 11 श्रीराम नगर वार्ड से सपा प्रत्याशी रामलला 322 वोट पाकर जीते। दूसरे पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार 254 वोट पाकर दूसरे पर रहे। 
वार्ड नंबर 12 महर्षि बाल्मीकि से  भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सोनकर 726 वोट पाकर विजयी हुए जबकि निर्दल प्रत्याशी इदरीश 278 वोट ही पाए। 
वार्ड नंबर 13 पुरुषोत्तम नगर वार्ड से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद मुमताज 637 वोट पाकर विजयी हुए उन्होंने सपा प्रत्याशी मोहम्मदअफाक को  331 वोटों से हराया।
वार्ड नंबर 14 गांधी नगर वार्ड में निर्दल प्रत्याशी महेश कुमार कश्यप 549 वोट पाकर जीते उन्होंने तीन बार के सभासद रामसनेही लोधी319 वोट पाकर हारे।
वार्ड नंबर 15 उदा देवी से सपा प्रत्याशी नाजरीन बानो पत्नी सगीर अहमद खान 565 वोट पाकर 60 वोटों से विजयी रही। जबकिनिर्दलीय प्रत्याशी रजनी निषाद 505 वोट की पायी।
वार्ड नंबर 16 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम से सपा प्रत्याशी बीना पत्नी रिजवान अली 640 वोट पाकर विजयी हुए जबकि कांग्रेस प्रत्याशीमीना देवी पत्नी शिव प्रकाश कसौधन 21 वोट से पीछे रहे। पिछली बार के सभासद रहे बुधराम लोधी की पत्नी गायत्री देवी तीसरे पररही।
वार्ड नंबर 17 महात्मा गांधी निर्दलीय प्रत्याशी भुलई 331 वोट पाकर विजय हुए जबकि भाजपा प्रत्याशी संदीप नवीन शुक्ला 307 वोटही पाए।
वार्ड नंबर 18 मखदूम साहब से निर्दल प्रत्याशी शहनाज बानो 574 वोट पाकर विजयी रही जबकि बसपा प्रत्याशी शहजीन 411 वोट हीपायी।
वार्ड नंबर 19  शहीद भगत सिंह से कांग्रेस नेता व पांच बार के सभासद इरफान खां युवा सपा नेता मोहम्मद सफाद से 372 वोट से हारे।मोहम्मद सफाद  671 वोट पाए।
वार्ड नंबर 20 वीर अब्दुल हमीद से निर्दल प्रत्याशी गुफरान 408 वोट पाकर विजयी हुए जबकि सपा प्रत्याशी मोहम्मद इस्माइल 311 वोट ही पाए। 
वार्ड नंबर 21 पंडित दीनदयाल उपाध्याय से निर्दल प्रत्याशी मोहम्मद वैश 590 वोट पाकर विजयी हुए जबकि सपा प्रत्याशी मोहम्मदफारुख 420 वोट ही पाए।
वार्ड नंबर 22 हनुमान किला से पूर्व सभासद आशीष कैलाश वैश्य 407 वोट पाकर निर्दलीय प्रत्याशी मानस गोयल को 91 वोट सेपराजित किया।
महाराज रुद्रमल नगर वार्ड नंबर 23 निर्दल प्रत्याशी कौशर प्रवीन 432 वोट पाकर जीत गए।
सपा प्रत्याशी शाहीन जहां 308 वोट पाकर हार गई।
वार्ड नंबर 24 डॉ राजेंद्र प्रसाद  से भाजपा प्रत्याशी संतोष कुमारी पत्नी पंकज शर्मा 6 वोट से जीती। निर्दल प्रत्याशी नीशू आर्य 290 वोट पाकर रनरअप रही। 
वार्ड नंबर 25 अश्फ़ाक उललाह खाँ वार्ड से बसपा की तहरून निशा 343 वोट पाकर विजयी रहे। सपा के हुमेरा शकील 269 वोट ही पाये।

🕔 शाहिद सिद्दीकी

14-05-2023-


रुदौली। अयोध्या- नगर पालिका रूदौली चुनाव की मतगणना हिंदू इंटर कॉलेज में थोड़ा अव्यवस्था के साथ देर रात भाजपा प्रत्याशी व सहयोगियों के हंगामा करने के बावजूद शांतिपूर्वक...

Read Full Article
मनुष्य के जीवन मे पेड़ पौधों का बड़ा महत्व है - प्रदीप सारंग

मनुष्य के जीवन मे पेड़ पौधों का बड़ा महत्व है - प्रदीप सारंग115

👤14-05-2023-

बाराबंकी। फल फूल लकड़ी जड़ तना छाल औषधि अन्न किसी न किसी रूप में पेड़ पौधों की उपयोगिता जन्म से मृत्यु तक मनुष्य के जीवन में कदम-कदम पर बनी रहती है। इसलिए हर मनुष्य को अपने पूरे जीवन में हर साल कम से कम दो पेड़ जरूर लगाना और तैयार करना चाहिए। 0उक्त विचार ग्रीन गैंग के संस्थापक प्रदीप सारंग ने पर्यावरण सैनिक तिलकी पुरवा निवासी ग्राम समन्वयक विजय वर्मा के दसवें वैवाहिक सालगिरह पर बधाई देते हुए व्यक्त किये। विजय वर्मा व पत्नी सरिता वर्मा ने दस वर्ष खुशी खुशी बीत जाने पर 10 गमलों में 10 पौधों का रोपण किया। 
            इस मौके पर उपस्थित पर्यावरण सैनिक सुनील वर्मा अभिषेक वर्मा नेहा वर्मा रवि वर्मा  नैमिष पटेल शिवा वर्मा सचिन वर्मा आदि ने हर वर्ष पेड़ लगाने और बचाने का संकल्प लिया।
            ऑंखें फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानन्द वर्मा, ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना के राज्य समन्वयक एड0 रजत बहादुर ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

🕔tanveer ahmad

14-05-2023-


बाराबंकी। फल फूल लकड़ी जड़ तना छाल औषधि अन्न किसी न किसी रूप में पेड़ पौधों की उपयोगिता जन्म से मृत्यु तक मनुष्य के जीवन में कदम-कदम पर बनी रहती है। इसलिए हर मनुष्य...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article