Back to homepage

Latest News

प्रत्येक माह नगर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यों की समीक्षा करूंगा - इरशाद अहमद कमर

प्रत्येक माह नगर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यों की समीक्षा करूंगा - इरशाद अहमद कमर69

👤08-05-2023-

फतेहपुर बाराबंकी - नगर पंचायत चुनाव प्रचार समय सीमा समाप्त होने से पूर्व प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है।प्रचार की समय कल शाम 5 बजे समाप्त हो रही है। आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इरशाद अहमद कमर ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ काजीपुर मोहल्ले मे डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनता से वोट की अपील की। इस मौके पर इरशाद अहमद कमर ने कहा की जनता ने मौका दिया तो जनता की हर छोटी बड़ी जरूरत पर मै उनके लिए उपलब्ध रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा समाज के सभी वर्गो के हितों का पूरा ध्यान रखूंगा एवं जनता के बीच विकास कार्यों और सरकारी लाभ जनता को कितने मिल रहे है इसकी समीक्षा के लिए प्रत्येक माह नगर के विभिन्न वार्डो में प्रत्येक माह बैठक करूंगा ।इस मौके पर हाजी मन्नान,सपा नेता जफरूल इस्लाम पप्पू, जुनैद सिद्दीकी,महमूद आलम मुद्दुन,जफर गुड्डू,गुफरान ठेकेदार, शरीफ शेरू, मो हसीब,अलीम शेख,दानिश हयात,दिलशाद, मो रेहान,मुजफ्फर अहमद आदि उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

08-05-2023-


फतेहपुर बाराबंकी - नगर पंचायत चुनाव प्रचार समय सीमा समाप्त होने से पूर्व प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है।प्रचार की समय कल शाम 5 बजे समाप्त...

Read Full Article
मण्डलायुक्त/अध्यक्ष, टीटी जैड प्राधिकरण, आगरा अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में ताज ट्रेपैजियम जोन प्रदूषण (निवारण तथा नियंत्रण) प्राधिकरण की 60वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई

मण्डलायुक्त/अध्यक्ष, टीटी जैड प्राधिकरण, आगरा अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में ताज ट्रेपैजियम जोन प्रदूषण (निवारण तथा नियंत्रण) प्राधिकरण की 60वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई466

👤08-05-2023-

आगरा। सोमवार को मण्डलायुक्त/अध्यक्ष, टीटी जैड प्राधिकरण, आगरा अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में ताज ट्रेपैजियम जोन प्रदूषण (निवारण तथा नियंत्रण) प्राधिकरण की 60वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम प्राधिकरण की गत् 59वीं बोर्ड बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई तथा उसकी अनुपालन आख्या की समीक्षा की। बैठक में आयुक्त ने विभिन्न विभागों की टीटी जैड के अन्तर्गत कृत कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सर्व प्रथम लघु उद्योग इकाइयों को गैस उपलब्ध कराने,मण्डल के समस्त नगर-निगम, नगर पालिका/परिषद/नगर पंचायतों में प्लास्टिक/पॉलीथिन के निस्तारण के सम्बन्ध में रिपोर्ट की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि उक्त के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है, नगर निगम, आगरा में उक्त के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के विवरण में बताया गया कि 01/04/2022 से 31/03/20230 तक सिंगल यूज प्लास्टिक/थर्माकोल 1753.04 किलोग्राम जब्त कर रु. 1152000 तथा 36599.80 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त कर रू0 2505940, का जुर्माना वसूला गया। कूड़ा जलता पाए जाने पर कुल सात एफआईआर (अज्ञात) कराई गई। नगर निगम आगरा द्वारा ही 01/04/2023से 30/04/2023 तक सिंगल यूज प्लास्टिक/थर्माकोल 15 किलोग्राम जब्त कर रु.31 हजार का जुर्माना, 06 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त कर 18500 का जुर्माना लगाया गया है तथा कूड़ा जलता पाए जाने पर 04 एफआईआर दर्ज कराई गई।नगर निगम, फिरोजाबाद ने अवगत कराया कि नगर निगम, फिरोजाबाद सीमान्तर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबन्धित है, जिसके अन्तर्गत निगम द्वारा नगरीय क्षेत्र में 553 किग्रा. पालीथीन व थर्माकॉल से बनी सामग्री जब्त की गई तथा रू0 30000 का जुर्माना वसूला गया।
आयुक्त महोदय ने कड़ाई से निर्देश दिए कि शहर में कूड़े के ढेर में लेदर व पेठा के अपशिष्ट डालने बालों के विरुद्ध चिन्हित कर जुर्माना लगाएं तथा कहीं भी कूड़ा जलाने की घटना न हो, उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई कर्मी या सामान्य जन कूड़ा जलाते पकड़े जाएं उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो।सिल्ट सफाई के बाद उसके निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कूड़ा जलाये जाने पर कार्यवाही करने को सभी एसीएम व एसडीएम को निर्देशित किया। बैठक में मण्डलायुक्त ने कोल/कोक के बिक्रय को प्रतिबन्धित करने हेतु जॉच करने तथा पंजीकृत डिपो संचालकों द्वारा कोल लेखा रजिस्टर/ कम्प्यूटर पर खरीद-बिक्री व स्टॉक आदि का विवरण की नियमित रूप से जॉच कराने, स्टॉक आदि का विवरण व्यवस्थित कराने, ऐसा न करने पर पंजीकृत कोल डिपो को प्रतिबन्धित करने तथा उनके द्वारा की जा रही आपूर्ति पर भी गहनता से नजर रखने के दिशा-निर्देश दिए, जीएसटी विभाग आगरा ने बताया कि जनपद में तीन कोल डिपो मा.उच्च न्यायालय से स्टे प्राप्त कर गतिशील है जिनमें दो खरीद विक्रय करते हैं, मण्डलायुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि  रजिस्टर जांच कर यह देखा जाए कि कोल खरीदार कौन लोग हैं तथा कोल कहां इस्तेमाल किया जा रहा है। मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़ की भी सभी कोल/कोक दुकानों की जांच कर  कोक इस्तेमाल की आख्या देने के निर्देश दिए। बैठक में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आईआईटी कानपुर से तैयार करायी गयी ताजमहल केन्द्रित स्टडी के प्ररिप्रेक्ष में एक्शन प्लान एवं इसकी प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें बताया गया कि आगरा शहर के वायु प्रदूषण के नियंत्रण एवं सुधार हेतु आईआईटी कानपुर से करायी गयी स्टडी में उल्लिखित कन्ट्रोल आप्शन्स एवं एक्शन प्लान के बिन्दुओं पर सभी विभागों को कृत कार्यवाही की आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गये, जिसमें पुलिस अधीक्षक यातायात, सामाजिक वानिकी प्रभाग, संभागीय परिवहन कार्यालय इत्यादि की अनुपालन आख्यायें उपलब्ध हो गयी हैं, जिस पर मण्डलायुक्त महोदय ने एयर क्वालिटी रिपोर्ट प्रति सप्ताह मण्डलायुक्त महोदय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में पेठा इकाईयों के कालिंदी विहार में स्थानान्तरण एवं पेठा इकाईयों में कोल/कोक पर पूणतः प्रतिबन्ध लगाने, तथा अन्यत्र अवैध पेठा उत्पादन करने वाली इकाईयों का औचक निरीक्षण कर पेठा कारखानों/भट्टियों की सीलिंग/ध्वस्तीकरण व जुर्माना वसूले जाने हेतु निर्देशित किया, अपर जिलाधिकारी (नगर) ने बताया कि अवैध रूप से संचालित 02 कारखाने सील किए जाने की कार्यवाही की गई है। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-19, आगरा मैट्रो एवं शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर रोड डस्ट को हटाये जाने एवं नियमित साफ-सफाई रखे जाने, मार्गों पर लगे पेड़ पौधों पर नियमित जल से छिड़़काव कराने, निर्माण स्थलों पर पर्यावरण प्रदूषण रोकने हेतु प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए, मण्डलायुक्त महोदय ने धूल उड़ने के सभी स्थल चिह्नित करने, निर्माण स्थल पर वैकल्पिक रास्ता, स्प्रिंगलर से जल छिड़काव, वेरिकेडिंग करने ग्रीन कार्टन व टीन शेड से निर्माण स्थल कवर करने अन्यथा जुर्माने की कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया। प्रदूषण की एक प्रमुख समस्या पुराने वाहनों पर भी बैठक में विचार किया गया एआरटीओ (प्रवर्तन) ने बताया कि जनपद में 70 ऐसे पुराने वाहन चिह्नित किया गए हैं जिनकी समय सीमा समाप्त हो जाने पर पुनः एनओसी प्राप्त कर चल रहे थे  ऐसे सभी वाहनों की इमेज निकाली गई है तथा इनके स्वामियों पर नोटिस, चालान व एफआईआर की कार्यवाही करने की प्रक्रिया गतिशील है। 93 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया भी की जा रही है जल्द ही नीलामी समिति बनाकर नीलामी की जाएगी। मण्डलायुक्त ने बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र  प्राप्त किए वाहनों की जानकारी मांगने पर बताया गया कि  60 हजार वाहन बिना पीवीसी के ट्रेस किए गए हैं, मण्डलायुक्त ने उन सभी बड़ी तथा पुराने वाहन जो ज्यादा प्रदूषण का कारण है चिन्हित कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में यमुना किनारा स्थित ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के बिन्दु पर भी विचार किया गया, जिसमें संभागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कि जीएसटी विभाग में पंजीकृत 348 ट्रांसपोर्ट एजेंसियों की प्राप्त सूची के परीक्षण उपरान्त 33 ट्रांसपोर्ट एजेंसियॉं यमुना किनारा मार्ग पर स्थित होना पाया गया। मण्डलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि यमुना किनारा मार्ग पर ट्रांसपोर्ट एजेंसीज के वाहनों को किसी भी दशा में खड़ा न होने दिया जाये एवं वाहन खड़ा पाये जाने पर नियमित रूप से कार्यवाही की जाये।
बैठक में मण्डलायुक्त ने यमुना किनारे के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को स्थानान्तरण हेतु ट्रांसपोर्ट नगर में रिक्त भू-खण्ड ई-ऑक्शन के माध्यम से आवंटन की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली जिसमें बताया गया कि उक्त हेतु तीन आवेदन आए जिनमें एक आवेदन पात्र व दो आवेदन अपात्र पाए गए जिस पर मण्डलायुक्त ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों से बात कर आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी (नगर) को जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने घनी आबादी क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर कार्यवाही करने को निर्देशित किया तथा किसी भी दशा में यमुना किनारे ट्रांसपोर्ट गतिविधियां रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में मा.सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वृक्षों के पातन (कटान) हेतु प्रदत्त अनुमतियों के क्रम में सामाजिक वानिकी प्रभाग आगरा,मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस द्वारा ताज ट्रिपोजियम क्षेत्रांतर्गत विगत तीन वर्षों में चयनित स्थलों पर पूर्ण कराए जाने के क्रम में कंपनसेट्री अफोरेस्ट्रेशन के संबंध में निरीक्षण आख्या 15 दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिसमें बताया गया कि आगरा में उक्त हेतु 06 साइट, मथुरा, फिरोजाबाद में एक एक साइट पर कार्य किया जा रहा है।
नगर-निगम द्वारा किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों यथा- सड़क निर्माण, सीवर, लाइन इत्यादि कार्य स्थलों पर धूल-मिट्टी, सड़क खुदाई में बरती जा रही लापरवाही व अव्यवस्था पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि जितना कार्य कराया जाये, उतनी ही संभव खुदाई हो, जहां कार्य पूर्ण हो चुका है वहां तत्काल खुदी हुई सड़क को भर दिया जाये, जिससे आमजन को प्रदूषण सम्बन्धी समस्या न हो।
बैठक में टीटीजैड क्षेत्र में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति का बिन्दु भी उठा, जिसमें बताया गया कि नियमतः 24 घण्टे अबाध आपूर्ति दी जानी है, इस पर विद्युत विभाग ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे आपूर्ति की जा रही है। मण्डलायुक्त ने टीटीजैड क्षेत्रान्तर्गत जनपद आगरा, मथुरा, एटा, फिरोजाबाद एवं हाथरस के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, सड़क व नालियों की सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह का कार्य, सामुदायिक शौचालयों की नियमित साफ-सफाई के दिशा निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने समस्त नगर निगमों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि ठोस अपशिष्ट हेतु चिन्हित निर्धारित स्थलों पर जैव चिकित्सा अपशिष्ट किसी भी दशा में न डाला जाये। उक्त प्रकार की घटनायें संज्ञान में आने पर हेल्थ केयर फेसेलिटिज को चिन्हित कर उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह केयर फेसेलिटिज से उत्पन्न बायोमेडिकल वेस्ट के सम्बन्ध में मेंटेन की गई लॉगबुक का नियमित सत्यापन कराया जाये, किसी भी दशा में बायोमेडिकल वेस्ट कबाड़ियों को बिक्रय हेतु न दिया जाये तथा उसके समुचित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।  
बैठक में जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल एवं नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, डीएफओ आदर्श कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी  विश्वनाथ शर्मा, उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार, ए.आर.टी.ओ. प्रर्वतन बन्दना सिंह सहित अन्य संबंधित मण्डलीय अधिकारी व टीटी जैड प्राधिकरण के सदस्य आदि उपस्थित रहें।

🕔 विष्णु सिकरवार

08-05-2023-


आगरा। सोमवार को मण्डलायुक्त/अध्यक्ष, टीटी जैड प्राधिकरण, आगरा अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में ताज ट्रेपैजियम जोन प्रदूषण (निवारण तथा नियंत्रण)...

Read Full Article
भाजपा पार्टी का थामा दामन, सपा पार्टी का एक व्यापारी संगठन

भाजपा पार्टी का थामा दामन, सपा पार्टी का एक व्यापारी संगठन 768

👤08-05-2023-

अयोध्या। भाजपा पार्टी में शामिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार भाजपा पार्टी में विभिन्न पार्टियों के छोटे से बड़े नेता शामिल हो रहे हैं इसी कड़ी में सपा के व्यापारी नेता भी भाजपा का थामा दामन। भाजपा कार्यालय में विधायक वेद गुप्ता व प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में सपा पार्टी के एक व्यापारी संगठन का दल भाजपा में हुआ शामिल। व्यापारी सभा के जिला महासचिव शशि प्रकाश मिश्रा सपा पार्टी छोड़कर, भाजपा में ज्वाइन होने के लिए अपने सैकड़ों व्यापारी भाइयों के साथ भाजपा कार्यालय  पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान प्रदेश मंत्री सूर्यप्रकाश शाही ने सभी व्यापारी भाइयों को माला पहनाकर भाजपा का झंडा थमा कर भाजपा में शामिल किया। इस अवसर पर व्यापारी नेता पूर्व प्रदेश सचिव नीरज जयसवाल, अनुज सागर,अभिषेक जयसवाल,चंद्रप्रकाश गुप्ता,विजय मेहता, गिरधर अग्रवाल, चंद्र प्रकाश गुप्ता,श्याम पाल चोपड़ा, संदीप सहित दर्जनों व्यापारी संगठन के लोग मौजूद रहे।

🕔 राकेश सिंह

08-05-2023-


अयोध्या। भाजपा पार्टी में शामिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार भाजपा पार्टी में विभिन्न पार्टियों के छोटे से बड़े नेता शामिल हो रहे हैं इसी...

Read Full Article
भाजपा प्रत्याशी जीती तो खिरोनी का होगा चौमुखी विकास

भाजपा प्रत्याशी जीती तो खिरोनी का होगा चौमुखी विकास994

👤07-05-2023-

फोटो भाजपा प्रत्याशी कविता प्रियदर्शी का प्रचार करते खुंनु पांडे 

सोहावल अयोध्या- सोहावल खिरोनी नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी कविता प्रियदर्शी के प्रचार के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क ने गति पकड़ ली है। आज रविवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू के साथ पूर्वांचल के प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति राघव चरण अनुरागी हरिओम तिवारी कप्तान तिवारी अंशुल दुबे श्री प्रकाश शुक्ला संदीप तिवारी पिंटू तिवारी आदि ने सुचिता गंज बाजार सोहावल गांव तथा नवीगंज में घर घर पहुंच कर जनसंपर्क किया तथा सुशासन के लिए कविता प्रियदर्शी को विजई बनाने की अपील की पांडे के अनुसार प्रदेश व देश में भाजपा की सरकार होने के कारण नगर पंचायत में भी यदि भाजपा की प्रत्याशी जीत जाती है तो ट्रिपल इंजन की सरकार के जरिए के जरिए क्षेत्र का विकास चौमुखी ढंग से किया जाएगा

🕔tanveer ahmad

07-05-2023-


फोटो भाजपा प्रत्याशी कविता प्रियदर्शी का प्रचार करते खुंनु पांडे 

सोहावल अयोध्या- सोहावल खिरोनी नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी कविता प्रियदर्शी...

Read Full Article
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा गौरीगंज में किया गया पैदल गस्त

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा गौरीगंज में किया गया पैदल गस्त411

👤07-05-2023-

अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा गौरीगंज में बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

07-05-2023-


अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी...

Read Full Article
पीआरवी 2797 द्वारा कॉलर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 नफर जिलाबदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

पीआरवी 2797 द्वारा कॉलर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 नफर जिलाबदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया618

👤07-05-2023-

अमेठी कॉलर द्वारा सूचना मिली कि 3-4 व्यक्ति गाय को पकड़ रहे हैं, उक्त सूचना पर पीआरवी 2797 थाना मुंशीगंज द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची तो जामो-भादर तिराहा मुंशीगंज के पास कुछ लोग मिलकर गोवंशो को पकड़ कर इकठ्ठा कर रहे थे, पीआरवी को देखते ही उक्त सभी लोग भागने लगे, पीआरवी स्टाफ द्वारा पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति का नाम व पता कन्हैया यादव पुत्र हनुमान प्रसाद ग्राम वनकटवा थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष है जो एक पेशेवर अपराधी है एवं वर्तमान में जिलाबदर अभियुक्त है । पीआरवी द्वारा उक्त घटना के संबन्ध में प्रभारी निरीक्षक मुंशीगंज को अवगत कराया गया एवं अग्रेतर विधिक कार्यवाही हेतु अभियुक्त को थाना मुंशीगंज ले जाकर सुपुर्द किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुंशीगंज पर मु0अ0सं0 77/23 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

07-05-2023-


अमेठी कॉलर द्वारा सूचना मिली कि 3-4 व्यक्ति गाय को पकड़ रहे हैं, उक्त सूचना पर पीआरवी 2797 थाना मुंशीगंज द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची तो जामो-भादर...

Read Full Article
प्रबुद्ध जनों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से संस्था समाज के प्रति रहेगी समर्पित -पी के तिवारी

प्रबुद्ध जनों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से संस्था समाज के प्रति रहेगी समर्पित -पी के तिवारी779

👤07-05-2023-
बाजार शुक्ल अमेठी, कोरोना काल से ही यथासंभव समाज के प्रति समर्पित अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी ने कहा कि वह सन दो हजार अट्ठारह से ही यथासंभव सामाजिक सेवाओं में योगदान दे रहे हैं गत वर्ष सितंबर माह में उन्होंने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान का रजिस्ट्रेशन करवाया और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं और उनके मार्गदर्शन एवं यथासंभव सहयोग से अब वह बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों इष्ट मित्रों के आभारी रहेंगे जो कि उनकी हौंसलाफजाई कर रहे हैं जिससे संस्था को एक नई ऊर्जा प्राप्त हो रही है वहीं जनता के अपार स्नेह एवं आशीर्वाद को वह अपना परम सौभाग्य समझते हैं और यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में वह संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि की तरफ से समर्पित रहेंगे वहीं लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडियाकर्मियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों को आम जन मानस तक पहुंचाकर एक नई ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं जो कि संस्था के लिए बहुत ही गौरव पूर्ण है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

07-05-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, कोरोना काल से ही यथासंभव समाज के प्रति समर्पित अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार...

Read Full Article
पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क

पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क972

👤07-05-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल की नव सृजित नगर पंचायत खिरौनी की चेयर मैन प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डा.राम सुमेर भारती के लिए सारा, खेमकरनपुर,विशुनपुर सारा, कटरौली, होल का पुरवा सहित नगर पंचायत के कई गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान आम जनमानस के बीच पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने कहा कि इस सरकार में महंगाई चरम पर है, छात्र नौजवान,व्यवसाई सब परेशान हैं। सरकार को बदलने का समय अब आ गया है। जिसमें नगर पंचायत चुनाव आप सभी के लिए बड़ी चुनौती है। आप लोगों को अगर इस सरकार से छुटकारा पाना है। तो नगर निकाय चुनाव में सपा चेयर मैन प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डा.रामसुमेर भारती को विजयी बनाकर नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा दें। यह जो दूसरे दलों के लोग कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं।  जीतने पर कुर्सी पर बैठने वाले दूसरे लोग होंगे। जिनसे आप सबकी मुलाकात भी संभव नहीं होगी। इस दौरान खेमकरनपुर गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों का उत्साह बढ़ गया और पूर्व मंत्री के साथ भारी संख्या में उमड़ा ग्रामीणों का कारवां गांव में रेशमा भारती के लिए घर घर दस्तक दिया और रेशमा भारती को जिताने की पुरजोर अपील किया। इस अवसर पर सपा नेता केके पटेल,रामचेत यादव,बाबुल सिंह,राम कुमार यादव,साहबलाल यादव,जय सिंह यादव राना,राज किशोर यादव,उत्तम कुमार सहित काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

07-05-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल की नव सृजित नगर पंचायत खिरौनी की चेयर मैन प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डा.राम सुमेर भारती के लिए सारा, खेमकरनपुर,विशुनपुर सारा, कटरौली,...

Read Full Article
पूर्व प्रधान हरी गुप्ता ने रेशमा भारती को दिया समर्थन

पूर्व प्रधान हरी गुप्ता ने रेशमा भारती को दिया समर्थन454

👤06-05-2023-

सोहावल अयोध्या। निकाय चुनाव के मतदान की नजदीकियां ज्यों - ज्यों नजदीक आ रही है। त्यों - त्यों नगर पंचायत में एक दूसरे से मिलकर अपना समर्थन देने के साथ जोड़ तोड़ का भी खेल जारी हो चुका है। इसी कड़ी में नगर पंचायत खिरौनी के पूर्व प्रधान हरी गुप्ता ने सपा प्रत्याशी को अपना समर्थन समाजवादी पार्टी की चेयर मैन प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डा.राम सुमेर भारती को अपना समर्थन देकर सबको चौंका दिया है। हरी गुप्ता ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में रेशमा भारती चुनाव को लेकर अपना समर्थन दिया है। खिरौनी नगर पंचायत के ग्राम काली का पुरवा में भारी जनता के बीच चेयर मैन प्रत्याशी रेशमा भारती को अपना समर्थन देते हुए कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ श्रीमती भारती को चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाउंगा। इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष पारसना ,पूर्व प्रत्याशी सपा हाजी फिरोज खान गब्बर,  यादव,रालोद नेता विश्वेशनाथ उर्फ सुडडू मिश्रा, डा.राम सुमेर भारती,जयसिंह यादव राना,नरेंद्र यादव, रामचेत यादव,अमृतलाल वर्मा,एजाज अहमद, सोएब खान,अशोक पासी,र्राशिद खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

06-05-2023-


सोहावल अयोध्या। निकाय चुनाव के मतदान की नजदीकियां ज्यों - ज्यों नजदीक आ रही है। त्यों - त्यों नगर पंचायत में एक दूसरे से मिलकर अपना समर्थन देने के साथ जोड़ तोड़...

Read Full Article
नहर  कट गई जिसकी वजह हजारों बीघा खेत जलमग्न हो गया

नहर कट गई जिसकी वजह हजारों बीघा खेत जलमग्न हो गया235

👤06-05-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र अंतर्गत रौनाही पंप कैनाल नहर के रिसाव को नजरअंदाज करना सिंचाई विभाग को भारी पड़ गया। नहर पटरी के रिसाव को लेकर ग्रामीण सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को सूचना भी दिया था। लेकिन विभागीय लापरवाही की वजह से नहर  कट गई। जिसकी वजह हजारों बीघा खेत जलमग्न हो गया। जलमग्न पानी की चपेट में गढ़ा,साल्हेपुर निमैच और कटरौली गांव आ गए। यही नहीं और भी गांव रातों रात जलमग्न होने की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि नहर में 15 दिन से चल रहा रिसाव था। सिंचाई विभाग ने ध्यान नहीं दिया। जानकारों का दावा अवैध खनन का नतीजा है कटी नहर सोहावल पंपिंग से शारदा सहायक नहर में जुड़ रही कटरौली नहर के पास कटी  है। कटी नहर के बगल से रेलवे लाइन भी गुर्जर रही है। रेलवे लाइन के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। अधिशाषी अभियंता़ रजनीश गौतम ने बताया कि सिंचाई विभाग अवर अभियंता अनुज कुमार से सपष्टिकरण मांगा गया है।

🕔tanveer ahmad

06-05-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र अंतर्गत रौनाही पंप कैनाल नहर के रिसाव को नजरअंदाज करना सिंचाई विभाग को भारी पड़ गया। नहर पटरी के रिसाव को लेकर ग्रामीण सिंचाई...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article