Back to homepage

Latest News

आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है ईद का त्यौहार- रवि मिश्रा

आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है ईद का त्यौहार- रवि मिश्रा74

👤24-04-2023-
तिलोई,अमेठी-क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में स्थित ईदगाह में ईद की नमाज रोजेदारों द्वारा अदा की गई जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिला क्षेत्र के सेकंड गांव भीखीपुर बहुवा करण गांव युसूफ नगर रास्ता मऊ सातन पुरवा चिरौली कोटवा शिवरतन गंज सेमरौता बतिया पूरे भट्ठा सहित सभी ईदगाह में अपने अपने समय से ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई ईद के नमाज के बाद रोजेदारों द्वारा अमन चैन व देश में खुशहाली की दुआ की गई, उसके बाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह रजनपुर स्थिति प्रेस क्लब महामंत्री इरशाद अहमद के घर पहुच के खुशिया साझा की।उसके बाद प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अशरफ खान के यहाँ पहुच कर ईद की मुबारकबाद दी। वही नमाज के बाद क्षेत्र के राजस्व कर्मी रवि मिश्रा ग्राम प्रधान शेखनगांव मेराज़ अहमद के दरवाजे पहुंचकर ईद की शुभकामनाएं देने के साथ ही कहा कि ईद का यह त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है। यह एक ऐसा त्यौहार है जो एक दूसरे को गले लगाकर आपसी दुश्मनी को बुलाने और मेल मिलाप को बढ़ावा देने का काम करता है।वही इन्हौना ईदगाह में जिला पंचायत सदस्य विकास यादव,अमरीश गुप्ता ने पहुच कर ईद की बधाई दी।इस मौके पर जितेंद्र मिश्रा, मोजीम खान, सिराज अहमद, प्रमोद वर्मा, बीएन मिश्रा, आदित्य तिवारी, फहद हुसैन,

🕔वसीम अहमद

24-04-2023-

तिलोई,अमेठी-क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में स्थित ईदगाह में ईद की नमाज रोजेदारों द्वारा अदा की गई जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिला क्षेत्र के सेकंड...

Read Full Article
मादक पदार्थ के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

मादक पदार्थ के साथ अभियुक्त गिरफ्तार850

👤24-04-2023-

सोहावल अयोध्या । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के आदेश पर अपराध व  अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में रौनाही पुलिस ने अबैध मादक पदार्थ मार्फिन के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अशोक कुमार  अपने हमराही हेड कांस्टेबल इंद्रेश यादव कांस्टेबल राम प्रवेश का0,धनन्जय यादव, के साथ क्षेत्र गस्त पर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि सुचित्तागंज बाजार नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति खड़ा है जिसकी गतिविधियां संदिग्ध है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने उक्त युवक को धर दबोचा।पूछताछ करने पर उक्त ने अपना नाम जंग बहादुर सिंह उर्फ जग्गू पुत्र राम चन्दर सिंह निवासी पूरे पेरा मौजा खिरौनी थाना रौनाही बताया।जमा तलासी के दौरान इसके पास से 25 ग्राम मादक पदार्थ मार्फिन बरामद की गई। इस बारे में रौनाही थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि इसके ऊपर रौनाही थाने में एन डी पी एस सहित  अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं अभियुक्त थाना हाजा पर लाकर अबैध मादक पदार्थ रखने के जुर्म में  मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

🕔केके सिंह

24-04-2023-


सोहावल अयोध्या । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के आदेश पर अपराध व  अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में रौनाही पुलिस ने अबैध मादक पदार्थ मार्फिन के साथ...

Read Full Article
खिरौनी वार्ड नंबर 15 से सपा प्रत्याशी के रूप में सभाषद पद पर शादिया खान पत्नी इबरार खान ने किया नामांकन

खिरौनी वार्ड नंबर 15 से सपा प्रत्याशी के रूप में सभाषद पद पर शादिया खान पत्नी इबरार खान ने किया नामांकन244

👤24-04-2023-
सोहावल अयोध्या।  सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन खिरौनी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 से सपा प्रत्याशी के रूप में शादिया खान पत्नी इबरार खान ने सभाषद प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया, इस दौरान इबरार खान ने बताया कि नगर पंचायत की जनता का भरपूर आशीर्वाद और सहयोग मिला है,जीत के बाद वार्ड के चौमुखी विकास में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी,जनता के हर सुख - दुख हमेशा भागीदारी बनी रहेगी,इस अवसर पर शोएब खान,मेराज खान,आमिल खां चुन्नी,मेराज अहमद खान,राम सहाय बाबू, पप्पू पासी, दयानंद पासी,राकेश यादव,हाजी आजम खान, फरीद अहमद,प्रस्तावक तौशीफ खान, सोनू सलमानी,नासिर,चांद बाबू,नीरज,दीपक,चिंटू आदि मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

24-04-2023-

सोहावल अयोध्या।  सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन खिरौनी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 से सपा प्रत्याशी के रूप में शादिया खान पत्नी इबरार खान ने सभाषद प्रत्याशी के रूप...

Read Full Article
आपका मत आगे पांच वर्षो तक तय करेगा विकास की राह नही तो.........

आपका मत आगे पांच वर्षो तक तय करेगा विकास की राह नही तो.........766

👤23-04-2023-

नगर निकाय चुनाव तिथि निर्धारित होते ही धनबली बाहुबली सत्ता भोगी खून चूसने वाले पिपासु उतरे सड़कों

मौका परस्त धनबली बाहुबली घर घर दलितों शुद्रओ के विशेष वर्ग के चरणों में टेक रहे माथा

राजनीति कोई जनसेवा नही व्यापार है धनबल और जुमले बाजी कर कुर्सी हथियाना,,पांच वर्षो तक खर्च धन को दस गुना बनाना है 

उन्नाव। नगर निकाय के चुनाव आते ही पूजीववादी डकैत लुटेरे तरह तरह के रंगबिरंगे शियर नगर वासियों और कस्बों वासियों को मूर्ख समझकर अपने आप को सेवक बताकर विकास के दावा करके घर घर पहुंचकर पैर छूते घूम रहे हैं जो जीत हासिल करते ही यही सेवक विकास की डंका बजाने वाले लोग किसी खटमल डेंगू वायरस चिकिन्मुनिया फैलाने वाले मच्छरों तथा खून चूसने वाले निशाचरी रूप धारण कर लेते हैं इस लिए सावधानी बहुत जरूरी है आप जाति वाद धर्म वाद और नेताओं के बहकावे में ना आए इसलिए सोचिए समझिए विचार करें क्योंकि जातिवाद धर्मवाद तात्कालिक लाभ सभी के लिए पांच वर्षो तक नासूर बन जायेंगे।

आप लोगों को बताते चलें कि जनपद में तीन नगर पालिका और पंद्रह नगर पंचायत के अध्यक्ष पद और सभासद पदों के लिए चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ धारा 144 भी लागू है यह चुनाव आप सभी नगर पालिका वासियों तथा नगर पंचायत वासियों के लिए बहुत ही महत्व पूर्ण आगे पांच वर्षो का विकास  सुरक्षा और आपके द्वारा कमाए गए धन की बरकत को सजाने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे क्योंकि पिछले कई पांच वर्षो के दौरान चुने हुए लोगों के दावों वादों को देख चुके है जो केवल आप लोगों से हाउस टैक्स वाटर टैक्स के साथ अन्य प्रकार के टैक्सो की वसूली की जाती हैं साथ ही आप सभी के लिए आने जाने के टैक्सी वाहन अड्डों से संचालित वाहनों से गुंडा टैक्स वसूली होती है आप लोग अपने परिवार के लिए रोजी रोटी कमाने के लिए ठेला खूंचा सब्जी फल फ्रूट व अन्य व्यापार सड़क किनारे तथा फुटपट पर दुकान लगाकर कमाना का कार्य करते हैं वह भी सकून से नही करने दिया जाता है क्योंकि धनबली बाहुबली के सामने घुटने टेक देते है केवल कानून नियम का पालन करने का पाठ पढ़ाने के लिए आप लोग ही शिकार बनते हैं इस लिए तात्कालिक स्वार्थ और जातिवाद धर्मवाद भूलकर असली जनसेवक की पहचान करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी आप सभी लोगों की है क्योंकि शहरो कस्बों की नाली नालियां नालों में बजबजाती गली कूचे में फैली गंदगी और ध्वस्त सड़के तथा सड़कों पर फैले अंधियारों से सहज अपने विकास की पहचान कर सकते हैं वही गंदगी से फैलने वाली जानलेवा बीमारियो की चपेट में कौन आता है आप और आपके परिजन क्योंकि धनबलियों बाहुबलियों राजनेताओं और अधिकारियो के निवास स्थानों से लेकर सौ दो सौ मीटर दूरी तक साफ सफाई व्यवस्था चकाचौंध होती और साथ में आप सभी लोगों के निवास स्थानों के आसपास सफाई के लिए तैनात सफाई कर्मी इन्ही के घरों में लगे रहते है क्योंकि जिस तरह से चुनाव का दौर आते ही धनबली बाहुबली और अधिक जनता का खून चूस कर और अधिक धनवान बनने के लिए मैदान में तरह तरह के रंगबिरंगे शियर और खून पिपाशु निशाचर घर घर पहुंचकर पैर छूते घूम रहे हैं जिनसे सावधान रहें और एक सवाल जरूर कर कि अभी पिछले पांच वर्षों से कहा थे कभी नजर क्यों नही आए कितने लोगों की सेवा और जन सेवा का क्या कार्य किया है जरा सोचिए और समझिए विचार करें।


बाक्स
राजसुख उठाना हो तो जातिवाद धर्मवाद की राजनीति हावी,,जिम्मेदार बैठे घुटनों में फिर क्या

आदर्श आचार संहिता और धारा 144 लागू हो तो जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला अधिकारी की कर्तव्य निष्ठा बनती है कि देश के संविधान गत लागू नियम कानून के तहत आमजन मानस से लेकर सभी पार्टियों के नेताओं तथा चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों से पालन करवाना यदि कोई भी व्यक्ति या नेता तथा प्रत्याशी उलंघन करता है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन जिम्मेदार सभी अधिकारी सत्तादल के नेताओं और प्रत्याशियों के घुटनों में बैठे हुए नजर आ रहे जिस तरह से आदर्श आचार संहिता और धारा 144 की अर्थी निकाल कर लग्जरी लंबे वाहनों के काफिले और कई सैकड़ा लोगों के साथ सड़कों पर उतर कर प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं तो ऐसे में क्या निष्पक्ष चुनाव होने की गुंजाई नही नजर आ रही हैं और सामाजिक सौहार्द भी बिगड़ने की भी चिंगारी भड़क सकती हैं क्योंकि बीते 2014 से लेकर अभी तक राजनीति की रोटियां जातिवाद और धर्मवाद की आग लगा कर ही राज सुख भोगा जा रहा हैं।


बाक्स

राजनीति कोई सेवा नही एक दूर दृष्टि का व्यापार है 

लोगों का मानना है कि राजनीति और नेतागिरी करना और जनप्रतिनिधि बनने के लिए यह कोई समाज सेवा का कार्य नही है यह एक दूर दृष्टि का व्यापार है जिसमें जितना अधिक धन व्यय करेंगे उतना ही अधिक लाभ उठाएंगे केवल धन खर्च के साथ एक दो माह केवल आपको लोगों के पैर छूते रहे और दिमाग से मूर्ख बनाते रहे फिर क्या पांच वर्षो तक अपने पैर छुवाते रहो खर्च हुए धन को चार गुना अधिक बनाते रहे कोई कुछ नही कर पायेगा।


बाक्स


किस तरह से आदर्श आचार संहिता की निकाली जाती अर्थी

निर्वाचन आयोग के द्वारा मेयर,पार्षद,पालिका अध्यक्ष,सभासद,और नगर पंचायतों के अध्यक्ष ,सभासद पदों के चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार के लिए धन खर्च करने के लिए एक निर्धारित धन राशि होती हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियो की कर्तव्य हिनीता के कारण यह प्रत्याशी निर्धारित धन राशि से 20 गुना अधिक धन खर्च करके जीत हासिल करते है जिसके बाद वह सभी लोग पांच वर्षो तक विकास के लिए जारी होने वाले धन राशि को लुटते रहते हैं।

🕔अनुराग/रणजीत सिंह

23-04-2023-


नगर निकाय चुनाव तिथि निर्धारित होते ही धनबली बाहुबली सत्ता भोगी खून चूसने वाले पिपासु उतरे सड़कों

मौका परस्त धनबली बाहुबली घर घर दलितों शुद्रओ के...

Read Full Article
01 अवैध तमंचे साथ अभियुक्त गिरफ्तार

01 अवैध तमंचे साथ अभियुक्त गिरफ्तार 403

👤23-04-2023-

कमरौली - अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप सिंह थाना कमरौली मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध, व्यक्ति, वस्तु वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त वशी अहमद उर्फ सानू पुत्र मो0 अहमद नि0 रोड नं0 03 कस्बा व थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष को सिन्दुरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास से समय करीब 10:25 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त एवं बरामदगी के संबंध में थाना कमरौली द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔इसराक अहमद / असद हुसैन

23-04-2023-


कमरौली - अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप सिंह थाना कमरौली मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग...

Read Full Article
ईद मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया

ईद मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया191

👤23-04-2023-

बड़ी संख्या में शामिल हिंदू-मुस्लिम वर्ग के लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब का दिया परिचय

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के ग्राम पंचायत खिहारन में ईद उल फितर के अवसर पर मदरसा दारुल उलूम रजा ए मुस्तफा में भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया।मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी की अगुवाई में मदरसा परिसर में संपन्न हुआ ईद मिलन समारोह।यहां सैकड़ों की संख्या में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत किया और एक दूसरे को गले लगाकर त्यौहार की बधाई दिया।इस प्रकार एक मंच पर इकट्ठा होकर हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय दिया।ईद मिलन समारोह से पहले खिहारन ईदगाह में पेश इमाम मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी व हाफिज मो असलम रजा के नेतृत्व में ईद की नमाज पढ़ाई गई।नमाज के दौरान नमाजियों ने मुल्क में अमन,शांति व भाईचारा बढ़ाने के साथ-साथ मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ मांगी।ईद मिलन समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अजीत मौर्य तथा संचालन रवीउल्लाह खान ने किया।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर नीरज सिंह,दीवान समीर रंजन,संतराम,हल्का लेखपाल जगदंबा यादव,पूर्व प्रधान राजकुमार यादव,राम प्रताप यादव,सभाराज मौर्य,वकार अहमद खान,नौशाद खान,ताज मोहम्मद दद्दू, मो मुस्लिम,शब्बीर कुरैशी,कमाल अहमद खान,मो गुलजार खान,शमशाद खान,महताब खान सिब्लू,इंद्रजीत,राजेंद्र शर्मा,लल्लू यादव,शब्बीर अंसारी,मोहम्मद फरियाद,छेदी यादव,नूर मोहम्मद, चांद बाबू,फिरोज खान,सऊद खान, हफीज सलमानी,सूरज मौर्य,राज कुमार मौर्य,वेद पाठक,कमालुद्दीन,कलीम खान,नियाज़ अंसारी,मोहम्मद इस्लाम, मो शफीक,शरीफ प्रधान,मो सगीर,मो अकरम,मो असलम,कमर खान, कय्यूम खान,वकील खान,कर्मराज रावत,खुशी मौर्य समेत सैकड़ों की संख्या में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

23-04-2023-


बड़ी संख्या में शामिल हिंदू-मुस्लिम वर्ग के लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब का दिया परिचय

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के ग्राम पंचायत खिहारन में...

Read Full Article
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद148

👤23-04-2023-

सोहावलअयोध्या । सोहावल क्षेत्र में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद।ईद के दिन सुबह से ही रौनक देखी गई जहां नमाज के बाद लोगो ने गले लगकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी ।नमाज के वक़्त कही भी कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए  रौनाही पुलिस मुस्तैद रही। आज ग्रामीण  क्षेत्र की विभिन्न इदगाहों में ईद की नमाज शांति के साथ पढ़ी गई। शेखपुर जाफर ईदगाह में नमाज पढ़ा रहे मौलाना मुमसाद ने मुल्क और अमन शांति के लिए दुआ मांगते हुए लोगों से मिलजुल कर ईद मनाने की अपील किया जिसमें गंगा जमुनी तहजीब का नजारा पेश करते हुए हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर एक दूसरे के गले लगाकर ईद की बधाई दी। इसके अलावा मुस्लिम गांव रौनाही, शेखपुर जाफर, धनीपुर शेखलाउद्दीनपुर, मंगलसी, जगनपुर, चिर्रा, इब्राहिमपुर, रसूलपुर, कोला, सुचिता गंज बाजार, भुलई पुरवा, आदि गांव की ईदगाहों  में व मस्जिद  में ईद की नमाज अकीदत और शांति के साथ पड़ी गई। इस अबसर पर थाना अध्यक्ष संतोष सिंह  अपने दल बल के साथ क्षेत्र में घूम घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।ईद के मौके पर हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदोस खान, शोएब खान, खुर्शीद अहमद, एजाज अहमद, अनूप सिंह,, दीपक सिंह, फरीद अहमद, लाल मोहम्मद, मोहम्मद अलीम, अजीमुद्दीन, इमरान अहमद,  मोहम्मद आमिर,  उर्फ विक्की ,आदि ने सभी क्षेत्र वासियो को ईद की बधाई दी है।

🕔मोहम्मद फहीम

23-04-2023-


सोहावलअयोध्या । सोहावल क्षेत्र में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद।ईद के दिन सुबह से ही रौनक देखी गई जहां नमाज के बाद लोगो ने गले लगकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी...

Read Full Article
नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की होगी ऐतिहासिक जीत। अवधेश प्रसाद

नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की होगी ऐतिहासिक जीत। अवधेश प्रसाद563

👤23-04-2023-
सोहावल अयोध्या। नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की होगी ऐतिहासिक जीत उक्त उदगार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने आज नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा एवं नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन के अवसर पर व्यक्त किया।
नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद राशिद ने आज तीन सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं एक दिन पूर्व अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रेशमा भारती ने आज दो और सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने कहा कि बीकापुर विधानसभा अन्तर्गत आने वाली तीनों नगर पंचायत पर समाजवादी पार्टी पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है।इस मौके पर मौजूद बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष के अतिरिक्त खिरौनी सुचित्तागंज से 13 सभासदों एवं भरतकुंड भदरसा से 5 सभासदों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है शेष सदस्य कल आखिर दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगें।इस मौके पर जिला महासचिव बख़्तियार खान, जिला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, युवजन सभा के ज़िला अध्यक्ष जय सिंह यादव, डाक्टर राम सुमेर भारती, राशिद जमील, प्रदीप यादव, रामचेत यादव, हरिशंकर यादव छोटू, कृष्ण कुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

23-04-2023-

सोहावल अयोध्या। नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की होगी ऐतिहासिक जीत उक्त उदगार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने आज नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा...

Read Full Article
आपसी सौहार्द के बीच गले मिलकर मनी ईद

आपसी सौहार्द के बीच गले मिलकर मनी ईद244

👤23-04-2023-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील रौनाही थाना क्षेत्र मे सुबह नमाज के बाद आपसी सौहार्द के बीच समारोह के साथ ईद मिलन का कार्यक्रम किया गया।सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के लिए एडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने कमान सम्भाले रखी।हिंदूओ समुदाय के लोगो ने मुस्लिम समुदाय के गले मिलकर ईंद की मुबारकबाद दी।सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने खिरौनी नगर पंचायत स्थित मस्जिद पहुचंकर गले मिले।रौनाही निवासी अफरोज खान शेखपुर जाफर  मो फहीम इमरान खांन तथा खिरौनी न्याय पंचायत भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक राष्ट्रीय सचिव फरीद अहमद के घर पहुंचे पत्रकार अशोक मिश्रा, अरुण पांडेय, लाल जी तिवारी , सोहराब खान, के के सिंह, राम सुरेश सिंह, गौरव मिश्रा ,शैलेंद्र सिंह, संजीव सिंह, धर्मपाल सिंह, देवी प्रसाद वर्मा, पी के पांडेय ,धर्मेंद्र पटेल तथा बडागांव स्थित पूर्व प्रधान मो कलाम की चक्की पर जुनेद गुज्जर की अगुवाई मे आयोजित कार्यक्रम मे भाजपा नेता कप्तान तिवारी ,प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी ,पवन तिवारी, ईंद की बधाई दी।मौजूद मुस्लिम समाज के रोजादारो ने देश प्रदेश की खुशहाली अमन चैन की  दुआऐं मांगी

🕔मोहम्मद फहीम

23-04-2023-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील रौनाही थाना क्षेत्र मे सुबह नमाज के बाद आपसी सौहार्द के बीच समारोह के साथ ईद मिलन का कार्यक्रम किया गया।सुरक्षा व्यवस्था को चाक...

Read Full Article
दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चो के साथ मनाया अपना पांचवा स्थापना दिवस

दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चो के साथ मनाया अपना पांचवा स्थापना दिवस301

👤23-04-2023-
सोहावल अयोध्या। सोहावल अयोध्या उत्तर प्रदेश में कार्य कर रही सामाजिक संस्था दि आयुष्मान फाउंडेशन ने 23 अप्रैल 2023 को अपना पांचवा स्थापना दिवस खिरौनी बाल संस्कार केन्द्र पर पढ़ने वाले बच्चो के साथ मनाया | दि आयुष्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा ने इस मौके पर बच्चो के साथ सबसे पहले केक काटा और उनको लड्डू, बिस्किट, टाफी वितरण किया | पूर्व प्रधान व चेयरमैन पद प्रत्याशी राम नरेश रावत जी ने इस मौके पर पहुंच कर बच्चो को कापी, पेंसिल, रबर, कटर व किताब का वितरण किया | अरुण तिवारी जी ने सबका मुंह मीठा करवा कर फाउंडेशन के स्थापना दिवस की बधाई दी | वहीं सत्यप्रकाश गांधी पांडेय ने बीते हुए सालो से भी बेहतर समाज कार्य करने की बात कही और सहयोग करने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया | इस मौके पर धर्मेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कोरी, राहुल गुप्ता, शुभम पटेल, आशीष सोनी, नरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

23-04-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल अयोध्या उत्तर प्रदेश में कार्य कर रही सामाजिक संस्था दि आयुष्मान फाउंडेशन ने 23 अप्रैल 2023 को अपना पांचवा स्थापना दिवस खिरौनी बाल संस्कार केन्द्र...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article