Back to homepage

Latest News

मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना स्कूल चलो अभियान का प्रदेश भर में किया गया शुभारम्भ

मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना स्कूल चलो अभियान का प्रदेश भर में किया गया शुभारम्भ300

👤01-04-2023-

आगरा। शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य व मा0 राज्य मंत्री संजय गंगवार एवं मा0 विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल द्वारा कम्पोजिट विद्यालय स्थित न्यू आगरा में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। साथ ही स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत स्कूली छात्रों की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का मा0 मुख्यमंत्री उ प्र योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन, लखनऊ से हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया, जिसका लाइव प्रसारण लोहिया कलाभवन में मा0 जनप्रतिनिधिगण,अधिकारीगण एवं लाभार्थियों द्वारा देखा गया। इस अवसर पर मा0 कैबिनेट मंत्री ऊर्जा एवं नगर विकास/जनपद प्रभारी मंत्री ए के शर्मा द्वारा वर्चुअल जुड़कर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सम्बोधन किया गया।
मा0 मंत्री ऊर्जा एवं नगर विकास/जनपद प्रभारी मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज उ0प्र0 सरकार के नेतृत्व में बच्चो का भविष्य संभालने का कार्य किया जा रहा है। हम सभी जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण संकल्प ले कि हम सभी लोग गांव-गांव जाकर लोगो को जागरूक करेंगे कि अपने बच्चां का नामांकन करायें तथा उन्हें स्कूल भेजें, एक भी बच्चा शिक्षा से बंचित न रहे, सभी को शिक्षा मिले। मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि विकास खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी बनाकर इस अभियान को सफल बनायें। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत मा0 मंत्री जी ने कहा कि हम सबको साफ सफाई पर विशेष ध्यान देकर इसे सफल बनाना है।
मा0 कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे, हम सबकी जिम्मेदारी है कि बेटा बेटी को अवश्य स्कूल में भेजें। शिक्षा ही भविष्य सवंरने का एक मात्र उपाय है, शिक्षा से ही गांव, जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन होगा और देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा स्कूलों का कायाकल्प योजना के अन्तर्गत स्कूलों की व्यवस्था बदली है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुधार हुआ है। शिक्षको की भर्ती गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से की गयी है। साथ ही उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद के अधिकारियों से समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में नियमित साफ सफाई व दवाई का छिड़काव तथा किसी भी स्थान पर जल भराव न होने के निर्देश दिये। उक्त के पश्चात् मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा स्कूली छात्रों को निःशुल्क पुस्तके वितरण की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन, जिला समन्वयक कुलदीप तिवारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

01-04-2023-


आगरा। शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य व मा0 राज्य मंत्री संजय गंगवार...

Read Full Article
माँ ज्वाला मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हुआ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन

माँ ज्वाला मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हुआ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन841

👤01-04-2023-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल क्षेत्र के माँ ज्वाला मॉडर्न पब्लिक स्कूल खिरौनी सोहावल में  दिनांक 1 अप्रैल 2023 को कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ जिसमें 2 दर्जन से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा एवं ग्राउंड की पूजा एवं राष्ट्रगान के साथ प्रभारी निरीक्षक रौनाही श्री संतोष कुमार सिंह व प्रधान संघ जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में लखनऊ सुल्तानपुर नंदिनी नगर अयोध्या आनंद एकेडमी मां ज्वाला मॉडर्न पब्लिक स्कूल रॉयल पब्लिक स्कूल डभा सेमर जन समाज इंटर कॉलेज समेत 2 दर्जन से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का फाइनल 2 अप्रैल 2023 को होगा इस अवसर पर प्रबंधक दीपक सिंह एडवोकेट दीपेंद्र सिंह आशुतोष सिंह आदर्श सिंह राजेश मिश्रा पंकज यादव निशांत श्रीवास्तव शुभ यादव विकास सिंह मयंक सिंह अनुज सिंह एवं अन्य सहयोगी गण उपस्थित रहे..

🕔मोहम्मद फहीम

01-04-2023-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल क्षेत्र के माँ ज्वाला मॉडर्न पब्लिक स्कूल खिरौनी सोहावल में  दिनांक 1 अप्रैल 2023 को कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ जिसमें 2 दर्जन से अधिक...

Read Full Article
रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित कार्यक्रम

रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित कार्यक्रम580

👤01-04-2023-

अमेठी अप्रैल, शनिवार को रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित "International Year of Millets" मनाया गया। भारत सरकार ने मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम की  शुरुआत की। बाजरा, जौ,सांवां,ज्वार, कुटकी,,कंगनी,कोदो,
रागी आदि मोटे अनाजों से विभिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे -बाजरे का पराठा, बाजरे का लड्डू, जौ का अप्पे, रामदाने का कटलेट विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर छात्राओं ने स्टाल लगाए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूनम सिंह ने मोटे अनाज को अपने दैनिक दिनचर्या में प्रयोग करने पर बल देते हुए कहा कि इसके सेवन से ठंडियों में हमारे शरीर को गर्मी भी मिलती है। जिससे ठंडी कम लगती है और साथ ही हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष पुनीता तिवारी ने बताया कि किस प्रकार से मोटे अनाज आज विलुप्त होते जा रहे हैं और मैदे का सेवन बढ़ता जा रहा है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म ले रही हैं की आवश्यकता है मोटे अनाज का हम सब सेवन करें । दीप्ति शुक्ला ने बताया कि पेट का कैंसर और शुगर जैसी बीमारियां भी मोटे अनाज के सेवन करने से ठीक हो जाती हैं। इस अवसर शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।

🕔असद हुसैन

01-04-2023-


अमेठी अप्रैल, शनिवार को रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित "International Year of Millets" मनाया गया। भारत सरकार ने मोटे अनाज को बढ़ावा देने के...

Read Full Article
राजकीय इण्टर कालेज के नवनियुक्त प्रधानाचार्य को बधाई देने पहुंचे कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक

राजकीय इण्टर कालेज के नवनियुक्त प्रधानाचार्य को बधाई देने पहुंचे कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक522

👤01-04-2023-

जगदीशपुर अमेठी, विकास खण्ड जगदीशपुर जनपद अमेठी के नवनिर्मित राजकीय इण्टर कालेज मऊ अतवारा के प्रथम सत्र की शुरुआत के अवसर पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है सत्र प्रारंभ हो गया है यह खबर सुनते ही सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले और अपनी कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने राजकीय इण्टर कालेज मऊ अतवारा पहुंचकर नवांगतुक प्रधानाचार्य डॉ अनुपम पांडेय से मुलाकात कर सामाजिक एवं शिक्षा संबंधी विषयों पर चर्चा की समाजसेवी पी के तिवारी ने बताया कि डाॅ अनुपम पांडेय का शिक्षा क्षेत्र में बहुत ही उत्कृष्ट योगदान रहता है जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा वहीं प्रधानाचार्य डॉ अनुपम पांडेय ने कहा कि कक्षा नौ एवं कक्षा ग्यारहवीं का प्रवेश एक अप्रैल दो हजार तेइस से प्रारम्भ हो गया है कुशल अध्यापकों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में विद्यालय परिवार समर्पित रहेगा। वहीं समाजसेवी ने नवांगतुक प्रधानाचार्य डॉ अनुपम पांडेय को संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की उक्त अवसर पर सहायक अध्यापक डाॅ नित्यानंद पांडेय, प्रवेश कुमार पाण्डेय, धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं कनिष्क लिपिक कृष्ण कुमार भी उपस्थित रहे।। सभी ने समाजसेवी पी के तिवारी की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

🕔असद हुसैन

01-04-2023-


जगदीशपुर अमेठी, विकास खण्ड जगदीशपुर जनपद अमेठी के नवनिर्मित राजकीय इण्टर कालेज मऊ अतवारा के प्रथम सत्र की शुरुआत के अवसर पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है सत्र प्रारंभ...

Read Full Article
पोषण पखवाड़े के अंतर्गत जनपद की चारों विधानसभाओं में दो दिवसीय पोषण उत्सव मेले का किया गया आयोजन

पोषण पखवाड़े के अंतर्गत जनपद की चारों विधानसभाओं में दो दिवसीय पोषण उत्सव मेले का किया गया आयोजन903

👤01-04-2023-

अमेठी पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद अमेठी के चार स्थानों पर-अमेठी- रामलीला मैदान, गौरीगंज-रणंजय इंटर कॉलेज मैदान, जगदीशपुर- रामलीला मैदान, तिलोई- सुभाष पशुपतिनाथ कॉलेज मैदान में दो दिवसीय पोषण उत्सव मेले का आयोजन किया गया। उक्त पोषण उत्सव मेले का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी स्मृति ईरानी जी के प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता, भाजपा महामंत्री संजय राय, सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के अतर्गत अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रति विकास खंड 03-03 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 10-10 हजार एवं 03-03 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 05-05 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं सैम बच्चों के पोषण स्तर में सहयोग करने वाली मां को बडी मदर के रुप में प्रशिस्ति पत्र प्रदान किया गया। मेले में पोषण स्वास्थ्य जांच शिविर, मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों की प्रतिकृति, स्वस्थ आयुष उत्पादों का प्रदर्शन आदि के स्टाॅल लगाये गये। 08 फूड स्टाल लगाये गये तथा छोटे बच्चों के खेलों के साथ स्टाॅल, अन्न (मोटे अनाज), हाॅट बाजार एवं विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाये गये एवं अधिक जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री जंग बहादुर सिंह, पूर्व विधायक तेजभान सिंह, चंद्र प्रकाश मिश्र, शिक्षाविद जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी "मनीषी" पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा उमा शंकर पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी, गणमान्य नागरिक, ग्राम प्रधान, आंगनवाडी कार्यकत्री, आशा एवं जन सामान्य मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

01-04-2023-


अमेठी पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद अमेठी के चार स्थानों पर-अमेठी- रामलीला मैदान, गौरीगंज-रणंजय इंटर कॉलेज मैदान, जगदीशपुर- रामलीला मैदान, तिलोई- सुभाष पशुपतिनाथ कॉलेज...

Read Full Article
विधायक सदर एवं जिलाधिकारी व जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर से स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

विधायक सदर एवं जिलाधिकारी व जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर से स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखा किया रवाना940

👤01-04-2023-

उन्नाव। विधायक सदर पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर से स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पुस्तकें वितरित कर स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दस्तक अभियान के अंतर्गत लोगों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया तथा जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से झाडू लगाकर जनपद वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। 
अभियान के शुभारंभ के अवसर पर विधायक ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ जनपद को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। उन्होंने जनसामन्य से अपील की है, कि अपने परिवेश को स्वच्छ रखें, आस-पास पानी जमा न होने दें ताकि संचारी रोगों से बचा जा सके। 
इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जनपद में गंभीरता के साथ संचालित करें। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज/ग्राम्य विकास, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, उद्यान एवं सूचना विभाग समन्वित रूप से कार्यवाही संपादित करें। उन्होंने समस्त विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों की विस्तृत कार्ययोजना के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। इस महत्वपूर्ण जनहित के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों का भ्रमण कर  बुखार के रोगियों, इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रस्तुत करेंगी। जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान के तहत साफ-सफाई, स्वच्छता, एंटी लार्वा छिड़काव, फाॅगिंग, नाला-नालियों की सफाई, तालाबों/पोखरों के पास की झाड़ियों की सफाई, सूअर बाड़ो की सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा विभाग वार की जाएगी। खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि अभियान को संपादित कराने हेतु 285 एएनएम, 2665 आशा एवं 2736 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लगाया गया है। जनपद के 1040 ग्राम पंचायतों सहित 1686 राजस्व ग्रामों तथा 3 नगर पालिका सहित 16 नगर पंचायतों के कुल 266 वार्डो में संचारी रोगों की रोकथाम संबंधी गतिविधियां साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, शुद्ध पेयजल उपलब्धता आदि पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सहयोगी विभाग लोगों के व्यवहार परिवर्तन पर जोर देंगे तथा प्रचार प्रसार कराएंगे। 
अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुशील श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 संजू अग्रवाल, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उन्नाव ओमप्रकाश, सेनेटरी इंस्पेक्टर रश्मि, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा हरिनंदन प्रसाद, डा जे. आर सिंह, डा नरेंद्र कुमार, डा ललित, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी.बी.डी. डा अरविंद कुमार, पब्लिक हेल्थ ऑफिसर डा अंकिता, जिला एपिडमोलॉजिस्ट डा रवि यादव, जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

01-04-2023-


उन्नाव। विधायक सदर पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर से स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर विशेष संचारी रोग...

Read Full Article
डीएम, एसपी सहित समस्त अधिकारियो की उपस्थित में 130 शिकायतो 8 का मौके पर निस्तारण

डीएम, एसपी सहित समस्त अधिकारियो की उपस्थित में 130 शिकायतो 8 का मौके पर निस्तारण 412

👤01-04-2023-

उन्नाव । जनता की समस्याओं के नियमित अनुश्रवण एवं गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के लिए तहसील बीघापुर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा की उपस्थिति में जन सामान्य की समस्याएं सुनीं गयीं।  
    संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बीघापुर में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 62, पुलिस विभाग की 17, विकास विभाग की 12 तथा अन्य विभागों की 39 शिकायतें प्राप्त र्हुइं। इस प्रकार समस्त विभागों की कुल 130 शिकायतें सुनीं गयीं, जिसमें से 08 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली ज्यादातर शिकायतों की पुनरावृत्ति हो रही है, शिकायतांेे के निस्तारण में स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा यह भी ध्यान रखा जाए, कि शिकायत कर्ता पूर्ण रूप से संतुष्ट रहे। शिकायत कर्ता के असंतुष्ट होने पर शिकायत को निस्तारित नहीं माना जाएगा। निस्तारण करते समय शिकायत कर्ता से सम्पर्क जरूर स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन्हें बिना किसी विलम्ब के गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित कराना सुनिश्चित किया जाए। जो भी शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतेगा, उस पर कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त अपनी-अपनी विभागीय योजनाओें की प्रगति जानने हेतु स्थलीय निरीक्षण अवश्य किया जाए। 
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, उप जिलाधिकारी बीघापुर दयाशंकर पाठक सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

01-04-2023-


उन्नाव । जनता की समस्याओं के नियमित अनुश्रवण एवं गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के लिए तहसील बीघापुर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर...

Read Full Article
विशेष संचारी रोगनियंत्रण अभियान महज अभिलेखीय आंकड़ों बाजी का खेल

विशेष संचारी रोगनियंत्रण अभियान महज अभिलेखीय आंकड़ों बाजी का खेल919

👤01-04-2023-

मुख्यमंत्री की मंशा आम जनमानस को निरोगी बनाए रखना पर जिम्मेदार फेर रहे पानी

शहरों कस्बों के मोहल्लों तथा गांवों गलियों नालियां नाले गंदगी से बजबजा रहे,,सफाई कर्मी जिम्मेदारों के घरों में कर रहे गुलामी

उन्नाव। आमजन मानस को स्वास्थ रखने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विशेष संचारी रोगनियंत्रण को अभियान चलाकर अप्रैल माह मनाया जाया लेकिन संचारी रोगनियंत्रण के लिए सबसे जरूरी है नालियों नालों सड़कों गलियों की सफाई ब्वास्थ तथा बदले मौसम के कारण बढ़ा मच्छरों के प्रकोप से बचाना अति आवश्यक है जिनसे तरह तरह की विमारिया का लोग शिकार होकर मौत के आगोस में समा जाते है।


आप लोगों को बताते चलें कि विशेष संचारी रोगनियंत्रन अभियान के एक अभिलेखीय कागजी कोरम पूरा किया जाता है फर्जी के आंकड़े मीटिंग में बैठकर तैयार कर सरकार को भेज दिया जाता है जबकि जमीनी हकीकत पर बदसेबत्तर हालत बने हुए है शहरों कस्बों के मोहल्लों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नालियां नाले गलियां गंदगी से बजबजाती नजारा आती हैं ना किसी भी प्रकार की दवाइयों तथा फागिंग की जाती हैं जिससे संक्रमण रोग फैलाने वाले कीटाणुओं की भरमार बनी रहती हैं जिसकी चपेट में सैकड़ों आकर अपनी धन संपत्ति लुटाने को मजबूर हो रहे हैं और बहुत लोग मौत के मुंह में समा जाते जाते है।

इसका मुख्य कारण जिम्मेदार अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी को भूलकर केवल स्वार्थ में सुख सुविधाओ उठाना और आए धन का बंदर बांट कर हजम करना है जैसे की शहरों कस्बों के मोहल्लों और गांवों में तैनात सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी होती है नालियों नालों सड़कों गलियों आदि की सफाई ब्वस्था बनाए रखना तथा ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारियो के द्वारा समय समय पर स्वास्थ टीमों को बुलाकर नालियों नालों सड़कों गलियों में की टांग कीटाणु प्रतिरोधक दवाइयों का छिड़काव करना तथा समय-समय पर मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए फागिंग करवाना शामिल होता है इसी तरह शहरों कस्बों में नगर पालिकाओ और नगर पंचायतों में तैनात अधिकारियो कर्मचारियों की जिम्मेदारी होती हैं परंतु सफाई ब्वस्था के लिए तैनात सफाई कर्मियों को यह जिम्मेदार अधिकारी सभी अपने अपने घरों आफिसों में अपनी गुलामी करा रहे हैं और उच्चाधिकारियों तथा प्रदेशस्तरीय अधिकारियो की चापलूसी के चलते उनके घरों में भी तैनात कर रखा है और तो और सत्तादल के छोटे नेताओं से लेकर जनप्रतिनिधियों के घरों में तैनात कर रखा है जिनसे कही वाहन चलवाए जाते हैं खाना बनाया जाता कपड़े धुलवाए जाते घरों की साफ सफाई करवाई जाती है जिसका नजारा देखना हो तो डीपीआरओ सीडीओ आदि अधिकारियो के घरों में तथा नेताओ के यहां देख सकते हैं या फिर प्रदेशस्तरीय अधिकारी जो बहुखंडी लखनऊ के भवन निवास करते है अधिकारियो के यहाँ देख सकते हैं जहा आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मी तैनात है।

ऐसे में गांवो शहरों कस्बों की नालिया नालों सड़कों गलियों की सफाई ब्वस्था के विषय में आप लोग स्वयं लगा सकते है। ऐसी स्थिति में कर्तव्य निष्ठावान ईमानदार छवि वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का सपना प्रदेश का अमजनमानस स्वास्थ और खुशहाल रहे वह कैसे पूरा होगा जिसके लिए करोड़ों रुपए खर्च कर विशेष संचारी रोगनियंत्रण अभियान चलाकर अप्रैल माह मनाया जा रहा हैं।


बाक्स

शिक्षा से वंचित रखने की साजिश

उन्नाव।एक साजिश के तहत गरीबों मजबूरो मध्यमवर्गीय जाति धर्म के भेदभाव के चलते निजी स्कूलों के छात्र छात्राओं की पढ़ाई लिखाई अवरुद्ध करके उनके द्वारा रैलियां निकाली जाती हैं जबकि हाई क्लास के स्कूलों जिनमें पूजीपतियो और अधिकारियो कर्मचारियों के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की रैली निकालना तो दूर वहां तक पहुंचना भी टेढ़ी खीर बन जाता है इसे क्या कहा जा सकता है आप इस पर गौर करके स्वयं निर्णय कर बता सकते हैं।


बाक्स
कैसे चलाया जाता अभियान

उन्नाव।वर्तमान समय में रामराज्य का दावा करने वाले लोगों से लेकर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी सभी केवल छपास के रोगी हो चुके हैं क्योंकि जैसे ही कोई योजना या अभियान चलाकर कर लोगो को जागरूक करने को लेकर हो या फिर किसी के प्रति अभियान चलाकर कार्यवाही की करने का अभियान हो उसे शुरू करते ही बड़े जोरशोर से सांठ गांठ वाले समाचार पत्रों में फोटो आदि प्रकाशित करवाकर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर दिया जाता हैं।

🕔राजेश कुमार

01-04-2023-


मुख्यमंत्री की मंशा आम जनमानस को निरोगी बनाए रखना पर जिम्मेदार फेर रहे पानी

शहरों कस्बों के मोहल्लों तथा गांवों गलियों नालियां नाले गंदगी से बजबजा रहे,,सफाई...

Read Full Article
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस495

👤01-04-2023-
अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील तिलोई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिए कि गांव में जाकर निरंतर भ्रमण कर अवैध कब्जा सहित छोटे-मोटे विवाद निपटाएं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्यवाही अमल में लाई जायें ताकि तत्समय मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए। आज तहसील तिलोई में कुल 99 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील गौरीगंज में 31 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 05 का निस्तारण किया गया, तहसील अमेठी में 53 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 04 का निस्तारण किया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 37 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 03 शिकायत का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दूबे, तहसीलदार तिलोई पवन शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे

🕔असद हुसैन

01-04-2023-

अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आयोजित

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आयोजित688

👤01-04-2023-

अमेठी जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें संगठन मजबूती, बूथ स्तरीय गठन और अमेठी, गौरीगंज, मुसाफिरखाना और जायस नगर निकाय के होने वाले चुनाव में जीत हासिल करने की चर्चा हुई। गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी ने बीते दिन राम उदित यादव का जिलाध्यक्ष का पद बहाल कर दिया। जिनका पार्टी कार्यालय पहुंचने पर संगठन के पदाधिकारियों  और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को संगठन की जिम्मेदारी दिये जाने पर आभार प्रकट किया। इसके साथ उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दिये हुए हर निर्देशों और दायित्वों का वह बखूबी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर तुफैल खान, चन्द्र शेखर यादव, राम केवल यादव, राकेश कौहार, डॉ सी पी यादव, महावीर कश्यप, जैनुल हसन, राम अभिलाख यादव, विमलेश सरोज, महेन्द्र शुक्ला, कुलदीप शुक्ला, राम फेर यादव, राम धीरज यादव, गिरीश यादव, मुकेश विश्वकर्मा, दीपू तिवारी आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

01-04-2023-


अमेठी जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें संगठन मजबूती, बूथ स्तरीय गठन और अमेठी, गौरीगंज, मुसाफिरखाना और जायस नगर निकाय के होने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article