Back to homepage

Latest News

जल कल के सहायक अभियंता व कर्मचारियों ने पार्षद पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया

जल कल के सहायक अभियंता व कर्मचारियों ने पार्षद पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया330

👤09-09-2024-
अयोध्या मे श्री राम अस्पताल के बगल जल कल विभाग के कैम्प कार्यलय पर जल कल के कर्मचारियों ने राम घाट वार्ड के पार्षद अंकित त्रिपाठी पर अभद्र भाषा का उपयोग करने का लगाया आरोप। जल कल के सहायक अभियंता जय कुमार ने बताया की 4सितम्बर का मामला है नगर निगम के मेयर  साहब ने बुलाया था अंकित त्रिपाठी पार्षद है उनके वार्ड मे पानी नहीं आ रहा है। अयोध्या मे अधिकतर विकास कार्य चल रहा है। जिसमे कई जगह लाइने पड़ रही है। कई और भी विभाग इसमें कार्य कर रहे है। जो पहले की पड़ी हुई जल कल की लाइन थी।उसको इन लोगो ने तोड़ दिया हमने उसको मरम्मत करवाया। अपने विभाग के खर्चे पर हमारे ही कर्मचारी उसको सही कर रहे थे। जिसको लेकर थोड़ा देरी हो रही थी। क्योंकि बहुत सकरा रास्ता था जिसको मैंने उनको भी दिखाया। यह काम चल रहा था लवकुश नगर में पानी न जाने की समस्या बताया गया वहां 35मीटर लाइन डालना था. लाइन डल गयी थी। इसमें इंटर कनेक्शन का काम होना था.जिसका हमने 3दिन का समय मेयर साहब से माँगा था. तो पार्षद अंकित त्रिपाठी से वार्ता हुई उन्होंने कहा साइड हम देखेंगे। जैसे ही मुख्य मार्ग पर आये राम पथ पर हम लोग से गाली गलौज कर चिल्लाने लगे।जिस पर मैंने तत्काल महा प्रबंधक, महापौर, को जानकारी दिया की मुझे गाली गलौज कर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है। मैंने अपने विभाग के उच्च अधिकारियो को अवगत कराया है। आज हम लोग व हमारे विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। मेरी मांग यह है कि वह हमसे सार्वजनिक स्थल पर माफी मांगे नहीं तो हम लोग लिखित तहरीर देंगे और मुकदमा दर्ज़ करवाएंगे।

🕔tanveer ahmad

09-09-2024-

अयोध्या मे श्री राम अस्पताल के बगल जल कल विभाग के कैम्प कार्यलय पर जल कल के कर्मचारियों ने राम घाट वार्ड के पार्षद अंकित त्रिपाठी पर अभद्र भाषा का उपयोग करने का लगाया आरोप।...

Read Full Article
मिल्कीपुर की दुष्कर्म पीड़िता के आरोपियों को मिलने वाली सजा होगी नजीर…सतीश शर्मा

मिल्कीपुर की दुष्कर्म पीड़िता के आरोपियों को मिलने वाली सजा होगी नजीर…सतीश शर्मा864

👤09-09-2024-
लोकसभा चुनाव को संपन्न हुए 3 महीने  भी नहीं बीते समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद से मिल्कीपुर क्षेत्र की जनता का मोह भंग हो चुका है, दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के घर वाले व गांव वालों द्वारा सांसद अवधेश प्रसाद के जाने पर उनसे मिलने की बजाय उन्हें खदेड़ना इस बात का सबूत है, यह बातें खाद एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा ने आज सोहावल क्षेत्र के कोटडीह गाँव के मजरे पूरे भैरव पंडित निवासी भाजपा नेता सुनील शास्त्री के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने के दौरान   कहीं। मंत्री ने कहा मिल्कीपुर के लोग सपा सांसद को जिताकर अब पछता रहे हैं, उन्होंने मिल्कीपुर क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य अपने विधायक कार्यकाल  के दौरान न तो कराया है और न ही सांसदी के दौरान उम्मीद है। जबकि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अयोध्या के विकास के लिए पिछले 10 वर्षों से खजाना खोल रखा है, सैकड़ो करोड़ रुपयों के जरिए अयोध्या तथा आसपास के क्षेत्र का विकास लगातार जारी है। सतीश शर्मा के अनुसार खाद्य रसद विभाग ने उपभोक्ताओं का शोषण रोकने के लिए जिन तकनीकियों का इस्तेमाल किया है उनके जरिए अब विभाग में 90% पारदर्शिता से कोटेदार खाद्यान्न वितरित कर रहे हैं, मंत्री ने कहा कि मिल्कीपुर में दुष्कर्म पीड़िता के आरोपियों को ऐसी सजा दी जाएगी जो जिले के लिए नजीर साबित होगी, मंत्री के अनुसार मिल्कीपुर की राष्ट्रवादी जनता जातिवाद के बहकावा  में नहीं आने वाली है इस बार भाजपा प्रत्याशी की जीत एक लाख वोटो से ज्यादा की होगी, ज्ञात हो की मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए भाजपा ने जिन चार मंत्रियों कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, खेलकूद मंत्री गिरीश यादव, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह तथा  खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा विधायक दरियाबाद को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को जीतने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी , पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, चंद्रभान सिंह सदस्य जिला पंचायत, पूर्व मंत्री पवन पांडेय, सपा नेता हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व मंत्री आनंद सिंह यादव, सपा नेता नेता अनूप सिंह, एजाज अहमद, कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, राम दास वर्मा, कृष्ण कुमार पांडेय ‘खुन्नू’, सपा नेता जय सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख सरबजीत सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडे जिला महा मंत्री रघुवेंद्र पांडे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

09-09-2024-

लोकसभा चुनाव को संपन्न हुए 3 महीने  भी नहीं बीते समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद से मिल्कीपुर क्षेत्र की जनता का मोह भंग हो चुका है, दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के...

Read Full Article
राष्ट्र की एकता अखंडता खुशहाली के लिए हुआ भ्रातृ यज्ञ समारोह का हुआ आयोजन

राष्ट्र की एकता अखंडता खुशहाली के लिए हुआ भ्रातृ यज्ञ समारोह का हुआ आयोजन307

👤09-09-2024-

राष्ट्र की एकता अखंडता खुशहाली एवं सामाजिक समरसता के लिए आर्य समाज प्रधान डॉक्टर नायब सिंह आर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय भ्रातृ यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया जिसमें यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य सुश्रुत जी थे  जिसमें मुख्य अतिथि वैचारिक क्रांति के राष्ट्रीय कवि एवं राष्ट्र भ्रातृ  यज्ञ के संयोजक ऋषिपाल  भदाना  जिला सोनीपत हरियाणा के साथ आर्य समाज प्रधान डॉक्टर नायब सिंह जी आर्य। मंत्री अशोक आर्य नरेश  आर्य सतनारायण आर्य ओमप्रकाश आर्य मास्टर रमेश आर्य संदीप आर्य के   राष्ट्र भ्रातृ में सैकड़ो लोगों ने आहुतियां देकर राष्ट्र के प्रति सच्चे प्रेम करने वाले महापुरुषों एवं शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची सेवाओं को नमन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय की उन्नति एवं खुशहाली के लिए पौधारोपण भी किया गया एवं 22 समाज सेवकों को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया  इस अवसर पर ऋषि पाल भदाना ने कहा महर्षि दयानंद के अनुसार संसार में जितने भी श्रेष्ठ कार्य हैं वे यज्ञ कहलाते हैं इसीलिए उन्होंने अपने जीवन के कार्यकाल के समय श्रेष्ठ कार्यों पर बल जिसमें ब्रह्म यज्ञ देव यज्ञ पितृ यज्ञ बलीईश्वर यज्ञ और अतिथि यज्ञ थे इसी तरह हमारे देशवासियों को श्रेष्ठ कार्य करके उनके विचारों व आदर्शो को अपनी दिनचर्या में अपना कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए ऋषि पाल भदाना ने अपनी देशभक्ति एवं सामाजिक कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराया और जनसंदेश देते हुए कहा की मौत आनी निश्चित है पर कायरो की मौत ना मरो आजादी मिलती है  त्याग बलिदान से  इसके लिए अपने आप को परिपूर्ण रूप से तैयार करो और दुनिया पूजे इस भारत की मिट्टी को आज ऐसी मिलकर हुंकार भरो। इस अवसर पर आर्य समाज प्रधान डॉक्टर नायब सिंह आर्य ने मुख्य अतिथि ऋषि पाल भदाना गांव  स्वागत किया वहा उपस्थित जनों का धन्यवाद किया वह उपस्थित जनों का धन्यवाद किया मंच का संचालन अशोक आर्य ने किया इस अवसर पर महिंद्रा आर्य मनोज आर्या मनोज आर्या मोहित आर्य दीपक आर्य संदीप आर्य मानव आर्या उपस्थित रहे

🕔tanveer ahmad

09-09-2024-


राष्ट्र की एकता अखंडता खुशहाली एवं सामाजिक समरसता के लिए आर्य समाज प्रधान डॉक्टर नायब सिंह आर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय भ्रातृ यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया...

Read Full Article
भाजपा नेता अमरजीत मिश्र के घर पधारे गणपति बप्पा!

भाजपा नेता अमरजीत मिश्र के घर पधारे गणपति बप्पा!242

👤09-09-2024-मुम्बई- गणेश चतुर्थी को विघ्नहर्ता, सुखकर्ता भगवान श्रीगणेश का आगमन हो चुका है।गणेशोत्सव मुम्बई सहित महाराष्ट्र का सबसे बड़ा महोत्सव है।गणेशोत्सव के समय लोगों की भगवान श्रीगणेश जी के प्रति अपार श्रद्धा-भक्ति सहजता से दिखाई देती है।आस्था के इस महापर्व पर मुम्बई भाजपा के उपाध्यक्ष एवं महाराष्ट्र सरकार द्वारा पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र के विलेपार्ले (पूर्व)स्थित निवास पर भी श्रीगणेश जी का आगमन हुआ।गौरतलब है कि भाजपा नेता अमरजीत मिश्रा को भारतीय संस्कृति और साहित्य से गहरा लगाव है जो विगत कई वर्षों से उनकी सामाजिक संस्था अभियान के मंच पर दिखाई दे रहा है।अमरजीत मिश्र इस बात को अटल गीत गंगा,उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, छठ पूजा, और कजरी महोत्सव जैसे अनेकआयोजनों से साबित कर चुके हैं।भाजपा नेता अमरजीत मिश्र के इन्ही कार्यो को देखते हुए विगत माह बांद्रा के रंग शारदा हॉल में अभियान द्वारा आयोजित कजरी महोत्सव के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अमरजीत मिश्र को महारष्ट्र और उत्तरप्रदेश के बीच सेतु की संज्ञा प्रदान करते हुए उन्हें भाजपा का सांस्कृतिक राजदूत कह कर सम्मानित किया था। भाजपा नेता के घर बप्पा के दर्शन हेतु भाजपा विधायक आशीष शेलार,गोरखपुर के सांसद एवं सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रविकिशन का भी आगमन हुआ।इस दौरान समाज के सशक्त हस्ताक्षरों के बीच हम रामजी के रामजी हमारे हैं-सेवा ट्रस्ट परिवार के सहसचिव दिनेशप्रताप सिंह, शमशेर यादव,अमित सिंह, हितेंद्र प्रताप सिंह,संतोष कनौजिया आदि गणमान्य जनों ने भाजपा नेता के आमंत्रण पर उपस्थित होकर गणेश जी के दर्शन पूजन का पुण्य लाभ अर्जित किया।
🕔tanveer ahmad

09-09-2024-मुम्बई- गणेश चतुर्थी को विघ्नहर्ता, सुखकर्ता भगवान श्रीगणेश का आगमन हो चुका है।गणेशोत्सव मुम्बई सहित महाराष्ट्र का सबसे बड़ा महोत्सव है।गणेशोत्सव के समय लोगों की भगवान...

Read Full Article
धार्मिक, सांस्कृतिक विरासत स्थल आस्था व प्रेरणा के केंद्र, ऐतिहासिक मनकामेश्वर मंदिर कॉरिडोर का 2,57,57000 रू.तथा श्री फूलेश्वर महादेव मंदिर का 124.22 लाख रुपए से कराया जा रहा पर्यटन विकास-मा. उच्च शिक्षा मंत्री  योगेंद्र उपाध्याय

धार्मिक, सांस्कृतिक विरासत स्थल आस्था व प्रेरणा के केंद्र, ऐतिहासिक मनकामेश्वर मंदिर कॉरिडोर का 2,57,57000 रू.तथा श्री फूलेश्वर महादेव मंदिर का 124.22 लाख रुपए से कराया जा रहा पर्यटन विकास-मा. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय819

👤08-09-2024-

आगरा। रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगेंद्र उपाध्याय ने नवीन सर्किट हाउस सभागार में पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी कि सड़क,बिजली, पानी इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार पूर्वजों द्वारा स्थापित मठ, मंदिरों, ऐतिहासिक सांस्कृतिक स्थलों जो कि प्रेरणा और आस्था के केंद्र हैं उनका भी पर्यटन व संस्कृति मंत्रालय से विकास करा रही है।
मा. मंत्री ने बताया कि शहर के अति प्राचीन रावतपाड़ा स्थित मनकामेश्वर मंदिर के के विकास व सौंदर्यीकरण का कार्य दो चरणों में करा रही है जिसमें प्रथम चरण में मंदिर के कॉरिडोर सौंदर्य करण का कार्य स्वीकृत धनराशि 2,57,57000 से संपन्न किया जा रहा है, जिसमें मंदिर परिसर के चारों तरफ के पहुंच मार्गों पर कोबल स्टोन लगाने का कार्य, नाली निर्माण, मुख्य द्वार के बाहर रेलिंग स्टोन सहित फर्श निर्माण,विद्युत पोल सहित सजावटी लाइट, मुख्य द्वारों का लाल पत्थर से सौंदर्यीकरण तथा कॉरिडोर मार्ग पर चित्रकारी सहित पेंटिंग का कार्य प्रगति पर है, द्वितीय चरण में 1,05,53,400 की स्वीकृत धनराशि से रावतपाड़ा तिकोनिया एवं दरेसी मार्गों पर नाली वह इंटरलॉकिंग मरम्मत का कार्य,रावतपाड़ा तिकोनिया पर सजावटी लाइट का कार्य,मुख्य द्वार का लाल पत्थर से सौंदर्यीकरण ,रावतपाड़ा तिकोनिया पर भगवान शिवजी के डमरू सहित हाथ की आकृति स्थापित करने का कार्य एवं तिकोनिया मंदिर का लाल पत्थर से सौंदर्यीकरण सहित मार्बल फर्श का निर्माण शामिल हैं।
मा. मंत्री ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शाहगंज स्थित श्री फूलेश्वर मंदिर ऐतिहासिक महत्व रखता है लेकिन लोगों को उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी मंदिर उपेक्षित था, मा. मंत्री ने बताया कि उनके विशेष प्रयासों से श्री फूलेश्वर महादेव मंदिर के पर्यटन विकास का कार्य 124,22 लाख स्वीकृत धनराशि से किया जा रहा है इस हेतु 50 लाख की धनराशि को प्रथम किस्त के रूप में अवमुक्त किया गया है जिसके अंतर्गत   दो प्रवेश द्वार, पुजारीकक्ष ,टॉयलेट ब्लॉक, यात्रीशेड , हॉल,बाहरी विद्युतीकरण, म्यूरल वॉल, बेंचेज, साइनेज इत्यादि कार्य प्रस्तावित है।

🕔 विष्णु सिकरवार

08-09-2024-


आगरा। रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगेंद्र उपाध्याय ने नवीन सर्किट हाउस सभागार में पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी कि सड़क,बिजली, पानी...

Read Full Article
कैबिनेट मंत्री वित्त व संसदीय कार्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

कैबिनेट मंत्री वित्त व संसदीय कार्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न601

👤08-09-2024-

मा. वित्त मंत्री ने समय से पैंशन व वेतन जारी करने, कर्मचारियों के एरियर व सेवानिवृत कार्मिकों के बकाया देने में बिलंब न करने को वित्त व लेखाधिकारियों को दिए निर्देश, शिकायत मिली तो होगी कड़ी कार्यवाही

मा.मंत्री ने कोषागार व  कोषागार में कराए गए नवीन निर्माण कार्यों का किया भौतिक निरीक्षण

आगरा। रविवार को कैबिनेट मंत्री वित्त व संसदीय कार्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी आगरा ने बताया कि मृत पेंसनरों पर जनपद में लगभग 10 करोड़ 32 लाख रुपए बकाया था जिसमें से 10 करोड़ की वसूली कर ली गई है, जनपद में इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अगस्त तक लगभग 17 करोड़ रुपए के स्टांप की बिक्री की गई है जो प्रदेश में सर्वाधिक है तथा कोषागार में हाल ही में बिल पासिंग हाल,अधिष्ठान कक्ष, कोषागार उद्यान आदि का कार्य कराया गया है। मुख्य कोषाधिकारी ने कोषागार के संपर्क मार्ग के निर्माण की समस्या को भी मा. मंत्री के समक्ष रखा।
बैठक में मा. मंत्री ने वित्त व लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा को तलब किया तथा कर्मचारियों के एरियर भुगतान सेलरी व पैंशन समय से जारी करने के निर्देश दिए उन्होंने जनपद आगरा से प्राप्त हुई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए निर्देशित किया कि शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। सब रजिस्ट्रार द्वारा चल रहे कार्यालय भवन को अपर्याप्त बताने फाईलों की संख्या बढ़ने पर कार्यालय शिफ्ट करने की बात रखी मा. मंत्री महोदय ने उचित प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिए तथा सब रजिस्ट्रार कार्यालय में प्राप्त शिकायत संबंधी संज्ञान लेते हुए कहा कि मैरिट पर फाइल का निस्तारण हो, बैठक में अपर निदेशक कोषागार, डीपीओ कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर से शिफ्ट होने से आ रही समस्याओं के उचित निस्तारण का आश्वासन दिया।
बैठक के पश्चात मा.वित्त मंत्री कोषागार निरीक्षण को पहुंचे जहां किए गए नव निर्माण की सराहना की तथा पेंसनर कक्ष की मरम्मत व अनुरक्षण का प्रस्ताव बनाने जिससे कि पेंशनरों को भी उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।तथा कोषागार परिसर में स्थित मंदिर हेतु पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती रीता सचान, स्टांप विभाग,सब रजिस्ट्रार, वित्त व लेखाधिकारी आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

08-09-2024-


मा. वित्त मंत्री ने समय से पैंशन व वेतन जारी करने, कर्मचारियों के एरियर व सेवानिवृत कार्मिकों के बकाया देने में बिलंब न करने को वित्त व लेखाधिकारियों को दिए निर्देश,...

Read Full Article
15 किलों गांजे के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

15 किलों गांजे के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार354

👤08-09-2024-

आगरा। किरावली थाना पुलिस ने शनिवार को तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है किरावली थाना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर डावली पुल के पास से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गांजा तस्करों के कब्जे से 15 किलो 5.81 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो तस्कारों ने बताया कि यह गांजा वह उडीसा से लेकर आते है और पुड़िया बनाकर बेचते है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम गजेन्द्र पत्र रमेश चन्द उर्फ सुरेश चन्द निवासी सुरौठी थाना अछनेरा अभिषेक पुत्र राजेन्द्र कुमार उर्फ राजेश कुमार निवासी नगला पदी दयालबाग थाना न्यू आगरा मूल निवासी नीम खेडा थाना सकरौली जिला एटा अनुराग पुत्र रनवीर सिंह निवासी एसटीसी हाउसिंग बोर्ड कालौनी जिला भरतपुर राजस्थान बताया।  पुलिस टीम में थाना प्रभारी केवल सिंह कार्यवाहक थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिह उपनिरीक्षक दीपक चौधरी उपनिरीक्षक युवराज प्रताप सिंह कास्टेबल मनु गौतम कास्टेबल जितेन्द्र कुमार कास्टेबल हेमराज आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

08-09-2024-


आगरा। किरावली थाना पुलिस ने शनिवार को तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है किरावली थाना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर...

Read Full Article
बुखार से दो बच्चों की मौत डेंगू के 13 और मलेरिया के 16 मरीज मिल चुके हैं देहात क्षेत्र में फैला वायरल बुखार

बुखार से दो बच्चों की मौत डेंगू के 13 और मलेरिया के 16 मरीज मिल चुके हैं देहात क्षेत्र में फैला वायरल बुखार92

👤08-09-2024-

आगरा। जनपद में डेंगू के 13 और मलेरिया के 16 मरीज मिल चुके हैं। बाह क्षेत्र के गांव राजारामपुरा में बुखार से एक बच्चे की मौत हो गई। दो दिन में बाह क्षेत्र में दो बच्चों की बुखार से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग नगर निगम के साथ मिलकर अब अभियान चला रहा है बाह के सचिन ने बताया कि चार दिन पहले बेटे मयंक (4 माह) को बुखार आया। हालत खराब होने पर आगरा में इलाज करा रहे थे। शनिवार को मौत हो गई। शुक्रवार को झरनापुरा के सोनवीर के एक माह की बेटी की बुखार से मौत हो गई थी। 

वायरल बुखार के बढ़ रहे मरीज

देहात क्षेत्र में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रोज दर्जनों लोग वायरल बुखार की शिकायत के साथ पहुंच रहे हैं। इरादतनगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को ओपीडी में 52 मरीजों को दवाएं दी गईं। ज्यादातर मरीज बुखार और त्वचा रोग के थे। पिनाहट में वायरल बुखार, खांसी, जुकाम से लोग परेशान हैं। सीएचसी और पीएचसी पर मरीजों की लाइन लगी हुई है। 
सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम के साथ मिलकर अभियान चलाया जा रहा है। लार्वा के साथ जलभराव को रोकने के प्रयास शुरू किए गए हैं। स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है जिन क्षेत्रों में बुखार के मरीजों की संख्या ज्यादा है उन क्षेत्रों में एंटी लावा का छिड़काव करवाया जा रहा है।

🕔विष्णु सिकरवार

08-09-2024-


आगरा। जनपद में डेंगू के 13 और मलेरिया के 16 मरीज मिल चुके हैं। बाह क्षेत्र के गांव राजारामपुरा में बुखार से एक बच्चे की मौत हो गई। दो दिन में बाह क्षेत्र में दो बच्चों...

Read Full Article
दुबई के राममंदिर की तर्ज पर सजेगा इस बार जनक महल. अभी तक का सबसे बड़ा और भव्य मंदिर. शाहगंज के कोठी मीना बाजार में होगा निर्माण

दुबई के राममंदिर की तर्ज पर सजेगा इस बार जनक महल. अभी तक का सबसे बड़ा और भव्य मंदिर. शाहगंज के कोठी मीना बाजार में होगा निर्माण833

👤08-09-2024-

रामायण के हर अध्याय का विवरण, कोलकाता के 100 कारीगर जनक महल तैयार करने में जुटे

आगरा। जनक महल की भव्यता देखते ही बनेगी, अभी तक के सबसे बड़े जनक महल का काम कोठी मीना बाजार में शुरू हो गया है। कोलकाता के 100 कारीगर जनक महल तैयार करने में जुटे हैं। इस बार दुबई के राम मंदिर की तर्ज पर जनक महल तैयार किया जा रहा है, जिस तरह से दुबई के राममंदिर में रामायण के सभी अध्याय हैं जनक महल में भी रामायण के अध्याय का विवरण होगा। जनक महल के निर्माण में वास्तु शास्त्र का भी ध्यान रखा गया है।
जनक पुरी आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने बताया कि कार्यकारिणी के सदस्यों के सुझाव के बाद जनक महल दुबई के राम मंदिर की तर्ज पर बनाने का निर्णय लिया गया है। कोठी मीना बाजार में अभी तक का सबसे बड़ा जनक महल सजेगा, 300 बाई 400 फीट में जनक महल तैयार किया जाएगा। संयोजक गौरव राजावत ने बताया कि पिछले वर्षों में सजाई गई जनकपुरी का अध्ययन करने के बाद कई अहम निर्णय लिए गए हैं। कई बदलाव भी किए गए हैं जिससे आम लोगों को कोई समस्या ना हो। जनक महल का एक प्रवेश और ​एक निकास द्वार होगा, सोरों कटरा की तरफ से प्रवेश द्वार होगा।
मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि अमृतकाल काल चल रहा है। ऐसे में दुबई के राममंदिर में बालकाल से सीता स्यवंर, भरत मिलाप का वर्णय है यह जनक महल में भी देखने को मिलेगा। जनक महल का मंच पूर्व दिशा की तरफ बनाया जा रहा है। वास्तुशास्त्र का ध्यान रखते हुए उत्तर पूर्व में हरियाली है। राजा जनक प्रमोद वर्मा, महिला समिति की संरक्षक मधु बघेल, संयोजक हेमंत भोजवानी, राहुल चतुर्वेदी, अनुराग उपाध्याय, महामंत्री मुनेन्द्र जादौन, निशांत चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष आशीष पराशर, सतेन्द्र तिवारी, दिलीप खंडेलवाल, महेश सारस्वत, बल्ले भाई, सतीश शर्मा, मनोज वर्मा, सचिन गर्ग आदि मौजूद रहे।

स्वरूपो का सात फीट ऊंचा होगा मंच
जनक महल में सात फीट की ऊंचाई पर राम, लक्ष्मण, भरत और शस्त्रुधन के स्वरूपों के लिए मंच बनेगा। इसके नीचे अलग से एक मंच बनेगा। स्वरूपों का मंच ऊंचाई पर होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में समस्या नहीं आएगी।

🕔विष्णु सिकरवार

08-09-2024-


रामायण के हर अध्याय का विवरण, कोलकाता के 100 कारीगर जनक महल तैयार करने में जुटे

आगरा। जनक महल की भव्यता देखते ही बनेगी, अभी तक के सबसे बड़े जनक महल का काम...

Read Full Article
बज्में रहमत की जानिब से  जलसा व जुलूस को लेकर तैयारियां मुकम्मल 15 को रोशनी,जलसा व 16 सितंबर को जुलूस

बज्में रहमत की जानिब से जलसा व जुलूस को लेकर तैयारियां मुकम्मल 15 को रोशनी,जलसा व 16 सितंबर को जुलूस461

👤08-09-2024-

बाराबंकी। जलसा ए ईद मिलादुन्नबी व ज़ुलुसे पर्चेम ए मोहम्मदी सल्लल्लाहु  तआला अलैही वसल्लम को लेकर एक  अहेम मीटिंग (मदरसा गोसिया) नजीरूल्लूम भितरी पीरबटावन मैं की गई मीटिंग  का आगाज कारी कलाम, साहब की तिलावते कलाम पाक से की गई मीटिंग की सादार बज़्मे  रहमत के सदर अब्दुल हक़ साहब ने की  बज़्मे रहमत के सचिव शरीफुल हक (जफर अंसारी)  ने बारा रबि उल अव्वल शरीफ  चांद की सभी को मुबारकबाद पेश की मीटिंग का मुख्य एजेंडा जलसा ईद मिलादुन्नबी जुलूस ए पर्चेम मोहम्मदी को कैसे किया जाए इस पर पिछली कार्रवाई पढ़ कर सुनाई गई और सभी  जुलूस ए पर्चेमे मोहम्मदी 12 रबि उल अव्वल शरीफ के दिन जुलूस के दौरान किसी प्रकार का वाहन व डी,जे लाना सख्त मना है  आप सभी से गुजारिश  है की किसी प्रकार  का वाहन व डीजे जुलूस में ना लाएं और जिन हजरात  को छोटी गाड़ी लाना हो उनको बज्मे में रहमत को गाड़ी नंबर मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के साथ कमेटी को अवगत करा दे कमेटी के बिना परमिशन कोई गाड़ी ना लगाऐ लंगर करना हो तो वह किसी जगह पर अपना स्टार लगाकर लंगर तकसीम करें  मीटिंग का समापन सलातो सलाम से कारी कलाम बंकी  साहब ने किया व  इस मीटिंग में मुख्य रूप से कारी अजीम मस्यखी, कारी कलाम साहब मौलाना ,नूरानी बंकी,  सदर अब्दुल हक (एडवोकेट),सेक्रेटरी शरीफ उल हक (जफर अंसारी), ताज बाबा राईन ,सैयद हबीब मियां रज्जाकी, साईद यार खा वारसी  , हाजी इदरीस पान वाले, आसिफ पूर्व सभासद, अब्दुल रहमान. सिद्दीक चौधरी, एजाज सेक्रेटरी नूरी मस्जिद, चौधरी उस्मान अली पत्रकार.एडवोकेट साईद, इरफान ठेकेदार,मोइनुद्दीन अंसारी,हाजी कुर्बान, जावेद, मोहम्मद आसिफ कुरेशी, मौलाना कलीम हनफी, फुजैल अहमद अंसारी, कलीम राईन ,हमीदुल्लाह रईन, ,वली उर रहमान, मोहम्मद आजम, रईस अंसारी, गुलजार अहमद ,अशरफ आलम, मोहम्मद तालिब,, नुरुल हुदा अंसारी ,मौलाना कलीम, मोहम्मद अलीम, अरमान हुसैन, नुरुल हुदा अंसारी, हाफिज अनीस, इस्लाम अहमद अंसारी, मोहम्मद रयान, मोहम्मद अकमल, पत्रकार सुहैल अहमद अंसारी, अरफातूल हक ,बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

08-09-2024-


बाराबंकी। जलसा ए ईद मिलादुन्नबी व ज़ुलुसे पर्चेम ए मोहम्मदी सल्लल्लाहु  तआला अलैही वसल्लम को लेकर एक  अहेम मीटिंग (मदरसा गोसिया) नजीरूल्लूम भितरी पीरबटावन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article