Back to homepage

Latest News

स्लाटर हाउस में कार्यरत महिला का अपहरण कर होटल में हुआ सामूहिक दुष्कर्म

स्लाटर हाउस में कार्यरत महिला का अपहरण कर होटल में हुआ सामूहिक दुष्कर्म319

👤20-06-2023-
एक पखवारे से न्याय के लिए भटक रही थी पीड़ित महिला,मीडिया की सुर्खियों के बाद हरकत में आई पुलिस

यह कोई पहली दुष्कर्म की घटना नहीं है इससे पूर्व कई बार हो चुकी है घटनाएं

उन्नाव। स्लाटर हाउस की गैर जनपदीय कार्यरत महिला का अपहरण कर होटल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया पीड़ित कई दिनों तक पुलिस चौकी से लेकर कोतवाली न्याय की गुहार लगाते घूमती रही किसी ने धन के सामने पीड़िता की फरियाद नही सुनी जैसे ही मीडिया की सुर्खियों पूरा प्रकरण आया तक जाकर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया जबकि मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर होना बताया जा रहा है जबकि और होटल स्वामी को बा इज्जत बरी किया गया है। प्राप्त घटना जानकारी के अनुसार करीब एक पखवारा पूर्व की दही थाना क्षेत्र में संचालित इंडार्गो फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड में जनपद हरदोई निवासी महिला कार्यरत थी जिसको कुछ दबंग श्रमिक जबरिया अपहरण कर शहर के एक होटल में ले गए थे जहां पर तीन युवकों ने जबरिया दुष्कर्म किया जिनके चंगुल से छूटने पर पीड़ित महिला सदर चौकी से लेकर सदर कोतवाली तक जिम्मेदारों की चौखट पर न्याय के लिए माथा पीटती रही लेकिन अवैध धन की उगाही में मदमस्त जिम्मेदारों ने पीड़ित महिला की एक नही सुनी और चौखट से भागती रही जब महिला मीडिया के संपर्क में आई तो पूरा प्रकरण सुर्खियो में तब्दील हो गया जिसको प्रदेश स्तरीय अधिकारियों से लेकर जनपदीय अधिकारी हरकत में आए तब जाकर पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज हुई  और सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है जबकि मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ हैं वही पुलिस ने होटल स्वामी को अभय दान दे दिया जबकि स्लाटर हाउसो में कार्य करने वाली यह महिला पहली नही है जिसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी है।जबकि अवैध रूप से संचालित नगर क्षेत्र में होटलों में अधिकांश बालिकाओं महिलाओ की चीखें गुजती रहती है पुलिस जानकर भी अनजान बनी रहती हैं कुछ दिन पूर्व होटल विशाल पैलेस में भी सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी।जबकि इस संबंध में स्लाटर हाउस के लाइजनिंग मैनेजर से बात की गई तो बताया महिला बाहर रहती थी घटना से फैक्ट्री का कोई लेना देना नही पुलिस अपना काम कर रही हैं जिसमे कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।



बाक्स


क्या सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन पुलिस करेगी या नही

उन्नाव।सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टी के वासु के अनुसार किसी भी अपराध में पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधी को चौबीस घंटे के भीतर न्यायालय में पेश करना अनिवार्य होता है लेकिन क्या इस घटना के आरोपियों को पुलिस कब की गिरफ्तारी दिखाएगी कहा से और कब अदालत में पेश करेगी इसका ज़बाब तो एसपी साहब की de सकते हैं जो कभी किसी का फोन तक रिसीव नहीं करते हैं।

🕔राजेश कुमार

20-06-2023-

एक पखवारे से न्याय के लिए भटक रही थी पीड़ित महिला,मीडिया की सुर्खियों के बाद हरकत में आई पुलिस

यह कोई पहली दुष्कर्म की घटना नहीं है इससे पूर्व कई बार हो चुकी...

Read Full Article
स्नान करने गए युवक की नदी में डूबने से मौत

स्नान करने गए युवक की नदी में डूबने से मौत786

👤23-05-2023-

अमेठी के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के दंडेश्वर धाम मंदिर के पास गोमती नदी में स्नान करने गए युवक की डूब कर मौत हो गई। नदी के बगल घूम रहे लोगों ने युवक के डूबने पर शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मुसाफिरखाना पुलिस ने गीताखोरों की मदद से युवक के शव को खोजने का प्रयास कर रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका।
मुसाफिरखाना के कोछित गांव के बगल स्थित दंडेश्वर मंदिर का धाम है और बगल से गोमती नदी बहती है। वल्लीपुर गांव निवासी युवक शहजाद नदी में स्नान करने उतारा। स्नान करते समय अचानक शहजाद डूब गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गोताखोरों को नदी में उतारा और युवक के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहकर युवक के शव को गोताखोरों की मदद से तलाशने में जुटे रहे।

🕔वसीम /रमेश गुप्ता विशु

23-05-2023-


अमेठी के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के दंडेश्वर धाम मंदिर के पास गोमती नदी में स्नान करने गए युवक की डूब कर मौत हो गई। नदी के बगल घूम रहे लोगों ने युवक के डूबने पर शोर...

Read Full Article
थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार890

👤11-05-2023-
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना बाजार शुक्ल मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 94/23 धारा 498ए, 304बी, 323,504,506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त देवराज पुत्र सुखराज निवासी ग्राम पूरे दीवान का पुरवा मजरे नीमपुर थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 24 वर्ष को कस्बा बाजार शुक्ल से समय करीब 12:00 बजे दोपहर में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

11-05-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना बाजार शुक्ल मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग...

Read Full Article
अनार्किलिंग घटना का पुलिस ने किया खुलासा

अनार्किलिंग घटना का पुलिस ने किया खुलासा 137

👤11-05-2023-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में  थाना आसीवन पुलिस द्वारा अपहरण कर हत्या की घटना कारित करने वाले चार अभियुक्तगण को घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो कार व आला कत्ल एक अदद बांस का डण्डा बरामद कर गिरफ्तार किया गया । 
 थाना आसीवन क्षेत्रांतर्गत ग्राम जखैला में युवक व युवती निवासीगण कायमपुर  निवरवारा  के शव आम के पेड़ से लटके मिले थे। मृतक युवक के परिजन की तहरीर पर थाना आसीवन पर मु0अ0सं0 74/2023 धारा 147/323/364/302/34 भादवि व 3(2)5 SC/ST ACT बनाम 07 अज्ञात अभियुक्तगण पर पंजीकृत दर्ज कराया था।  उ0नि0 स्वदेश कुमार यादव व उ0नि0 एजाज अहमद मय हमराह फोर्स द्वारा रसूलाबाद मुशींगज मार्ग के मध्य बनी पुलिया से मुकदमा में प्रकाश में आये मधुरेश पुत्र स्व0 सर्वजीत सिंह,,सानू उर्फ रोहित पुत्र राकेश सिंह,, सरोज पुत्र स्व0 सर्वजीत सिंह,,राहुल पुत्र छोटक्के उर्फ राकेश सिंह समस्त नि0 ग्राम कायमपुर निबरवारा  को पुलिस ने गिरफ्तार किया तथा अभि0गण की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार UP35U1618 व डण्डा आला कत्ल (बांस का) को ग्राम जखैला के शरीफ के आम के बाग से बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. मधुरेश पुत्र स्व0 सर्वजीत सिंह उम्र 45 वर्ष 
2. सानू उर्फ रोहित पुत्र राकेश सिंह उम्र 23 वर्ष
3. सरोज पुत्र स्व0 सर्वजीत सिंह उम्र 35 वर्ष
4. राहुल पुत्र छोटक्के उर्फ राकेश सिंह उम्र 28 वर्ष 
समस्त नि0 ग्राम कायमपुर निबरवारा थाना आसीवन उन्नाव  

बरामदगीः – 
1. हत्या में प्रयुक्त स्कार्पियो गाडी संख्या UP35U1618
2. एक अदद डण्डा आला कत्ल (बांस का)

गिरफ्तार करने वाली टीमः-                                                   
1. उ0नि0 स्वदेश कुमार यादव
2. उ0नि0 एजाज अहमद
3. हे0का0 उमेश सैनी
4. कां0 विजय राना
5. कां0 विष्णुदयाल
6. कां0 अरविन्द कुमार

🕔राजेश कुमार

11-05-2023-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में  थाना आसीवन पुलिस द्वारा अपहरण कर हत्या की...

Read Full Article
अनार्किलिंग की घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी,,युवक परिजन ने एक दिन पूर्व अपहरण का लगाया आरोप

अनार्किलिंग की घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी,,युवक परिजन ने एक दिन पूर्व अपहरण का लगाया आरोप556

👤09-05-2023-

युवती के परिजन बता रहे युवती रात से थी लापता,, ग्रामीणों ने युवती के परिजनो पर कर रहे संदेह

उन्नाव । आसीवन थाना क्षेत्र के जखैला गांव के आम के बाग में युगल प्रेमी जोड़े के शव फांसी पर लटके मिले । एक साथ दो शव लटके देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा है कि एक दिन पूर्व गांव में बोलेरो सवार लोगों ने लड़के को दौडा कर मारपीट कर अपहरण कर लिया था। लडकी पक्ष का कहना है कि लडकी रात से गायब थी परिजन खोजबीन कर रहे थे।
थाना क्षेत्र के कायमपुर निबरवारा निवासी अखिलेश उर्फ छोटू (18)पुत्र छोटेलाल का घर दो सौ मीटर दूर गांव की निक्की सिंह (17)पुत्री राकेश सिंह से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को सुबह गांव से डेढ़ किमी दूर  जखैला निवासी नसरत के आम के बाग में एक ही दुपट्टे से दोनों के शव लटके मिले। बाग में युगल के शव लटके देख ग्रामीणों में हडकम्प मच गया। युगल को देखने के लिए लोगो की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । अखिलेश छः भाइयों में पांचवे नम्बर का था। उसके परिजनों के अनुसार होली के पास दोनों भाग गये थे। किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस ने एक सप्ताह बाद दोनो को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया था। एक मई को युवक जमानत पर छेट कर आया था। सोमवार को रात बोलेरो सवार लोगो ने युवक को दौडाकर मारपीट कर बोलेरो में डालकर ले गये थे। तब से युवक गायब था। लडकी पक्ष की महिलाओं का कहना है कि लडकी रात से गायब थी परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। गांव में सन्नाटा पसरा है पुलिस बल तैनात।

अनार्किलिंग घटना को दफना की कार्यशैली अपनाई आसीवन पुलिस ने 

आसीवन थाना क्षेत्र के जखैला गांव के बाग में प्रेमी युगल के शव फांसी पल लटके मिले थे। मंगलवार को सुबह पुलिस ने आनन-फानन में शव को उतार कर बिना फॉरेंसिक जांच पड़ताल के  पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये थे। उन्नाव के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने मामले को संज्ञान में लेकर 11:15 पर घटनास्थल पर डाॅग स्क्वाॅयट व फॉरेंसिक टीम लेकर मौके पर पहुंचे। बैरिकेडिंग कर जांच पड़ताल शुरू कराई जिससे क्षेत्रीय लोगों संतुष्टि जताई।मामला आसीवन थाना क्षेत्र के कायम पुर निबरवारा निवासी युवक अखिलेश व गांव की एक किशोरी का शव जखैला के नसरत के बाग में आम के पेड़ से  फांसी पर लटका मिला था। जिससे क्षेत्र में हडकम्प मच गया था। स्थानीय पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

🕔राजेश कुमार

09-05-2023-


युवती के परिजन बता रहे युवती रात से थी लापता,, ग्रामीणों ने युवती के परिजनो पर कर रहे संदेह

उन्नाव । आसीवन थाना क्षेत्र के जखैला गांव के आम के बाग में...

Read Full Article
दही थाना पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी,एक गिरफ्तार

दही थाना पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी,एक गिरफ्तार399

👤02-05-2023-

नगर निकाय चुनाव में माफिया प्रत्याशियों के गुर्गों को आपूर्ति के लिए तैयार हो रहे थे अवैध असलहे

उन्नाव। नगर निकाय चुनाव में व्यवधान डालने के लिए भारी मात्रा में अवैध असलहे की फैक्ट्री संचालित थी जहां से बनने वाले इस रहे माफियाओं के गुर्गों को आपूर्ति होने की तैयारी की जा रही थी जिससे नगर निकाय चुनाव में सौहार्द माहौल को बिगाड़ा जा सके और जबरिया मतों को अपने पक्ष में डलवा कर विजय हासिल की जाए जिसका आज थाना दही पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले एक अभियुक्त को बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर  गिरफ्तार किया गया । 
थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, उ0नि0 अंगद सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा सर्विलांस टीम की सहायता से थाना दही क्षेत्रांतर्गत तारगांव कब्रिस्तान के पास से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले अभियुक्त संतोष पुत्र स्व0 महावीर लुहार उम्र करीब 52 वर्ष नि0 तारगांव थाना दही को 04 अदद तमंचे (तीन अदद तमंचे 12 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर), 05 अदद तमंचे अधबने, 15 अदद जिन्दा कारतूस (13 अदद कारतूस 12 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर), शस्त्र बनाने के उपकरण (प्लास 01 अदद, पेचकस 01 अदद, आरी 01 अदद, ब्लेड 02 अदद, रेती छोटी बड़ी 04 अदद,डाई 02 अदद, बोर की रेती 01 अदद, सुम्मी 02 अदद, हथौड़ा छोटा बड़ा 02 अदद, छेनी छोटी बड़ी 03 अदद, डिवाइडर 02 अदद,रेगमाल मोटा महीन, हैण्ड ड्रिल मशीन (प्रेशर मशीन), हैण्ड ड्रिल मशीन (छेद करने वाली),विलोवर भट्टी 01 अदद,निहाई 01 अदद, चादर के टुकड़े 04 अदद, स्प्रिंग 07 अदद, रिपिट पिन – 10 अदद,फायरिंग पिन मय स्प्रिंग 02 अदद,समसी 01 अदद ,07 अदद  नाल 315 बोर, 03 अदद  नाल 12 बोर) बरामद कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 132/23 धारा 3/5/25 A ACT पंजीकृत किया गया है।

🕔राजेश कुमार

02-05-2023-


नगर निकाय चुनाव में माफिया प्रत्याशियों के गुर्गों को आपूर्ति के लिए तैयार हो रहे थे अवैध असलहे

उन्नाव। नगर निकाय चुनाव में व्यवधान डालने के लिए...

Read Full Article
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भण्डाफोड़ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भण्डाफोड़ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार156

👤27-04-2023-

एक बन्दूक, 06 देशी तमंचा, 13 जिंदा कारतूस, एक अर्द्ध निर्मित तमंचा, 04 नाल मय तमंचा/शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुसल निर्देशन एव क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना अचलगंज पुलिस, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले दो अपराधियों को बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर  गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर बरामद एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स को सीज किया गया। 

ज्ञात हो कि निकाय चुनाव को लेकर बढ़ी अवैध असलहों की मांग को लेकर रात दिन अवैध असलाहो की फैक्ट्री संचालित थी जिसकी पुलिस को मुखबिरी मिली जिसपर थानाध्यक्ष प्रशान्त द्विवेदी, व0उ0नि0 बृजेश कुमार, उ0नि0 लाखन सिंह मय हमराह फोर्स एवं प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक श्याम नारायण सिंह मय स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम की सहायता से थाना अचलगंज क्षेत्रांतर्गत बड़ौरा तिराहे से जमुका रोड लोन नदी के किनारे बबूल के जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले अभियुक्तगण विद्याशंकर उर्फ बउवा पुत्र मनइया,,धनीराम पुत्र रामसेवक उम्र 35 वर्ष नि0 गण ग्राम बडौरा को एक देशी बन्दूक 12 बोर,05 देशी तमंचा 12 बोर, एक देशी तमंचा 315 बोर 11कारतूस जिन्दा 12 बोर, 2 कारतूस जिन्दा 315 बोर, एक  अर्द्ध निर्मित तमंचा 12 बोर, 04 नाल 12 बोर,तमंचा शस्त्र बनाने के उपकरण एक अदद मशीन भट्टी जलाने की, एक हथौडी, दो छैनी, एक सुम्मी, लोहे की स्प्रिंग, 02 रेती, एक कटर, एक सडसी, 04 लोहे की पत्ती व छोटे-छोटे अन्य उपकरण रिपिट आदि बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा मौके से बरामद मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स यूपी 35 BB 2897 को 207 एमवी एवीटी में सीज किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 82/23 धारा 5/25 A ACT बनाम विद्याशंकर उर्फ बउवा पुत्र मनइया,,धनीराम पुत्र रामसेवक नि0गण ग्राम बडौरा पर पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।

🕔राजेश कुमार

27-04-2023-


एक बन्दूक, 06 देशी तमंचा, 13 जिंदा कारतूस, एक अर्द्ध निर्मित तमंचा, 04 नाल मय तमंचा/शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुसल निर्देशन एव...

Read Full Article
मोबाइल ऐप के जरिए खेला जा रहा था सट्टा 6 आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल ऐप के जरिए खेला जा रहा था सट्टा 6 आरोपी गिरफ्तार551

👤16-04-2023-
अयोध्या- कैंट थाना क्षेत्र में मोबाइल ऐप के जरिए खेला जा रहा आईपीएल सट्टा,सर्विलांस सेल व कैंट पुलिस ने मिर्जा अली बाजार से 6 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार, 5 लाख 40 रुपए नगद बरामद, 6 फर्जी आधार कार्ड, 6 सिम कार्ड व मोबाइल बरामद, किन किन जिलों से ऐप के जरिए खेला जा रहा आईपीएल सट्टा, पुलिस जुटी छानबीन में, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से चल रहा नेटवर्क। पुलिस कर रही मामले की जांच। सट्टेबाजों का नेटवर्क तोड़ने के लिए अयोध्या पुलिस पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों की पुलिस के संपर्क में। प्रेस वार्ता में एसपी सिटी नगर मधुसूदन सिंह ने बताया कि ऐप के जरिए 6 लोग सट्टा खेलते हुए पकड़े गए जिसमें मुख्य आरोपी इमरान जो अपने घर में सट्टा चलाता था और काफी समय से सट्टेबाजी का खेल चल रहा था छापे के दौरान छह आरोपी मौके पर मिले जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है दो लोगों के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है चार लोग पर पहले से ही अपराधिक मामले दर्ज है आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है

🕔तुफैल अहमद

16-04-2023-

अयोध्या- कैंट थाना क्षेत्र में मोबाइल ऐप के जरिए खेला जा रहा आईपीएल सट्टा,सर्विलांस सेल व कैंट पुलिस ने मिर्जा अली बाजार से 6 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार, 5 लाख 40 रुपए...

Read Full Article
गैंगेस्टर एक्ट तथा गौकशी का अभियुक्त अवैध गान्जा के साथ गिरफ्तार

गैंगेस्टर एक्ट तथा गौकशी का अभियुक्त अवैध गान्जा के साथ गिरफ्तार1000

👤30-01-2023-

मवई अयोध्या  पटरंगा पुलिस ने गैंगेस्टर के अभियुक्त को अवैध गान्जा के साथ गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक पटरंगा नीरज सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली नगरा रेलवे स्टेशन से करीब सौ मीटर आगे आम के पेड़ के बाग के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे खड़ा है।इस पर प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल उप निरीक्षक सुदर्शन आर्या को मौके पर भेजा।उप निरीक्षक ने कांस्टेबल संजय कुमार तथा अन्य पुलिस कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे।पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह छिपने का प्रयास करने लगा।इस पर पुलिस वालों ने उसे घेर कर पकड़ लिया।तलाशी लेने पर उसके पास 650 ग्राम अवैध गान्जा बरामद हुआ।पकड़े गये व्यक्ति की पहचान ग्राम नगरा के मोहर्रम अली पुत्र स्व0 लाल खां के रुप मे हुई।प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि मोहर्रम अली के विरुद्ध पटरंगा थाने में गैंगेस्टर एक्ट,गौकशी,  आर्मस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में पांच मुकदमे पहले से दर्ज थे।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मोहर्रम अली को धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

🕔tanveer ahmad

30-01-2023-


मवई अयोध्या  पटरंगा पुलिस ने गैंगेस्टर के अभियुक्त को अवैध गान्जा के साथ गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक पटरंगा नीरज सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना...

Read Full Article
अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल913

👤28-01-2023-
 सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र  मे घूमंत महिला द्वारा घूम घूमकर आभूषण रूपया डबल करने की लालच देकर टप्पेबाजी करने वाली कबोरगहना, थाना सरायखाना ,जौनपुर,निवासी 30 वर्षीय तेलही पत्नी यासीन को सोहावल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधीकारी के मार्ग दर्शन मे  थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व अपराधियो पर विशेष अभियान मे महिला कांस्टेबल प्रियेश तिवारी संजू के साथ उपनिरीक्षक हरे कृष्ण कांस्टेबल इंद्रेश कुमार शोरभ सिंह रामप्रवेश  को उक्त महिला को रेलवे स्टेशन के पास घूमने की सूचना मुखबिर द्वारा मिली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने संदिग्ध घूम रही महिला से कडी पूछताछ करने क्षेत्र मे टप्पेबाजी  का खुलासा होने पर जामा तलाशी सोने का एक मंगल सूत्र एक जोडा झाला दो हजार रुपये नकद बरामद किया। इस बाबत मे थाना प्रभारी ने बताया कि युवती द्वारा जुर्म का कबूलना करने तथा माल बरामदी होने पर धारा 406-420-411-आईपीसी ऐक्ट के तहत जेल भेजा गया है।

🕔मोहम्मद फहीम

28-01-2023-

 सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र  मे घूमंत महिला द्वारा घूम घूमकर आभूषण रूपया डबल करने की लालच देकर टप्पेबाजी करने वाली कबोरगहना, थाना सरायखाना ,जौनपुर,निवासी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article