Back to homepage

Latest News

श्वेता अग्रवाल से शादी की घोषणा के बाद, आदित्य नारायण ने नेहा कक्कड़ से डेटिंग को लेकर दिया ये बयान

श्वेता अग्रवाल से शादी की घोषणा के बाद, आदित्य नारायण ने नेहा कक्कड़ से डेटिंग को लेकर दिया ये बयान288

👤12-10-2020-नई दिल्ली। फेमस बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने आज अपनी लव लाइफ को लेकर एक खुलासा किया है। आदित्य ने लोगों को ये बता दिया है कि वह एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल को डेट कर रहे हैं और साल के आखिर में शादी करने वाले हैं। आदित्य के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। श्वेता से पहले आदित्य का नाम बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ से जोड़ा जाता था, हालांकि न नेहा ने कभी इस पर खुलकर बात की और न ही आदित्या ने। बल्कि नेहा ने ख़ुद हाल ही में ये खुलासा किया है कि वो और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब आदित्य नारायण ने नेहा को डेट करने की खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत ने आदित्य ने कहा, ‘वो सब स्क्रिप्टेड था, सब कुछ शो के लिए किया गया मज़ाक था। लेकिन इसके बाद लोग पता नहीं क्या-क्या सोचने लगे। उन सारी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है वो सिर्फ अफवाह थीं। नेहा मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। मैं रोहन को तब से जानता हूं जब से उन्होंने 2008 में ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्स’ में हिस्सा लिया था, मैं उस शो का होस्ट था। मुझे बहुत खुशी है कि दोनों मेरे अच्छे दोस्त हैं’। नेहा की शादी की खबरों को लेकर आदित्य ने कहा, ‘मैं नेहा की शादी में जाना बहुत पसंद करूंगा। लेकिन शादी दिल्ली में हो रही है, और मेरे कंधे में चोट लगी हुई है इस वजह से मैं नहीं जा पाऊंगा। लेकिन रिएलिटी शो से लगभग सभी जा रहे है जैसे विशाल ददलानी सर, हिमेश रेशमिया’। आपको बता दें कि नेहा ने हाल ही में रोहनप्रीत के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी थी कि वो रोहन को डेट कर रही हैं, और अब आदित्य की बात से ये भी साफ हो गया कि दोनों जल्दी ही दिल्ली में शादी करने वाले हैं। 
🕔 एजेंसी

12-10-2020-नई दिल्ली। फेमस बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने आज अपनी लव लाइफ को लेकर एक खुलासा किया है। आदित्य ने लोगों को ये बता दिया है कि वह एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल...

Read Full Article
14 के पांच प्रतिभागी, जिन्होंने पहले हफ्ते में बटोरीं सुर्खियां

14 के पांच प्रतिभागी, जिन्होंने पहले हफ्ते में बटोरीं सुर्खियां143

👤12-10-2020-\r\nनई दिल्ली।  बिग बॉस 14 के घर में पहले हफ्ते में काफी ड्रामा देखा गया। नए प्रतिभागी आए हैं, तो अपने साथ नई कहानी लेकर आए हैं। तीन सीनियर्स और 11 प्रतिभागियों को घर में एंट्री मिल है। सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर ख़ान पहले हफ्ते में काफी चर्चा में रहे हैं। लेकिन नए प्रतिभागी में भी पांच ऐसे सदस्य हैं, जो सुर्खियां बटरोने में कामयाब रहे हैं।\r\n1. निक्की तम्बोली- साउथ इंडियन एक्ट्रेस निक्की तम्बोली ने पहले दिन से ही लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। वह सलमान ख़ान से फ्लर्ट करती नज़र आई हैं। इसके अलावा वह नए फॉर्मेट के हिसाब से पहली कन्फर्म प्रतिभागी बनी हैं। इन सबके अलावा वह सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ घर में अपने रोमांस को लेकर भी सुर्खियां बटोरी हैं।\r\n2. पवित्रा पूनिया- निक्की के बाद पवित्रा पूनिया को सीनियर्स ने सबसे ज्यादा प्यार दिया है। पहले हफ्ते के रिपोर्ट कार्ड में पवित्रा को परफेक्ट खिलाड़ी का टैग दिया गया है। इन सबके अलावा इस बीच पवित्रा का एक पुराना फोटो शूट वायरल हुआ है। इस शूट में पवित्रा और सिद्धार्थ शुक्ला काफी बोल्ड लुक में दिख रहे हैं। इसके अलावा वह अपनी एक्स- ब्वॉयफ्रेंड के बयानों को लेकर भी चर्चा में रहीं।\r\n\r\n3. रूबिना दिलैक- अभिनव शुक्ला और रूबिना दिलैक ने एक साथ एंट्री ली है। रूबिना एक मात्र ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्हें अभी तक घर में एंट्री नहीं दी गई है। वह गॉर्डन एरिया में रह रही हैं। उन्होंने सीनियर्स के खिलाफ़ अपनी आवाज़ भी उठाई है। इसके अलावा सलमान ख़ान ने वीकेंड का वार में उनकी तारीफ भी की। घर से बाहर भी काम्या पंजाबी समेत कई लोगों ने सीनियर्स पर रूबिना को लेकर पक्षपात का आरोप भी लगाया।\r\n\r\n4. एजाज ख़ान- तुन वेड्स मनु फेम एक्टर एजाज ख़ान ने भी बिग बॉस के घर में एंट्री ली है। उन्होंने ने भी कई मसालों पर अपनी आवाज़ उठाई है। इसके अलावा वह अपनी एक्स- गर्लफ्रेंड को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। शो के दौरान उन्होंने अपने लिव-इन-रिलेशनशिप और खुद पर लगे आरोपों के बारे में बात की। इसकी चर्चा बाहर भी हुई है।\r\n5. सारा गुरपाल- पंजाबी एक्ट्रेस सारा गुरपाल घर में अपने काम को लेकर नहीं, बल्कि बाहरी की ख़बरों की वजह से चर्चा में रहीं। पंजाबी सिंगर तुषार कुमार का दावा किया कि सारा के साथ 2014 में उनकी शादी हो चुकी है। सिंगर ने सारा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा इस बात की चर्चा है कि सारा को सबसे पहले घर से बाहर किया जा सकता है।  \r\n
🕔 एजेंसी

12-10-2020-\r\nनई दिल्ली।  बिग बॉस 14 के घर में पहले हफ्ते में काफी ड्रामा देखा गया। नए प्रतिभागी आए हैं, तो अपने साथ नई कहानी लेकर आए हैं। तीन सीनियर्स और 11 प्रतिभागियों को घर में एंट्री...

Read Full Article
शाह रुख़, सलमान, आमिर समेत 38 प्रोडक्शन हाउस और संस्थाओं ने चैनलों पर किया मुक़दमा

शाह रुख़, सलमान, आमिर समेत 38 प्रोडक्शन हाउस और संस्थाओं ने चैनलों पर किया मुक़दमा712

👤12-10-2020-नई दिल्ली। बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की छवि बिगाड़ने को लेकर 38 फ़िल्म कम्पनियों और संस्थाओं ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक वाद दायर किया है, जिसमें बॉलीवुड को लेकर गैरज़िम्मेदाराना, अपमानजनक और बदनाम करने वाली बयानबाज़ी और मीडिया ट्रायल्स करने से कुछ मीडिया हाउसेज़ और टीवी जर्नलिस्ट्स को रोकने की अपील की गयी है। वाद दायर करने वालों में शाह रुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, अजय देवगन की कम्पनियों समेत कई बड़े प्रोडक्शन हाउसेज शामिल हैं। पिछले चार महीनों में तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बॉलीवुड को लेकर काफ़ी कुछ कहा गया। ख़ासकर, ड्रग्स की जांच के दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को इससे जोड़ा गया और बॉलीवुड को ऐसे जगह बताने की कोशिश की गयी, जहां ड्रग्स जैसी बुराइयों को बोलबाला है। दिल्ली हाई कोर्ट में जो सिविल सूट दाख़िल किया गया है, उसमें रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाऊ के नाम शामिल हैं। साथ ही अर्नब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी, राहुल शिवशंकर और नविका कुमार को भी पार्टी बनाया गया है। वाद में न्यूज़ चैनल्स से प्रोग्राम कोड का पालन करते हुए छवि ख़राब करने वाले कंटेंट को हटाने की मांग भी की गयी है। आरोप है कि चैनल्स ने बॉलीवुड को लेकर बेहद भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया है। इस वाद के लिए 34 बड़े प्रोडक्शन हाउस और 4 फ़िल्म संस्थाएं एक साथ आये हैं। फ़िल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इन सभी के नामों की लिस्ट साझा की है। इस लिस्ट के अनुसार, द फ़िल्म एंड टेलीविज़न प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया, स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन, द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन और इंडियन फ़िल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल शामिल हैं। वहीं आमिर ख़ान प्रोडक्शंस, शाह रुख़ ख़ान की कम्पनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, सलमान ख़ान फ़िल्म्स, करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस, एड-लैब्स फ़िल्म्स, अजय देवगन फ़िल्म्स, अनिल कपूर फ़िल्म एंड कम्यूनिकेशन नेटवर्क, अरबाज़ ख़ान प्रोडक्शंस, आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस, केप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स, फ़रहान अख़्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, राकेश रोशन की फ़िल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस, कबीर ख़ान फ़िल्म्स, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट, रॉय कपूर फ़िल्म्स, सोहेल ख़ान प्रोडक्शंस, विनोद चोपड़ा फ़िल्म्स, विशाल भारद्वाज पिक्चर्स और यशराज फ़िल्म्स भी शामिल हैं। 
🕔 एजेंसी

12-10-2020-नई दिल्ली। बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की छवि बिगाड़ने को लेकर 38 फ़िल्म कम्पनियों और संस्थाओं ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक वाद दायर किया है, जिसमें बॉलीवुड को लेकर गैरज़िम्मेदाराना,...

Read Full Article
मासूम बच्चों को 'सीरियस मेन' बनाएंगे तो वो बर्बाद हो जाएंगे, कई संदेश देती है नवाज़ की फ़िल्म

मासूम बच्चों को 'सीरियस मेन' बनाएंगे तो वो बर्बाद हो जाएंगे, कई संदेश देती है नवाज़ की फ़िल्म945

👤02-10-2020-नई दिल्ली। सुधीर मिश्रा की फ़िल्म सीरियस मेन मुख्य रूप से दो \'घाटालों\' यानि स्कैम्स की कहानी है। एक स्कैम अंतरिक्ष में एलियन माइक्रोब्स की खोज के नाम पर हो रहा है, जिसे एक बेहद मशूहर स्पेस साइंटिस्ट अंजाम दे रहा होता है, जो जाति से ब्राह्मण है। दूसरा घोटाला धरती पर अपने वजूद को साबित करने के लिए एक पिता द्वारा किया जाता है, जो दलित समुदाय से आता है। इन दोनों घोटालों के बीच सदियों से चले आ रहे जातिगत भेदभाव से निकलने की छटपटाहट और गगनचुम्बी इमारतों में रहने वाले एलीट क्लास के स्टेटस का पीछा करने की व्याकुलता सीरियस मेन के ड्रामे का सार है। फ़िल्म शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गयी और इसके साथ नवाज़ ने नेटफ्लिक्स के साथ अपनी हेट्रिक पूरी कर ली, जिसकी शुरुआत सेक्रेड गेम्स से हुई थी। सीरियस मेन मनु जोसेफ के इसी नाम से आये नॉवल पर आधारित है। तमिलनाडु के एक छोटे से गांव के दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाला अय्यन मणि (नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी) मुंबई की एक चॉल में एक छोटे से कमरे में पत्नी (इंदिरा तिवारी) के साथ रहता है। अय्यन साइंटिस्ट डॉ. आचार्य (नासर) का पीए है। बॉस की झिड़कियों के साथ तंगहाली में जीवन बिताने वाला अय्यन अपने बेटे को एक सुरक्षित और कामयाब भविष्य देना चाहता है। वो उसे सीरियस मैन बनाना चाहता है। यहां सीरियस का सांकेतिक मतलब एलीट या संभ्रांत समझा जाए। बेटे के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए वो एक ऐसा खेल रचता है, जिसमें ख़ुद फंस जाता है। अय्यन अपने सामान्य बुद्धि वाले बेटे को एक जीनियस के तौर पर प्रोजेक्ट करता है। इससे उसे समाज रुतबा, शोहरत, पैसा सब कुछ मिलता है। मगर, एक वक़्त बाद बच्चा झूठ के इस बोझ को उठा नहीं पाता और उसका राज़फ़ाश होने लगता है। उधर, डॉ. आचार्य की अंतरिक्ष में एलियन माइक्रोब्स की तलाश बोगस साबित होती है और उनकी नौकरी चली जाती है, जिसके लिए कुछ हद तक अय्यन ज़िम्मेदार होता है। दोनों \'घोटालेबाज़\' एक-दूसरे की मदद करके अंतत: फ़िल्म की कहानी को एक निर्णायक क्लाइमैक्स की ओर ले जाते हैं। सीरियस मेन एक तरफ़ जातिगत कुंठा और ग़रीबी से त्रस्त एक शख़्स की आकांक्षाओं पर टिकी है, वहीं एजुकेशन सिस्टम की कुछ बुनियादी ख़ामियों पर भी सवाल उठाती है। धार्मिक और सियासी लोगों के लिए दलित वर्ग के क्या मायने हैं, इस पर सीरियस मेन रोशनी डालती है। सीरियस मेन ऐसे अनगिनत बच्चों की कहानी भी है, जिनका बचपन अपने माता-पिता की महत्वाकांक्षाओं की भेंट चढ़ जाता है, मगर इसके संवादों और कुछ दृश्यों की वजह से बच्चे इस फ़िल्म को नहीं देख पाएंगे। संवादों को वास्तविकता के नज़दीक रखने के चक्कर में भद्दी गालियों का जमकर प्रयोग किया गया है। सीरियस मेन के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसमें एक साथ बहुत सारे मैसेज देने की कोशिश की गयी है, जिसकी वजह से फ़िल्म थोड़ा उलझी हुई लगती है। शायद इसी वजह से यह सुधीर मिश्रा की पिछली फ़िल्मों के मुकाबले थोड़ा कमज़ोर महसूस होती है, लेकिन इतनी कमज़ोर भी नहीं कि इसे नज़रअंदाज़ कर दिया जाए। संजीदा विषयों को उछालती फ़िल्म का ट्रीटमेंट हल्का-फुल्का रखा गया है, जिसके चलते ऊबाऊ नहीं होती।  बतौर कलाकार नवाज़उद्दीन की क्षमताओं को देखते हुए, ऐसे चरित्र निभाना उनके लिए कोई चुनौती नहीं रही। अय्यन के किरदार के विभिन्न पहलुओं का कामयाबी के साथ पर्दे पर पेश किया है। मुंबई में रहने वाले दक्षिण भारतीय किरदार के लहज़े को नवाज़ ने पकड़कर रखा है। मगर, सबसे अधिक प्रभावित किया बेटे का किरदार निभाने वाले अक्षत दास और पत्नी बनीं इंदिरा तिवारी ने। अक्षत ने पिता की आकांक्षाओं के बोझ तले दबे मासूम बेटे की जीत और हार को बेहद सधे हुए तरीक़े से जिया है। वहीं, इंदिरा ने चॉल में रहने वाली निम्न आय वर्ग की महिला के हाव-भाव को पूरी शिद्दत से पर्दे पर उतारा है। नेता और बिल्डर के रोल में संजय नर्वेकर और उनकी भावी पॉलिटिशियन बेटी के रोल में श्वेता बसु प्रसाद ने ठीकठाक काम किया है।
🕔 एजेंसी

02-10-2020-नई दिल्ली। सुधीर मिश्रा की फ़िल्म सीरियस मेन मुख्य रूप से दो \'घाटालों\' यानि स्कैम्स की कहानी है। एक स्कैम अंतरिक्ष में एलियन माइक्रोब्स की खोज के नाम पर हो रहा है, जिसे एक...

Read Full Article
शॉर्ट फ़िल्म 'हैप्पी बर्थडे' से डेब्यू कर रही हैं टीवी एक्ट्रेस हेली शाह, देखें वीडियो

शॉर्ट फ़िल्म 'हैप्पी बर्थडे' से डेब्यू कर रही हैं टीवी एक्ट्रेस हेली शाह, देखें वीडियो187

👤02-10-2020-नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी एक्ट्रेस हेली शाह सीमा देसाई निर्देशित शॉर्ट फ़िल्म \'हैप्पी बर्थडे\' से फ़िल्मी पारी शुरू कर रही हैं। हैप्पी बर्थडे को कई फ़िल्म समारोहों में सम्मानित किया जा चुका है। अपनी पहली फ़िल्म को लेकर हेली काफ़ी एक्साइटेड हैं।उन्होंने फ़िल्म को लेकर कहा- हैप्पी बर्थडे की स्टोरी काफ़ी दिलचस्प और थोड़ा अलग है। इसमें मनोरंजन की भरपूर मात्रा है और मुझे अपना किरदार सबा निभाने में बहुत मज़ा आया। फ़िल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले हम लोगों ने कई रीडिंग सेशन रखे। शॉर्ट फ़िल्म में काम करने का मेरे लिए पूरी तरह अलग अनुभव था। हेली ने निर्देशक सीमा देसाई के बारे में कहा कि उन्होंने किरदार के बारे में इतने विस्तार से जानकारी दी कि जल्द ही यह मेरी पकड़ में आ गया।बता दें, हैप्पी बर्थडे सीमा ने ही लिखी है। इससे पहले वो अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फ़िल्म \'टिंडे\' लिख चुकी हैं, जिसमें अदा शर्मा, अश्विनी कालसेकर और राजेश शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। हैप्पी बर्थडे ने विभिन्न फ़िल्म समारोह में बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले समेत लगभग 15 पुरस्कार जीते हैं।
🕔 एजेंसी

02-10-2020-नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी एक्ट्रेस हेली शाह सीमा देसाई निर्देशित शॉर्ट फ़िल्म \'हैप्पी बर्थडे\' से फ़िल्मी पारी शुरू कर रही हैं। हैप्पी बर्थडे को कई फ़िल्म समारोहों में...

Read Full Article
मां नीतू कपूर ने तस्वीरें शेयर कर इस बात के लिए की बेटे की तारीफ़

मां नीतू कपूर ने तस्वीरें शेयर कर इस बात के लिए की बेटे की तारीफ़863

👤28-09-2020-नई दिल्ली। 28 सितम्बर को कपूर ख़ानदान के चिराग रणबीर कपूर ने उम्र का 38वां पड़ाव पार कर लिया। रणबीर के जन्मदिन का जश्न परिवार ने मनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में भी पोस्ट कीं। मॉम नीतू कपूर ने रणबीर की फोटो शेयर करके उनकी तारीफ़ भी की।  इंस्टाग्राम पर नीतू ने केक और कैंडल के साथ रणबीर की फोटो शेयर करके लिखा- \'\'बिना आशीर्वाद के जन्मदिन पूरे नहीं होते। मैं लोगों की भावनाओं की गहरी समझ के लिए उसे रोज़ आशीर्वाद देती हूं। वो बिना किसी प्रयास के अपने आस-पास मौजूद लोगों को सुरक्षित महसूस करवाता है।\'\' पापा ऋषि कपूर के निधन के बाद रणबीर का यह पहला बर्थडे है। ऋषि कपूर ने इसी साल अप्रैल में इस दुनिया को अलविदा कहा था।  वहीं रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने भी एक तस्वीर शेयर करके 38वें जन्मदिन की बधाई दी। आलिया ने भी लगभग उसी एंगल की तस्वीर पोस्ट की है, जो नीतू ने पोस्ट की। ज़ाहिर है कि रणबीर की बर्थडे पार्टी में आलिया भी उन्हें चीयर करने के लिए शामिल हुई थीं। ससे पहले रणबीर की कज़िन करीना कपूर ख़ान ने उनके बचपन की एक तस्वीर शेयर करके जन्मदिन की बधाई दी। करीना ने उनके साथ अपनी बुआ रीमा जैन को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जो रणबीर के साथ बर्थडे शेयर करती हैं। करीना ने लिखा- \'\'बड़े दिमाग वाले बड़े लोग एक ही दिन जन्म लेते हैं। वाह। बेस्ट आंटी और बेस्ट भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं।\'\'  रणबीर के करियर की बात करें तो इस समय वो ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके निर्देशक अयान मुखर्जी हैं। इस फ़िल्म में उनके साथ आलिया भट्ट फीमेल लीड रोल में हैं। वहीं अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय ख़ास किरदारों में दिखेंगे। संयोग से 28 सितम्बर को मौनी रॉय का भी जन्मदिन होता है। रणबीर कपूर की आख़िरी फ़िल्म संजू है, जो संजय दत्त की बायोपिक थी। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर बेहतरीन कारोबार किया था। 
🕔 एजेंसी

28-09-2020-नई दिल्ली। 28 सितम्बर को कपूर ख़ानदान के चिराग रणबीर कपूर ने उम्र का 38वां पड़ाव पार कर लिया। रणबीर के जन्मदिन का जश्न परिवार ने मनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में भी पोस्ट...

Read Full Article
अभिनेत्री शालिनी पांडे को पेट पालने का पैशन

अभिनेत्री शालिनी पांडे को पेट पालने का पैशन797

👤28-09-2020-
फिल्म जयेशभाई जोरदार से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री शालिनी पांडे को एक नया साथी मिल गया है, वो कोई और नहीं एक डॉगी है। शालिनी ने कहा, मैं हमेशा से एक पेट पालना चाहती थी, यहां तक की जब मैं छोटी थी, तब मेरे दादा के घर 3 डॉग हुआ करते थे। मैं हमेशा से अपना साथी चाहती थी, मैं जानवरों से जुड़ा हुआ महसूस करती हूं। मेरे पप्स का नाम एजे है और वह 3 महीने की है। उसे घर लाते वक्त मैं बहुत अमेजिंग महसूस कर रही थी।
अर्जुन रेड्डी अभिनेत्री ने अपने पेट का नाम एजे रखने के पीछे की वजह को साझा किया
उन्होंने कहा, द च्ीन नामक सीरीज है, जिसे कुछ समय पहले मैने देखा था। मुझे यह बहुत पसंद आया। सीरीज में एक छोटी लड़की है जिसका नाम एजे है, उसका पूरा नाम एम्बर जैस्मीन था, लेकिन मैंने दोनों के पहले अक्षर का उपयोग करके इसे एजे कर दिया।
🕔 एजेंसी

28-09-2020-
फिल्म जयेशभाई जोरदार से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री शालिनी पांडे को एक नया साथी मिल गया है, वो कोई और नहीं एक डॉगी है। शालिनी ने कहा, मैं हमेशा से एक पेट पालना चाहती...

Read Full Article
रिया की गिरफ़्तारी पर जानिए क्या बोलीं सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे

रिया की गिरफ़्तारी पर जानिए क्या बोलीं सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे633

👤08-09-2020-नई दिल्ली । तीन दिनों की गहन पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में गिरफ़्तार कर लिया। रिया की गिरफ़्तारी की ख़बर फैलते ही सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी। सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने इसे न्याय की जीत बताया। अंकिता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी- कुछ भी इत्तेफ़ाक़ या किस्मत से नहीं होता। आप अपने कामों से अपनी किस्मत बनाते हैं। यही कर्म है। इसके साथ अंकिता ने कैप्शन में सिर्फ़ Justice यानि न्याय लिखा है। बता दें कि अंकिता ने सुशांत के साथ पवित्र रिश्ता में काम किया था और तभी से दोनों के बीच काफ़ी अच्छी दोस्ती हो गयी थी। 2016 में अंकिता, सुशांत से अलग हो गयीं। दोनों की रिलेशनशिप 6 साल चली थी। सुशांत की मौत के बाद से ही अंकिता उनके परिवार के साथ न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं। बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। उनका मृत शरीर बांद्रा स्थित फ्लैट पर मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना आया था। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना गया था और डिप्रेशन को इसके पीछे कारण माना गया। अहम बात यह रही कि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मुंबई पुलिस इस मामले में पेशेवर दुश्मनी के एंगल से भी जांच करती रही, क्योंकि शुरुआत में ऐसी बातें सामने आयी थीं कि उनके हाथ से प्रोजेक्ट छीने जा रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में निर्णायक मोड़ उस वक़्त आया, जब उनके पिता केके सिंह न पटना में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ करवाई। इसके बाद बिहार सरकार की संस्तुति पर केंद्र सरकार ने मामला सीबीआई को सौंप दिया। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच शुरू की थी। इस केस में रिया, शौविक के कुछ व्हाट्सएप चैट्स के सामने आने के बाद ड्रग्स एंगल की एंट्री हुई और इसी के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच शुरू हुई थी। 
🕔 एजेंसी

08-09-2020-नई दिल्ली । तीन दिनों की गहन पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में गिरफ़्तार कर लिया। रिया की गिरफ़्तारी की ख़बर फैलते...

Read Full Article
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की प्रतिक्रिया आई सामने, बहन ने कहा- भगवान हमारे साथ हैं

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की प्रतिक्रिया आई सामने, बहन ने कहा- भगवान हमारे साथ हैं428

👤08-09-2020-नई दिल्ली। रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हिरासत में लिया है। एनसीबी ने यह कदम सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच के दौरान लिया है। रिया के गिरफ्तारी पर सुशांत के परिवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने लिखा- भगवान हमारे साथ है।सुशांत की बहन श्वेता सिंह, एक्टर के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उन्होंने पहले सीबीआई जांच करने की भी कई अपील की थी। रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तारी के बाद श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर टीवी न्यूज़ चैनल का स्क्रीन शॉट्स शेयर किया। इसमें रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तारी की ख़बरें हैं। इसको साझा करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा- \'भगवान हमारे साथ हैं।\' श्वेता के इस बयान पर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। बल्कि इमोजी के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की। इसके अलावा अंकिता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर रिया के गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी। अंकिता भी सुशांत के निधन के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर अपनी राय रख रही हैं। गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत की बहन बहन प्रियंका सिंह, डॉक्टर तरुण कुमार (आरएमएल हॉस्पिटल, दिल्ली) व अन्य के ख़िलाफ़ एफआईर दर्ज़ कराई है। इसमें प्रियंका के ऊपर गलत दवाईयां देने का आरोप है। इस एफआईआर पर भी श्वेता ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि कुछ भी हमें तोड़ने वाला नहीं है..ये फर्जी एफआईआर तो बिल्कुल नहीं।
🕔 एजेंसी

08-09-2020-नई दिल्ली। रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हिरासत में लिया है। एनसीबी ने यह कदम सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच के दौरान लिया है। रिया के...

Read Full Article
 रिया चक्रवर्ती के कई वॉट्सऐप ग्रुपों में हुई थी ड्रग्स पर चर्चा, जांच में खुलासा

रिया चक्रवर्ती के कई वॉट्सऐप ग्रुपों में हुई थी ड्रग्स पर चर्चा, जांच में खुलासा681

👤02-09-2020-नई दिल्ली l एक रिपोर्ट के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने जांच में पाया है कि रिया चक्रवर्ती कई चैट ग्रुप्स का हिस्सा थीं, जहां ड्रग्स पर चर्चा की गई थीl सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रोज नया मोड़ आता है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने रिया चक्रवर्ती और 5 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई हैl इसके बाद रिया के कई लिंक और कनेक्शन सामने आए हैं। रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, ड्रग्स देने और ड्रग पैडलर्स के साथ लेन-देन करने का आरोप लगा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत की मौत के मामले में ड्रग-एंगल सामने आने के बाद रिया और उनके भाई शौविक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। हालांकि, ऐसा लगता है कि रिया न केवल एक, बल्कि कई ड्रग-चैट ग्रुप में शामिल थी। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने कई चैट ग्रुप्स पाए हैं जहां मादक पदार्थों पर चर्चा की गई थी। एक ड्रग-पैडलर को पकड़ने के बाद ईडी के अधिकारियों ने नशीले पदार्थों से निपटने के लिए ऋषभ ठक्कर नाम के एक और व्यक्ति को ढूंढ निकाला है। जुहू निवासी ऋषभ ठक्कर को ईडी ने समन किया और 1 सितंबर को आठ घंटे तक ग्रिल किया। रिपोर्ट बताती है कि यह वॉट्सऐप ग्रुप दूसरों से अलग था, क्योंकि यह उदयपुर में हुए शादी समारोह के लिए बनाया गया था। इसमें रिया चक्रवर्ती, ऋषभ ठक्कर और कुणाल जानी के अलावा और भी कई लोग थेl  साथ कहा जा रहा है कि कुणाल अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ होटल के निदेशक हैं। इन चैट्स के आधार पर कुणाल जानी को सोमवार 31 अगस्त को ईडी ने समन किया और पूछताछ की, जबकि मंगलवार को ठक्कर से पूछताछ की गई है। इस बीच कुणाल ने अधिकारियों से कहा कि वह हमेशा एक दोस्त के रूप में रिया को जानता था और वह कभी भी किसी भी तरह के पेडलिंग में लिप्त नहीं था, लेकिन कभी-कभी पार्टियों में ड्रग्स का सेवन करता था।
🕔 एजेंसी

02-09-2020-नई दिल्ली l एक रिपोर्ट के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने जांच में पाया है कि रिया चक्रवर्ती कई चैट ग्रुप्स का हिस्सा थीं, जहां ड्रग्स पर चर्चा की गई थीl सुशांत सिंह राजपूत की...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article